मंगलवार, 8 अक्टूबर 2019

जैसलमेर कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से 100000 का चेक दिया*

जैसलमेर कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से 100000 का चेक दिया*


जैसलमेर जिले के रातड़िया ग्राम पंचायत के बागथल निवासी गोकलराम पुत्र भीखाराम मायला का गत 27 सितंबर को ढाढणिया के पास भीषण हादसे में मौत हो गई थी जिसका मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रुपये की सहायता राशि का चैक कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद जी ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया इस अवसर पर शोक संवेदना प्रकट कर परिजनों को ढाढस बधाया इस अवसर पर रातड़िया के सरपंच प्रतिनिधि विशनाराम जाणी पुर्व सरपंच हरनाथराम जाणी भणियाणा सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र जाखङ युवा समाजसेवी रूपाराम लेगा बागथल व अन्य कई ग्रामीण मौजूद थे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें