मंगलवार, 28 जुलाई 2020

बाड़मेर चौहटन में पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम मीटिंग ले कानून व्यवस्था/अपराधों की समीक्षा

बाड़मेर चौहटन में पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम मीटिंग ले कानून व्यवस्था/अपराधों की समीक्षा  


 बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आज दिनांक 28.07.20 को पुलिस कान्फेन्स हाॅल में वृताधिकारी वृत चैहटन व वृत चैहटन के थानाधिकारी क्रमषः पुलिस थाना चैहटन, बीजराड, रामसर, सेडवा, गडरारोड, बाखासर व गिराब की अपराध गोष्ठी ली गई। अपराध गोष्ठी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व उप अधीक्षक एससी/एसटी सेंल बाड़मेर भी सरीक हुए। अपराध गोष्ठी में वृत क्षैत्र की कानून व्यवस्था की स्थिती व थानावार पैण्डिग प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अपराधों की रोकथाम करने, लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने, जमीन सम्बन्धी विवादो में तुरन्त कार्यवाही करने, सीमा क्षैत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर विषेष निगरानी व सर्तकता बरतने,  कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लापरवाही बरतने वाले लोगो के विरूद्व महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही करने, लम्बे समय से पैडिंग प्रकरणों के निस्तारण करने, महिलाओ व बालको पर अत्याचार के साथ साथ अनुसूचित जाति/जनजाति पर अत्याचार के प्रकरणों में तुरन्त निष्पक्ष कार्यवाही कर निस्तारण करने, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने, आदतन अपराधियों एवं हार्डकोर अपराधियों के विरूद्व निरोघात्मक कार्यवाही के साथ-साथ उनको पाबन्द करवाने के निर्देष भी दिये गये। थाना पर आने वाले परिवादियों की रिपोर्ट पर तुरन्त कार्यवाही करने व किसी भी घटना/दुर्घटना की सूचना पर तुरन्त मौके पर पहुंचकर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। पुलिस प्राथमिकताएं 2020 के अनुसार कार्यवाही करने, अवैध बजरी खनन पर निगरानी रखने, मेहनत से अपना बेसिक कार्य करने तथा पुलिस मुख्यालय व राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये।


बाड़मेर सड़क हादसे में एडवोकेट की दर्दनाक मौत

-------------------------------
बाड़मेर  सड़क हादसे में एडवोकेट की दर्दनाक मौत

बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले के बाड़मेर गडरारोड पर  मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर  स्विफ्ट और ट्रक में हुई भिड़ंत में शिफ्ट चला रहे एडवोकेट की दर्दनाक मौत हो गई ,सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर ग्रामीण पुलिस पहुंची मौके पे ,जानकारी के अनुसार एडवोकेट राऊराम अपनी शिफ्ट वाहन में बाड़मेर आ रहे थे इस दौरान एक ट्रैक से वाहन की जबरदस्त भिड़ंत हो गई ,जिसमे राऊराम और उनकी पत्नी बुरी तरह घायल हो  गए ,घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल लायआ गया जंहा एडवोकेट राऊराम को मृत घोषित कर दिया ,उनकी पत्नी का उपचार चल रहा हैं ,ट्रक चालक मौके से भाग निकला ,पुलिस थाना ग्रामीण से पुलिस मौके पे पहुंची ,आवश्यक कार्यवाही कर रही हैं ,एडवोकेट की मौत से बाड़मेर के कचहरी  सन्नाटा पसर गया ,अस्पताल के बाहहर भरी भीड़ एकत्रित हो गई ,



-----------------------------------------
  

बाड़मेर कम्पनी कार्मिक की मौत ,पोस्टमार्टम कर शव सौंपा

बाड़मेर   कम्पनी कार्मिक की मौत ,पोस्टमार्टम कर शव सौंपा 

बाड़मेर | गुड़ामालानी के आरजीटी थाना इलाका में चल केयर्न कंपनी की अधिकृत कंपनी के प्लांट निर्माण में दौरान सोमवार देर रात पानी पाइप की टेस्टिंग के दौरान एक वॉल की निप्पल प्रेशर से निकल गई और वहां काम कर रहे मजदूर के पेट में जा घुसी। इससे मजदूर की आंतों को नुकसान पहुंचने के बाद घायलावस्था में उसे बाड़मेर जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आरजीटी थानाधिकारी भाखराराम ने बताया कि आरडीजी प्लांट का निर्माण चल रहा है। प्लांट का काम करीब 90 फीसदी से ज्यादा पूरा हो चुका है। रविवार को पानी पाइप का टेस्टिंग चल रहा था, इस दौरान एक निप्पल प्रेशर से निकल वहां काम कर रहे राजू कुमार पुत्र हरे राम निवासी विनाेदपुरा बिहार के पेट में घुस गई। इससे मजदूर के पेट में आंतों को ज्यादा चोटें पहुंची। तत्काल कंपनी ने मजदूर को बाड़मेर इलाज के लिए रवाना किया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। शव को जिला अस्पताल में रखवाया गया है। कंपनी की तरफ भी देर रात तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई।मंगलवार को कम्पनी की तरफ से दी गयी रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया,मृतक का पोस्टमॉर्टम कर शव कम्पनी को सौंप दिया


बाड़ाबंदी खुलते गहलोत खेमे के 15 विधायक हमारे पास आ जायेंगे हेमाराम चौधरी

बाड़ाबंदी खुलते गहलोत खेमे के 15 विधायक हमारे पास आ जायेंगे हेमाराम चौधरी 

बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी से कांग्रेस के विधायक हेमाराम चौधरी के बगावती तेवर जारी है। राजस्थान की सियासत में 18 दिन से घमासान चल रहा है। सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच शुरू विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो खेमों में बंटी कांग्रेस की अंदरुनी लड़ाई हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और राजभवन पहुंचने के बाद अब सड़कों पर आ चुकी है। गहलोत समर्थकों का आरोप है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है। सोमवार को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि कि सचिन पायलट के गुट के तीन विधायक उसके संपर्क में हैं और 48 घंटे में जयपुर वाले होटल पहुंच जाएंगे। इस बयान के बाद पायलट गुट के विधायक और दिग्गज नेता हेमाराम चौधरी ने एक वीडियो जारी कर सुरजेवाला को जवाब दिया। चौधरी ने कहा कि पायलट के सभी 19 विधायक एकजुट है और एक भी इधर-उधर नहीं होगा। गहलोत गुट के 10-15 विधायक उनके संपर्क में है, अगर बाड़ाबंदी खोल दें तो आज ही भाग कर आ जाएं। गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने 18 दिन में तीसरा वीडियो जारी किया और कांग्रेस नेता रणजीत सुरजेवाला के उस बयान का जबाव दिया, जिसमें कहा था कि पायलट गुट के 3 विधायक 48 घंटे में जयपुर होटल में आ जाएंगे। चौधरी ने कहा कि पायलट गुट में हम 19 विधायक है और एक भी इधर-उधर नहीं होंगे। गहलोत गुट में बाड़ाबंदी में बैठे विधायकों में हताशा है, उन विधायकों को दिलासा दिलाने के लिए रणजीत सुरजेवाला ने इस तरह का बयान दिया है कि उनके विधायक कहीं भाग नहीं जाएं। गहलोत खेमे के 10-15 विधायक उनके संपर्क में है, वे कहते है कि जैसे ही बाड़ाबंदी खुलेगी तो हम भाग कर आ जाएंगे। इसलिए सुरजेवाला ने इस तरह का बयान उनके विधायकों को बाड़ाबंदी में रोकने और हताश विधायकों का मनोबल बढ़ाने के लिए दिया गया है। पायलट गुट के सभी विधायक एकजुट है।

फोटो हेमाराम चौधरी
--------------------------------

जैसलमेर चारण की पुण्य तिथि और जयंती पर मूक बघिरों को सामग्री भेंट असहायों की सेवा पुनीत कार्य ;कल्ला

 जैसलमेर चारण की पुण्य तिथि और जयंती पर मूक बघिरों को सामग्री भेंट 

 असहायों की सेवा पुनीत कार्य ;कल्ला


 जैसलमेर जेसलमेर में साठ के दशक में पुलिस उप अधीक्षक और फुटबॉल के खिलाड़ी रहे धन सिंह चारण की मंगलवार को पुण्य तिथि और जयंती एक दिन होने के अवसर पर जिला फुटबॉल संघ ,ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर द्वारा मूक बधिर छात्रावास में नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला के मुख्य आतिथ्य में,देवी सिंह चौहान पार्षद,जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण, ग्रुप फ़ॉर पीपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा के आतिथ्य में सामग्री और फलाहार भेंट किये।।

इस अवसर पर सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने कहा कि साठ के दशक में जेसलमेर के पुलिस उप अधीक्षक धन सिंह चारण की सेवाएं सराहनीय रही।उन्होंने डकैती उन्मूलन में अहम भूमिका रही।।उन्होंने कहा कि चारण फुटबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी थे।जेसलमेर में फुटबॉल के खेल की शुरुआत आपके द्वारा हुई।।इस अवसर पर देवी सिंह चौहान पार्षद ने कहा कि जेसलमेर आज खेलो में अग्रणी है तो उसमें धन सिंह जी का अहम योगदान रहा है।।इस अवसर पर मूक बघिर छात्रावास में रह रहे छात्रों को पोशाक और फलाहार वितरण किया गया।।इस अवसर पर फुटबॉल संघ और ग्रुप फ़ॉर पीपल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,फुटबॉल संघ के सचिव मांगीलाल सोलंकी,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,प्रेम सिंह चौहान,अजय सिंह राहड़,महाबीर सिंह चौहान सहित कई लोगो ने शिरकत की।इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ और ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।धन सिंह चारण के पुत्र जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने सभी का आभार व्यक्त किया।


फोटो chaaran ,chaaran 1
-------------------------------------------------------------------


जल जीवन मिशन प्रदेश में 19 जिलों की 201 ग्रामीण जल वितरण योजनाओं के लिए 613 करोड़ 52 लाख की स्वीकृति जारी

जल जीवन मिशन
प्रदेश में 19 जिलों की 201 ग्रामीण जल वितरण

 योजनाओं के लिए 613 करोड़ 52 लाख की स्वीकृति जारी
एक लाख 35 हजार 164 घरों को मिलेगा नल से जल कनैक्शन

जयपुर, 28 जुलाई। जलदाय विभाग द्वारा प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत 201 ग्रामीण जल वितरण योजनाओं के तहत 613 करोड़ 52 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने इसकी मंजूरी प्रदान की है। इससे प्रदेश के 19 जिलों में 33 विधानसभा क्षेत्रों के गांव एवं ढाणियों में घरों में नल से जल आपूर्ति के लिए एक लाख 35 हजार 164 नल से जल कनैक्शन जारी किए जाएंगे। 

जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बताया कि राज्य के 19 जिलों में 33 विधानसभा क्षेत्रों के गांव एवं ढाणियों के लिए 201 सिंगल एवं मल्टी विलेज स्कीम्स के लिए जल जीवन मिशन के अन्तर्गत केन्द्र एवं राज्य सरकार के 50-50 प्रतिशत शेयर के आधार पर ये स्वीकृतियां जारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि इसके तहत अलवर जिले के थानागाजी विधानसभा क्षेत्र के तहत 19 योजनाओं के तहत 7 हजार 539 कनैक्शन जारी किए जाएंगे, इसके लिए 2041.86 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार भरतपुर जिले के नदबई विधानसभा क्षेत्र में 13 योजनाओं के 8075 नल कनैक्शन के लिए 2721.52 लाख, भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में 10 योजनाओं के 5645 कनैक्शन के लिए 1623.64 लाख, नगर विधानसभा में 12 योजनाओं के लिए 8614 कनैक्शन के लिए 2363.09 लाख रुपये तथा वैर विधानसभा क्षेत्र में दो योजनाओं में 1068 कनैक्शन के लिए 366.39 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है।

इसी प्रकार धौलपुर में विधानसभा क्षेत्र राजाखेड़ा में दो योजनाओं के 835 कनैक्शन के लिए 258.37 लाख तथा बसेड़ी में 4 योजनाओं के 3254 कनैक्शन के लिए 1517.48 लाख, करौली में हिण्डौन विधानसभा में दो योजनाओं के 1122 कनैक्शन के लिए 706.73 लाख एवं करौली विधानसभा में 10 योजनाओं के 5528 कनैक्शन के लिए 3350.97 लाख, सवाईमाधोपुर में गंगापुर सिटी विधानसभा में 3 योजनाओं 2201 कनैक्शन के लिए 1047.05 लाख, खंडार विधानसभा में 5 योजनाओं के 3589 कनैक्शन के लिए 1581.88 लाख एवं सवाईमाधोपुर विधानसभा में एक योजना के 614 कनैक्शन के लिए 292.77 लाख, हनुमानगढ़ जिले में नोहर विधानसभा में 4 योजनाओं के 7009 कनैक्शन के लिए 2457.1 लाख एवं हनुमानगढ़ विधानसभा में एक योजना के तहत 753 कनैक्शन के लिए 270.25 लाख, चुरू जिले में तारानगर विधानसभा के तहत 5 योजनाओं के 5867 कनैक्शन के लिए 1298.53 लाख रुपये तथा सीकर में खंडेला विधानसभा में एक योजना के 345 कनैक्शन के लिए 210.15 लाख की स्वीकृति जारी की गई है।

इसके अतिरिक्त दौसा में सिकराय विधानसभा क्षेत्र में 4 योजनाओं के 4235 कनैक्शन के लिए 1314.39 लाख, जयपुर में बगरू विधानसभा में 22 योजनाओं में 7111 कनैक्शन के लिए 2404.19 लाख, दूदू विधानसभा में एक योजना के 4622 कनैक्शन के लिए 2114.29 लाख, जमवारामगढ़ विधानसभा में एक योजना के 230 कनैक्शन के लिए 177.72 लाख व झोंटवाड़ा विधानसभा में 23 योजनाओं के 6102 कनैक्शन के लिए 1484.54 लाख, जोधपुर में ओसियां विधानसभा में एक योजना के 14746 कनैक्शन के लिए 15028.44 लाख, बाड़मेर में बायतू विधानसभा क्षेत्र में दो योजनाओं के 550 कनैक्शन के लिए 150.82 लाख, बारा में अंता विधानसभा में 8 योजनाओं के 2240 कनैक्शन के लिए 964.96 लाख, किशनगंज विधानसभा में 8 योजनाओं के 5494 कनैक्शन के लिए 2150.22 लाख व बारा-अटरू विधानसभा में एक योजना के 967 कनैक्शन के लिए 406.48 लाख, प्रतापगढ़ विधानसभा में दो योजनाओं के 1234 कनैक्शन के लिए 581.17 लाख, निम्बाहेड़ा विधानसभा में एक योजना के 939 कनैक्शन के लिए 183 लाख, चितौड़गढ़ में बेगूं विधानसभा में 9 योजनाओं के 13688 कनैक्शन के लिए 6273.22 लाख, बांसवाड़ा विधानसभा में दो योजनाओं के 1173 कनैक्शन के लिए 395.8 लाख, राजसमंद में भीम विधानसभा में 10 योजनाओं के 2255 कनैक्शन के लिए 1417.97 लाख एवं नाथद्वारा विधानसभा में 11 योजनाओं के 6620 कनैक्शन के लिए 3645.99 लाख तथा उदयपुर में खैरवाड़ा विधानसभा में एक योजना के 900 कनैक्शन के लिए 551.15 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है।






सोमवार, 27 जुलाई 2020

अलवर,20 जनवरी को ट्रांसपोर्ट नगर अंडरपास पर हुई लूट का पर्दाफाश।

20 जनवरी को ट्रांसपोर्ट नगर अंडरपास पर हुई लूट का पर्दाफाश।


अलवर तेजस्वनी गौतम जिला पुलिस अधीक्षक, अलवर द्वारा नकबजनी व लूट की वारदातो को गम्भीरता से लेते हुए श्री शिवलाल बैरवा अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अलवर एवं श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया आईपीएस वृत थानागाजी के निर्देशन श्री नरेश शर्मा वृताधिकारी वृत उत्तर अलवर के पर्यवेक्षण मंे पुलिस थाना एनईबी व जिला स्पशेल टीम (डीएसटी) अलवर टीम गठित की गई।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 20.07.2020 को श्री जहूर पुत्र श्री गरीबा जाति मेव उम्र 37 साल निवासी जटियाणा थाना सदर जिला अलवर ने एक रिपोर्ट दी कि मैं गांव जटियाणा से ट्राली के टायर लेने के लिए टांसपोर्ट नगर जा रहा था। ट्रांसपोर्ट नगर के अण्डर पास मे से आ रहा था। वहा पर मुलजिम बैठे थे जिन्होने मेरी मोटरसाईकिल रोकते ही मुझसे मारपीट कर मेरा मोबाईल फोन, मोटरसाईकिल व 7000 रूपये छिन कर भाग गये आदि पर मु0न0 364/20 धारा 323, 341, 382 आईपीसी मे दर्ज कर अनुसंधान किया गया।

गठित टीम द्वारा कार्यवाहीः- गठित टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा वारदात के सम्बन्ध मे साक्ष्य एकत्र किये गये। घटनास्थल के समीप तथा मुलजिमान के संभावित रास्तो पर सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर उनका विश्लेषण किया गया। घटना के खुलासे व मुलजिमान की पहचान एवं तलाश हेतु तकनीकी साधनो की सहायता ली गई एवं आसूचना तंत्र से प्राप्त सूचनाओ का विश्लेषण किया गया। तदोपरान्त गठित टीम द्वारा अनुसंधान मे मुलजिमान 1. टिण्डू पुत्र श्री भंवरदास जाति जाटव उम्र 21 साल निवासी तुलेडा थाना सदर जिला अलवर 2. मुश्ताक अली उर्फ काचवा पुत्र श्री नवाब खाॅ जाति मेव उम्र 22 साल निवासी तुलेडा थाना सदर जिला अलवर 3. योगेश उफै तुब्बर पुत्र श्री जयंिसंह जाटव उम्र 19 साल निवासी तुलेडा थाना सदर जिला अलवर के विरूद्व अपराध प्रमाणित पाये जाने पर उन्हे गिरफतार किया गया तथा लूटी गई मोटरसाईकिल भी बरामद की गई।

तरीका वारदातः-मुलजिमान ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे अंडरपास मे बैठे हुए थे तथा जैसे ही परिवादी वहाॅ से गुजर रहा था उसे रोककर उसके साथ मारपीट की तथा उससे मोबाईल, मोटरसाईकिल तथा नगदी लूट कर फरार हो गये।

अलवर लूट का 2500 रू0 का ईनामी अभियुक्त झज्झर हरियाणा से दस्तयाब। वर्ष 2010 थाना लक्ष्मणगढ अलवर के लूट के प्रकरण मे न्यायालय से चल रहा था फरार।

  अलवर लूट का 2500 रू0 का ईनामी अभियुक्त झज्झर हरियाणा से दस्तयाब।

वर्ष 2010 थाना लक्ष्मणगढ अलवर के लूट के प्रकरण मे न्यायालय से चल रहा था फरार।

     अलवर  तेजस्वनी गौतम जिला पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा स्थाई वारन्टी/पीओ/299 जा0फो0 एवं अन्य प्रकरणो में फरार चल रहे आरोपी व ईनामी बदमाशान की धरपकड हेतु अभियान के तहत श्री शिवलाल बैरवा अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया आईपीएस वृत थानागाजी के निर्देशन एवं श्री नरेश शर्मा वृताधिकारी वृत उत्तर अलवर पर्यवेक्षण मे पुलिस थाना एनईबी व जिला स्पशेल टीम (डीएसटी) अलवर की टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा कार्यवाहीः-गठित टीम द्वारा वर्ष 2010 थाना लक्ष्मणगढ अलवर के लूट के प्रकरण मे न्यायालय से फरार चल रहा अपराधी श्री शमशेर के बारे में टीम ने अपने सम्पर्क सूत्रो से आसूचना संकलन की गई। इस दौरान टीम को अपने सम्पर्क सुत्रो से जानकारी प्राप्त हुई कि शमशेर पुत्र श्री जगीर सिंह जाति सिक्ख उम्र 27 साल निवासी बन्धेडी थाना गोविन्दगढ जिला अलवर वर्ष 2010 मे थाना लक्ष्मणगढ अलवर मे लूट के मुकदमे मे बन्द हुआ था जो न्यायालय से फरार चल रहा। मुलजिम ने 06.07.2010 को लीली तिबारे से लक्ष्मणगढ रोड पर अपने दो साथियो के साथ मिलकर एक व्यक्ति को देशी कटटा दिखाकर व फायर कर उसकी मोटरसाईकिल छिन कर भाग गये थे। आदि पर थाना लक्ष्मणगढ मे मुकदमा न0 170/10 धारा 394 आईपीसी मे दर्ज किया गया था। मुलजिम को मुकदमे मे गिरफतार किया गया। मुलजिम शमशेर का न्यायालय से फरार होने पर 2019 मे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मणगढ अलवर द्वारा स्थाई वारन्ट जारी किया गया था।
इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा उक्त वारन्टी शमशेर की गिरफतारी पर 2500/- रूपये ईनाम घोषित किया गया था। जिसकी गिरफतारी के गठित टीम द्वारा काफी अथक प्रयास कर आसूचना संकलन की गई तो ज्ञात हुआ कि शमशेर सिंह अपना गांव को छोडकर ट्रक चलाने का काम करता है। टीम ने मुलजिम को झज्जर हरियाणा से दस्तयाब किया गया। मुलजिम थाना लक्ष्मणगढ पुलिस को सुपुर्द किया गया।




जैसलमेर सांकड़ा में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटो मे हुए लडाई झगडा करने वाला मुख्य आरोपी गिरफतार

  जैसलमेर   सांकड़ा  में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटो मे हुए लडाई झगडा करने वाला मुख्य आरोपी गिरफतार  

                  जैसलमेर  दिनांक 08.07.20 को प्रार्थी मलूक खान पुत्र मेतू खान जाति मुसलमान उम्र 62 वर्ष पैशा खेती निवासी रायधन खान की ढाणी सांकडा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 07.07.20 को वक्त करीब शाम 07 बजे मे अपने परिवार सहित मेरे खेत स्थित निवास पर बैठा था। पुराने जमीनी विवाद को लेकर मुबारकखान वगैरा हथीयारो से सज्जित होकर आये व हमारे उपर जानलेवा हमला कर दिया । जिससे मेरे भतीजे सफीखां पुत्र बादेखां , जुसुब खां पुत्र सामुखां के चोटे आई वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना सांकड़ा में जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर।  अनुसंधान मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत पोकरण द्वारा शुरू किया गया।

कार्यवाही पुलिस

         दौराने अनुसंधान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ.अजयसिंह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश कुमार बैरवा के निर्देशन मे मोटाराम वृताधिकारी पोकरण के नेतृत्व में टीम थानाधिकारी पुलिस थाना सांकड़ा सुरतानसिह मय कानि झण्डाराम, रामलाल का गठन कर त्वरीत कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 27.07.2020 को मुख्य आरोपी रसुल खान उर्फ कनु पुत्र अलादीनखान जाति मुसमलान उम्र 24 साल निवासी रायधनखान की ढाणी साकडा को गिरफतार किया गया । जिनको कल पेश अदालत किया जावेगा ।



बीकानेर, कोरोना अस्तपालों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे हेल्प डेस्क पर दी जायेगी जानकारी

 बीकानेर, कोरोना अस्तपालों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे हेल्प डेस्क पर दी जायेगी जानकारी

बीकानेर, 27 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा की कोरोना पॉजिटिव रोगियों का जहां इलाज हो रहा है, उन अस्पतालों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाए। साथ ही अस्पताल परिसर में एक हेल्प डेस्क भी बनाई जाए। यह दोनों सुविधाएं डेडीकेटेड कोविड-19 रोगियों की व्यवस्थाओं पर निगरानी तथा अस्पताल में रोगियों की सहायता के लिए की जा रही है ताकि किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहे। अगर कोई कमी होगी तो  कैमरे में दिखाई  जा सकेगी अथवा हेल्प डेस्क पर रोगी का कोई परिजन शिकायत करता है तो उसे तत्काल शॉट आउट किया जाएगा। अगर समस्या का समाधान अस्पताल में होता है तो ठीक है, नहीं तो ऐसी समस्याओं का निस्तारण जिला स्तर पर और अगर जरूरत हुई तो राज्य स्तर से बातचीत कर दिशा निर्देश दिए जाएंगे और तत्काल समस्या का समाधान किया जाएगा।

मेहता सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में कोविड-19 की प्रबंधन समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।  उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि जितने भी डेडीकेटेड कोविड-19 के अस्पताल हैं, इनमें सी.सी.टी.वी. कैमरे शीघ्र ही लगा लिए जाए, ताकि कैमरों के माध्यम से उपचाराधीन रोगियों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं पर निगरानी रखी जा सके और अगर कहीं किसी तरह की परेशानी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है तो उसका निस्तारण भी करने में सीसीटीवी कैमरा सहायक रहेगा। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा लगाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कैमरे के चलते रोगियों की किसी भी प्रकार की निजता भंग ना हो। उन्होंने कहा कि इसी तरह डेडीकेटेड कोविड-19 के अस्पताल के रोगियों की सहायता हेतु एक हेल्प डेस्क स्थापित की जाए। इस डेस्क के माध्यम से रोगी अथवा उसके परिजनों को दूरभाष, मोबाइल पर आवश्यक सहायता प्राप्त हो सके। डेस्क की स्थापना हो जाने से अगर रोगी के बारे में कोई सूचना उसका परिजन मांगे तो उसे तत्काल दी जा सकेगी।

पॉजिटिव आए रोगी तुरंत पहुंचे अस्पताल

जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना की जांच के बाद जैसे ही कोई व्यक्ति पॉजिटिव आ जाता है तो उसे तत्काल अस्पताल अथवा कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट कर उपचार शुरू किया जाए। जिला मुख्यालय पर शहर को नो जोन में बांट रखा है, ऐसे में जैसे ही रोगी के चिन्हित होने की सूचना आती है तो तत्काल  संबंधित जोन के अधिकारी की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह रोगी को अस्पताल पहुंचाने का कार्य करें। साथ ही परिवार के अन्य लोग और आसपास के लोगों की जांच के लिए भी जांच व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद  अगर  रोगी को शिफ्ट करने में विलंब या किसी तरह की दिक्कत आती है तो संबंधित जोन प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सूचित करेगा। इस कार्य में कोताही बरतने वाले चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ के विरूद्ध सख्त कार्रवाई एपिडेमिक एक्ट के तहत तथा राज्य सेवा नियमों के तहत की जाएगी।

उपखंड मुख्यालय के रोगी वहां स्थापित कोविड-19 सेंटर में रहेंगे

मेहता ने कहा कि जिले के सभी उपखंड मुख्यालय पर कोविड-19 केयर सेंटर की स्थापना की गई है। ऐसे में संबंधित उपखंड क्षेत्र में अगर कोई कोरोना पॉजिटिव रोगी चिन्हित होता है तो उसे क्षेत्र के कोविड केयर सेंटर में ही इलाज के लिए भर्ती करवाया जाए। उन्होंने अधीक्षक पीबीएम अस्पताल और प्राचार्य मेडिकल कॉलेज से भी कहा कि कोरोना पॉजिटिव का इलाज जिला मुख्यालय पर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तथा एम.सी.एस.सी विंग में बेहतर तरीके से हो रहा है। लेकिन फिर भी अगर चिकित्सकों को लगे कि किसी रोगी को जिला मुख्यालय पर स्थित अस्पताल से भी हायर इंस्टिट्यूशन की जरूरत है तो ऐसे रोगियों को हायर इंस्टिट्यूशन में भेजने के लिए भी किसी तरह की परेशानी नहीं आए और उसे तत्काल अन्यत्र शिफ्ट करने की अनुशंसा करते हुए हायर इंस्टिट्यूशन में भेजा जाए।

बैठक में अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन प्रेमाराम पवार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी, रजिस्ट्रार तकनीकी विश्वविद्यालय अजीत सिंह राजावत, नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीना, प्राचार्य सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज डॉ. एस.एस. राठौड़, अधीक्षक पी.बी.एम. अस्पताल डाॅ. मोहम्मद सलीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मीना सहित सभी जोन प्रभारी, चिकित्सक तथा एरिया मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

------

पाली, 45 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान

पाली, 45 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान

पाली, 27 जुलाई। जिले में सोमवार सायं 7 बजे तक 365 सैम्पल की जांच रिपोर्ट में से 45 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई हैं। अब तक कुल 2412 कोरोना पाॅजिटिव में से 1926 लोग स्वस्थ हो चुके है। वर्तमान जिले में 458 केस एक्टिव हैं। सोमवार को पाली शहर में एक मरीज की मृत्यु हुई है।  जिले में अब तक 28 व्यक्तियों की मृत्यु कोरोना महामारी से हो चुकी है।
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि सोमवार को 45 पाॅजिटिव केस आएं है। जिनमें पाली शहर में 12, पाली ग्रामीण में एक, उपखण्ड क्षेत्र सोजत में एक, देसूरी में 12, रायपुर में एक, जैतारण में 4, मारवाड़ जंक्शन में एक, बाली में 7, सुमेरपुर में 2 तथा उपखण्ड क्षेत्र रानी में 4 सैम्पल की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। सोमवार को रिकवरी के बाद 90 लोगों को अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है। जिसमें पाली शहर से 24, रोहट उपखण्ड क्षेत्र से एक, सोजत से 3, देसूरी से 19, जैतारण से एक, मारवाड़ जंक्शन से 21, सुमेरपुर से 13 तथा उपखण्ड क्षेत्र रानी से 8 व्यक्ति को रिकवरी के बाद अस्पातल से छुट्टी दे दी गई है। अब तक कुल 1926 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। जिनमें पाली शहर के 600, पाली ग्रामीण के 116, उपखण्ड़ रोहट के 89, सोजत के 141, देसूरी के 159, रायपुर के 56, जैतारण के 112, मारवाड़ जंक्शन के 126, बाली के 164, सुमेरपुर के 268 तथा उपखण्ड़ रानी के 95 व्यक्ति रिकवरी के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है।
उन्होंने बताया कि जिले मे सोमवार को 1384 सैम्पल लिए गए है। जिसमें पाली शहर के 139, पाली ग्रामीण के 46, रोहट उखण्ड क्षेत्र के 225, सोजत के 232, देसूरी के 104, रायपुर के 137, जैतारण के 91, मारवाड़ जंक्शन के 158, बाली के 101, सुमेरपुर के 32 एवं उपखण्ड क्षेत्र रानी के 119 सैम्पल लिए गए है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 458 एक्टिव केस हैं। जिनमें से पाली शहर के 86, पाली ग्रामीण के 17, उपखण्ड़ रोहट के 16, सोजत के 76, देसूरी के 18, रायपुर के 41, जैतारण के 53, मारवाड़ जंक्शन के 22, बाली के 50, सुमेरपुर के 67 तथा उपखण्ड़ रानी के 12 कोरोना एक्टिव केस है। जिले में अब तक कुल 65 हजार 146 सैम्पल लिए जा चुके है तथा 59 हजार 957 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव है। वर्तमान में 1459 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि पाली जिला अस्पताल में 37, सोजत अस्पताल में 30 तथा विभिन्न कोविड़ केयर सेंटर में 171 मरीज वर्तमान में भर्ती है। सोमवार को 365 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिले में अब तक 29756 प्रवासियों के सैम्पल लिए गए है। जिसमें से 889 प्रवासी नागरिक पाॅजिटिव आए हैं।
------

पाली,जिला कलक्टर अंश दीप ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को एनजीटी प्रगति की समीक्षा की।

पाली,जिला कलक्टर अंश दीप ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को एनजीटी प्रगति की समीक्षा की।


पाली, 27 जुलाई। जिला कलक्टर अंश दीप ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को एनजीटी के निर्देशों की पालना के संबंध में बैठक लेकर प्रगति की समीक्षा की।

जिला कलक्टर ने सोमवार को एनजीटी के निर्देशों की सभी विभाग पालना करते हुए समय-समय पर प्रगति से अवगत कराए। उन्होंने जलदाय चिकित्सा, कृषि विभाग को चयनित गांवों में जाकर पानी, मिट्ट, पैदावार व लोगों के स्वास्थ्य पर पड़नेवाले प्रभाव की जानकारी दे। उन्होंने बांडी नदी में प्रदूषित पानी नही जाए इसके लिए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंण्डल के अधिकारियों को निगरानी रखने को कहा। जो फैक्ट्रियों निर्धारित नाम्स की पालना नहीं रती उनके विरूद्ध भी कार्यवाही करने की बात कहीं।
उन्होंने सीईटीपी को जेडएलडी के तहत कार्यो की निरंतर समीक्षा करते हुए निर्धारित एवं समयबद्ध रूप से कार्य योजना पर अमल करने के साथ स्लज निस्तारण, स्काडा, फ्लोमीटर, कार्बन आदि व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद, रूडीप, रिको के अधिकारियों को एसटीपी प्लांट के संबंध में पूर्व बैठक में दिए निर्देशों की पालना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी फैक्ट्रियां व सीईटीपी निर्धारित मानक के अनुरूप प्रदूषित पानी को उपचारित करें।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी उत्सव कौशल, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक आर.के.बोड़ा, नगर परिषद आयुक्त आशुतोष आचार्य, रीको, उद्योग के अधिकारी सहित सीईटीपी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

बाड़मेर, शेरगढ़ सड़क हादसे के पीड़ितों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर,   शेरगढ़ सड़क हादसे के पीड़ितों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 27 जुलाई। 14 मार्च को जोधपुर के शेरगढ में हुई सड़क दुर्घटना में बाडमेर जिले के 11 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारो की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण प्रधानमंत्री सहायता कोष से 11 मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि पचपदरा तहसील क्षेत्र के वार्ड नम्बर 7 अग्रसेन कॉलोनी बालोतरा निवासी स्व. प्रनवि पुत्री स्व. किशोर माली, स्व. विमला पत्नी स्व. किशोर माली, स्व. प्रनीत पुत्र स्व. किशोर माली, स्व. किशोर पुत्र मोहनलाल माली, कनाना निवासी स्व. सीता पत्नी स्व. विक्रम उर्फ जयन्तिलाल माली, स्व. विक्रम उर्फ जयन्तिलाल पुत्र केवलराम माली, गांधीपुरा बालोतरा निवासी स्व. प्रियंका पुत्री गौतमचन्द माली, मेट्रो कम्पाउण्ड के सामने गांधीपुरा निवासी स्व. गौरी उर्फ गुंजन पुत्री स्व. कैलाश माली, स्व. डिम्पल पत्नी स्व. कैलाश माली, स्व. कैलाश पुत्र स्व. हजारीमल माली एवं कुशीप निवासी स्व. जगदीश पुत्र बहादुरमल की सड़क हादसे में मृत्यु हो जाने के कारण उनके आश्रितों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

बाड़मेर, 118 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 21200 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

बाड़मेर, 118 व्यक्तियों के विरूद्व  कार्यवाही करते हुए 21200 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
               

बाड़मेर  आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 94 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 18800 रूपये का जुर्माना किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 24 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 2400 रूपये का जुर्माना किया गया।
              कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु इस अधिनियम के तहत अब तक जिला पुलिस द्वारा 4163 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 8,43,400/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।

बाड़मेर एसीबी की कार्यवाही,डिस्कॉम लाइनमेन व दलाल बीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बाड़मेर  एसीबी की कार्यवाही,डिस्कॉम लाइनमेन व दलाल बीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

..................................…............

 बाड़मेर बाड़मेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जोधपुर स्थित स्पेशल यूनिट ने सोमवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। यहां बाड़मेर जिले के पादरू में जोधपुर डिस्कॉम के एक तकनीकी सहायक और एक निजी दलाल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने यह राशि एक हेयर सैलून संचालक से बिजली मीटर में गड़बड़ियों का मामला रफा-दफा करने की एवज में मांगी थी।



एसीबी स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि देवाराम ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पादरू में एक हेयर कटिंग सैलून है। इस सैलून पर लगे मीटर में गड़बड़ियां बता कर तकनीकी सहायक नवल किशोर मीणा व कनिष्ठ अभियन्ता जितेन्द्र सैनी उसकी दुकान पर आए और मीटर खोलकर ले गए। इसके बाद गड़बड़ियों का मामला बता कर उसे रफा-दफा करने के लिए मीणा ने देवाराम को फोन कर 20 हजार रुपए की मांग की।

शिकायत का सत्यापन होने पर आज सुबह देवाराम को बीस हजार रुपए देने के लिए फोन किया। उसके फोन करने पर नवल किशोर मीणा ने उक्त राशि एक निजी दलाल भगवान प्रसाद उर्फ बाबूसिंह राजपुरोहित को देने को कहा। थोड़ी देर में बाबूसिंह पादरू में किराए के मकान में रहने वाले देवाराम के घर पहुंच गया।



उसने यह राशि लेकर अपनी जेब में डाल दी। उसी समय पहले से तैयार एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। उसकी जेब से रंग लगे बीस हजार रुपए बरामद कर लिए गए। इसके बाद नवल किशोर मीणा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इनसे पूछताछ के आधार पर कनिष्ठ अभियन्ता जितेन्द्र सैनी से भी पूछताछ की जाएगी।



फोटो acbtrap1

...---------------------------------------