बुधवार, 9 अक्टूबर 2019

बाड़मेर भारी मात्रा में ट्रमाडोल नषीली टेबलेट बरामद

        बाड़मेर भारी मात्रा में ट्रमाडोल नषीली टेबलेट बरामद 

  बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृृताधिकारी वृत गुड़ामालानी के निर्देषन में श्री सुरेन्द्र कुमार नि.पु. थानाधिकारी गुड़ामालानी मय पुलिस जाब्ता द्वारा व श्री दिनेषकुमार सुथार ओषधि नियन्त्रण अधिकारी बाड़मेर द्वारा रामदेव मेड़ीकल स्टोर रामजी का  गोल की तलाषी लेकर भारी मात्रा में ट्रमाडोल नषीली टेबलेट बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है। 
           दिनांक 08.10.2019 को मुखबीर सेे ईतला मिली कि रामजी का गोल मेगा हाईवे पर स्थित रामेदव मेड़ीकल में मेड़ीकल स्टोर मालिक प्रकाष पुत्र श्री हनुमानराम जाति जाट निवासी डबाई पुलिस थाना धोरीमन्ना ने मेड़ीकल स्टोर मे संदिग्ध दवाईयाॅ लाकर रखी गई है। वगैरा ईतला पर ड्रग निरीक्षक को दुकान में रखी दवाईयाॅ के निरीक्षण हेतु मौके पर आने हेतु सूचित किया जाकर चैकी प्रभारी श्री तेजुसिह उ0 नि0 को रामजी का गोल में आई हुई मेड़ीकल दुकान रामदेव मेड़ीकल स्टोर की सुरक्षा हेतु हिदायत की गई। आज दिनाक 09.10.2019 को  थानधिकारी गुड़ामालानी मय जाब्ता के द्वारा ओषधि नियन्त्रण अधिकारी श्री दिनेषकुमार सुथार की उपस्थित में रामदेव मेड़ीकल स्टोर की तलाषी ली गई तो दुकान में बिना लाईन्सेस व परमीट के 9 बाॅक्स ज्तंउंकवस भ्लकतवबीसवतपकम ज्ंइसमजे 100 उह ज्त्प्व्. ैत् मे कुल टेबलेटस 2076 टेबलेट पाई गई। जिसका वजन 844 ग्राम 932 मिलीग्राम हुआ। ज्तंउंकवस भ्लकतवबीसवतपकम ज्ंइसमजे 100 उह ब्सवअपकवस दृ 100 ैत्  के कुल चार बाॅक्स में कुल 1770 टेबलेट जिसका वजन 796 ग्राम 500 मिलीग्राम हुआ। ।सचतं्रवसंउ ज्ंइमजे प्ण्च्ण् ।सचतंतिमेी जउ 0ण्5 के चार बाॅक्सो में कुल 2370 टेबलेटस जिनका वजन 284 ग्राम 400 मिलीग्राम हुआ। त्ज्ग्  ब्ंतम बवकमपदम चीवेचींजम - ब्ीसवतचीमदपतंउपदम  डंसमंजम ैलतनच दवाई से भरी हुई 08 बोतले  पाई गई। जो उक्त दुकान प्रकाष पुत्र श्री हनुमानराम जाति जाट निवासी डबाई व श्रवण पुत्र हनुमान जाति विष्नोई निवासी पनल की बेरी डबोई पुलिस थाना धोरीमन्ना के कब्जा में रखना पाई गई। एन.डी. पी.एस. एक्ट अनुसूची के अनुसार ट्रमाडोल टेबलेट  मादक पदार्थ युक्त नषीली गोलिया अपने कब्जा में रखना जुर्म धारा 8/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने से उक्त टेबलेटो व सिरफ को जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। मुलजिम प्रकाष व श्रवण के विरूध पुलिस थाना गुड़ामालानी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें