बुधवार, 1 अप्रैल 2020

तीन जिलों में सेनेटाइज करवा लोगो में कोरोना का डर खत्म करने के साथ जागरूक किया भामाशाह कानोड़ ने

तीन जिलों में सेनेटाइज करवा लोगो में कोरोना का डर खत्म करने के साथ जागरूक किया भामाशाह कानोड़ ने 

जैसलमेर सरहदी जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोगो में जबरदस्त भी व्याप्त था ,इस अनहोनी से लोगो के मन में वायरस को लेकर कई आशंकाएं घर कर गयी ,लोग संदिघ्धू के बढ़ने के साथ खुद को सरक्षित महसूस करने लगे ,लॉक डाउन के बाद भी लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के अनजाने भय से  खौफजदा थे ,ऐसे में युवा उद्द्यमी किशोर सिंह कानोड़ ने लोगो के मन से कोरोना का भी खत्म करने और लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से बारमेर ,जैसलमेर और जालोर जिलों को पूर्णत सेनेटाइज कर लोगो को सुरक्षित करने की पहल की ,बारमेर शहर को करीब पांच हजार सोडियम हाइपो क्लोराइड से पूर्णतः सेनेटाइज करवाया।राजस्थान में बाड़मेर पूर्णत सेनेटाइज होने वाला पहला जिला था ,बाड़मेर शहर सेनेटाइज होने के बाद लोग खुद को सुरक्षित समझने लगे साथ ही इन जंग से लड़ने का उनका आत्म विश्वास भी लौट आया ,ऐसे ही भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ ने बालोतरा ,जैसलमेर और जालोर जिलों को सेनेटाइज करवाने में भी अपना योगदान दिया ,बालोतरा सहित जालोर और जैसलमेर जिला प्रशासन को हाइपो क्लोराइड की खेफ भेज सेनेटाइज कराने में सहयोग किया ,आपदा की इस घडी में कानोड़ अपने सरहदी जिलों की आम ओ अवाम के साथ मदद में खड़े रहकर उनको कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ने में हौसला अफ़ज़ाई की ,जैसलमेर प्रशासन को एक हजार लीटर हाइपो क्लोराइड उपलब्ध कराया व्ही अब कानोड़ ने बारमेर जिले के बड़े गाँवो और कस्बो को सेनेटाइज करने का कार्य शुरू किया ,बुधवार को सिणधरी कसबे में सेनेटाइज का कार्य आरम्भ हुआ ,व्ही परेउ ,गिड़ा जैसे छोटे कसबे भी सेनेटाइज हो रहे हैं ,करीब तरह हजार हिपो क्लोराइड केमिकल किशोर सिंह कानोड़ ने उपलब्ध कराया ,इसकी कीमत का तो पता नहीं मगर इसकी जी एस टी लाखो रुपयों में आई हैं ,     आपदा की इस स्थति से सरहदी जिलों को उबरने के लिए जिस तरह किशोर सिंह दूत बनकर आये लोग उनको साधुवाद दे रहे ,


एक हज़ार लीटर से पुलिस विभाग को सेनेटाइज किया

भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ ने बताया की इस आपदा की घड़ी में राजस्थान पुलिस लोगो की मददगार बनकर सामने आई ,पुलिसकर्मी अपने परिवारों को भुलाकर लोगो की मदद में जुटी हैं ,ऐसे में बारमेर की पुलिस को सेनेटाइज करने का जिम्मा लिया , एक हजार लीटर हाइपो क्लोराई बारमेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा को सौंपा ताकि पुलिस थाने  और पुलिस लाइन सहित पुलिसकर्मियों को सेनेटाइज किया जा सके ,

कौन हे कानोड़

किशोर सिंह कानोड़ बाड़मेर जिले ले बायतु उपखण्ड के कानोड़ गांव निवासी हे ,पुलिस में सिपाही थे ,बाद में उन्होंने अपना व्यवसाय शुरू कर दिया ,राजनीती में भी उनकी रूचि रही ,गत विधानसभा चुनावो में बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर बायतु विधानसभा से चुनाव लाडे थे , बहरहाल संकट की इस घड़ी में किशोर सिंह ने जिलों के प्रति अपनी जिम्मेदारी मान मदद को आगे आये , 

सोमवार, 30 मार्च 2020

जैसलमेर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने किया जिले का दौरा, लॉक डाउन की स्थितियों को देखा,

जैसलमेर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने किया जिले का दौरा,

लॉक डाउन की स्थितियों को देखा,

संक्रमण से बचाव के लिए होम क्वारेंटाईन स्थलों की ली जानकारी


जैसलमेर, 30 मार्च/मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने सोमवार को जिले का दौरा किया और लॉक डाउन की पालना से जुड़ी विभिन्न स्थितियों का जायजा लेने के साथ ही क्वारंटाईन होम के लिए स्थान चिह्नित करने के लिए विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया और इनमें उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने देवीकोट, सांगड़ एवं फतेहगढ़ ग्राम पंचायत क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर वापस मध्यप्रदेश लौटने को आतुर श्रमिकों से समझाईश की और मौजूदा हालातों तथा सरकार द्वारा आवाजाही पर जारी प्रतिबंधों की जानकारी दी।

उन्होंने फतेहगढ़ में क्वारेंटाईन होम का निरीक्षण किया तथा फतेहगढ़ एवं देवीकोट में क्वारेंटाईन होम के लिए स्थल चिह्नित करने के लिए श्री विवेकानंद मॉडल स्कूल तथा होस्टल का जायजा लिया।

---000---

यूआईटी सचिव व अधिकारियों ने की श्रमिकों से समझाईश

जैसलमेर, 30 मार्च/नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव ने सोमवार को विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और श्रमिकों से समझाईश की। उन्होंने सांकड़ा एवं जैसलमेर के विकास अधिकारियों के साथ लाठी, सेाड़ाकोर, चांधन आदि क्षेत्रों में श्रमिकों से चर्चा कर समझाईश की और वापस काम-धन्धे पर लौटने के लिए राजी किया।

---000---

बाड़मेर, लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी व जमाखोरी रोकने के निर्देश

लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी व जमाखोरी रोकने के निर्देश

बाड़मेर, 30 मार्च। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के मद्देनजर लोकडाउन की घोषणा की गई है। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं जिला रसद अधिकारी को आवश्यक सेवाओं से जुडी सामग्री की कालाबाजारी या जमाखोरी के संबंध में प्रभावी निरीक्षण करे के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा) विश्राम मीणा ने लॉकडाउन के दौरान आमजन के लिए आवश्यक सामग्री की पर्याप्त आपूर्ति के लिए समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्राधिकार में आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए व्यापारियों द्वारा सामग्री की अधिक दर वसूले, कालाबाजारी या जमाखोरी के संबंध में प्रभावी निरीक्षण करेंगे। उन्होने शिकायत मिलने पर जांच कर पुष्टि होने पर संबंधित के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
-0-

राजस्व ग्राम वार निगरानी सर्तकता टीमें गठित होंगीबाड़मेर, 30 मार्च। लॉकडाउन के दौरान जिले में अन्य जिलो एवं राज्यों से आने वाले लोगों को चिकित्सीय परामर्श उपरान्त होम क्वारेंटाईन के निर्देश दिए गए है। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने ग्रामीण क्षेत्रों में होम क्वारेंटाईन में रह रहे लोगों की निगरानी के लिए राजस्व ग्राम वार टीम के गठन के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने आदेश जारी कर समस्त इन्सीडेन्ट कमाण्डरर्स (उपखण्ड अधिकारी) को अपने स्तर पर राजस्व ग्राम वार गठित निगरानी सर्तकता टीम में एक हल्का पटवारी या ग्राम विकास अधिकारी, दो राजकीय क्रमचारी तथा एक एएनएम या आशा सहयोगी को शामिल करने के निर्देश दिए गए है। आदेशानुसार बड़े राजस्व ग्रामों में आवश्यकतानुसार टीम में सदस्यों की वृद्वि की जा सकती है।
-0-

लॉकडाउन में समस्याओं के निराकरण को त्वरित प्रतिक्रिया टीम गठितबाड़मेर, 30 मार्च। जिले में लॉकडाउन के दौरान आने वाल समस्याओं के निराकरण एवं व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने के लिए जिला कलक्टर विश्राम मीणा द्वारा त्वरित प्रतिक्रिया टीम का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा) विश्राम मीणा ने आदेश जारी कर जिले में लॉकडाउन के दौरान समस्याओं के निराकरण एवं व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीम का गठन किया है। आदेशानुसार इस टीम में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी, नगर सुधार न्यास सचिव सुरेन्द्रसिंह मीणा, लोक सेवाएं के सहायक निदेशक के के गोयल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चौधरी, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बी.एल. मंसूरिया, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र, जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर नीतिन बोहरा, जिला रसद अधिकारी अश्वनी गुर्जर, कृषि उपज मंडी सचिव सरेश मंगल, राज. दुग्ध उत्पादन डेयरी के प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश सुखाडिया, नगर परिषद बाड़मेर आयुक्त प्रमोद जांगिड, रा.रा.प.प.नि. के मुख्य प्रबंधक यशवंत सिंगारिया तथा पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक गंगाधन शर्मा शामिल है।
उक्त आदेशानुसार त्वरित प्रतिक्रिया टीम कोरोना संक्रमण के संबंधी सूचना अविलम्ब जिला कलक्टर को प्रस्तुत करेंगे। इसके अतिरिक्त जारी आदेशों के तहत दिए गए दायित्वों के निर्वहन के लिए तत्पर रहेंगे। साथ ही राज्य सरकारी से प्राप्त होने वाल एडवाइजरी  एवं दिशा निर्देशों की अक्षरक्ष पालना सुनिश्चित करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करेंगे तथा आवश्यकता होने पर अविलम्ब नियत स्थल पर उपस्थित होगे।
-0-

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनाअप्रेल व मई माह में निःशुल्क वितरित होंगे गेंहूबाड़मेर, 30 मार्च। कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों के म़द्देनजर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को उचित मुल्य दुकानों पर अप्रेल तथा मई माह में गेंहू निःशुल्क वितरण किये जाएंगे।
जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि कोरोना वायरस से उत्पन्न विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए खाद्य विभाग द्वारा उचित मूल्य दुकानों पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को अप्रेल तथा मई माह में निःशुल्क गेंहू निःशुल्क वितरित करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि जिले के समस्त उचित मुल्य दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि वे इस योजना के पात्र परिवारों को अप्रेल तथा मई माह में गेंहू निःशुल्क वितरित करेंगे। उन्होने बताया कि यदि किसी उचित मूल्य दुकानदान द्वारा पात्र उपभोक्ता से राशि वसूल करना पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जावेगी।
-0-

अंकित मूल्य से अधिक राशि वसूल करने वाली फर्म पर लगाया पांच हजार का जुर्मानाबाड़मेर, 30 मार्च। जिले में लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं पर अंकित मूल्य से अधिक राशि वसूलने पर संयुक्त जांच दल द्वारा कृर्षि मण्डी स्थित फर्म पर पांच हजार का जुर्माना वसूल किया गया।
जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि लोकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी तथा जमाखोरी के निरिक्षण के लिए प्रवर्तन निरीक्षक राधे श्याम दास के नेतृत्व में गठित जांच दल द्वारा कृर्षि मण्डी स्थित फमों की जांच की गई। उन्होने बताया कि आकस्मिक जांच के दौरान कृषि मण्डी स्थित मैसर्स महालक्ष्मी ट्रेडर्स पर कार्रवाई करते हुए 25 किलोग्राम के शक्ति भोग आटे पर 650 अंकित मूल्य के स्थान पर फर्म मालिक द्वारा 675 रूपये वसूलने की पुष्टि पर जांच दल द्वारा विधिक बाट-माप अधिनियम के तहत पांच हजार का जुर्माना वसूला गया।
-0-

लॉकडाउन - जैसलमेर जिला प्रशासन उपलब्ध करवाएगा सस्ती दर पर आटा

लॉकडाउन - जैसलमेर जिला प्रशासन उपलब्ध करवाएगा सस्ती दर पर आटा

जैसलमेर 30 मार्च/कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में लॉकडाउन होने से जैसलमेर जिले में उपभोक्ताओं को आटे की कमी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलक्टर द्वारा जिले की थोक संस्थाओं जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डार, जैसलमेर एवं पोकरण क्रय-विक्रय सहकारी समिति, पोकरण को 500-500 क्विंटल गेहूं उठाव के लिए निर्देशित किया है। इस गेहूं की पिसाई करवाकर लागत मूल्य 26.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपभोक्ताओं को  आटा उपलब्ध करवाया जायेगा।

जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि जिले की कुल आठ सहकारी संस्थाओं के माध्यम से आटा उपलब्ध करवाया जायेगा। इनमें जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डार लिमिटेड, जैसलमेर, क्रय विक्रय सहकारी समिति, पोकरण, सुल्ताना, मोहनगढ़ एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति, रामगढ़, फलसुण्ड, भणियाणा, राजमथाई को मिलाकर कुल आठ संस्थाओं द्वारा आटे का वितरण किया जायेगा। 

बाड़मेर को कोरोना से बचाना सर्वोच्च प्राथमिकता भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मीणा ने जिला कलक्टर का पदभार संभाला

बाड़मेर को कोरोना से बचाना सर्वोच्च प्राथमिकता
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मीणा ने जिला कलक्टर का पदभार संभाला



बाड़मेर, 30 मार्च। वर्तमान में लॉक डाउन के प्रभावी क्रियान्वयन से बाड़मेर जिले को रोरोना वायरस के संक्रमण से बचाना सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विश्राम मीणा ने सोमवार प्रातः जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट का पदभार संभालने के बाद यह बात कही। इससे पहले उन्होंने निर्वतमान जिला कलक्टर अंशदीप से पदभार ग्रहण किया।
नव नियुक्त जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि बाड़मेर जिले में राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का फायदा वास्तविक जरूरतमंद तक पहुंचे। उन्होने बताया कि जिले में बेहतर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। आमजन की परिवेदनाओं का प्राथमिकता से निस्तारण करते हुए राहत पहंुचाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के प्रयासों की जानकारी लेते हुए जिले में रोकथाम के उपायों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने लॉक डाउन के दौरान राशन, किराना, दवाई, दूध, फल-सब्जी, पेट्रोल-डिजल, गैस एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने मोबाईल वाहन द्वारा इनकी होम डिलीवरी की समीक्षा की।
जिला कलक्टर मीणा ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को गठित क्राइसस मैनेजमेंट ग्रुप पर चर्चा की तथा उन्होने वार रूम को प्रभावी बनाने एवं किसी भी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
-0-

नियमित मरीजों को घर पर सुलभ होगी दवाईयांबाडमेर, 30 मार्च। मरीजो को घर पर दवाईयां सुलभ कराने के लिए राज्य स्तरीय नियन्त्रण कक्ष राजस्थान फार्मेसी काउसिंग के कार्यालय में स्थापित किया गया है। मरीज द्वारा चाही गई दवा का पर्चा व्हाट्सएप पर भेजा आने पर औषधि विक्रेता उन दवाओं को रोगी के पते पर बिल के साथ वितरित करेगा।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु व्यापक लोक हित में भारत सरकार एवं राजय सरकार द्वारा सभी सम्भव प्रयास किये जा रहे है। राज्य में सम्पूर्ण लोक डाउन के साथ ही कई जिलो, क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लगाया गया है जिसके कारण नियमित रूप से दवा लेने वाले मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने बताया कि ऐसे मरीजों की समस्या के समाधान के लिए एक राज्य स्तरीय नियन्त्रण कक्ष राजस्थान फार्मेसी काउसिंग के कार्यालय में स्थापित किया गया है जो सुबह 9.30 से सायं 6 बजे तक कार्य करेगा।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि मरीज नियंत्रण कक्ष के नम्बर 0141-2228600 या ईमेल pharmacycouncilrajasthan@gmail.com पर सम्पर्क करेगा जहां से उसे उसके निवास के निकटतम दवा की दुकान, फर्म का मोबाइल नम्बर (व्हाट्सएप नम्बर) उपलब्ध कराया जायेगा। उस नम्बर पर मरीज द्वारा चाही गई दवा का पर्चा व्हाट्सएप पर भेजा जाने पर औषधि विक्रेता उन दवाओं को रोगी के पते पर बिल के साथ वितरित करेगा। 
-0-

लॉक डाउन की अवहेलना करने पर होगी कानूनी कार्रवाईबाड़मेर, 30 मार्च। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने आमजन से कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर लॉक डाउन में भी जनता कर्फ्यू की तरह सहयोग करने अपील की है। उन्होंने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। आदेशों की अवहेलना की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।
    जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि आगामी दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस दौरान आमजन को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस तरह से बाड़मेर की आवाम ने जनता कर्फ्यू में पूरा सहयोग दिया हैं कि इसी तरह 14 अप्रेल तक उनका अपेक्षित सहयोग मिलता रहेगा। राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने 14 अप्रेल तक लॉक डाउन के आदेश जारी किए हैं। लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य समस्त राजकीय एवं निजी कार्यालय, मॉल्स दुकानें फैक्ट्रियां बंद रहेंगे। ताकि किसी भी रूप से होने वाली संक्रमण फैलने की आशंका को रोका जा सके। दूसरे जिलों से लगने वाली अधिकतर सीमाएं सील है। जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी सतर्कता बरती जा रही है। फिर भी आमजन इसको लेकर समुचित सावधानी बरतें। ताकि हम कोरोना का मुकाबला कर सके। उन्होंने बताया कि जनता कर्फ्यू के दौरान बाड़मेर के प्रत्येक नागरिक ने अपना योगदान दिया, जो अपने आप में बेहद सराहनीय है। उन्होंने बाड़मेर की जनता से अपील की है कि आने वाले दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे में आमजन ने जो अनुशासन जनता कर्फ्यू में दिखाया है। उसकी आगामी दिनों में भी पालना करें और कोशिश करें किसी भी तरह से संक्रमण नहीं फैल पाएं। यथासंभव प्रयास करें कि घर पर ही रहें। राजकीय अस्पताल में भी आवश्यक होने पर चिकित्सकीय परामर्श के लिए जाएं। यथासंभव ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का उपयोग करें। आपसे अनुरोध है कि पांच अथवा पांच से अधिक लोग एक स्थान पर एकत्रित नहीं हो, निर्देशों की अवहेलना को जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से गंभीरता से लिया जाएगा।
-0-

बाड़मेर- आवष्यक वस्तुओं पर अंकित मूल्य से अधिक राषि वसूल करने पर कृषि मण्डी में की कार्रवाई

बाड़मेर:- माह अप्रेल 2020 एवं मई 2020 में खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को निःषुल्क गेहॅ का वितरण

कोरोना वायरस से उत्पन्न विषेष परिस्थितियों के मद्देनजर खाद्य विभाग, राजस्थान-जयपुर द्वारा दिये गये निर्देषों की पालना में उचित मूल्य दुकान पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को गेहॅू माह अप्रेल 2020 एवं मई 2020 में निःषुल्क वितरण किये जायेंगे। इस संबंध में जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देषित किया जाता वे इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को माह अप्रेल 2020 एवं मई 2020 में गेहॅू का वितरण निःषुल्क करेंगे। यदि किसी उचित मूल्य दुकानदार द्वारा पात्र उपभोक्ता से राषि वसूल करना पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।



बाड़मेर- आवष्यक वस्तुओं पर अंकित मूल्य से अधिक राषि वसूल करने पर कृषि मण्डी में की कार्रवाई 



खाद्य विभाग, राजस्थान-जयपुर द्वारा कोरोना वायरस के चलते दिये गये निर्देषों की पालना में आवष्यक वस्तु पर अंकित मूल्य से अधिक राषि वसूल करने पर संयुक्त जाॅच दल में राधे ष्याम दास प्रवर्तन निरीक्षक के नेतृत्व में महेष जांगिड विधिक माप विज्ञान अधिकारी एवं दीपिका राठौड़ प्रवर्तन निरीक्षक द्वारा बाड़मेर शहर की कृषि मण्डी में स्थित फर्मो का आकस्मिक जाॅच की गयी। कृषि मण्डी में स्थिति मैसर्स महालक्ष्मी ट्रेडर्स पर कार्रवाई करते हुए 25 किलोग्राम के शक्ति भोग आटे पर 650 रूपये अंकित मूल्य होने पर भी फर्म मालिक द्वारा 675 रूपये लिये जाने की पुष्टि होने पर जाॅच दल द्वारा विधिक बाट-माप अधिनियम के तहत 5000 का जुर्माना वसूला गया एवं कृषि मण्डी में स्थिति अन्य फर्मो को भी हिदायत दी गयी कि वे अंकित मूल्य से ज्यादा राषि नही लेवे एवं अंकित मूल्य पर किसी भी प्रकार की कोई काट-छाट नही करे, ऐसे करते हुए पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।





जैसलमेर पुलिस थाना मोहनगढ द्वारा लॉकडाउन की अवेहलना करने के जूर्म में 01 गिरफतार

जैसलमेर  पुलिस थाना मोहनगढ द्वारा लॉकडाउन की अवेहलना करने के जूर्म में 01 गिरफतार
न्‍यायालय में पेश कर न्‍यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया 
         

जैसलमेर  जिले में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सम्‍पूर्ण जिले में लॉकडाउन किया गया है तथा सम्‍पूर्ण जिले में धारा 144 सीआरपीसी लागू की गई हैा जिसके तहत जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्‍दू के आदेशानुसार अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा के निर्देशन में जिले के समस्‍त व़ताधिकारियोंध्थानाधिकारियों को अपने अपने हल्‍का क्षेृार में लॉकडाउन की पालना करने के सख्‍त निर्देश दिये गयेा उक्‍त निर्देशो की पालना में कल दिनांक 29.03.2020 को थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ मय जाब्‍ता हैड कानि हुकमाराम व कानि सत्‍य‍वीर के जरिये प्राईवेट साधन के वास्‍ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु मोहनगढ से आगे हमीरनाडा सडक पर नाकाबंदी करने के बाद रवानसुदा मोहनगढ बाजार स्थित मुख्य चौराहे पर पहॅूचने तो थाना मोहनगढ का हिस्‍टीशीटर हीरसिंह पुृ नैणसिंह जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी मोहनगढ पुलिस थाना मोहनगढ जिला जैसलमेर जो बाजार में किराणा की दुकान के आगे शराब के नशे में धुत होकर हल्‍ला कर घुमता हुआ पाया गया ा जिसको लोगो के बीच बेवजह शराब पीकर घूमते हुऐ धारा 144 सीआरपीसी का उललघन करना व लोगो के बीच जानबूझ कर उपेक्षापूर्ण जरिके से घूमना जिससे कोरोना महामारी का संक्रमण फैलना सम्‍भाव्‍य होने पर आरोपी हीरसिंह को गिरफतार कर उसके खिलाफ पुलिस थाना मोहनगढ में धारा 188ए 269ए 270 भादस में प्रकरण दर्ज कर तफतीश शुरू की गई तथा हीरसिंह को आज दिनांक 30.03.2020 को श्रीमान एसडीएम कोर्ट जैसलमेर में पेश किया जाकर न्‍यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया ा


बाड़मेर लाॅकडाउन के दौरान 143 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही 9600 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया

बाड़मेर लाॅकडाउन के दौरान 143 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही  
 9600 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया

53 वाहनो को जब्त किया गया 

             श्री आनंद शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना धोरीमना द्वारा 20, कोतवाली द्वारा 10, ग्रामीण बाडमेर द्वारा 6, यातायात बालोतरा द्वारा 5, सदर व गिराब द्वारा 4-4, पचपदरा द्वारा 2 तथा नागाणा व गुड़ामालानी द्वारा 1-1 वाहन सीज किये गये है। इस प्रकार जिले में कुल 53 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 143 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 9600 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।



लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 11 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

            लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत निम्न व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया:-

पुलिस थाना बालोतरा:- 1. मांगीलाल पुत्र देवाराम जाति सालवी निवासी सोरनगर जिला चितौड़गढ 2. राजू पुत्र मांगीलाल जाति बावरी निवासी नीलम सिनेमा हाॅल के पीछे बालोतरा 3. लक्ष्मणराम पुत्र देवाराम जाति बावरी निवासी नीलम सिनेमा हाॅल के पीछे बालोतरा 4. तगाराम पुत्र किषनाराम निवासी गोल स्टेषन, पचपदरा 5. पप्पुराम पुत्र हराराम जाति भील निवासी थापण 6. सुरेष पुत्र किषनाराम जाति भील निवासी जैरला चैराया बालोतरा। 

पुलिस थाना नागाणा:- 1. नारायणराम पुत्र रामाराम जाति जाट निवासी हूडो की ढाणी बायतू 2. मोहनलाल पुत्र मगाराम जाति जाट निवासी हूडो की ढाणी बायतू।

पुलिस थाना पचपदरा:- 1. पारस पुत्र मदनलाल जाति ग्वारीया निवासी पचपदरा व 2. मोहम्मद सफीयान पुत्र युसूफ खां जाति मुसलमान निवासी मलसीहर जिला झुन्झूनू।

पुलिस थाना कोतवाली:- मांगीलाल पुत्र ठाकराराम जाति जाट निवासी आलाणियों की ढाणी, बांदरा।



जैसलमेर - आर्थिक सहयोग के लिए लगा भामाशाहों का तांता, जिला कलक्टर को सौंपे चैक

जैसलमेर - आर्थिक सहयोग के लिए लगा भामाशाहों का तांता,

जिला कलक्टर को सौंपे चैक

जैसलमेर, 30 मार्च/कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के उपायों के अन्तर्गत जारी लॉक डाउन से प्रभावितों को राहत तथा इस आपदा से निपटने के लिए सहयोग करने के लिए जिला प्रशासन को आर्थिक सहयोग राशि मुहैया कराने वाले भामाशाहों, दानदाताओं और संस्थाओं का तांता लगा हुआ है। कई भामाशाहों ने सोमवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री पहुंचकर जिला कलक्टर नमित मेहता को चैक सौंपे।

सोमवार को अर्जुनदास दोयल(निवासी जालोड़ा) ने 1 लाख 25 हजार रुपए का चैक दिया। जैसलमेर शहर की सुश्री तानिया अली भाटी ने अपनी गुल्लक के सारे पैसे और एफडी तुड़वाकर मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 51 हजार रुपए का चैक दिया। बाड़मेर के समाजसेवी हंसराज सोनी ने 1 लाख रुपए, भाटी रिसोर्ट एण्ड होटल डेजर्ट पेलेस जैसलमेर के एस.के. खेतान ने 1 लाख रुपए, सूरज (गुजरात) निवासी नवल पुत्र लीलाधर सोनी ने 50 हजार रुपए, जेतपुर (गुजरात) के बंसीलाल राठी एवं सत्तो के जे.एल. राठी ने 50 हजार रुपए, एम.आर. इण्डस्ट्री जैसलमेर ने 50 हजार, सलीम खान जैसलमेर ने 50 हजार रुपए, एस.के. स्टोन जैसलमेर ने 25 हजार रुपए और बृज कंस्ट्रक्शन एण्ड इंजीनियर्स जैसलमेर ने 51 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। जिला कलक्टर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

---000---

ईरान से एयरलिफ्ट करके जैसलमेर लाए गए 484 भारतीय नागरिकों में से जांच के दौरान 6 निकले कोरेंना पॉजिटिव*

ईरान से एयरलिफ्ट करके जैसलमेर लाए गए 484 भारतीय नागरिकों में से जांच
के दौरान 6 निकले कोरेंना पॉजिटिव*

 *तीन अन्य नागरिकों के भी पॉजिटिव होने की संभावना छह भारतीय नागरिकों
को जोधपुर में किया शिफ्ट व एम्स में किया भर्ती*

फाइल फोटो 

*जैसलमेर*, ईरान से 2 सप्ताह पूर्व जैसलमेर एयरलिफ्ट करके लाये गए 484
ईरानी नागरिको की पिछले 2 दिनो से मेडिकल काॅलेेज की टीम द्वारा की गई
जांच में 6 भारतीय नागरिको के कोरेना पोजिटिव होने की पुष्टि हुई हैं*।

*उसके अलावा 3 अन्य भारतीय नागरिको के कोरेना पोजिटिव होने की बात सामने आई हैं*

*इसकी पुष्टि होना बाकी हैं*।

*इन 6 भारतीय नागरिको को जोधपुर स्फ्टि किया गया हैं तथा एम्स में भर्ती
किया गया हैं। एक साथ 9 भारतीय नागरिको के पोजिटिव होने से एक बार हड़कंप
सा मच गया हैं*।

लॉक डाउन प्रभावितों को राहत में भागीदारी, बढ़ता ही जा रहा है कारवाँ, जैसलमेर के नौनिहाल भी आ रहे हैं आगे

लॉक डाउन प्रभावितों को राहत में भागीदारी,

बढ़ता ही जा रहा है कारवाँ,

जैसलमेर के नौनिहाल भी आ रहे हैं आगे

जैसलमेर, 30 मार्च/कोरोना संक्रमण की वजह से चल रहे लॉक डाउन से प्रभावितों को हरसंभव राहत में जुटे जिला प्रशासन की मदद में भामाशाहों, दानदाताओं और संस्थाओं के साथ-साथ अब नौनिहाल भी आगे आकर हिस्सा बंटा रहे हैं।

कक्षा छठी के छात्र सौम्य और नर्सरी में पढ़ने वाले हितेन छंगाणी सोमवार को अपने पिता विनय छंगाणी के साथ आए और जिला कलक्टर नमित मेहता को 5100 रुपए का चैक भेंट किया और बताया कि यह उनके गुल्लक का संचित पैसा है जिसे आपदा की इस घड़ी में छोटी सी मदद के रूप में स्वीकार करें।

जिला कलक्टर ने दोनों बच्चों की संवेदनशीलता और औदार्य की तारीफ की और इस नेक काम के लिए साधुवाद जताया।

---000---

जैसलमेर में शहरवासियों के द्वार तक पहुंच रही है दैनिक जरूरत की सामग्री

जैसलमेर में शहरवासियों के द्वार तक पहुंच रही है दैनिक जरूरत की सामग्री

जैसलमेर, 30 मार्च/जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर जैसलमेर
शहरवासियों को जरूरत की सामग्री उनके घरों तक पहुंचाने के लिए जैसलमेर
सहकारी उपभोक्ता भण्डार द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है।

भण्डार द्वारा डोर टू डोर डिलिवरी के लिए दो वाहन लगाए गए हैं जो शहर की
विभिन्न कॉलोनियों में घूम-घूम कर जनता की आवश्यकता के अनुसार सामग्री का
वितरण करने में जुटे हुए हैं।

उप रजिस्ट्रार (सहकारिता) सुजानाराम ने बताया कि इससे शहरवासियों को काफी
सहूलियत हुई है। इन वाहनों के बारे में जानकारी पाने के लिए भण्डार के
प्रदीप भाटिया, वेन प्रभारी प्रेमाराम पंवार के मोबाइल नम्बर - 94142
05927 से सम्पर्क किया जा सकता है। वाहन का नम्बर आर जे 15  जीए 1659 है।

जैसलमेर,प्रवासी श्रमिकों को जिले से बाहर जाने की अनुमति नहीं, जिला कलक्टर ने दिए आदेश की कठोरता से पालना कराने के निर्देश

जैसलमेर,प्रवासी श्रमिकों को जिले से बाहर जाने की अनुमति नहीं,

जिला कलक्टर ने दिए आदेश की कठोरता से पालना कराने के निर्देश

जैसलमेर, 30 मार्च/ सरकार के आदेशानुसार किसी भी प्रकार के प्रवासी
श्रमिकों को किसी भी माध्यम से जिले से बाहर जाने की अनुमति नहीं है। इस
बारे में जिला कलक्टर नमित मेहता ने सभी संबंधित अधिकारियों को आदेशित
किया है कि इसकी कठोरता से पूरी-पूरी पालना सुनिश्चित कराई जाए और किसी
भी प्रवासी श्रमिक को जिले से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाए। इस आदेश
की अवहेलना करने पर संबंधित अधिकारी व्यक्तिशः जिम्मेदार होंगे।

जैसलमेर जिला प्रशासन की अभिनव पहल, लॉक डाउन में घर बैठे सामान प्राप्त कर सकेंगे आम जन, फोन या व्हाट्सअप करो और सामग्री अपने घर पाओ

जैसलमेर जिला प्रशासन की अभिनव पहल,

लॉक डाउन में घर बैठे सामान प्राप्त कर सकेंगे आम जन,

फोन या व्हाट्सअप करो और सामग्री अपने घर पाओ

जैसलमेर, 30 मार्च/आम जन की सुविधा के लिए जैसलमेर जिला प्रशासन ने
‘‘किराणा आपके घर‘‘ सेवा आरंभ की है। इसमें क्षेत्रवार दुकानदारों की फोन
एवं व्हाट्सअप नम्बर जारी किए गए हैं।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि इससे लॉक डाउन की स्थिति में लोगों
को जरूरत की सामग्री घर बैठे प्राप्त करने की सहूलियत होगी।

 उपभोक्ता द्वारा फोन अथवा व्हाट्सअप पर सामग्री की सूचना दुकानदारों को
भिजवाने पर यह सामग्री घर पर उपलब्ध करा दी जाएगी। यह कहा गया है कि इस
सामग्री का भुगतान यथासंभव ऑनलाईन किया जाए।

जैसलमेर मुख्यमंत्री जन रसोई योजना ,नगरपरिषद शहर की कच्ची बस्तियों में गरीब लोगों को बांट रही है भोजन के पैकेट

जैसलमेर  मुख्यमंत्री जन रसोई योजना ,नगरपरिषद शहर की कच्ची बस्तियों में गरीब लोगों को बांट रही है भोजन के पैकेट

जब भी जिले पर विपदा आई है यहां के लोगों ने एकजुट होकर उसका सामना किया
है। इतना ही नहीं हर जरूरतमंद को राहत पहुंचाने के लिए हर बार भामाशाह
आगे आए हैं। कोरोना के इस संकट में भी भामाशाहों ने अपनी जिम्मेदारी
समझते हुए गरीबों के लिए आगे आए हैं।

जनता कर्फ्यू वाले दिन से ही लॉकडाउन शुरू हो गया। पहले दिन से ही लोग
आगे आने शुरू हो गए। प्रशासन व सरकार की अपील से पहले ही लोगों ने अपना
योगदान शुरू कर दिया। वर्तमान में यह स्थिति है कि जिले में एक भी गरीब
इस संकट की घड़ी में भूखा नहीं सो रहा है। प्रशासन, नगरपरिषद, भामाशाह,
पार्षद सहित कई लोग इस दौर में आगे आए हैं।

कोरोना से जंग में जहां स्वास्थ्यकर्मी व पुलिसकर्मी योद्धा के तौर पर
नजर आ रहे हैं वहीं ये भामाशाह भी किसी योद्धा से कम नहीं है। ये उन
लोगों की मदद कर रहे हैं जो दिहाड़ी मजदूर है और रोज कमाकर खाने वाले हैं।
बंद के चलते इनकी रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।

सभापति की पहल पर भामाशाहों ने जन रसोई योजना के लिए दिए सात लाख रुपए

मुख्यमंत्री जन रसोई योजना के लिए युवा सभापति हरिवल्लभ कल्ला लगातार
भामाशाहों को प्रेरित कर रहे हैं। दो दिन पूर्व युवा सभापति के प्रयासों
से सात लाख रुपए मुख्यमंत्री जन रसोई योजना के तहत रात्रि एकत्रित हुई
थी।

नगरपरिषद पिछले कई दिनों से शहर की कच्ची बस्तियों सहित जहां भी मजदूर
वर्ग के लोग रहते हैं उनके लिए भोजन के पैकेट की व्यवस्था की जा रही है।
नगरपरिषद की ओर से राशन कार्ड पर सुबह व शाम भोजन के पैकेट बांटे जा रहे
हैं। इसके अलावा अन्य कई भामाशाह राशन के पैकेट जरूरतमंदों को बांट रहे
हैं। अब तक नगरपरिषद व प्रशासन के पास भामाशाहों ने 15 लाख से अधिक रुपए
की सहायता दे दी है। यह सिलसिला अभी तक भी नहीं थमा है।