सोमवार, 2 जनवरी 2012

फकीरा खां को बिस्मिलाह खां युवा पुरस्कार

फकीरा खां को बिस्मिलाह खां युवा पुरस्कार

बाड़मेर। अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार मांगणियार फकीरा खां को राष्ट्रीय बिस्मिलाह खां युवा पुरस्कार 2010 से नवाजा जाएगा। फकीरा खां को यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की लोक कला,संस्कृति और भाषा में दिए गए योगदान के लिए दिया जाएगा। पुरस्कार राष्ट्रीय संगीत अकादमी दिल्ली की ओर से दिया जाएगा। राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के संयोजक चंदनसिंह भाटी ने बताया कि फकीर खां का राष्ट्रीय बिस्मिलाह खां 2010 युवा पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।

खां को प्रशस्ति पत्र और पच्चीस हजार रूपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। खां विगत बीस वर्षो से अधिक समय से लोक गायकी के जरिए राजस्थानी संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने में जुटे हैं। फकीरा खां थार क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ लोक वादक भी है, जिन्होंने सुफी तथा लोक गायकी को नया आयाम दिया। उन्होंने 40 से अधिक देशों में कार्यक्रम करके राजस्थानी लोक संस्कृति तथा लोक गायकी को नया मुकाम दिलाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें