जैसलमेर केबिनेट मंत्री ने रमजान इबादत घरो में ही रह कर करने की अपील की
उन्होंने कहा, ''कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करते हुए रमजान के इस पाक दिनों में राष्ट्र की खुशहाली और स्वस्थ राष्ट्र की दुआ करें."
शाले मोहम्मद ने अपील की कि रमजान के मौके पर तराबी (विशेष नमाज) अपने घरों में ही पढ़ें और मस्जिदों में इमाम सहित केवल चार लोग (इमाम, मुअज्जिन, खादिम) ही दूरी बनाकर पांचों वक़्त की नमाज पढ़ें.
शाले मोहम्मद ने कहा की पहले भी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए आप सभी से अपील की ,आप लोगो ने इसकी पलना कर घरो में रहे ,इसके लिए सभी को धन्यवाद ,रमजान के महीने में भी इसकी पालना करे ,घरो में रहे इबादत करे ,अपना और अपने परिवार को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखे ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें