रामदेवरा. एसपी ममता विश्नोई ने शनिवार को रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेव की समाधि पर धोक देकर अमन-चैन की दुआ मांगी। उन्होंने समाधि स्थल पर मिश्री, पताशा का भोग चढ़ाकर झारी जल का आचमन लिया। पुजारी जगदीश छंगाणी ने विधि विधान पूर्वक पूजा करवाई। उन्होंने समाधि परिसर स्थित बाबा रामदेव वंशजों की कचहरी में स्थानीय ग्रामीणों के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था पर विचार विमर्श किया। उन्होंने पूरे समाधि स्थल का दौरा कर आमदिनों व मेले में किए जाने वाले सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली। इसे पहले समाधि समिति की ओर से तस्वी एवं पुष्पाहार भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान पुलिस उपअधीक्षक कल्याणमल बंजारा, रामदेव समाधि समिति के व्यवस्थापक श्याम शर्मा, समिति सदस्य स्वरूपसिंह, भंवरसिंह तंवर, रामरतन नाई, भ्ंावरलाल विश्नोई, शंकरसिंह, रामदेवरा पुलिस चौकी प्रभारी नवलसिंह सोलंकी व कांटेबल खेतसिंह, सुखराम आदि साथ में थे। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें