मंगलवार, 24 मई 2011

आठवें दिन भी जारी रहा गो भक्तों का आंदोलन

आठवें दिन भी जारी रहा गो भक्तों का आंदोलन 

नागौर
 

गोशालाओं को अनुदान की मांग को लेकर जोधपुर रोड स्थित श्री कृष्ण गोपाल गो सेवा समिति (गोधाम तीर्थ) के बाहर चल रहा आंदोलन सोमवार को आठवें दिन भी जारी रहा। दोपहर को तेज गर्मी के बीच ऊंटवालिया निवासी एक 12 वर्षीय बालक भगवानाराम तालणिया ने 21 फीट ऊंचे आसन पर करीब डेढ़ तक खड़े रहकर अनशन करते हुए गो अनुदान की मांग की।

गोधाम तीर्थ के बाहर मीरांबाई गो सेवा समिति ढेहरी अध्यक्ष मोहनदास, श्री बाबा रामदेव गो सेवा समिति सारग बासनी अध्यक्ष मिश्राराम, जयश्री सालासर नरेश गो सेवा संस्थान सांवराद लाडनूं सचिव राधेश्याम शर्मा, संत श्री भूरिया बाबा गोशाला हरसोलाव अध्यक्ष शिवनारायण सुथार आदि मौजूद थे। खुडख़ुड़ा धुणा महंत हेमगिरी महाराज ने कहा कि सरकार गोभक्तों की बात अनसुनी कर रही है। सरकार को परिणाम भुगतना पड़ेगा। गो सेवा समिति सचिव मनोहर लाल ने बताया कि कृषि मंडी व्यवसायी भोजराज सारस्वत ने गोभक्तों को पूर्ण सहयोग देने की घोषणा की है। बसपा नेता दुर्गसिंह चौहान ने गो वंश के लिए सदैव तत्पर रहने व सहयोग की घोषणा की। इस दौरान गो भक्तों व गो सेवा समिति पदाधिकारियों की ओर से चौहान का अभिनंदन भी किया गया। कामधेनु राष्ट्रीय गो रक्षा समिति अध्यक्ष कुशाल सिंह सांखला ने बताया कि जब तक राज्य सरकार द्वारा गो अनुदान स्वीकृत नहीं किया जाता। तब तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।गाडिय़ा लुहार समिति प्रदेशाध्यक्ष हरदीनराम सिसोदिया ने कहा कि गो भक्तों की मांग पुरी नहीं की तो गाडिय़ा लुहार समाज के सहयोग से हाइवे जाम कर अनुदान की मांग की जाएगी। यहां जिलेभर की विभिन्न गोशालाओं के पदाधिकारियों के अलावा संत समाज व आस पास के क्षेत्रों से आए गोभक्त मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें