मंगलवार, 28 जुलाई 2020

बाड़ाबंदी खुलते गहलोत खेमे के 15 विधायक हमारे पास आ जायेंगे हेमाराम चौधरी

बाड़ाबंदी खुलते गहलोत खेमे के 15 विधायक हमारे पास आ जायेंगे हेमाराम चौधरी 

बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी से कांग्रेस के विधायक हेमाराम चौधरी के बगावती तेवर जारी है। राजस्थान की सियासत में 18 दिन से घमासान चल रहा है। सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच शुरू विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो खेमों में बंटी कांग्रेस की अंदरुनी लड़ाई हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और राजभवन पहुंचने के बाद अब सड़कों पर आ चुकी है। गहलोत समर्थकों का आरोप है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है। सोमवार को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि कि सचिन पायलट के गुट के तीन विधायक उसके संपर्क में हैं और 48 घंटे में जयपुर वाले होटल पहुंच जाएंगे। इस बयान के बाद पायलट गुट के विधायक और दिग्गज नेता हेमाराम चौधरी ने एक वीडियो जारी कर सुरजेवाला को जवाब दिया। चौधरी ने कहा कि पायलट के सभी 19 विधायक एकजुट है और एक भी इधर-उधर नहीं होगा। गहलोत गुट के 10-15 विधायक उनके संपर्क में है, अगर बाड़ाबंदी खोल दें तो आज ही भाग कर आ जाएं। गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने 18 दिन में तीसरा वीडियो जारी किया और कांग्रेस नेता रणजीत सुरजेवाला के उस बयान का जबाव दिया, जिसमें कहा था कि पायलट गुट के 3 विधायक 48 घंटे में जयपुर होटल में आ जाएंगे। चौधरी ने कहा कि पायलट गुट में हम 19 विधायक है और एक भी इधर-उधर नहीं होंगे। गहलोत गुट में बाड़ाबंदी में बैठे विधायकों में हताशा है, उन विधायकों को दिलासा दिलाने के लिए रणजीत सुरजेवाला ने इस तरह का बयान दिया है कि उनके विधायक कहीं भाग नहीं जाएं। गहलोत खेमे के 10-15 विधायक उनके संपर्क में है, वे कहते है कि जैसे ही बाड़ाबंदी खुलेगी तो हम भाग कर आ जाएंगे। इसलिए सुरजेवाला ने इस तरह का बयान उनके विधायकों को बाड़ाबंदी में रोकने और हताश विधायकों का मनोबल बढ़ाने के लिए दिया गया है। पायलट गुट के सभी विधायक एकजुट है।

फोटो हेमाराम चौधरी
--------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें