सोमवार, 30 मार्च 2020

जैसलमेर में शहरवासियों के द्वार तक पहुंच रही है दैनिक जरूरत की सामग्री

जैसलमेर में शहरवासियों के द्वार तक पहुंच रही है दैनिक जरूरत की सामग्री

जैसलमेर, 30 मार्च/जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर जैसलमेर
शहरवासियों को जरूरत की सामग्री उनके घरों तक पहुंचाने के लिए जैसलमेर
सहकारी उपभोक्ता भण्डार द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है।

भण्डार द्वारा डोर टू डोर डिलिवरी के लिए दो वाहन लगाए गए हैं जो शहर की
विभिन्न कॉलोनियों में घूम-घूम कर जनता की आवश्यकता के अनुसार सामग्री का
वितरण करने में जुटे हुए हैं।

उप रजिस्ट्रार (सहकारिता) सुजानाराम ने बताया कि इससे शहरवासियों को काफी
सहूलियत हुई है। इन वाहनों के बारे में जानकारी पाने के लिए भण्डार के
प्रदीप भाटिया, वेन प्रभारी प्रेमाराम पंवार के मोबाइल नम्बर - 94142
05927 से सम्पर्क किया जा सकता है। वाहन का नम्बर आर जे 15  जीए 1659 है।

जैसलमेर,प्रवासी श्रमिकों को जिले से बाहर जाने की अनुमति नहीं, जिला कलक्टर ने दिए आदेश की कठोरता से पालना कराने के निर्देश

जैसलमेर,प्रवासी श्रमिकों को जिले से बाहर जाने की अनुमति नहीं,

जिला कलक्टर ने दिए आदेश की कठोरता से पालना कराने के निर्देश

जैसलमेर, 30 मार्च/ सरकार के आदेशानुसार किसी भी प्रकार के प्रवासी
श्रमिकों को किसी भी माध्यम से जिले से बाहर जाने की अनुमति नहीं है। इस
बारे में जिला कलक्टर नमित मेहता ने सभी संबंधित अधिकारियों को आदेशित
किया है कि इसकी कठोरता से पूरी-पूरी पालना सुनिश्चित कराई जाए और किसी
भी प्रवासी श्रमिक को जिले से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाए। इस आदेश
की अवहेलना करने पर संबंधित अधिकारी व्यक्तिशः जिम्मेदार होंगे।

जैसलमेर जिला प्रशासन की अभिनव पहल, लॉक डाउन में घर बैठे सामान प्राप्त कर सकेंगे आम जन, फोन या व्हाट्सअप करो और सामग्री अपने घर पाओ

जैसलमेर जिला प्रशासन की अभिनव पहल,

लॉक डाउन में घर बैठे सामान प्राप्त कर सकेंगे आम जन,

फोन या व्हाट्सअप करो और सामग्री अपने घर पाओ

जैसलमेर, 30 मार्च/आम जन की सुविधा के लिए जैसलमेर जिला प्रशासन ने
‘‘किराणा आपके घर‘‘ सेवा आरंभ की है। इसमें क्षेत्रवार दुकानदारों की फोन
एवं व्हाट्सअप नम्बर जारी किए गए हैं।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि इससे लॉक डाउन की स्थिति में लोगों
को जरूरत की सामग्री घर बैठे प्राप्त करने की सहूलियत होगी।

 उपभोक्ता द्वारा फोन अथवा व्हाट्सअप पर सामग्री की सूचना दुकानदारों को
भिजवाने पर यह सामग्री घर पर उपलब्ध करा दी जाएगी। यह कहा गया है कि इस
सामग्री का भुगतान यथासंभव ऑनलाईन किया जाए।

जैसलमेर मुख्यमंत्री जन रसोई योजना ,नगरपरिषद शहर की कच्ची बस्तियों में गरीब लोगों को बांट रही है भोजन के पैकेट

जैसलमेर  मुख्यमंत्री जन रसोई योजना ,नगरपरिषद शहर की कच्ची बस्तियों में गरीब लोगों को बांट रही है भोजन के पैकेट

जब भी जिले पर विपदा आई है यहां के लोगों ने एकजुट होकर उसका सामना किया
है। इतना ही नहीं हर जरूरतमंद को राहत पहुंचाने के लिए हर बार भामाशाह
आगे आए हैं। कोरोना के इस संकट में भी भामाशाहों ने अपनी जिम्मेदारी
समझते हुए गरीबों के लिए आगे आए हैं।

जनता कर्फ्यू वाले दिन से ही लॉकडाउन शुरू हो गया। पहले दिन से ही लोग
आगे आने शुरू हो गए। प्रशासन व सरकार की अपील से पहले ही लोगों ने अपना
योगदान शुरू कर दिया। वर्तमान में यह स्थिति है कि जिले में एक भी गरीब
इस संकट की घड़ी में भूखा नहीं सो रहा है। प्रशासन, नगरपरिषद, भामाशाह,
पार्षद सहित कई लोग इस दौर में आगे आए हैं।

कोरोना से जंग में जहां स्वास्थ्यकर्मी व पुलिसकर्मी योद्धा के तौर पर
नजर आ रहे हैं वहीं ये भामाशाह भी किसी योद्धा से कम नहीं है। ये उन
लोगों की मदद कर रहे हैं जो दिहाड़ी मजदूर है और रोज कमाकर खाने वाले हैं।
बंद के चलते इनकी रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।

सभापति की पहल पर भामाशाहों ने जन रसोई योजना के लिए दिए सात लाख रुपए

मुख्यमंत्री जन रसोई योजना के लिए युवा सभापति हरिवल्लभ कल्ला लगातार
भामाशाहों को प्रेरित कर रहे हैं। दो दिन पूर्व युवा सभापति के प्रयासों
से सात लाख रुपए मुख्यमंत्री जन रसोई योजना के तहत रात्रि एकत्रित हुई
थी।

नगरपरिषद पिछले कई दिनों से शहर की कच्ची बस्तियों सहित जहां भी मजदूर
वर्ग के लोग रहते हैं उनके लिए भोजन के पैकेट की व्यवस्था की जा रही है।
नगरपरिषद की ओर से राशन कार्ड पर सुबह व शाम भोजन के पैकेट बांटे जा रहे
हैं। इसके अलावा अन्य कई भामाशाह राशन के पैकेट जरूरतमंदों को बांट रहे
हैं। अब तक नगरपरिषद व प्रशासन के पास भामाशाहों ने 15 लाख से अधिक रुपए
की सहायता दे दी है। यह सिलसिला अभी तक भी नहीं थमा है।

जैसलमेर मुख्यमंत्री जन रसोई योजना का *कैबिनेट मंत्री श्री शाले मोहम्मद* द्वारा निरीक्षण

जैसलमेर  मुख्यमंत्री जन रसोई योजना का *कैबिनेट मंत्री श्री शाले
मोहम्मद* द्वारा निरीक्षण
नगरपरिषद शहर की कच्ची बस्तियों में गरीब लोगों को बांट रही है भोजन के पैकेट


जैसलमेर  जैसलमेर* - कोरोना वायरस  *(COVID-19)* के संक्रमण की आशंकाओं
के बीच जिले में चल रहे लॉक डाउन के दौरान गरीब तबके की सहायता के लिए
*नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला के द्वारा प्रेरित भामाशाहों के सहयोग
से* आयोजित मुख्यमंत्री जन रसोई योजना का *कैबिनेट मंत्री श्री शाले
मोहम्मद* द्वारा निरीक्षण किया गया। इसी दौरान *जे.पी. इंडस्ट्रीज के
श्री मोहनलाल डांगरा* द्वारा गरीब तबके के लिए *51000 रुपये* की *सहायता
राशि* प्रदान की गईं। इस दौरान उपसभापति खीम सिंह, मेध सिंह, प्रधान
अमरदीन फ़क़ीर मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद जी ने इस विकट
परिस्थिति में गरीब तबके के सहायता के लिए सभापति हरिवल्लभ कल्ला द्वारा
किये जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा इसी तरह *समाज के गरीब तबके की
सहायता के लिए* आगे बढ़कर अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करने की अपील की।

जैसलमेर -पार्षद चौहान ने जरूरतमंदों को 50 सुखा राशन किट किये वितरित, वार्ड सेनेटाइज कराया

पार्षद चौहान ने जरूरतमंदों को 50 सुखा राशन किट किये वितरित,  वार्ड सेनेटाइज कराया 

पार्षद चौहान ने जरूरतमंदों को 50 सुखा राशन किट किये वितरित,  वार्ड सेनेटाइज कराया



● *जैसलमेर - कोरोना वायरस  (COVID-19) के संक्रमण की आशंकाओं के बीच जिले में चल रहे लॉक डाउन के दौरान गरीब तबके की सहायता के लिए नगरपरिषद  वार्ड नंबर 11 के पार्षद देवीसिंह चौहान द्वारा निजी स्तर पर कच्ची भोजन सामग्री के 50 किट  नगर परिषद्  सभापति हरिवल्लभ कल्ला ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमिन खान ,ग्रुप फॉर पीपल संयोजक चंदन सिंह भाटी ,पत्रकार राजेंद्र सिंह चौहान ,राणजी  चौधरी ,विकास व्यास , खट्ट्न खान के साथ अपने वार्ड स. 11 लोहार बस्ती में जरूरतमंद परिवारों को वितरित कर मानवता और संवेदनशीलता का परिचय दिया।  सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बताया कि इस संकट की घड़ी में हमारे शहर के निराश्रित व जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए हम सभी को आगे बढ़कर ज्यादा से ज्यादा सहयोग प्रदान करना चाहिए। देवी सिंह चौहान ने कहा कि वार्ड वासी मेरे परिवार के सदस्य है ।संकट की इस घड़ी में उनके साथ हूँ।जरूरतमंदों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। पार्षद देवी सिंह चौहान ने अपने वार्ड में रविवार को सहायक अभियंता रवि के साथ डोर टू डोर सेनेटाइज करवाया ,

● *जैसलमेर - कोरोना वायरस  (COVID-19) के संक्रमण की आशंकाओं के बीच जिले में चल रहे लॉक डाउन के दौरान गरीब तबके की सहायता के लिए नगरपरिषद  वार्ड नंबर 11 के पार्षद देवीसिंह चौहान द्वारा निजी स्तर पर कच्ची भोजन सामग्री के 50 किट  नगर परिषद्  सभापति हरिवल्लभ कल्ला ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमिन खान ,ग्रुप फॉर पीपल संयोजक चंदन सिंह भाटी ,पत्रकार राजेंद्र सिंह चौहान ,राणजी  चौधरी ,विकास व्यास , खट्ट्न खान के साथ अपने वार्ड स. 11 लोहार बस्ती में जरूरतमंद परिवारों को वितरित कर मानवता और संवेदनशीलता का परिचय दिया।  सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बताया कि इस संकट की घड़ी में हमारे शहर के निराश्रित व जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए हम सभी को आगे बढ़कर ज्यादा से ज्यादा सहयोग प्रदान करना चाहिए। देवी सिंह चौहान ने कहा कि वार्ड वासी मेरे परिवार के सदस्य है ।संकट की इस घड़ी में उनके साथ हूँ।जरूरतमंदों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। पार्षद देवी सिंह चौहान ने अपने वार्ड में रविवार को सहायक अभियंता रवि के साथ डोर टू डोर सेनेटाइज करवाया ,

शनिवार, 28 मार्च 2020

जैसलमेर ,लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस सख्त*

जैसलमेर ,लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस सख्त*

 जिला पुलिस द्वारा लॉकडाउन पालन नही करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 10 व्यक्तियो को गिरफतार किया गया, 383 वाहन किये जब्त किये गए*

  कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने एवं बचाव के लिए दिनांक 22-03-2020 से जिले को लॉकडाउन किया गया। जिसके बाद सम्पूर्ण जिले में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा के निर्देशन में जिले का समस्त थाना क्षेत्र में लॉकडाउन की पालना करवाने हेतु जाब्ता एवं नाके लगाए गए। आदेशों की पालना में जिले के समस्त थानों द्वारा सख्ताई से लिया जाकर कार्यवाही करते हुए लॉकडाउन की पालना नही करने वाले 10 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इसके साथ-साथ लॉकडाउन के दौरान अपने वाहनों को बिना किसी कार्य के घूमने पर 383 वाहनों को जब्त किया गया।

*जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील एवं निर्देश*
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलावासियो से अपील की है। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन की पालना करे। जिससे आप एवं आपका परिवार सुरक्षित रहेगा। अगर किसी व्यक्ति द्वारा लॉकडाउन की पालना नही की गई तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमलमे लाई जावेगी।


  *

*लॉकडाउन के आदेशों को अवहेलना कर शराब की दुकान खोलने वाले के खिलाफ पुलिस थाना मोहनगढ़ द्वारा प्रकरण दर्ज*

          निवेदन है कि दिनांक 27.03.2020 को जिला मुख्यालय से सूचना प्राप्त हुई कि कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी लोकडाउन(बंद) के दौरान मोहनगढ शराब ठेके से पीछे की खिडकी में से चोरी छिपे शराब बिक्री हो रही है जिसके फोटो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे है।
                जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के आदेशानुसार  सूचना की तस्दीक हेतु थाना से विशनसिंह उ0नि0 मय जाब्ता को मौका पर भेजा गया तो सत्यापन हुआ कि मोहनगढ स्थित कालिका वाईन्स शराब की दुकान के पीछे की तरफ एक छोटी खिडकी है। जिससे आज दिनांक 27.03.2020 को वक्त 08.00 पीएम से पूर्व ग्राहकों को सेल्समैन भंवरसिंह पुत्र मदनसिंह, जाति राजपूत, निवासी भगतपुरा, पुलिस थाना लोसल, जिला सीकर द्वारा शराब बिक्री कर कोरोना महामारी के मध्यनजर राज्य सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन के तहत धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन किया जा रहा था। जिस पर  थाना से मुख्य बाजार में गश्त में रवानासुद्वा जाब्ता भजनलाल हैड कानि0 मय कैलाश कानि0 द्वारा शराब के ठेके की पीछे की खिडकी के पास एकत्रित चार-पांच लोगों को वहां से भगाया गया तो सेल्समैन भंवरसिंह ने पुलिस जाब्ता को देखकर खिडकी बन्द कर ली तथा पुलिस जाब्ता के जाने के बाद वापिस खिडकी खोलकर शराब बिक्री की जाने लगी। वगैरा की पुलिस जाब्ता से भी सत्यापन किया गया तथा इस प्रकार कालिका वाईन्स लाईसेन्सी अंग्रेजी व देशी मदीरा की दुकान मोहनगढ की पीछे की खिडकी पर भीड इक्कठी कर सेल्समैन भंवरसिंह द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी लोकडाउन(बंद) के दौरान लोगों को चोरी छुपे शराब बिक्री कर धारा 144 का उल्लंघन  करना, 05-07 लोगों को एकत्रित कर उपेक्षापूर्ण व परिद्वेषपूर्ण कार्य करना जिससे कोरोना महामारी का संक्रमण फेलना संम्भाव्य था उक्त कृत्य जुर्म धारा 188,269,270 भादस में प्रकरण दर्ज कर तफतीश थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ़ माणकराम निपु द्वारा शुरू की गई।

जैसलमेर*फिर मानवीय संवेदना और कर्तव्य परायणता का परिचय दिया नमित मेहता



जैसलमेर*फिर मानवीय संवेदना और कर्तव्य परायणता का परिचय दिया नमित मेहता ने,*



*चन्दन सिंह भाटी*


जैसलमेर जैसलमेर जिला कलेक्टर ने नमित मेहता आज फिर उन ग्यारह लोगो के लिए भगवन का अवतार बन कर सामने आये जिनको खेत के मालिक ने मजदूरी से निकाल कर बेसहारा मोहनगढ़ छोड़ गया ,ने मेहता ने एक बार फिर मानवीय संवेदना के साथ कर्तव्य परायणता का परिचय दिया ,मोहनगढ़ क्षेत्र के किसी खेत मालिक के वहां उत्तराखंड के ग्यारह जने जिसमे चार पुरुष ,छह महिलाए खेत पर मजदूरी का कार्य कर रहे थे ,ये लोग यहाँ लम्बे समय से मजदूरी करते थे ,कोरोना वायरस सके चलते लॉक डाउन के दौरान आज खेत मालिक ने इन्हे मजदूरी से निकाल ट्रेक्टर ट्रॉली में बिठाकर मोहनगढ़ बेसहारा छोड़ गए ,इनके एक मासूम बच्चा भी हैं ,ये लोग सुबह से भूखे प्यासे थे कोई मददगार इन्हे नसीब नहीं हुआ ,इन्होने अपने परिचित को उत्तराखंड मदद के लिए गुहार की ,उत्तराखंड के कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को मदद की गुहार की।उपाध्याय ने नमित मेहता से इस संबंध में मदद के लिए बात की।वही अलवर से प्रदीप पंचोली ने भी इस मामले में सहयोग का आग्रह किया।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मानवीय संवेदना और कर्तव्य परायण दिखाते हुए पीड़ितों को मोहनगढ़ में चिन्हित किया।तथा उनके लिए खाने और रहने का तुरंत प्रभाव से वतावस्था की।।इन लोगो ने जिला कलेक्टर को भगवान का दूत बताते हुए जमकर तारीफ की।कलेक्टर को दुआएं दी।।जिला कलेक्टर नमित मेहता की मानवीय संवेदनाओं से भरी कार्यशैली का शुक्रगुजार किया।।इधर उत्तराखण्ड के किशोर उपाध्याय ने भी ट्विटर पर ट्वीट कर जिला कलेक्टर नमित मेहता का तत्काल पीड़ितों को राहत देने का आभार जताया।।उपाध्याय ने धर्मेंद्र राठौड़,सुनील दत्तात्रेय,प्रदीप पंचोली,चन्दन सिंह भाटी का भी आभार जताया।।

बाड़मेर लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

 बाड़मेर लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 122 वाहनो के
विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 12850 रूपये का जुर्माना
वसुल किया गया,29 वाहनो को जब्त किया गया

             बाड़मेर आनंद शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी
देते हुए बताया कि जिले में दिनांक 28.03.20 को लॅाकडाउन के चलते एवं
धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते
हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते
हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 3, सदर
2, गिराब द्वारा 5, बालोतरा द्वारा 1, सिवाना द्वारा 3, धोरीमन्ना द्वारा
11, यातायात बाड़मेर द्वारा 3 व यातायात बालोतरा द्वारा 1 वाहन सीज किये
गये है। इस प्रकार जिले में कुल 29 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 122
वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत
12850 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।

लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को
किया गिरफ्तार
           बाड़मेर लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते
पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत निम्न व्यक्तियो को गिरफ्तार किया
गया:-
पुलिस थाना सेड़वा:- 1. रामजीवन पुत्र सुजाराम बिशनोई निवासी आलीसरो की
बस्ती सेडवा 2.मेगाराम पुत्र नैनाराम प्रजापत निवासी गगांसरा 3. उमरखां
पुत्र सिदिक खान मुसलमान निवासी बिजंराड 4. खमीशाखां पुत्र गुलाबखां
मुसलमान निवासी सेडवा 5. मजनाराम पुत्र पुनमाराम भील निवासी सेडवा
6.नजीरखान पुत्र लतीफखान मुसलमान निवासी सालारिया थाना सेडवा 7. शौकत
पुत्र अहमद खान मुसलमान निवासी सालारिया 8. अमोलखराम पुत्र खतुराम मेगवाल
निवासी सेडवा व 9. मांगीलाल पुत्र शकंराराम मेगवाल निवासी सेडवा।
पुलिस थाना पचपदरा:- 1. मोहन पुत्र शेराराम जाति कलबी निवासी थोब व 2.
अमराराम पुत्र शेराराम कलबी निवासी थोब।
पुलिस थाना गडरारोड:- महेन्द्रसिंह पुत्र पदमसिंह जाति राजपूत निवासी जैसिंधर गांव।

बाड़मेर,खाद्यान्न की निर्बाध आपूर्ति के लिए हाई पॉवर कमेटी का गठन

 कोरोना के खिलाफ सहायता में सहयोग का सिलसिला जारी
अब तक तयालीस लाख चौरासी हजार रूपये की सहायता

बाड़मेर, 28 मार्च। कोरोना वायरस के संक्रमण की आपदा की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए देवदूत बनकर बड़ी संख्या मे लोग आगे आ रहे है।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि शुक्रवार एवं शनिवार को होटल गोपाल (गोपालदास) द्वारा इकावन हजार रूपये, खेतपाल द्वारा पांच हजार रूपये, श्री राजगुरू सेवा संस्थान बालेरा द्वारा एक लाख पच्चीस हजार रूपये, धारीवाल टेªडर्स प्रा.लि. द्वारा इकावन हजार रूपये, श्री जिनकुशल सुरी सेवाश्रम ट्रस्ट बाडमेर द्वारा एक लाख रूपये, श्री जाम्भेश्वर सेवा संस्थान विष्णू कालोनी बाडमेर द्वारा इकावन हजार रूपये, विश्नोई समाज सेवा संस्थान चौहटन द्वारा इक्कीस हजार रूपये, हजारीराम जाट द्वारा एक लाख रूपये, मालू जैन भाईपा समाज संस्थान बाड़मेर द्वारा इकावन हजार रूपये, कैलाश ट्रेडर्स बाडमेर द्वारा इकावन हजार रूपये, रिखबदास आदमल धाईदेवी पत्नि रिखबदास द्वारा इक्कीस हजार रूपये, राजेश गहलोत द्वारा इकावन हजार रूपये के चैक मुख्यमंत्री कोविड-19 आपदा कोष हेतु उपलब्ध कराए गए है।
उन्होने बताया कि इसके अलावा श्री ब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास आसोतरा द्वारा पॉच लाख पचास हजार रूपये, कोठारी ताराचन्द, अशोक कुमार, कैलाशचन्द्र तातेड़ परिवार फर्म जयश्री कोटन मिल्स जसोल द्वारा एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपये एवं सोसायटी टू अपलिफ्ट रूरल इकोनोमी बाडमेर द्वारा पचपन हजार रूपये के चैक जिला कलक्टर कोविड-19 राहत कोष में जमा करवाए गए है।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि जिले में कोरोना आपदा में जनसहयोग प्राप्त करने के लिए जिला कलक्टर कोविड-19 राहत कोष शुरू किया गया है। दी बाड़मेर सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैक की विवेकानंद सर्किल शाखा में इसके लिए खुलवाए गए खाते की संख्या 14022101120006589 है तथा आईएफएससी कोड आरएससीबी0014022 है। उन्होंने अपील की है कि जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए दान-दाता, भामाशाह एवं आमजन इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग कर सकते हैं।
-0-

खाद्यान्न की निर्बाध आपूर्ति के लिए हाई पॉवर कमेटी का गठन
बाडमेर, 28 मार्च। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के मद्देनजर जनहित एवं मानव जीवन की सुरक्षा की दृष्टि से राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 की धारा (2) के अन्तर्गत 14 अप्रेल, 2020 तक घोषित पूर्णतः लॉक डाउन के दोरान भारतीय खाद्य निगम बाडमेर से खाद्यान्न खरीद किये जाने के संबंध में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु हाई पॉवर कमेटी का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा अंशदीप ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित उक्त हाई पॉवर कमेटी में उप रजिस्ट्रार क्रय विक्रय सहकारी समिति, सचिव कृषि उपज मण्डी, उप निदेशक कृषि विस्तार, महाप्रबन्धक जिला उपभोक्ता भण्डार बतौर सदस्य एवं जिला रसद अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। उक्त कमेटी भारतीय खाद्य निगम बाडमेर से खरीद होने वाले खाद्यान्न की दर निर्धारण, खाद्यान्न आपूर्ति निर्बाध रूप से बनी रहे, इस हेतु थोक विक्रेताओं का चिन्हीकरण एवं राज्य सरकार से प्राप्त होने वाले निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करते हुए निर्देशों का प्रभावी क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

कोरोना वायरस के रोकथाम के उपायो के प्रभावी क्रियान्वयन को इन्सीडेन्ट कमाण्डर नियुक्त

बाडमेर, 28 मार्च। कोरोना वायरस की रोकथाम के उपायों को प्रभावी रूप से लागू करने तथा लॉक डाउन के मद्देनजर जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों को अपने अपने क्षेत्राधिकार में इन्सीडेन्ट कमाण्डर नियुक्त किया गया है। इन्सीडेन्ट कमाण्डर के अधीन अन्य सभी लाईन विभाग के अधिकारी निर्दिष्ट क्षेत्र में कार्य सम्पादन करेंगे।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा अंशदीप ने बताया कि इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स विशेष रूप अपने क्षेत्र में आने वाले समस्त अस्पतालों के बुनियादी ढांचे के विस्तार एवं वृद्धि के संसाधनों, श्रमिकों और सामग्री को जुटाने के सभी प्रयास बिना किसी बाधा के जारी रहेंगे। इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स आदेश से छूट दी गई सभी गतिविधियों तथा उनसे जडी आपूर्ति की श्रृंखला बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से जारी रखेंगे। इन्सीडेन्ट कमाण्डर अपने क्षेत्र में कोरोना वायरस के प्रभावी रोकथाम के प्रयासों को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए पुलिस विभाग से सहयोग प्राप्त कर सकेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि इन्सीडेण्ट कमाण्डर की समग्री निगरानी में लॉक डाउन के दौरान खुले रहने वाले विभागों के स्टॉफ के आने जाने के लिए पास भी सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा जारी किये जाएंगे। छूट वाली श्रेणी की औद्योगिक इकाई, वर्क शॉप के लिए स्वीकृतियां जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक द्वारा जारी की जाएगी। उक्त इकाइयों में काम करने वाले स्टाफ, श्रमिकों के पास महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र द्वारा इन्सीडेन्ट कमाण्डर की समग्र निगरानी में जारी किये जायेंगे। आवश्यक वस्तुएं यथा राशन की दुकान, खाद्य सामग्री, किराना, जनरल प्रोविजन, फल एवं सब्जी, डेयरी एवं दूध वितरण केन्द्र, मास एवं मछली, पशु आहार, दवाईयां चिकित्सा उपकरण, बीज एवं कीटनाशक आदि की दुकान वाले व्यक्तियों के लिए उनके स्टाफ सहित पास इन्सीडेन्ट कमाण्डर अथवा उनके सहायक के रूप में उप पुलिस अधीक्षक, क्षेत्र के थानाधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि किसी व्यक्तिगत आपातकालीन स्थिति में अस्थाई पास इन्सीडेन्ट कमाण्डर (उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार) अथवा उनके सहायक के रूप में उप पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्र के थानाधिकारी द्वारा जारी किया जायेेगा। पूर्व में जारी किये गये आदेशों में जिला परिवहन अधिकारी को अघिकृत किया गया था, जो इस आदेश के पश्चात् अस्थाई पास जारी करने हेतु अधिकृत नहीं रहेंगे। किसी भी तात्कालिक चिकित्सकीय आपात स्थिति में सिस्टम को उदार बनाया जा सकता है तथा उपलब्ध निकटतम बीट कान्सटेबल द्वारा मौके पर ही बिना किसी विलम्ब के पास जारी किया जा सकेगा ताकि व्यक्ति/वाहन को अस्पताल के रास्ते में किसी भी चैक पोइंट पर बाधित नहीं किया जाये। तदनुसार पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक आपातकालीन पास जारी करने हेतु उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। ऑन लाईन पास प्राप्त करने हेतु एप आधारित व्यवस्था लागू की जा चुकी है, इस हेतु उक्त एप का उपयोग करें।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिला परिवहन अधिकारी अस्पतालों के निकट बदलते हुए क्रम में टेक्सी, ऑटो की उपलब्धता के लिए एक छोटे पूल की व्यवस्था करेंगे। यह व्यवस्था बीमार व्यक्ति एवं उसके सहयोगी को अस्पताल से घर जाने के लिए की जाएगी। इसी प्रकार की परिवहन व्यवस्था घर से अस्पताल आने की आवश्यकता पूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे जिसका प्रबन्धन स्थानीय पुलिस द्वारा किया जाएगा। अनुमत की गई आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में कार्यरत परिवहन व्यवसायियों के कार्यालयों, भण्डारगृहों एवं गोदामों को खुला रखने की स्वीकृति संबंधित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी द्वारा की जाएगी। इसी प्रकार गोदामों के मालिकों, स्टॉफ एवं गोदामों में सामान के उतारने एवं चढाने के लिए आवश्यक श्रमिकों के निवास से कार्यस्थल एवं कार्यस्थल से निवास तक आने जाने के पास भी इन्सीडेन्ट कमाण्डर की समग्र निगरानी में संबंधित जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा जारी किए जाएंगे।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि लॉक डाउन आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए ताकि सामाजिक अलगाव के माध्यम से लॉकडाउन के उद्देश्योें की प्राप्ति हो सकें एवं मानव जीवन और उसका स्वास्थ्य खतरे में नहीं पडे़ साथ ही कोविड 19 के वायरस के खतरे का सफलतापूर्वक निराकरण किया जा सकें।
-0-

चिकित्सा सेवा को मजबूत करने के लिए टोल प्लाजाओं पर अवस्थित एम्बूलेन्स अधिग्रहित

बाड़मेर, 28 मार्च। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के मद्देनजर जनहित एवं मानव जीवन की सुरक्षा की दृष्टि से लॉक डाउन के दौरान चिकित्सा सेवा को मजबूत करने के लिए आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के नियम 65 के अन्तर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं रिडकोर के अधीन आने वाले टोल प्लाजाओं पर अवस्थित एम्बूलेन्सों को तत्काल प्रभाव से अध्यपेक्षा किया गया है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा अंशदीप द्वारा आदेश जारी कर परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना कार्यन्सयन इकाई जोधपुर एवं बालोतरा, प्रोजेक्ट मैनेजर रिडकोर बालोतरा सर्किल सिवाना को निर्देशित किया है कि वे तत्काल अपने टोल प्लाजाओं पर अवस्थित एम्बूलेन्स मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर को भिजवाना सुनिश्चित करते हुए पालना से अवगत कराए।
-0-

सब्जी मंडी मंे 5 मीटर की दूरी पर ठेले खड़े रखने के निर्देश
आम आदमी के  प्रवेश  पर रोक, निर्देशों की अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्रवाई


बाड़मेर, 28 मार्च। कृषि मंडी स्थित सब्जी मंडी मंे व्यापारियांे को 5-5 मीटर की दूरी पर ठेले खड़े रखने के निर्देश दिए गए है। निर्देशों की अवहेलना करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मंडी मंे आम आदमी के सब्जी खरीदने के लिए प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने कोरोना वायरस की संक्रमण की रोकथाम के लिए शनिवार को प्रातः 7 बजे कृषि उपज मंडी स्थित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान करीब 1000 की तादाद मंे आमजन एवं छोटे तथा होलसेल व्यापारियांे की भीड़ लगी हुई थी। यह कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उपखंड अधिकारी मिश्र ने इसको अत्यंत गंभीरता से लेते हुए कृषि मंडी सचिव को 5-5 मीटर की दूरी पर सब्जी विक्रेताआंे के ठेले खड़े करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने निर्देशित किया कि प्रातः 4 बजे छोटे एवं होलसेल व्यापारियांे के लिए सब्जी मंडी मंे सब्जी की बिक्री की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ताकि आम आदमी सब्जी खरीदने के लिए सब्जी मंडी मंे नहीं आएं। उन्हांेने आम आदमी का  प्रवेश  निषेध करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बाड़मेर तहसीलदार को कृषि उपज मंडी मंे उपस्थित रहने एवं पुलिस उप अधीक्षक को प्रातः 4 बजे सब्जी मंडी मंे पर्याप्त पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवाते हुए कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी किए गए निर्देशों  की कठोरता से पालना सुनिश्चित करवाने के लिए कहा गया है।
-0-

जैसलमेर - सोशल डिस्टेन्सिंग की कवायद,होम क्वारेंटाईन व्यवस्थाओं का अवलोकन

जैसलमेर - सोशल डिस्टेन्सिंग की कवायद,होम क्वारेंटाईन व्यवस्थाओं का अवलोकन

जैसलमेर, 28 मार्च/ जैसलमेर शहर में विभिन्न सामग्री खरीदने के लिए पहुंचने वाले लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई के निर्देशन में विभिन्न स्थानों पर सड़क पर सफेद गोले बनाकर मार्किंग की गई ताकि समुचित दूरी बनाई रखी जा सके। व्यापारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि सामान खरीदने आने वाले लोगों से इसकी सख्ती से पालना कराई जाए।

---000---

होम क्वारेंटाईन व्यवस्थाओं का अवलोकन

जैसलमेर, 28 मार्च/सहायक निदेशक (लोक सेवाएँ) भारतभूषण गोयल ने जैसलमेर शहर में उन इलाकों का दौरा किया जहां विदेशों से वापस लौटे नागरिकों को होम क्वारेंटाईन सुविधा में रखा हुआ है। इनके बारे में जानकारी ली। जैसलमेर नगर परिषद के आयुक्त बृजेश राय एवं विकास अधिकारी भी इस दौरान उनके साथ थे।

---000---

यूआईटी सचिव ने चेलक में होम क्वारेंटाईन लोगों की ली जानकारी

जैसलमेर, 28 मार्च/नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव ने सम पंचायत समिति के चेलक गांव में होम क्वारेंटाईन में रखे लोगों से बातचीत की और हालातों की जानकारी ली। विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई भी उनके साथ थे।

बाड़मेर,सब्जी मंडी मंे 5 मीटर की दूरी पर ठेले खड़े रखने के निर्देश

बाड़मेर,सब्जी मंडी मंे 5 मीटर की दूरी पर ठेले खड़े रखने के निर्देश
-आम आदमी के  प्रवेश   पर रोक,निर्देशों की अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्रवाई।


बाड़मेर, 28 मार्च। कृषि मंडी स्थित सब्जी मंडी मंे व्यापारियांे को 5-5 मीटर की दूरी पर ठेले खड़े रखने के निर्देश दिए गए है। निर्देशों की अवहेलना करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मंडी मंे आम आदमी के सब्जी खरीदने के लिए  प्रवेश   पर रोक लगा दी गई है।

बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने कोरोना वायरस की संक्रमण की रोकथाम के लिए शनिवार को प्रातः 7 बजे कृषि उपज मंडी स्थित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान करीब 1000 की तादाद मंे आमजन एवं छोटे तथा होलसेल व्यापारियांे की भीड़ लगी हुई थी। यह कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उपखंड अधिकारी मिश्र ने इसको अत्यंत गंभीरता से लेते हुए कृषि मंडी सचिव को 5-5 मीटर की दूरी पर सब्जी विक्रेताआंे के ठेले खड़े करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने निर्देशित किया कि प्रातः 4 बजे छोटे एवं होलसेल व्यापारियांे के लिए सब्जी मंडी मंे सब्जी की बिक्री की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ताकि आम आदमी सब्जी खरीदने के लिए सब्जी मंडी मंे नहीं आएं। उन्हांेने आम आदमी का  प्रवेश  निषेध करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बाड़मेर तहसीलदार को कृषि उपज मंडी मंे उपस्थित रहने एवं पुलिस उप अधीक्षक को प्रातः 4 बजे सब्जी मंडी मंे पर्याप्त पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवाते हुए कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी किए गए निर्देशों  की कठोरता से पालना सुनिश्चित करवाने के लिए कहा गया है।

जैसलमेर, कोरोना वायरस त्रासदी में मारे गए लोगों के शोक में जैसलमेर के युवा ने कराया मुण्डन,

 जैसलमेर,  कोरोना वायरस त्रासदी में मारे गए लोगों के शोक में जैसलमेर के युवा ने कराया मुण्डन,

भगवान से की प्रार्थना - जल्द से जल्द खत्म करे कोरोना का कहर

जैसलमेर, 28 मार्च/कोरोना वायरस संक्रमण से दुनिया में मचे हड़कम्प और कई देशों में इसके कारण मौत के मुँह में समा गए हजारों लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जैसलमेर के एक युवा ने मुण्डन करा लिया और भगवान से प्रार्थना की है कि जल्द से जल्द इस बीमारी से धरतीवासियों को मुक्ति प्रदान करे।

जैसलमेर शहर के पुराने बिजलीघर के पास, भील बस्ती तालरिया पाड़ा निवासी एवं मालण देवी के परम भक्त श्री मालाराम भील ने कोरोना वायरस से विश्व भर में हुई त्रासदी में दिवंगत हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धान्जलि अर्पित करने के उद्देश्य से स्वेच्छा से मुण्डन कराया है।

मालाराम का कहना है कि बिना किसी गलती के दुनिया के लोगों की जिन्दगी तबाह हो गई और इससे वह अत्यन्त आहत हुआ है, इन हालातों ने उसके दिल को झकझोर दिया है।

मालाराम ने भगवान से प्रार्थना की है कि समूचे विश्व को कोरोना वायरस महामारी से शीघ्र निजात दिलाए। उल्लेखनीय है कि सीधे-सच्चे, सहज और सरल स्वभाव के धनी मालाराम मालण देवी के भक्त हैं और उन्हीं की कृपा से होने के कारण उनके माता-पिता ने मालाराम नाम रखा।

मूल उद्देश्य कोरोना वायरस से बाडमेर जैसलमेर को बचाना,दो दिन से लग रहा है रास्ता भटक रहे*

मूल उद्देश्य कोरोना वायरस से बाडमेर जैसलमेर को बचाना,दो दिन से लग रहा है रास्ता भटक रहे*


जैसलमेर *पिछले कोई बीस दिनों से जैसलमेर  के प्रशासन ने विश्वव्यापी
महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और आमजन को इससे सुरक्षित रखने
के लिए जी जान से जुटे है।मगर पिछले दो दिनों में बीस दिनों की मेहनत पर
पानी फिरता नजर आ रहा है।।लग यह रहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से
बचाव का कम और आपदा राहत पर ध्यान ज्यादा केंद्रित हो रहा है।।PM, CM, और
DM की मंशा है कि लॉक डाउन के दौरान ऐसे लोग जो सुबह कमाने जाते है शाम
को खाने का प्रबंध करके आते है।या विधवा,असहाय,दिव्यांग,बुजुर्ग, या बेहद
जरूरतमंद भूखा नही रहे।।जब तक लॉक डाउन चले इनके लिए खाने का प्रबंध
हो।।सरकार और जिला प्रशासन की अपील पर बहुत से भामाशाह सहयोग के लिए आगे
भी आये।।मगर क्या हो रहा है।।उपरोक्त लिखित श्रेणी के लोग आज भी वंचित से
सहायता से।।ऐसे लोग सहायता सामग्री लेने उमड़ रहे है जो थोड़े बहुत सक्षम
है।यह समय की नजाकत है कि सक्षम लोग थोड़ा धैर्य रखे अगर आपके पास दस बीस
दिन का राशन है तो पहले उन लोगो तक सहायता सामग्री पहुंचने दे जो वास्तव
में जरूरतमंद है।।जिला प्रशासन ने अच्छे से व्यवस्थाएं की।मगर उन
व्यवस्थाओं को कुछ लोग खराब करने में जुटे है।।सहायता या सहयोग करने का
विरोध नही है विरोध सहायता करने के तरीके का है।।मकसद यह है कि भीड़ न हो
।लोग अपने घरों में रहे।।घर घर सामग्री पहुंचे।।मगर वितरण करने वाले एक
जगह वाहन खड़ा कर भीड़ ऐसे एकत्रित कर लेते है जैसे चुनावी सभा करनी
हो।।सामाजिक दूरी का मूल मकसद इस तरह के गैर जिम्मेदाराना हरकतों से हम
खो रहे है।जब सामग्री के नाम भीड़ एकत्रित करनी है तो कैसे कोरोना को रोक
पाओगे।।समझदारी इसी में है कि भामाशाह जो भी सहयोग देना चाहे जिला
प्रशासन के माध्यम से दे।जिला प्रशासन भी अपने अपने शहरों से वोलियेन्टर
की मांग करे।निस्वार्थ सेवा करने वाले खूब आएंगे।।मोहल्ला या वार्ड वाइज
तीन तीन वोलियेटर्स की टीम बनाये।।इन टीमो के माध्यम से डोर टू डोर
सहायता सामग्री पहुंचाए।।साथ ही जिन मोहलो या वार्डो में सामग्री वितरित
करनी है उसमें एक दिन पहले वोलियेन्टर भेज कर जरूरतमंदों की सूची
बनवाये।उनके घरों को चिन्हित करें।फिर सामग्री वितरित करे।जिला प्रशासन
को भामाशाहों द्वारा सीधे ही सामग्री वितरित करने पर रोक लगनी
चाहिए।।नहीं को कोरोना के संक्रमण से बचने की लड़ाई हम हार जाएंगे।हमारे
मकसद ,लक्ष्य सब खत्म हो जाएगा।।हमे अभी लंबी लड़ाई कोरोना के खिलाफ लड़नी
है।लोगो को सुरक्षित भी रखना है।उन्हें घर मे रहने का आदि भी करना
है।।इसीलिए योजना बद्ध तरीके से ही सामग्री वितरित करने की योजना बनाई
जाए।।*

कोरोना संक्रमण से बचाव की मुहिम ने पायी रफ्तार, जैसलमेर शहर में व्यापक स्तर पर रसायन का छिड़काव जारी,

कोरोना संक्रमण से बचाव की मुहिम ने पायी रफ्तार,

जैसलमेर शहर में व्यापक स्तर पर रसायन का छिड़काव जारी,

जैसलमेर, 28 मार्च/ कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले
में विभिन्न स्थानों पर सोडियम हाईपोक्लोराईड़ रसायन का ट्रेक्टरों व
मशीनों के माध्यम से व्यापक छिड़काव किया जा रहा है।

जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशों पर नगर परिषद की ओर से शनिवार को
जैसलमेर शहर में सार्वजनिक स्थलों, चौराहों, सर्कलों, मुख्य मार्गों,
एटीम के आस-पास, किले के द्वारों आदि पर सोडियम हाईपोक्लोराइड़ का छिड़काव
कर विभिन्न क्षेत्रों को सेनेटाईज किया गया।

नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि शहर में स्प्रे के लिए पहले चरण
में तीन मार्गों को निर्धारित कर वहां शनिवार को स्प्रे कार्य किया गया।

उन्होंने बताया कि शहर में हनुमान चौराहा से तीन रूटों पर स्प्रे छिड़काव
की शुरूआत शनिवार को की गई। इनमें रूट क्रमांक -एक के अन्तर्गत हनुमान
चौराहे से सीएमएचओ कार्यालय, अचलवंशी कॉलोनी, सांवल कॉलोनी। वहां से वापस
गीता आश्रम सर्किल होते हुए मलका प्रोल, गफूर भट्टा, ट्रांसपेार्ट नगर,
आरपी कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, फायर बिग्रेड आफिस होते हुए गड़ीसर सर्किल तक
छिड़काव कार्य हाथ में लिया गया।

रूट क्रमांक - 2 के अन्तर्गत हनुमान चौराहे से अमर सागर गेट, गांधी चौक,
गोपा चौक्, आसनी रोड, मदरसा रोड, नगर परिषद रोड, किला रिंग रोड व शिव रोड
पर स्पे्र कार्य हाथ में लिया गया।

रूट क्रमांक - 3 के अन्तर्गत हनुमान चौराहा से नीरज चौराहा, जय नारायण
व्यास कॉलोनी, एयरफोर्स रोड, पंचायत समिति क्षेत्र होते हुए रेल्वे
स्टेशन, इन्द्रा कॉलोनी, होटल काम्प्लेक्स, यूनियन चौराहा एवं बबर मगरा
क्षेत्र में स्प्रे कार्य हाथ में लिया गया।