शनिवार, 23 मई 2020

अलवर नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने के आरोपी गिरफ्तार

 अलवर नाबालिग  का अपहरण कर  बलात्कार करने के आरोपी गिरफ्तार

                         अलवर  परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान एमहिलाओए बच्चों व कमजोर वर्गो के विरूद्ध अपराधों पर त्वरित अनुंसधान एंव प्रभावी नियन्त्रण के तहत कार्यवाही करते हुये श्री बिशनाराम विश्नोई अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के सुपरवीजन मे श्री भूपेन्द्र शर्मा वृताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ के निर्देशन मे पुलिस थाना लक्ष्मनगढ के थानाधिकारी श्री अजीत सिह उपण् निरीक्षक  के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।

 घटना का विवरण .     दिनांक 18.05.2020 को परिवादीया ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि समय करीबन सुबह 3 बजे की बात है । मैं अपने रिहायसी घर में सो रही थी । पास में हमारा बाडा ;गेतद्ध है । उसमें मैं पेशाब करने गयीए तो अचानक ही दो युवक आए और मुझे बाडा में से जबरन पकड  लिया । मेरे घर से अपहरण कर  जंगलो के बीच में मुझे पटक दिया । जहा जबरन दोनो ने मेरे साथ बलात्कार किया । मुझे धमकाया डराया तूने किसी को इस घटना के बारे में बताया तो तुझे जान से मार कर छोडेगे आदि पर अभियोग  सख्या 135ध्2020 धारा 323.341.363.366ए.376 डी आईपीसी व = पोक्सो एक्ट व 3;2द्धए;अद्धेबध् ेज ंबज  मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया तथा मुलजिमान की तालश की गई। 
                                       

टीम द्वारा की गई कार्यवाही .    प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखकर नाबालिक बालिका के साथ अपरहण कर बलात्कार करने के आरोपीयान की तलाश हेतू टीम गठित कर सम्भावित स्थानो पर तलाश किया गया । दिनाक 22.5.2020 को मुखवीर की सुचना पर मुकदमा हाजा के मुलजिमान सचिन उर्फ रोटा पुत्र श्री विजेन्द्र जाति गुर्जर निवासी केमला थाना लक्ष्मणगढ जिला अलवर व रामअवतार पुत्र चेतराम जाति बैरवा निवासी कैमला थाना लक्ष्मणगढ जिला अलवर को दस्तयाव किया जाकर बाद पुछताछ जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर मुलजिमान को गिरफतार किया गया ।


     

बाड़मेर, प्रशासनिक अधिकारियांे ने संभाला मोर्चा, निर्देशों की अवहेलना सख्त कार्यवाही

बाड़मेर,  प्रशासनिक अधिकारियांे ने संभाला मोर्चा,
निर्देशों की अवहेलना सख्त कार्यवाही
- होम क्वारेंटाइन वाले प्रवासियांे का सत्यापन करने पहुंच रहे है  प्रशासनिक   अधिकारी।




बाड़मेर,23 मई। बाड़मेर जिले मंे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अब ग्राम स्तरीय समितियांे के साथ प्रशासनिक   अधिकारी क्वारेंटाइन पर चल रहे प्रवासियांे को देखने पहुंच रहे है। निर्देशों की अवहेलना करने वालांे को संस्थागत क्वारेंटाइन भेजने के साथ उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कवायद शुरू हो गई है।
बाड़मेर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अब सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है। इसके तहत उपखंड अधिकारी स्वयं कई स्थानांे पर पहुंचकर क्वारंेटाइन पर चल रहे लोगांे का सत्यापन कर रहे है। इसका उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियांे को संस्थागत क्वारेंटाइन मंे भिजवाया जा रहा है। पिछले दिनांे मंे कोरोना पोजिटिव के मामलांे मंे इजाफा होने के बाद जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बाड़मेर जिले मंे आने वाले समस्त प्रवासियांे का 14 दिन का होम क्वारेंटाइन सुनिष्चित करने के  निर्देश दिए है। अब आने वाले प्रवासियांे को संस्थागत क्वारेंटाइन मंे भी रखा जा रहा है। कोरोना एडवायजरी एवं क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने वालांे के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पुलिस विभाग को उच्च स्तर से  निर्देश   दिए गए है। ऐसा करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाने मंे मामला दर्ज किया जाएगा। इधर, जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि होम क्वारेंटाइन पर चल रहे लोगांे की प्रभावी मोनेटरिंग के लिए समस्त प्रशासनिक अधिकारियांे को निर्देषित किया गया है। उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य विभागीय अधिकारी की ओर से इनका सत्यापन किया जा रहा है। उन्हांेने होम क्वारेंटाइन पर चल रहे लोगांे से निर्देशों की पालना करने की अपील की है। साथ ही आमजन को निर्देशों की अवहेलना करने वाले लोगांे के बारे मंे जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-222226 पर सूचित करने का अनुरोध किया है।
क्वारेंटाइन के उल्लंघन पर 1000 रूपए का जुर्मानाः राज्य सरकार ने होम क्वारेंटाइन पर चल रहे लोगांे की ओर से शर्ताें का उल्लंघन किए जाने पर 1000 रूपए का जुर्माने अथवा कानूनी कार्यवाही का प्रावधान किया है। इसी तरह सांय 7 से प्रातः 7 बजे तक आमजन का आवागमन का निषेध किया गया है। इसका उल्लंघन करने पर भादसं 188 के तहत मामला दर्ज करने के  निर्देश   दिए गए है।
प्रशासनिक   अधिकारियांे ने संभाला मोर्चाः जिला कलक्टर के  निर्देश   के बाद बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, बायतू मंे विवेक व्यास, चौहटन मंे वीरमाराम, धोरीमन्ना मंे कुसुमलता चौहान, बालोतरा मंे रोहित कुमार, सिणधरी मंे कंचन राठौड़, ममता लहुआ समेत विभिन्न  प्रशासनिक   अधिकारी क्वारेंटाइन पर चल रहे लोगांे का सत्यापन कर रहे है। इनकी ओर से मास्क का इस्तेमाल नहीं करने एवं निर्धारित समय पर दुकान बंद नहीं करने वाले दुकानदारांे पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। 


छात्रावासांे में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन शुरू
बाड़मेर, 23 मई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बाड़मेर के अधीन राजकीय एवं अनुदानित 22 छात्रावासांे मंे 1350 सीटांे पर प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभाग की वेबसाइट से ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक मुखराम ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन में प्रिंसिपल की ओर से जारी चरित्र प्रमाण-पत्र की प्रतिलिपि ऑनलाइन की जा सकती है। उन्होंने बताया कि छात्रावास मंे प्रवेष के लिए बीपीएल को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 19 जून को पहली सूची, दूसरी सूची 27 जून को, तीसरी सूची 7 जुलाई को एवं रिक्त सीटे रहने पर चौथी सूची 15 जुलाई को जारी की जाएगी। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे कोविड संक्रमण के दौरान माह मार्च एवं अप्रैल मंे पालनहार योजना के तहत 4 करोड़ 65 लाख 47 हजार रूपए आवंटित कर जरूरतमंद बच्चों को आर्थिक संबल प्रदान किया गया है। उनके मुताबिक राज्य सरकार की ओर से संचालित पालनहार योजना मंे 10 श्रेणियांे के बच्चांे को आर्थिक संबल प्रदान किया जाता है। बाड़मेर जिले मंे 7039 पालनहारांे के 13681 बच्चांे का पालन पोषण किया जा रहा है।

बाड़मेर, आलमसर, घोनिया एवं छोटा भोजारिया में कर्फ्यु कोविड-19 संक्रमण के चलते जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी

बाड़मेर,  आलमसर, घोनिया एवं छोटा भोजारिया में कर्फ्यु
कोविड-19 संक्रमण के चलते जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी


बाड़मेर, 23 मई। चौहटन उपखण्ड क्षेत्र में आलमसर, घोनिया एवं छोटा भोजारिया ग्रामों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से उक्त क्षेत्रों के आस पास नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से चौहटन उपखण्ड मजिस्ट्रेट वीरमाराम द्वारा उक्त ग्रामों की राजस्व सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
चौहटन उपखण्ड मजिस्ट्रेट वीरमाराम ने बताया कि उक्त प्रभावित क्षेत्रों में अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका है, जिससे इस क्षेत्र के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। चौहटन उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा प्रभावित क्षेत्रों के आस-पास निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की   दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत चौहटन तहसील क्षेत्र में आलमसर ग्राम पंचायत के ग्राम आलमसर, ढोक ग्राम पंचायत (नवसृजित ग्राम पंचायत घोनिया) के ग्राम घोनिया एवं भोजारिया ग्राम पंचायत के ग्राम छोटा भोजारिया के चारों ओर की समस्त राजस्व सीमा जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उन्होेने बताया कि उक्त जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में जनसाधारण के लिए सख्ती से आवागमन- निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगा।

बाड़मेर, जिले में राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के उल्लंघन पर सख्ती शनिवार को 40800 की जुर्माना राशि वसूली

 बाड़मेर, जिले में राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के उल्लंघन पर सख्ती
शनिवार को 40800 की जुर्माना राशि वसूली  

बाड़मेर, 23 मई। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 में दिशा-निर्देश सहित उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में जिले में जारी कोविड-19 के बचाव को जारी नियमों एवं आदेशों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। सम्पूर्ण जिले में शनिवार को उक्त नियमों एवं आदेशों का उल्लंघने करने वाले 168 लोगों से कुल 40800 रूपए ही राशि वसूल की गई है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। जिले में 22 मई तक उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 3 लोगों से 300, बायतु में 10 लोगों से 3000, चौहटन में 23 लागों से 4400, सेडवा में 5 लोगों से 1000, सिणधरी में 6 लोगों से 1200, शिव में 69 लोगों से 14200, रामसर में 9 लोगों से 1700 रूपये को मिलाकर कुल 125 लोगों से 25800 रूपए की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि शनिवार 23 मई को उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 6 लोगों से 600, बायतु में 18 लोगों से 6300, चौहटन में 31 लागों से 6000, सेडवा में 29 लोगों से 5600, सिणधरी में 10 लोगों से 2000, शिव में 25 लोगों से 6500, रामसर में 3 लोगों से 600, बालोतरा में 4 लोगों से 3000, गुडामालानी में 10 लोगों से 2000, धोरीमन्ना में 8 लोगों से 1900 एवं सिवाना में 24 लोगों से 6300 रूपए को मिलाकर कुल 168 लोगों से 40800 की जुर्माना राशि वसूल की गई। उन्होने बताया कि जिले में अब तक 11 उपखण्ड क्षेत्रों में 293 लोगों से कुल 66600 रूपए की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।

बाड़मेर, जनहित के कार्यों में कोताही बर्दास्त नही, अधिकारी गंभीरता से कार्य करें- चौधरी

बाड़मेर, जनहित के कार्यों में कोताही बर्दास्त नही, अधिकारी गंभीरता से कार्य करें- चौधरी


बाड़मेर, 23 मई। कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को गिड़ा पंचायत समिति सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकारी स्तर पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार सामने आने के बाद जिले के हालात काफी चिंताजनक हो चुके हैं। ऐसे में सभी अधिकारी इस संकट की घड़ी में पूरी गंभीरता दिखाते हुए कार्य करें। सभी जरुरतमंदों को पूरी मदद की जाए। चौधरी ने नवनिर्वाचित सरपंचों की बैठक लेकर प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर फीडबैक लिया और कोरोना के संबंध में जानकारियां जुटाई। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों ने पेयजल, बिजली सहित अन्य कई समस्याओं को उठाया। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अधिकारियों के साथ सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए क्षेत्र का फीडबैक लिया। चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि जरूरतमन्द लोगों को मदद के लिए सभी को वरीयता के अनुसार मदद मिलनी चाहिए।
चौधरी ने पेयजल व चिकित्सा व खाद्य सामग्री के आवश्यक वितरण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ड्यूटी के प्रति किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी । जनप्रतिनिधियों ने चौधरी का आभार जताते हुए कहा कि उण्डू-नवातला योजना शुरू करने से आमजन को राहत मिली है। वहीं चौधरी ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि पेयजल समस्या के समाधान के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पेयजल की स्कीम बनाकर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर सर्वे किया जाएगा। जिससे कोई घर पेयजल सुविधा से वंचित न रहें ।
पंचायत समिति के सभागार में आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में व्याप्त घोर पेयजल संकट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस समय गर्मियों के मौसम में जहां पीने के पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है, वहीं जलदाय विभाग जलापूर्ति में फेल साबित हो रहा है। इस पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल की आपूर्ति किसी भी सूरत में संचालित की जाए। जिस पर अधिकारियों ने कहा कि पीछे से पानी की आपूर्ति धीमी होने तथा कई जगह पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से व्यवस्था लड़खड़ा रही हैं जिनको अतिशीघ्र ठीक किया जाएगा।
विधुत कटौती से निजात दिलाए
जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार हो रही विधुत कटौती व फाल्ट को लेकर बैठक में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि जब एक जगह फाल्ट होने पर पूरे क्षेत्र के लोगो को खामियाजा भुगतना पड़ता है, इसके स्थायी समाधान के लिए अधिकतम स्थायी विधुत सब स्टेशन बनाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि कम से कम विधुत कटौती का सामना करना पड़ेगा।
चिकित्सा व्यवस्था हो बेहतर
चौधरी ने क्षेत्र में चिकित्सकीय व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए हर पीएससी पर चिकित्सक लगाए जाने तथा अलग अलग पड़े रिक्त पदों को भरने को लेकर आश्वस्त किया।
खोखसर पश्चिम सरपंच चुनाराम जाखड़ ने सदन में राजस्व मंत्री के सामने मुद्दा उठाते हुए कहा कि गांव में मनरेगा के तहत पूर्व में बनी ग्रेवल सड़को के रास्ते को कटान मार्ग में तब्दील किया जाए ताकि इन सड़कों की मरम्मत व आवागमन बाधित न हो। इस पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास को निर्देश देते हुए कहा कि नरेगा के तहत कटान मार्ग के लिए आने वाले सभी आवेदनों का निस्तारण कर समस्याओं को समाधान तत्काल प्रभाव से किया जाए।  वहीं पूर्व उप प्रधान करनाराम गोदारा द्वारा ऋण वितरण प्रक्रिया में आ रही बाधा को लेकर सदन में उठाए सवाल के जवाब में मंत्री चौधरी ने कहा कि ऋण वितरण में सरलीकरण के प्रयास करने को लेकर सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।
जनभागीदारी से टिड्डी नियंत्रण सम्भव
क्षेत्र में बार-बार हो रहे टिड्डी के हमले को लेकर मंत्री हरीश चौधरी ने सदन में कहा कि 600 टेक्टर किराए पर लेने की स्वीकृति जारी कर दी है। साथ ही दवाइयों का भी बंदोबस्त कर दिया जाएगा वहीं टिड्डी के नियंत्रण के लिए जन सहभागिता आवश्यक रहेगा। चौधरी ने कहा कि इस वर्ष टिड्डी अधिक मात्रा में आएगी। यूनाइटेड नेशन ने चार महीने पहले ही कह दिया था कि भारी मात्रा में टिड्डी आएगी उसे अपन लोगो ने नजर अंदाज कर दिया था, जिसका नुकसान किसानों ने भुगता वहीं अब किसानों को मजबूती के साथ समय रहते तैयारियां शुरू की जानी चाहिए।                                     
-0-

बाड़मेर, ईद-उल-फितर पर शांति एवं कानून व्यवस्था के निर्देश जारी कोविड-19 के चलते घर में ही नमाज अदा करने की हिदायत

बाड़मेर,   ईद-उल-फितर पर शांति एवं कानून व्यवस्था के निर्देश जारी
कोविड-19 के चलते घर में ही नमाज अदा करने की हिदायत

बाड़मेर, 23 मई। जिले में चांद दिखाई देने पर 25 मई को ईद-उल-फिरत का न्यौहार मनाया जाना है। वर्तमान में कोविड-19 फैलाव के मद्देनजर लॉकडाउन लागू है। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने उक्त त्यौहार के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के साथ-साथ ऐहतियाती उपाय सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि चाँद दिखाई देने पर 25 मई सोमवार को ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जाएगा। कोराना महामारी के चलते वायरस की रोकथाम एवं फैलाव को रोकने के लिए राज्यभर में लॉकडॉउन किया गया है। साथ ही लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार के निर्देशानुसार सामाजिक दूरी, सैनेटाईजेशन आदि की अनुपालना किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होने ईद-उल-फितर त्यौहार के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए पर्याप्त सावधानी एवं ऐहतियाती उपाय सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
उन्होने बताया कि त्यौहार के अवसर पर विशेष तौर पर साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील एवं हाईपर सेन्सेटिव क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखे जाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर शरारती एवं असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर सामाजिक सौहार्द बिगाडने हेतु उत्तेजनात्मक एवं ईश निंदा संबंधी सामग्री का प्रचालन किये जाने पर पर्याप्त कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनानी के जाए। उन्होने मुस्लिम समुदाय के नेताओं एवं धार्मिक प्रमुखों को साथ में लेकर ईद के अवसर पर घरों में ही नमाज अदा करने के लिए सामुदाय के लोगों को समझाईश करने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए है, ताकि कोविड-19 के मद्देनजर सामाजिक दूरी के लिए जारी गाईडलाईन की अनुपालना सुनिश्चित की जा सके।
-0-

महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर नवज्योति गोगोई द्वारा जैसलमेर शहर का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर नवज्योति गोगोई द्वारा
जैसलमेर शहर का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अधिकारियों के साथ मिटिंग का आयोजन कर दिये दिशा निर्देश
                 
जैसलमेर  जैसलमेर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने
के कारण लगातार शहर में लॉकडाउन एवं 144 सीआरपीसी की शक्ति से पालना की
जा रही है। आमजन को घरो से बिना कारण बाहर निकलने की पूर्णतः पाबंदी है।
पुलिस बल लगातार शहर के विभिन्न स्थानो पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये हुऐ
है। उक्त परिस्थितियों को देखते हुए आज  नवज्योति गोगोई, महानिरीक्षक
पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा जैसलमेर शहर का दौरा किया जाकर
व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ.
किरन कंग सिद्धू के साथ, राकेश कुमार बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,
जैसलमेर तथा वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह तथा अन्य अधिकारी
उपस्थित रहे।

अधिकारियों के साथ मिटिंग का आयोजन कर कोरोना के सम्बध में दिये विशेष दिशा निर्देश

महानिरीक्षक पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समस्त अधिकारियों
के साथ मिटिंग का आयोजन किया गया तथा विभिन्न पहलूओं के बारे में
विचारविमर्ष करते हुए आवष्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा सभी को ड्यूटी के
साथ-साथ स्वयं का बचाव करते हुए सतर्कता से ड्यूटी देने एवं आमजन के साथ
अच्छा व्यवहार करते हुए उनको घरो में रहने की हिदायत देने के निर्देष
दिये तथा सोशल डिस्टसिंग का पालन नहीं करने वालों, मास्क नहीं पहनने
वालों, एवं क्वारेटाईन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी
कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ
किरन कंग सिध्दू के साथ राकेश कुमार बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,
जैसलमेर तथा वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह, मुकेश चावडा उप
अधीक्षक पुलिस एसआईयूसीएडब्लु,  भवानीसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना
सदर, भवंरलाल उनि पुलिस थाना कोतवाली, जैसलमेर उपस्थित रहे।
लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के दिये निर्देश
               महानिरीक्षक पुलिस द्वारा मिटींग में उपस्थित पुलिस
अधिकारीयों को लोकल एवं स्पेशल एक्ट में मुख्यतया आबकारी अधिनियम एवं
एनडीपीएस एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने तथा राज्य सरकार एवं पुलिस
मुख्यालय के द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुरूप पान, गुटखा एवं तम्बाकु
बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
डयूटी के दौरान सावधानी रखने के दिये निर्देश
              महानिरीक्षक पुलिस द्वारा मिटींग में उपस्थित पुलिस
अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण
डयूटी में लगे हुए है वो सभी ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं का बचाव करते हुए
सतर्कता से ड्यूटी देवे तथा सेनेटाईजर एवं मास्क का उपयोग करें तथा आमजन
को भी इसके लिए प्रेरित करें।

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ बाड़मेर पुलिस की कार्यवाही

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ बाड़मेर पुलिस की कार्यवाही 

कोरोना संक्रमित के लगातार बढते हुए मामलो को रोकने के उद्देष्य से पुलिस द्वारा विषेष अभियान चलाकर सम्पुर्ण जिले में होम क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों को चैकिंग करते हुए नियमो का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व की गई कार्यवाही  


                बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले मे कोरोना संक्रमित के लगातार बढते हुए मामलो को देखते हुए जिले मे होम क्वारंटीन किये गये लोगो द्वारा नियमो का उल्लंधन नही करने व उनकी पालना करवाने के उद्देष्य से आज दिनांक 23.05.20 को समस्त थानाधिकारियो को विषेष अभियान चलाते हुए अपने क्षैत्र में होम क्वारंटीन किये गये लोगो को चैक करने व चैकिंग के दौरान नियमो का उल्लंधन करने वालो के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये।
                जिसके परिणामस्वरूप जिला पुलिस द्वारा सम्पुर्ण जिले में होम क्वारंटीन किये गये लोगों को व्यक्तिगत चैकिग किया जाकर उल्लंधन करने वालो के विरूद्व निम्न प्रकार कार्यवाही की गई हैः-
कुल चैक किये गये व्यक्तियों की संख्या:- 266
नियमों का उल्लंधन करते पाये गये व्यक्तियो की संख्या:- 18
सरकारी क्वारंटीन सेंन्टर मे भेजे गये व्यक्तियों की संख्या:- 18
         जिला पुलिस द्वारा बाड़मेर के निवासियो को कोरोना कहर से बचाने के लिए दिन-रात भरसक प्रयास करते हुए आमजन को लाॅकडाउन के नियमो व सरकार व प्रषासन द्वारा जारी निर्देष व गाइडलाईन की पालना करवाने के हर संभव प्रयास किये जाकर उल्लंधन करने वालो के विरूद्व नियमित रूप से कार्यवाही की जा रही है। जिले मे अब तक पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्न प्रकार है:-
लाॅकडाउन का उल्लधंन करने पर दर्ज प्रकरणो की संख्या:- 32
सोषल मिडिया पर अफवाह फैलाने पर दर्ज प्रकरणो की संख्या:- 4
नियमो का उल्लंधन करने पर गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्याः- 1034
वाहनो पर बिना वजह घुमते पाये जाने पर एमवी एक्ट के चालान की संख्या:- 7944
वाहनो पर बिना वजह घुमते पाये जाने पर जब्त वाहनो की संख्या:- 1320
एमवी एक्ट के तहत जुर्माना की गई राषि की संख्या:- 14 लाख 20 हजार रूपये
बिना माॅस्क लगाये पाये जाने पर 261 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 52 हजार 200 रूपये का जुर्माना किया गया।
दुकानदार द्वारा बिना माॅस्क लगाये ग्राहको को सामान देते हुए 47 दुकानदारो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 23 हजार 500रूपये का जुर्माना किया गया।
सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दुरी नही रखने पर 28 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 2800 रूपये का जुर्माना किया गया।
होम क्वारंटीन किये गये व्यक्तियों का नियमो का उल्लधंन करने पर 7 व्यक्तियो के विरूद्व आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गये तथा 65 व्यक्तियों को पाबंद करवाते हुए होम क्वारंटीन से सरकारी क्वारंटीन संेन्टर भिजवाये गये। 

आमजन से अपील:-
पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि बाड़मेर जिले को केरोना के कहर से बचाने के लिए पुलिस व प्रषासन का सहयोग करते हुए निर्देषो की कड़ाई से पालना करें।
होम क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियो से अपील की जाती है कि अपने व अपने परिवार तथा समाज की सुरक्षा के लिए क्वारंटाइन अवधि में घर के अन्दर रहते हुए नियमो का पुर्ण पालना  करें ताकि आप व आपका परिवार/समाज सुरक्षित रह सकें। 
अपने परिवार/समाज हित के लिए सावधानी रखते हुए होम क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियो द्वारा नियमो का उल्लघन करने पर आप उसकी सुचना तुरन्त पुलिस व प्रषासन को दें ताकि समय पर उनके विरूद्व कार्यवाही की जा सकें।
.जिले में कोरोना संक्रमित के बढते मामलो को देखते हुए बिना कारण घरो से बाहर नही निकले तथा सतर्क व सुरक्षित रहें।



जैसलमेर ,कोरोना वारियर्स कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार में जुटे जांबाज़ चिकित्सक



जैसलमेर ,कोरोना वारियर्स

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार में जुटे जांबाज़ चिकित्सक




जैसलमेर जहां जैसलमेर शहर में कोरोना अपने पांव पसार च ुका है। जहंा अभी तक की

मेडीकल वार्ड एंव आईसोलेसन वार्ड से लेकर सारी काॅल की जिम्म्म ेवारी जिला

चिकित्सालय के वरिष्ठ विषेषज्ञ औषध - डाॅ. रेंवतराम पंवार के कंधो पर थी। अभी तक

उन्होंन े अपन े काम को बखूबी अंजाम दिया है। जंहा 17 सालों की जंग में वे मेडिसिन

विभाग मे ं हर जगह अकेले ही हर कार्य को सम्भाल रहे है।

अपने आप में काबिल े - तारीफ है। व उनका काम साबित करता है कि प्रत्यक्ष को

प्रमाण की आवष्यकता नहीं होती।

वर्तमान में डाॅ. रेंवतराम पंवार द्वारा दिवसकालीन ड्यूटी में आईसोलसे न वार्ड

,म ेडीकल वार्ड, इमरजेन्सी काॅल एंव पाॅजिटिव कोरोना मरीज के ईलाज को बखूबी

सम्भाला जा रहा है।

कोरोना पाॅजिटिव मरीजो ं के ईलाज म ें ओर भी डाॅ. आगे आये है जिनमें डाॅ. रोहिताष

कुमार गुर्जर, डाॅ. राजकुमार लाखीवाल एंव डाॅ. भवानीषंकर परिहार मुख्य है।

वर्तमान मं डाॅ. रोहिताष कुमार गुर्जर(एम.डी. फिजिषियन) पुत्र रूडाराम ग ्राम े

पोस्ट- झाड़ली तहसील श्रीमाधोपुर, जिला - सीकर के द्वारा 6 घण्टे की दिवसकालीन

ड्यूटी के दौरान पाॅजिटिव मरीजो एंव आईसोलसन वार्ड  में भर्ती मरीजो के ईलाज की

जिम्मेदारी अपने कंधो पर ले रखी है। पाॅजिटिव मरीजो के राउण्ड के दौरान के उनके

ईलाज के अलावा उनको सायॅकोलोजिकल सर्पाेट दके र उनका मनोबल बढा रहे है।

डाॅ. रोहिताष कुमार गुर्जर ने अपनी एमबीबीएस की पढाई एसएमएस मेडिकल

काॅलेज जयपुर से एंव एमडी की पढाई आरएनटी मेडीकल काॅलेज उदयपुर से की है व

बताते है कि उनके पिता खेती का काम करते है और उनके दो सगे भाई डाक्ॅटर है ।

डाॅ. राजकुमार लाखीवाल (एमडी फिजिषियन) पुत्र सुरेष कुमार लाखीवाल

गांव/पोस्ट- मंउ तहसील- श्रीमाधोपुर जिला सीकर के द्वारा 12 घण्टे की रात्रिकालीन

ड्यूटी में आईसोलसन वार्ड  , पाॅजिटिव कोरोना मरीजों एंव मेडिसिन संबंधित काॅल भी

इनके द्वारा ली जा रही हैं। डाॅ. राजकुमार लाखीवाल बतात े है कि उन्होंन े अपनी

एमबीबीएस की पढाई ळव्टज् डम्क्प्ब्।स् ब्।स्स्।ळम् ए ज्ञव्ज्। एंव एमडी की पढाई एसपी मेडीकल

काॅलेज बीकानेर से की है।

डाॅ. रोहिताष कुमार एंव डाॅ. राजकुमार लाखीलवाल दोनों एमडी फिजिषियन के

रूप में विषेषतः कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा जैसलमरे में लगाये

गय े हे। यदि य े यहां रूककर अपनी सेवाएं देगें तो शायद कोरोना के आलावा मेडिसिन

क्षेत्र में भी लोगों को ईलाज में फायदा मिल सकेगा। ल ेकिन कोरोना के दौरान मरीजों

को इनकी सेवाओं का लाभ मिलना तय है।

डाॅ. भवानीषंकर परिहार पु़त्र तोगाराम गांव- काठोड़ा पोस्ट- रामा, जैसलमेर

जिले के रहने वाले है। डाॅ. भवानीषंकर परिहार चिकित्सालय में षिषु रोग विषेषज्ञ के

पद पर अपनी सेवाओं से मरीजों को लाभान्वित कर रहे है। लेकिन कोरोना पाॅजिटिव

बच्चों के ईलाज की जिम्मेदारी अपने कंधो पर ले रखी है वे काम के प्रति समर्पण एंव

सक्रियता से कार्य  को अंजाम दे रहे हे। कोरोना पाॅजिटिव बच्चो ं के अलावा कोरोना

महामारी के दौरान भी डाॅ. भवानीषंकर परिहार काम मं े पीछे नहीं हटे।

बच्चा वार्ड  एंव एफबीएनसी वार्ड में बच्चों के ईलाज एंव काॅल के अलावा संदिग्ध

मरीजों की स्क्रीनिंग में हिस्सा लेना एंव नाॅर्थ बंगाल से आय े 60 बीएसएफ जवानों की

रात ढाई बजे तक स्क्रीनिंग एव मेडिकल चेकअप करने मं े अपनी अमूल्य सेवाएं दी है ।

डाॅ. भवानीषंकर परिहार की धर्मपत्नी डाॅ. समता परिहार एक आय ुष डाॅक्टर जो कोरोना

महामारी के दौरान उनके साथ मरीजों से स्टे सेफ - स्टे होम की अपील कर रही है।





चूरू जिले के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई का शव शनिवार को उनके सरकारी क्वार्टर में फंदे से झूलता मिला.

चूरू जिले के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई का शव शनिवार को उनके सरकारी क्वार्टर में फंदे से झूलता मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.*

*चूरू:* जिले के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई का शव शनिवार को उनके सरकारी क्वार्टर में फंदे से झूलता मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक एसपी तेजस्वनी समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. वे मामले की जांच-पड़ताल में जुटे हैं. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला बताया जा रहा है,  लेकिन अधिकारियों ने इस बारे में अभी कुछ भी कहने से इनकार किया है.

शुक्रवार देर रात तक हत्या के मामले की जांच कर रहे थे
जानकारी के अनुसार सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह नहीं बताई गई है. विश्नोई पिछले कुछ समय से तनाव में चल रहे थे. शुक्रवार देर रात तक वे हत्या के एक मामले की जांच कर रहे थे. पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने इस मामले को लेकर आईजी और एसपी से रिपोर्ट मांगी है. घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद आईजी जोस मोहन राजगढ़ थाने के लिए रवाना हो गए हैं. एसपी ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर शव को नीचे उतारवाया है.

*राजगढ़ थाना परिसर में पसरा सन्नाटा*

मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा. शाम तक आईजी और एसपी इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अपनी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजेंगे. राजगढ़ थाना परिसर में माहौल गमगीन है और वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. कोई कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की जांच की जाएगी. उसके बाद आगे की जांच की जाएगी. आत्महत्या के क्या कारण रहे इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. घटना से जिले के पुलिस अधिकारी भी सकते हैं. विश्नोई को किस बात का तनाव था इसका भी अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. कुछ समय पहले जयपुर जिले में एक थाना अधिकारी ने भी खुद को गोली मारकर  आत्महत्या कर ली थी.

जयपुर चूरू के राजगढ़ थाना अधिकारी ने की आत्महत्या

जयपुर  चूरू के राजगढ़ थाना अधिकारी ने की आत्महत्या


चूरू के राजगढ़ थाना अधिकारी ने की आत्महत्या
विष्णुदत्त विश्नोई ने की आत्महत्या
सरकारी क्वार्टर में फंदा लगाकर की आत्महत्या
क्वार्टर से पुलिस को मिला सुसाइड नोट
हालांकि आत्महत्या की वजह नहीं बताई गई सुसाइड नोट में
पिछले कुछ समय से चल रहे थे तनाव में
कल देर रात तक हत्या के मामले में कर रहे थे जांच
फिर रात में अपने क्वार्टर में पहुंचकर कर ली आत्महत्या

बाडमेर सरहदी चौहटन में कोरोना संक्रमण का प्रवेश,6 पॉजिटिव,जिले में संख्या हुई 76

।। बाडमेर कोरोना अपडेट।।

बाडमेर सरहदी चौहटन में कोरोना संक्रमण का प्रवेश,6 पॉजिटिव,जिले में संख्या हुई 76 

बाड़मेर   जिले के पाकिस्तान की सीमा से सट्टे चौहटन उप खंड में शनिवार को कोरोना वायरस में धमाकेदार प्रवेश किया ,इस क्षेत्र में पहली बार एक साथ छह कोरोना पॉजिटिव संक्रमित केस सामने आये ,चौहटन क्षेत्र की सरहद पाकिस्तान और गुजरात से लगती सीमा से लगती हैं ,चौहटन क्षेत्र के अधिकांश लोग गुजरात और महाराष्ट्र में प्रवासी हे जो पिछले दिनों बड़ी तादाद में घर वापस आये थे ,गुरुवार को इनकी एक साथ सेम्पलिंग ली गयी ,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मंसुरिया ने  बताया की आज मेडिकल सोल्लगे बाड़मेर द्वारा 21 मई के शेष 15 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुए जिसमें ,3 चोहटन सिटी, 1धोक,1 आलमसर और 1भोजारिया  समेत 6 मरीज पॉजिटिव आए है। कल राजकीय चिकित्सालय  बाड़मेर से भेजे 160 सैंपल में से ,150 की रिपोर्ट मिल गई है जो नेगेटिव है तथा 10 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है।छह नए पॉजिटिव केस के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76 हो गयी ,

जैसलमेर. स्टेट GST विभाग की जैसलमेर, बाड़मेर के बालोतरा व जोधपुर में कार्यवाही गुटखा और तंबाकू व्यापारियों पर हुई कार्यवही

जैसलमेर.  स्टेट GST विभाग की जैसलमेर, बाड़मेर के बालोतरा व जोधपुर में कार्यवाही

गुटखा और तंबाकू व्यापारियों पर हुई कार्यवही

बालोतरा में 13.33 लाख व जैसलमेर में 6.81 लाख का टेक्स व पेनेल्टी लगाई*

जैसलमेर शुक्रवार को  डॉ प्रीतम बी यशवंत प्रिंसिपल कमिश्नर स्टेट टेक्स राजस्थान के आदेशों की पालना में एवं एन. एस. पुरोहित एडिशनल कमिश्नर स्टेट टेक्स जोधपुर के निर्देशों की पालना में जोधपुर ,बालोतरा ,जैसलमेर के पान मसाला के  कुल 5 डीलर्स के 10 ठिकानों पर  18 अधिकारियों की टीमो ने एंटी इवेजन ब्रांच के नेतृत्व में सर्वे की कार्यवाही की।। इसमे कुल 86 लाख रुपये टेक्स और पेनल्टी राशि कार्यवाही में विभाग में जमा हुई है।इसमें जैसलमेर में 6. 81लाख, व बाड़मेर के बालोतरा में 13.33 टेक्स पेनेल्टी के शामिल हैं।लंबे समय से इन डीलर्स के द्वारा प्रतिबंधित माल पान मसाला और तंबाकू उत्पादों के लॉक डाउन में प्रतिबंधित होने के बावजूद बेचने की शिकायत उच्चाधिकारियों को प्राप्त हो रही थी।

*सूत्रों के अनुसार सम्पूर्ण राज्य में इस प्रकार की कार्यवाही वृहत स्तर पर  विभिन्न टीमो द्वारा करवाई गई है* ।।

शुक्रवार, 22 मई 2020

जैसलमेर कलेक्टर नमित मेहता ने फिर निभाया मानवीय धर्म गरीब के खाते में आये पैसे दिलाने की कार्यवाही करवाई*

जैसलमेर  कलेक्टर नमित मेहता ने फिर निभाया मानवीय धर्म गरीब के खाते में आये पैसे दिलाने की कार्यवाही करवाई*

*जेसलमेर की जनता को आप की सेवा की जरूरत है।।*

*चन्दन सिंह भाटी /राजेन्द्र सिंह चौहान*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*जैसलमेर  मानवीय गुणों से भरपूर ऊर्जावान जिला कलेक्टर नमित मेहता ने आज फिर मानवीय संवेदना दिखाते हुए एक गरीब परिवार के खाते में आये पैसे बैंक से दिलाये। बैंक अधिकारी टालमटोल कर रहे थे।।कलेक्टर के एक फोन ने गरीब की  झोली मदद से भर दी।।वाकया भैंसड़ा के राजगढ़ का है।राजगढ़ निवासी गाज़ी खान ने जिला कलेक्टर नमित मेहता को अपनी टूटी फूटी भाषा मे व्हाट्सअप मेसेज किया कि उनके बड़े पिता का देहांत हो  गया था।बड़े पापा का खाता भैंसड़ा की पंजाब नेशनल बैंक में खाता है।बड़े पापा का छोटा बेटा नॉमिनी है।।उनके खाते में दस हजार रुपये है।।जो लेने जाते है तो बैंक का सेकंड मैनेजर घासीलाल उल्टे सीधे सवाल करते है।पैसा निकालने नहीं देते।घर मे गरीबी के कारण हालत खराब है।आप फोन करो ।हमारी मदद करो।।कलेक्टर नमित मेहता ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की।बैंक की तरफ से गाज़ी खान को बताया कि जॉइंट खाता है।शनिवार या वर्किंग दिन में चाची के साथ आकर भुगतान ले जाना।।*

*थोड़ी देर बाद गाज़ी खान का संदेश आ गया।थैंक यू सर।आपने फोन किया ।।आप जैसे अद्धिकारियो कि जेसलमेर को जरूरत हैं। हमे आप पर गर्व है आप जरूरतमंद की समस्या पर संज्ञान लेते है।।जेसलमेर को हर पल आपकीं जरूरत है।।*

जैसलमेर , वास्तविक कोरोना योद्धा -स्वच्छता योद्धा कालु राम

जैसलमेर , वास्तविक कोरोना योद्धा -स्वच्छता योद्धा कालु राम 


जैसलमेर जहाँ कोरोना की चपेट से सारा विश्व जुझ रहा है वही कालुराम  सफाई कर्मी श्री जवाहिर चिकित्सालय  जैसलमेर के आईसोलेसन  वार्ड एवं कोरोना आई.सी.यू  मे पिछले 2 माह से लगातार  वास्तविक कोरोना योद्धा की भाँति कार्य कर रहे है कालुराम पुत्र मोहन राम उम्र 50 वर्ष जो कि ग्राम चौकड़ी पोस्ट - खूर्द
तहसील भोपालगढ़ जिला जोधपुर के रहने वाले है जो कि दिन रात मेहनत करके बेखौफ अपने कार्य को अंजाम दे रहे है।

आईसोलेसन  वार्ड एवं कोरोना आई.सी.यू  मे पूरी तरह से सफाई करना दिन मे तीन बार सोडियम हाईपोक्लोराइड से पूरी बिल्डिंग को सेनेटाईज़ करना आसान काम नहीं है , पी पी ई  किट लगातार पहन कर रखना आसान काम नहीं है लेकिन कालुजी बिना झिझक के अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे है उनके काम पर उनकी उम्र का कोई असर नही हे पुलिसकर्मी, चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी सभी को कार्यो को सराहा जा रहा है, हर पेपर मे फ्रंट पेज पर इन के कार्यो की सराहना होती हे लेकिन इनके निचे दबा एक सफाईकर्मी  जिसकी चर्चा कहीं नही है,सलाम है देश के ऐसे  वास्तविक योद्धा को जो ये नही देखते की मरीज कोरोना पोजीटीव हे या  नेगेटीव  उनको सिर्फ अपना लक्ष्य दिखाई देता है सभी जानते हे कि सफाई कर्मी उन कार्यो को अंजाम  देता है वो किसी के बस की बात नही ! सबसे ज्यादा इनफेक्टेड़ होने का चांस इन्हीं को होता हे, लेकिन बेखौफ होकर इनके कार्य करने के जज्बे को सलाम !!