गुरुवार, 10 अक्टूबर 2019

जैसलमेर, सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण कर परिवादियो को पहुंचाएं राहत-जिला कलक्टर 10 प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर, सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से

निस्तारण कर परिवादियो को पहुंचाएं राहत-जिला कलक्टर

10 प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर, 10 अक्टूबर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण कर परिवादियों को समय पर राहत पहुंचावें ताकि इस उच्च स्तरीय फोर्म के प्रति लोगों का विष्वास बढ़े। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देष दिए कि वे समिति में दर्ज प्रकरणों को सदैव गंभीरता से लें एवं परिवादी को बुलाकर उसके मामले में क्या राहत मिल सकती है उसके बारे में भी अवगत करावें एवं साथ ही उनके स्तर से जिन समस्या का निस्तारण हो सकें उनका निदान करें ताकि लोगों को जिला स्तर की सतर्कता समिति मे कम से कम प्रकरणांे के लिए आना पडें। बैठक में समिति स्तर पर दर्ज 25 प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा की गई एवं संबंधित विभागों द्वारा आवष्यक कार्यवाही करने के बाद समिति स्तर से 10 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया।

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विष्नोई, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन दुर्गेष बिस्सा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेष विष्नोई, फतेहगढ अर्चना व्यास, पोकरण अजय, उपायुक्त उपनिवेषन देवाराम सुथार, सचिव नगर विकास न्यास चंचल वर्मा के साथ ही अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों के मामले में जिन विभागों को जो समय सीमा दी गई है उस समय सीमा में प्रकरण निस्तारण गंभीरता से करें। उन्होंने साथ ही यह भी हिदायत दी कि प्रकरण में की गई कार्यवाही से परिवादी को भी अवगत करायें। उन्होंने बैठक में प्रकरणों से संबंधित परिवादियांे को बुलाया एवं अधिकारियांे द्वारा उनके प्रकरण में क्या कार्यवाही की गई है उससे भी अवगत कराया।

इन्हें मिली राहत

बैठक के दौरान परिवादी दामोदर माली के मामले में उपायुक्त उपनिवेषन ने बताया कि यह प्रकरण विनिमय का है इसलिए इसको विनिमय प्रकरण के रूप में तैयार कर आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी इसलिए यह प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया। इसी प्रकार परिवादी सखीखां निवासी सेखों का तला के ग्राम पंचायत के कार्यो मंे धांधली के मामले में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने बताया कि कार्यो की जांच कमेटी द्वारा करवा दी गई है एवं कार्यो का भौतिक सत्यापन भी करवाया है, जो संतोषजनक पाया गया इसलिए प्रकरण भी समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया। परिवादी मीना देवी मोहता ने मामले में आयुक्त नगरपरिषद ने बताया कि खसरा नम्बर 202 पर अवैध अतिक्रमण को हटा दिया है इसलिए यह मामला भी निस्तारित कर दिया गया। परिवादी सगतसिंह के अवैध विद्युत कनेक्षन हटाने के संबंध में अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इसको हटा दिया जायेगा इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया। परिवादी मीरे खां निवासी मुदंरडी ने अवैध खनन रोकने के संबंध में परिवाद दिया इस संबंध में खनिज अभियंता ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर शास्ति राषि वसूल की गई है।

इन प्रकरणांे में दिए निर्देष

जिला कलक्टर मेहता ने परिवादी सिकंदर अली के रिको क्षेत्र में कचरा व स्लरी डालने के संबंध में आयुक्त को निर्देष दिए कि वे इसके लिए सफाई निरीक्षक को पाबंद कर रिको क्षेत्र में स्लरी नहीं डालने दें वहीं यह भी निर्देष दिए कि जो लोग कचरा चिन्ह्ति स्थल पर नहीं डालते है उनके खिलाफ कार्यवाही करें। इसी प्रकार परिवादी सवाई सिंह के मामले में मुख्य कार्यकारी अधिकारीक को कहा कि वे आगामी बैठक से पूर्व इसकी जांच करवाकर अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

परिवादी तनसिंह निवासी बडोडा गांव द्वारा बांध पर अतिक्रमण हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। इस संबंध में विकास अधिकारी को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच कर 15 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। परिवादी अल्लाखां के मामले में सहकारी विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच करके दोषी पाए गए कर्मचारी के खिलाफ क्या कार्यवाही की उसकी रिपोर्ट शीघ्र ही प्रस्तुत करें। परिवादी श्रीमती कमला निवासी लोहारकी के मामले में उपायुक्त उपनिवेषन को निर्देष दिए कि वे इसकी व्यक्तिगत सुनवाई करके उस गरीब महिला को राहत दिलावें। इसी प्रकार परिवादी बालाराम के मामले में सहकारी एवं विकास अधिकारी को निर्देष दिए कि वे देवा ग्राम सेवा सहकारी समिति की भूमि पर जो अतिक्रमण है उसको हटाने की कार्यवाही करें।

सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का निस्तारण करें

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निस्तारण करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त ज्ञापनों में गंभीरता के साथ समय पर प्रकरणों में कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विष्नोई ने बैठक में एक-एक प्रकरण को विस्तार से रखा वहीं विभागों द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे प्रकरणांे के मामले में पालना प्रगति प्रतिवेदन समय पर प्रस्तुत करें।

----000----

जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में लोगों की सुनी धैर्य से परिवेदनाएॅं,

प्राथमिकता से निस्तारित कर राहत पहुंचाने के दिए निर्देष

जनसुनवाई के प्रति लोगों में बढाव़ें विष्वास,

जैसलमेर, 10 अक्टूबर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान लोगों की धैर्य के साथ परिवेदनाएॅं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इन परिवेदनाओं में प्राथमिकता से कार्यवाही करते हुए संबंधित को राहत पहुंचावें। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि जनसुनवाई से समय पर राहत मिले तभी लोगों का इस पर विष्वास बढता है। जिला स्तरीय जनसुनवाई में अच्छी संख्या में लोग उपस्थित हुए एवं अपनी व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्या से सम्बन्धित प्रार्थना-पत्र पेष किए।

जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विष्नोई, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन दुर्गेष बिस्सा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेष विष्नोई, फतेहगढ अर्चना व्यास, पोकरण अजय, उपायुक्त उपनिवेषन देवाराम सुथार, सचिव नगर विकास न्यास चंचल वर्मा के साथ ही अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने विषेष रुप से आमजन की सेवाओं से जुड़े अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे उनके विभाग की समस्याओं के प्रति सजग रह कर समस्या का समाधान अपने स्तर से करें ताकि लोगों को जिला स्तर तक नहीं आना पडें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी आमजन की जनसमस्या के निराकरण को प्राथमिकता दे रहीं है इसलिए सभी अधिकारी अपने विभाग स्तर पर गंभीरता से लोगों की समस्याएं सुनकर समाधान करना है तभी हम गुड गर्वनेंस को दे सके। उन्होंने नगरपरिषद के पानी, बिजली के साथ ही सडक पर किए गए अतिक्रमणों के मामले में भी अपने स्तर से नियमित रूप से निरीक्षण करवाकर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

जनसुनवाई के दौरान परिवादी सगतसिंह के मामले में तहसीलदार जैसलमेर को निर्देष दिए कि वे चांधन हाईवे संचालित होटल की भूमि की जांच कर यदि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हो तो उसे हटाने की कार्यवाही करावंे। इसके साथ ही गिरधरसिंह के मामले में तहसीलदार को निर्देष दिए कि वे जेठा फार्म की भूमि की जांच करावें। इसी प्रकार परिवादी माधोसिंह के मामले में भी कटान रास्ते की जांच करने के निर्देष दिए। परिवादी गुमानसिंह के मामले में चांधन में जो उचित मूल्य की दुकान बंद है उसके संबंध में जिला रसद अधिकारी को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच कर दुकान को चालू करावें।

जनसुनवाई के दौरान परिवादी उम्मेदाराम निवासी धायसर ने सिवाय चक आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने तहसीलदार जैसलमेर को निर्देष दिए कि वे पटवारी से इसकी जांच करावें। परिवादी शहनाज ने ग्राम उत्तरी छत्रै लमे आंगनवाडी कार्यकर्ता के रूप में चयन कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने उप निदेषक महिला एवं बाल विकास को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच कर आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करें। परिवादी गुलाबसिंह धाणेली के मामले में जलदाय विभाग के अभियंताओं को निर्देष दिए कि वे पषु खेली जीएलआर से कितनी दूरी पर है उसकी जांच करावें एवं नियमों में हो तो उसे जीएलआर से पाईपलाईन से जोड पानी से भराने की कार्यवाही करें।

इस प्रकार जिला स्तरीय जनसुनवाई लोगों के लिए काफी लाभदायी रहीं। जनसुनवाई में परिवादियों को राहत मिलने से जिला स्तरीय जनसुनवाई के प्रति लोगों का विष्वास बढ़ रहा है एवं जनसुनवाई में परिवादियों की संख्या में हर बार बढोतरी हो रही है।

----000----

नगरपालिका आम चुनाव 2019  28 प्रकोष्ठों का गठन

      जैसलमेर, 10 अक्टूबर। नगरपालिका आम चुनाव 2019 के तहत नगरपरिषद जैसलमेर में माह नवम्बर में आम चुनाव होने है। नगर परिषद के चुनाव कार्यो को सुचारू रूप से संपादन करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर 28 प्रकोष्ठांे का गठन कर प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी की नियुक्ति की हैं। इनको आपसी समन्वय से चुनाव कार्यों को सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढ़ग से संपादित करने के निर्देश दिए गए है।

       जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि निर्वाचन शाखा एवं चुनाव संचालन प्रकोष्ठ के अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विष्नोई प्रभारी अधिकारी होगें तथा एसडीएम जैसलमेर दिनेष विष्नोई, वरिष्ठ सहायक सूर्यप्रकाष सोनी तथा नायब तहसीलदार निर्वाचन सत्यप्रकाष खत्री सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। आदेष के अनुसार न्याय, कानून व्यवस्था एवं अभियोजना प्रकोष्ठ के अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विष्नोई प्रभारी अधिकारी तथा एसडीएम जैसलमेर दिनेष विष्नोई, सहायक निदेषक अभियोजन राणमल परमार एवं वरिष्ठ सहायक भवानीसिंह सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। इसी प्रकार षिकायत निवारण एवं आदर्ष आचार संहिता प्रकोष्ठ के लिए अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन दुर्गेष बिस्सा प्रभारी अधिकारी होगें तथा आयुक्त नगरपरिषद बृजेष राय सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।

       आदेष के अनुसार मतदान दल तथा मतदान दल गठन प्रकोष्ठ के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओम प्रकाष प्रभारी अधिकारी तथा जिला आसूचना अधिकारी एनआईसी नवीन कुमार सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। इसी प्रकार यातायात एवं पीओएल व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए उपायुक्त उप निवेषन जैसमलेर देवाराम सुथार प्रभारी अधिकारी तथा जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम एवं वरिष्ठ सहायक पूल अनुभाग जैसलमेर भंवरसिंह सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए सचिव नगर विकास न्यास चंचल वर्मा प्रभारी अधिकारी एवं आयुक्त नगरपरिषद बृजेष राय एवं अधीक्षण अभियंता, सा.नि.वि.जैसलमेर हरिसिंह राठौड सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।



       इसी प्रकार चुनाव व्यय पर्यवेक्षक व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए जिला आबकारी अधिकारी प्रभारी अधिकारी एवं वाणिज्य कर अधिकारी टीकमाराम चैधरी सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। नियंत्रण कक्ष प्रकोष्ठ एवं कार्यालय व्यवस्था के लिए जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण प्रभारी अधिकारी तथा अति. मुख्य ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी पंचायत समिति सम प्रीतमराम एवं प्रोग्रामर पंचायत समिति जैसलमेर मनोज विष्नोई सहायक प्रभारी अधिकारी होगें। इसी प्रकार ईवीएम तैयारी प्रकोष्ठ में उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेष विष्नोई प्रभारी अधिकारी तथा तहसीलदार जैसलमेर ताराचंद वैंकट, तहसीलदार फतेहगढ तुलछाराम विष्नोई, वरिष्ठ अनुदेषक आईटीआई जैसलमेर मनमोहन चैहान तथा भू जल वैज्ञानिक जैसलमेर नारायणदास ईणखिया सहायक प्रभारी अधिकारी होगें।

       जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवारांे का निर्वाचन लेखा प्रकोष्ठ उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेष विष्नोई प्रभारी अधिकारी तथा तहसीलदार जैसलमेर ताराचंद वैंकट सहायक प्रभारी अधिकारी होगें। आदेषानुसार रूट चार्ट चैक पोस्ट एवं नक्षों की तैयारी के लिए उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेष विष्नोई प्रभारी अधिकारी एवं जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम सहायक, तहसीलदार जैसलमेर ताराचंद वैंकट प्रभारी अधिकारी होगें। इसी प्रकार प्रषिक्षण प्रकोष्ठ के लिए उपायुक्त उपनिवेषन देवाराम सुथार प्रभारी एवं मुख्य ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी पं.स. जैसलमेर श्रीमती बलवीर तिवारी, भू जल वैज्ञानिक जैसलमेर नारायणदास ईणखिया सहायक प्रभारी अधिकारी होगी। मतपत्र ईवीएम आदि वितरण प्रकोष्ठ के लिए कोषाधिकारी जैसलमेर रावताराम प्रभारी अधिकारी तथा उप कोषाधिकारी फतेहगढ मेहराणराम सहायक प्रभारी होगें। इसी प्रकार भुगतान दल प्रकोष्ठ के लिए वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला परिषद सोहनलाल नागौरा प्रभारी अधिकारी तथा लेखाधिकारी उपकोष कार्यालय फतेहगढ सुखदेव सहायक प्रभारी अधिकारी होगें। उन्होंनें बताया कि निर्वाचन अनुभाग लेखा प्रकोष्ठ के लिए वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला परिषद देवकृष्ण पंवार प्रभारी एवं सहायक लेखाधिकारी गे्रड प्रथम एस.बी.के. काॅलेज अर्जुनराम सहायक प्रभारी होगें। साथ ही डाक मतपत्र प्रकोष्ठ के लिए सचिव नगर विकास न्यास चंचल वर्मा प्रभारी एवं तहसीलदार जैसलमेर तारांचद वैंकट तथा तहसीलदार फतेहगढ तुलछाराम विष्नोई सहायक प्रभारी नियुक्त किए गए है।

       जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेषानुसार चुनाव भण्डार प्रकोष्ठ के लिए जिला रसद अधिकारी भारत भूषण गोयल एवं प्रवर्तत निरीक्षक जिला रसद कार्यालय सवाईराम सहायक प्रभारी होगें। सांख्यिकी प्रकोष्ठ के लिए जिला सांख्यिकी अधिकारी मांगीलाल प्रभारी एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी हरलाल मीणा सहायक प्रभारी होगें। इसी प्रकार चिकित्सा व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बीके.बारूपाल प्रभारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ.बी.एल.बुनकर सहायक प्रभारी होगें। इसी प्रकार मतदान कर्मियों के लिए वेलफेयर आॅफिसर के लिए जिला खेल अधिकारी राकेष विष्नोई तंवर प्रभारी एवं प्र. निरीक्षक जिला रसद कार्यालय सवाईराम सहायक प्रभारी होगें।  इसी प्रकार तामील प्रकोष्ठ के लिए तहसीलदार ताराचंद वैंकट प्रभारी एव ंनायब तहसीलदार कंवराजसिंह सहायक प्रभारी होंगंे।

       आदेष के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी एवं कम्प्यूटर व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए कार्यवाहक एसीपी सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मनोज विष्नोई प्रभारी एवं प्रोग्रामर सूचना प्रौद्योगिकी महेन्द्र कुमार सोनी सहायक प्रभारी होगंे। इसी प्रकार चुनाव प्रसार एवं मीडिया प्रकोष्ठ के लिए सहायक निदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग श्रवण कुमार चैधरी प्रभारी एवं सहायक जनसम्पर्क अधिकारी ईष्वरदान कविया सहायक प्रभारी नियुक्त किए गए है। वीडियोग्राफी प्रकोष्ठ के लिए जिला रसद अधिकारी भारत भूषण गोयल प्रभारी एवं भू जल वैज्ञानिक जैसलमेर नारायणदास ईणखिया सहायक प्रभारी होगें। स्ट्रांगरूम व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेष विष्नोई प्रभारी एवं आयुक्त नगर परिषद बृजेष राय तथा अधीक्षण अभियंता सा.नि.वि. जैसलमेर हरिसिंह राठौड सहायक प्रभारी होंगे। निर्वाचन प्रसार प्रकोष्ठ के लिए सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया प्रभारी एवं व्याख्याता हरिवल्लभ बोहरा सहायक प्रभारी होंगे।

       इसी प्रकार नगरपरिषद चुनाव के लिए व्यवस्था एवं रिटर्निंग अधिकारी संबंधी कार्य के लिए उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेष विष्नोई प्रभारी एवं तहसीलदार जैसलमेर ताराचंद वैंकट सहायक प्रभारी होंगे। मतगणना स्थल व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए अधीक्षण अभियंता सा.नि.वि. जैसलमेर हरिसिंह राठौड एवं आयुक्त नगर परिषद बृजेष राय तथा सचिव नगर परिषद झब्बरसिंह सहायक प्रभारी होंगे।

----000----

नगर पालिका चुनाव-2019 के प्रकोष्ठ प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की बैठक आज

      जैसलमेर, 10 अक्टूबर। नगरपालिका आम चुनाव-2019 के सुचारू संपादन एवं समयबद्ध क्रियान्वित के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रकोष्ठ प्रभारियों एवं सह प्रभारियांे की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता की अध्यक्षता में 11 अक्टूबर, शुक्रवार को प्रातः 10ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी (ए.डी.एम) ओ.पी.विष्नोई ने बताया कि इस बैठक में नगरपालिका आम चुनाव-2019 के संबंध मंे आवष्यक चर्चा एवं विस्तृत दिषा निर्देष प्रदान किये जायेगें। उन्होंने समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियो को निर्देष दिए कि वे इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें।

---000---

ग्राम पंचायत खींया में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार को 

जैसलमेर, 10 अक्टूबर। जिले की ग्राम पंचायत खींया में रात्रि चैपाल का आयोजन 11 अक्टूबर, शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर नमित मेहता रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विष्नोई ने खींया पंचायत के समस्त ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें। रात्रि चैपाल मंे समस्त संबंधित अधिकारी सांय 6ः30 बजे आवष्यक रूप से उपस्थित हांेगे।

संबंधित ग्राम पंचायत एडोप्टर्स रात्रि चैपाल से पूर्व ग्राम पंचायत का भ्रमण कर संबंधित राजकीय विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनवाडी केन्द्र, राषन की दुकान की स्थिति की जानकारी व  ग्राम पंचायत क्षेत्र में चल रहंे कार्याे के बारे में अवगत करायेंगे।

----000----

जैसलमेर पशु चिकित्सक दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार*

जैसलमेर पशु चिकित्सक दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार*

*जैसलमेर सीमावर्ती जेसलमेर जिले के रामदेवरा पशु चिकित्सालय के चिकित्सक को भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दो हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।।ब्यूरो के उप अधीक्षक अनिल पुरोहित ने बताया कि मोहन लाल पुत्र केवलराम रामदेवरा ने ब्यूरो में अवस्थित होकर बताया कि उसकी तीन बकरियां मर गई थी।जिसके बीमा क्लेम के लिए पशु चिकित्सक के पास गया तो उसने प्रति बकरी एक एक हजार कुल तीन हजार रुपये की मांग की।परिवादी ने डॉ पदम् भूषण को दो हजार रुपये पहले देने तय किये।जिसकी सूचना ब्यूरो को दी गई।आज दो हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।।

*जैसलमेर सोलंकी चयनकर्ता नियुक्त,माउंट आबू में फुटबॉल टीम का करेंगे चयन*

*जैसलमेर सोलंकी चयनकर्ता नियुक्त,माउंट आबू में फुटबॉल टीम का करेंगे चयन*

*जैसलमेर जैसलमेर फुटबॉल संघ जेसलमेर के सचिव मांगीलाल सोलंकी स्टेट जूनियर चैंपियनशिप बॉयज प्रतियोगिता में चयनकर्ता नियुक्त किया है।।

फुटबॉल संघ के अध्यक्ष चैतन्यराज सिंह ने बताया कि माउंट आबू में राज्य स्तरीय जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 18 अक्टूबर तक किया जा रहा है।।इस प्रतियोगिता में जेसलमेर फुटबॉल संघ की टीम भी शिरकत कर रही है।।इस प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय टीम के चयन के लिए प्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने आदेश जारी कर मांगीलाल सोलंकी को चयनकर्ता नियुक्त किया है।सोलंकी को चयनकर्ता नियुक्त करने पर फुटबॉल संघ के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,उपाध्यक्ष मनोहर सिंह कुंडा,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,संघ के सदस्य रवि भाटिया,मुकेश गज्जा,महेंद्र कुमार भाटी,देवी सिंह चौहान,हरीश सोनी,सहित सभी पदधिकारियो ने खुशी व्यक्त की।।

जैसलमेर ,शहीद राजेंद्र सिंह भाटी की शहादत को सेकड़ो लोगो ने किया नमन

जैसलमेर ,शहीद राजेंद्र सिंह भाटी की शहादत को सेकड़ो लोगो  ने किया नमन

 जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर द्वारा विजय स्तम्भ पर शहीद राजेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित 





जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर द्वारा माटी के लाल शहीद राजेंद्र सिंह भाटी की शहादत को नमन के लिए विजय स्तम्भ पर बुधवार रात को  श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया ,अपने लाडले शहीदराजेंद्र सिंह मोहनगढ़  को श्रद्धांजलि देने वालो का हुजूम  उमड़ पड़ा ,श्रद्धांजलि सभा में महिलाओ सहित बड़ी तादाद में युवा और जैसलमेर के मोजिज लोगो ने शिरकत की ,सभा के आरम्भ में शहीद  चित्र पर माल्यार्पण कर दीप  प्रज्जवलित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी शहदत को याद किया ,युवाओ और महिलाओ ने मोमबत्तियां जलाकर उन्हें अर्पित की ,भावुक क्षणों में  महिलाए अपनी आँखों से आंसू रोक नहीं पा रही थी  ,  सभा के दौरान शहीद राजेंद्र सिंह अमर रहे ,वन्दे मातरम ,भारत माता की जय ,जब तक सूरज चाँद रहेगा राजेंद्र सिंह का नाम रहेगा ,जैसे गगनभेदी नारो से सभास्थल गूंज उठा ,ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चंदन सिंह भाटी ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,राजेंद्र सिंह चौहान ,देवेंद्र सिंह परिहार ,आसाराम सिंधी ,मांगीलाल सोलंकी ,सवाई सिंह देवड़ा  ,करनी सेना के जिला अध्यक्ष गणपत सिंह बैरसियाला , जीतेन्द्र खत्री ,पार्षद पर्वत सिंह भाटी ,आई कृपा सैनिक अकेडमी के निदेशक प्रयाग सिंह भैंसड़ा, विशन सिंह लोद्रवा ,मोहन सिंह भाटी,डॉ हितेश चौधरी ,राष्ट्रिय साइक्लिस्ट रणवीर चौधरी ,जोगराज सिंह ,आनंद सिंह देवड़ा ,मान सिंह देवड़ा ,जोरावर सिंह तंवर ,श्रीकांत व्यास ,गुल मोहम्मद ,अमित व्यास ,रजत व्यास ,   डेढ़ा मनोहर सिंह नरावत , ग्रुप फॉर पीपल महिला विंग प्रमुख श्रीमती प्रेमलता चौहान ,सनोफर अली ,महिमा भाटिया ,श्रीमती अरुणा देवड़ा ,श्रीमती किरण भाटी ,श्रीमती शर्मिला भाटी डेढ़ा ,सहित कई महिलाए श्रद्धांजलि देने पहुंची ,सेकड़ो युवाओ में राष्ट्रभक्ति का जोश हिलोरे मार रहा था,युवाओ ने श्रद्धापूर्वक राजेंद्र सिंह को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये ,


बुधवार, 9 अक्टूबर 2019

*जैसलमेर ज्योतिष के प्रकांड विद्वान चंडू जी की जन्मभूमि जैसलमेर में पहला अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महासम्मेलन 11 अक्टूबर से*

*जैसलमेर ज्योतिष के प्रकांड विद्वान चंडू जी की जन्मभूमि जैसलमेर में पहला अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महासम्मेलन 11 अक्टूबर से*
देशभर के 300 से अधिक जाने माने ज्योतिषी और विद्वान करेंगे शिरकत


ज्योतिष एवं खगोलीय पंचांग गणना में विशेष योगदान रखने वाले महर्षि चंडू की जन्मभूमि जैसलमेर में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष महासम्मेलन होने जा रहा है। ज्योतिष से जुड़े महान विद्वानों का तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महासम्मेलन 11 अक्टूबर को शाम 5:15 बजे जैसलमेर में दीप प्रज्वलन के साथ शुरू होगा। आयोजन समिति की ओर से एसके जोशी और कार्यक्रम प्रवक्ता डॉ सपना सारस्वत ने बताया कि *सीता  ज्योतिष अनुसंधान केंद्र जोधपुर* के तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इस महासम्मेलन में 300 से अधिक जाने-माने ज्योतिषी, वैदिक ज्योतिषी, कुंडली विशेषज्ञ, केपी विशेषज्ञ, टैरो कार्ड रीडर, रत्न शास्त्री, हस्तरेखा विशेषज्ञ, लाल किताब एक्सपर्ट, प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ, हस्तलिपि विशेषज्ञ और वास्तुविद शिरकत करेंगे। इस महासम्मेलन में परा विद्याओं के विद्वानों द्वारा खगोलीय गणना एवं पंचांग में जैसलमेर का महत्व बताया जाएगा और जैसलमेर संबंधी गणना मुख्य आकर्षक का केंद्र रहेगी।

527 साल पहले हुआ था महर्षि चंडू जी  का जन्म, उनके नाम से आज भी निकलता है पंचांग

527 वर्ष पहले महर्षि चंडू का जन्म जैसलमेर के पुष्करणा ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनका पंचांग चंडू पंचांग जोधपुर राजपरिवार का अधिकृत पंचांग है। राज परिवार की ओर से पदम सागर किले की तलहटी में खगोलीय गणना की जाती है और आज भी महर्षि चंडू के नाम से चंडू पंचांग का प्रकाशन होता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पश्चिमी राजस्थान में युवाओं को वैदिक संस्कृति से जोड़ना और सुसंस्कृत एवं भारतीय प्राचीन ज्योतिष विज्ञान का प्रचार प्रसार करना है।

बाड़मेर,जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज

बाड़मेर,जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज

बाड़मेर, 09 अक्टूबर। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए कलेक्ट्रेट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंे गुरूवार को प्रातः 11 बजे से जिला स्तरीय जन सुनवाई आयोजित होगी। इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी आमजन की परिवेदनाएं सुनेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होने के साथ जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ आयोजित होगी।

उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक 14 को

बाड़मेर, 09 अक्टूबर। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में 14 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर,टिड्डी दल की रोकथाम संबंधित गतिविधियां जारी, खड़ी फसल पर किसान छिड़काव करें

बाड़मेर,टिड्डी दल की रोकथाम संबंधित गतिविधियां जारी,
खड़ी फसल पर किसान छिड़काव करें
- टिड्डी चेतावनी संगठन की ओर से छिड़काव किया जाने वाले रसायन बेहद खतरनाक।


बाड़मेर, 09 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे टिड्डी दल की रोकथाम के लिए वृहद स्तर पर गतिविधियां जारी है। प्रभावित इलाकांे मंे पर्याप्त मात्रा मंे संसाधनांे एवं कार्मिकांे की तैनातगी की गई है। किसानांे से अनुरोध है कि वे खड़ी फसलांे मंे अपने स्तर पर राज्य सरकार की ओर से अनुदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे कीटनाशक का छिड़काव करें। टिड्डी चेतावनी संगठन की ओर से छिड़काव किया जा रहा कीटनाशक बेहद खतरनाक होने से उसका इस्तेमाल फसलांे पर नहीं किया जा सकता।
कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा ने बताया कि कृषि विभाग एवं टिड्डी चेतावनी संगठन के अधिकारियों ने बुधवार को गडरारोड़ समेत अन्य इलाकांे मंे टिड्डी दलांे की रोकथाम के लिए चलाई जा रही गतिविधियांे का जायजा लिया। उन्हांेने ग्रामीणांे से रूबरू होकर उनको टिड्डी दल के हमले से बचाव के बारे मंे जानकारी भी दी। उप निदेशक वर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर अंशदीप के निर्देशानुसार जिले मंे टिड्डी दलांे की गतिविधियांे की रोकथाम के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। प्रभावित इलाकांे मंे अतिरिक्त संसाधनांे एवं पर्याप्त मात्रा मंे कीटनाशक के साथ कृषि विभाग के कार्मिकांे की स्थाई तैनानगी की गई है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे टिड्डी चेतावनी संगठन की ओर से पांच तथा राज्य सरकार की ओर से तीन वाहन टिड्डी रोकथाम गतिविधियांे मंे तैनात किए गए है। इसके अलावा टिड्डी सर्वेक्षण के लिए कृषि विभाग के कार्मिकांे को अतिरिक्त छह वाहन उपलब्ध कराए गए है। उनके मुताबिक मौजूदा समय मंे छोटी खड़ीन, मालाना, सगोरालिया, गोविन्द बीओपी, मयानी, पनेला, गडरा फायरिंग रेंज, अकली, मुनबाव, पदमड़ा, बरियाड़ा, धारवी कला, धारवी खुर्द एवं राजड़ाल मंे टिड्डी दल की उपस्थिति पाई गई है। इन इलाकांे मंे इनकी रोकथाम संबंधित गतिविधियां चलाई जा रही है। इससे पहले शिव, गडरारोड, रामसर, बायतु, धोरीमना, बाडमेर, धणाउ चौहटन एवं गुडामालानी पंचायत समिति में टिड्डी की उपस्थिति देखी गई थी, जिसको समय-समय नियंत्रण कर लिया गया।
पीली टिडिडयां ज्यादा खतरनाक नहींः बाड़मेर जिले के मिली टिड्डी का रंग पीला है। कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा के मुताबिक यह टिड्डी अधिक नुकसान नहीं करती है। उनके मुताबिक गुलाबी अवस्था वाली टिड्डी सबसे  अधिक हानि करती है। इसकी बाड़मेर जिले मंे उपस्थिति नहीं है।
टिड्डी दल के जमावड़े के बारे मंे सूचित करेंः पिछले तीन-चार दिनांे से सरहद पार से टिड्डी दल के झंुड गडरारोड एवं शिव क्षेत्र में आना शुरु हो गए हैं। ऐसे मंे किसानांे से अनुरोध है कि वे खडी फसल में टिड्डी को नहीं बैठने दे। साथ ही शाम के समय खाली स्थान पर जहां भी टिड्डी बैठती हैं, उसकी सूचना टिड्डी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-220045, 9461520342, 9414607764, 9866426515, 9443672131, 9461965383 पर दें। ताकि तत्काल नियंत्रण की कार्रवाई की जा सके।
किसान खेतांे मंे फसलांे पर करें छिड़कावः टिड्डी नियंत्रण संगठन की ओर से छिडकाव किया जाने वाला रसायन मैलाथियान 96 यूएलबी फसलों,प्शुओं एवं मानव को हानिकारक हैं। इसलिए इस रसायन को खडी फसल में छिडकाव नहीं किया जा सकता। कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा के मुताबिक खडी फसल के छिडकाव के लिए किसानांे की ओर से स्वयं क्लोरोपायरीफॉस 20 ई.सी., 50 ई.सी., डेल्टामेथरीन 2.8 ई.सी. एवं लेबडासायलोथिन 5 इ.सी. का छिडकाव किया जा सकता हैं। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से दो हैक्टेयर तक 50 प्रतिशत एवं अधिकतम 500 रुपए प्रति हैक्टेयर अनुदान देय हैं। इसके लिए संबंधित कृषि पर्यवेक्षक से परमिट प्राप्त कर किसान नजदीकी क्रय विक्रय सहाकारी समिति, ग्राम सेवा सहकारी समिति, निजी विक्रेता से कीटनाशक खरीद सकते है। गडरारोड में मरुधर एग्रो, गडरारोड पर यह रसायन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। 

जैसलमेर कोऑपरेटिव बैंक में भ्रस्टाचार भाग 1 किसानों से वसूले आठ करोड़ सुविधा शुल्क के नाम पर ,बीज ऋण के भुगतान में

 जैसलमेर कोऑपरेटिव बैंक में भ्रस्टाचार  भाग 1 
किसानों से वसूले आठ करोड़ सुविधा शुल्क के नाम पर ,बीज ऋण के भुगतान में
किसानो ने बीज ऋण वितरण प्रक्रिया की उच्च स्तर पर जाँच की मांग की 

जेसलमेर राज्य सरकार द्वारा किसानो के हितार्थ फसल ऋण माफ़ी योजना के साथ साथ मानसून के समय किसानो को आर्थिक संबल प्रदान करते हुए फसल के लिए बीज खरीदने के लिए सहकारी समितियों के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर किसानो को पच्चीस पचीस हजार रूपये ऋण देने का प्रावधान रखा गया था ,जैसलमेर सेन्ट्रल को ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से भी ये ऋण किसानो को देने के लिए आवेदन सहकारी समितियों के माध्यम से मांगे गए,किसानो को आवेदन के वक़्क़त  समितियों के व्यवस्थापकों द्वारा पांच पांच सौ रूपये लिए गए ,उसके पश्चात् ऋण आवेदन से लेकर स्वीकृत करने तक कोऑपरेटिव बैंक के अधिकारी ,कर्मचारियों के साथ साथ सोसायटी व्यवस्थापकों द्वारा चांदी कुटी गयी ।।प्रत्येक किसान के खाते में पच्चीस हजार रुपये डाले जा रहे है मगर भुगतान बीस  हजार का ही किया गया ।जिसमे किसानो से दो प्रतिशत हिस्सा राशि काटी  गयी ।आश्चर्यजनक है कि किसान के खाते में पैसा सीधा आने के बाद भी व्यवस्थापक और बैंक कर्मचारी उनका भुगतान खुद सीधा उठाकर तीन तीन हजार रुपये की कटौती कर शेस बीस हजार का नकद भुगतान किया गया ।भरष्टाचार का यह खेल लम्बे समय से खेला जा रहा है । जिसमे आवेदन से लेकर भुगतान तक कि प्रक्रिया में करोड़ो रुपये इधर उधर हो गए।बैंक में लगे अनुबंधित कार्मिक ही किसानों से मनमाना पैसा वसूल करके ही उनका आवेदन भर रहे है। पूरी प्रक्रिया भरस्टाचार से ग्रसित है।कई पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि बैंक कार्मिकों और व्यवस्थापकों की मनमानी से त्रस्त है पर दुखड़ा किसके आगे रोये।। किसानो को बीज ऋण राशि देने में भी भेदभाव किया गया ,कई किसानो को पांच हजार रूपये मात्र ऋण जारी किया ,,जिले में करीब बीस हजार किसानो को बीज ऋण जारी किया गया था जिसमे प्रत्येक किसान से तीन तीन हजार रूपये बैंक मैनेजर और व्यवस्थापकों ने सुविधा शुल्क के रूप में खुले आम लिए ,मुख्य प्रबंधक से बात की तो उन्होंने बताया की कोपरेटिव बैंक का समितियों पर कोई सीधा हस्तक्षेप नहीं हैं ,जबकि वास्विकता यह थी की इस सुविधा खेल में ऊपर से निचे तक सब  मिले हुए थे ,किसानो ने अपना दर्द बताते हुए कहा की पच्चीस हजार के ऋण में पांच पांच हजार रूपये पहले ही काट लिए ,हमे तो ऋण राशि पूरी भरनी पड़ेगी कहाँ से लाये।इसी साल अप्रैल 2019 में रामगढ़ बैंक में वित्तीय अनियमितताओं में बैंक के दो कार्मिको को निलंबित किया गया था तथा सात कार्मिको के खिलाफ अनुसाशनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गयी थी ,मगर ठोस कार्यवाही नहीं होने से जिन लोगो के  खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित थी उन्हें महत्वपूर्व पदों पर लगा दिया जो बीज ऋण वितरण में घोटाले के मुख्य सूत्रधार हैं।

बताया की एक एक महीना बैंक के चक्कर निकाले तब जाकर यह बीस हज़ार रूपये मिले ,किसानो ने बीज ऋण वितरण में हुई धांधली की शिकायत मुख्यमंत्री और सहकारिता मंत्री से पूरी प्रकरण की जाँच उच्च स्तर पर कराने की मांग की हैं. एक एक महीना बैंक के चक्कर निकाले तब जाकर यह बीस हज़ार रूपये मिले ,किसानो ने बीज ऋण वितरण में हुई धांधली की शिकायत मुख्यमंत्री और सहकारिता मंत्री से पूरी प्रकरण की जाँच उच्च स्तर पर कराने की मांग की हैं.

जैसलमेर, जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आज

 जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई षिविर आज


जैसलमेर, 09 अक्टूबर। जिले में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समाधान को लेकर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई षिविर 10 अक्टूबर, गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है। सहायक निदेषक लोक सेवाएं सम्पर्क अनुभाग भरतभूषण गोयल ने बताया कि सभी अधिकारीगण को यथासमय उपस्थित होना सुनिष्चित कराएं।
----000----
 जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आज
जैसलमेर, 09 अक्टूबर। जिला जन अभाव अभियोग निरारकण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में गुरूवार, 10 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जन सुनवाई के पहले कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विष्नोई ने इस संबंध में सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वे अपना अभाव अभियोग निराकरण के लिए अपना पूर्ण पता एवं मोबाईल नम्बर अकिंत करते हुए प्रार्थना-पत्र व परिवाद प्रस्तुत करना चाहें तो जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति जैसलमेर के नाम संबोधित करते हुए कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समिति में दर्ज प्रकरणों की पालना रिपोर्ट सहित उपस्थित होने के निर्देष दिए।
----000----
ग्राम पंचायत खींया में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार को 

जैसलमेर, 09 अक्टूबर। जिले की ग्राम पंचायत खींया में रात्रि चैपाल का आयोजन 11 अक्टूबर, शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर नमित मेहता रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विष्नोई ने खींया पंचायत के समस्त ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें। रात्रि चैपाल मंे समस्त संबंधित अधिकारी सांय 6ः30 बजे आवष्यक रूप से उपस्थित हांेगे।
संबंधित ग्राम पंचायत एडोप्टर्स रात्रि चैपाल से पूर्व ग्राम पंचायत का भ्रमण कर संबंधित राजकीय विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनवाडी केन्द्र, राषन की दुकान की स्थिति की जानकारी व  ग्राम पंचायत क्षेत्र में चल रहंे कार्याे के बारे में अवगत करायेंगे।
----000----
सर्वश्रेष्ठ विषेष योग्य जन व्यक्तियो एवं विषेष योग्य जनो के
क्षेत्र में कार्यरत सर्वेश्रेष्ठ संस्थाओ से पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

जैसलमेर 9 अक्टूबर । सर्वश्रेष्ठ विषेष योग्य जन व्यक्तियो एवं विषेष योग्य जनो के क्षेत्र में कार्यरत सर्वेश्रेष्ठ संस्थाओं तथा कार्योलयों को 2 श्रेणी में अन्र्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर 3 दिसम्बर 2019 के लिये राज्य स्तरीय विषेष योग्य जन पुरस्कार योजना मे सम्मानित करने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये गये है     
हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक ने बताया कि विषेष योग्य जन व्यक्तियो के कल्याण में कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं ,कार्यालयों  को राज्य स्तरीय विषेष योग्य जन पुरस्कार योजना मे सम्मानित किया जायेगा। उन्होने बताया कि पुरस्कार  के लिये श्रेणी संख्या एक में सर्वश्रेष्ठ विषेष योग्य जन व्यक्ति श्रेणी के अन्तर्गत वे विषेष योग्य जन व्यक्ति पात्र होगें जो विषेष योग्य जन होते हुए उत्कृष्ट कार्य कर अपनी उपलब्ध्यिों के लिये अन्य विषेष योग्य जनों के लिये उदाहरण साबित हुए है जैसे सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी,खिलाडी राॅल मोडल एवं अन्य सर्वश्रेष्ठ विषेष योग्य जन आवेदन कर सकते है।

उन्होने बताया कि इसी प्रकार पुरस्कार के लिये श्रेणी संख्या दो  विषेष योग्य जन के क्षेत्र में कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति या  स्वयं सेवी संस्था या कार्यालय या अन्य को जिन्होने  विषेष योग्य जनो के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर  रहे है आवेदन कर सकते है। पुरस्कार के इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप में सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय में दिनांक 18 अक्टूबर तक अपना आवेदन जमा करा सकते है।
----000----
जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक 
युवाओं को अधिक से अधिक रोजगारोन्मुखी योजनाओं से जोडें-अतिरिक्त जिला कलक्टर

जैसलमेर, 09 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विष्नोई की अध्यक्षता मंे जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें नेहरू युवा केन्द्र की वार्षिक कार्य योजना 2019-20 के साथ ही वर्ष पर्यन्त युवा मण्डलों एवं युवाओं के लिए किए जाने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से समीक्षा की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर विष्नोई ने युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र को निर्देष दिए कि वे युवाओं को अधिक से अधिक रोजगारोन्मुखी योजनाओं से जोडने की कार्यवाही करें ताकि वे स्वयं का रोजगार अर्जित करें। उन्होंने इसके लिए आरएसएलडीसी, आरसेटी के साथ ही रोजगार कार्यालय का सहयोग लेकर उनके लिए प्रषिक्षण आयोजित करावें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इसके साथ ही युवा मण्डलों के माध्यम से सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं के साथ ही स्वच्छ भारत कार्यक्रम के बारे में अधिक से अधिक ग्रामीणों को जानकारी प्रदान करें ताकि वे सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें। उन्होंने इसके साथ ही खेलकूद गतिविधियों को भी अधिक से अधिक लेने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय युवाओं के प्रषिक्षण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ग्रामीण हाट जैसलमेर में आयोजित करावें। बैठक में लीड बैंक अधिकारी रामजीराम मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.के.बारूपाल के साथ ही अन्य समिति के सदस्यगण उपस्थित थें।
उन्होंने युवाओं के आवासीय प्रषिक्षण के लिए युवा समन्वयक, जिला रोजगार अधिकारी एवं आरएसएलडीसी के अधिकारी कमेटी के रूप में कार्य कर उस प्रषिक्षण का समय पर निर्धारण करके प्रषिक्षण आयोजित कराने के निर्देष दिए। उन्होंने स्वच्छता के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में युवा मण्डलों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता रैलियों का आयोजन कराने पर जोर दिया।
बैठक में युवा समन्वयक फतेहलाल मीणा ने नेहरू युवा केन्द्र की वार्षिक कार्य योजना 2019-20 के बारे में विस्तार से जानकारी दी, वहीं केन्द्र द्वारा की जाने वाली गतिविधियों पर भी प्रकाष डाला।
----000----



बाड़मेर टेम्पो में अवैध शराब से भरे 22 कार्टन जब्त करने में सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर टेम्पो में अवैध शराब से भरे 22 कार्टन जब्त करने में सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार

                बाड़मेर षरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार दिनांक 08.09.2019 की रात्रि में  श्री रावताराम सउनि मय जाब्ता द्वारा मुखबीर से प्राप्त ईत्तला पर सरहद लीलसर सोडियार रोड़ पर सरहद लीलसर में नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी वक्त 12.05 ए.एम पर लीलसर की तरफ से एक टेम्पों आता दिखाई दिया जिसको रूकवाने का प्रयास किया गया तो चालक सीट पर बैठा एक व्यक्ति व पिछे की सीट पर बैठा व्यक्ति उतर कर टेम्पों को चालू हालत में छोड़ कर भागने लगे जिस पर घेर कर दस्तयाबी के प्रयास के दौरान टेम्पो चालक अधेरे का फायदा उठाते हुए खेतों में भाग गया पिछे की सीट पर बैठे व्यक्ति को दस्तयाब कर नाम पता पुछा तो अपना नाम आईदान राम पुत्र रूपा राम जाति जाट जाणी उम्र 28 साल निवासी बेनिवालसर बाछड़ाऊ होना बताया, टेम्पों को चैक किया गया तो टेम्पो के अन्दर कार्टूनो में ब्त्र्।ल् त्व्डम्व् ॅभ्प्ैज्ञल् थ्व्त् ै।स्म् प्छ ।त्न्छ।ब्भ्।स् च्त्।क्म्ैभ् व्छस्ल् के 22 कार्टन भरे हुए पाये गये जिस पर उक्त षराब व टेम्पो को जब्त कर मुलजिम आईदानराम को गिरफ्तार कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चैहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

 

बाड़मेर भारी मात्रा में ट्रमाडोल नषीली टेबलेट बरामद

        बाड़मेर भारी मात्रा में ट्रमाडोल नषीली टेबलेट बरामद 

  बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृृताधिकारी वृत गुड़ामालानी के निर्देषन में श्री सुरेन्द्र कुमार नि.पु. थानाधिकारी गुड़ामालानी मय पुलिस जाब्ता द्वारा व श्री दिनेषकुमार सुथार ओषधि नियन्त्रण अधिकारी बाड़मेर द्वारा रामदेव मेड़ीकल स्टोर रामजी का  गोल की तलाषी लेकर भारी मात्रा में ट्रमाडोल नषीली टेबलेट बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है। 
           दिनांक 08.10.2019 को मुखबीर सेे ईतला मिली कि रामजी का गोल मेगा हाईवे पर स्थित रामेदव मेड़ीकल में मेड़ीकल स्टोर मालिक प्रकाष पुत्र श्री हनुमानराम जाति जाट निवासी डबाई पुलिस थाना धोरीमन्ना ने मेड़ीकल स्टोर मे संदिग्ध दवाईयाॅ लाकर रखी गई है। वगैरा ईतला पर ड्रग निरीक्षक को दुकान में रखी दवाईयाॅ के निरीक्षण हेतु मौके पर आने हेतु सूचित किया जाकर चैकी प्रभारी श्री तेजुसिह उ0 नि0 को रामजी का गोल में आई हुई मेड़ीकल दुकान रामदेव मेड़ीकल स्टोर की सुरक्षा हेतु हिदायत की गई। आज दिनाक 09.10.2019 को  थानधिकारी गुड़ामालानी मय जाब्ता के द्वारा ओषधि नियन्त्रण अधिकारी श्री दिनेषकुमार सुथार की उपस्थित में रामदेव मेड़ीकल स्टोर की तलाषी ली गई तो दुकान में बिना लाईन्सेस व परमीट के 9 बाॅक्स ज्तंउंकवस भ्लकतवबीसवतपकम ज्ंइसमजे 100 उह ज्त्प्व्. ैत् मे कुल टेबलेटस 2076 टेबलेट पाई गई। जिसका वजन 844 ग्राम 932 मिलीग्राम हुआ। ज्तंउंकवस भ्लकतवबीसवतपकम ज्ंइसमजे 100 उह ब्सवअपकवस दृ 100 ैत्  के कुल चार बाॅक्स में कुल 1770 टेबलेट जिसका वजन 796 ग्राम 500 मिलीग्राम हुआ। ।सचतं्रवसंउ ज्ंइमजे प्ण्च्ण् ।सचतंतिमेी जउ 0ण्5 के चार बाॅक्सो में कुल 2370 टेबलेटस जिनका वजन 284 ग्राम 400 मिलीग्राम हुआ। त्ज्ग्  ब्ंतम बवकमपदम चीवेचींजम - ब्ीसवतचीमदपतंउपदम  डंसमंजम ैलतनच दवाई से भरी हुई 08 बोतले  पाई गई। जो उक्त दुकान प्रकाष पुत्र श्री हनुमानराम जाति जाट निवासी डबाई व श्रवण पुत्र हनुमान जाति विष्नोई निवासी पनल की बेरी डबोई पुलिस थाना धोरीमन्ना के कब्जा में रखना पाई गई। एन.डी. पी.एस. एक्ट अनुसूची के अनुसार ट्रमाडोल टेबलेट  मादक पदार्थ युक्त नषीली गोलिया अपने कब्जा में रखना जुर्म धारा 8/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने से उक्त टेबलेटो व सिरफ को जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। मुलजिम प्रकाष व श्रवण के विरूध पुलिस थाना गुड़ामालानी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।



बाड़मेर ,जगदीष गोलिया प्रकरण मे नामजद दो आरोपी गिरफतार

 बाड़मेर ,जगदीष गोलिया प्रकरण मे नामजद दो आरोपी गिरफतार 


 बाड़मेर  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगदीष गोलिया आर टी आई कार्यकर्ता  के प्रकरण के सम्बध मे पुलिस थाना पचपदरा जिला बाड़मेर में दर्ज प्रकरण मुकदमा संख्या 196 दिनांक 06.10.2019 धारा 147,447,302/149,120बी भादसं मे मुलजिमान महेन्द्रसिंह पुत्र लालसिंह जाति जाट उम्र 32साल निवासी सराणा ट्रेक्टर डाईवर व  गोपालसिंह पुत्र लालसिंह जाति जाट उम्र 49साल निवासी सराणा पुलिस थाना पचपदरा जिला बाड़मेर को आज दिनांक 08.10.2019 को पुलिस उप अधीक्षक वृत बालोतरा सुभाषाचन्द्र आरपीएस द्वारा गिरफ्तार किये गये है जिन्हे कल दिनांक 09.10.2019 को श्रीमान जे.एम. साहब पचपदरा के समक्ष पी.सी. रिमाण्ड हेतू पेष किये जावेगे।दोनो मुलजिमान से उक्त प्रकरण मे घटना मे शरीक अन्य अभियुक्तगण व उनकी भुमिका के सम्बध मे गहन अनुसधान किया जा रहा है।ष्अन्य अभियुक्तगण की दस्तयाबी हेतु वृताधिकारी बालोतरा के नेतृत्व मे विषेष पुलिस दलो का गठन किया जाकर उनकी गिरफतारी के प्रयास जारी है। 

मंगलवार, 8 अक्टूबर 2019

जैसलमेर कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से 100000 का चेक दिया*

जैसलमेर कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से 100000 का चेक दिया*


जैसलमेर जिले के रातड़िया ग्राम पंचायत के बागथल निवासी गोकलराम पुत्र भीखाराम मायला का गत 27 सितंबर को ढाढणिया के पास भीषण हादसे में मौत हो गई थी जिसका मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रुपये की सहायता राशि का चैक कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद जी ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया इस अवसर पर शोक संवेदना प्रकट कर परिजनों को ढाढस बधाया इस अवसर पर रातड़िया के सरपंच प्रतिनिधि विशनाराम जाणी पुर्व सरपंच हरनाथराम जाणी भणियाणा सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र जाखङ युवा समाजसेवी रूपाराम लेगा बागथल व अन्य कई ग्रामीण मौजूद थे।।

जैसलमेर -राज्य में खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़ी संस्थाओं को संबल देने हेतु सरकार कर रही है पूरे प्रयास :- साले मोहमद

जैसलमेर -राज्य में खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़ी संस्थाओं को संबल देने हेतु सरकार कर रही है पूरे प्रयास :- साले मोहमद

जैसलमेर - विजयादशमी के अवसर सीमा ग्राम स्वराज्य संघ के नवीन बिक्री गृह का शुभारंभ राजस्थान सरकार के केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, प्रधान अमरदीन फ़क़ीर, गोविंद भार्गव, अशोक तंवर वरिष्ट पत्रकार प्रेमजगानी ने किया। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री ने कहा खादी के प्रोत्सान के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। मंत्री  ने कहा कि महात्मा गांधी के 150वें जयंती के इस उपलक्ष्य में राज्य में खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़ी संस्थाओं को संबल देने एवं आम जनता में खादी के प्रति आस्था को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने  2 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक उनके उत्पादों की बिक्री पर छूट को 20 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक किया है जिससे खादी व्यापार के प्रोत्साहन को अधिक बल मिलेगा।

*

जैसलमेर परमाणु नगरी में जय श्री राम घोष के साथ केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने रावण दहन किया*

जैसलमेर  परमाणु नगरी में जय श्री राम घोष के साथ केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने रावण दहन किया*





*जैसलमेर राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद कई मिथकों को तोड़ साम्प्रदायिक सद्भाव की खास मिशाल इस सरहदी जिले में ही नहीं राजस्थान में बन रहे।खासकर कट्टरपंथियों के लिए एक सबक है।पहले भगवान शिव का अभिषेक ,माता दुर्गा की पूजा ,करके चर्चा में आये अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने आज असत्य पर सत्य की जीत,बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक हिंदुओ के महापर्व दशहरे पर अपनी विधानसभा मुख्यालय पर रावण दहन कर्र्यक्रम में शिरकत की।मुख्य अतिथि सालेह मोहम्मद ने भगवान राम के साथ जय श्री राम के घोष के साथ अग्निबाण चलाकर रावण दहन किया।।सालेह मोहम्मद दशहरा समारोह के मुख्य अतिथि थे।उन्होंने बाकायदा भगवान राम की पूजा अर्चना की।उसके बाद रावण दहन किया।।उनके साथ उप खण्ड अधिकारी,पुलिस उप अधीक्षक,अध्यक्ष नगर पालिका आनंद गुचिया ,आयुक्त भी मौजूद थे।।

जैसलमेर जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने पूनम स्टेडियम में रावण दहन किया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,प्रधान अमरदीन फकीर, उपस्थित थे।।रावण दहन देखने भारी भीड़ उमड़ी।।