मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

जैसलमेर मोडिफाई लॉक डाउन। .. लोग घरो में ,दुकानदारों ने दुकाने नहीं खोली

 जैसलमेर मोडिफाई लॉक डाउन। .. लोग घरो में ,दुकानदारों ने दुकाने नहीं खोली 

जैसलमेर पोकरण में कोरोना के 34  मरीज सामने आए हैं। इस कारण पोकरण व 10 किमी की परिधि में कर्फ्यू के हालात यथावत है, लेकिन जैसलमेर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में मोडिफाइड लॉकडाउन लागू किया गया है। हालांकि मंगलवार को दूसरे  दिन इसका खास असर देखने को नहीं मिला। कुछ एक दुकानें खुली भी लेकिन जिन दुकानों को इसमें छूट है वे सभी अभी तक नहीं खुली है। ज्यादातर लोग घरों में ही रहे। पिछले दिनों की तुलना में कुछ भीड़ बाजार में दिखाई दी। वहीं जरूरी काम पर ही लोग बाहर आए।

गौरतलब है कि जैसलमेर में एक भी कोरोना मरीज नहीं आया। इसके लिए यहां मोडिफाइड लॉकडाउन लागू किया गया है। इसके तहत विभिन्न आवश्यक सुविधाओं की दुकानों छूट दी गई है। इसमें मुख्य रूप से प्रोविजन स्टोर, बिल्डिंग मेटेरियल, पत्थर कटिंग इकाइयां आदि शामिल हैं, लेकिन ये कारोबार मंगलवार को भी जैसलमेर में चालू नहीं हुए।


जैसलमेर. शहर में मंगलवार को बिना अनुमति वाली दुकानें रही बंद।

 मंगलवार को मोडिफाइड लॉकडाउन में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला। लोग असमंजस की स्थिति में थे, इसलिए दुकानें नहीं खोली। किराना, फल, सब्जी व डेयरी उत्पाद की अधिकांश दुकानें खुली रही। हालांकि सभी बैंक खुल गए और वहां भीड़ भी ज्यादा नजर आई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें