जैसलमेर, सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से
निस्तारण कर परिवादियो को पहुंचाएं राहत-जिला कलक्टर
10 प्रकरणों का निस्तारण
जैसलमेर, 10 अक्टूबर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण कर परिवादियों को समय पर राहत पहुंचावें ताकि इस उच्च स्तरीय फोर्म के प्रति लोगों का विष्वास बढ़े। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देष दिए कि वे समिति में दर्ज प्रकरणों को सदैव गंभीरता से लें एवं परिवादी को बुलाकर उसके मामले में क्या राहत मिल सकती है उसके बारे में भी अवगत करावें एवं साथ ही उनके स्तर से जिन समस्या का निस्तारण हो सकें उनका निदान करें ताकि लोगों को जिला स्तर की सतर्कता समिति मे कम से कम प्रकरणांे के लिए आना पडें। बैठक में समिति स्तर पर दर्ज 25 प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा की गई एवं संबंधित विभागों द्वारा आवष्यक कार्यवाही करने के बाद समिति स्तर से 10 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विष्नोई, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन दुर्गेष बिस्सा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेष विष्नोई, फतेहगढ अर्चना व्यास, पोकरण अजय, उपायुक्त उपनिवेषन देवाराम सुथार, सचिव नगर विकास न्यास चंचल वर्मा के साथ ही अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों के मामले में जिन विभागों को जो समय सीमा दी गई है उस समय सीमा में प्रकरण निस्तारण गंभीरता से करें। उन्होंने साथ ही यह भी हिदायत दी कि प्रकरण में की गई कार्यवाही से परिवादी को भी अवगत करायें। उन्होंने बैठक में प्रकरणों से संबंधित परिवादियांे को बुलाया एवं अधिकारियांे द्वारा उनके प्रकरण में क्या कार्यवाही की गई है उससे भी अवगत कराया।
इन्हें मिली राहत
बैठक के दौरान परिवादी दामोदर माली के मामले में उपायुक्त उपनिवेषन ने बताया कि यह प्रकरण विनिमय का है इसलिए इसको विनिमय प्रकरण के रूप में तैयार कर आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी इसलिए यह प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया। इसी प्रकार परिवादी सखीखां निवासी सेखों का तला के ग्राम पंचायत के कार्यो मंे धांधली के मामले में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने बताया कि कार्यो की जांच कमेटी द्वारा करवा दी गई है एवं कार्यो का भौतिक सत्यापन भी करवाया है, जो संतोषजनक पाया गया इसलिए प्रकरण भी समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया। परिवादी मीना देवी मोहता ने मामले में आयुक्त नगरपरिषद ने बताया कि खसरा नम्बर 202 पर अवैध अतिक्रमण को हटा दिया है इसलिए यह मामला भी निस्तारित कर दिया गया। परिवादी सगतसिंह के अवैध विद्युत कनेक्षन हटाने के संबंध में अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इसको हटा दिया जायेगा इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया। परिवादी मीरे खां निवासी मुदंरडी ने अवैध खनन रोकने के संबंध में परिवाद दिया इस संबंध में खनिज अभियंता ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर शास्ति राषि वसूल की गई है।
इन प्रकरणांे में दिए निर्देष
जिला कलक्टर मेहता ने परिवादी सिकंदर अली के रिको क्षेत्र में कचरा व स्लरी डालने के संबंध में आयुक्त को निर्देष दिए कि वे इसके लिए सफाई निरीक्षक को पाबंद कर रिको क्षेत्र में स्लरी नहीं डालने दें वहीं यह भी निर्देष दिए कि जो लोग कचरा चिन्ह्ति स्थल पर नहीं डालते है उनके खिलाफ कार्यवाही करें। इसी प्रकार परिवादी सवाई सिंह के मामले में मुख्य कार्यकारी अधिकारीक को कहा कि वे आगामी बैठक से पूर्व इसकी जांच करवाकर अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
परिवादी तनसिंह निवासी बडोडा गांव द्वारा बांध पर अतिक्रमण हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। इस संबंध में विकास अधिकारी को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच कर 15 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। परिवादी अल्लाखां के मामले में सहकारी विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच करके दोषी पाए गए कर्मचारी के खिलाफ क्या कार्यवाही की उसकी रिपोर्ट शीघ्र ही प्रस्तुत करें। परिवादी श्रीमती कमला निवासी लोहारकी के मामले में उपायुक्त उपनिवेषन को निर्देष दिए कि वे इसकी व्यक्तिगत सुनवाई करके उस गरीब महिला को राहत दिलावें। इसी प्रकार परिवादी बालाराम के मामले में सहकारी एवं विकास अधिकारी को निर्देष दिए कि वे देवा ग्राम सेवा सहकारी समिति की भूमि पर जो अतिक्रमण है उसको हटाने की कार्यवाही करें।
सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का निस्तारण करें
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निस्तारण करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त ज्ञापनों में गंभीरता के साथ समय पर प्रकरणों में कार्यवाही करने के निर्देष दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विष्नोई ने बैठक में एक-एक प्रकरण को विस्तार से रखा वहीं विभागों द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे प्रकरणांे के मामले में पालना प्रगति प्रतिवेदन समय पर प्रस्तुत करें।
----000----
जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में लोगों की सुनी धैर्य से परिवेदनाएॅं,
प्राथमिकता से निस्तारित कर राहत पहुंचाने के दिए निर्देष
जनसुनवाई के प्रति लोगों में बढाव़ें विष्वास,
जैसलमेर, 10 अक्टूबर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान लोगों की धैर्य के साथ परिवेदनाएॅं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इन परिवेदनाओं में प्राथमिकता से कार्यवाही करते हुए संबंधित को राहत पहुंचावें। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि जनसुनवाई से समय पर राहत मिले तभी लोगों का इस पर विष्वास बढता है। जिला स्तरीय जनसुनवाई में अच्छी संख्या में लोग उपस्थित हुए एवं अपनी व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्या से सम्बन्धित प्रार्थना-पत्र पेष किए।
जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विष्नोई, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन दुर्गेष बिस्सा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेष विष्नोई, फतेहगढ अर्चना व्यास, पोकरण अजय, उपायुक्त उपनिवेषन देवाराम सुथार, सचिव नगर विकास न्यास चंचल वर्मा के साथ ही अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने विषेष रुप से आमजन की सेवाओं से जुड़े अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे उनके विभाग की समस्याओं के प्रति सजग रह कर समस्या का समाधान अपने स्तर से करें ताकि लोगों को जिला स्तर तक नहीं आना पडें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी आमजन की जनसमस्या के निराकरण को प्राथमिकता दे रहीं है इसलिए सभी अधिकारी अपने विभाग स्तर पर गंभीरता से लोगों की समस्याएं सुनकर समाधान करना है तभी हम गुड गर्वनेंस को दे सके। उन्होंने नगरपरिषद के पानी, बिजली के साथ ही सडक पर किए गए अतिक्रमणों के मामले में भी अपने स्तर से नियमित रूप से निरीक्षण करवाकर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए।
जनसुनवाई के दौरान परिवादी सगतसिंह के मामले में तहसीलदार जैसलमेर को निर्देष दिए कि वे चांधन हाईवे संचालित होटल की भूमि की जांच कर यदि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हो तो उसे हटाने की कार्यवाही करावंे। इसके साथ ही गिरधरसिंह के मामले में तहसीलदार को निर्देष दिए कि वे जेठा फार्म की भूमि की जांच करावें। इसी प्रकार परिवादी माधोसिंह के मामले में भी कटान रास्ते की जांच करने के निर्देष दिए। परिवादी गुमानसिंह के मामले में चांधन में जो उचित मूल्य की दुकान बंद है उसके संबंध में जिला रसद अधिकारी को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच कर दुकान को चालू करावें।
जनसुनवाई के दौरान परिवादी उम्मेदाराम निवासी धायसर ने सिवाय चक आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने तहसीलदार जैसलमेर को निर्देष दिए कि वे पटवारी से इसकी जांच करावें। परिवादी शहनाज ने ग्राम उत्तरी छत्रै लमे आंगनवाडी कार्यकर्ता के रूप में चयन कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने उप निदेषक महिला एवं बाल विकास को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच कर आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करें। परिवादी गुलाबसिंह धाणेली के मामले में जलदाय विभाग के अभियंताओं को निर्देष दिए कि वे पषु खेली जीएलआर से कितनी दूरी पर है उसकी जांच करावें एवं नियमों में हो तो उसे जीएलआर से पाईपलाईन से जोड पानी से भराने की कार्यवाही करें।
इस प्रकार जिला स्तरीय जनसुनवाई लोगों के लिए काफी लाभदायी रहीं। जनसुनवाई में परिवादियों को राहत मिलने से जिला स्तरीय जनसुनवाई के प्रति लोगों का विष्वास बढ़ रहा है एवं जनसुनवाई में परिवादियों की संख्या में हर बार बढोतरी हो रही है।
----000----
नगरपालिका आम चुनाव 2019 28 प्रकोष्ठों का गठन
जैसलमेर, 10 अक्टूबर। नगरपालिका आम चुनाव 2019 के तहत नगरपरिषद जैसलमेर में माह नवम्बर में आम चुनाव होने है। नगर परिषद के चुनाव कार्यो को सुचारू रूप से संपादन करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर 28 प्रकोष्ठांे का गठन कर प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी की नियुक्ति की हैं। इनको आपसी समन्वय से चुनाव कार्यों को सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढ़ग से संपादित करने के निर्देश दिए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि निर्वाचन शाखा एवं चुनाव संचालन प्रकोष्ठ के अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विष्नोई प्रभारी अधिकारी होगें तथा एसडीएम जैसलमेर दिनेष विष्नोई, वरिष्ठ सहायक सूर्यप्रकाष सोनी तथा नायब तहसीलदार निर्वाचन सत्यप्रकाष खत्री सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। आदेष के अनुसार न्याय, कानून व्यवस्था एवं अभियोजना प्रकोष्ठ के अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विष्नोई प्रभारी अधिकारी तथा एसडीएम जैसलमेर दिनेष विष्नोई, सहायक निदेषक अभियोजन राणमल परमार एवं वरिष्ठ सहायक भवानीसिंह सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। इसी प्रकार षिकायत निवारण एवं आदर्ष आचार संहिता प्रकोष्ठ के लिए अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन दुर्गेष बिस्सा प्रभारी अधिकारी होगें तथा आयुक्त नगरपरिषद बृजेष राय सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।
आदेष के अनुसार मतदान दल तथा मतदान दल गठन प्रकोष्ठ के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओम प्रकाष प्रभारी अधिकारी तथा जिला आसूचना अधिकारी एनआईसी नवीन कुमार सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। इसी प्रकार यातायात एवं पीओएल व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए उपायुक्त उप निवेषन जैसमलेर देवाराम सुथार प्रभारी अधिकारी तथा जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम एवं वरिष्ठ सहायक पूल अनुभाग जैसलमेर भंवरसिंह सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए सचिव नगर विकास न्यास चंचल वर्मा प्रभारी अधिकारी एवं आयुक्त नगरपरिषद बृजेष राय एवं अधीक्षण अभियंता, सा.नि.वि.जैसलमेर हरिसिंह राठौड सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।
इसी प्रकार चुनाव व्यय पर्यवेक्षक व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए जिला आबकारी अधिकारी प्रभारी अधिकारी एवं वाणिज्य कर अधिकारी टीकमाराम चैधरी सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। नियंत्रण कक्ष प्रकोष्ठ एवं कार्यालय व्यवस्था के लिए जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण प्रभारी अधिकारी तथा अति. मुख्य ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी पंचायत समिति सम प्रीतमराम एवं प्रोग्रामर पंचायत समिति जैसलमेर मनोज विष्नोई सहायक प्रभारी अधिकारी होगें। इसी प्रकार ईवीएम तैयारी प्रकोष्ठ में उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेष विष्नोई प्रभारी अधिकारी तथा तहसीलदार जैसलमेर ताराचंद वैंकट, तहसीलदार फतेहगढ तुलछाराम विष्नोई, वरिष्ठ अनुदेषक आईटीआई जैसलमेर मनमोहन चैहान तथा भू जल वैज्ञानिक जैसलमेर नारायणदास ईणखिया सहायक प्रभारी अधिकारी होगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवारांे का निर्वाचन लेखा प्रकोष्ठ उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेष विष्नोई प्रभारी अधिकारी तथा तहसीलदार जैसलमेर ताराचंद वैंकट सहायक प्रभारी अधिकारी होगें। आदेषानुसार रूट चार्ट चैक पोस्ट एवं नक्षों की तैयारी के लिए उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेष विष्नोई प्रभारी अधिकारी एवं जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम सहायक, तहसीलदार जैसलमेर ताराचंद वैंकट प्रभारी अधिकारी होगें। इसी प्रकार प्रषिक्षण प्रकोष्ठ के लिए उपायुक्त उपनिवेषन देवाराम सुथार प्रभारी एवं मुख्य ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी पं.स. जैसलमेर श्रीमती बलवीर तिवारी, भू जल वैज्ञानिक जैसलमेर नारायणदास ईणखिया सहायक प्रभारी अधिकारी होगी। मतपत्र ईवीएम आदि वितरण प्रकोष्ठ के लिए कोषाधिकारी जैसलमेर रावताराम प्रभारी अधिकारी तथा उप कोषाधिकारी फतेहगढ मेहराणराम सहायक प्रभारी होगें। इसी प्रकार भुगतान दल प्रकोष्ठ के लिए वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला परिषद सोहनलाल नागौरा प्रभारी अधिकारी तथा लेखाधिकारी उपकोष कार्यालय फतेहगढ सुखदेव सहायक प्रभारी अधिकारी होगें। उन्होंनें बताया कि निर्वाचन अनुभाग लेखा प्रकोष्ठ के लिए वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला परिषद देवकृष्ण पंवार प्रभारी एवं सहायक लेखाधिकारी गे्रड प्रथम एस.बी.के. काॅलेज अर्जुनराम सहायक प्रभारी होगें। साथ ही डाक मतपत्र प्रकोष्ठ के लिए सचिव नगर विकास न्यास चंचल वर्मा प्रभारी एवं तहसीलदार जैसलमेर तारांचद वैंकट तथा तहसीलदार फतेहगढ तुलछाराम विष्नोई सहायक प्रभारी नियुक्त किए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेषानुसार चुनाव भण्डार प्रकोष्ठ के लिए जिला रसद अधिकारी भारत भूषण गोयल एवं प्रवर्तत निरीक्षक जिला रसद कार्यालय सवाईराम सहायक प्रभारी होगें। सांख्यिकी प्रकोष्ठ के लिए जिला सांख्यिकी अधिकारी मांगीलाल प्रभारी एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी हरलाल मीणा सहायक प्रभारी होगें। इसी प्रकार चिकित्सा व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बीके.बारूपाल प्रभारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ.बी.एल.बुनकर सहायक प्रभारी होगें। इसी प्रकार मतदान कर्मियों के लिए वेलफेयर आॅफिसर के लिए जिला खेल अधिकारी राकेष विष्नोई तंवर प्रभारी एवं प्र. निरीक्षक जिला रसद कार्यालय सवाईराम सहायक प्रभारी होगें। इसी प्रकार तामील प्रकोष्ठ के लिए तहसीलदार ताराचंद वैंकट प्रभारी एव ंनायब तहसीलदार कंवराजसिंह सहायक प्रभारी होंगंे।
आदेष के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी एवं कम्प्यूटर व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए कार्यवाहक एसीपी सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मनोज विष्नोई प्रभारी एवं प्रोग्रामर सूचना प्रौद्योगिकी महेन्द्र कुमार सोनी सहायक प्रभारी होगंे। इसी प्रकार चुनाव प्रसार एवं मीडिया प्रकोष्ठ के लिए सहायक निदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग श्रवण कुमार चैधरी प्रभारी एवं सहायक जनसम्पर्क अधिकारी ईष्वरदान कविया सहायक प्रभारी नियुक्त किए गए है। वीडियोग्राफी प्रकोष्ठ के लिए जिला रसद अधिकारी भारत भूषण गोयल प्रभारी एवं भू जल वैज्ञानिक जैसलमेर नारायणदास ईणखिया सहायक प्रभारी होगें। स्ट्रांगरूम व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेष विष्नोई प्रभारी एवं आयुक्त नगर परिषद बृजेष राय तथा अधीक्षण अभियंता सा.नि.वि. जैसलमेर हरिसिंह राठौड सहायक प्रभारी होंगे। निर्वाचन प्रसार प्रकोष्ठ के लिए सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया प्रभारी एवं व्याख्याता हरिवल्लभ बोहरा सहायक प्रभारी होंगे।
इसी प्रकार नगरपरिषद चुनाव के लिए व्यवस्था एवं रिटर्निंग अधिकारी संबंधी कार्य के लिए उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेष विष्नोई प्रभारी एवं तहसीलदार जैसलमेर ताराचंद वैंकट सहायक प्रभारी होंगे। मतगणना स्थल व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए अधीक्षण अभियंता सा.नि.वि. जैसलमेर हरिसिंह राठौड एवं आयुक्त नगर परिषद बृजेष राय तथा सचिव नगर परिषद झब्बरसिंह सहायक प्रभारी होंगे।
----000----
नगर पालिका चुनाव-2019 के प्रकोष्ठ प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की बैठक आज
जैसलमेर, 10 अक्टूबर। नगरपालिका आम चुनाव-2019 के सुचारू संपादन एवं समयबद्ध क्रियान्वित के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रकोष्ठ प्रभारियों एवं सह प्रभारियांे की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता की अध्यक्षता में 11 अक्टूबर, शुक्रवार को प्रातः 10ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (ए.डी.एम) ओ.पी.विष्नोई ने बताया कि इस बैठक में नगरपालिका आम चुनाव-2019 के संबंध मंे आवष्यक चर्चा एवं विस्तृत दिषा निर्देष प्रदान किये जायेगें। उन्होंने समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियो को निर्देष दिए कि वे इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें।
---000---
ग्राम पंचायत खींया में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार को
जैसलमेर, 10 अक्टूबर। जिले की ग्राम पंचायत खींया में रात्रि चैपाल का आयोजन 11 अक्टूबर, शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर नमित मेहता रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विष्नोई ने खींया पंचायत के समस्त ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें। रात्रि चैपाल मंे समस्त संबंधित अधिकारी सांय 6ः30 बजे आवष्यक रूप से उपस्थित हांेगे।
संबंधित ग्राम पंचायत एडोप्टर्स रात्रि चैपाल से पूर्व ग्राम पंचायत का भ्रमण कर संबंधित राजकीय विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनवाडी केन्द्र, राषन की दुकान की स्थिति की जानकारी व ग्राम पंचायत क्षेत्र में चल रहंे कार्याे के बारे में अवगत करायेंगे।
----000----
निस्तारण कर परिवादियो को पहुंचाएं राहत-जिला कलक्टर
10 प्रकरणों का निस्तारण
जैसलमेर, 10 अक्टूबर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण कर परिवादियों को समय पर राहत पहुंचावें ताकि इस उच्च स्तरीय फोर्म के प्रति लोगों का विष्वास बढ़े। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देष दिए कि वे समिति में दर्ज प्रकरणों को सदैव गंभीरता से लें एवं परिवादी को बुलाकर उसके मामले में क्या राहत मिल सकती है उसके बारे में भी अवगत करावें एवं साथ ही उनके स्तर से जिन समस्या का निस्तारण हो सकें उनका निदान करें ताकि लोगों को जिला स्तर की सतर्कता समिति मे कम से कम प्रकरणांे के लिए आना पडें। बैठक में समिति स्तर पर दर्ज 25 प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा की गई एवं संबंधित विभागों द्वारा आवष्यक कार्यवाही करने के बाद समिति स्तर से 10 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विष्नोई, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन दुर्गेष बिस्सा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेष विष्नोई, फतेहगढ अर्चना व्यास, पोकरण अजय, उपायुक्त उपनिवेषन देवाराम सुथार, सचिव नगर विकास न्यास चंचल वर्मा के साथ ही अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों के मामले में जिन विभागों को जो समय सीमा दी गई है उस समय सीमा में प्रकरण निस्तारण गंभीरता से करें। उन्होंने साथ ही यह भी हिदायत दी कि प्रकरण में की गई कार्यवाही से परिवादी को भी अवगत करायें। उन्होंने बैठक में प्रकरणों से संबंधित परिवादियांे को बुलाया एवं अधिकारियांे द्वारा उनके प्रकरण में क्या कार्यवाही की गई है उससे भी अवगत कराया।
इन्हें मिली राहत
बैठक के दौरान परिवादी दामोदर माली के मामले में उपायुक्त उपनिवेषन ने बताया कि यह प्रकरण विनिमय का है इसलिए इसको विनिमय प्रकरण के रूप में तैयार कर आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी इसलिए यह प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया। इसी प्रकार परिवादी सखीखां निवासी सेखों का तला के ग्राम पंचायत के कार्यो मंे धांधली के मामले में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने बताया कि कार्यो की जांच कमेटी द्वारा करवा दी गई है एवं कार्यो का भौतिक सत्यापन भी करवाया है, जो संतोषजनक पाया गया इसलिए प्रकरण भी समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया। परिवादी मीना देवी मोहता ने मामले में आयुक्त नगरपरिषद ने बताया कि खसरा नम्बर 202 पर अवैध अतिक्रमण को हटा दिया है इसलिए यह मामला भी निस्तारित कर दिया गया। परिवादी सगतसिंह के अवैध विद्युत कनेक्षन हटाने के संबंध में अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इसको हटा दिया जायेगा इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया। परिवादी मीरे खां निवासी मुदंरडी ने अवैध खनन रोकने के संबंध में परिवाद दिया इस संबंध में खनिज अभियंता ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर शास्ति राषि वसूल की गई है।
इन प्रकरणांे में दिए निर्देष
जिला कलक्टर मेहता ने परिवादी सिकंदर अली के रिको क्षेत्र में कचरा व स्लरी डालने के संबंध में आयुक्त को निर्देष दिए कि वे इसके लिए सफाई निरीक्षक को पाबंद कर रिको क्षेत्र में स्लरी नहीं डालने दें वहीं यह भी निर्देष दिए कि जो लोग कचरा चिन्ह्ति स्थल पर नहीं डालते है उनके खिलाफ कार्यवाही करें। इसी प्रकार परिवादी सवाई सिंह के मामले में मुख्य कार्यकारी अधिकारीक को कहा कि वे आगामी बैठक से पूर्व इसकी जांच करवाकर अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
परिवादी तनसिंह निवासी बडोडा गांव द्वारा बांध पर अतिक्रमण हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। इस संबंध में विकास अधिकारी को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच कर 15 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। परिवादी अल्लाखां के मामले में सहकारी विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच करके दोषी पाए गए कर्मचारी के खिलाफ क्या कार्यवाही की उसकी रिपोर्ट शीघ्र ही प्रस्तुत करें। परिवादी श्रीमती कमला निवासी लोहारकी के मामले में उपायुक्त उपनिवेषन को निर्देष दिए कि वे इसकी व्यक्तिगत सुनवाई करके उस गरीब महिला को राहत दिलावें। इसी प्रकार परिवादी बालाराम के मामले में सहकारी एवं विकास अधिकारी को निर्देष दिए कि वे देवा ग्राम सेवा सहकारी समिति की भूमि पर जो अतिक्रमण है उसको हटाने की कार्यवाही करें।
सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का निस्तारण करें
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निस्तारण करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त ज्ञापनों में गंभीरता के साथ समय पर प्रकरणों में कार्यवाही करने के निर्देष दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विष्नोई ने बैठक में एक-एक प्रकरण को विस्तार से रखा वहीं विभागों द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे प्रकरणांे के मामले में पालना प्रगति प्रतिवेदन समय पर प्रस्तुत करें।
----000----
जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में लोगों की सुनी धैर्य से परिवेदनाएॅं,
प्राथमिकता से निस्तारित कर राहत पहुंचाने के दिए निर्देष
जनसुनवाई के प्रति लोगों में बढाव़ें विष्वास,
जैसलमेर, 10 अक्टूबर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान लोगों की धैर्य के साथ परिवेदनाएॅं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इन परिवेदनाओं में प्राथमिकता से कार्यवाही करते हुए संबंधित को राहत पहुंचावें। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि जनसुनवाई से समय पर राहत मिले तभी लोगों का इस पर विष्वास बढता है। जिला स्तरीय जनसुनवाई में अच्छी संख्या में लोग उपस्थित हुए एवं अपनी व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्या से सम्बन्धित प्रार्थना-पत्र पेष किए।
जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विष्नोई, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन दुर्गेष बिस्सा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेष विष्नोई, फतेहगढ अर्चना व्यास, पोकरण अजय, उपायुक्त उपनिवेषन देवाराम सुथार, सचिव नगर विकास न्यास चंचल वर्मा के साथ ही अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने विषेष रुप से आमजन की सेवाओं से जुड़े अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे उनके विभाग की समस्याओं के प्रति सजग रह कर समस्या का समाधान अपने स्तर से करें ताकि लोगों को जिला स्तर तक नहीं आना पडें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी आमजन की जनसमस्या के निराकरण को प्राथमिकता दे रहीं है इसलिए सभी अधिकारी अपने विभाग स्तर पर गंभीरता से लोगों की समस्याएं सुनकर समाधान करना है तभी हम गुड गर्वनेंस को दे सके। उन्होंने नगरपरिषद के पानी, बिजली के साथ ही सडक पर किए गए अतिक्रमणों के मामले में भी अपने स्तर से नियमित रूप से निरीक्षण करवाकर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए।
जनसुनवाई के दौरान परिवादी सगतसिंह के मामले में तहसीलदार जैसलमेर को निर्देष दिए कि वे चांधन हाईवे संचालित होटल की भूमि की जांच कर यदि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हो तो उसे हटाने की कार्यवाही करावंे। इसके साथ ही गिरधरसिंह के मामले में तहसीलदार को निर्देष दिए कि वे जेठा फार्म की भूमि की जांच करावें। इसी प्रकार परिवादी माधोसिंह के मामले में भी कटान रास्ते की जांच करने के निर्देष दिए। परिवादी गुमानसिंह के मामले में चांधन में जो उचित मूल्य की दुकान बंद है उसके संबंध में जिला रसद अधिकारी को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच कर दुकान को चालू करावें।
जनसुनवाई के दौरान परिवादी उम्मेदाराम निवासी धायसर ने सिवाय चक आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने तहसीलदार जैसलमेर को निर्देष दिए कि वे पटवारी से इसकी जांच करावें। परिवादी शहनाज ने ग्राम उत्तरी छत्रै लमे आंगनवाडी कार्यकर्ता के रूप में चयन कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने उप निदेषक महिला एवं बाल विकास को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच कर आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करें। परिवादी गुलाबसिंह धाणेली के मामले में जलदाय विभाग के अभियंताओं को निर्देष दिए कि वे पषु खेली जीएलआर से कितनी दूरी पर है उसकी जांच करावें एवं नियमों में हो तो उसे जीएलआर से पाईपलाईन से जोड पानी से भराने की कार्यवाही करें।
इस प्रकार जिला स्तरीय जनसुनवाई लोगों के लिए काफी लाभदायी रहीं। जनसुनवाई में परिवादियों को राहत मिलने से जिला स्तरीय जनसुनवाई के प्रति लोगों का विष्वास बढ़ रहा है एवं जनसुनवाई में परिवादियों की संख्या में हर बार बढोतरी हो रही है।
----000----
नगरपालिका आम चुनाव 2019 28 प्रकोष्ठों का गठन
जैसलमेर, 10 अक्टूबर। नगरपालिका आम चुनाव 2019 के तहत नगरपरिषद जैसलमेर में माह नवम्बर में आम चुनाव होने है। नगर परिषद के चुनाव कार्यो को सुचारू रूप से संपादन करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर 28 प्रकोष्ठांे का गठन कर प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी की नियुक्ति की हैं। इनको आपसी समन्वय से चुनाव कार्यों को सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढ़ग से संपादित करने के निर्देश दिए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि निर्वाचन शाखा एवं चुनाव संचालन प्रकोष्ठ के अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विष्नोई प्रभारी अधिकारी होगें तथा एसडीएम जैसलमेर दिनेष विष्नोई, वरिष्ठ सहायक सूर्यप्रकाष सोनी तथा नायब तहसीलदार निर्वाचन सत्यप्रकाष खत्री सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। आदेष के अनुसार न्याय, कानून व्यवस्था एवं अभियोजना प्रकोष्ठ के अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विष्नोई प्रभारी अधिकारी तथा एसडीएम जैसलमेर दिनेष विष्नोई, सहायक निदेषक अभियोजन राणमल परमार एवं वरिष्ठ सहायक भवानीसिंह सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। इसी प्रकार षिकायत निवारण एवं आदर्ष आचार संहिता प्रकोष्ठ के लिए अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन दुर्गेष बिस्सा प्रभारी अधिकारी होगें तथा आयुक्त नगरपरिषद बृजेष राय सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।
आदेष के अनुसार मतदान दल तथा मतदान दल गठन प्रकोष्ठ के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओम प्रकाष प्रभारी अधिकारी तथा जिला आसूचना अधिकारी एनआईसी नवीन कुमार सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। इसी प्रकार यातायात एवं पीओएल व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए उपायुक्त उप निवेषन जैसमलेर देवाराम सुथार प्रभारी अधिकारी तथा जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम एवं वरिष्ठ सहायक पूल अनुभाग जैसलमेर भंवरसिंह सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए सचिव नगर विकास न्यास चंचल वर्मा प्रभारी अधिकारी एवं आयुक्त नगरपरिषद बृजेष राय एवं अधीक्षण अभियंता, सा.नि.वि.जैसलमेर हरिसिंह राठौड सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।
इसी प्रकार चुनाव व्यय पर्यवेक्षक व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए जिला आबकारी अधिकारी प्रभारी अधिकारी एवं वाणिज्य कर अधिकारी टीकमाराम चैधरी सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। नियंत्रण कक्ष प्रकोष्ठ एवं कार्यालय व्यवस्था के लिए जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण प्रभारी अधिकारी तथा अति. मुख्य ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी पंचायत समिति सम प्रीतमराम एवं प्रोग्रामर पंचायत समिति जैसलमेर मनोज विष्नोई सहायक प्रभारी अधिकारी होगें। इसी प्रकार ईवीएम तैयारी प्रकोष्ठ में उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेष विष्नोई प्रभारी अधिकारी तथा तहसीलदार जैसलमेर ताराचंद वैंकट, तहसीलदार फतेहगढ तुलछाराम विष्नोई, वरिष्ठ अनुदेषक आईटीआई जैसलमेर मनमोहन चैहान तथा भू जल वैज्ञानिक जैसलमेर नारायणदास ईणखिया सहायक प्रभारी अधिकारी होगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवारांे का निर्वाचन लेखा प्रकोष्ठ उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेष विष्नोई प्रभारी अधिकारी तथा तहसीलदार जैसलमेर ताराचंद वैंकट सहायक प्रभारी अधिकारी होगें। आदेषानुसार रूट चार्ट चैक पोस्ट एवं नक्षों की तैयारी के लिए उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेष विष्नोई प्रभारी अधिकारी एवं जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम सहायक, तहसीलदार जैसलमेर ताराचंद वैंकट प्रभारी अधिकारी होगें। इसी प्रकार प्रषिक्षण प्रकोष्ठ के लिए उपायुक्त उपनिवेषन देवाराम सुथार प्रभारी एवं मुख्य ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी पं.स. जैसलमेर श्रीमती बलवीर तिवारी, भू जल वैज्ञानिक जैसलमेर नारायणदास ईणखिया सहायक प्रभारी अधिकारी होगी। मतपत्र ईवीएम आदि वितरण प्रकोष्ठ के लिए कोषाधिकारी जैसलमेर रावताराम प्रभारी अधिकारी तथा उप कोषाधिकारी फतेहगढ मेहराणराम सहायक प्रभारी होगें। इसी प्रकार भुगतान दल प्रकोष्ठ के लिए वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला परिषद सोहनलाल नागौरा प्रभारी अधिकारी तथा लेखाधिकारी उपकोष कार्यालय फतेहगढ सुखदेव सहायक प्रभारी अधिकारी होगें। उन्होंनें बताया कि निर्वाचन अनुभाग लेखा प्रकोष्ठ के लिए वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला परिषद देवकृष्ण पंवार प्रभारी एवं सहायक लेखाधिकारी गे्रड प्रथम एस.बी.के. काॅलेज अर्जुनराम सहायक प्रभारी होगें। साथ ही डाक मतपत्र प्रकोष्ठ के लिए सचिव नगर विकास न्यास चंचल वर्मा प्रभारी एवं तहसीलदार जैसलमेर तारांचद वैंकट तथा तहसीलदार फतेहगढ तुलछाराम विष्नोई सहायक प्रभारी नियुक्त किए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेषानुसार चुनाव भण्डार प्रकोष्ठ के लिए जिला रसद अधिकारी भारत भूषण गोयल एवं प्रवर्तत निरीक्षक जिला रसद कार्यालय सवाईराम सहायक प्रभारी होगें। सांख्यिकी प्रकोष्ठ के लिए जिला सांख्यिकी अधिकारी मांगीलाल प्रभारी एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी हरलाल मीणा सहायक प्रभारी होगें। इसी प्रकार चिकित्सा व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बीके.बारूपाल प्रभारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ.बी.एल.बुनकर सहायक प्रभारी होगें। इसी प्रकार मतदान कर्मियों के लिए वेलफेयर आॅफिसर के लिए जिला खेल अधिकारी राकेष विष्नोई तंवर प्रभारी एवं प्र. निरीक्षक जिला रसद कार्यालय सवाईराम सहायक प्रभारी होगें। इसी प्रकार तामील प्रकोष्ठ के लिए तहसीलदार ताराचंद वैंकट प्रभारी एव ंनायब तहसीलदार कंवराजसिंह सहायक प्रभारी होंगंे।
आदेष के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी एवं कम्प्यूटर व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए कार्यवाहक एसीपी सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मनोज विष्नोई प्रभारी एवं प्रोग्रामर सूचना प्रौद्योगिकी महेन्द्र कुमार सोनी सहायक प्रभारी होगंे। इसी प्रकार चुनाव प्रसार एवं मीडिया प्रकोष्ठ के लिए सहायक निदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग श्रवण कुमार चैधरी प्रभारी एवं सहायक जनसम्पर्क अधिकारी ईष्वरदान कविया सहायक प्रभारी नियुक्त किए गए है। वीडियोग्राफी प्रकोष्ठ के लिए जिला रसद अधिकारी भारत भूषण गोयल प्रभारी एवं भू जल वैज्ञानिक जैसलमेर नारायणदास ईणखिया सहायक प्रभारी होगें। स्ट्रांगरूम व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेष विष्नोई प्रभारी एवं आयुक्त नगर परिषद बृजेष राय तथा अधीक्षण अभियंता सा.नि.वि. जैसलमेर हरिसिंह राठौड सहायक प्रभारी होंगे। निर्वाचन प्रसार प्रकोष्ठ के लिए सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया प्रभारी एवं व्याख्याता हरिवल्लभ बोहरा सहायक प्रभारी होंगे।
इसी प्रकार नगरपरिषद चुनाव के लिए व्यवस्था एवं रिटर्निंग अधिकारी संबंधी कार्य के लिए उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेष विष्नोई प्रभारी एवं तहसीलदार जैसलमेर ताराचंद वैंकट सहायक प्रभारी होंगे। मतगणना स्थल व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए अधीक्षण अभियंता सा.नि.वि. जैसलमेर हरिसिंह राठौड एवं आयुक्त नगर परिषद बृजेष राय तथा सचिव नगर परिषद झब्बरसिंह सहायक प्रभारी होंगे।
----000----
नगर पालिका चुनाव-2019 के प्रकोष्ठ प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की बैठक आज
जैसलमेर, 10 अक्टूबर। नगरपालिका आम चुनाव-2019 के सुचारू संपादन एवं समयबद्ध क्रियान्वित के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रकोष्ठ प्रभारियों एवं सह प्रभारियांे की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता की अध्यक्षता में 11 अक्टूबर, शुक्रवार को प्रातः 10ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (ए.डी.एम) ओ.पी.विष्नोई ने बताया कि इस बैठक में नगरपालिका आम चुनाव-2019 के संबंध मंे आवष्यक चर्चा एवं विस्तृत दिषा निर्देष प्रदान किये जायेगें। उन्होंने समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियो को निर्देष दिए कि वे इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें।
---000---
ग्राम पंचायत खींया में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार को
जैसलमेर, 10 अक्टूबर। जिले की ग्राम पंचायत खींया में रात्रि चैपाल का आयोजन 11 अक्टूबर, शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर नमित मेहता रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विष्नोई ने खींया पंचायत के समस्त ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें। रात्रि चैपाल मंे समस्त संबंधित अधिकारी सांय 6ः30 बजे आवष्यक रूप से उपस्थित हांेगे।
संबंधित ग्राम पंचायत एडोप्टर्स रात्रि चैपाल से पूर्व ग्राम पंचायत का भ्रमण कर संबंधित राजकीय विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनवाडी केन्द्र, राषन की दुकान की स्थिति की जानकारी व ग्राम पंचायत क्षेत्र में चल रहंे कार्याे के बारे में अवगत करायेंगे।
----000----