रोम। "मोना लिसा" की मशहूर मुस्कान का राज जल्दी ही खुल सकता है। इटली में खुदाई के दौरान एक खोपड़ी मिली है। पुरातत्वविदों के अनुसार यह उस महिला की खोपड़ी हो सकती है, जो "मोना लिसा" चित्रकृति के लिए लियोनार्डो द विंची की प्रेरणा बनी थी। फ्लोरेंस में सेंट उरसुला कॉन्वेंट के आंगन में दो सप्ताह की तलाश के बाद जो हडि्डयां मिली हैं, उनका डीएनए टेस्ट किया जाएगा। आधुनिक दौर के कई इतिहासकारो का मानना है कि लिसा डेल गियोकोनाडो ही वह मॉडल थी, जिसे देखकर लियोनार्डो को "मोना लिसा" बनाने की प्रेरणा मिली थी। उनके मुताबिक लिसा डेल पति के निधन के बाद नन बन गई थी और उसका निधन 15 जुलाई 1542 को हुआ था
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें