जैसलमेर कोरोना वारियर्स हम सुरक्षित हे क्यूंकि हमारी युवा प्रशासनिक टीम मोर्चे पर हे ,
जैसलमेर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन की अनमोल युवा टीम ने जैसलमेर को सुरक्षित रखने का जो ज़ज़्बा ,निष्ठां ,लगन ,दृढ निश्चिंतता और कर्तव्य परायणता दिखाई उसी की बदौलत हम आज हम अपने परिवारों के साथ सुरक्षित हैं , ऊर्जावान और धुनि जिला कलेक्टर नमित मेहता के कुशल निर्देशन में जिला प्रशासन के युवा अधिकारियो की टीम ने अपने आपको पूरी तरह जनता की सुरक्षा के लिए झोंक रखा हैं ,हमे इन अधिकारियो के हौसले ,ज़ज़्बे,निष्ठां और कर्तव्य परायणता पर नाज़ करना चाहिए ,इन अधिकारियो ने जिले भर में दी गयी जिम्मेदारियों का मोर्चा बखूबी संभाल रखा हैं ,ये दिन देखते हे न रात ,लगातार अपने अपने क्षेत्र में सक्रीय रहते हैं ,सुबह सूरज की पहली किरण के साथ अपने वाहनों के साथ अपने अपने क्षेत्र में निकल पड़ते हैं ,बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं ,लोगों को समझाईस करना सबसे कठिन कार्य हे खासकर प्रवासी मजदूरों को ,प्रवासी मजदूरों का पलायन किसी हद तक थमा हे तो इन अधिकारियो कार्यकुशलता के कारण ,जिला कलेक्टर नमित मेहता के पास युवा अधिकारियो की बेहतरीन टीम हे जिन्होंने अपने कप्तान और जैसलमेरवासियों को निराश नहीं किया,आइये इन अधिकारियो आपको रूबरू करवाते हैं ,
ओमप्रकाश विश्नोई अतिरिक्त जिला कलेक्टर जैसलमेर
प्रशानिक अनुभव और तेज ;तर्रार कार्यशैली के लिए जाने जाने वाले वरिष्ठ आर ए एस ओमप्रकाश विश्नोई covid 19 की समस्त प्रशासनिक गतिविधियों के नोडल अधिकारी हैं ,विश्नोई ने अपने अनुभवों के कोरोना संक्रमण के दौरान लॉक डाउन में अपनी महती भूमिका निभाई हैं ,आश्रय स्थलों ,प्रवासी मजदूरों के लिए व्यवस्था ,उनके पलायन को रोकना ,प्रशासनिक स्वीकृतियां ,आमजन की निराकरण ,प्रशानिक गतिविधियों पर बारीकी से देखरेख ,सहित बहुत सी जिम्मेदारियां हे उनके पास जिनको बखूबी निभाया हैं ,कई मर्तबा विश्नोई मध्यरात्रि को ही आश्रय स्थलों के आकस्मिक निरीक्षण को निकल पड़े ,सरहदी गाँवो तक पहुँच गए , विश्नोई का एक ही ध्येय हे की जिला कलेक्टर नमित मेहता के कोरोना मुक्त जैसलमेर का ध्येय पूरा करने में जी जान लगा दे ,युवाओ जैसा आज भी बरकरार हैं।
ओमप्रकाश मेहरा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद
जिला कलेक्टर की टीम के सबसे विश्वस्त और ऊर्जावान अधिकारी हे ओमप्रकाश मेहरा ,अपनी तेज कार्यशैली के लिए खास जगह बनाने वाले ओमप्रकश महरा ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई हैं ,अलग अलग समय में इन्हे अलग अलग क्षेत्रो की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर द्वारा दी गयी ,लॉक डाउन के दौरान कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों के लिए जिले भर में क्वारेंटेन सेंट्रो की स्थापना बहुत मुश्किल कार्य था ,जिन्हे दिन रात की मेहनत से बखूबी कर दिखाया ,समय पर क्वारेंटेन सेंट्रो की स्थापना के साथ साथ उनमे निर्धारित व्यवस्थाए भी बखूबी कर दी ,प्रवासी मजदूरों के लिए आश्रय स्थलों की व्यवस्था के साथ साथ उनके भोजन ,और जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी रही हैं , ग्रामीण क्षेत्रो में जरूरतमंद परिवारों का सर्वे और उनके लिए भोजन सामग्री व्यवस्था की जिम्मेदारी को ंबखूबी अंजाम दिया ,सबसे सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भामाशाहों से संपर्क कर उन्हें प्रेरित करना और फंड का जनहित में उपयोग की योजना बनाने की जिम्मेदारी का पालना जिस तरह की वो एक मिशाल हैं , जिला कलेक्टर महत्वपूर्ण बैठकों में भी मेहरा को साथ रखते हैं ,प्रतिदिन अपने निर्धारित क्षेत्र पोकरण और सांकड़ा के प्रवासी केन्द्रो की व्यवस्थाओ को अंजाम देना उनकी उनकी प्राथमिकता हैं ,
अनुराग भार्गव ,सचिव ,यु आई टी
जैसलमेर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन की अनमोल युवा टीम ने जैसलमेर को सुरक्षित रखने का जो ज़ज़्बा ,निष्ठां ,लगन ,दृढ निश्चिंतता और कर्तव्य परायणता दिखाई उसी की बदौलत हम आज हम अपने परिवारों के साथ सुरक्षित हैं , ऊर्जावान और धुनि जिला कलेक्टर नमित मेहता के कुशल निर्देशन में जिला प्रशासन के युवा अधिकारियो की टीम ने अपने आपको पूरी तरह जनता की सुरक्षा के लिए झोंक रखा हैं ,हमे इन अधिकारियो के हौसले ,ज़ज़्बे,निष्ठां और कर्तव्य परायणता पर नाज़ करना चाहिए ,इन अधिकारियो ने जिले भर में दी गयी जिम्मेदारियों का मोर्चा बखूबी संभाल रखा हैं ,ये दिन देखते हे न रात ,लगातार अपने अपने क्षेत्र में सक्रीय रहते हैं ,सुबह सूरज की पहली किरण के साथ अपने वाहनों के साथ अपने अपने क्षेत्र में निकल पड़ते हैं ,बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं ,लोगों को समझाईस करना सबसे कठिन कार्य हे खासकर प्रवासी मजदूरों को ,प्रवासी मजदूरों का पलायन किसी हद तक थमा हे तो इन अधिकारियो कार्यकुशलता के कारण ,जिला कलेक्टर नमित मेहता के पास युवा अधिकारियो की बेहतरीन टीम हे जिन्होंने अपने कप्तान और जैसलमेरवासियों को निराश नहीं किया,आइये इन अधिकारियो आपको रूबरू करवाते हैं ,
ओमप्रकाश विश्नोई अतिरिक्त जिला कलेक्टर जैसलमेर
प्रशानिक अनुभव और तेज ;तर्रार कार्यशैली के लिए जाने जाने वाले वरिष्ठ आर ए एस ओमप्रकाश विश्नोई covid 19 की समस्त प्रशासनिक गतिविधियों के नोडल अधिकारी हैं ,विश्नोई ने अपने अनुभवों के कोरोना संक्रमण के दौरान लॉक डाउन में अपनी महती भूमिका निभाई हैं ,आश्रय स्थलों ,प्रवासी मजदूरों के लिए व्यवस्था ,उनके पलायन को रोकना ,प्रशासनिक स्वीकृतियां ,आमजन की निराकरण ,प्रशानिक गतिविधियों पर बारीकी से देखरेख ,सहित बहुत सी जिम्मेदारियां हे उनके पास जिनको बखूबी निभाया हैं ,कई मर्तबा विश्नोई मध्यरात्रि को ही आश्रय स्थलों के आकस्मिक निरीक्षण को निकल पड़े ,सरहदी गाँवो तक पहुँच गए , विश्नोई का एक ही ध्येय हे की जिला कलेक्टर नमित मेहता के कोरोना मुक्त जैसलमेर का ध्येय पूरा करने में जी जान लगा दे ,युवाओ जैसा आज भी बरकरार हैं।
ओमप्रकाश मेहरा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद
जिला कलेक्टर की टीम के सबसे विश्वस्त और ऊर्जावान अधिकारी हे ओमप्रकाश मेहरा ,अपनी तेज कार्यशैली के लिए खास जगह बनाने वाले ओमप्रकश महरा ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई हैं ,अलग अलग समय में इन्हे अलग अलग क्षेत्रो की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर द्वारा दी गयी ,लॉक डाउन के दौरान कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों के लिए जिले भर में क्वारेंटेन सेंट्रो की स्थापना बहुत मुश्किल कार्य था ,जिन्हे दिन रात की मेहनत से बखूबी कर दिखाया ,समय पर क्वारेंटेन सेंट्रो की स्थापना के साथ साथ उनमे निर्धारित व्यवस्थाए भी बखूबी कर दी ,प्रवासी मजदूरों के लिए आश्रय स्थलों की व्यवस्था के साथ साथ उनके भोजन ,और जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी रही हैं , ग्रामीण क्षेत्रो में जरूरतमंद परिवारों का सर्वे और उनके लिए भोजन सामग्री व्यवस्था की जिम्मेदारी को ंबखूबी अंजाम दिया ,सबसे सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भामाशाहों से संपर्क कर उन्हें प्रेरित करना और फंड का जनहित में उपयोग की योजना बनाने की जिम्मेदारी का पालना जिस तरह की वो एक मिशाल हैं , जिला कलेक्टर महत्वपूर्ण बैठकों में भी मेहरा को साथ रखते हैं ,प्रतिदिन अपने निर्धारित क्षेत्र पोकरण और सांकड़ा के प्रवासी केन्द्रो की व्यवस्थाओ को अंजाम देना उनकी उनकी प्राथमिकता हैं ,
अनुराग भार्गव ,सचिव ,यु आई टी
कोरोना संक्रमण से सुरक्षा लॉक डाउन में प्रशानिक व्यवस्थाओ को अंजाम तक पहुंचाकर आमजन को राहत प्रदान करने में अनुराग भार्गव महत्ती भूमिका निभा रहे हैं ,चपल प्रशासनिक अधिकारी अनुराग भार्गव जिला कलेक्टर की टीम के विश्वशनीय साथी हैं ,कलेक्टर द्वारा पहले शुरूआती दौर में भार्गव को क्वारेंटेन सेंट्रो की स्थापना और उनकी व्यवस्थाओ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे राखी थी ,साथ ही ईरान से आये भारतियों के लिए हवाई अड्डे पर प्रोटोकॉल में भार्गव में अपने कार्य बेहतरीन किया ,मौजूदा वक़्त में उन्हें रामगढ़ क्षेत्र में जरुरतमंद परिवारों ,प्रवासी मजदूरों के लिए आवास ,भोजन और उनकी जरूरतों को पूरा करने जिम्मेदारी हैं,जिन्हे भार्गव अच्छे से निभा रहे हैं ,सहज और सरल स्वाभाव के धनी अनुराग भार्गव चुस्त अधिकारियो में गिने जाते हैं ,कोरोना संक्रमण काल और लॉक डाउन के दौरान उन्होंने अपनी क्षमता को साबित कर जिला कलेक्टर द्वारा दी गयी जिमेदारी बखूबी निभा रहे हैं,अपनी पूर्ण निष्ठां ,लगन और कारत्व परायणता के साथ निभा रहे हैं ,कई मर्तबा भार्गव व्यवस्थाएं सँभालने रात को ही निकल पड़ते हैं ,प्रवासी मजदूरों को संतुष्ट करने उन्हें आश्रय स्थलों पर रखना टेड़ा कार्य हैं ,इसके बावजूद भार्गव जनता और हाकिम के विश्वास पर खुद को खरा साबित कर दिखाया।
भारत भूषण गोयल,सहायक लोक प्रशासनिक अधिकारी
कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ने वाली जिला कलेक्टर नमित मेहता की टीम के अहम किरदार सहायक लोक प्रशासनिक अधिकारी भारत भूषण गोयल ।।नमित मेहता के विश्वशनीय साथी।गोयल को जिला कलेक्टर ने कोरोना जंग में महत्वपूर्ण जिम्मेदारिया दे रखी है।।गोयल कोरोना जंग के लिए प्रशासन द्वारा स्थापित वार रूम के प्रभारी है।।जिले भर से आने वाली समस्याओं और योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से लागू करने की अहम जिम्मेदारी के साथ मुख्यमंत्री जन सम्पर्क पोर्टल पर कोरोना संकरण काल सम्बंधित शिकायतों के निवारण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आप द्वारा बखूबी निभाई जा रही है।।कुशल प्रशासनिक क्षमता के धनी गोयल को जिला कलेक्टर ने मरु महोत्सव के आयोजन की जिम्मेदारी दी थी जिसे बेहतरीन तरीके से सफलतापूर्वक निभा कर प्रशासन की टीम के अहम किरदार बने।गोयल को नाचना क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन ,आवास की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दे रखी है।।प्रतिदिन लम्बे छोड़े नाचना क्षेत्र में पहुंच प्रवासी मजदूरों के लिए किए इंतजामात देखते है।।करीब दो हजार मजदूरों के लिए आप द्वारा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है।।शान्त, सहज,सरल और मृदुभाषी गोयल ने कोरोना जंग में अहम भूमिका निभा रहे है।।गोयल करीब बीस घण्टे का समय कोरोना जंग में दे कर अपने कर्तव्य परायणता ,निष्ठा और लगन का परिचय दे रहे है।।कई मर्तबा तो खाने को नही मिलता।।परिवार को वक़्त नही दे पा रहे।उनका कहना है कि पहली प्राथमिकता कोरोना संक्रमण से जेसलमेर की जनता सुरक्षित रहे यही प्रयास है।।कई बार देर रात्रि को भी क्षेत्र में निकलना पड़ता है।।
अजय अमरावत उप खण्ड अधिकारी पोकरण
जेसलमेर में करोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बना परमाणु नगरी पोकरण के उप खण्ड अधिकारी अजय अमरावत के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है।।लॉक डाउन की व्यवस्थाएं,क्वीरेन्टर सेंटरों की व्यवस्थाएं,कर्फ्यू की पालना,प्रवासी मजदूरों के लिए व्यवस्थाएं,ग्रामीणों के लिए भोजनशालाओ की व्यवस्थाएं।बहुत बड़ी जिम्मेदारी को अपना कर्तव्य समझ दिन रात एक कर अपना फर्ज निभा रहे।अमरावत पोकरण को कोरोना मुक्त करने के लिए लड़ाई लड़ रहे है।।बीस घण्टे से अधिक की वर्किंग में एक समय का खाना मिल जाये तो ठीक नही तो नाश्ते से काम चला लेते है।।अजय अमरावत लगातार पोकरण क्षेत्र में अपने दायित्व को अंजाम दे रहे है।।,
जैसलमेर जिला प्रशासन जैसलमेर जिले में कोरोना संक्रमण रोकने और इससे आमजन को सुरक्षित रखने के लिए समस्त अधिकारी कर्मचारी टीम के रूप में कार्य कर रहे ,सभी अधिकारी अपनी जिम्मेद्दारियो को बखूबी निभा रहे हैं ,में जिला प्रशासन की टीम का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ की इनकी कर्तव्यनिष्ठा ,लगा ,और जज्बे के कारन ही जैसलमेर के लोग सुरक्षित हैं ,जिला कलेक्टर नमित मेहता
भारत भूषण गोयल,सहायक लोक प्रशासनिक अधिकारी
कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ने वाली जिला कलेक्टर नमित मेहता की टीम के अहम किरदार सहायक लोक प्रशासनिक अधिकारी भारत भूषण गोयल ।।नमित मेहता के विश्वशनीय साथी।गोयल को जिला कलेक्टर ने कोरोना जंग में महत्वपूर्ण जिम्मेदारिया दे रखी है।।गोयल कोरोना जंग के लिए प्रशासन द्वारा स्थापित वार रूम के प्रभारी है।।जिले भर से आने वाली समस्याओं और योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से लागू करने की अहम जिम्मेदारी के साथ मुख्यमंत्री जन सम्पर्क पोर्टल पर कोरोना संकरण काल सम्बंधित शिकायतों के निवारण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आप द्वारा बखूबी निभाई जा रही है।।कुशल प्रशासनिक क्षमता के धनी गोयल को जिला कलेक्टर ने मरु महोत्सव के आयोजन की जिम्मेदारी दी थी जिसे बेहतरीन तरीके से सफलतापूर्वक निभा कर प्रशासन की टीम के अहम किरदार बने।गोयल को नाचना क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन ,आवास की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दे रखी है।।प्रतिदिन लम्बे छोड़े नाचना क्षेत्र में पहुंच प्रवासी मजदूरों के लिए किए इंतजामात देखते है।।करीब दो हजार मजदूरों के लिए आप द्वारा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है।।शान्त, सहज,सरल और मृदुभाषी गोयल ने कोरोना जंग में अहम भूमिका निभा रहे है।।गोयल करीब बीस घण्टे का समय कोरोना जंग में दे कर अपने कर्तव्य परायणता ,निष्ठा और लगन का परिचय दे रहे है।।कई मर्तबा तो खाने को नही मिलता।।परिवार को वक़्त नही दे पा रहे।उनका कहना है कि पहली प्राथमिकता कोरोना संक्रमण से जेसलमेर की जनता सुरक्षित रहे यही प्रयास है।।कई बार देर रात्रि को भी क्षेत्र में निकलना पड़ता है।।
अजय अमरावत उप खण्ड अधिकारी पोकरण
जेसलमेर में करोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बना परमाणु नगरी पोकरण के उप खण्ड अधिकारी अजय अमरावत के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है।।लॉक डाउन की व्यवस्थाएं,क्वीरेन्टर सेंटरों की व्यवस्थाएं,कर्फ्यू की पालना,प्रवासी मजदूरों के लिए व्यवस्थाएं,ग्रामीणों के लिए भोजनशालाओ की व्यवस्थाएं।बहुत बड़ी जिम्मेदारी को अपना कर्तव्य समझ दिन रात एक कर अपना फर्ज निभा रहे।अमरावत पोकरण को कोरोना मुक्त करने के लिए लड़ाई लड़ रहे है।।बीस घण्टे से अधिक की वर्किंग में एक समय का खाना मिल जाये तो ठीक नही तो नाश्ते से काम चला लेते है।।अजय अमरावत लगातार पोकरण क्षेत्र में अपने दायित्व को अंजाम दे रहे है।।,
जैसलमेर जिला प्रशासन जैसलमेर जिले में कोरोना संक्रमण रोकने और इससे आमजन को सुरक्षित रखने के लिए समस्त अधिकारी कर्मचारी टीम के रूप में कार्य कर रहे ,सभी अधिकारी अपनी जिम्मेद्दारियो को बखूबी निभा रहे हैं ,में जिला प्रशासन की टीम का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ की इनकी कर्तव्यनिष्ठा ,लगा ,और जज्बे के कारन ही जैसलमेर के लोग सुरक्षित हैं ,जिला कलेक्टर नमित मेहता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें