युवतियों ने चालक को दिखाया चाकू!
नागौर। जैसलेमर से जयपुर जा रही लग्जरी बस में रविवार को यात्रा कर रहीं तीन-चार युवतियों ने उत्पात मचाया। युवतियों का कहना था कि चालक बस को नॉन स्टोपेज पर रोक रहा था। नागौर पहुंचने पर पुलिस ने गाड़ी का चालान किया और युवतियों को समझाने के बाद बस को रवाना किया। हुआ यूं कि रविवार को एक निजी टे्रवल्स एजेंसी की बस जैसलमेर से जयपुर के लिए रवाना हुई, जिसमें दिल्ली की चार युवतियां भी थी।
बुकिंग पर टिकट के दौरान युवतियों को बताया गया कि बस मुख्य स्टॉप पर ही रूकेगी। मगर चालक जगह-जगह गाड़ी को रोकता गया। इस पर युवतियों ने विरोध जताया और कहा कि उन्हें जयपुर से दिल्ली की टे्रन पकड़नी है। मगर चालक-परिचालक नहीं मानें। इस दौरान उनमें बहस होती रही। नागौर के सुगनसिंह सर्किल के समीप बस के पहुंचते ही आक्रोशित युवतियों ने चालक-परिचालक को चाकू दिखा दिया। इसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना कर दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस बस को थाने ले गई, जहां भी युवतियों ने बस चालक पर कार्रवाई को लेकर उत्पात मचाया।
नागौर। जैसलेमर से जयपुर जा रही लग्जरी बस में रविवार को यात्रा कर रहीं तीन-चार युवतियों ने उत्पात मचाया। युवतियों का कहना था कि चालक बस को नॉन स्टोपेज पर रोक रहा था। नागौर पहुंचने पर पुलिस ने गाड़ी का चालान किया और युवतियों को समझाने के बाद बस को रवाना किया। हुआ यूं कि रविवार को एक निजी टे्रवल्स एजेंसी की बस जैसलमेर से जयपुर के लिए रवाना हुई, जिसमें दिल्ली की चार युवतियां भी थी।
बुकिंग पर टिकट के दौरान युवतियों को बताया गया कि बस मुख्य स्टॉप पर ही रूकेगी। मगर चालक जगह-जगह गाड़ी को रोकता गया। इस पर युवतियों ने विरोध जताया और कहा कि उन्हें जयपुर से दिल्ली की टे्रन पकड़नी है। मगर चालक-परिचालक नहीं मानें। इस दौरान उनमें बहस होती रही। नागौर के सुगनसिंह सर्किल के समीप बस के पहुंचते ही आक्रोशित युवतियों ने चालक-परिचालक को चाकू दिखा दिया। इसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना कर दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस बस को थाने ले गई, जहां भी युवतियों ने बस चालक पर कार्रवाई को लेकर उत्पात मचाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें