बुधवार, 22 अप्रैल 2020

जैसलमेर 23 अप्रेल को काला दिवस के रूप में मनाना स्थगित ,अमित शाह ने दिया सुरक्षा का भरोसा

 
 23 अप्रेल को काला दिवस के रूप में मनाना  स्थगित ,अमित शाह ने दिया सुरक्षा का भरोसा 

जैसलमेर कोरोना वायरस से जंग में अग्रिम पंक्ति के योद्धा बने देश के
डॉक्टर्स ,नर्स और स्वास्थ्यकर्मी इस बात को लेकर काफी आहत थे  की उनके
साथ लगातार दुर्व्यवहार हो रहा हैं। डाक्टरो व् स्वास्थ्यकर्मियों के
खिलाफ हो रही हिंसा  से नाराज देश के डॉक्टरों ने ऐसी हिंसा रोकने के लिए
अध्यादेश के जरिये विशेष केंद्रीय कानून लागू करने की मांग की थी ,जिस पर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंडियन मेडिकल असोसिएसन के पदाधिकारियों से बात कर उन्हें चिकित्सको ,नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया तथा जल्द अध्यादेश के जरिये कानून बनाने पर सहमति हुई ,
,डॉक्टरों के संगठन इंडियन मेडिकल ऐसोसियेसन जैसलमेर शाखा के अध्यक्ष डॉ
आर एस मेहता ने बताया की  केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा असोसिएसन को पूर्ण भरोसा देने के बाद सर्व सम्मति से २२ को वाइट डे और २३ अप्रैल को ब्लैक डे मनाना स्थगित कर दिया ,इस संकट काल  में चिकित्सक विरोध प्रदर्शन अब नहीं करेंगे 



बाड़मेर,अगले माह से आधार कार्ड के माध्यम से वितरित होगा गेहूं

  

बाड़मेर,अगले माह से आधार कार्ड के माध्यम से वितरित होगा गेहूं
बाड़मेर,21 अप्रैल। कोरोना की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राशन वितरण व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के लिए मई माह से राशन कार्ड नंबर के स्थान पर आधार कार्ड नंबर दर्ज कर ओटीपी के माध्यम से गेहूं का वितरण किया जाएगा।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान आमजन को आसान एवं पारदर्शी तरीके से राशन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पोस मशीन से राशन वितरण बायो मैट्रिक सत्यापन के स्थान पर ओटीपी से किया जा रहा है। ओटीपी नहीं आने पर राशन कार्ड नंबर रजिस्टर में दर्ज कर राशन वितरण किया जा रहा है। जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि अब लाभार्थी को राशन सामग्री प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा। उचित मूल्य दुकानदार की ओर से आधार कार्ड नम्बर पोस मशीन में दर्ज कर ओटीपी के माध्यम से लाभार्थी को खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। इसके अलावा डोर-टू-डोर डिलीवरी की भी व्यवस्था की गई है। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि उचित मूल्य दुकानदारांे को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में जारी एडवाइजरी का पालना सुनिष्चित करने के निर्देष दिए गए है। इसके अलावा अधिकतम खुदरा मूल्य से ज्यादा कीमत पर सामान बेचने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
राशन सामग्री आपूर्ति के लिए प्रभावी मॉनिटरिंगः बायो मैट्रिक व्यवस्था बन्द करने के उपरांत शिकायतों की रोकथाम के लिए राज्य सरकार स्तर से प्रतिदिन जिला रसद अधिकारियों एवं राशन डीलर्स से विभिन्न बिन्दुओं पर सूचना ली जा रही है। जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान समय पर राशन आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ नवीन व्यवस्था का किसी भी स्तर पर दुरूपयोग नहीं हो, इसकी नियमित मॉनिटरिंग उच्च स्तर से की जा रही है। डोर-टू-डोर राशन उपलब्ध कराने में उचित मूल्य दुकानदारांे की ओर से अपेक्षित सहयोग मिल रहा है।
समस्त नागरिकों को मास्क पहनना अनिवार्यः कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं लॉकडाउन की पालना के लिए आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के अनुसार समस्त नागरिकों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। जिला कलक्टर विश्राम मीणा के मुताबिक इसकी पालना नहीं करने पर 1 साल की सजा अथवा जुर्माना अथवा दोनों का प्रावधान है। इसके अलावा समस्त मकान मालिकांे को पाबन्द किया गया है कि सभी डाक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ एवं मेडिकल टेक्निशियन, श्रमिकों एवं मजदूरों से जबरन मकान खाली नहीं करवाया जाए।

जैसलमेर , पदश्री नामित अनवर खान बहिया लोक गीतों के माध्यम से कोरोना वायरस,संक्रमण के प्रति कर रहे जागरूक*

जैसलमेर ,  पदश्री नामित अनवर खान बहिया  लोक गीतों के माध्यम से कोरोना वायरस,संक्रमण के प्रति कर रहे जागरूक*

*जैसलमेर अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त और पद्मश्री से नमित लोक गायक
अनवर खान बहिया ने आम जन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए
उद्देश्य से लोक गीत तैयार किये जिनकी थीम कोरोना से सुरक्षा है।।लोक गीत
संगीत के बेताज बादशाह अनवर खान ने अपने कलाकार कॉलोनी स्थित आवास में
लॉक डाउन के दौरान कोरोना संक्रमण जागरूकता के तीन लोक गीत लिखे फिर उसे
अपनी सुरीली आवाज में आमजन के लिए घर पर ही रिकॉर्ड कर तैयार किये।।अनवर
खान के गाये कोरोना जागरूकता लोक गीत वायरल हो गए।गांव गांव में लोक
गीतों के शौकीन बड़े चाव से सुन रहे है।।अनवर खान ने बताया कि देश वैश्विक
महामारी  कोरोना वायरस से बचाव के लिए जंग लड़ रहा है।।हर व्यक्ति अपना
योगदान दे रहा है।।हमारे पास लोक कला और संस्कृति की विरासत धरोहर के रूप
में है।।कोरोना के प्रति  आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से तीन लोक
गीत तैयार किये ताकि लोग इसे सुने और जागरूक हो दुसरो को भी जागरूक
करे।।उन्होंने अपने तीनो जागरूकता लोक गीत देश को समर्पित किये।।अनवर खान
लोक गायिकी के जादूगर माने जाते है।भारत सरकार द्वारा इस साल उन्हें
पद्मश्री अवार्ड के लिए नॉमित किया है।।*

जैसलमेर कोरोना वारियर्स हम सुरक्षित हे क्यूंकि हमारी युवा प्रशासनिक टीम मोर्चे पर हे ,

जैसलमेर  कोरोना वारियर्स  हम सुरक्षित हे क्यूंकि हमारी युवा प्रशासनिक टीम मोर्चे पर हे ,

 जैसलमेर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन की अनमोल युवा टीम ने जैसलमेर को सुरक्षित रखने का जो ज़ज़्बा ,निष्ठां ,लगन ,दृढ निश्चिंतता और कर्तव्य परायणता दिखाई उसी की बदौलत हम आज हम अपने परिवारों के साथ सुरक्षित हैं , ऊर्जावान और धुनि जिला कलेक्टर नमित मेहता के कुशल निर्देशन में जिला प्रशासन के युवा अधिकारियो की टीम ने अपने आपको पूरी तरह जनता की सुरक्षा के लिए झोंक रखा हैं ,हमे इन अधिकारियो के हौसले ,ज़ज़्बे,निष्ठां और कर्तव्य परायणता पर नाज़ करना चाहिए ,इन अधिकारियो ने जिले भर में दी गयी जिम्मेदारियों का मोर्चा बखूबी संभाल रखा हैं ,ये दिन देखते हे न रात ,लगातार अपने अपने क्षेत्र में सक्रीय रहते हैं ,सुबह सूरज की पहली किरण के साथ अपने वाहनों के साथ अपने अपने क्षेत्र में निकल पड़ते हैं ,बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं ,लोगों को समझाईस करना सबसे कठिन कार्य हे खासकर प्रवासी मजदूरों को ,प्रवासी मजदूरों का पलायन किसी हद तक थमा हे तो इन अधिकारियो कार्यकुशलता के कारण ,जिला कलेक्टर नमित मेहता के पास युवा अधिकारियो की बेहतरीन टीम हे जिन्होंने अपने कप्तान और जैसलमेरवासियों को निराश नहीं किया,आइये इन अधिकारियो आपको रूबरू करवाते हैं ,


ओमप्रकाश विश्नोई अतिरिक्त जिला कलेक्टर जैसलमेर


प्रशानिक अनुभव और तेज ;तर्रार कार्यशैली के लिए जाने जाने वाले वरिष्ठ आर ए एस ओमप्रकाश विश्नोई covid 19 की समस्त प्रशासनिक गतिविधियों के नोडल अधिकारी हैं ,विश्नोई ने अपने अनुभवों के कोरोना संक्रमण के दौरान लॉक डाउन में अपनी महती भूमिका निभाई हैं ,आश्रय स्थलों ,प्रवासी मजदूरों के लिए व्यवस्था ,उनके पलायन को रोकना ,प्रशासनिक स्वीकृतियां ,आमजन की निराकरण ,प्रशानिक गतिविधियों पर बारीकी से देखरेख ,सहित बहुत सी जिम्मेदारियां हे उनके पास जिनको बखूबी निभाया हैं ,कई मर्तबा विश्नोई मध्यरात्रि को ही आश्रय स्थलों के आकस्मिक निरीक्षण को निकल पड़े ,सरहदी गाँवो तक पहुँच गए , विश्नोई का एक ही ध्येय हे की जिला कलेक्टर नमित मेहता के कोरोना मुक्त जैसलमेर का ध्येय पूरा करने में जी जान लगा दे ,युवाओ जैसा आज भी बरकरार हैं।


ओमप्रकाश मेहरा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद

जिला कलेक्टर की टीम के सबसे विश्वस्त और ऊर्जावान अधिकारी हे ओमप्रकाश मेहरा ,अपनी तेज कार्यशैली के लिए खास जगह बनाने वाले ओमप्रकश महरा ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई हैं ,अलग अलग समय में इन्हे अलग अलग क्षेत्रो की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर द्वारा दी गयी ,लॉक डाउन के दौरान कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों के लिए जिले भर में क्वारेंटेन सेंट्रो की स्थापना बहुत मुश्किल कार्य था ,जिन्हे दिन रात की मेहनत से बखूबी कर दिखाया ,समय पर क्वारेंटेन सेंट्रो की स्थापना के साथ साथ उनमे निर्धारित व्यवस्थाए भी बखूबी कर दी ,प्रवासी मजदूरों के लिए आश्रय स्थलों की व्यवस्था के साथ साथ उनके भोजन ,और जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी रही हैं , ग्रामीण क्षेत्रो में जरूरतमंद परिवारों का सर्वे और उनके लिए भोजन सामग्री व्यवस्था की जिम्मेदारी को ंबखूबी अंजाम दिया ,सबसे सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भामाशाहों से संपर्क कर उन्हें प्रेरित करना और फंड का जनहित में उपयोग की योजना बनाने की जिम्मेदारी का पालना जिस तरह की वो एक मिशाल हैं , जिला कलेक्टर महत्वपूर्ण बैठकों में भी मेहरा को साथ रखते हैं ,प्रतिदिन अपने निर्धारित क्षेत्र पोकरण और सांकड़ा के प्रवासी केन्द्रो की व्यवस्थाओ को अंजाम देना उनकी उनकी प्राथमिकता हैं ,


अनुराग भार्गव ,सचिव ,यु आई टी

कोरोना संक्रमण से सुरक्षा लॉक डाउन में प्रशानिक व्यवस्थाओ को अंजाम तक पहुंचाकर आमजन को राहत प्रदान करने में अनुराग भार्गव महत्ती भूमिका निभा रहे हैं ,चपल प्रशासनिक अधिकारी अनुराग भार्गव जिला कलेक्टर की टीम के विश्वशनीय साथी हैं ,कलेक्टर द्वारा पहले शुरूआती दौर में भार्गव को क्वारेंटेन सेंट्रो की स्थापना और उनकी व्यवस्थाओ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे राखी थी ,साथ ही ईरान से आये भारतियों के लिए हवाई अड्डे पर प्रोटोकॉल में भार्गव में अपने कार्य बेहतरीन किया ,मौजूदा वक़्त में उन्हें रामगढ़ क्षेत्र में जरुरतमंद परिवारों ,प्रवासी मजदूरों के लिए आवास ,भोजन और उनकी जरूरतों को पूरा करने जिम्मेदारी हैं,जिन्हे भार्गव अच्छे से निभा रहे हैं ,सहज और सरल स्वाभाव के धनी अनुराग भार्गव चुस्त अधिकारियो में गिने जाते हैं ,कोरोना संक्रमण काल और लॉक डाउन के दौरान उन्होंने अपनी क्षमता को साबित कर जिला कलेक्टर द्वारा दी गयी जिमेदारी बखूबी निभा रहे हैं,अपनी पूर्ण निष्ठां ,लगन और कारत्व परायणता के साथ निभा रहे हैं ,कई मर्तबा भार्गव व्यवस्थाएं सँभालने रात को ही निकल पड़ते हैं ,प्रवासी मजदूरों को संतुष्ट करने उन्हें आश्रय स्थलों पर रखना टेड़ा कार्य हैं ,इसके बावजूद भार्गव जनता और हाकिम के विश्वास पर खुद को खरा साबित कर दिखाया।


भारत भूषण गोयल,सहायक लोक प्रशासनिक अधिकारी

कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ने वाली जिला कलेक्टर नमित मेहता की टीम के अहम किरदार सहायक लोक प्रशासनिक अधिकारी भारत भूषण गोयल ।।नमित मेहता के विश्वशनीय साथी।गोयल को जिला कलेक्टर ने कोरोना जंग में महत्वपूर्ण जिम्मेदारिया दे रखी है।।गोयल कोरोना जंग के लिए प्रशासन द्वारा स्थापित वार रूम के प्रभारी है।।जिले भर से आने वाली समस्याओं और योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से लागू करने की अहम जिम्मेदारी के साथ मुख्यमंत्री जन सम्पर्क पोर्टल पर कोरोना संकरण काल सम्बंधित शिकायतों के निवारण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आप द्वारा बखूबी निभाई जा रही है।।कुशल प्रशासनिक क्षमता के धनी गोयल को जिला कलेक्टर ने मरु महोत्सव के आयोजन की जिम्मेदारी दी थी जिसे बेहतरीन तरीके से सफलतापूर्वक निभा कर प्रशासन की टीम के अहम किरदार बने।गोयल को नाचना क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन ,आवास की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दे रखी है।।प्रतिदिन लम्बे छोड़े नाचना क्षेत्र में पहुंच प्रवासी मजदूरों के लिए किए इंतजामात देखते है।।करीब दो हजार मजदूरों के लिए आप द्वारा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है।।शान्त, सहज,सरल और मृदुभाषी गोयल ने कोरोना जंग में अहम भूमिका निभा रहे है।।गोयल करीब बीस घण्टे का समय कोरोना जंग में दे कर अपने कर्तव्य परायणता ,निष्ठा और लगन का परिचय दे रहे है।।कई मर्तबा तो खाने को नही मिलता।।परिवार को वक़्त नही दे पा रहे।उनका कहना है कि पहली प्राथमिकता कोरोना संक्रमण से जेसलमेर की जनता सुरक्षित रहे यही प्रयास है।।कई बार देर रात्रि को भी क्षेत्र में निकलना पड़ता है।।

अजय अमरावत उप खण्ड अधिकारी पोकरण

जेसलमेर में करोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बना परमाणु नगरी पोकरण के उप खण्ड अधिकारी अजय अमरावत के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है।।लॉक डाउन की व्यवस्थाएं,क्वीरेन्टर सेंटरों की व्यवस्थाएं,कर्फ्यू की पालना,प्रवासी मजदूरों के लिए व्यवस्थाएं,ग्रामीणों के लिए भोजनशालाओ की व्यवस्थाएं।बहुत बड़ी जिम्मेदारी को अपना कर्तव्य समझ दिन रात एक कर अपना फर्ज निभा रहे।अमरावत पोकरण को कोरोना मुक्त करने के लिए लड़ाई लड़ रहे है।।बीस घण्टे से अधिक की वर्किंग में एक समय का खाना मिल जाये तो ठीक नही तो नाश्ते से काम चला लेते है।।अजय अमरावत लगातार पोकरण क्षेत्र में अपने दायित्व को अंजाम दे रहे है।।,

जैसलमेर जिला प्रशासन जैसलमेर जिले में  कोरोना संक्रमण रोकने और इससे आमजन  को सुरक्षित रखने के लिए समस्त अधिकारी कर्मचारी टीम के रूप में कार्य कर रहे ,सभी अधिकारी अपनी जिम्मेद्दारियो को बखूबी निभा रहे हैं ,में जिला प्रशासन की टीम का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ की इनकी कर्तव्यनिष्ठा ,लगा ,और जज्बे के कारन ही जैसलमेर के लोग सुरक्षित हैं ,जिला कलेक्टर नमित मेहता


जैसलमेर. संक्रमण का खतरा ज्यादा फिर भी डटे हंै एंबुलेंस कर्मचारी कोरोना को हराने के लिए।

जैसलमेर. संक्रमण का खतरा ज्यादा फिर भी डटे हंै एंबुलेंस कर्मचारी कोरोना को हराने के लिए।

ये हैं असली कर्मवीर: अब तक 65  कोरोना मरीजों को कर्मचारी एंबुलेंस में जोधपुर ले गए

जैसलमेर | जैसलमेर अब कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुका है। पिछले कई दिनों से काेरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। अभी तक पोकरण में 34  व जैसलमेर में 31  ईरानी भारतीय कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। वहीं कोरोना को हराने के लिए चिकित्सकों के साथ साथ इमरजेंसी सेवा 108 व 104 एंबुलेंस के कर्मचारी भी इस विपदा में कोरोना योद्धाओं की तरह मैदान में डटे हुए हैं। अभी तक इनके द्वारा दुर्घटना व अन्य इमरजेंसी के समय में सेवाएं दी जाती थी। वर्तमान में जैसलमेर के काेरोना हॉट स्पॉट बनने पर इनके द्वारा कोरोना संक्रमण के खतरे को जानते हुए भी रात दिन बेहतरीन सेवाएं दी जा रही है। यह योद्धा अपनी जान जोखिम में डाल कोरोना पॉजिटिव मरीजों को 108 व 104 एंबुलेंस से जोधपुर अस्पताल पहुंचा रहे हैं।

अब तक 65  पॉजिटिव मरीजों को पहुंचा चुके हंै जोधपुर

कोराेना को हराने के लिए मैदान में डटे 108 व 104 एंबुलेंस के कर्मचारी भी किसी से कम नहीं है। जिला प्रबंधक दीपक कुमार और नारायण सिंह भाटी ने जैसलमेर में मोर्चा संभाल रखा है। तो वहीं ब्लॉक प्रबंधक जितेंद्र कुमार पोकरण में मोर्चा संभाले हैं। एंबुलेंस कर्मचारियों द्वारा अभी तक 65  पॉजिटिव मरीजों को जोधपुर पहुंचाया गया है। इसमें जैसलमेर के इन योद्धाओं ने अभी तक 31  कोरोना पॉजिटिव ईरानी भारतीयों को एवं पोकरण में 34  कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जोधपुर अस्पताल पहुंचाया गया है।


कोरोना के खिलाफ जंग में डटे हैं योद्धा

काेरोना को हराने के लिए जैसलमेर मुख्यालय पर जिला प्रबंधक दीपक कुमार के नेतृत्व में भंवरलाल पायलट, स्वरुप माली इएमटी, भैरुलाल पायलट,नारायणसिंह पायलट, आशीष चौधरी, कमलेश इएमटी, रामगोपाल पायलट व राजेंद्र इएमटी मैदान में डटे है। इसी प्रकार पोकरण उपखंड में ब्लॉक प्रबंधक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में श्याम माली पायलट, मनमोहन इएमटी, भवानीसिंह उज्ज्वल पायलट, सवाईसिंह पायलट, नारायण जटिया इएमटी, नरेंद्र राजोड़ा इएमटी व शमसुद्दीन पायलेट सेवाएं दे रहे है। इसके अलावा अन्य 108 व 104 एंबुलेंस के कई कर्मचारी इस विपदा में महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहे हैं।



=============================

मोडिफाई लॉक डाउन। .. लोग घरो में ,दुकानदारों ने दुकाने नहीं खोली

जैसलमेर पोकरण में कोरोना के 34  मरीज सामने आए हैं। इस कारण पोकरण व 10 किमी की परिधि में कर्फ्यू के हालात यथावत है, लेकिन जैसलमेर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में मोडिफाइड लॉकडाउन लागू किया गया है। हालांकि मंगलवार को दूसरे  दिन इसका खास असर देखने को नहीं मिला। कुछ एक दुकानें खुली भी लेकिन जिन दुकानों को इसमें छूट है वे सभी अभी तक नहीं खुली है। ज्यादातर लोग घरों में ही रहे। पिछले दिनों की तुलना में कुछ भीड़ बाजार में दिखाई दी। वहीं जरूरी काम पर ही लोग बाहर आए।

गौरतलब है कि जैसलमेर में एक भी कोरोना मरीज नहीं आया। इसके लिए यहां मोडिफाइड लॉकडाउन लागू किया गया है। इसके तहत विभिन्न आवश्यक सुविधाओं की दुकानों छूट दी गई है। इसमें मुख्य रूप से प्रोविजन स्टोर, बिल्डिंग मेटेरियल, पत्थर कटिंग इकाइयां आदि शामिल हैं, लेकिन ये कारोबार मंगलवार को भी जैसलमेर में चालू नहीं हुए।


जैसलमेर. शहर में मंगलवार को बिना अनुमति वाली दुकानें रही बंद।

 मंगलवार को मोडिफाइड लॉकडाउन में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला। लोग असमंजस की स्थिति में थे, इसलिए दुकानें नहीं खोली। किराना, फल, सब्जी व डेयरी उत्पाद की अधिकांश दुकानें खुली रही। हालांकि सभी बैंक खुल गए और वहां भीड़ भी ज्यादा नजर आई।

मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

जैसलमेर मोडिफाई लॉक डाउन। .. लोग घरो में ,दुकानदारों ने दुकाने नहीं खोली

 जैसलमेर मोडिफाई लॉक डाउन। .. लोग घरो में ,दुकानदारों ने दुकाने नहीं खोली 

जैसलमेर पोकरण में कोरोना के 34  मरीज सामने आए हैं। इस कारण पोकरण व 10 किमी की परिधि में कर्फ्यू के हालात यथावत है, लेकिन जैसलमेर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में मोडिफाइड लॉकडाउन लागू किया गया है। हालांकि मंगलवार को दूसरे  दिन इसका खास असर देखने को नहीं मिला। कुछ एक दुकानें खुली भी लेकिन जिन दुकानों को इसमें छूट है वे सभी अभी तक नहीं खुली है। ज्यादातर लोग घरों में ही रहे। पिछले दिनों की तुलना में कुछ भीड़ बाजार में दिखाई दी। वहीं जरूरी काम पर ही लोग बाहर आए।

गौरतलब है कि जैसलमेर में एक भी कोरोना मरीज नहीं आया। इसके लिए यहां मोडिफाइड लॉकडाउन लागू किया गया है। इसके तहत विभिन्न आवश्यक सुविधाओं की दुकानों छूट दी गई है। इसमें मुख्य रूप से प्रोविजन स्टोर, बिल्डिंग मेटेरियल, पत्थर कटिंग इकाइयां आदि शामिल हैं, लेकिन ये कारोबार मंगलवार को भी जैसलमेर में चालू नहीं हुए।


जैसलमेर. शहर में मंगलवार को बिना अनुमति वाली दुकानें रही बंद।

 मंगलवार को मोडिफाइड लॉकडाउन में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला। लोग असमंजस की स्थिति में थे, इसलिए दुकानें नहीं खोली। किराना, फल, सब्जी व डेयरी उत्पाद की अधिकांश दुकानें खुली रही। हालांकि सभी बैंक खुल गए और वहां भीड़ भी ज्यादा नजर आई।

जैसलमेर. संक्रमण का खतरा ज्यादा फिर भी डटे हंै एंबुलेंस कर्मचारी कोरोना को हराने के लिए।

जैसलमेर. संक्रमण का खतरा ज्यादा फिर भी डटे हंै एंबुलेंस कर्मचारी कोरोना को हराने के लिए।

ये हैं असली कर्मवीर: अब तक 57 कोरोना मरीजों को कर्मचारी एंबुलेंस में जोधपुर ले गए

जैसलमेर | जैसलमेर अब कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुका है। पिछले कई दिनों से काेरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। अभी तक पोकरण में 34  व जैसलमेर में 31  ईरानी भारतीय कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। वहीं कोरोना को हराने के लिए चिकित्सकों के साथ साथ इमरजेंसी सेवा 108 व 104 एंबुलेंस के कर्मचारी भी इस विपदा में कोरोना योद्धाओं की तरह मैदान में डटे हुए हैं। अभी तक इनके द्वारा दुर्घटना व अन्य इमरजेंसी के समय में सेवाएं दी जाती थी। वर्तमान में जैसलमेर के काेरोना हॉट स्पॉट बनने पर इनके द्वारा कोरोना संक्रमण के खतरे को जानते हुए भी रात दिन बेहतरीन सेवाएं दी जा रही है। यह योद्धा अपनी जान जोखिम में डाल कोरोना पॉजिटिव मरीजों को 108 व 104 एंबुलेंस से जोधपुर अस्पताल पहुंचा रहे हैं।

अब तक 65  पॉजिटिव मरीजों को पहुंचा चुके हंै जोधपुर

कोराेना को हराने के लिए मैदान में डटे 108 व 104 एंबुलेंस के कर्मचारी भी किसी से कम नहीं है। जिला प्रबंधक दीपक कुमार और नारायण सिंह भाटी ने जैसलमेर में मोर्चा संभाल रखा है। तो वहीं ब्लॉक प्रबंधक जितेंद्र कुमार पोकरण में मोर्चा संभाले हैं। एंबुलेंस कर्मचारियों द्वारा अभी तक 65  पॉजिटिव मरीजों को जोधपुर पहुंचाया गया है। इसमें जैसलमेर के इन योद्धाओं ने अभी तक 31  कोरोना पॉजिटिव ईरानी भारतीयों को एवं पोकरण में 34  कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जोधपुर अस्पताल पहुंचाया गया है।


कोरोना के खिलाफ जंग में डटे हैं योद्धा

काेरोना को हराने के लिए जैसलमेर मुख्यालय पर जिला प्रबंधक दीपक कुमार के नेतृत्व में भंवरलाल पायलट, स्वरुप माली इएमटी, भैरुलाल पायलट,नारायणसिंह पायलट, आशीष चौधरी, कमलेश इएमटी, रामगोपाल पायलट व राजेंद्र इएमटी मैदान में डटे है। इसी प्रकार पोकरण उपखंड में ब्लॉक प्रबंधक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में श्याम माली पायलट, मनमोहन इएमटी, भवानीसिंह उज्ज्वल पायलट, सवाईसिंह पायलट, नारायण जटिया इएमटी, नरेंद्र राजोड़ा इएमटी व शमसुद्दीन पायलेट सेवाएं दे रहे है। इसके अलावा अन्य 108 व 104 एंबुलेंस के कई कर्मचारी इस विपदा में महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहे हैं।



=============================


पोकरण में दो और पॉजिटिव मिले ,संख्या पहुंची 34

पोकरण में दो और पॉजिटिव मिले ,संख्या पहुंची 34 


जैसलमेर हॉट स्पॉट बने पोकरण में मंगलवार को दो और मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई। अब यहां कोरोना पीडितों की संख्या 34 हो चुकी है।  शहर में कोरोना संक्रमण के 34 पॉजिटिव केस सामने आने के साथ ही पूरा शहर कठोर लॉक डाउन की पालना करते हुए सील हो गया। पूरा शहर सूनसान नजर आ रहा है। लोगों में भी कोरोना काे लेकर डर है। शहर की सभी दुकानें बंद पड़ी है। प्रशासन ने अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को भी चिह्नित किया है, लेकिन काेराेना के डर से उन्होंने भी दुकानें बंद कर रखी हैं।

अब तक सुखद:, पॉजिटिव एक भी नहीं, लेकिन संदिग्ध मरीज बढ़ रहे हैं

जैसलमेरवासियों के लिए अभी तक राहत है, लेकिन संदिग्ध सामने आने पर आशंका जताई जा रही है कि जैसलमेर में भी कोरोना संक्रमण हो सकता है, कहीं न कहीं कोई पीड़ित निकल सकता है। ऐसे में खतरे को नजदीक देखते हुए लापरवाही न बरतें। लॉकडाउन की पालना करें और घरों से बाहर न निकलें। घर से बाहर निकलकर बेवजह घूमने वालों के लिए चेतावनी है कि वे खुद को तो खतरे में डाल ही रहे हैं साथ ही अपने परिवार वालों के लिए भी घातक साबित हो सकते हैं। ऐसे में घरों में रहकर ही इस कोरोना से जंग लड़े और इस पर जीत निश्चित करें।

  शहर में खतरा टला नहीं, इसलिए सतर्कता बरतने की जरूरत

 अब संभल जाइए। बाहर मत निकलिए, क्योंकि अब शहरी क्षेत्र में कोरोना का संकट बढ़ गया है। पहले तो जैसलमेरवासी कोरोना से 110 किमी दूर थे। अब तक शहर में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। जानकारी के अनुसार शहर के चार लोग संदिग्ध के रूप में सामने आए थे। इससे जैसलमेर में भी कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई थी। लेकिन राहत यह मिली कि संदिग्ध चारों लोगों की तुरंत दोबारा जांच की गई तो रिपोर्ट निगेटिव आई। हालांकि खतरा अभी भी बरकरार है। ऐसे में सावधानी के साथ सतर्कता बरतने की सख्त जरूरत है।
 ===============================================


जैसलमेर केबिनेट मंत्री ने रमजान इबादत घरो में ही रह कर करने की अपील की



 जैसलमेर  केबिनेट मंत्री ने रमजान  इबादत घरो में ही रह कर करने की अपील की 

जैसलमेर राजस्थान सरकार में अल्प संख्यक मामलात केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद     ने कोरोना संकट के मद्देनजर मंगलवार को मुस्लिम समुदाय का आह्वान किया कि वे रमजान के पवित्र महीने में लॉकडाउन  और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने घर पर ही इफ्तार एवं इबादत करें.मोहम्मद ने एक बयान में यह भी कहा कि घर पर भी नमाज और इफ्तार के समय सामाजिक दूरी का ख्याल रखा जाए.

उन्होंने कहा, ''कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करते हुए रमजान के इस पाक दिनों में राष्ट्र की खुशहाली और स्वस्थ राष्ट्र की दुआ करें."

शाले मोहम्मद  ने अपील की कि रमजान के मौके पर तराबी (विशेष नमाज) अपने घरों में ही पढ़ें और मस्जिदों में इमाम सहित केवल चार लोग (इमाम, मुअज्जिन, खादिम) ही दूरी बनाकर पांचों वक़्त की नमाज पढ़ें.
 
 शाले मोहम्मद ने कहा की पहले भी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए आप सभी से अपील की ,आप लोगो ने इसकी पलना कर घरो  में रहे ,इसके लिए सभी को धन्यवाद ,रमजान के महीने में भी इसकी पालना करे ,घरो में रहे इबादत करे ,अपना और अपने परिवार को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखे ,



जैसलमेर मांगे नहीं मानी तो 23 अप्रेल को काला दिवस के रूप में मनाएंगे डॉक्टर्स

 जैसलमेर  मांगे नहीं मानी तो 23 अप्रेल को काला दिवस के रूप में मनाएंगे डॉक्टर्स 

जैसलमेर कोरोना वायरस से जंग में अग्रिम पंक्ति के योद्धा बने देश के डॉक्टर्स ,नर्स और स्वास्थ्यकर्मी इस बात को लेकर काफी आहत हे की उनके साथ लगातार दुर्व्यवहार हो रहा हैं। डाक्टरो व् स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हो रही हिंसा  से नाराज देश के डॉक्टरों ने ऐसी हिंसा रोकने के लिए अध्यादेश के जरिये विशेष केंद्रीय कानून लागू करने की मांग की हैं ,डॉक्टरों के संगठन इंडियन मेडिकल ऐसोसियेसन जैसलमेर शाखा के अध्यक्ष डॉ आर एस मेहता ने बताया की  यदि हमारी मांगे नहीं मानी तो 23 अप्रेल को काला  दिवस मनाया जायेगा ,22 अप्रेल को वाइट दिवस के रूप में  जायेगा ,वाइट दिवस पर सभी चिकित्सक सुरक्षा की मानगो को लेकर रात्रि के समय केंडल जलाएंगे ,तथा 23 अप्रेल को काली पट्टियां बांध  बांध कर इलाज करेंगे 




बाड़मेर,लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 135 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 18500 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
20 वाहनो को किया जब्त
 
        बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना सिणधरी द्वारा 9, थाना धोरीमन्ना द्वारा 7, थाना सेडवा द्वारा 3 व थाना कोतवाली द्वारा 1 वाहन सीज किया गया है। इस प्रकार जिले में आज कुल 20 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 135 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 18500 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।

लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
             लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर निम्न गैर सायलान को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया जो निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना बालोतरा:- 1. दिनेषकुमार पुत्र बगताराम जाति पटेल निवासी थोब, पचपदरा 2. राजेष कुमार पुत्र देवाराम जाति पटेल निवासी समदडी रोड बालोतरा 3. भंवराराम पुत्र सोनाराम जाति पटेल निवासी समदडी रोड बालोतरा 4. भगवानाराम पुत्र उकाराम जाति पटेल निवासी समदडी रोड बालोतरा 5. अविनाष पुत्र तुलसाराम जाति घांसी निवासी महादेव काॅलोनी बालोतरा 6. नेमाराम पुत्र गंगाराम जाति दर्जी निवासी महादेव काॅलोनी बालोतरा 7. संजय मिश्रा पुत्र राधिका प्रसाद जाति मिश्रा निवासी बालोतरा
पुलिस थाना गिडा़:- 1. जालमसिंह पुत्र अनोपसिंह जाति राजपूत निवासी जाजवा 2. खीमाराम पुत्र धोकलाराम जाति भील निवासी षिवपुरा, गिडा
पुलिस थाना कोतवाली:- मनोहरसिंह पुत्र उगमसिंह जाति राजपूत निवासी चूली
पुलिस थाना सिणधरी:- बगदाराम पुत्र मंगलाराम जाति देवासी निवासी भाटा
पुलिस थाना गड़रारोड:- मुष्ताक अली पुत्र दादूखान जाति मुसलमान निवासी करीम का पार।










अलवर एक देसी कट्टा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस व एक खाली खोका के साथ एक गिरफ्तार

धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

 अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा प्रातः 08ण्00 बजे से सांय 06ण्00 बजे तक कुल 199 वाहनों को 207 एमण्वीण् एक्ट में जब्त किया गयाए 107 वाहनों का चालान किया गया एवं  19 व्यक्तियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा धारा 144 की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने हेतु अलवर शहर में एक आरण्एण्सीण् की कम्पनी व 24 पुलिस नाके लगाये हैं । 

==================================================
70 लीटर अवैध देशी शराब  सहित एक मुलजिम गिरफ्तार

               अलवर  परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा दिये गये आदेशो की पालना मे श्री बिशनाराम विशनोई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व वृत्ताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ के निर्देशानुसार पुलिस थाना बडौदामेव के थानाधिकारी दिनेश कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।
 

कार्यवाही .  टीम मुताबिक सूचना के पीपली का बास को जाने वाले रास्ते पर पहुची तो एक व्यक्ति सडक के किनारे पेटियो मे भरी अवैध देशी शराब का बैचान करता पाया गया । जिसका नाम पता पुछा तो अपना नाम श्री योगेश कुमार पुत्र मुन्शी राम उर्फ कजोड राम जाति मीना उम्र 26 साल निवासी मुनपुर थाना एमआईए जिला अलवर होना बताया । शक्स योगेश कुमार के कब्जे से मिली 6 पेटियो मे कुल 70 लीटर अवैध ढोला मारू स्ट्रांग देशी शराब  को जब्त किया गया व मुल्जिम को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया  । 
            
=============================================                

अलवर एक देसी कट्टा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस व एक खाली खोका के साथ एक गिरफ्तार

अलवर  परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर के आदेशानुसार स्पेशल व लोकल एक्ट की कार्यावाही हेतु श्री विशनाराम विश्नोई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलवर के निर्देशन में एवं श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया सहायक पुलिस अधीक्षक थानागाजी अलवर के निकटतम परिवेक्षण में पुलिस थाना नारायणपुर के थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई ।

 कार्यवाही .  दिण् 20ण्04ण्2020 को जरिये मुखबीर खास ने मन एचसी को ईत्तला दी की ताल वृक्ष से आगे मन्दिर सीतल नाथ गेट के पास आम सडक पर एक व्यक्ति एक देशी कट्टा लिए हुऐ खङा है जो जिन्स की नीली पेन्ट और शर्ट पहन रखी है । मुताबिक ईत्तला को हमराही जाप्ता को अवगत करवाकर रवाना होकर ताल वृक्ष से आगे मन्दिर शीतल नाथ गेट के पास आम सडक पर पहुचा तो मुताबिक ईतला मुखबीर के एक व्यक्ति खङा दिखाई दिया जो बावर्दी पुलिस जाप्ता को देख कर भागने की हरकत मे आया तो उक्त शक्स को भागने का मौका न देते हुऐ मन एचसी व मुलाजमान गाङी से उतरकर घेरा देकर पकङा जिसे चैक किया तो पेन्ट की बायी आंट मे एक देशी कट्टा 315 बोर जैसा मिला व दाहिनी पेन्ट की जेब मे दो कारतुस जिनमे एक जिन्दा व एक खाली खोखा कारतुस मिला जिनको जरिये फर्द बैतोर वजह सबूत जप्त कर देशी कट्टा व कारतुसो को एक सफेद कपङे की थैली मे ङाल कर शिल्ङ मोहर कर थैली पर मार्का ए अंकित किया गया तथा शक्स से नाम पता पुछा तो अपना नाम रोहिताश उर्फ रोताश पुत्र श्री मौहनलाल जाति गुर्जर उम्र 19 साल निवासी भोजपुरी थाना नारायणपुर जिला अलवर होना बताया। जिसको मौके पर उसके अपराध से अवगत कराते हुये नियामानुसार जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया । आदि पर थाना हाजा पर मुकदमा न0 50ध्2020 धारा 9ध्25 आर्म्स एक्ट मे कायम कर अनुसंधान श्री महावीरसिंह सउनिण् के जुम्मे किया गया ।

’’’’’ 
=============================================


महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर श्री नवज्योति गोगोई द्वारा कस्बा पोकरण एवं रामदेवरा का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा

महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर श्री नवज्योति गोगोई द्वारा कस्बा पोकरण एवं रामदेवरा का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा
सम्पूर्ण कस्बा में किया गया रूट मार्च
ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का किया गया हौंसला अफ्जाई
अधिकारियों के साथ मिटिंग का आयोजन कर दिये दिषा निर्देष
रामदेवरा में अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूरों के कैम्प पहूूॅचकर व्यवस्था का किया जायजा

 जैसलमेर  जिला जैसलमेर में पोकरण कस्बा में 34 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण कारण लगातार कस्बें में लाॅकडाउन एवं 144 सीआरपीसी की शक्ति से पालना की जा रही है। आमजन को घरो से बाहर निकलने की पूर्णतः पाबंदी है। पुलिस बल लगातार शहर के विभिन्न स्थानोे पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये हुऐ है। उक्त परिस्थितियों को देखते हुए आज दिनंाक 21.04.2020 को श्रीमान् नवज्योति गोगोई, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा कस्बा पोकरण का दौरा किया जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिले तथा आवष्यक निर्देष दिये। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिद्धू के साथ वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम, उप अधीक्षक पुलिस, नरेन्द्रसिंह देवडा, गजेन्द्रसिंह एवं आनंदसिंह तथा थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

सम्पूर्ण कस्बा में किया गया रूट मार्च
श्रीमान्जी द्वारा सम्पूर्ण पुलिस अधिकारियों के साथ कस्बा पोकरण के विभिन्न स्थलों में वाहनों द्वारा रूट मार्च किया जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाकर आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये। आमजन को कोरोना वायरस से अपना एवं अपनों के बचाव के संबंध में संदेष दिया गया। 

ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का किया गया हौंसला अफ्जाई
  महानिरीक्षक पुलिस द्वारा अपने विजिट के दौरान विभिन्न नाकों एवं स्थलों पर लगे जाब्ते से मिले तथा उनकी हौसला अफजाई की जाकर उनकी समस्याओं को सुना व आवष्यक निर्देष दिये गये। 

अधिकारियों के साथ मिटिंग का आयोजन कर दिये दिषा निर्देष
  महानिरीक्षक पुलिस द्वारा पुलिस थाना पोकरण में समस्त अधिकारियों के साथ मिटिंग का आयोजन किया गया तथा विभिन्न पहलूओं के बारे में विचारविमर्ष करते हुए आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये तथा सभी को ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं का बचाव करते हुए सतर्कता से ड्यूटी देने एवं आमजन के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उनको घरो में रहने की हिदायत देने के निर्देष दिये गये। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के साथ समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
रामदेवरा में अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूरों के कैम्प पहूूॅचकर व्यवस्था का किया जायजा
 महानिरीक्षक पुलिस द्वारा रामदेवरा पहॅूच कर, रामदेवरा में प्रवासी मजदूरों के ठहराये हुए कैम्प पहॅूच कर वहाॅ की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये तथा उनके खाने-पीने की व्यवस्था करने के संबंध में निर्देष दिये गये। 

त्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्रत्र

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

जैसलमेर, जिला कलक्टर एवं एसपी ने किया फतेहगढ़ क्षेत्र का दौरा, चैक पोस्ट्स देखीं, लॉकडाउन की पालना का जायजा लिया,

जैसलमेर,  जिला कलक्टर एवं एसपी ने किया फतेहगढ़ क्षेत्र का दौरा,

चैक पोस्ट्स देखीं, लॉकडाउन की पालना का जायजा लिया,

प्रवासी श्रमिकों के आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया और श्रमिकों से की चर्चा,

अधिकारियों की बैठक लेकर की क्षेत्रीय हालातों की समीक्षा



जैसलमेर, 16 अप्रेल/जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू और अन्य अधिकारियों के साथ गुरुवार को फतेहगढ़ क्षेत्र का दौरा किया।

इस दौरान चैक पोस्ट पर निगरानी, लॉक डाउन की पालना, निराश्रितों एवं जरूरतमन्दों के लिए भोजन सामग्री प्रबन्धन, आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं आदि को देखा तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलक्टर एवं एसपी ने फतेहगढ़ क्षेत्र के विभिन्न प्रवेश एवं निर्गम मार्गों पर स्थापित चैक पोस्ट्स पहुंच कर आवाजाही और निगरानी आदि के बारे में संबंधितों से जानकारी ली और आवागमन पर कड़ी पाबन्दी बरतने के निर्देश दिए और कहा कि न कोई भीतर आए, न बाहर जाए।

जिला कलक्टर एवं एसपी ने बैठक ली और उपखण्ड अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों से क्षेत्र के वर्तमान हालातों पर फीडबेक लिया और महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

मेहता एवं सिद्धू ने प्रवासी श्रमिकों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में संचालित 3 आश्रय स्थलों को देखा तथा वहां प्रवासी श्रमिकों के लिए आवास, भोजन, छाया-पानी आदि प्रबन्धों की जानकारी ली और वहां ठहराए गए श्रमिकों से चर्चा की और कहा कि 3 मई लॉक डाउन तक यही ठहरे रहें, उनके लिए प्रशासन की ओर सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने सभी स्थानों पर श्रमिकों को समझाईश की और कहा कि 3 मई तक आश्रय स्थलों में रहें। इसके बाद सरकार के निर्देश प्राप्त कर उन्हें अपने घरों के लिए भेजने की कार्यवाही की जाएगी। लेकिन तब तक लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करें।  जिला कलक्टर की समझाईश का यह असर रहा कि श्रमिकों ने खुद स्वीकार किया कि जब सभी लोग लॉक डाउन में हैं, तब हम भी 3 मई तक सरकार के लॉक डाउन के आदेशों का खुशी-खुशी पालन करेंगे। चर्चा के दौरान श्रमिकों ने आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।

---000---

पोकरण में डोर टू डोर सर्वे के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग

जैसलमेर, 16 अपेे्रल/जैसलमेर जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जारी ऎहतियाती उपायों के अन्तर्गत शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। खासकर पोकरण में डोर टू डोर सर्वे के अन्तर्गत थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य किया गया।

---000---

बाड़मेर शहर के 200 परिवारों को राशन पहुँचायेंगे युवा नेता आजाद सिंह राठौड़।

बाड़मेर शहर के 200 परिवारों को राशन पहुँचायेंगे युवा नेता आजाद सिंह राठौड़।


बाड़मेर कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का हर कार्यकर्ता को यह संदेश है कि इस महामारी के चलते प्रदेश का हर कांग्रेस कार्यकर्ता समाज के हर ज़रूरतमंद परिवार व व्यक्ति को हर सम्भव सहायता प्रदान करने का प्रयास करे। उन्ही से प्रेरणा लेकर ज़रूरतमंद को राशन पहुँचाने का यह प्रयास किया जाएगा।

राठौड़ ने बताया जब से वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन लगा है तभी से सामान्य दिनो में जी-तोड़ मेहनत कर अपना और अपने परिवार का पेट पालते थे, मजदूर, दिहाड़ी मजदूर और रोजाना कमाने-खाने वालों व निम्न मध्यवर्गीय परिवारों को राशन की कमी जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह परिवार अब घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है और यह मेहनतकश और स्वाभिमानी लोग किसी के सामने मदद के लिए हाथ भी नहीं फैला रहे है।

राठौड़ ने बताया की शहर के ऐसे ही 200 परिवारों को चिन्हित कर मित्रों, युवा साथियों एवं कार्यकर्ताओं की मदद से सहायता पहुँचायी जाएगी। इन परिवारों के लगभग 800 सदस्यों को जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक तीन साप्ताहिक चरणों में लगातार आवश्यक भोजन सामग्री पहुंचाई जाएगी। साथ साथ यह भी सुनिस्चित किया जायेगा कि इन लाभान्वित परिवारो के नाम या उनकी कोई पहचान भी नहीं बतायी जाये। उनकी निजता और स्वाभिमान का भी पूरा ख़्याल रखा जायेगा।

इस योजना को क्रियान्वयत करने के लिये शहर के विभिन्न हिस्सों में रह रहे 20 साथियों व मित्रों व कार्यकर्ताओं को उनके क्षेत्र में रह रहे 10-10 परिवारों को चिन्हित करने के दिशानिर्देश दिये जा चुके है।
ऐसे परिवारों के घरों पर जाकर राशन पहुँचा बताया जाएगा कि आज वह उन्हें अपने ही परिवार का सदस्य मानें व किसी तरह की जरूरत हो तो बेझिझक सम्पर्क करें। उनके घर तक हर तरह की मदद पहुँचायी जाएगी।