आईजी ने किया एमपीटी का निरीक्षण
बाडमेर।। केयर्न इण्डिया के नागाणा स्थित मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल का आईजी (क्राइम)मेघचंद मीणा ने शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। मीणा दोपहर बाद बाडमेर से सीधे नागाणा थाने पहुंचे तथा एमपीटी का निरीक्षण किया। केयर्न कंपनी द्वारा तेल क्षेत्रों की आ रही निजी सुरक्षा व्यवस्था को भी बारीकी से परखा तथा इतने बडे तेल क्षेत्र व टर्मिनल की सुरक्षा का पूरा जिम्मा निजी हाथों मे होने पर चिंता जाहिर की। मीणा ने कहा कि सुरक्षा बंदोबस्त और पुख्ता करने होंगे। मीणा के साथ एसपी संतोष चालके व नागाणा थानाघिकारी महेन्द्र सिंह भाटी थे। एमपीटी व मंगला तेल क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के पहचान संबंधी दस्तावेजों के बारे में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने स्थानीय पुलिस को हर समय पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए।
बाडमेर।। केयर्न इण्डिया के नागाणा स्थित मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल का आईजी (क्राइम)मेघचंद मीणा ने शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। मीणा दोपहर बाद बाडमेर से सीधे नागाणा थाने पहुंचे तथा एमपीटी का निरीक्षण किया। केयर्न कंपनी द्वारा तेल क्षेत्रों की आ रही निजी सुरक्षा व्यवस्था को भी बारीकी से परखा तथा इतने बडे तेल क्षेत्र व टर्मिनल की सुरक्षा का पूरा जिम्मा निजी हाथों मे होने पर चिंता जाहिर की। मीणा ने कहा कि सुरक्षा बंदोबस्त और पुख्ता करने होंगे। मीणा के साथ एसपी संतोष चालके व नागाणा थानाघिकारी महेन्द्र सिंह भाटी थे। एमपीटी व मंगला तेल क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के पहचान संबंधी दस्तावेजों के बारे में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने स्थानीय पुलिस को हर समय पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए।
आईजी ने केयर्न अघिकारियों के साथ बैठक में कहा कि राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन हर समय किसी भी गतिविघियों से निपटने के लिए तैयार है तथा कंपनी कभी भी सहयोग ले सकती है। केयर्न के अघिकारियों ने बैठक में आईजी को बताया कि उनके सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह पुख्ता है तथा प्रत्येक गतिविघियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। बैठक में केयर्न इण्डिया के स्टेक हॉल्डर बीआर ग्वाला मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें