मंगलवार, 24 मई 2011

मातृ एवं षिषु के स्वस्थ स्वास्थ्य से होगी देष की नींव मजबूत - डॉ. राठौड़


मातृ एवं षिषु के स्वस्थ स्वास्थ्य से होगी देष की नींव मजबूत - डॉ. राठौड़
-ब्लॉक आषा फेसिलेटर और सुपरवाईजर की बैठक में दिए दिषा-निर्देष
बाडमेर, 24 मई। मातृ एवं षिषु मृत्यु दर में कमी लाने में आषा सहयोगिन अपनी अहम भूमिका निभा सकती है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में मातृ एवं षिषु मृत्यु ज्यादा होती हैं। यदि आषा अपने निर्धारित कार्य को अपना कर्तव्य व धर्म समझते हुए नियमित रूप से करे तो इस पर अंकुष लगाया जा सकता है। वहीं मातृ एवं षिषु का स्वास्थ्य बेहतर होगा तो हमारे देष की नींव भी मजबूत होगी। ये कहना है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणतपंिसंह राठौड़ का, जो मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित ब्लॉक आषा फेसिलेटर और सुपरवाईजर की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्लॉक आषा फेसिलेटर और सुपरवाईजर भी स्तरीय मोनिटरिंग करें ताकि आषा कार्य क्षेत्र में बेहतर रिजेल्ट दे सके। उन्होंने सभी फेसिलेटर व सुपरवाईजर को आषा के साथ सामंजस्य बिठाने के लिए निर्देषित किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला आषा समन्वयक राकेष भाटी ने कहा कि वे एमसीएचएन डे (मातृ-षिषु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस) को लेकर गंभीरता बरतें तथा नियमित रूप से मोनिटरिंग करें। उन्होंने बताया मोनिटरिंग को लेेकर एक जिलास्तरीय टीम भी गठित की गई है, जो प्रत्येक गुरूवार को सभी ब्लॉक में मोनिटरिंग कर रही है और यदि इस दौरान कोई खामी पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नियमित टीकाकरण करने, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने तथा प्रसव पूर्व व प्रसव पष्चात जांच के लिए भी सभी कर्मियों को निर्देषित किया। डीपीएम कमलेष बंसल ने कहा कि सभी कर्मी राष्ट्रीय कार्यक्रमों को लेकर सतर्कता बरतें तथा आपसी तालमेल बिठाकर समय पर रिपोर्टिंग करें। इसके अलावा उन्होंने कन्या भू्रण हत्या तथा बाल-विवाह रोकने में भी सहयोग करने के लिए कर्मियों को निर्देषित किया। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिष्नोई ने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए बड़े स्तर पर सामग्री आ रही है, लिहाजा उनका व्यापक और निर्धारित रूप से इस्तेमाल किया जाए। उन्होनंे कहा कि सभी ब्लॉक आषा फेसिलेटर व सुपरवाईजर आंगनबाड़ी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भ्रमण कर आईईसी सामग्री का इस्तेमाल सुनिष्चित करें ताकि स्वास्थ्य योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो सकेे। बिष्नोई ने कहा कि प्रचार-प्रसार के माध्यम से ही आम जनता तक योजनाओं व स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी पहुंचेगी और वे उससे लाभांवित हो सकेंगे। बैठक में यूनिसेफ प्रतिनिधि डॉ. विषाल कुमार ने कहा कि सभी कर्मी टीकाकरण की रिपोर्ट नियमित समय पर भेजें तथा आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभता से प्राप्त हों इसके लिए हर संभव प्रास करें। साथ ही एमसीएचएन डे को लेकर भी गंभीरता बरतें तथा कार्य के साथ-साथ रिपोर्ट भी समय-समय पर भिजवातें रहें। उन्होंने रिपोर्ट की महता बताते हुए कहा कि इन्हीं रिपोर्टस के आधार पर भविष्य की योजनाएं बनती हैं और यदि ये ही समय पर नहीं मिलेंगे या सही नहीं होंगी तो सरकार प्रभावी योजनाएं नहीं बना पाएंगी तथा आमजन सुविधाओं से वंचित रह जाएगा। जिला नोडल अधिकारी जयंत चटर्जी ने सभी कर्मियों को आधुनिक सुविधाओं का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया तथा उन्होंने कहा कि वे कंम्पयूटर की पूरी जानकारी लें ताकि रिपोर्ट भेजने आदि में कोई परेषानी नहीं आए। उन्होंने केंद्र व राज्य स्तर पर हुई ऑन लाईन रिपोर्टिंग के बारे में भी जानकारी दी। बैठक में आयुष कोर्डिनेटर डॉ. अनिल झा ने कहा कि सभी कर्मी जनमंगल जोड़ों को समय-समय पर पूरी जानकारी दें तथा उनका सहयोग करें।

थाने के सामने ही जहर खा लिया

थाने के सामने ही जहर खा लिया।
भीलवाड़ा। पुलिस की ढिलाई के चलते भीलवाड़ा में एक व्यक्ति ने थाने के सामने ही जहर खा लिया। अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मामला सोमवार देर रात भीलवाड़ा के गंगापुर थाने का है। इस मामले में फिलहाल किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मौत के बाद थाना क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। 

एक साल पहले किया था दो लाख में सौदा : मिली जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा निवासी मांगीलाल ने गंगापुर थाना क्षेत्र में स्थित पोटला
 
गांव में एक साल पहले करीब दो लाख रूपए में एक जमीन खरीदी थी।
 

जमीन खरीदने के बाद मांगीलाल को पता चला कि जमीन पहले भी किसी और ने खरीदी है। इसकी शिकायत करीब छह महीने पहले मांगीलाल ने गंगापुर थाने में की। शिकायत करने के के बाद अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई न होने से वह बेहद क्षुब्ध था।
 

छह महीनों में उसने गंगापुर थाने के दर्जनों चक्कर काटे लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। सोमवार रात मांगीलाल फिर से थाने पहुंचा। थाने पहुचंने के बाद जब पुलिसकर्मियों से उसने अपने केस के बारे में जानकारी लेनी चाही ,तो उसे फिर से थाने से भगा दिया गया। थाने के बाहर आकर उसने जेब में रखा जहर खाया और वहीं अचेत होकर गिर पड़ा। पुलिसकर्मियों को इस बारे में जानकारी मिली, तो उनके हाथ-पैर फूल गए। बाद में उसे भीलवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
 

बताया जा रहा है कि छह महीने में पुलिस ने उसके मामले पर एफआईआर तक दर्ज नहीं की थी। मांगीलाल सूरत में पताशी का ठेला लगाता था। इसी झमेले में उलझ कर वह गुजरात वापस नहीं गया और यहीं अपने मामले की पैरवी करने लगा।
 
 
 

शातिर अपराधी है नियाज शेख,नशीले पदार्थो का तस्कर


शातिर अपराधी है नियाज शेख,नशीले पदार्थो का तस्कर हैं

बाडमेर भारत पाकिस्तान की पश्चिमी सरहद पर पिछले पविवार को सरहद पार कर भारतीय सीमा में पकडा गया पाक नागरिक

 नियाज शेख सक्खर जिले का शातिर अपराधी हैं।उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।अस पर महिलाओं के शोषण के भी आरोप और मुकदमें दर्ज हैं।नियाज शेख के बारे में संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार नियाज शेख हुसैन चौक पुराना सक्खर का निवासी हैं।वह सक्खर बार कौंसिल का सदस्य रहा हैं।आठ साल पहले उसकी बार कौंसिल सदस्यता निरस्त कर दी थी।नियाज ने तीन निकाह किऐ थे।पहली पत्नी पर वह निरन्तर अत्याचार करता था।अपनी बीन के माध्यम से अपनी पत्नी को प्रताडित करता था।जिसके कारण सदमें से पत्नी की मृत्यू हो गइ्र।पहली पत्नी से दसकी एक पुत्री हैं।नियाज ने कभी पुत्री का ख्याल नही रखा।नियाज की पुत्री ने कई मर्तबा दपने पिता द्धारा किऐ जा रहे अत्याचारों के खिलाफ मीउिया में आवाज उठाई हैं।सूत्रों ने बताया कि नियाज की दूसरी पत्नी शबाना नें भी पति की हरकतों से परेशान होकर सक्खर के नामी वकील सरदार अली शाह इनका मुकदमा लउ रहा हैं।सूत्रो के अनुसार नियाज शेख पर साथी महिला वकीलों के साथ छेडछाड और योन शोषण के भी आरोप हैं।नियाज द्धारा एक महिला साथी वकील को कचरिी परिसर में प्रेम पत्र देने के प्रयास में साथी वकीलो द्धारा जमकर धुनाई कर दी थी साथ ही इस घटना के बाद उसका बार सदस्यता समाप्त कर दी गर्द थी।सदस्यता समाप्त होने के बाद नियाज नशीले पदार्थों की छोटी मोटी तसकरी भी करने लगा था।इधर पलिस थाना अधिकारी गउरा रोड लक्ष्मीनारायण केवलिया नें बताया कि नियाज स ेअब तक की पूछताछ में स्पष्ट हैं कि नियाज संदिग्ध हैं।अभी पूछताछ की जा रही  हैं।पूदताछ के बाद उसे जयपुर पूछताछ के लिऐ भेजा जाऐगा।

आठवें दिन भी जारी रहा गो भक्तों का आंदोलन

आठवें दिन भी जारी रहा गो भक्तों का आंदोलन 

नागौर
 

गोशालाओं को अनुदान की मांग को लेकर जोधपुर रोड स्थित श्री कृष्ण गोपाल गो सेवा समिति (गोधाम तीर्थ) के बाहर चल रहा आंदोलन सोमवार को आठवें दिन भी जारी रहा। दोपहर को तेज गर्मी के बीच ऊंटवालिया निवासी एक 12 वर्षीय बालक भगवानाराम तालणिया ने 21 फीट ऊंचे आसन पर करीब डेढ़ तक खड़े रहकर अनशन करते हुए गो अनुदान की मांग की।

गोधाम तीर्थ के बाहर मीरांबाई गो सेवा समिति ढेहरी अध्यक्ष मोहनदास, श्री बाबा रामदेव गो सेवा समिति सारग बासनी अध्यक्ष मिश्राराम, जयश्री सालासर नरेश गो सेवा संस्थान सांवराद लाडनूं सचिव राधेश्याम शर्मा, संत श्री भूरिया बाबा गोशाला हरसोलाव अध्यक्ष शिवनारायण सुथार आदि मौजूद थे। खुडख़ुड़ा धुणा महंत हेमगिरी महाराज ने कहा कि सरकार गोभक्तों की बात अनसुनी कर रही है। सरकार को परिणाम भुगतना पड़ेगा। गो सेवा समिति सचिव मनोहर लाल ने बताया कि कृषि मंडी व्यवसायी भोजराज सारस्वत ने गोभक्तों को पूर्ण सहयोग देने की घोषणा की है। बसपा नेता दुर्गसिंह चौहान ने गो वंश के लिए सदैव तत्पर रहने व सहयोग की घोषणा की। इस दौरान गो भक्तों व गो सेवा समिति पदाधिकारियों की ओर से चौहान का अभिनंदन भी किया गया। कामधेनु राष्ट्रीय गो रक्षा समिति अध्यक्ष कुशाल सिंह सांखला ने बताया कि जब तक राज्य सरकार द्वारा गो अनुदान स्वीकृत नहीं किया जाता। तब तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।गाडिय़ा लुहार समिति प्रदेशाध्यक्ष हरदीनराम सिसोदिया ने कहा कि गो भक्तों की मांग पुरी नहीं की तो गाडिय़ा लुहार समाज के सहयोग से हाइवे जाम कर अनुदान की मांग की जाएगी। यहां जिलेभर की विभिन्न गोशालाओं के पदाधिकारियों के अलावा संत समाज व आस पास के क्षेत्रों से आए गोभक्त मौजूद थे।

बार्डर पर गर्मी से बीएसएफ जवान बीमार


बार्डर पर गर्मी से बीएसएफ जवान बीमार
http://www.bhaskar.com/bhaskar_web/images/transparent.gifपारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार






बाड़मेर पाकिस्तान से सटी सीमा पर तापमान का पारा 45 पार करने और तेज आंधियां चलने से हालात का विकट होने लगे है। अंधड़ की वजह से सीमा पार देख पाना मुश्किल हो रहा है और तपते रेगिस्तान में सरहद की चौकसी करने वाले बीएसएफ के जवान भीषण गर्मी की वजह से बीमार पडऩे लगे है। लू लगने व डिहाइड्रेशन की वजह से रोजाना चार पांच जवान अस्पताल पहुंच रहे है।

,बाड़मेर जैसलमेर व बीकानेर से सटी सीमा पर तापमापी का पारा पचास का आकंडा पार करने के साथ तेज आंधियां चल रही है। इससे खुले आसमान में सीमा चौकियों और निगरानी टावर पर सीमा पार की गतिविधियों पर नजर रखने वाले जवानों के हाल बेहाल होने लगे है।
बीएसएफ के बाड़मेर सेक्टर के जवानों ने बताया कि अग्रिम सीमा चौकियों पर तापमान बढऩे के साथ देर शाम गर्म हवाएं चल रही है। रेतीले अंधड़ की वजह से सीमापार देखना भी मुश्किल हो रहा है। हालांकि विषम परिस्थितियों में भी जवान सरहद की पहरेदारी कर रहे है और अत्याधुनिक उपकरणों से निगरानी की जा रही है।दूसरी ओर भीषण गर्मी और गर्म हवाओं की वजह से जवान बीमार पडऩे लगे है। सीमांत मुख्यालय के बार्डर पर विषम हालात से निपटने के लिए सीमा चौकियों में कूल रूम बनाए गए है। जहां बड़े कुलर लगाने के अलावा ठंडे पानी की विशेष व्यवस्था की गई है।
सरहद पर जवानो को रेतिली आंधियों से निपटने के लिऐ विशेष प्रकार के चश्में उपलब्ध कराऐ गऐं हैं।वही विशेष प्रकार के केमरे भी दिऐ गऐ हैं ताकि सीमा पार की गतिविधियों को आसानी से देखा जा सके।जानलेवा गर्मी में भी सीमा सुरक्षा बल के जवान मुसतैदी से सरहद की हिफाजत में जुटे हैं।वही ग्रामीण अंचलों में धूल भरी आंधिया चलने से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया।वही सरहदी सडके धूल के कारण जाम हो गई जिससे यातायात में बाधाऐं आ रही हैं।


तो सोनिया से करें शिकायत,नाराज नहीं होऊंगा'


तो सोनिया से करें शिकायत,नाराज नहीं होऊंगा' 
नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को सांसदों को भी साफ कह दिया कि यदि कोई उनके कामकाज से संतुष्ट नहीं है तो इसकी जानकारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दे सकते हैं। उन्हे इससे कोई नाराजगी नहीं होगी। सूत्रों के अनुसार उन्होंने साफ कहा कि यदि उनकी सरकार के मंत्री ठीक ढंग से काम नहीं करते हैं, तो उनकी शिकायत हर हाल में मुख्यमंत्री से की जानी चाहिए।
गहलोत ने सोमवार को यहां जोधपुर हाउस में कांग्रेस के मंत्रियों और सांसदों को नाश्ते पर बुलाया था। उनके साथ उन्होंने बैठक कर राज्य के लम्बित मुद्दों पर चर्चा की। सूत्रों का कहना है कि इसी बीच राजनीतिक मामलों पर भी बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने उक्त बातें सांसदों के सामने रख दी।
न करें नकारात्मक बातें : 
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि नकारात्मक बातें करने वाले चुनिंदा लोग पार्टी के साथ-साथ खुद का भी नुकसान कर रहे हैं। उनकी तरफ से बैठक की कोई अघिकृत जानकारी तो नहीं दी गई, लेकिन ऎसे संकेत हैं कि नियुक्तियों में हो रही देरी को लेकर भी बैठक में बात उठी। कुछ सांसदों ने प्रदेश अध्यक्ष, जिला व ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्तियों में हो रही देरी का मामला भी उठाया। लेकिन मुख्यमंत्री ने इस पर कोई टिप्पणीं नहीं की। दरअसल यह सब फैसले कांग्रेस अध्यक्ष के पास लम्बित हैं।
 बैठक में सचिन पायलट, नमोनारायण मीणा, महादेव सिंह खंडेला, सांसद शीशराम ओला, डॉ. गिरिजा व्यास, महेश जोशी, लालचंद कटारिया, भरतराम मेघवाल, रतन सिंह, ज्योति मिर्धा, बद्रीराम जाखड़, रघुवीर सिंह मीणा, चंद्रेश कुमारी, गोपाल सिंह ईडवा, इज्यराज सिंह, प्रभा ठाकुर, नरेन्द्र बुडानिया आदि मौजूद थे। केन्द्रीय मंत्री सी.पी. जोशी और आनंद शर्मा दिल्ली से बाहर होने के चलते बैठक में मौजूद नहीं थे।

दो मजिस्ट्रेट सहित 11 पर ज्यादती का आरोप


दो मजिस्ट्रेट सहित 11 पर ज्यादती का आरोप

जयपुर हाई कोर्ट की एक वकील ने जयपुर महानगर के वरिष्ठ न्यायिक अफसर, हनुमानगढ़ जिले के एक न्यायिक अफसर व हाई कोर्ट के पूर्व जज के बेटे सहित 11 लोगों पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट से न्याय की गुहार की है। 

याचिका में द बार एसोसिएशन जयपुर के पूर्व पदाधिकारी व हाई कोर्ट की विधिक सेवा समिति का कर्मचारी, वकील व अन्य लोगों के भी नाम हैं। पीड़िता ने पुलिस अफसरों पर मामला दर्ज नहीं करने का आरोप लगाते हुए उन्हें भी पक्षकार बनाया है।

पीड़िता ने 2006 में सेशन्स कोर्ट में बार एसोसिएशन जयपुर के पूर्व पदाधिकारी की जूनियर के तौर पर वकालत शुरू की। उस दौरान पदाधिकारी ने उससे ज्यादती की और उसकी वीडियो क्लिप बनाई। पीड़िता ने यह बात अन्य साथियों को बताई तो उन्होंने भी उससे ज्यादती की और जान से मारने की धमकी दी।
 

एसपी ने भी नहीं सुनी

दूसरे वकीलों के पास भी उसे भेजा। जयपुर महानगर में कार्यरत एक वरिष्ठ न्यायिक अफसर, हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के बेटे व हाई कोर्ट की विधिक सेवा समिति के एक कर्मचारी ने भी ज्यादती की। बाद में हनुमानगढ़ जिले के एक न्यायिक अफसर व एक अन्य वकील के पास भेजा। पीड़िता का कहना है कि समाज के डर से उसने मुंह नहीं खोला। पीड़िता 22 अप्रैल को महिला थाना गांधीनगर तथा 23 अप्रैल को एसपी जयपुर के पास भी रिपोर्ट दर्ज कराने गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। मामले में कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने उसका देह शोषण करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने और उसे पुलिस संरक्षण देने की सुप्रीम कोर्ट से गुहार की है।

सोमवार, 23 मई 2011

Yeh Shaam Ki Tanhaiyan Lata Mangeshkar

KAHANIYA SUNATI HAIN MOHD RAFI FILM RAJPUT MUSIC LAXMIKANT PYARELAL..

72 साल के बाद पिता का सुख


72 साल के बाद पिता का सुख 

जैसलमेर। भुजारगढ़ गांव के पूर्वसरपंच हुकुम सिंह ने चंद्रेश कंवर से शादी की थी। उसके बाद नि: संतान था। उन्होने गांव के डॉक्टरों और हकीमों से खुब दवाईयां दिलाया लेकिन कुछ नही हुआ। जोधा की पहली पत्नी नि:संतान ही मर गंई। उसने तकरीबन 14 साल पहले नंदु कंवर से दुसरी शादी कर ली। दुसरी पत्नी उसके परिवार को उताराघिकारी देकर खुशी लाई।

जोधा ने कहा कि मेरी पहली पत्नी लगभग 10 साल पहले बेऔलाद ही मर गई। लेकिन भगवान के आर्शीवाद से मेरी दुसरी पत्नी ने एक लड़के को जन्म दिया। अब मुझे किसी तरह कि आपति नही है अगर मैं मर जाऊ तो मैं जोधा परिवार के लिए एक उतराघिकारी हैं। 

और कहा कि बच्चा ही मेरी दुसरी शादी का कारण था। उन्होने कहा 'हॉ मैं एक बच्चा चाहता था और अब मैं एक पिता हूं।  जोधा के माता पिता और भाई बहन को नहीं है लेकिन गांवो व पड़ोसी लोग आकर जोध को बधाई दे रहे है। 

जवाहर सरकारी अस्पताल के पीएमओ ने कहा कि 60 साल के उम्र पिता बन पाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन यदि शुक्राणु जिदां हो तो यह सम्भव है। इसी बीच जोधा ने कहा कि एक भव्य पार्टी आयोजन कर रहा है जिसमे आसपास के गांवो के लोगो को आमंत्रित किया जायगाा।

दलित लड़की के साथ दुराचार करने वाले पुलिस गिरफ्त में



दलित लड़की के साथ दुराचार करने वाले पुलिस गिरफ्त में
डेगाना
गांव सांजू में शनिवार दोपहर एक दलित लड़की के साथ दुराचार करने के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मेड़ता डिप्टी सीताराम मीणा ने बताया कि शनिवार को यह लड़की करीब 12 बजे अपनी रहवासी ढाणी से डेगाना-सांजू मुख्य सड़क पर जा रही थी। इस दौरान पीछे बाइक पर सवार दो युवक आए और उसे जबरदस्ती पकड़कर सड़क किनारे बने जलदाय विभाग के क्वार्टर में ले गए जहां इन्होंने लड़की के साथ दुराचार किया। 

उसके चिल्लाने पर लोग आए तो एक आरोपी विजयसिंह जाट ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया जबकि दूसरा भाग छूटा। पुलिस ने देर रात फरार हुए आरोपी रामनिवास को भी गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि लड़की का मेडिकल मुआयना कराया गया है।


राजकीय सम्मान से शहीद की अंत्येष्टि गांव नूवां के शहीद राजेन्द्र सिंह का अंतिम संस्कार


 राजकीय सम्मान से शहीद की अंत्येष्टि
गांव नूवां के शहीद का अंतिम संस्कार

डीडवाना जम्मू कश्मीर में शहीद हुए डीडवाना तहसील के ग्राम नूवां के राजेन्द्र सिंह का रविवार को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर कलेक्टर एसएस बिस्सा, जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सत्येन्द्र शर्मा व विधायक रूपाराम डूडी ने भी शहीद को पुष्प चक्र अर्पित किए। गौरतलब है कि भारतीय सेना के 25 राजपूत रेजिमेंट के जांबाज सिपाही राजेन्द्र सिंह 19 मई को जम्मू कश्मीर के झंगड़ नोसेरा में अग्रिम मोर्चे पर फायर फाइटिंग में विस्फोट होने के दौरान शहीद हो गए थे।

आंजणा महासभा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन, नई कार्यकारिणी का गठन


समाज के विकास का संकल्प लिया



आंजणा महासभा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन, नई कार्यकारिणी का गठन
बाड़मेर समदड़ी जेठंतरी के पाबोर बेरा में आयोजित अखिल भारतीय आंजणा महासभा का दो दिवसीय अधिवेशन रविवार को समारोहपूर्वक संपन्न हुआ।इस अवसर पर उपस्थित स्वजातीय बंधुओं को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमराराम चौधरी ने कहा कि सकारात्मक सोच व पुरूषार्थ से ही हम अपने समाज व राष्ट्र को नईपहचान दे सकते हैं।हम सभी को एकजुट होकर सार्थक परिणामों के लिए समाज में नई सोच को विकसित करना चाहिए। यह समाज के हर व्यक्ति का नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि समाज हित व मानव मात्र के लिए हर व्यक्ति प्रयास करे।शिक्षा को समाज के लिए सर्वोपरि बताते हुए जालोर-सिरोही के सांसद देवजी भाई पटेल ने कहा कि युवा वर्गको उच्च शिक्षा प्राप्त करवाने के लिए समाज स्तर पूर्वअध्यक्ष हरिभाईने माउंट आबू में हेल्पलाइन प्रारंभ करने व पूर्व जिला प्रमुख वालाराम ने जाति की पहचान कळबी के रूप में करवाने की बात कही।निंबाहेड़ा विधायक उदयलाल आंजणा ने समाज के अधिवेशन प्रतिवर्ष करवाने, प्रशासनिक सेवा व उच्च तकनीकी सेवा के लिए समाज के लोगों को सहयोग करने की बात कही।पूर्वमहामंत्री जोगाराम पटेल ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।कार्यक्रम के दौरान राजाराम आश्रम के महंत दयाराम महाराज ने सम्मेलन आयोजित करने वाले लाभार्थी परिवार का बहुमान किया।नईकार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने समाज के विकास का संकल्प लिया। आयोजन समिति के नेमाराम करड़ ने सभी स्वजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त किया।


नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत
अखिल भारतीय आंजणा समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमराराम चौधरी का रविवार शाम कल्याणपुर पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।कल्याणपुर सरपंच दौलाराम कुआ ने बताया कि चौधरी के रविवार शाम ६.४५ बजे कल्याणपुर पहुंचने पर ढोल-ढमाकों के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।उन्होंने कहा कि चौधरी के अध्यक्ष निर्वाचित होने से समाज का विकास होने के साथ ही समाज को कईसमस्याओं से निजात मिलेगी।इस मौके पर आंजणा समाज के बालोतरा ब्लॉक के सदस्य चनणाराम, वेनाराम, कानाराम, चूनाराम, रामाराम बोका, लूणचंद बागरेचा, मंगलाराम सहित कईजनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।

बलात्कार के आरोपी शिक्षक की याचिका खारिज ,हत्या के आरोपी पति व ससुर तीन दिन के रिमांड पर


बलात्कार के आरोपी शिक्षक की याचिका खारिज 

बाड़मेर। धोरीमन्ना थानांतर्गत राणासर खुर्द गांव की एक छात्रा के यौन शोषण एवं बलात्कार के आरोपी शिक्षक की विशेष अनुमति याचिका को उच्चतम न्यायालय ने खारिज कर दिया है। राणासर खुर्द विद्यालय के शिक्षक मोहनलाल के खिलाफ 1 सितंबर 2008 को जरिए इस्तगासा विद्यालय की दसवीं की एक छात्रा का यौन शोषण एवं बलात्कार करने का मामला दर्ज हुआ था। इसमें पैराटीचर्स श्रीमती पालू पर आरोपी का सहयोग करने का आरोप लगाया गया था।
 इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफ आर लगा दी थी, लेकिन अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने प्रसंज्ञान लेते हुए अग्रिम जमानत खारिज कर दी थी। इसके बाद उच्च न्यायलय ने भी 4 अप्रेल 2011 को आरोपियों की जमानत खारिज कर दी। इस पर आरोपियों ने उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दायर की। उच्चतम न्यायालय ने इसे 13 मई को खारिज कर दिया।

हत्या के आरोपी पति व ससुर तीन दिन के रिमांड पर
बाड़मेर गुड़ामालानी 
थाना क्षेत्र के धोलानाडा ग्राम में दहेज के लिए विवाहिता व उसकी छह माह की पुत्री की हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतका की सास, दादी सास, पति व ससुर को गिरफ्तार किया है। दो दिन पूर्वझीमा देवी की हत्या एवं उसकी छह माह की पुत्री दोनों को टांके में डालने की घटना में प्रारंभिक जांच में सामने आया कि झीमा देवी पर सरिए से वार किए गए थे, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।मृत्यु के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उसे टांके में डाल आत्महत्या सिद्ध करने का प्रयास किया गया।साथ ही झीमा की छह वर्षीय मासूम पुत्री पार्वती को भी जिंदा टांके में डाल दिया गया। पोस्टमार्टम में विवाहिता की मौत मारपीट से होने तथा बच्ची की मौत पानी में डूबने की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने हत्या के मामले में शनिवार को मृतका के पति देवाराम व उसके ससुर हुकमाराम को गिरफ्तार किया।पुलिस ने रविवार को हत्या के आरोप में मृतका की सास कसुंबी देवी व दादी सास जड़ाव पत्नी सुरताराम सोनी को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी पति व ससुर को तीन दिनों के पुलिस रिमांडपर सौंपने के आदेश दिए।

पिता ने अपनी नौ माह की बच्ची की पत्थरों पर पटक-पटककर हत्या कर दी



पिता ने अपनी नौ माह की बच्ची
की पत्थरों पर पटक-पटककर हत्या कर दी

उदयपुर। यहां हिरणमगरी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक पिता ने अपनी नौ माह की बच्ची निवेदिता उर्फ रानू की पत्थरों पर पटक-पटककर हत्या कर दी। मूलत: करौली निवासी आरोपी पिता अशोक मीणा केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) में कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) पद पर कार्यरत है।
 पुलिस ने अशोक मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। पड़ोसियों के मुताबिक पत्नी से झगड़े के बाद आवेश में आकर अशोक ने मासूम बच्ची की जान ली है। हालांकि पति-पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से हत्या के असली कारणों का पता नहीं चल पाया। 
रास्ते में ही तोड़ा दम
पुलिस ने बताया कि करौली जिले में मंडरायल के पास मुंगियापुरा गांव निवासी अशोक का शनिवार को वैष्णो देवी जाने का कार्यक्रम था और इस कारण ऑफिस से छुट्टी ले रखी थी।
  लेकिन पति-पत्नी में विवाद होने से वहां जाना स्थगित हो गया। इसके बाद उन्होंने गांव जाने का कार्यक्रम बनाया और इसी को लेकर रविवार सुबह फिर विवाद हो गया।  
सुबह करीब साढे नौ बजे अशोक मीणा अपनी पत्नी हेमा को घसीटते हुए कमरे से बाहर लाया। उस समय 9 माह की बच्ची निवेदिता आरोपी की गोद में ही थी। बाहर आते ही उसने वहां पड़े पत्थरों पर मासूम बालिका को कई बार पटका। लहूलुहान बालिका को पड़ोसी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सात साल पहले हुई थी शादी 
पुलिस ने बताया कि अशोक की शादी 2004 में जयपुर निवासी एफसीआई के जीएम आर.सी. मीणा (दिल्ली में पोस्टेड) की पुत्री हेमा से हुई। हेमा की चार वर्ष की नंदिता नाम की एक पुत्री और है। अशोक की तीन साल पहले उदयपुर में पोस्टिंग हुई है। पड़ोसियों ने बताया कि पहले भी दोनों में आए दिन झगड़ा होता था।