बाड़मेर लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 18 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 124 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 9550 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
29 वाहनो को किया जब्त
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना सिवाना, पचपदरा व गुड़ामालानी द्वारा 4-4, थाना बालोतरा, कल्याणपुर व बीजराड द्वारा 3-3, थाना चैहटन व सेडवा द्वारा 2-2 तथा थाना समदडी, धोरीमन्ना, यातायात बाड़मेर व यातायात बालोतरा द्वारा 1-1 वाहन सीज किये गये है। इस प्रकार जिले में आज कुल 29 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 124 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 9550 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।
लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 18 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर निम्न गैर सायलान को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया जो निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना सिवाना:- 1. श्री तगाराम पुत्र श्री भूराराम जाति मेेगवाल निवासी खालसो का वास सिवाना 2. श्री निम्बाराम पुत्र श्री गोरखाराम जाति मेगवाल निवासी खालसो का वास सिवाना 3.जितेन्द्र सैन पुत्र श्री रणछोडराम जाति नाई निवासी समदडी 4. अर्जुन सैन पुत्र श्री दुदाराम जाति नाई निवासी समदडी 5. सुरेश कुमार पुत्र श्री हिराराम जाति नाई निवासी समदडी 6. जैसाराम पुत्र श्री लुम्भाराम जाति कलबी निवासी पारलू थाना समदडी 7. कैलाशराम पुत्र श्री रुपाराम जाति कलबी निवासी थोब पीएस पचपदरा तथा 8. श्री नेमाराम पुत्र श्री मानाराम जाति कलबी निवासी पारलू पीएस समदडी।
पुलिस थाना चैहटऩ:- 1. हरीराम पुत्र राजूराम जाति जाट, 2. जेठाराम पुत्र राजूराम जाति जाट 3. बाबुराम पुत्र राजूराम जाति जाट निवासीयान रूगासर, लीलसर व 4. रामाराम पुत्र हीराराम जाति जाट निवासी ईषरोल।
पुलिस थाना समदडी:- 1. जीवणसिह पुत्र श्री सज्जनसिंह जाति राजपुत निवासी मजल 2. सुरेन्द्रसिंह पुत्र स्व0 श्री भंवरसिंह जाति राजपुत निवासी मजल, 3. वजाराम पुत्र स्व0 श्री उकडजी जाति मेघवाल निवासी मजल
पुलिस थाना बाखासर:- 1. सफी खान पुत्र दीनुखान जाति मुसलमान निवासी सारला व 2. गोपाल उर्फ गोपाराम पुत्र कालूराम जाति जाट निवासी सारला।
पुलिस थाना सेड़वा:- चेतनराम पुत्र लुम्बाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी केकड
---------------------------------------------------
लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 124 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 9550 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
29 वाहनो को किया जब्त
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना सिवाना, पचपदरा व गुड़ामालानी द्वारा 4-4, थाना बालोतरा, कल्याणपुर व बीजराड द्वारा 3-3, थाना चैहटन व सेडवा द्वारा 2-2 तथा थाना समदडी, धोरीमन्ना, यातायात बाड़मेर व यातायात बालोतरा द्वारा 1-1 वाहन सीज किये गये है। इस प्रकार जिले में आज कुल 29 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 124 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 9550 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।
लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 18 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर निम्न गैर सायलान को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया जो निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना सिवाना:- 1. श्री तगाराम पुत्र श्री भूराराम जाति मेेगवाल निवासी खालसो का वास सिवाना 2. श्री निम्बाराम पुत्र श्री गोरखाराम जाति मेगवाल निवासी खालसो का वास सिवाना 3.जितेन्द्र सैन पुत्र श्री रणछोडराम जाति नाई निवासी समदडी 4. अर्जुन सैन पुत्र श्री दुदाराम जाति नाई निवासी समदडी 5. सुरेश कुमार पुत्र श्री हिराराम जाति नाई निवासी समदडी 6. जैसाराम पुत्र श्री लुम्भाराम जाति कलबी निवासी पारलू थाना समदडी 7. कैलाशराम पुत्र श्री रुपाराम जाति कलबी निवासी थोब पीएस पचपदरा तथा 8. श्री नेमाराम पुत्र श्री मानाराम जाति कलबी निवासी पारलू पीएस समदडी।
पुलिस थाना चैहटऩ:- 1. हरीराम पुत्र राजूराम जाति जाट, 2. जेठाराम पुत्र राजूराम जाति जाट 3. बाबुराम पुत्र राजूराम जाति जाट निवासीयान रूगासर, लीलसर व 4. रामाराम पुत्र हीराराम जाति जाट निवासी ईषरोल।
पुलिस थाना समदडी:- 1. जीवणसिह पुत्र श्री सज्जनसिंह जाति राजपुत निवासी मजल 2. सुरेन्द्रसिंह पुत्र स्व0 श्री भंवरसिंह जाति राजपुत निवासी मजल, 3. वजाराम पुत्र स्व0 श्री उकडजी जाति मेघवाल निवासी मजल
पुलिस थाना बाखासर:- 1. सफी खान पुत्र दीनुखान जाति मुसलमान निवासी सारला व 2. गोपाल उर्फ गोपाराम पुत्र कालूराम जाति जाट निवासी सारला।
पुलिस थाना सेड़वा:- चेतनराम पुत्र लुम्बाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी केकड
---------------------------------------------------