उबलते पानी में बैठ मांगा अनुदान |
गो अनुदान को लेकर आंदोलन जारी नागौर प्रदेश की गोशालाओं को अनुदान की मांग को लेकर जोधपुर रोड स्थित श्रीकृष्ण गोपाल गो सेवा समिति (गो धाम तीर्थ) के बाहर चल रहा आंदोलन सातवें दिन भी जारी रहा। यहां अनेक लोग गो अनुदान की मांग को लेकर रविवार को भी अनशन पर बैठे रहे। प्रतिदिन चल रहे आंदोलन के तहत गोवा खुर्द के रामदेव गोलिया तेज गर्मी के बावजूद करीब डेढ़ घंटे तक गर्म पानी से भरे कड़ाव में बैठे रहे। डोडूअड़ गोशाला अध्यक्ष संत जगनाथ दास बैरागी ने कहा कि सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। गोमाता के अनुदान के लिए गोभक्तों द्वारा अनेक प्रदर्शन किए जा रहे है। जब तक सरकार की ओर से गोभक्तों को पक्का आश्वासन नहीं मिलता तब तक अनशन जारी रहेगा। गोभक्त रामदेव गोलिया ने कहा कि सरकार को गोभक्तों की आवाज सुननी पड़ेगी। गो सेवा समिति सचिव मनोहर लाल प्रजापत ने बताया कि रविवार को सीताराम मेघवाल, लादूराम मेघवाल, पुनाराम घोसलिया, मुन्नाराम सिंवर, श्रवणराम डूडी, दिनेश मेघवाल, बनाराम मेघवाल, राजपाल पालीवाल आदि अनशन पर बैठे रहे। इस दौरान कामधेनु राष्ट्रीय गोरक्षा समिति अध्यक्ष कुशाल सिंह सांखला, शिव गोरख गोशाला मिंडकिया अध्यक्ष काननाथ, भवानी सिंह, ओम विश्व गुरु दत्ता प्रिय गोशाला डोडुअड़ अध्यक्ष संत जगनाथ दास बैरागी, डेगाना गोशाला अध्यक्ष प्रेमाराम कड़वा, श्री रामदेव बाबा गोशाला पांचौड़ी अध्यक्ष खींयाराम सोनी सहित अनेक संत व गोभक्त मौजूद रहे। |
सोमवार, 23 मई 2011
उबलते पानी में बैठ मांगा अनुदान गो अनुदान को लेकर आंदोलन जारी
जनता जागी,प्रशासन सो गया शिकायतों के बावजूद बाल विवाह हो गऐ,अब शिकायतकर्ताओ के साथ ज्यादती
जनता जागी,प्रशासन सो गया
शिकायतों के बावजूद बाल विवाह हो गऐ,अब शिकायतकर्ताओ के साथ ज्यादती
बाउमेर आखातीज पर जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिऐ जिला प्रशासन द्धारा चलाऐ जागरूकजा अभियान से जिले की जनता तो जाग गई जी भर कर जनता ने ग्रामीण क्षैत्रों में होने वाले बाल विवाहों की सूचनाऐं जिला प्रषासन को दी।अलबता इन शिकायतों पर जिला प्रशासन द्धारा कार्यवाही करने की बजाऐं प्रशासन सोता रहा एबाल विवाह सम्पन्न हो गऐ अब शिकायतकर्ताओं कें साथ जातीय पंचायतें ज्यादती कर रहे हैं,जिला प्रशासन मौन हैं।आखिर जान जोखिम में दाल जिला प्रशासन को बाल विवाह की सूचनाऐ देने वाले जागरूक जनता समाज सेवा का खामियाजा भुगत रहे हैं।एक शिकायत कर्ता के हाथ पांव तोद दिऐ तो दूसरे के परिवार का जातीय पंचों ने हुक्का पानी बन्द कर समाज से ही बहिष्कृत कर दियाख्अब जान से मारने की सरेआम धमकिया दी जा रही हैं।
जिला प्रशासन कों रावतसर निवासी भैराराम नें सूचना दी थी कि दसके गांव में एक साथ दो बाल विवाह हो रहे हैं।जिला प्रशासन ने बाल विवाह करने वाले परिवार को पाबन्द कर अपने फर्ज की इतिश्री कर ली।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की हिदायत को दरकिनार कर बाल विवाह सम्पन्न करा दिऐ।इसके बाद शिकायतकर्ता भैराराम के परिवार पर जातीय पंचों का कहर टूट पदा।भैराराम के परिवार को समाज से बाहर कर दिया,असका हुक्का पानी बन्द कर दिया।अब उसे जान से मारने की घमकिया जातीय पंचो द्धारा दी जा रही हैंभैराराम जिला कलेक्टर गौरव गोयल के समक्ष पेश भी हुआ मगर उसे राहत नही मिली।इसी तरह गुउामालानी तहसील के पायलाकलां गांव निवासी हरिराम पुत्र नानजीराम नें लूणवा जागीर में होने वाले बाल विवाहों की सूचना जिला कलेक्टर को दी थी।जिस पर जिला कलेक्टर ने कार्यवाही कर बाल विवाह वाले परिवार के मुखिया मजनाराम को दो साल के लिऐ बाल विवाह नही कराने के लिऐ पाबन्द किया।जिला प्रशासन के ये आदेश हव्वा हो गऐ।इस परिवार नें पांच जून की रात को ही विवाह सम्पन्न करा दिऐ।इस बाल विवाह की सूचना जिला प्रश्षसन को देने वाले हरिराम पर 16 मई की रात्री हमला करउसके हाथ पांव तोड दिऐ।हरिराम शुक्रवार को जिला कलेक्टर के समक्ष पेश हुआ,जिला कलेक्टर ने उसे जिला पुलिस अधीक्षक के पास भेज यिा।हरिराम अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक से मिला। अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक ने गुडाथानाधिकारी को हरिराम का मामला दर्ज करने के आदेश दिऐ।हरिराम को जिला राजकीय अस्पताल में उपचार के लिऐ भर्ती कराया गया हैं।उसका इलाज चल रहा हैं।ऐसे कई प्रकरण सामने आऐ हैं जिन लोगो ने बाल विवाह की सूचना जिला प्रशासन को देकर जागरूक नागरिक होने का फर्ज अदा किया मगर जिला प्रशासन हैं कि अभी तक सो रहा हैं।आखिर प्रशासन की मदद करने वालों को ही न्याय के लिऐ ंना केवल दर दर की ठोकरे खानी पड रही हैं बल्कि उनकी जान की सुरक्षा को भी खतरा हो गया।इसिलिऐ कहते हैं कि जनता जाग गई सरकार सो रही हैं।
रविवार, 22 मई 2011
इंटरनेट पर शादी की तो समाज से बहिष्कृत
इंटरनेट पर शादी की तो समाज से बहिष्कृत
बूंदी। पंच-पटेलों का एक तुगलकी फरमान दो परिवारों पर भारी पड़ गया। मानसरोवर कॉलोनी निवासी मोहम्मद शफी ने इस्तगासे में बताया कि उसके पुत्र इंजीनियर शाहनवाज का विवाह डॉ.राशिदा पुत्री जमालुद्दीन निवासी फरीदाबाद हरियाणा से तय हुआ। यह रिश्ता इंटरनेट के माध्यम से तय हुआ था।
बूंदी। पंच-पटेलों का एक तुगलकी फरमान दो परिवारों पर भारी पड़ गया। मानसरोवर कॉलोनी निवासी मोहम्मद शफी ने इस्तगासे में बताया कि उसके पुत्र इंजीनियर शाहनवाज का विवाह डॉ.राशिदा पुत्री जमालुद्दीन निवासी फरीदाबाद हरियाणा से तय हुआ। यह रिश्ता इंटरनेट के माध्यम से तय हुआ था।
मुस्लिम रीतिरिवाज से बूंदी में शहर काजी ने विवाह कराया। इस दौरान रात्रि भोज कार्यक्रम था, लेकिन समाज के कुछ लोगों के फरमान के कारण अधिकतर लोग विवाह में सम्मिलित नहीं हुए। इससे खाना बिगड़ा तथा परिवार को शर्मसार होना पड़ा। इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच पुलिस उप निरीक्षक बनवारीलाल को सौंपी गई है।
फरमान में यह तर्क दिया गया कि दोनों परिवारों ने मुस्लिम रीति-रिवाज के खिलाफ विवाह किया है। इसलिए समाज का कोई परिवार इनसे सम्पर्क नहीं रखेगा। यदि कोई विवाह में गया तो पांच हजार का जुर्माना होगा। साथ ही शादी करने वाले परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया। इस बारे में जिला कलक्टर आरती डोगरा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, उचित कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के लिए शर्मनाक है हालिया घटनाएं : डीजीपी मीणा
पुलिस के लिए शर्मनाक है हालिया घटनाएं : डीजीपी मीणा
पुलिस महानिदेशक हरीश मीणा ने ली अधिकारियों की बैठक, पुलिस की गिरती साख पर जताई चिंता
जोधपुर। चंद पुलिस कर्मचारियों की गलत हरकतों से पूरे विभाग की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। हाल ही में हुई कुछ ऐसी घटनाएं शर्मनाक है। हमें आने वाले समय में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हर हाल में रोकनी होगी। इसके लिए विभाग स्तर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जोधपुर दौरे पर आए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हरीश मीणा ने रविवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान व्यक्त किए। मीणा ने कहा कि पुलिस का मनोबल बढ़ाकर सकारात्मक पुलिसिंग के लिए प्रेरित करने की जरूरत है।
जोधपुर। चंद पुलिस कर्मचारियों की गलत हरकतों से पूरे विभाग की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। हाल ही में हुई कुछ ऐसी घटनाएं शर्मनाक है। हमें आने वाले समय में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हर हाल में रोकनी होगी। इसके लिए विभाग स्तर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जोधपुर दौरे पर आए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हरीश मीणा ने रविवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान व्यक्त किए। मीणा ने कहा कि पुलिस का मनोबल बढ़ाकर सकारात्मक पुलिसिंग के लिए प्रेरित करने की जरूरत है।
सीआई फूल मोहम्मद को जिंदा जलाने, पुलिस चौकी में आग लगाने जैसी अन्य घटनाओं को आम बताते हुए कहा कि पुलिस की नौकरी में ऐसा होता रहता है। पुलिस निरीक्षक को जिंदा जलाए जाने की घटना दुखद है, लेकिन कई बार जनता के आक्रोश के दौरान पुलिस को ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर खुद को संतुष्ट बताते हुए मीणा ने कहा कि कुछेक घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो राज्य में अपराध का ग्राफ नीचे आया है। इसके बावजूद उन्होंने हर स्तर पर सुधार की जरूरत बताते हुए निरंतर प्रयास करते रहने की बात पर बल दिया।
छवि सुधारने की हिदायत
जोधपुर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद इसकी क्रियान्विति में आ रही समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए डीजीपी मीणा ने कमिश्नर प्रणाली में जोधपुर पुलिस की आवश्यकताओं को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। बैठक के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने जोधपुर शहर, ग्रामीण और बाड़मेर के अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत देते हुए कहा कि हाल ही में प्रदेश के कुछ जिलों में हुई घटनाओं से पुलिस की प्रतिष्ठा गिरी है। इसमें सुधार के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएं।
तस्करों को दस साल की कैद
तस्करों को दस साल की कैद
भीलवाड़ा/सीकर। एनडीपीएस मामलों के न्यायाधीश अजय कुमार गुप्ता ने अफीम तस्करी के लिए शनिवार को सुनाए आदेश में सीकर जिले के तीन जनों को दोषी ठहराते हुए दस-दस साल की कैद तथा जुर्माने की सजा सुनाई। छह साल पुराने मामले में अदालत ने खरेन्टा-सवाई लक्ष्मणपुरा निवासी भींवाराम जाट, नारसरा निवासी कमलसिंह राजपूत तथा हरदयालपुरा निवासी नेमीचन्द बलाई को दोषी ठहराया। इन आरोपियों को नारकोटिक्स विभाग ने चौदह किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया था।
भीलवाड़ा/सीकर। एनडीपीएस मामलों के न्यायाधीश अजय कुमार गुप्ता ने अफीम तस्करी के लिए शनिवार को सुनाए आदेश में सीकर जिले के तीन जनों को दोषी ठहराते हुए दस-दस साल की कैद तथा जुर्माने की सजा सुनाई। छह साल पुराने मामले में अदालत ने खरेन्टा-सवाई लक्ष्मणपुरा निवासी भींवाराम जाट, नारसरा निवासी कमलसिंह राजपूत तथा हरदयालपुरा निवासी नेमीचन्द बलाई को दोषी ठहराया। इन आरोपियों को नारकोटिक्स विभाग ने चौदह किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया था।
यह था मामला
29 जुलाई 2005 को नारकोटिक्स की टीम ने अजमेर राजमार्ग पर नानकपुरा के निकट नाकाबंदी के दौरान भीलवाड़ा की ओर से आ रही जीप की सीट के नीचे मक्का से भरे कट्टों के बीच छिपाकर रखी चौदह किलो अफीम बरामद की। इसपर चालक नेमीचन्द तथा सवार कमलसिंह एवं भींवाराम को हिरासत में ले लिया था। अदालत ने भींवाराम व कमल को दस-दस साल की कैद के साथ डेढ़-डेढ़ लाख रूपए जुर्माना तथा दोषी नेमीचंद को दस साल की कैद तथा एक लाख रूपए जुर्माने की सजा सुनाई।
विधायक का वार्ड एक रूपए का भी कार्य स्वीकृत नहीं
विकास में भी राजनीति!
विधायक का वार्ड एक रूपए का भी कार्य स्वीकृत नहीं
विधायक का वार्ड एक रूपए का भी कार्य स्वीकृत नहीं
बाडमेर । नगरपालिका ने शहर में सडको व नालियों के निर्माण के लिए एक करोड नवासी लाख रूपए के कार्याें की निविदाएं आमंत्रित की। इन निविदाओं के जरिए वार्ड संख्या एक के अलावा शेष सभी वार्डाें में कार्य होंगे। वार्ड संख्या एक बाडमेर विधायक का वार्ड है, लेकिन इसमें एक रूपए का भी कार्य स्वीकृत नहीं किया गया है। यह स्थिति तब है, जब नगरपालिका अध्यक्ष व विधायक दोनों ही कांग्रेस पार्टी से है। राजनीतिक गलियारों में भी दोनों के बीच आपसी खींचतान कई बार चर्चा का विषय है।
शहर में चालीस वार्ड है। सभी वार्डाें में सडक व नाली निर्माण कार्याें की आवश्यकता है। इसीके मद्देनजर शुक्रवार को 1 करोड 89 नब्बे लाख रूपए के कार्याें की निविदाएं आमंत्रित की। वार्ड एक के अलावा शेष सभी वार्डाें में दो लाख रूपए से छह लाख रूपए तक अनुमानित लागत के कार्याें की स्वीकृति है। दिलचस्प बात यह है कि जिस एक मात्र वार्ड में कोई कार्य स्वीकृत नहीं हुआ है, उस वार्ड में बाडमेर विधायक मेवाराम जैन निवास करते हैं और वे इसी वार्ड के मतदाता भी है। इस वार्ड में पार्षद भाजपा का है, लेकिन वह बाडमेर विधायक के बेहद करीब माना जाता है।
यह है वार्ड की स्थिति : वार्ड संख्या एक की कई गलियों में सडकें नहीं है और नालियों की स्थिति बेहद खराब है। नालियां नहीं होने से गंदा पानी गलियों में बहता रहता है। वार्ड में सडकों व नालियों के निर्माण की मांग वार्डवासी कई बार कर चुके हैं।
उपेक्षा
चालीस में से उनतालीस वार्ड में कार्य स्वीकृत होना एवं एक वार्ड में नहीं होना अनोखी बात है, लेकिन यह सब जानबूझकर किया गया है। जानबूझकर की गई उपेक्षा के विरोध में आंदोलन किया जाएगा।
-सुलतानसिंह, पार्षद
ऎसी बात नहीं
वार्ड संख्या एक में कई काम हुए हैं, उपेक्षा जैसी कोई बात नहीं है। विधायक के वार्ड में काम नहीं करवाने की बात गलत है।
-श्रीमती उषा जैन,
नगरपालिका अध्यक्ष
टिप्पणी से इनकार
मैं इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।
-मेवाराम जैन, विधायक,बाडमेर
आईजी ने किया एमपीटी का निरीक्षण
आईजी ने किया एमपीटी का निरीक्षण
बाडमेर।। केयर्न इण्डिया के नागाणा स्थित मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल का आईजी (क्राइम)मेघचंद मीणा ने शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। मीणा दोपहर बाद बाडमेर से सीधे नागाणा थाने पहुंचे तथा एमपीटी का निरीक्षण किया। केयर्न कंपनी द्वारा तेल क्षेत्रों की आ रही निजी सुरक्षा व्यवस्था को भी बारीकी से परखा तथा इतने बडे तेल क्षेत्र व टर्मिनल की सुरक्षा का पूरा जिम्मा निजी हाथों मे होने पर चिंता जाहिर की। मीणा ने कहा कि सुरक्षा बंदोबस्त और पुख्ता करने होंगे। मीणा के साथ एसपी संतोष चालके व नागाणा थानाघिकारी महेन्द्र सिंह भाटी थे। एमपीटी व मंगला तेल क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के पहचान संबंधी दस्तावेजों के बारे में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने स्थानीय पुलिस को हर समय पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए।
बाडमेर।। केयर्न इण्डिया के नागाणा स्थित मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल का आईजी (क्राइम)मेघचंद मीणा ने शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। मीणा दोपहर बाद बाडमेर से सीधे नागाणा थाने पहुंचे तथा एमपीटी का निरीक्षण किया। केयर्न कंपनी द्वारा तेल क्षेत्रों की आ रही निजी सुरक्षा व्यवस्था को भी बारीकी से परखा तथा इतने बडे तेल क्षेत्र व टर्मिनल की सुरक्षा का पूरा जिम्मा निजी हाथों मे होने पर चिंता जाहिर की। मीणा ने कहा कि सुरक्षा बंदोबस्त और पुख्ता करने होंगे। मीणा के साथ एसपी संतोष चालके व नागाणा थानाघिकारी महेन्द्र सिंह भाटी थे। एमपीटी व मंगला तेल क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के पहचान संबंधी दस्तावेजों के बारे में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने स्थानीय पुलिस को हर समय पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए।
आईजी ने केयर्न अघिकारियों के साथ बैठक में कहा कि राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन हर समय किसी भी गतिविघियों से निपटने के लिए तैयार है तथा कंपनी कभी भी सहयोग ले सकती है। केयर्न के अघिकारियों ने बैठक में आईजी को बताया कि उनके सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह पुख्ता है तथा प्रत्येक गतिविघियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। बैठक में केयर्न इण्डिया के स्टेक हॉल्डर बीआर ग्वाला मौजूद थे।
हत्या के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार
हत्या के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार
बाडमेर।दहेज के लिए विवाहिता व उसकी छह माह की पुत्री की हत्या के आरोप में पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया। पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि श्रीमती धीमोदेवी पत्नी देवाराम निवासी धोलानाडा पर सरियों से वार किए गए, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु के पश्चात साक्ष्य छिपाने के मकसद से उसे टांके में डाल दिया गया और आत्महत्या सिद्ध करने का नाकाम प्रयास किया गया। इतना ही नहीं धीमोदेवी की छह माह की मासूम पुत्री पार्वती को जिन्दा टांके में डाल दिया गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मेडिकल बोर्ड द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में धीमोदेवी की मौत लीवर व फेफडे डेमेज होने से एवं पार्वती की मौत पानी में डूबने से होना पाया गया। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि मां-बेटी की हत्या के आरोप में धीमोदेवी के पति देवाराम व उसके ससुर हुकमाराम को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और इस प्रकरण में यदि अन्य कोई पाया गया तो उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
एसपी ममता विश्नोई ने किए बाबा की समाधि के दर्शन
|
|
ज्यादती के प्रयास के बाद मासूम बच्ची की हत्या
ज्यादती के प्रयास के बाद मासूम बच्ची की हत्या |
सौतेले पिता ने किया ज्यादती का प्रयास, खुलासे के डर से की गला दबाकर हत्या। बाद में झाडिय़ों में डालकर जला दिया जालोर आहोर निकटवर्ती नोरवा सरहद में मालगढ़ पहाडिय़ों के पास शनिवार सवेरे एक आठ वर्षीय बालिका की जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बालिका के सौतेले पिता ने तीन दिन पूर्व ज्यादती के प्रयास के बाद उसका गला दबाकर हत्या कर दी थी और झाडिय़ों में जला दिया। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ और पुलिस उप अधीक्षक जालोर देवकिशन शर्मा मौके पर पहुंचे। इससे पूर्व बालिका के मामा की ओर से एक रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। जिसमें बालिका की हत्या की आशंका को लेकर सौतेले पिता पर आरोप लगाए गए थे। रिपोर्ट के आधार पर तलाशी में जुटी पुलिस को पहाडिय़ों में यह शव पड़ा मिला। पुलिस उप अधीक्षक देवकिशन शर्मा ने बताया कि भंवरलाल पुत्र सका राम मेघवाल निवासी राणा पुलिस थाना रोहट पाली ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि उसकी बहन उकड़ी की शादी भंवरलाल पुत्र तेजाराम मेघवाल निवासी पाचपदरिया के साथ हुई थी। जहां उसके एक पुत्री मीमा का जन्म हुआ। बच्ची के जन्म के कुछ समय बाद दोनों में अनबन हो गई और उकड़ी पीहर राणा गांव आकर रहने लगी। इसके बाद उसने नोसरा थाना के तहत मालगढ़ निवासी भंवरलाल पुत्र जीवा राम मेघवाल के साथ नाते पर शादी कर ली। तीन दिन पूर्व भंवरलाल पुत्र जीवा राम घर पर आया और मीमा को एक शादी में ले जाने के बहाने अपने साथ लेकर चला गया इस दौरान उसके साथ दूसरी पुत्री पूजा भी थी, लेकिन वह घर पर केवल पूजा को लेकर ही पहुंचा। इस बारे में जानकारी ली तो उसने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच की तो शनिवार सवेरे मालगढ़ के समीप पहाडिय़ों में मीमा (8) का शव पड़ा मिला जो जला हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मौके पर ही शव का पोस्टमार्टम करवाया गया साथ ही डीएनए टेस्ट के लिए नमूने लिए गए। मामले में आरोपी सौतेले पिता की तलाश की जा रही है। पहले ज्यादती का प्रयास : प्रारंभिक जांच के अनुसार इस मामले में सामने आया है कि सौतेले पिता भंवरलाल पुत्र जीवा राम मेघवाल ने इस आठ वर्षीय बच्ची के साथ ज्यादती का प्रयास किया था। पोल खुल जाने के डर से उसने उसे मार दिया। पुलिस उप अधीक्षक देव किशन शर्मा ने बताया कि आरोपी बच्ची को लेकर मोटरसाइकिल पर राणा गांव से रवाना हुआ। मालगढ़ के समीप एक खेत में उसने बच्ची के साथ ज्यादती का प्रयास किया, लेकिन वह जोर जोर से चिल्लाने लगी। पोल खुल जाने के डर से आरोपी ने बालिका का गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने पास ही झाडिय़ों में बालिका के शव को फेंक दिया और उसमें आग लगा दी। जिससे शव बुरी तरह से जल गया। नोसरा थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। |
शनिवार, 21 मई 2011
"मोना लिसा" की मशहूर मुस्कान का राज जल्दी ही खुल सकता है
रोम। "मोना लिसा" की मशहूर मुस्कान का राज जल्दी ही खुल सकता है। इटली में खुदाई के दौरान एक खोपड़ी मिली है। पुरातत्वविदों के अनुसार यह उस महिला की खोपड़ी हो सकती है, जो "मोना लिसा" चित्रकृति के लिए लियोनार्डो द विंची की प्रेरणा बनी थी। फ्लोरेंस में सेंट उरसुला कॉन्वेंट के आंगन में दो सप्ताह की तलाश के बाद जो हडि्डयां मिली हैं, उनका डीएनए टेस्ट किया जाएगा। आधुनिक दौर के कई इतिहासकारो का मानना है कि लिसा डेल गियोकोनाडो ही वह मॉडल थी, जिसे देखकर लियोनार्डो को "मोना लिसा" बनाने की प्रेरणा मिली थी। उनके मुताबिक लिसा डेल पति के निधन के बाद नन बन गई थी और उसका निधन 15 जुलाई 1542 को हुआ था
प्रदेश की लाड़ली देश में अव्वल
महू। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली की अखिल भारतीय जूनियर रिसर्च फैलोशिप परीक्षा के परिणाम गुरूवार को घोषित हो गए। इसमें शामिल देशभर के 20 हजार छात्र-छात्राओं को पीछे छोड़ते हुए पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय महू के 13 छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी। इसमें पन्ना, मुरैना, रीवा की चार बालाओं ने देश की टॉप टेन सूची में अपनी जगह बनाई।
सभी देश के चुनिंदा वेटनरी कॉलेजों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई करेंगे। उन्हें प्रतिमाह 16 हजार रूपए स्कॉलरशिप दी जाएगी। पन्ना की अंकिता जैन ने देशभर में पहला स्थान लाकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। तीसरे स्थान पर रीवा की नम्रता सिंह रहीं। इसके साथ ही मुरैना की साक्षी भदौरिया और रश्मि गोयल क्रमश: तीसरे और नौवीं स्थान पर रहीं।
कॉलेज के पीआरओ आरके जैन ने बताया कि मुकेश शाक्य ने 12वें, ममता सिंह ने 27वें, शिशिर कानूनगो ने 37वें, अभिलाषा सिंह ने 101वें, मनोहर सिंह ने 102वें, अमृता पटेल ने 155वें, रेखा मौर्य ने 171वें, बलवीर सिंह ने 203वें और आरके शाक्य ने 346वें स्थान पर रहे।
जिला कलक्टर कुशवाहा ने किया गांवों का सघन दौरा पानी-बिजली और लोक स्वास्थ्य सेवाओं की सुध ली
जिला कलक्टर कुशवाहा ने किया गांवों का सघन दौरा
पानी-बिजली और लोक स्वास्थ्य सेवाओं की सुध ली
जैसलमेर 21 मई/जिला कलक्टर गिरिराजसिंह कुशवाहा ने गांवों में पानी-बिजली और लोक स्वास्थ्य सेवाओं की पर्याप्त उपलब्धता पर जोर दिया है और क्षेत्राीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे गांवों में जन सुविधाओं और सेवाओं के प्रति गंभीरता बरतें।
जिला कलक्टर द्वारा शनिवार को मोहनगढ़ स्थित वन क्षेत्रा का भ्रमण किया गया तथा वहां पर वनारोपण कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने वन अधिकारियों को फलदार पौधे रोपित करने एवं पंचायत को पौधे देने के निर्देश दिये ताकि संबंधित पंचायत की आय में वृद्धि हो सके। भ्रमण के समय ग्राम पंचायत मोहनगढ़, ए.टी.एफ. एवं वनविभाग के अधिकारी साथ में थे।
जिला कलक्टर के रेहरूण्ड भ्रमण के दौरान ग्रामीणों द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि यहां पर पीने के पानी एवं बिजली मुख्य समस्या है। सप्ताह में एक बार जलापूर्ति होने की समस्या बतायी। चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दस दिन में एक बार मोहनगढ़ से चिकित्सा दल को रेहरूण्ड भेज कर ग्रामीणजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर गिरिराजसिंह कुशवाहा द्वारा शुक्रवार केा जिले के आसदा, मोहम्मद की ढांणी, देवा ,मंधा रता, राजसिंह की ढांणी, डिग्गा ,मण्डाऊ तथा ईटीफ क्षेत्रा आर्मी क्षेत्रों और अन्य गांवों का सघन भ्रमण किया गया। कुशवाहा के गा्रम आसदा के निरीक्षण के समय ग्रामीणजनों ने उन्हें बताया कि वहां पर पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि दो जी.एल.आर बनी हुई हैं दोनों जी.एल.आर ज्यादा ऊँचाई पर होने कारण गांव में जलापूर्ति नहीं हो रही है लोगों ने बताया कि गांव से एक कि.मी दूर स्थित एक नाड़ी स्थित है और वही ग्रामीणों एवं मवेशियों के लिए पीने का पानी एक मात्रा जल स्रोत है।
जिला कलक्टर ने इस संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर इस खाली जीएलआर में जलदाय विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे स्वयं मौके पर जाकर पेयजल की सुचारू व्यवस्था सुलभ कराएं। निरीक्षण के समय शिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तो ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान आसदा विद्यालय में लगभग 50 बच्चे अध्ययनरत हैं। ग्रामीणों ने इस क्षेत्रा में पशुधन में बीमारी होने की सूचना दी।
मोहम्मद की ढांणी के ग्रामीणजनों ने जिला कलक्टर कलक्टर से ढांणी में स्कूल खोलने की मांग की। इसी प्रकार उन्होंने देवा स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामसेवक एवं पटवारी उपस्थित मिले। अवलोकन के समय इस भवन पर पत्थर पटिट्याँ लगाई जा चुकी थी।
जिला कलक्टर द्वारा मंधा गांव में उपस्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया। वहां ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ए.एन.एम खींया गांव गई है जबकि आंगनवाड़ी बंद पाई गई। रता गांव के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने जिला कलक्टर से गांव को विद्युतीकृत कराने की मांग की गई। राजसिंह की ढांणी के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर से गौचर भूमि आरक्षित करवाने की मांग की ताकि मवेशी को पशुआहार सुलभ हो सके।
जिला कलक्टर कुशवाहा ने नेहड़ाई क्षेत्रा का दौरा किया इस दौरान उपस्थ्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया तो ए.एन.एम श्रीमती कमलेश उपस्थित पायी गई तथा वहां पर पर्याप्त मात्रा दवाइयों की उपलब्धता थी। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र का भी अवलोकन किया तो वह खुली पाई गई व वहां पर आशा सहयोगिनी श्रीमती कविता उपस्थित मिली नेहड़ाई में राजीवगांधी सेवा का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होना पाया गया।
जिला कलक्टर द्वारा डिग्गा गांव भ्रमण के समय ग्रामीणों ने बताया कि वहां पर सप्ताह में एक पानी आता है वह यहां बिजली बार-बार चली जाती है जिससे उन्हें भारी परेशानी हो रही है। एस.बी.एस. 54 आर.डी. से 0 हेड तक रोड़ पूर्णतया क्षतिग्रस्त पायी गई, इसकी तत्काल मरम्मत कराने की ग्रामीणों ने बात कही जिससे किसानों आवागमन में सुविधा मिल सकेगी। मण्डाऊ भ्रमण के दौरा ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि यहां पर भी पीने के पानी की ज्यादा समस्या है पानी सात दिन में एक बार आता है। जिला कलक्टर को ग्रामवासियों ने बताया कि मण्डाऊ में अध्यापक बच्चों को समय पर शिक्षण कार्य नहीं करवा रहा है इसके स्थान पर जिला कलक्टर ने अन्य अध्यापक को लगाने के निर्देश दिये। इन समस्याओं के बारे में जिला कलक्टर ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को समुचित दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर द्वारा मोहनगढ़ निरीक्षण के समय कर्नल मेहता के साथ में भ्रमण कर पर्यावरण क्षेत्रा की दोनों साईडों में लगे पौधारोपण का अवलोकन किया गया। जिला कलक्टर के शुक्रवार केा उक्त ग्राम्यांचलों के भ्रमण के दौरान उपवन संरक्षक एम.एल.सोनल एवं अन्य अधिकारी साथ में थे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)