बुधवार, 9 अक्टूबर 2019

बाड़मेर ,जगदीष गोलिया प्रकरण मे नामजद दो आरोपी गिरफतार

 बाड़मेर ,जगदीष गोलिया प्रकरण मे नामजद दो आरोपी गिरफतार 


 बाड़मेर  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगदीष गोलिया आर टी आई कार्यकर्ता  के प्रकरण के सम्बध मे पुलिस थाना पचपदरा जिला बाड़मेर में दर्ज प्रकरण मुकदमा संख्या 196 दिनांक 06.10.2019 धारा 147,447,302/149,120बी भादसं मे मुलजिमान महेन्द्रसिंह पुत्र लालसिंह जाति जाट उम्र 32साल निवासी सराणा ट्रेक्टर डाईवर व  गोपालसिंह पुत्र लालसिंह जाति जाट उम्र 49साल निवासी सराणा पुलिस थाना पचपदरा जिला बाड़मेर को आज दिनांक 08.10.2019 को पुलिस उप अधीक्षक वृत बालोतरा सुभाषाचन्द्र आरपीएस द्वारा गिरफ्तार किये गये है जिन्हे कल दिनांक 09.10.2019 को श्रीमान जे.एम. साहब पचपदरा के समक्ष पी.सी. रिमाण्ड हेतू पेष किये जावेगे।दोनो मुलजिमान से उक्त प्रकरण मे घटना मे शरीक अन्य अभियुक्तगण व उनकी भुमिका के सम्बध मे गहन अनुसधान किया जा रहा है।ष्अन्य अभियुक्तगण की दस्तयाबी हेतु वृताधिकारी बालोतरा के नेतृत्व मे विषेष पुलिस दलो का गठन किया जाकर उनकी गिरफतारी के प्रयास जारी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें