महू। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली की अखिल भारतीय जूनियर रिसर्च फैलोशिप परीक्षा के परिणाम गुरूवार को घोषित हो गए। इसमें शामिल देशभर के 20 हजार छात्र-छात्राओं को पीछे छोड़ते हुए पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय महू के 13 छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी। इसमें पन्ना, मुरैना, रीवा की चार बालाओं ने देश की टॉप टेन सूची में अपनी जगह बनाई।
सभी देश के चुनिंदा वेटनरी कॉलेजों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई करेंगे। उन्हें प्रतिमाह 16 हजार रूपए स्कॉलरशिप दी जाएगी। पन्ना की अंकिता जैन ने देशभर में पहला स्थान लाकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। तीसरे स्थान पर रीवा की नम्रता सिंह रहीं। इसके साथ ही मुरैना की साक्षी भदौरिया और रश्मि गोयल क्रमश: तीसरे और नौवीं स्थान पर रहीं।
कॉलेज के पीआरओ आरके जैन ने बताया कि मुकेश शाक्य ने 12वें, ममता सिंह ने 27वें, शिशिर कानूनगो ने 37वें, अभिलाषा सिंह ने 101वें, मनोहर सिंह ने 102वें, अमृता पटेल ने 155वें, रेखा मौर्य ने 171वें, बलवीर सिंह ने 203वें और आरके शाक्य ने 346वें स्थान पर रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें