सोमवार, 2 जनवरी 2012

फकीरा खां को बिस्मिलाह खां युवा पुरस्कार

फकीरा खां को बिस्मिलाह खां युवा पुरस्कार

बाड़मेर। अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार मांगणियार फकीरा खां को राष्ट्रीय बिस्मिलाह खां युवा पुरस्कार 2010 से नवाजा जाएगा। फकीरा खां को यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की लोक कला,संस्कृति और भाषा में दिए गए योगदान के लिए दिया जाएगा। पुरस्कार राष्ट्रीय संगीत अकादमी दिल्ली की ओर से दिया जाएगा। राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के संयोजक चंदनसिंह भाटी ने बताया कि फकीर खां का राष्ट्रीय बिस्मिलाह खां 2010 युवा पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।

खां को प्रशस्ति पत्र और पच्चीस हजार रूपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। खां विगत बीस वर्षो से अधिक समय से लोक गायकी के जरिए राजस्थानी संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने में जुटे हैं। फकीरा खां थार क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ लोक वादक भी है, जिन्होंने सुफी तथा लोक गायकी को नया आयाम दिया। उन्होंने 40 से अधिक देशों में कार्यक्रम करके राजस्थानी लोक संस्कृति तथा लोक गायकी को नया मुकाम दिलाया।

भंवरी मामला: मलखान को 16 जनवरी तक जेल


जोधपुर. भंवरी अपहरण मामले में सीबीआई सोमवार सुबह से पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा से पूछताछ कर रही है। लीला मदेरणा को रविवार को भी सर्किट हाउस तलब कर आरोपी सहीराम विश्नोई से आमने-सामने कराया गया था। भंवरी और मदेरणा की आपत्तिजनक सीडी को लेकर सौदेबाजी हुई थी। इस सौदेबाजी में आशंका थी कि पैसों का लेन-देन लीला मदेरणा के मार्फत भी हो सकता है।

सीबीआई को अब तक पैसों के लेन-देन का सुराग नहीं मिला है इसलिए लीला को बार-बार बुला कर पूछताछ की जा रही है और सहीराम से आमने-सामने कराया जा रहा है।

मलखान समेत चार आरोपियों का मेडिकल:

लूणी विधायक मलखान सिंह को सोमवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद अदालत ने उन्‍हें जेल में भेजने के आदेश दिए। मलखान सिंह को 16 जनवरी तक जेल भेजा गया है। कोर्ट में पेश करने से पहले उनका मेडिकल कराया गया है। उनके साथ दूसरे आरोपी सहीराम विश्नोई, उमेशाराम और ओमप्रकाश का भी एमजीएच में मेडिकल कराया गया है।

हवाई सर्वे की स्टडी:

सीबीआई ने भंवरी का शव तलाशने के लिए रविवार को हाई रेज्यूलेशन कैमरे लगे रिमोट संचालित मिनी हैलीकॉप्टर से जालोड़ा के नहरी क्षेत्र का सर्वेक्षण किया था। सर्वेक्षण में आई तस्वीरों की एक्सपर्ट इंजीनियर स्टडी कर उस जगह को चिह्नित करने का प्रयास कर रहे हैं जहां भंवरी का शव दफन किया गया था।

सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाएं: प्रधान


सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाएं: प्रधान 

जिला कार्यक्रम समन्वयक डा.वीणा प्रधान ने ग्रामसेवकों की बैठक लेकर महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 


एमआईएस फीडिंग, अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने के निर्दो दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के कि्रयान्वयन में 


किसी तरह की कौताही बर्दात नहीं की जाएगी। 


बाड़मेर, 2 जनवरी। सरकारी योजनाओं का प्रभावी कि्रयान्वयन कर अधिकाधिक लोगों को इससे लाभांवित करवाएं। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अधूरे कार्यों को तत्काल पूर्ण करवाएं। ताकि एमआईएस फीडिंग की स्थिति में सुधार के साथ राज्य स्तर से बजट आबंटन में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। यह बात जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने कांफ्रेस हाल में बाड़मेर,बायतू,सिणधरी एवं सिवाना के ग्रामसेवकों की बैठक को संबोधित करते कही। 
जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रधान ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि सरकारी योजनाओं का आमजन को अधिकाधिक फायदा पहुंचे। इस दिशा में सबको मिलकर समन्वित प्रयास करने होंगे। इस दौरान जिला कलेक्टर ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रगतिरत, प्रारंभ नहीं होने वाले कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने भाुरू नहीं होने वाले कार्यों की एमआईएस फीडिंग करवाकर डिलिट करवाने के निर्दो दिए। ताकि नरेगा की साइट पर प्रदिर्त होने वाले अलर्ट को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामसेवक समय पर रिकार्ड संधारित करें तो इसकी वजह से उत्पन्न होने वाली कई समस्याओं को रोका जा सकता है। जिला कलेक्टर ने कहा कि अधूरे भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों को भी युद्वस्तर पर पूर्ण करवाएं। साथ ही पूर्ण हो चुके राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में नरेगा कार्यालय स्थापित करें। ताकि आमजन को सरकार की मां के अनुरूप सुविधाएं मिल सके। उन्होंने 100 दिवस से अधिक मजदूरी, सामग्री मद में चालीस फीसदी से अधिक व्यय, श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी से कम मजदूरी मिलने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए इस पर अंकुा लगाने के निर्दो दिए। 
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने कहा कि एमआईएस फीडिंग समय पर करवाने के साथ श्रमिकों को पांचपांच के ग्रुप में काम करवाना सुनिश्चित करवाएं। साथ ही बैंक एवं पोस्टआफिस से संपर्क कर श्रमिकों को 15 दिन में भुगतान करवाएं। उन्होंने कहा कि कई बार ग्रामसेवकों के ग्राम पंचायत मुख्यालय से अनुपस्थित रहने की िकायतें मिलती है। वे आकस्मिक निरीक्षण करवाएं,अगर कोई ग्रामसेवक मुख्यालय पर अनुपस्थित पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। श्रीमाली ने कहा कि योजनाओं के कि्रयान्वयन,एमआईएस फीडिंग में किसी तरह की कौताही बर्दात नहीं की जाएगी। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत समायोजन, उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्र की स्थिति की समीक्षा की गई। समायोजन नहीं कराने वाले कार्मिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्दो दिए गए। बैठक में अधिषी अभियंता आर.सी.मीणा, वरिष्ठ लेखाधिकारी सांवरमल, अधिषी अभियंता तेजाराम, सहायक लेखाधिकारी बाबूलाल छाजेड़, जुगलकिोर मूंदड़ा समेत पंचायत समितियों के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे। 
चार्ज नहीं दे तो दर्ज कराएं एफआईआरः मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमाली ने कहा कि अगर कोई ग्रामसेवक लंबे समय के बाद भी चार्ज हस्तांतरित नहीं कर रहा है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। उन्होंने बाड़मेर पंचायत समिति की दस ग्राम पंचायतों में एमआईएस फीडिंग नहीं होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे विकास अधिकारी को प्राथमिकता से करवाने के निर्दो दिए। 

बाडमेर, 2 जनवरी..आज की ताजा खबर.


मानव सेवा ही सबसे बडी सेवा कलेक्टर प्रधान 


बाडमेर 2 जनवरी। नववशर पर स्थानीय प्रजापिता ब्रहमकुमारी ईवरीय, विवविधालय भाखा महावीर नगर बाडमेर में स्नेह मिलन व कलेण्डर विमोचन समारोह का आयोजन जिला कलेक्टर वीणा प्रधान के मुख्य अतिथि व जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुको जैन की अध्यक्षता एवं केन्द्र प्रभारी बहन बबीता की उपस्थिति में केक काटकर एक दुसरे को नववशर की बधाई दी। इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर डा वीणा प्रधान ने कहा कि जिस तरह ब्रह्मकुमारी भाई बहिन मानव सेवा कर रहे है वो एक पुण्य कार्य है इसलिए हमें भी ऐसा संकल्प लेना चहिए कि हम खुा रहे और दुसरो को भी खुा रखे ताकि सभी के जीवन में सदैव मिठास रहे उन्होने कहा कि हम अपने धेर्य को खो रहे है जिसके चलते परिवार बिखर रहे है वही बच्चे बडो का सम्मान नही कर रहे है जिसके चलते वृदाआश्रम खुल रहे है इसलिए हम सभी अपने बच्चो ऐसे संस्कार देने के प्रयास करे ताकि वे बडो का सम्मान करे। उन्होने कहा कि बाडमेर को विकासाील जिलो में लाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है सभी मिलजुल कर बाडमेर के विकास में भागीदारी निभाये। 
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला काग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुको जैन ने कहा कि भगवान ने हमें मनुश्य का जन्म दिया है तो हमारा प्रथम कतर्व्य है कि समाज सेवा का कार्य करे व सर्व सिंधी समाज महासभा जिलाध्यक्ष भगवान दास आसवानी ने कहा कि इस संस्था के सस्थापक दादा लेखराज थे जिन्होने 1937 में इवरीय विवविधालय का हैदराबाद सिंध में स्थापना की। 1950 में माउण्ट आबू में आश्रम बनाया आज पूरे भारत में 85 सौ भाखाएं है । 
इस अवसर पर आश्रम संचालिका बहन बबीता ने नववशर की बधाई देते हुए कहा कि हमें बीती बाते भुलकर नये सेवेरे के साथ चलना चहिए व इस अवसर पर राधा बहन, अखिल भारतीय रेगर महासभा के प्रदो उपाध्यक्ष सूरो जाटव, दिनो दवे, पोकराराम सोनी, खेराज मल खुबचंदानी, जितेन्द्र बडी तादाद में भक्तजन उपस्थित थे। 
पोस्टर का हुआ विमोचन कार्यक्रम के दौरान नववशर 2012 के कलेण्डर का अतिथियो द्वारा विमोचन किया गया। 
झुम उठी जिला कलेक्टर कार्यक्रम के दोरान बाबा के भजनो पर जहा भक्त जन झूम उठे वही जिला कलेक्टर वीणा प्रधान भी अपने आप को नही रोक पाई वो भी भक्त जनो के साथ भक्तिमय हो गई। 




सेडवा में उर्वरकों की आपूर्ति करने के निर्दो 


बाडमेर, 2 जनवरी। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने रबी की फसल के लिए सेडवा क्षेत्र में किसानों को उर्वरकों की आपूर्ति के लिए िविर लगाने के निर्दो दिए है। वह 
सोमवार को अपने कक्ष में पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा इन्तजामों की साप्ताहिक बैठक में समीक्षा कर रही थी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि गत दिनों उनकी सेडवा में रात्री चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने उर्वरकों की कमी की जानकारी दी थी इस पर उन्होने िविर लगाकर कृशि विभाग को आपूर्ति के निर्दो दिए। उन्होने समय रहते परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्य अर्जित करने के निर्दो दिए। उन्होने मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना की प्रभावी मोनिटरिंग के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि ड्रग वेयर हाउस तथा ड्रग वितरण केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां रखी जाए तथा स्टॉक खत्म होने से पूर्व ही दवाईयों की आपूर्ति सुनिचत कीे जाए। बैठक में मौसमी बीमारियों तथा पाु चिकित्सा इन्तजामों की भी समीक्षा की गई। 
पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिचत करने के निर्दो दिए है। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्देश दिए। उन्होने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के स्वीकृत टयुबवेल तथा हैण्डपम्प खुदाई के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्हें निर्धारित समय में पूर्ण करने की हिदायत दी। बैठक में राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना, पेयजल योजनाओं के विद्युतिकरण आदि की प्रगति की समीक्षा की गई। इस पर जिला कलेक्टर ने बकाया विद्युतिकरण का कार्य भाीध्र पूर्ण करने के निर्दो दिए। 
साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान कृशि, पाु पालन, रसद वितरण आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में सांसद तथा विधायक स्थानीय निधि विकास योजना, राश्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना की समीक्षा की गई तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना में ऑन लाइन फिडिंग कार्य में तेजी लाने के निर्दो दिए। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 0- 
खाद्यान वितरण की जानकारी देने के निर्दो 




बाडमेर, 2 जनवरी। जिले के उचित मूल्य दुकानदारों को उपभोक्ता सप्ताह के दौरान वितरित सामग्री का विवरण प्रस्तुत करने के निर्दो दिए गए है। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदार उपभोक्ता सप्ताह के दौरान वितरित पीडीएस व नॉन पीडीएस सामग्री का लेखा जोखा आगामी माह की 5 तारीख को आयोजित संबंधित ग्राम पंचायत की बैठक में पो कर सरपंच व ग्राम पंचायत से प्रमाणित करायेंगे। उन्होने सभी उपखण्ड अधिकारी, नायब तहसीलदार व प्रवर्तन निरीक्षकों को इन निर्दों की पालना करवाने को कहा है। उन्होने बताया कि जो उचित मूल्य दुकानदार बैठक में उपस्थित नहीं होगा, उसकी सूचना ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तुत करने पर उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। 
2- 
अल्प संख्यक मामलात मंत्री खान आज बाडमेर आएगें 

बाडमेर, 2 जनवरी। अल्प संख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग राज्यमंत्री अमीन खां मंगलवार को बाडमेर आएगें। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्प संख्यक मामलात राज्यमंत्री खान मगलवार को राजकीय कार द्वारा जोधपुर से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे बाडमेर पहुंचेगे। वे सर्किट हाउस में जन समस्याओं की सुनवाई के पचात सायं 5 बजे प्रस्थान कर देताणी जाएगें। वे बुधवार तथा गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र िव का दौरा कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। खान भाुक्रवार को जिला परिशद की बैठक में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। वे भानिवार को प्रातः 10 बजे ग्राम रोहिडी, 11.30 बजे खलीफे की बावडी, 1.00 बजे भाहदाद का पार, 2.00 बजे खानियानी तथा 4.00 बजे राणासर में नव निर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवनों का लोकार्पण करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। वे रविवार को प्रातः 11.00 बजे कंटल का पार, 1.00 बजे बूठिया, 3.00 बजे रामसर तथा 4.30 बजे चाडार मदरूप में नव निर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवनों का लोकार्पण करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। खान सोमवार को चौहटन पंचायत समिति तथा मंगलवार को िव पंचायत समिति में विभिन्न स्थानों पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवनों का लोकार्पण भी करेंगे। 
0- 
नगर पालिका के कार्यो की समीक्षा माकूल सफाई व्यवस्था के निर्दो 




बाडमेर, 2 जनवरी। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने भाहर में माकूल सफाई व्यवस्था सुनिचत करने के निर्दो दिए है। उन्होने कहा कि भाहर में खुले नालों पर लोहे की जालियां लगायी जाए ताकि पोलिथीन आदि के कारण नाले अवरूद्ध न हो सकें। वह सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान नगर पालिका के कार्यो की समीक्षा कर रही थी। 
इस अवसर पर डॉ. प्रधान ने सफाई कर्मचारियों की भर्ती पर रोक लगाने के मामले में अर्द्ध भासकीय पत्र प्रेशित कर बाडमेर में सफाई कार्मिकों की कमी के चलते भर्ती प्रकि्रया पुनः आरम्भ करने की अनुमति दिलाने को कहा। उन्होने बाडमेर भाहर में निर्माणाधीन ऑवर ब्रिज, ऑवर हैड टैंक आदि कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्माणाधीन विभिन्न विकास कार्यो की गति बाकर उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने के निर्दो दिए। उन्होने आवारा पाुओं की धडपकड के लिए दस दिन का विोश अभियान चलाने के निर्दो दिए तथा पकडे गये आवारा पाुओं को डीसा की गौाला में भेजने के निर्दो दिए। डॉ. प्रधान ने शहर में नया बस स्टेण्ड बनाने के लिए शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। 
बैठक में अतिक्रमण हटाने, नयी आवासीय योजनाओं तथा भगवान महावीर टाउन हॉल के आधुनिकीकरण पर चर्चा की गई। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उशा जैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
थार महोत्सव संबंधी ब्रोसर का विमोचन कल 


बाडमेर, 2 जनवरी। जिले की सांस्कृतिक धरोहर, पर्यटन, धार्मिक आस्था एवं परम्पराओं से दोी एवं विदोी पर्यटकों को रूबरू कराने के लिए थार महोत्सव 2012 का आयोजन 12 से 14 मार्च तक किया जाएगा। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि इसी क्रम में थार महोत्सव 2012 से संबंधी ब्रोसर का विमोचन 4 जनवरी को दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में किया जाएगा। 
0- 






-3- 
मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए विोश अभियान 5 से 


बाडमेर, 2 जनवरी। निर्वाचन विभाग जयपुर के निर्दोानुसार एक जनवरी, 2012 को जिन नवयुवक छात्र/छात्राओं की आयु 18 वशर या इससे अधिक हो चुकी है तथा जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, उनके लिए मतदाता सूची में नाम जुडवाने हेतु 5 नवरी से 15 जनवरी तक विोश अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान योग्य नवयुवकों के नाम जोडे जाएगें तथा बीएलओ द्वारा घरघर जाकर सर्वे का कार्य कर आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र 6 में प्राप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। 
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि ऐसे नवयुवक अपने नाम जुडवाने हेतु आवेदन पत्र संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं मतदान केन्द्रों पर नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। उन्होने बताया कि अभियान की अन्तिम तारीख 15 जनवरी को जिले के समस्त बीएलओ अपनेअपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे एवं आवेदन प्रपत्र 6 प्राप्त करेंगे। साथ ही किसी योग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुडने से रह गया हो तो वह भी उक्त अभियान के दौरान नाम जुडवाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। 
डॉ. प्रधान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निेर्दानुसार पूर्व वशर की भांति इस वशर भी राश्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह 25 जनवरी को जिला मुख्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय मुख्यालय, तहसील मुख्यालय एवं प्रत्येक मतदान केन्द्र पर समारोह पूर्वक मनाया जाएगा तथा फोटो पहचान पत्र वितरण करने की कार्यवाही की जाएगी। 
0- 
बोर्डर होम गार्डस सदस्यों की भर्ती 11 से 
बाडमेर, 2 जनवरी। बोर्डर होम गार्डस बाडमेर की अधीनस्थ कम्पनी रामसर में 8 सदस्यों की भर्ती 11 जनवरी को, भाोभाला में 7 सदस्यों की 12 जनवरी को, चौहटन में 13 सदस्यों की 13 जनवरी को, बाखासर में 8 सदस्यों की 14 जनवरी को, साचोर में 5 सदस्यों की 15 जनवरी को तथा धोरीमना कम्पनी मुख्यालय में 9 सदस्यों की भर्ती 16 जनवरी को की जाएगी। 
सीमा गृह रक्षा दल के गण समादेश्टा देवकी नन्दन स्वामी ने बताया की उक्त रिक्तियां संभावित है एवं इसमें कमी/बेसी की जा सकती है। उक्त समस्त भर्ती संबंधित कम्पनी मुख्यालय पर ही की जाएगी। उन्होने बताया कि भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम भौक्षणिक योग्येता 5 वी कक्षा उर्तीण, आयु 18 से 45 वशर के मध्य होनी चाहिए। अभ्यर्थी की उचाई 168 सेमी, सीना बिना फुलाए 81 सेमी तथा फुलाने पर 86 सेमी होना चाहिए। एससी, एसटी के अभ्यर्थियों के मामले में उपरोक्त मापदण्डों के अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने पर 5 सेमी की छूट दी जा सकती है, किन्तु 5 सेमी सीना फुलाये जाने की अनिवार्यता रहेगी। 
स्वामी ने बताया कि अभ्यर्थी को भर्ती हेतु भारीरिक दक्षता परीक्षा 1.00 किमी दौड व दण्ड या बैठक इत्यादि की परीक्षा देनी होगी। भर्ती हेतु आने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भता आदि देय नहीं होगा। मूल निवास, मतदाता पहचान पत्र, आयु तथा योग्यता संबंधी सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र एवं उनकी सत्यापित फोटो प्रतियां तथा दो फोटों साथ लाने होगें। अभ्यर्थी संबंधित कम्पनी मुख्यालय से 30 किलोमीटर की परिधि का निवासी व एवं सांचोर कम्पनी के लिए कम्पनी मुख्यालय से 25 किलोमीटर से बाहर का नहीं होना चाहिए। विोश योग्यता यथा एनसीसी प्रमाण पत्र, राज्य स्तरीय खेलकूद विजेता, ड्राईविंग लाइसेन्स, अग्नि भामन पाठयक्रम, आईटीआई प्रमाण पत्र, राजकीय संस्थान से बैसिक कम्प्यूटर कोर्स, बैण्ड वादर दक्षता प्रमाण पत्र, चिकित्सा सहायक नर्सिग पाठयक्रम, फस्ट एड प्रमाण पत्र धारक को विोश योग्यता अंक दिए जाएगें। पूर्व में किसी कारण से होम गार्डस से डिस्चार्ज किए गए सदस्य भर्ती हेतु पात्र नहीं होंगे। उन्होने बताया कि उपरोक्त योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भर्ती तिथि को संबंधित कम्पनी मुख्यालय पर प्रातः 9.30 बजे तक उपस्थित होकर भर्ती प्रकि्रया में भाग ले सकते है। 

कार ट्रोले से टकराई, दम्पति की मौत

 कार ट्रोले से टकराई, दम्पति की मौत 

उदयपुर। उदयपुर-चित्तौडगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार देर रात एक कार के ट्रोले की चपेट में आने से एक दम्पति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार उदयपुर निवासी राजेन्द्र सिंह कच्छावा (58)अपनी पत्नी गीता देवी (52)पुत्री कुमुद (27)एवं पूजा (24)के साथ जयपुर से उदयपुर लौट रहे थे।

रात 12 बजे देबारी के समीप उनकी कार डिवाइडर पर चढ़कर सामने तेज गति से आ रहे ट्रोले से टकरा गई। हादसें में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों पुत्रियां घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी को महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जयपुर में दिन दहाड़े दो की हत्या से सनसनी

जयपुर में दिन दहाड़े दो की हत्या से सनसनी
जयपुर। जयपुर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब दिन दहाड़े हत्या की घटना को अंजाम देने लगे हैं। सोमवार सुबह मालवीय नगर थाना क्षेत्र में एक वृद्धा और उसके नौकर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस दोहरे हत्याकाण्ड से शहर में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि हत्या लूट की नीयत से की गई है। इस मामले में पुलिस वृद्धा के अन्य घरेलू नौकर बिहार निवासी कुणाल को तलाश रही है, जिसे दो दिन पहले ही काम पर रखा गया था। घटना के बाद से कुणाल फरार है।

पुलिस के अनुसार, मालवीय नगर ए ब्लाक के मकान नंबर 26 में रहने वाली 85 वर्षीय मुन्नी देवी और उसके पुराने घरेलू नौकर रघुवीर सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मुन्नी देवी के कमरे से खून की धार देख पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुन्नी देवी का घर खोल कर देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। घर में मुन्नी देवी और उनके पुराने नौकर रघुवीर सिंह का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ मिला। पुलिस का कहना है कि दोनों की धारदार हथियार से हत्या की गई है। हत्या के बाद बदमाश घर से नगदी और कीमती सामान भी बटोर कर ले गए।

बस और ट्रक के बीच टक्कर में 8 बच्चों की मौत

हरियाणा के अंबाला में यमुनानगर रोड के पास स्कूली बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 8 बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे में कुछ और बच्चों के जख्मी होने की खबर है। इस हादसे में स्कूली बस के ड्राइवर की मौत हो गई। माना जा रहा है कि कोहरे की वजह से करीब 9.45 बजे यह हादसा हुआ।Ambala school bus collision between truck killing 8 children 
मिली जानकारी के मुताबिक ये बच्चे गुरु अर्जुनदेव पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। इनमें से अधिकांश बच्चे पांचवी से दसवीं क्लास क्लास के थे। बस में 25 छात्र सवार थे। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सन्नी ने किया खुलासा, गंदे थे अमर के इरादे, जबरदस्ती करते थे...'

बिग बॉस के घर से बाहर होते ही पोर्न स्टार सन्नी लियोन ने प्रतिभागियों के बारे में खुलासे करने शुरू कर दिए हैं। सन्नी ने बाहर होने के बाद दिए एक इंटरव्यू में बिग बॉस के घर में रह रहे अमर उपाध्याय पर निशाना साधा है। 
 

सन्नी ने कहा कि अमर लड़कियों के मामले में ठीक इंसान नहीं हैं। उन्हें लड़कियों से ढंग से व्यवहार करना नहीं आता। उनकी नजर ठीक नहीं थी और वह जबरदस्ती करीबी बढ़ने की कोशिश किया करते थे। सन्नी ने अमर को लेकर अपनी असहजता जाहिर करते हुए कहा कि उनके इरादे ठीक नहीं थे, मैंने उन्हें बार-बार समझाया कि ऐसा न करें मगर वह नहीं माने।



उन्होंने एक बार नहीं तीन-तीन बार मेरे करीब आने की कोशिश की जिसके बाद मुझे उन्हें चेतावनी देने पड़ी कि वह बिलकुल दूर रहें। रेन पार्टी के समय अमर ने हद पार करते हुए सन्नी को गोद में उठा लिया था जिसके बाद सन्नी भड़क गईं थीं और उन्होंने अमर को कहा था कि वह शादीशुदा और बच्चे के बाप हैं उन्हें ऐसी हरकतें शोभा नहीं देतीं मगर अमर अपनी हरकतों से बाज नहीं आए|



उन्होंने जूही के साथ भी एक टास्क के दौरान भी हद पार की थीं जिसके बाद जूही ने भी इसपर अपनी नाखुशी जाहिर की थी और फिर अमर को माफ़ी मांगनी पड़ी थी। सन्नी ने अमर को बहुत ही शातिर, षड़यंत्रकारी और शो का सबसे बड़ा खिलाड़ी करार दिया। अब देखना ये है कि बिग बॉस से बाहर आने के बाद अमर सन्नी के आरोपों का क्या जवाब देते हैं।

नशे में धुत 30 लड़के सरेराह लड़की पर टूटे


 

गुड़गांव. नए साल के स्वागत में शराब की मस्ती में चूर युवकों ने शनिवार रात एमजी रोड पर एक युवती के साथ सरेराह जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध पर उसके दोस्त की पिटाई कर दी।पुलिस ने लाठियां भांजीं तो युवकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।पथराव में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए।दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है। उन्हें आर्बिट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

साइबर सिटी गुड़गांव के एमजी रोड पर करीब एक दर्जन मॉल हैं। न्यू इयर के मौके पर शनिवार की रात यहां लोगों के मनोरंजन की व्यवस्था की गई थी। मॉल्स में स्थित बार में खूब शराब भी चली।रात करीब साढ़े 11 बजे एक युवती अपने दोस्त के साथ एमजी रोड मैट्रो स्टेशन के पास सड़क पारकर रही थी।
इसी बीच वहां मौजूद नशे में धुत करीब 30 युवकों ने युवती और युवक पर हमला बोल दिया। नशेबाज युवकों ने युवती के साथ जबरदस्ती की।विरोध पर उसके दोस्त को जमकर पीटा।शोरगुल सुनकर पास में मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवकों पर लाठियां भांज किसी तरह युवती को छुड़ाया।लेकिन जवाब में युवकों ने भी पुलिस पर पथराव कर दिया।इस पथराव में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
  

युवतियों ने चालक को दिखाया चाकू!

युवतियों ने चालक को दिखाया चाकू!

नागौर। जैसलेमर से जयपुर जा रही लग्जरी बस में रविवार को यात्रा कर रहीं तीन-चार युवतियों ने उत्पात मचाया। युवतियों का कहना था कि चालक बस को नॉन स्टोपेज पर रोक रहा था। नागौर पहुंचने पर पुलिस ने गाड़ी का चालान किया और युवतियों को समझाने के बाद बस को रवाना किया। हुआ यूं कि रविवार को एक निजी टे्रवल्स एजेंसी की बस जैसलमेर से जयपुर के लिए रवाना हुई, जिसमें दिल्ली की चार युवतियां भी थी।

बुकिंग पर टिकट के दौरान युवतियों को बताया गया कि बस मुख्य स्टॉप पर ही रूकेगी। मगर चालक जगह-जगह गाड़ी को रोकता गया। इस पर युवतियों ने विरोध जताया और कहा कि उन्हें जयपुर से दिल्ली की टे्रन पकड़नी है। मगर चालक-परिचालक नहीं मानें। इस दौरान उनमें बहस होती रही। नागौर के सुगनसिंह सर्किल के समीप बस के पहुंचते ही आक्रोशित युवतियों ने चालक-परिचालक को चाकू दिखा दिया। इसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना कर दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस बस को थाने ले गई, जहां भी युवतियों ने बस चालक पर कार्रवाई को लेकर उत्पात मचाया।

सड़क पर आया कछुआ

सड़क पर आया कछुआ 

जालोर. शहर के अस्पताल चौराहे पर कहीं से आया यह कछुआ लोगों के कौतूहल का विषय बन गया। दोपहर में यह कछुआ राजेंद्र नगर की ओर से चलता हुआ सड़क के बीच आ गया और फिर धीरे धीरे चलता हुआ सड़क के पार पहुंच गया। बाद में एक व्यक्ति इसे तालाब में छोडऩे के लिए लेकर चला गया।

रेल लाइनों पर सर्वे, सांचौर बनेगा बड़ा स्टेशन


नई उम्मीद रेलवे कर रहा तीन रेल लाइनों पर सर्वे, तीनों गुजरती हैं जालोर के सांचौर क्षेत्र से, इसी साल पूरा होगा सर्वे

जालोर



नया साल जिले की तरक्की के कई रास्ते लेकर आ रहा है। जिनसे जिले में ना केवल विकास के कदम बढ़ेंगे बल्कि रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। इसके साथ ही लोगों को आवाजाही में अनेक सुविधाएं मिलेंगी। जी हां, नए साल में रेलवे की ओर से यहां तीन रेल लाइनों पर सर्वे किया जाएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सर्वे पूरा भी इसी साल हो जाएगा। रेलवे कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। अब इसी माह से यह सर्वे शुरू कर दिया जाएगा। इस सर्वे का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती एरिया को वाया सांचौर गुजरात से जोडऩा है। सर्वे को लेकर क्षेत्र के भौगोलिक परिस्थितियों से जुड़े सभी तथ्य एकत्रित कर लिए गए हैं। रेलवे कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के अधिकारियों का कहना है कि तीन रेल लाइनों का सर्वे जिले के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित होगा।

इस लाइन के मायने क्या

शुरूआती तौर पर इनमें से कोई एक मार्ग भी शुरू होता है तो जिले में विकास का नक्शा बदल जाएगा। अभी जिले में सांचौर ही एक मात्र ऐसा क्षेत्र है जो काफी महत्वपूर्ण है और रेल लाइन से वंचित है। यहां रेल लाइन बिछ जाने से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। सांचौर एक तरफ गुजरात से तो दूसरी और पंजाब से सीधा जुड़ता है। इसके अलावा राज्य के जैसलमेर और बाड़मेर से भी इसका सीधा जुड़ाव है। इस प्रकार यह एक नया कॉरिडोर बनेगा। जिसमें देश के कई महत्वपूर्ण शहर एक साथ रेल लाइन से जुड़ जाएंगे। इन सभी का सीधा संपर्क गुजरात के कांडला बंदरगाह से होगा और सांचौर इन सभी के बीच महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन साबित होगा।

सूत्रों के अनुसार लगभग इसी माह सर्वे पर काम शुरू होगा। रेलवे की टीम इन मार्गों की आवश्यक जानकारी जुटाकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके बाद यह रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। वे इन तीनों मार्गों में प्राथमिकता के आधार पर चयन करेंगे। इसके बाद रेलवे आगे की कार्रवाई करेगा।

सर्वे जल्द ही शुरू होगा

॥विभिन्न स्थानों पर रेल लाइन सर्वे चल रहे हैं। इसमें से कुछ बॉर्डर एरिया सर्वे भी शामिल है। इस सर्वे में एक सर्वे संतालपुर, सुईगांव, वाव, राधनपुर वाया सांचौर रेल लाइन के लिए सर्वे की प्रक्रिया भी चल रही है। यह बॉर्डर एरिया सर्वे है। ॥ -ललित बोहरा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर

इन मार्गों पर होगा सर्वे

यह तीनों मार्ग सांचौर से होकर गुजरते हैं। रेलवे इन तीनों के लिए सर्वे करेगा। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण रेल लाइन राजस्थान के बॉर्डर एरिया को गुजरात राज्य से जोड़ेगी, जो जिले के सांचौर क्षेत्र से होकर गुजरेगी। विभागीय जानकारी के अनुसार यह सर्वे बॉर्डर एरिया से होकर संतालपुर, सुईगांव, वाव, राधनपुर तक किया जाएगा। यह सर्वे कार्य 31 मार्च 2012 तक होना है। इसके अलावा बाड़मेर पालनपुर सर्वे भी प्रस्तावित है, यह सर्वे भी वाया सांचौर होकर ही होना है। जबकि जैसलमेर-कांडला रेल लाइन सर्वे भी वाया सांचौर से ही गुजरना है। ऐसे में ये तीनों ही सर्वे आपस में जुड़े हुए ही है, जो सांचौर क्षेत्र में एक हो जाएंगे और आगे जाकर अलग अलग बंट जाएंगे।

हो चुका था सर्वे

विभागीय जानकारी के अनुसार पूर्व में बाड़मेर-पालनपुर वाया सांचौर रेल लाइन का सर्वे वेस्टर्न रेलवे ने किया था, लेकिन अब यह सर्वे पुन: होना है, जिसके लिए कार्य चल रहा है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इन सभी सर्वे के लिए टीम जल्द ही गुजरात राज्य में विभागीय अधिकारियों से मिलेगी और सर्वे के बारे में विस्तार से चर्चा कर आगे की रूपरेखा तय करेगी।

मिल चुकी है टोबोसीट कलेक्शन

नई रेल लाइन के सर्वे के दौरान यह महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। ये सर्वे बॉर्डर एरिया के आस पास से होकर गुजर रहे हैं। इसलिए सर्वे से पहले कई बातों का ध्यान रखा जाता है। कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार के सर्वे के लिए पहले टोबोसीट कलेक्शन अनिवार्य होता है। जिसमें पूरे क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति दिखाई देती है। इन सर्वे के लिए टोबोसीट कलेक्शन देहरादून से प्राप्त हो चुका है। जिसके बाद सर्वे कार्य भी शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा।

मंत्री बोले-कितनी चमड़ी ढंकी जाए, महिलाओं को पता होना चाहिए



हुबली. कर्नाटक के महिला और शिशु कल्याण मंत्री सी सी पाटिल एक विवादास्पद बयान देकर फंस गए हैं। पाटिल के मुताबिक, मैं निजी तौर पर इस हक में नहीं हूं कि महिलाएं भड़काऊ कपड़े पहने और यह सोचें कि वे चाहे जो पहने उन्हें सम्मान की नज़रों से देखा जाए।' उन्होंने यह भी कहा कि महिला को पता होना चाहिए कि उन्हें कितनी चमड़ी (स्किन) ढकनी है।


पाटिल ने कहा कि बलात्कार और यौन छेड़छाड़ के मामले तभी होते हैं जब पुरुषों के नैतिक मूल्य में गिरावट आ जाती है। साथ ही महिलाएं भड़काऊ कपड़े पहनकर पुरुषों की नैतिकता को गिरा देती हैं।

नए साल पर बाबा के दर उमड़े भक्त अपार


नाचां गांवा रे, बाबा रे दरबार में... 


रामदेवरा में कोलकाता के श्रद्धालुओं ने किया भजन संध्या का आयोजन
 पोकरण रामदेवरा स्थित कलकत्ता धर्मशाला में शनिवार राम भजन संध्या का आयोजन किया गया। कोलकाता से आए लगभग 250 श्रद्धालुओं ने बाबा की कर्म भूमि पर बाबा रामदेव जन्मोत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन किया। रामदेवरा स्थित कोलकाता धर्मशाला के संचालक अशोक छंगाणी ने बताया कि शनिवार की रात्रि में बाबा रामदेव जन्मोत्सव एवं भव्य भजन संध्या के अवसर पर कोलकाता से आए पंडित मुन्ना व्यास ने भजनों की शुरुआत की। जन्मोत्सव एवं भजन संध्या के अवसर रामदेवरा के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

रातभर चला भजनों का दौर: पंडित मुन्ना व्यास ने नाचां गावं रे बाबा रे दरबार में..., रामसा पीर को मनाए सारी दुनिया..., मुझको अपना बना लो मुझे आस है तेरी..., आओ सब ध्यान लगाएं..., सुन अरज करे डाली बाई..., बाबा आना पड़ेगा..., ओ बीरा रामदेव तुझको बहन सुगना बुलाती है..., बाबा तेरे दरबार में आ रहे हैं सभी..., मेरा बाबा मतवाला... भजन प्रस्तुत करने पर श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया। इसी प्रकार लक्ष्मीकांत एवं महेश पुरोहित ने कन्हैया सबकी आंखों का तारा..., हे राम हे राम तेरा नाम..., कन्हैया रे कन्हैया ओ मेरे कृष्णा काले..., हरे राम हरे कृष्णा... भजन प्रस्तुत किए। जिस पर श्रद्धालुओं ने तालियों की गडगड़़ाहट के साथ गायक कलाकारों का अभिनंदन किया।

नोखा से गायक कलाकार पवन लोहावटी एवं महेश पुरोहित ने लल्लो तेरी नजर ना लगे रहे......, श्याम श्याम बोले रे......, गुरुदेव सावरियां रे..., मेरा मोहन राधा के प्यारे..., नटवर नागर नंदा रे... भजनों की सरिता बहाई। बीकानेर के कृष्णकांत पुरोहित ने कभी प्यासे को पानी..., आओ म्हारा गजानंद रहे, बाबा म्हने घोड़लिया दिलवाय दे..., बाबा की जय जय कार करूं लां..., बड़ी देर है नंदलाला... भजन गाकर श्रद्धालुओं का मनमोह लिया।

नए साल पर बाबा के दर उमड़े भक्त अपार

दर्शन कर नए साल के लिए की मंगलकामना, एक मात्र पुलिसकर्मी के तैनात रहने से दर्शनार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पोकरणनववर्ष के अवसर पर देश विदेश से जैसलमेर आने वाले सैलानियों ने रविवार को बाबा रामदेव मंदिर में बाबा की समाधि के दर्शन किए। श्रद्धालुओं की भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लगभग आधा किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की कतार लग गई। कस्बे में आई श्रद्धालुओं की एकाएक भीड़ तथा पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण अफरातफरी मच गई।

बाबा के दर्शनार्थ आए श्रद्धालु सुबह 8.30 बजे से ही कतारों में लगना शुरू हो गए। ऐसे में परिसर परिसर में पुलिसकर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी। एकाएक भीड़ बढ़ जाने से धक्का मुक्की भी शुरू हो गई।




दर्शनार्थियों ने लगाए पुलिसकर्मी पर आरोप : रविवार की सुबह दूर दराज से आए बाबा के दर्शनार्थियों को कई घंटों तक बाबा के दर्शन नहीं होने के कारण पर दर्शनार्थियों को तकलीफों का सामना करना पड़ा। लाइन में खड़े दर्शनार्थियों ने पुलिसकर्मी पर अलग से गेट खोलकर दर्शन करवाने के आरोप लगाए। ऐसे में गुस्साए दर्शनार्थियों और पुलिसकर्मी के बीच झड़प होने लगी। हालांकि बाद में मामला शांत हो गया।





नई उम्मीदें ...2012......तस्वीरों में देखे






और अन्ततः 2011 के चले जाने तक हम उन सारी उम्मीदों को भूल गए। अब 2012 के इस नये साल में फिर से उम्मीदों का वही सिलसिला शुरू हो गया, 2012 के समाप्त होते तक हम फिर इन उम्मीदों को भूल जाएँगे। फिर एक नया साल आएगा और फिर नई उम्मीदें ...

सड़क हादसों में चार की मौत

सड़क हादसों में चार की मौत

जैसलमेर। नववर्ष के जश्न के बीच सड़क हादसों ने माहौल को मातमी कर दिया। इस दौरान तीन अलग-अलग हादसों में चार जनों की दर्दनाक मौत हो गई। शहर कोतवाल वीरेंद्रसिंह जोधा ने बताया कि रविवार सुबह तिपहिया वाहन के पलटने से चालक की मौत हो गई। गफूर भट्ठा निवासी सुरेंद्र के रेलवे स्टेशन जाने के दौरान एयरफोर्स मार्ग पर एकाएक थ्री व्हीलर संतुलन बिगड़ने से पलटी खा गया और उसकी मौत हो गई। इससे पूर्व शनिवार रात सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई।

एंबुलेंस-108 के प्रतिनिधि ओमप्रकाश के अनुसार शनिवार रात छत्रैल मार्ग पर मोटरसाइकिल पर जा रहा जमालदीन (30) रास्ते मे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जैसलमेर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसी तरह रविवार सुबह सोढ़ाकोर-लाठी मार्ग पर एक कार पलटने से उसमें सवार चार जने घायल हो गए।

पोकरण. जैसलमेर-पोकरण मार्ग पर क्षेत्र के धोलिया गांव के पास शनिवार की मध्यरात्रि के बाद करीब दो बजे एक इनोवा कार पलटने से दो युवकों की मौत हो गई। छह युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार एक इनोवा कार से कुछ युवक जोधपुर से जैसलमेर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान शनिवार की मध्यरात्रि बाद करीब दो बजे क्षेत्र के धोलिया गांव के पास तेज गति के कारण कार अचानक असंतुलित होकर पलटी खा गई।

इससे कार चालक सियारा पीपाड़ निवासी महिपालसिंह (21) पुत्र रघुवीरसिंह व कार में सवार अजीतसिंह (22) पुत्र अमरसिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गोरधनसिंह (26) पुत्र बालूसिंह, अशोक गौड़ (25) पुत्र बाबूलाल गौड़, प्रशांत (22) पुत्र रामजीतसिंह, कमल (20), जीतेश मेघवाल (20) पुत्र मदनलाल व आशुतोष (21) पुत्र एएन राय घायल हो गए।

सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस के ईएमटी अनिलकुमार यादव व पायलट भवानीसिंह उज्वल मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय राजकीय अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किए। कार में सवार सभी लोग नववर्ष का स्वागत करने के लिए जैसलमेर जा रहे थे।

भंवरी की तलाश में सीबीआई ने अपनाया एफबीआई का फार्मूला

जोधपुर.भंवरी के शव की तलाश में सीबीआई हाई टैक तरीकों का इस्तेमाल कर रही है। रविवार को रिमोट से संचालित एक मिनी हेलिकॉप्टर के जरिये जालोड़ा गांव के धोरों और नहरी क्षेत्र को खंगाला गया। हेलिकॉप्टर में लगे हाई रिजोल्यूशन फोटो इमेजिंग उपकरण और कैमरों से दो किमी. क्षेत्र की तस्वीरें ली गईं।


इनके जरिये उस जगह को चिह्न्ति करने का प्रयास किया गया, जहां भंवरी का शव दबा होने की आशंका है। करीब दो घंटे बाद तेज हवा के कारण सर्च ऑपरेशन की यह कार्रवाई बाधित हो गई और कैमरों में भी तकनीकी खराबी आ गई। अब सोमवार या मंगलवार को दुबारा इसी तरह से भंवरी की तलाश किए जाने की संभावना है।


सीबीआई को विशनाराम के भाई ओमप्रकाश से पूछताछ में भंवरी को ठिकाने लगाए जाने वाली संभावित जगहों की जानकारी मिली है। भंवरी को जालोड़ा के नहरी क्षेत्र में दफन किए जाने की जानकारी सामने आई है, लेकिन ओमप्रकाश निश्चित स्थान नहीं बता रहा है।


इस पर सीबीआई ने भूमिगत तस्वीरें उतारने वाले उपकरण और एक्सपर्ट को दिल्ली से बुलवाया। रविवार सुबह एसपी राकेश राठी इस एक्सपर्ट के साथ जालोड़ा गए और मिनी हेलिकॉप्टर के जरिये तेली पुलिया से गाजी पुलिया के दोनों तरफ खोज की गई। शाम को यह टीम जोधपुर लौट आई। अब कंप्यूटर में स्टोर तस्वीरों की स्टडी कर भूमिगत मानव अवशेष की जांच की जा रही है। इस सर्च अभियान के दौरान सीबीआई ने जालोड़ा में विशनाराम विश्नोई और उसके साथी कैलाश जाखड़ के घर दबिश दी, लेकिन दोनों नहीं मिले।



अमेरिका में एफबीआई ने ऐसे ही ढूंढे थे शव

न्यूयॉर्क के ‘ओक बीच’ पर दो सीरियल किलर ने 10 जनों की हत्या कर शव जमीन में दफन कर दिए थे। अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने अप्रैल 2011 में इन शवों की खोज के लिए मिनी हेलिकॉप्टर से जमीन के भीतर की तस्वीरें उतारी थी और शवों को ढूंढ़ निकाला था।

सम्भल जाएं अगर ताकत बढ़ाने वाली दवाईयां ले रहें तो, वरना...

शादी के बाद अधिकांश लोग अपने वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए अनेक तरह की दवाओं का सेवन करते हैं। कई लोग इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के लिए पिल्स लेते हैं। आपने अधिकांश लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि इन दवाईयों के सेवन से कई तरह के डिसऑर्डर या डिस्फंशन का सामना करना पड़ता है। परन्तु क्या ये बात सही है या सिर्फ भ्रांति, इस बात की सही जानकारी बहुत कम लोगों को है। लेकिन एक ताजा शोध के अनुसार रोजाना सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवाओं के सेवन से कई तरह के डिस्फंक्शन और डिसऑर्डर का सामना करना पड़ सकता है। 
गौरतलब है कि इस रिसर्च में 46 से 69 साल के उम्रदराज लोगों को भी शामिल किया गया है। शोध के बाद ये बात सामने आई और उनमें से अधिकतर लोगों ने भी बताया कि उन्हें कई तरह के डिसऑर्डर और डिस्फंक्शन हो गए हैं। साथ ही इनमें से अधिकतर लोगों को हाई बीएमआई, डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल, हाइपरटेंशन और डिप्रेशन की परेशानी होती है। सर्वे के नतीजों में पता लगा है कि रोजाना पिल्स लेने वाले लोगों को और अन्य प्रकार के सेक्शुअल साइड इफैक्ट्स का सामना करना पड़ रहा है।

साल का पहला सोमवार: इन 12 छोटे शिव मंत्रों से 12 माह काम होंगे सफल

सांसारिक जीवन के लिये भगवान शिव का स्वरूप व चरित्र संतुलन व तालमेल की आदर्श प्रेरणा है। शिव महिमा से जुड़े शास्त्र-पुराणों पर गौर करें तो शिव सारे देवों चाहें वह सृष्टि के रचनाकार ब्रह्मा हो या पालक विष्णु सभी के प्रिय व पूजनीय होकर महादेव कहलाते हैं। दरअसल, धार्मिक आस्था से शिव का संहारक रूप जगत रचना और पालन के लगातार चलने वाले सिलसिले में पैदा किसी भी कलह या दोष का नाश कर जगत में संतुलन कायम रखने वाला अहम सूत्र है।  
यही कारण है व्यावहारिक जीवन के भी तमाम कलह, दु:ख, दरिद्रता व दोष को दूर कर इच्छापूर्ति व सुखों को पाने के लिए सोमवार के दिन शिव की ऐसे छोटे-छोटे मंत्रों से पूजा का विशेष महत्व है, जो शिव के अलग-अलग रूपों को उजागर करते हैं। खासतौर पर साल के पहले सोमवार को ऐसे ही 12 शिव मंत्रों को बोलने से मन में पैदा विश्वास व ऊर्जा सालभर के 12 माहों को शुभ व सफल बनाने वाली साबित होगी -

- सोमवार को शिवलिंग पर मात्र दूध या जल चढ़ाकर गंध, अक्षत, फूल, नैवेद्य अर्पित कर पूजा करें। पूजा के वक्त या बाद धूप, दीप लगाकर आसन पर बैठ नीचे लिखें 12 सरल शिव मंत्रों का ध्यान मंगल व सफल होने की कामना से करें। अंत में शिव आरती करें

ॐ महादेवाय नम:, ॐ हरये नम:, ॐ हराय नम:

ॐ महेश्वराय नम:, ॐ शंङ्कराय नम:, ॐ अम्बिकानाथाय नम:

ॐ गंगाधराय नम:, ॐ जटाधराय नम:, ॐ त्रिमूर्तये नम:

ॐ सदाशिवाय नम:, ॐ मृत्युञ्जयाय नम:, ॐ रुद्राय नम:

रविवार, 1 जनवरी 2012

बेटे के प्रेम ने पहुंचाया बलात्कारी पिता को फांसी के फंदे तक..!

सूरत। जूनागढ़, चांदनी बलात्कार और हत्या केस के आरोपी मोहन हमीर को पुत्र प्रेम फांसी के फंदे तक ले गया। मोहन और एक अन्य आरोपी 13 मई 2007 को जूनागढ़ के गिर मंे स्थित दातार में 15 वर्षीय मासूम चांदनी की गला रेतकर हत्या और उसकी 18 वर्षीय सहेली का बलात्कार कर मुंबई फरार हो गए थे। 

पुलिस दो वर्ष तक मोहन की खाक छानती रही लेकिन उसका कहीं कोई अता-पता नहीं चला। लगभग एक साल बाद पुलिस को जानकारी मिली की कच्छ में मोहन की पूर्व पत्नी अपने 7 वर्षीय बेटे के साथ रहती है। अत्यंत गुप्त तरीके से पुलिस ने उसकी बीवी पर नजर रखना शुरू कर दी और उसका मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया। पत्नी के कॉल डिटेल में हर महीने मुंबई से लैंड लाइन नंबर से एक फोन आया करता था। इस नंबर का पीछा करते-करते पुलिस मुंबई के बोरीवली तक पहुंच गई। यहां के हरेक पीसीओ के मालिकों को पुलिस ने मोहन की फोटो दे रखी थी।


गिरफ्तारी के पंद्रह दिन पहले ही एक एसटीडी से पुलिस के पास फोन आया कि जो फोटो आपने दी थी, उससे मिलता-जुलता एक आदमी यहां फोन करने आता है। जानकारी मिलते ही पुलिस यहां पहुंच गई और इसके बाद मोहन तक पहुंच गई।


आधी रात का समय था और मोहन प्लेटफार्म पर गहरी नींद में सो रहा था। पुलिस ने उसे उठाया तो यह मैली-कुचैली चड्डी-बनियान और लंबी दाढ़ी में था। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया और गुजरात ले आई। प्राथमिक पूछताछ में ही मोहन ने बलात्कार और चांदनी की हत्या की बात कुबूल कर ली। उसने पुलिस को बताया कि पत्नी से तलाक के बाद वह उससे मिलने कभी भी कच्छ नहीं गया, हां लेकिन वह अपने बेटे से बहुत प्रेम करता है, इसलिए उससे बात करने के लिए हर महीने फोन लगाया करता था।


क्या था मामला :


जूनागढ़। मई 2007 के बहुचर्चित दातार ज्यादती-हत्या मामले में स्थानीय अदालत ने दोनों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है। सुनवाई के दौरान 107 गवाहों की गवाही हुई तथा 260 सबूत अदालत के समक्ष रखे गए। बुधवार को न्यायाधीश जी.एम. पटेल की अदालत ने यह व्यवस्था दी। इस प्रकरण में मोहन हमीर गोहेल एवं महेश उर्फ भदो मूलजी चौहान को गिरफ्तार किया गया था।

मामला 13 मई 2007 का है। परिवार के साथ उपला दातार (पहाड़ियों पर स्थित जूनागढ़ का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल) दर्शन करके लौट रही राजकोट निवासी चांदनी एवं इसकी सहेली परिजनों से अलग-थलग चल रही थी। इसी बीच मोहन हमीर और महेश चौहाण नामक दो व्यक्तियों ने चाकू दिखाकर इनका अपहरण कर लिया और पहाड़ी पर ले गए।

जब दोनों आरोपी इनसे ज्यादती का प्रयास करने लगे तो चांदनी ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। चांदनी को भिड़ते देख आरोपी ने गला काटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी और उसकी सहेली का बलात्कार किया। किसी तरह चांदनी की सहेली इनके चंगुल से निकलने में कामयाब रही। जिससे मामले का खुलासा हुआ।

इस घटना से सौराष्ट्र और फिर पूरा गुजरात हिल उठा। हजारों-लाखों लोगों ने रैलिया निकालीं और पुलिस व प्रशासन को जमकर कोसा। गृहमंत्री व मुख्यमंत्री के पुतले जलाए गए और मामला कई दिनों तक मीडिया की सुर्खियों में रहा। घटना के विरोध में राजकोट में 23 मई को चार बसों को आग के हवाले भी कर दिया गया, मामला इतना हिंसक हो चुका था कि इस दिन पुलिस को 7 राउंड गोलियां तक चलानी पड़ीं।


आरोपी दो साल बाद मुंबई से पकड़ाए :

घटना के बाद दोनों आरोपी यह शहर छोड़कर फरार हो चुके थे। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टोलियां दिन-रात इनकी तलाश में लगी रहीं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके चलते पुलिस को अनेकों बार लोगों को कोप का भाजन बनना पड़ा। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों की जानकारी देने वाले को 51 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया गया था। अंतत: 30 मई 2009 को दोनों आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया और तभी से ये जेल में थे।

अदालत ने हत्या के मामले में दोनों आरोपियों को मृत्यु दंड की सजा सुनाई है। वहीं ज्यादती के आरोप में उम्रकैद तथा 25-25 हजार रुपए के अर्थ दंड की और अन्य आरोपों में भी सजा का एलान किया गया है। अर्थदंड राशि में पीड़िता को 50 हजार मुआवजे के रूप में चुकाने का भी हुक्म दिया गया है।

पाकिस्तान में हिंदू लड़की का जबरन धर्मांतरण, मुस्लिम से निकाह

कराची।। दक्षिणी पाकिस्तान के कराची शहर में हिंदू लड़की का जबरन धर्मांतरण कराया गया और उसके बाद उसका निकाह एक मुस्लिम लड़के से करा दिया गया। लड़की के परिवार वालों ने इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। लड़की का नाम भारती था, अब उसे बदलकर आयशा कर दिया गया है। गौरतलब है कि कराची के लयारी इलाके में जबरन धर्मांतरण और शादी की यह 18वीं घटना है।

भारती के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उसको जबरन इस्लाम कुबूल करवाया गया और एक मुस्लिम लड़के से उसका निकाह करा दिया गया। परिवार वालों ने बगदादी पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है और स्थानीय अदालत अब इस मामले की सुनवाई कर रही है। शनिवार को अदालत में पेशी के दौरान लड़की ने काले रंग का बुर्का पहन रखा था। 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार ने यह जानकारी दी है।

भारती के पिता नारायन दास ने कहा, 'उस पर यह कहने के लिए दबाव डाला गया है कि उसने अपनी इच्छा से धर्म परिवर्तन किया है, क्योंकि ऐसा नहीं करने पर हमें नुकसान पहुंचाया जाता।'

दास अपने साथ नैशनल डेटाबेस और रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी के रेकॉर्ड की कॉपी लेकर आए थे जिसमें दर्ज है कि उनकी बेटी 15 साल की है। हालांकि, भारती के धर्मांतरण और शादी का प्रमाणपत्र दिखाता है कि वह 18 साल की है। दास ने कहा, 'शादी के दस्तावेजों में उसकी उम्र के साथ छेड़छाड़ की गई है। वह शादी के लायक नहीं है।' भारती के पति आबिद पर उसके परिवार वालों ने उसका अपहरण करने का आरोप लगाया है। लड़की के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि आबिद कुछ मामलों में 'वॉन्टेड' है।

गौरतलब है कि दास अपनी बेटी के इस्लाम कुबूल करने के खिलाफ नहीं हैं। उनके बेटे ने भी धर्मांतरण किया है और वे एक ही घर में रहते हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे बेटे ने इस्लाम कुबूल किया है और वह हमारे साथ रहता है। मेरा उससे कोई झगड़ा नहीं है। मेरा बेटी से भी कोई झगड़ा नहीं है। लेकिन मेरा मानना है कि उसका जबरन धर्मांतरण नहीं कराया जाना चाहिए था।'

नए साल में मिलेगी पांच लाख नौकरियां

नए साल में मिलेगी पांच लाख नौकरियां

नई दिल्ली। नया साल युवाओं के लिए अच्छी सौगात लेकर आया है। विशेषज्ञों के मुताबिक साल 2012 में कंपनियां पांच लाख लोगों को रोजगार देगी। इस समय देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं है। बावजूद इसके इतनी नौकरियों के अवसर पैदा होना युवाओं के लिए राहत भरी खबर है।

विशेषज्ञों के मुताबिक साल 2012 में नौकरीपेशा लोगों का वेतन भी दोगुना हो जाएगा। एग्जीक्यूटिव सर्च फर्म ग्लोबल हंट के निदेशक सुनील गोयल के मुताबिक अगर सब कुछ अच्छा रहा तो साल 2012 में पांच लाख नौकरियां पैदा हो सकती है। हालांकि यह सब बाजार की हालत और सरकार की नीतियों पर निर्भर करेगा।

वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण साल 2011 में इंडियन जॉब मार्केट भी प्रभावित हुआ लेकिन कंपनियों के आशावादी रवैए के कारण यह मजबूती से उभरा। विशेषज्ञों के मुताबिक नए साल ेमें नौकरी के और अवसर पैदा होंगे हालांकि इसकी रफ्तार धीमी रहेगी। आईटी क्षेत्र पर शोध करने वाली एक फर्म के मुताबिक अकेले आईटी सेक्टर में तीन लाख
नौकरियां पैदा होगी।

पीएम को दिखाए काले झंडे

पीएम को दिखाए काले झंडे
अमृतसर। यहां स्वर्ण मंदिर में रविवार सुबह मत्था टेकने आए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अन्ना हजारे के करीब तीन हजार समर्थकों ने काले झंडे दिखाए। लोकपाल बिल पास नहीं कराने को लेकर अन्ना समर्थकों ने प्रधानमंत्री और यूपीए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अपनी पत्नी गुरशरण कौर के साथ मनमोहन सिंह जैसे ही स्वर्ण मंदिर से बाहर निकले इंडिया अगेंस्ट करप्शन के बैनर तले अन्ना समर्थकों ने उन्हें काले झंडे दिखाए।

अन्ना समर्थकों ने जनलोकपाल और अन्ना हजारे के समर्थन में नारे लगाए। सुरक्षाकर्मी अचानक हुए प्रदर्शन से अचम्भित रह गए। जैसे ही प्रधानमंत्री स्वर्णमंदिर से बाहर आए अन्ना समर्थक स्वर्णमंदिर के बाहर एकत्र हो गए। उनके साथ आम आदमी भी जुड़ गए। जैसे ही उन्होंने प्रधानमंत्री को बाहर आते देखा, नारे लगाने शुरू कर दिए। एक समर्थक के अनुसार वे प्रधानमंत्री को देश के लिए जनलोकपाल बिल का महत्व जताना चाहते थे।

प्रधानमंत्री पत्नी के साथ सुबह करीब 6.30 बजे स्वर्णमंदिर पहुंचे थे। वे मंदिर में करीब 40 मिनट तक रहे तथा कीर्तन में शामिल हुए। शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सिंह व उनकी पत्नी को सिरोपा भेंट किया।

लोक कलाकार फकीरा खां राष्ट्रीय बिस्मिलाह खां युवा पुरस्कार 2010 से सम्मानित होंगे

लोक कलाकार फकीरा खां राष्ट्रीय बिस्मिलाह खां युवा पुरस्कार 2010 से सम्मानित होंगे
राजस्थानी लोक संस्कृति और कला क्षेत्र में योगदान के लिए

बाड़मेर। अंतराष्ट्रीय लोक एवं सुफी कलाकार मांगणियार फकीरा खां को राष्ट्रीय बिस्मिलाह खां युवा पुरस्कार 2010 से नवाजा जाएगा। फकीरा खां को यह पुरस्कार अंतराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की लोक कला, संस्कृति और भाषा में दिए गए योगदान के आधार पर राष्ट्रीय संगीत अकादमी दिल्ली द्वारा दिया जाएगा। राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के संयोजक चंदनसिंह भाटी ने बताया कि बिशाला बाड़मेर निवासी मांगणियार लोक एवं सुफी कलाकार फकीरा खां जो समिति के सचिव भी है को राष्ट्रीय बिस्मिलाह खां 2010 युवा पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। राष्ट्रीय ख्याति दिलाने में दिए योगदान के लिए दिया जा रहा है, पुरस्कार स्वरूप फकीरा खां को प्रशस्ति पत्र और पच्चीस हजार रूपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। फकीरा खां विगत बीस वर्षों से अधिक समय से लोक गायकी के जरिए राजस्थानी संस्कृति को अंतराष्ट्रीय ख्याति दिलाने में जुटे हुए है। फकीराखां थार क्षेत्र के सर्व श्रेष्ठ ोलक वादक भी है। जिन्होने सुफी तथा लोक गायकी को नया आयाम दिया। फकीरा खां ने 40 से अधिक देशों में कार्यक्रम कर राजस्थानी लोक संस्कृति तथा लोक गायकी को मकाम दिलाया। फकीरा खां अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर में सचिव पद पर रहते हुए राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए अहम योगदान दिया है। फकीरा खां के चयन पर समिति के संयोजक चंदनसिंह भाटी, जिला पाटवी रिड़मलसिंह दांता, उपाध्यक्ष इन्द्र प्रकाश पुरोहित, डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी, सांगसिंह लूणु, उर्मिला जैन, महासचिव विजय कुमार, प्रकाश जोशी, अनिल सुखाणी, दिलावर शेख, महिला परिषद की अध्यक्ष देवी चौधरी, मोटियार परिषद के पाटवी रघुवीरसिंह तामलोर, नगर अध्यक्ष रमेश सिंह ईन्दा, रहमान खान जायडु, कबुल खां, हरपालसिंह राव, भवेन्द्र जाखड़, भगवान आकोड़ा सहित सभी कार्यकर्ताओं खुशी जाहिर कर इसे बाड़मेर जिले के लिए गौरव बताया है।

जीवन परिचय

पश्चिमी राजस्थान की धोरो री धरती की कोख से ऐसी प्रतिभाएं उभर कर सामने आई हैं, जिन्होंने ‘थार की थळी’ का नाम सात समंदर पार रोशन कर लोक गायिकी को नए शिखर प्रदान किए हैं। इसी कड़ी में एक अहम नाम है-फकीरा खान। लोक गायकी में सुफियाना अन्दाज का मिश्रण कर उसे नई उंचाईयां देने वाले लोक गायक फकीरा खान ने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर अपना एक मुकाम बनाया है। राजस्‍थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले के छोटे से गांव विशाला में सन 1974 को मांगणियार बसर खान के घर में फकीरा खान का जन्‍म हुआ था। उनके पिता बसर खान शादी-विवाह के अवसर पर गा-बजाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे। बसर खान अपने पुत्र को उच्च शिक्षा दिलाकर सरकारी नौकरी में भेजना चाहते थे ताकि परिवार को मुफलिसी से छुटकारा मिले, मगर कुदरत को कुछ और मंजूर था। आठवीं कक्षा उतीर्ण करने तक फकीरा अपने पिता के सानिध्य में थोड़ी-बहुत लोक गायकी सीख गए थे। जल्दी ही फकीरा ने उस्ताद सादिक खान के सानिध्य में लोक गायकी में अपनी खास पहचान बना ली। उस्ताद सादिक खान की असामयिक मृत्यु के बाद फकीरा ने लोक गायकी के नये अवतार अनवर खान बहिया के साथ अपनी जुगलबन्दी बनाई। उसके बाद लोक गीत-संगीत की इस नायाब जोड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्‍होंने लोक संगीत की कला को सात समंदर पार ख्याति दिलाई। फकीरा-अनवर की जोड़ी ने परम्परागत लोक गायकी में सुफियाना अन्दाज का ऐसा मिश्रण किया कि देश-विदेश के संगीत प्रेमी उनके फन के दीवाने हो गए। फकीरा की लाजवाब प्रतिभा को बॉलीवुड़ ने पूरा सम्मान दिया। फकीरा ने ‘मि. रोमियों’, ‘नायक’, ‘लगान’, ‘लम्हे’ आदि कई फिल्मों में अपनी आवाज का जलवा बिखेरा। फकीरा खान ने अब तक उस्ताद जाकिर हुसैन, भूपेन हजारिका, पं. विश्वमोहन भट्ट, कैलाश खैर, ए.आर. रहमान, आदि ख्यातिनाम गायकों के साथ जुगलबंदियां देकर अमिट छाप छोडी। फकीरा ने 35 साल की अल्प आयु में 40 से अधिक देशों में हजारों कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोक गीत-संगीत को नई उंचाइयां प्रदान की। फकीरा के फन का ही कमाल था कि उन्‍होंने फ्रांस के मशहूर थियेटर जिंगारो में 490 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये | फकीरा ने अब तक पेरिस, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया, फ्रांस, इजरायल, यू.एस.ए बेल्जियम, हांगकांग, स्पेन, पाकिस्तान सहित 40 से अधिक देशों में अपने फन का प्रदर्शन किया। मगर, फकीरा राष्‍ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर वर्ष 1992, 93, 94, 2001, 2003 तथा 2004 में नई दिल्‍ली के परेड ग्राउंड में दी गई अपनी प्रस्तुतियों को सबसे यादगार मानते हैं। फकीरा खान ने राष्‍ट्रीय स्तर के कई समारोहों में शिरकत कर लोक संगीत का मान-सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने समस्त आकाशवाणी केन्द्रों, दूरदर्शन केन्द्रों और उपग्रह चैनलों पर अपनी प्रस्तुतियां दी हैं। चन्दन भाटी

गुजरात में बेटियों ने संभाली ग्राम पंचायत की कमान

 

आणंद। नए साल की पूर्व संध्या पर शनिवार को गुजरात के सिस्वा गांव में बेटियों ने ग्राम पंचायत की कमान संभाल ली। सरपंच सहित सभी सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध रूप से हुआ है। इसलिए पंचायत को पांच लाख रुपए का इनाम मिलेगा।



शनिवार को ग्राम पंचायत चुनाव परिणाम का औपचारिक ऐलान कर दिया गया। घर-आंगन से राजनीति में कदम रखने वाली इन लड़किया की औसत आयु 20 साल है और सभी अविवाहित हैं। सिस्वा गांव की जनसंख्या सात हजार के करीब है। गांव के लोगों ने ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी लड़कियों को सौंपने का फैसला किया है।



गांव में कॉलेज खोलने की इच्छा

पंचायत सदस्य श्रेया पटेल एमबीए की पढ़ाई कर चुकी हैं। वे गांव में उच्च शिक्षा की व्यवस्था करना चाहती हैं। उनका कहना है कि, हम मिलकर प्रयास करेंगे कि गांव में कॉलेज खोला जाए। किरण रोहित जो कि शिक्षिका भी हैं, श्रेया के विचारों से राजी हैं।



जलापूर्ति के लिए आरओ प्लांट माइक्रो बायोलॉजी से बीएससी कर रहीं ख्याति पटेल गांव के पानी में क्षार के अधिकता से चिंतित हैं। इससे कई तरह की बीमारियां होती हैं। उन्होंने कहा कि हम गांव में आरओ घ्लांट स्थापित करने की कोशिश करेंगे। ताकि लोगों को साफ पानी मिल सके।



हर क्षेत्र में नंबर-1 की जिद

हम गांव को हर क्षेत्र में नंबर एक बनाने के लिए भरसक कोशिश करेंगे। ग्रामीणों की समस्याओं के लिए हर सघ्ताह जनसुनवाई की व्यवस्था होगी। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लघु-घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने की योजना है।



- हिनल पटेल, बीएससी-नर्सिग (सरपंच)

बिग बॉस के घर से बाहर हुई एडल्ट एक्टर सन्नी लियोन

मनोरंजन चैनल 'कलर्स' पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो 'बिग बॉस' के पांचवें संस्करण से शनिवार को भारतीय मूल की कनाडाई पॉर्न स्टार सन्नी लियोन बाहर हो गईं।



कार्यक्रम का फाइनल अगले सप्ताह होने वाला है। सन्नी को बाहर भेजने के लिए घर के अन्य सदस्यों अमर उपाध्याय, जूही परमार, महक चहल, सिद्धार्थ भारद्वाज और आकाशदीप सैगल के साथ नामित किया गया था लेकिन दर्शकों के संदेश को देखते हुए उन्हें घर से जाना पड़ा।



ज्ञात हो कि सन्नी इस कार्यक्रम के लिए नवंबर में घर में दाखिल हुई थीं और उन्होंने अपनी अदाओं से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।



घर में रहते वक्त सन्नी ने अन्य सदस्यों के लिए भोजन बनाया, नृत्य किया और अनेक अनसुलझे सवाल छोड़े।

ट्रेन इंजन गिफ्ट करने की कोशिश में अरेस्ट

ट्रेन इंजन गिफ्ट करने की कोशिश में अरेस्ट

कटिहार। बिहार के एक युवक ने नए साल की पूर्व संध्या पर अपनी गर्लफ्रेंड को तोहफे के तौर पर ट्रेन का इंजन देने की ठानी। इसके लिए उसने बाकायदा कोशिश भी की। हालांकि वह अपनी कोशिश में कामयाब नहीं हो पाया और गिरफ्तार हो गया। शुक्रवार रात पुलिस ने कुरसेला स्टेशन से एक युवक को गिरफ्तार किया जो कि ट्रेन का इंजन हाइजैक करना चाहता था। वह अभी न्यायिक हिरासत में है।

24 साल के केतन कुमार ट्रेन का इंजन अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करना चाहता था। इसके लिए वह किसी तरह से आम्रपाली एक्सप्रेस 15708 के इंजन पर चढ़ने में सफल भी हो गया। इंजन में चढ़ने के बाद बंदूक निकाल कर उसने ड्राइवर की कनपटी पर रख दी लेकिन कुछ देर बाद रेलवे पुलिस ने उसे धर दबोचा। कटिहार के एसपी (रेलवे)सुकन पासवान ने बताया कि गिरफ्तार युवक बीबीए का स्टूडेंट है और सहरसा में पढ़ता है। वह अपनी गर्लफ्रेंड के लिए इंजन बतौर तोहफा ले जाना चाहता थाए लेकिन उसने गर्लफ्रेंड का नाम पता नहीं बताया।

जैसलमेर...आज की ताजा खबर. रविवार 1 जनवरी 2012


स्वर्णनगरी में दुनिया ने कहा वेलकम २०१२



होटलों व रेस्टोरेंट्स में हुए शानदार आयोजन

जैसलमेरहैप्पी न्यू ईयर की आवाजें, आतिशबाजी का शोर-शराबा, नववर्ष की मुबारकवाद के स्वर और अचानक सन्नाटे के बाद यह सब कुछ एक साथ गूंज उठा जब घड़ी के कांटे 12 के अंक पर पहुंचे। आतिशबाजी और पटाखों की गूंज शुरू हो गई, हैप्पी न्यू ईयर, नव वर्ष मुबारक हो के स्वर सुनाई देने लगे। लोग एक दूसरे के गले मिलकर बधाइयां देने लगे। यह दृश्य था शहर भर में विभिन्न जगहों पर आयोजित नववर्ष के समारोह आयोजन स्थलों का।रविवार का सूर्याेदय नई खुशियां लेकर आएगा। हर कोई इस इस उम्मीद में पहले से ही जश्न मना रहा था। शनिवार रात शहर के होटल फोर्ट रजवाड़ा, सूर्यागढ़, महादेव पैलेस, जैसल विला, ट्यूलिप होटल, गोरबंध पैलेस, हेरिटेज इन , जवाहर निवास पैलेस आदि में शानदार आयोजन हुए। स्वर्णनगरी की फिज़ां बदली-बदली सी नजर आई। सुबह से ही सैलानियों की आवक तेज हो गई। शाम होते ही न्यू ईयर का वेलकम करने सैलानी अपने अपने बुकिंग वाले स्थानों पर पहुंच गए। डीजे की धुनों पर झूमते नाचते सैलानियों ने न्यू ईयर का स्वागत किया। इस बीच राजस्थानी व अन्य लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया गया। यही नहीं घर घर में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन देखने को मिला।

शनिवार की रात्रि में जैसलमेर का नजारा किसी विदेशी शहर से कम नहीं था। छोटी बड़ी सभी होटलों में भव्य व आकर्षक इंतजाम किए गए थे। शहरी क्षेत्र के आसपास स्थित होटलों में म्यूजिक का धमाल सुनाई दे रहा था वहीं झिलमिलाती रोशनी भी चकाचौंध कर रही थी। इसके अलावा सम व खुहड़ी के धोरे भी चमन दिखाई दे रहे थे। धोरों के बीच स्थित रिसोर्ट सैलानियों से भरे थे वहां मौजूद सैलानियों ने खूब धमाल करके न्यू ईयर वेलकम किया। 

देर रात तक होती रही आतिशबाजी : रात 12 बजते ही जिले में आतिशबाजी के भव्य नजारे देखने को मिले। शहर की होटलों में न्यू ईयर समारोह के दौरान शानदार आतिशबाजी कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं शहरवासियों ने आतिशबाजी कर न्यू ईयर का स्वागत किया। सम व खुहड़ी के धोरों पर भी जमकर आतिशबाजी के नजारे देखने को मिले।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही नववर्ष की धूम: शहरी संस्कृति गांवों तक जा पहुंची है। नव वर्ष सेलिब्रेट करने में ग्रामीण भी पीछे नहीं रहे। चाहे घर में मिठाई और पकवान बनाकर ही सही। ग्रामीणों ने वर्ष का स्वागत किया। खेतों में फसलें लहलहा रही है और ऐसे में नव वर्ष का स्वागत करने को कौन तैयार नहीं होगा। ग्रामीणों ने खेतों, मुरबों और घरों में दाल-बाटी-चूरमे के साथ नव वर्ष का जश्न मनाया। गांव की सादगी का अपना रंग होता है। बच्चों और युवाओं ने भी नव वर्ष का भरपूर लुत्फ उठाया।










महानिदेशक ने की जवानों की हौसलाअफजाई



कहा, देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित

जैसलमेर  बीएसएफ के महानिदेशक यू.के. बंसल ने शनिवार को शाहगढ़ बल्ज की विभिन्न सीमा चौकियों का निरीक्षण किया। उन्होंने शनिवार को भगनाऊ, मूमल व झालरिया सीमा चौकी पर जाकर जवानों से बातचीत की। जवानों को नए साल की बधाई देने के साथ ही उन्होंने सीमा पर सतर्क रहने का आह्वान किया। डाबला स्थित बीएसएफ सेक्टर में पत्रकारों से बातचीत में महानिदेशक बंसल ने कहा कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले की घटना के बाद अत्यधिक संवेदनशील माने जा रहे गुजरात के अरब सागर में स्थित क्रीक इलाके में लंबे चौड़े समुद्री सीमा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था बी.एस.एफ को सौंपी गई है। इसके लिए बाकायदा एक मेरीन बटालियन का गठन किया जा चुका है, इसमें फ्लोटिंग बी.ओ.पी व अन्य संसाधनों के लिए स्वीकृतियां जारी की जा चुकी है।उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि कई सालों से आतंकवाद के कारण सैन्य छत्र छाया में अपना जीवन यापन करने के आदी हो चुके जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए अब ये राहत की बात है कि जम्मू कश्मीर में तेजी से सामान्य हो रही स्थितियों में आंतरिक सुरक्षा कायम रखने में सीआरपीएफ जम्मू कश्मीर पुलिस की मदद कर रही है। जम्मू कश्मीर के लोगों को पहले ये आभास होता था कि वे सैन्य छत्रछाया में जी रहे हैं मगर अब ये बीते जमाने की बात हो गई है आंतरिक सुरक्षा में पुलिस की भागीदारी बढ़ाने का सिलसिला आगे भी चलता रहेगा।

सीमाओं पर लगी हुई तारबंदी के टूटने व क्षतिग्रस्त होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चाहे कहीं तारबंदी हो अथवा नहीं देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। जहां तक तारबंदी का प्रश्न है पाकिस्तान से लगती 90-95 प्रतिशत सीमा पर तारबंदी हो चुकी है। ये इलाका करीब 2600 किमी का है। तारबंदी के टूटने या क्षतिग्रस्त होने पर उनकी मरम्मत की जाती रही है, ये सिलसिला चलता रहता है।


बीते साल पुलिस ने बरामद की 1.60 करोड़ की अवैध शराब बरामद

जैसलमेर . वर्ष 2011 में पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई के नेतृत्व में जिला पुलिस ने 1.60 करोड़ रुपए की अवैध शराब बरामद की। पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त वृत्ताधिकारियों व थानाधिकारियों को अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसके तहत जिले में 67 प्रकरण दर्ज कर 71 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.60 करोड़ की अवैध शराब बरामद की। इसी प्रकार इस वर्ष पुलिस ने 90 हजार रुपए की अवैध अफीम व डोडा पोस्त भी बरामद किया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस वर्ष पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत 12 बोर बंदूक, 4 तलवार तथा 170 कारतूस मय पिस्टल भी बरामद की।

शांति भंग के आरोप में 5 गिरफ्तार

जैसलमेर .खुहड़ी थाना क्षेत्र में लड़ाई झगड़े पर उतारू पांच व्यक्तियों को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार खुहड़ी थानाधिकारी नंदाराम ने मय जाब्ता के नरपतदान पुत्र शंकरदान, गणपतदान पुत्र प्रेमदान, जुगतदान पुत्र गोविंददान, रतनदान पुत्र गोविंददान, हीरदान पुत्र जेठूदान निवासी भू को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

सम में एक लपका गिरफ्तार

जैसलमेर. सम सेंड ड्यून्स पर देसी पर्यटकों को परेशान करने वाले एक लपके को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी किशोरसिंह ने सम के धोरों पर इमाम खां पुत्र इब्राहिम खां निवासी छत्रैल को देसी सैलानियों को अपने रिसोर्ट में ले जाने के लिए परेशान करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

दो गुटों में मारपीट

घायल व्यक्तियों को लेकर एक पक्ष एसपी से मिलने पहुंचा

जैसलमेर भादरिया गांव में शनिवार शाम करीब चार बजे दो गुटों के बीच हुई मारपीट में पांच व्यक्तियों को चोटें आई। इस मामले में एक पक्ष के लोग घायलों को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई से मुलाकात कर पोकरण थाने में मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की। इस पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें पोकरण जाने का कहा और वहां मुकदमा दर्ज होने का आश्वासन दिया। जैसलमेर पहुंचे लोगों में से भोमसिंह ने बताया कि रविवार की शाम करीब चार बजे जगमालसिंह व अर्जुनसिंह सहित चार पांच व्यक्ति आए और प्रहलाद सिंह, कंवराजसिंह, भगवानसिंह, गिरधरसिंह, गजेसिंह आदि पर हमला कर दिया। जिससे इन्हें गंभीर चोटें आई। जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में भूमि को लेकर विवाद चल रहा है।

तबीयत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचे अन्ना

तबीयत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचे अन्ना

रालेगण सिद्धि। भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे ने खराब स्वास्थ्य में शनिवार को और गिरावट आ गई। अन्ना की छाती में इनफेक्शन बढ़ना तथा दर्द बढ़ना बताया जा रहा है। देर शाम अन्ना की हालत ज्यादा बिगड़ गई। पहले उन्हें रविवार को अस्पताल ले जाने की बात कही जा रही थी, लेकिन रात को ही अन्ना को पुणे कं संचेती अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों के अनुसार अन्ना को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।

इससे पहले खराब स्वास्थ के चलते अन्ना ने शनिवार को अपनी कोर कमेटी की बैठक रद्द कर दी। हजारे ने गांव वालों के साथ सुबह एक मुलाकात के दौरान दो और तीन जनवरी को होने वाली कोर कमेटी की बैठक रद्द करने का फैसला किया। ग्रामीणों ने हजारे को सलाह दी कि अभी वह अस्वस्थ हैं इसलिए उन्हें फिलहाल बैठक रद्द कर देनी चाहिए। पूरी तरह स्वस्थ हो जाने के बाद उन्होंने हजारे को दोबारा बैठक बुलाने का सुझाव दिया।

हजारे के डा. देवलाट पोटे ने सुबह हजारे की जांच करने के बाद बताया कि उनका बुखार कुछ कम हुआ है मगर अभी उन्हें खांसी और जुकाम है। उपवास के कारण उन्हें कमजोरी आ गई और अभी उन्हें कम से कम और सात दिन आराम करने की जरूरत है। इस बीच शाम होते होते अन्ना की तबीयत और बिगड़ गई।

हजारे की जांच कर रहे अन्य डा.सईद रफीक गफूर ने बताया कि हजारे का बुखार घट बढ़ रहा है जो चिन्ता का विषय है। गत दो दिन से उन्हें ज्यादा बुखार था जो अब सामान्य है। उन्होंने कहा कि कमजोरी की वजह से हमने उन्हें कम से कम अगले दस दिन तक लोगों से बात नहीं करने की सलाह दी है। पिछले एक हफ्ते हम उनके स्वास्थ्य की गहन निगरानी कर रहे हैं। हजारे शनिवार को अपने कमरे ही बैठे रहे। वह किसी के साथ मिले भी नहीं।

उन्होंने कहा कि वह स्वस्थ होने के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ फिर अपनी मुहिम शुरू करेंगे। सशक्त लोकपाल विधेयक जब तक वह लड़ते रहेंगे। हजारे के हाथ में खिचड़ी का कटोरा था। उन्हें अपराह्न में जूस भी दिया गया। हजारे ने आगे की रणनीति तैयार करने के मकसद से कोर कमेटी की बैठक आयोजित की थी। गांव के सरपंच जयसिंह मपारी के मुताबिक हजारे स्वस्थ होने के बाद कोर कमेटी की बैठक का ऎलान करेंगे।

लिखे खत राजस्थानी को मत

लिखे खत राजस्थानी को मत

बाड़मेर। राजस्थानी भाषा को मान्यता मिले इसके लिए लगातार अभियान जारी है। शुक्रवार को सरदारपुरा पीपाजी मंदिर के पोस्टकार्ड लिखे गए। राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति व मोटियार परिषद की ओर से जागरूक किया गया कि राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता मिले इसके लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सांसद के नाम पोस्टकार्ड लिखे जाए।

कई संगठनों ने म्हारी जुबान रो तालो खोलो अभियान के तहत साथ दिया है, आज आपकी बारी है। इस पर यहां सैकड़ों लोगों ने अपनी बात लिखकर राजस्थानी की मान्यता के मत को मजबूत किया। इस अभियान से जुड़े सारे कार्यकर्ता घर घर पहुंचकर लोगों को जोड़ रहे है।

आइये जाने वर्ष 2012 में केसा रहेगा मीन राशी ( दी, टू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची ) का राशिफल—

आइये जाने वर्ष 2012 में केसा रहेगा मीन राशी ( दी, टू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची ) का राशिफल— 

Pt. DAYANANDA SHASTRI;
पंडित दयानन्द शास्त्री- 

2012 का यह राशिफल चन्द्र राशि आधारित है और वैदिक ज्‍योतिष के सिद्धान्‍तों के आधार पर तैयार किया गया है।

आइये जाने मीन राशी की विशेषताएं—मीन राशि के लोग अधिकतर जिद्दी, अत्यधिक धार्मिक, क्रमठ, उदासीन और रूढ़िवादी होते हैं. मीन राशि वाले शारीरिक रूप से मध्यम आकार के मोटे, साँवले रंग के होते हैं.आम तौर पर, आप सिद्धांतों के अनुयायी रूढ़िवादी हैं, तो आप धार्मिक रिवाजों और प्रथाओं के पालन में अंधविश्वासी, कठोर भी हो सकते हैं. आप महत्वाकांक्षी, बेचैन और इतिहास के शौकीन हैं.आप पैसे खर्च करने में मितव्ययी होते हैं. आप में आत्मविश्वास की कमी भी होती है.

वर्ष 2012 में मीन राशि की आर्थिक वित्तीय स्थिति—-
जनवरी 2012 to मार्च 2012 –मीन राशि के लोगों का धन भाव का स्वामी मंगल है. इस समय आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है और कठिन परिश्रम के बाद बहुत सा धन कमा लेंगे. आप अवैध कार्यों के द्वारा भी धन अर्जित करेंगे. आप कालाबाजारी,सट्टा या अन्य किसी संदिग्ध कार्य के माध्यम से भी धनार्जन कर सकते हैं. इस अवधि के दौरान दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं. आप किसी मुसीबत में फंस सकते हैं आपको विश्वासघात करने के कारण सजा भी मिल सकती है.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —इस अवधि के दौरान गुरू आपके धन भाव मेंस्थित है. ज्योतिषियों, कवियों, लेखकों और वैज्ञानिकों के लिए एक अच्छा समय. धनार्जन के अवसरों में वृद्धि होगी. गुरू जिस नक्षत्र में स्थित होगा आय के साधन उसी के अनुसार निर्धारित होंगे . पूर्ण रूप से यह समय आप के लिए एक भाग्यशाली अवधि.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 -धन संग्रह एवं बचत के लिए समय अनुकूल नहीं है. खर्च अधिक हो सकते हैं आप अपने आराम और सुख में अधिक धन खर्च कर सकते हैं. जो लोग विदेशी व्यापार में कार्यरत हैं या विदेशी स्रोतों के द्वारा कार्य कर रहे हैं उनके लिए समय बेहतर है, धन लाभ के योग बन रहे हैं. आप विदेश में व्यापार के लिए यात्रा पर जा सकते हैं. सट्टा आदि में धन कि हानि हो सकती है.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — धन भाव का स्वामी नवम भाव में स्थित है यह समय आर्थिक रूप से भाग्यशाली रहेगा. आप विभिन्न स्रोतों के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं. अटका हुआ धन प्राप्त होगा. पिता से कुछ अचल संपत्ति प्राप्त हो सकती है. आप एक अच्छे उत्तराधिकारी बनेंगे. लघु उद्योगों में शामिल लोगों को इस अवधि में अच्छा पैसा मिलेगा. कुल मिलाकर, आर्थिक रूप से समय अनुकूल है.
ये करें उपाय :— यह वर्ष पैसे और वित्त के मामले में मिश्रित परिणाम देगा. आप लाल मूँगा धारण कर सकते हैं.

2012 में मीन राशी की व्यापारिक एवं व्यावसायिक स्थिति—-
जनवरी 2012 to मार्च 2012 –समय अनुकूल है भाग्य आपका साथ देगा. यह अवधि व्यवसाय और कैरियर के लिए बहुत अच्छी है गुरू के शुभ प्रभाव से आपको धन लाभ होगा. े इस तिमाही में धनार्जन के योग प्रबल हैं आपको बहुत सा आर्थिक लाभ हो सकता है. जो लोग पारिवारिक व्यवसाय में लगे हुए हैं वह सफलता को प्राप्त कर सकेंगे. यदि आपका गुरु कमजोर और पीड़ित है तो आपको व्यवसाय में नुकसान हो सकता है. जो लोग खान-पान और रेस्तरां के कारोबार को अपना व्यवसाय बना चाहते हैं उनके लिए समय अच्छा है.
अप्रेल 2012 to जून 2012 — डॉक्टर, नर्स, और कान्वेंट धावक के रूप में कैरियर अपनाना उचित है. फिल्म बनाना, स्क्रिप्ट लेखन, कंपोजिंग और नृत्यकला आपके लिए अनुकूल करियर हैं. इस अवधि के दौरान आपका भाई आपके कैरियर को आगे बढ़ाने में सहायक होगा. आप अपने परिवार के व्यापार में शामिल हो सकते हैं. तिमाही का प्रथम भाग, दूसरे भाग की तुलना में अधिक अनुकूल हो जाएगा.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 — इस अवधि में जो लोग मुद्रण तथा लेखन के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए समय बहुत अच्छा है. आप अपने प्रतिस्पर्धियों के साथ एक अच्छी और सामान्य प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है. आप अपने कैरियर को इस समय नई ऊँचाइयों पर ले जाएंगे. जो लोग बाजार नितियों से संबंधित व्यवसाय में हैं उनके लिए समय अनुकूल है. यदि आप दूसरों के लिए सेवा कर रहे हैं तो आप पदोन्नति या वेतन वृद्धि प्राप्त करेंगे. कुल मिलाकर, इस तिमाही में सभी मीन राशि वाले भाग्यशाली रहेंगे.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 —इस तिमाही में आप जिस भी व्यवसायसे जुडे होंगे वह लम्बे समय बना रहेगा. अपनी ताकतको उपयोग करके, अपने कैरियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने का समय है. दसवें भाव का स्वामी बली अवस्था में स्थित होकर आपकी क्षमता और ताकत को सही दिशा में लगाने को प्रोत्साहित करेगा. आप अपने काम के स्थान पर आदर और सम्मान प्राप्त कर सकेंगे. डॉक्टरों और वकीलों के लिए समय अनुकूल है. मंगल के बली होने के कारण आप उर्जा से भरे रहेंगे और कुछ नए कदम साहसिक कदम उठाएंगे.आप अपने कैरियर में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. विकास क्रमिक गति से चलता रहेगा. कोई भी बाधा से बचाव के लिए गुरुवार को पुखराज धारण कर सकते हैं.

2012 में मीन राशी का स्वास्थ्य —
जनवरी 2012 to मार्च 2012 — मीन राशि जल राशि है. इसलिए, आप अत्यधिक मात्रा में शराब के सेवन से बचें. आपकी राशि का स्वामी गुरू है इसलिए भोजन का अत्यधिक मात्रा में सेवन करने से बचें यह आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है. इस अवधि के दौरान आप त्वचा रोग से प्रभावित हो सकते हैं. इस समय स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, लेकिन यह सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —-शरीर की गर्मी के कारण आप फोड़े- फुसिंयों और बवासीर से पीड़ित हो सकते हैं. छठे भाव का स्वामी आपकी राशि में स्थित है, आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. आप अधीर और परेशान रह सकते हैं. गैस्ट्रिक परेशानियों से आपका पेट प्रभावित रहेगा. शरीर की गर्मी को नियंत्रित करने के लिए मसालेदार भोजन से बचें. और अन्य मुख्य बात है की क्रोध करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 — इस तिमाही में आपका स्वास्थ्य रक्त में अशुद्धियों से प्रभावित हो सकता है. इस कारण आपको बुखार हो सकता है अगर आपको बुखार है तो रक्त का परीक्षण जरूरी है. इसके अलावा, शरीर के गुप्त भागों में गांठ भी हो सकती है. जैसा कि आप जानते हैं रोग के मूल कारण त्रिदोष यानी वात, पित्त, और कफ के असंतुलन है.वात पित्त और कफ का असंतुलन होने के कारण अनेक रोग उत्पन्न हो सकते हैं. गुरू आपकी राशि का स्वामी है इस कारण आप में कफ की अधिकता और वात कम है. अत: रोगों से बचाव के लिए सही समय पर दवा लेते रहें.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — सेहत और स्वास्थ्य को लेकर यह समय बहुत अच्छा नहीं है. शुक्र के छठे भाव में स्थित होने के कारण बीमारी हो सकती है. अत्यधिक यौन गतिविधियों में लिप्त होने के कारण आप स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचा सकते हैं. आपको टाइफाइड जैसी बीमारी भी हो सकने की संभावना बन रही है अत: अपना पूर्ण ध्यान रखें. यह अंतिम तिमाही के एक मिश्रित अवधि के रूप में देखी जा सकती है. यदि सूर्य जन्म कुंडली में बली अवस्था में है तो आप जल्द ही इन सभी समस्याओं से मुक्त हो जाएंगे.

2012 में मीन राशी के प्रेम/प्यार और अन्य सम्बन्ध–
जनवरी 2012 to मार्च 2012 — गुरू आपका स्वामी ग्रह है और जल इसका राशि तत्व है. आप फैसले लेने में दुविधा में ही रहते हैं आप हमेशा दो विचारों के साथ जुडे़ नज़र आते हैं, आप के भीतर आत्म धोखे के चिन्ह नज़र आते हैं. आप अपने उदार व्यवहार और वैभव द्वारा विपरीत सेक्स को जल्द ही अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं. अप इस अवधि में रहस्यमय हो सकते हैं.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —- मीन राशि काल्पनिक, सहज ज्ञान युक्त से युक्त होते हैं और सहज नहीं रह पाते खोज में लगे रहते हैं. यह शांत सुखदायक गहराई पसंद करते हैं और आशा से भरे होते हैं. इन्हें वादा करना पसंद नहीं लेकिन संबंधों को बेहतर तरीके से निभाते हैं. रिश्तों में सफल होते हैं दिल नहीं दुखाते. इस तिमाही के दौरान आप खुश रहेंगे और जीवन के हर पल का आनंद लेंगे.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 —- इस अवधि के दौरान, आप प्यार में सफल रहेंगे. आप शांत भाव के साथ घटनाओं का आनंद ले सकेंगे. यदि जन्म कुंडली में शुक्र या गुरू कमजोर स्थिति में हैं तो कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस समय आप जोश और उत्साह से भरे रहेंगे प्रेम में रोमांटिक और कामुक हो सकते हैं, बस अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना सीखें. गलत दोस्तों दे दूर रहें वह आपको अवैध कृत्य के लिए गुमराह कर सकते हैं. इस अवधि के दौरान, कुंभ, कन्या या वृश्चिक राशि के लोगों के साथ प्रेम संबंधों को लेकर सतर्क रहने कि आवश्यकता है.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — यह समय आपके लिए थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण हो सकता है. अपने साथी से अपने प्रेम के परिणाम का सामना करने का समय है. आप दो नावों पर सवार होना चाहते हैं यह सही नहीं हैं अत: सही निर्णय लेने का प्रयास करें आप ने अतीत मे चीजों को बहुत हल्के ढंग से लिया जिसका भुगतान अब करना पड़ सकता है. वैसे भी, आप विनम्र हैं और इन स्थितियों को संभालने में सक्षम हैं. अपने आचरण में शांति और धैर्य का भाव रखें आपके आक्रामक रुख से संबंधों में तनाव उत्पन्न हो सकता है. तिमाही के अंत तक सब कुछ पहले जैसा हो जाएगा.

2012 में मीन राशी की पारिवारिक/फेमिली स्थिति—
जनवरी 2012 to मार्च 2012 —मीन राशि वाले एक अच्छे जीवन साथी बनते हैं. आपके माता पिता के भाव का स्वामी शुक्र है इस कारण आपको माता पिता से पूर्ण समर्थन व प्यार मिलेगा. आप अपने माता पिता से जुड़े होते हैं. इस अवधि के दौरान माता पिता खराब हो सकता है, इस कारण आपको अपने पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. आपके पिता विदेश भी जा सकते हैं और आपको पिता से कुछ दूर होना पड़ सकता है.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —- इस अवधि में थोड़े बेचैन रह सकते हैं आपके विचारों में भी अंतर रहेगा. लेकिन आप अपने जीवन साथी को अपने प्यार और स्नेह से मना लेंगे. आप अपनी माँ से अत्यधिक प्रभावित रहेंगे. आपके पिता का स्वास्थ्य बेहतर नहीं है और उन्हें आपके भावनात्मक और शारीरिक सहारे की जरूरत है. आपके भाई- बहन आपका सम्मान करते हैं. मंगल के कमजोर होने पर आपका अपने भाई से विवाद हो सकता है.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 —- इस तिमाही में आप अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. माँ का लगाव आपकी ओर अधिक रहेगा. माता जी की भावनाओं और उनके प्यार को महत्व दें. अपने दुख दर्द को मां के साथ बांटने का प्रयास करें. इस समय आपको अपने चचेरे भाइयों और दोस्तों का साथ मिल सकता है. वे आपके व्यवसाय में मददगार हो सकते हैं. आप बुद्धिमान और विनम्र व्यक्ति हैं अपनी इसी योग्यता द्वारा अपने परिवार में संतुलन बनाए रखें हैं, आपका यह व्यवहार आपको सम्मान प्रदान करेगा.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — यह तिमाही आपके लिए ज्यादा अच्छा नहीं है, पति पत्नी के संबंधों में तनाव उत्पन्न हो सकता है इसलिए धैर्य और शांति के साथ काम लें चीजें खुद ब खुद संभल जाएंगी. इस मुश्किल समय में आपके बच्चे आपका साथ देंगे और आपकी मदद कर सकते हैं. जैसा कि आप जानते हैं, समय खराब हो तो सब कुछ गलत हो जाता है. आपके परिवार में माह के अंत तक सुधार हो सकता है और घर कि शांति पुन: लौट सकती है.

वर्ष 2012 में मीन राशी का मासिक भविष्य/राशिफल—

जनवरी राशिफल- —इस साल के शुरूआत में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. निवेश से आशा के अनुरूप धन नहीं आने से मानसिक अशांति में इजाफा होगा. जीवनसाथी आपके साथ कटुता से पेश आएगा. आपका क्रोध मामले को और बिगाड़ सकता है. बाहर का खाने से बचें.

फरवरी राशिफल—- प्रेम-प्रसंग शादी तक पहुंचने के संकेत हैं. माता-पिता की बातों को पूरी तवज्‍जो दें वरना वे नाराज भी हो सकते हैं, लेकिन आराम से समझाने पर उनकी नाराजगी दूर हो जाएगी. स्‍वास्‍थ्‍य उत्तम रहेगा. किसी भी नए काम को करने से पहले उसके हर पहलु पर विचार कर लें. प्रेम हवा में है इसका फायदा उठाएं.

मार्च राशिफल- —बॉस से किसी तरह का विवाद हो सकता है, आपका अडि़यल रवैया हालात बिगाड़ सकता है. नौकरी में परेशानी रहेगी. आर्थिक रूप से परेशान रह सकते हैं. जीवनसाथी का रवैया आपको परेशानी में डाल सकता है.

अप्रैल राशिफल- —यह महीना आपके लिए मिलाजुला रहेगा. गुस्‍से में आप अपना ही नुकसान कर सकते हैं. दूसरे आपके क्रोध को आप ही के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्‍तेमाल करेंगे. किसी भी चीज को पाने के लिए आपकी जल्‍दबाजी नुकसान कर सकती है.

मई राशिफल- —करियर के लिहाज से यह बेहतरीन समय साबित हो सकता है. आप ऊंचाईयों को छुएंगे. नई जिम्‍मेदारियां मिल सकती हैं. पदोन्‍नति की भी संभावना है. आय के स्रोत बढ़ेंगे. धन प्राप्ति के योग हैं. सामाजिक कार्यों में आप सदैव तत्‍पर रहेंगे.

जून राशिफल —धन जरा संभाल कर खर्च करें. आपकी लापरवाही आपकी भारी क्षति कर सकती है. कहीं बाहर घूमने का कार्यक्रम बन सकता है. यह ब्रेक आपके लिए जरूरी भी है, क्‍योंकि इससे आप तरोताजा होकर अपने भविष्‍य के लिए तैयारियां कर पाएंगे.

जुलाई राशिफल- —स्‍वास्‍थ्‍य की नजरअंदाजी करने से आपके कार्य प्रभावित होंगे. भाग्‍य आपके साथ रहेगा. इस दौरान आपके कई रुके हुए काम बन जाएंगे. परिवार की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे. रचनात्‍मक एवं धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. निवेश के लिए समय अच्‍छा है. दें

अगस्त राशिफल—- कार्य प्रगति पर रहेंगे. हालांकि महीने के दूसरे पखवाड़े में कुछ परेशानियां आ सकती हैं. जीवनसाथी के साथ तनाव हो सकता है. लेकिन अपने संयमपूर्ण रवैये से आप बात को संभाल पाएंगे. बच्‍चों की ओर से कुछ परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है.

सितम्बर राशिफल—- आपके रहन-सहन में बदलाव साफतौर पर नजर आएगा. आपकी जीवनशैली में सकारात्‍मक बदलाव सबको हैरानी में डाल देगा. कामकाज के स्‍थान पर आपको नयी जिम्‍मेदारी मिल सकती है. हालांकि कोई आपकी इस तरक्‍की से जल भी सकता है और इस दौरान आपका उससे झगड़ा भी हो सकता है.हालांकि अच्‍छे परिणामों की गति बनाए रखने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी.

अक्टूबर राशिफल- आपके दुश्‍मन आपके काम बिगाड़ने की कोशिश करेंगे. व्‍यापार से जुड़े लोगों को नुकसान उठाना पड़ सकता है. हालांकि इन सबके बावजूद आपको वरिष्‍ठ जनों एवं परिवार के बड़ों का भरपूर सहयोग प्राप्‍त होगा. अनायास खर्चे भी बढ़ सकते हैं.

नवम्बर राशिफल—- आपके जीवन में अनायास ही बदलाव आएंगे. महीने के मध्‍य तक आपका भाग्‍य पूरी तरह आपके साथ रहेगा. इस दौरान किस्‍मत आपका दरवाजा खटखटाएगी, लेकिन मौकों का फायदा उठाना आप पर निर्भर करता है. जीवनसाथी का बर्ताव भी आपके लिए सुखद होगा.

दिसम्बर राशिफल— आय के स्रोत बढ़ेंगे सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कामयाबी मिलेगी. इस दौरान आप लंबी छलांग लगा सकते हैं, बशर्ते इसके लिए आप पुरुषार्थ करने को तैयार हों. सकारात्‍मक ऊर्जा का प्रवाह निरंतर बना रहेगा. मित्रों का सहयोग प्राप्‍त होगा.

--

Thenx u veri much for make me ur friend.
Pt. DAYANANDA SHASTRI;
पंडित दयानन्द शास्त्री-

आज करें इस यंत्र की स्थापना, मिलेगी हर कदम पर सफलता

 

साल 2012 का प्रारंभ इस बार रविवार से हो रहा है। रवि यानी सूर्य। यदि आप चाहते हैं कि नया साल आपके लिए सफलता और कामयाबी लेकर आए तो नए साल के दिन आप सूर्य यंत्र की स्थापना व पूजन करें तो आपका पूरा साल अच्छा बीतेगा और सफलता मिलेगी।

सूर्य यंत्र दो प्रकार के होते हैं। पहला नौग्रहों का एक ही यंत्र होता है तथा दूसरा नौग्रहों का अलग-अलग नौयंत्र होता है। प्राय: दोनों यंत्रों के एक जैसे ही कार्य एवं लाभ होते हैं। इस यंत्र को सम्मुख रखकर नौग्रहों की उपासना करने से सफलता तो मिलती ही है साथ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी स्वत: ही समाप्त हो जाती हैं। व्यापार में लाभ होता है, समाज में यश तथा प्रतिष्ठा प्राप्त होती है

यंत्र की स्थापना व पूजन

- रविवार के दिन सुबह तांबे पर निर्मित सूर्य यंत्र की स्थापना करने से पहले इसका पूजन करें।

- सूर्य की ओर मुख करके एक बर्तन में इस यंत्र को रखें और जल चढ़ाएं। लाल पुष्प, कुंकुम, अष्टगंध आदि से पूजन करें। इसके बाद पुन: जल चढ़ाएं।

- इसके बाद उसी स्थान पर बैठकर ऊँ घृणि सूर्याय नम:मंत्र का 108 बार जप करें।

- इसके बाद इस यंत्र को पूजन कक्ष में स्थापित कर दें।

- अब नियमित रूप से इस यंत्र की विधि-विधान से पूजन करें।

- इस प्रकार पूजन करने से आपकी हर मनोकामना पूरी होगी और जीवन में सफलता मिलेगी।