विकास में भी राजनीति!
विधायक का वार्ड एक रूपए का भी कार्य स्वीकृत नहीं
विधायक का वार्ड एक रूपए का भी कार्य स्वीकृत नहीं
बाडमेर । नगरपालिका ने शहर में सडको व नालियों के निर्माण के लिए एक करोड नवासी लाख रूपए के कार्याें की निविदाएं आमंत्रित की। इन निविदाओं के जरिए वार्ड संख्या एक के अलावा शेष सभी वार्डाें में कार्य होंगे। वार्ड संख्या एक बाडमेर विधायक का वार्ड है, लेकिन इसमें एक रूपए का भी कार्य स्वीकृत नहीं किया गया है। यह स्थिति तब है, जब नगरपालिका अध्यक्ष व विधायक दोनों ही कांग्रेस पार्टी से है। राजनीतिक गलियारों में भी दोनों के बीच आपसी खींचतान कई बार चर्चा का विषय है।
शहर में चालीस वार्ड है। सभी वार्डाें में सडक व नाली निर्माण कार्याें की आवश्यकता है। इसीके मद्देनजर शुक्रवार को 1 करोड 89 नब्बे लाख रूपए के कार्याें की निविदाएं आमंत्रित की। वार्ड एक के अलावा शेष सभी वार्डाें में दो लाख रूपए से छह लाख रूपए तक अनुमानित लागत के कार्याें की स्वीकृति है। दिलचस्प बात यह है कि जिस एक मात्र वार्ड में कोई कार्य स्वीकृत नहीं हुआ है, उस वार्ड में बाडमेर विधायक मेवाराम जैन निवास करते हैं और वे इसी वार्ड के मतदाता भी है। इस वार्ड में पार्षद भाजपा का है, लेकिन वह बाडमेर विधायक के बेहद करीब माना जाता है।
यह है वार्ड की स्थिति : वार्ड संख्या एक की कई गलियों में सडकें नहीं है और नालियों की स्थिति बेहद खराब है। नालियां नहीं होने से गंदा पानी गलियों में बहता रहता है। वार्ड में सडकों व नालियों के निर्माण की मांग वार्डवासी कई बार कर चुके हैं।
उपेक्षा
चालीस में से उनतालीस वार्ड में कार्य स्वीकृत होना एवं एक वार्ड में नहीं होना अनोखी बात है, लेकिन यह सब जानबूझकर किया गया है। जानबूझकर की गई उपेक्षा के विरोध में आंदोलन किया जाएगा।
-सुलतानसिंह, पार्षद
ऎसी बात नहीं
वार्ड संख्या एक में कई काम हुए हैं, उपेक्षा जैसी कोई बात नहीं है। विधायक के वार्ड में काम नहीं करवाने की बात गलत है।
-श्रीमती उषा जैन,
नगरपालिका अध्यक्ष
टिप्पणी से इनकार
मैं इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।
-मेवाराम जैन, विधायक,बाडमेर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें