मंगलवार, 8 अक्तूबर 2019

जैसलमेर -राज्य में खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़ी संस्थाओं को संबल देने हेतु सरकार कर रही है पूरे प्रयास :- साले मोहमद

जैसलमेर -राज्य में खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़ी संस्थाओं को संबल देने हेतु सरकार कर रही है पूरे प्रयास :- साले मोहमद

जैसलमेर - विजयादशमी के अवसर सीमा ग्राम स्वराज्य संघ के नवीन बिक्री गृह का शुभारंभ राजस्थान सरकार के केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, प्रधान अमरदीन फ़क़ीर, गोविंद भार्गव, अशोक तंवर वरिष्ट पत्रकार प्रेमजगानी ने किया। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री ने कहा खादी के प्रोत्सान के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। मंत्री  ने कहा कि महात्मा गांधी के 150वें जयंती के इस उपलक्ष्य में राज्य में खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़ी संस्थाओं को संबल देने एवं आम जनता में खादी के प्रति आस्था को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने  2 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक उनके उत्पादों की बिक्री पर छूट को 20 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक किया है जिससे खादी व्यापार के प्रोत्साहन को अधिक बल मिलेगा।

*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें