रविवार, 1 जनवरी 2012

आइये जाने वर्ष 2012 में केसा रहेगा मीन राशी ( दी, टू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची ) का राशिफल—

आइये जाने वर्ष 2012 में केसा रहेगा मीन राशी ( दी, टू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची ) का राशिफल— 

Pt. DAYANANDA SHASTRI;
पंडित दयानन्द शास्त्री- 

2012 का यह राशिफल चन्द्र राशि आधारित है और वैदिक ज्‍योतिष के सिद्धान्‍तों के आधार पर तैयार किया गया है।

आइये जाने मीन राशी की विशेषताएं—मीन राशि के लोग अधिकतर जिद्दी, अत्यधिक धार्मिक, क्रमठ, उदासीन और रूढ़िवादी होते हैं. मीन राशि वाले शारीरिक रूप से मध्यम आकार के मोटे, साँवले रंग के होते हैं.आम तौर पर, आप सिद्धांतों के अनुयायी रूढ़िवादी हैं, तो आप धार्मिक रिवाजों और प्रथाओं के पालन में अंधविश्वासी, कठोर भी हो सकते हैं. आप महत्वाकांक्षी, बेचैन और इतिहास के शौकीन हैं.आप पैसे खर्च करने में मितव्ययी होते हैं. आप में आत्मविश्वास की कमी भी होती है.

वर्ष 2012 में मीन राशि की आर्थिक वित्तीय स्थिति—-
जनवरी 2012 to मार्च 2012 –मीन राशि के लोगों का धन भाव का स्वामी मंगल है. इस समय आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है और कठिन परिश्रम के बाद बहुत सा धन कमा लेंगे. आप अवैध कार्यों के द्वारा भी धन अर्जित करेंगे. आप कालाबाजारी,सट्टा या अन्य किसी संदिग्ध कार्य के माध्यम से भी धनार्जन कर सकते हैं. इस अवधि के दौरान दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं. आप किसी मुसीबत में फंस सकते हैं आपको विश्वासघात करने के कारण सजा भी मिल सकती है.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —इस अवधि के दौरान गुरू आपके धन भाव मेंस्थित है. ज्योतिषियों, कवियों, लेखकों और वैज्ञानिकों के लिए एक अच्छा समय. धनार्जन के अवसरों में वृद्धि होगी. गुरू जिस नक्षत्र में स्थित होगा आय के साधन उसी के अनुसार निर्धारित होंगे . पूर्ण रूप से यह समय आप के लिए एक भाग्यशाली अवधि.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 -धन संग्रह एवं बचत के लिए समय अनुकूल नहीं है. खर्च अधिक हो सकते हैं आप अपने आराम और सुख में अधिक धन खर्च कर सकते हैं. जो लोग विदेशी व्यापार में कार्यरत हैं या विदेशी स्रोतों के द्वारा कार्य कर रहे हैं उनके लिए समय बेहतर है, धन लाभ के योग बन रहे हैं. आप विदेश में व्यापार के लिए यात्रा पर जा सकते हैं. सट्टा आदि में धन कि हानि हो सकती है.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — धन भाव का स्वामी नवम भाव में स्थित है यह समय आर्थिक रूप से भाग्यशाली रहेगा. आप विभिन्न स्रोतों के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं. अटका हुआ धन प्राप्त होगा. पिता से कुछ अचल संपत्ति प्राप्त हो सकती है. आप एक अच्छे उत्तराधिकारी बनेंगे. लघु उद्योगों में शामिल लोगों को इस अवधि में अच्छा पैसा मिलेगा. कुल मिलाकर, आर्थिक रूप से समय अनुकूल है.
ये करें उपाय :— यह वर्ष पैसे और वित्त के मामले में मिश्रित परिणाम देगा. आप लाल मूँगा धारण कर सकते हैं.

2012 में मीन राशी की व्यापारिक एवं व्यावसायिक स्थिति—-
जनवरी 2012 to मार्च 2012 –समय अनुकूल है भाग्य आपका साथ देगा. यह अवधि व्यवसाय और कैरियर के लिए बहुत अच्छी है गुरू के शुभ प्रभाव से आपको धन लाभ होगा. े इस तिमाही में धनार्जन के योग प्रबल हैं आपको बहुत सा आर्थिक लाभ हो सकता है. जो लोग पारिवारिक व्यवसाय में लगे हुए हैं वह सफलता को प्राप्त कर सकेंगे. यदि आपका गुरु कमजोर और पीड़ित है तो आपको व्यवसाय में नुकसान हो सकता है. जो लोग खान-पान और रेस्तरां के कारोबार को अपना व्यवसाय बना चाहते हैं उनके लिए समय अच्छा है.
अप्रेल 2012 to जून 2012 — डॉक्टर, नर्स, और कान्वेंट धावक के रूप में कैरियर अपनाना उचित है. फिल्म बनाना, स्क्रिप्ट लेखन, कंपोजिंग और नृत्यकला आपके लिए अनुकूल करियर हैं. इस अवधि के दौरान आपका भाई आपके कैरियर को आगे बढ़ाने में सहायक होगा. आप अपने परिवार के व्यापार में शामिल हो सकते हैं. तिमाही का प्रथम भाग, दूसरे भाग की तुलना में अधिक अनुकूल हो जाएगा.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 — इस अवधि में जो लोग मुद्रण तथा लेखन के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए समय बहुत अच्छा है. आप अपने प्रतिस्पर्धियों के साथ एक अच्छी और सामान्य प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है. आप अपने कैरियर को इस समय नई ऊँचाइयों पर ले जाएंगे. जो लोग बाजार नितियों से संबंधित व्यवसाय में हैं उनके लिए समय अनुकूल है. यदि आप दूसरों के लिए सेवा कर रहे हैं तो आप पदोन्नति या वेतन वृद्धि प्राप्त करेंगे. कुल मिलाकर, इस तिमाही में सभी मीन राशि वाले भाग्यशाली रहेंगे.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 —इस तिमाही में आप जिस भी व्यवसायसे जुडे होंगे वह लम्बे समय बना रहेगा. अपनी ताकतको उपयोग करके, अपने कैरियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने का समय है. दसवें भाव का स्वामी बली अवस्था में स्थित होकर आपकी क्षमता और ताकत को सही दिशा में लगाने को प्रोत्साहित करेगा. आप अपने काम के स्थान पर आदर और सम्मान प्राप्त कर सकेंगे. डॉक्टरों और वकीलों के लिए समय अनुकूल है. मंगल के बली होने के कारण आप उर्जा से भरे रहेंगे और कुछ नए कदम साहसिक कदम उठाएंगे.आप अपने कैरियर में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. विकास क्रमिक गति से चलता रहेगा. कोई भी बाधा से बचाव के लिए गुरुवार को पुखराज धारण कर सकते हैं.

2012 में मीन राशी का स्वास्थ्य —
जनवरी 2012 to मार्च 2012 — मीन राशि जल राशि है. इसलिए, आप अत्यधिक मात्रा में शराब के सेवन से बचें. आपकी राशि का स्वामी गुरू है इसलिए भोजन का अत्यधिक मात्रा में सेवन करने से बचें यह आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है. इस अवधि के दौरान आप त्वचा रोग से प्रभावित हो सकते हैं. इस समय स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, लेकिन यह सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —-शरीर की गर्मी के कारण आप फोड़े- फुसिंयों और बवासीर से पीड़ित हो सकते हैं. छठे भाव का स्वामी आपकी राशि में स्थित है, आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. आप अधीर और परेशान रह सकते हैं. गैस्ट्रिक परेशानियों से आपका पेट प्रभावित रहेगा. शरीर की गर्मी को नियंत्रित करने के लिए मसालेदार भोजन से बचें. और अन्य मुख्य बात है की क्रोध करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 — इस तिमाही में आपका स्वास्थ्य रक्त में अशुद्धियों से प्रभावित हो सकता है. इस कारण आपको बुखार हो सकता है अगर आपको बुखार है तो रक्त का परीक्षण जरूरी है. इसके अलावा, शरीर के गुप्त भागों में गांठ भी हो सकती है. जैसा कि आप जानते हैं रोग के मूल कारण त्रिदोष यानी वात, पित्त, और कफ के असंतुलन है.वात पित्त और कफ का असंतुलन होने के कारण अनेक रोग उत्पन्न हो सकते हैं. गुरू आपकी राशि का स्वामी है इस कारण आप में कफ की अधिकता और वात कम है. अत: रोगों से बचाव के लिए सही समय पर दवा लेते रहें.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — सेहत और स्वास्थ्य को लेकर यह समय बहुत अच्छा नहीं है. शुक्र के छठे भाव में स्थित होने के कारण बीमारी हो सकती है. अत्यधिक यौन गतिविधियों में लिप्त होने के कारण आप स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचा सकते हैं. आपको टाइफाइड जैसी बीमारी भी हो सकने की संभावना बन रही है अत: अपना पूर्ण ध्यान रखें. यह अंतिम तिमाही के एक मिश्रित अवधि के रूप में देखी जा सकती है. यदि सूर्य जन्म कुंडली में बली अवस्था में है तो आप जल्द ही इन सभी समस्याओं से मुक्त हो जाएंगे.

2012 में मीन राशी के प्रेम/प्यार और अन्य सम्बन्ध–
जनवरी 2012 to मार्च 2012 — गुरू आपका स्वामी ग्रह है और जल इसका राशि तत्व है. आप फैसले लेने में दुविधा में ही रहते हैं आप हमेशा दो विचारों के साथ जुडे़ नज़र आते हैं, आप के भीतर आत्म धोखे के चिन्ह नज़र आते हैं. आप अपने उदार व्यवहार और वैभव द्वारा विपरीत सेक्स को जल्द ही अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं. अप इस अवधि में रहस्यमय हो सकते हैं.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —- मीन राशि काल्पनिक, सहज ज्ञान युक्त से युक्त होते हैं और सहज नहीं रह पाते खोज में लगे रहते हैं. यह शांत सुखदायक गहराई पसंद करते हैं और आशा से भरे होते हैं. इन्हें वादा करना पसंद नहीं लेकिन संबंधों को बेहतर तरीके से निभाते हैं. रिश्तों में सफल होते हैं दिल नहीं दुखाते. इस तिमाही के दौरान आप खुश रहेंगे और जीवन के हर पल का आनंद लेंगे.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 —- इस अवधि के दौरान, आप प्यार में सफल रहेंगे. आप शांत भाव के साथ घटनाओं का आनंद ले सकेंगे. यदि जन्म कुंडली में शुक्र या गुरू कमजोर स्थिति में हैं तो कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस समय आप जोश और उत्साह से भरे रहेंगे प्रेम में रोमांटिक और कामुक हो सकते हैं, बस अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना सीखें. गलत दोस्तों दे दूर रहें वह आपको अवैध कृत्य के लिए गुमराह कर सकते हैं. इस अवधि के दौरान, कुंभ, कन्या या वृश्चिक राशि के लोगों के साथ प्रेम संबंधों को लेकर सतर्क रहने कि आवश्यकता है.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — यह समय आपके लिए थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण हो सकता है. अपने साथी से अपने प्रेम के परिणाम का सामना करने का समय है. आप दो नावों पर सवार होना चाहते हैं यह सही नहीं हैं अत: सही निर्णय लेने का प्रयास करें आप ने अतीत मे चीजों को बहुत हल्के ढंग से लिया जिसका भुगतान अब करना पड़ सकता है. वैसे भी, आप विनम्र हैं और इन स्थितियों को संभालने में सक्षम हैं. अपने आचरण में शांति और धैर्य का भाव रखें आपके आक्रामक रुख से संबंधों में तनाव उत्पन्न हो सकता है. तिमाही के अंत तक सब कुछ पहले जैसा हो जाएगा.

2012 में मीन राशी की पारिवारिक/फेमिली स्थिति—
जनवरी 2012 to मार्च 2012 —मीन राशि वाले एक अच्छे जीवन साथी बनते हैं. आपके माता पिता के भाव का स्वामी शुक्र है इस कारण आपको माता पिता से पूर्ण समर्थन व प्यार मिलेगा. आप अपने माता पिता से जुड़े होते हैं. इस अवधि के दौरान माता पिता खराब हो सकता है, इस कारण आपको अपने पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. आपके पिता विदेश भी जा सकते हैं और आपको पिता से कुछ दूर होना पड़ सकता है.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —- इस अवधि में थोड़े बेचैन रह सकते हैं आपके विचारों में भी अंतर रहेगा. लेकिन आप अपने जीवन साथी को अपने प्यार और स्नेह से मना लेंगे. आप अपनी माँ से अत्यधिक प्रभावित रहेंगे. आपके पिता का स्वास्थ्य बेहतर नहीं है और उन्हें आपके भावनात्मक और शारीरिक सहारे की जरूरत है. आपके भाई- बहन आपका सम्मान करते हैं. मंगल के कमजोर होने पर आपका अपने भाई से विवाद हो सकता है.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 —- इस तिमाही में आप अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. माँ का लगाव आपकी ओर अधिक रहेगा. माता जी की भावनाओं और उनके प्यार को महत्व दें. अपने दुख दर्द को मां के साथ बांटने का प्रयास करें. इस समय आपको अपने चचेरे भाइयों और दोस्तों का साथ मिल सकता है. वे आपके व्यवसाय में मददगार हो सकते हैं. आप बुद्धिमान और विनम्र व्यक्ति हैं अपनी इसी योग्यता द्वारा अपने परिवार में संतुलन बनाए रखें हैं, आपका यह व्यवहार आपको सम्मान प्रदान करेगा.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — यह तिमाही आपके लिए ज्यादा अच्छा नहीं है, पति पत्नी के संबंधों में तनाव उत्पन्न हो सकता है इसलिए धैर्य और शांति के साथ काम लें चीजें खुद ब खुद संभल जाएंगी. इस मुश्किल समय में आपके बच्चे आपका साथ देंगे और आपकी मदद कर सकते हैं. जैसा कि आप जानते हैं, समय खराब हो तो सब कुछ गलत हो जाता है. आपके परिवार में माह के अंत तक सुधार हो सकता है और घर कि शांति पुन: लौट सकती है.

वर्ष 2012 में मीन राशी का मासिक भविष्य/राशिफल—

जनवरी राशिफल- —इस साल के शुरूआत में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. निवेश से आशा के अनुरूप धन नहीं आने से मानसिक अशांति में इजाफा होगा. जीवनसाथी आपके साथ कटुता से पेश आएगा. आपका क्रोध मामले को और बिगाड़ सकता है. बाहर का खाने से बचें.

फरवरी राशिफल—- प्रेम-प्रसंग शादी तक पहुंचने के संकेत हैं. माता-पिता की बातों को पूरी तवज्‍जो दें वरना वे नाराज भी हो सकते हैं, लेकिन आराम से समझाने पर उनकी नाराजगी दूर हो जाएगी. स्‍वास्‍थ्‍य उत्तम रहेगा. किसी भी नए काम को करने से पहले उसके हर पहलु पर विचार कर लें. प्रेम हवा में है इसका फायदा उठाएं.

मार्च राशिफल- —बॉस से किसी तरह का विवाद हो सकता है, आपका अडि़यल रवैया हालात बिगाड़ सकता है. नौकरी में परेशानी रहेगी. आर्थिक रूप से परेशान रह सकते हैं. जीवनसाथी का रवैया आपको परेशानी में डाल सकता है.

अप्रैल राशिफल- —यह महीना आपके लिए मिलाजुला रहेगा. गुस्‍से में आप अपना ही नुकसान कर सकते हैं. दूसरे आपके क्रोध को आप ही के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्‍तेमाल करेंगे. किसी भी चीज को पाने के लिए आपकी जल्‍दबाजी नुकसान कर सकती है.

मई राशिफल- —करियर के लिहाज से यह बेहतरीन समय साबित हो सकता है. आप ऊंचाईयों को छुएंगे. नई जिम्‍मेदारियां मिल सकती हैं. पदोन्‍नति की भी संभावना है. आय के स्रोत बढ़ेंगे. धन प्राप्ति के योग हैं. सामाजिक कार्यों में आप सदैव तत्‍पर रहेंगे.

जून राशिफल —धन जरा संभाल कर खर्च करें. आपकी लापरवाही आपकी भारी क्षति कर सकती है. कहीं बाहर घूमने का कार्यक्रम बन सकता है. यह ब्रेक आपके लिए जरूरी भी है, क्‍योंकि इससे आप तरोताजा होकर अपने भविष्‍य के लिए तैयारियां कर पाएंगे.

जुलाई राशिफल- —स्‍वास्‍थ्‍य की नजरअंदाजी करने से आपके कार्य प्रभावित होंगे. भाग्‍य आपके साथ रहेगा. इस दौरान आपके कई रुके हुए काम बन जाएंगे. परिवार की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे. रचनात्‍मक एवं धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. निवेश के लिए समय अच्‍छा है. दें

अगस्त राशिफल—- कार्य प्रगति पर रहेंगे. हालांकि महीने के दूसरे पखवाड़े में कुछ परेशानियां आ सकती हैं. जीवनसाथी के साथ तनाव हो सकता है. लेकिन अपने संयमपूर्ण रवैये से आप बात को संभाल पाएंगे. बच्‍चों की ओर से कुछ परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है.

सितम्बर राशिफल—- आपके रहन-सहन में बदलाव साफतौर पर नजर आएगा. आपकी जीवनशैली में सकारात्‍मक बदलाव सबको हैरानी में डाल देगा. कामकाज के स्‍थान पर आपको नयी जिम्‍मेदारी मिल सकती है. हालांकि कोई आपकी इस तरक्‍की से जल भी सकता है और इस दौरान आपका उससे झगड़ा भी हो सकता है.हालांकि अच्‍छे परिणामों की गति बनाए रखने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी.

अक्टूबर राशिफल- आपके दुश्‍मन आपके काम बिगाड़ने की कोशिश करेंगे. व्‍यापार से जुड़े लोगों को नुकसान उठाना पड़ सकता है. हालांकि इन सबके बावजूद आपको वरिष्‍ठ जनों एवं परिवार के बड़ों का भरपूर सहयोग प्राप्‍त होगा. अनायास खर्चे भी बढ़ सकते हैं.

नवम्बर राशिफल—- आपके जीवन में अनायास ही बदलाव आएंगे. महीने के मध्‍य तक आपका भाग्‍य पूरी तरह आपके साथ रहेगा. इस दौरान किस्‍मत आपका दरवाजा खटखटाएगी, लेकिन मौकों का फायदा उठाना आप पर निर्भर करता है. जीवनसाथी का बर्ताव भी आपके लिए सुखद होगा.

दिसम्बर राशिफल— आय के स्रोत बढ़ेंगे सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कामयाबी मिलेगी. इस दौरान आप लंबी छलांग लगा सकते हैं, बशर्ते इसके लिए आप पुरुषार्थ करने को तैयार हों. सकारात्‍मक ऊर्जा का प्रवाह निरंतर बना रहेगा. मित्रों का सहयोग प्राप्‍त होगा.

--

Thenx u veri much for make me ur friend.
Pt. DAYANANDA SHASTRI;
पंडित दयानन्द शास्त्री-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें