सोमवार, 30 मार्च 2020

जैसलमेर में शहरवासियों के द्वार तक पहुंच रही है दैनिक जरूरत की सामग्री

जैसलमेर में शहरवासियों के द्वार तक पहुंच रही है दैनिक जरूरत की सामग्री

जैसलमेर, 30 मार्च/जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर जैसलमेर
शहरवासियों को जरूरत की सामग्री उनके घरों तक पहुंचाने के लिए जैसलमेर
सहकारी उपभोक्ता भण्डार द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है।

भण्डार द्वारा डोर टू डोर डिलिवरी के लिए दो वाहन लगाए गए हैं जो शहर की
विभिन्न कॉलोनियों में घूम-घूम कर जनता की आवश्यकता के अनुसार सामग्री का
वितरण करने में जुटे हुए हैं।

उप रजिस्ट्रार (सहकारिता) सुजानाराम ने बताया कि इससे शहरवासियों को काफी
सहूलियत हुई है। इन वाहनों के बारे में जानकारी पाने के लिए भण्डार के
प्रदीप भाटिया, वेन प्रभारी प्रेमाराम पंवार के मोबाइल नम्बर - 94142
05927 से सम्पर्क किया जा सकता है। वाहन का नम्बर आर जे 15  जीए 1659 है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें