शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

भोपाल में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसाझील में नाव पलटने से 11 की मौत

भोपाल में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसाझील में नाव पलटने से 11 की मौत

सरकार की ओर से मुआवजे का ऐलान
भोपाल में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गोताखोर (ANI)
मध्य प्रदेश में गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. राजधानी भोपाल में विसर्जन के समय एक नाव पलट गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, पांच लोगों को बचा लिया गया. जबकि अभी भी दो लोगों की तलाश जारी है. ये हादसा भोपाल की मशहूर छोटी झील के खाटलापुरा घाट पर नाव पलटने से हुआ.

भोपाल हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना के मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है, साथ ही इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एक्शन की बात कही गई है.खाटलापुरा घाट के पास सुबह साढ़े चार बजे यह घटना हुई. प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मृतकों के परिवारों को सरकार की ओर से चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.जिस नाव में मूर्ति विसर्जित करने के लिए झील में उतारी गई थी, वह नाव काफी छोटी थी जबकि मूर्ति काफी बड़ी थी. मूर्ति विसर्जन के लिए पानी में उतारने के दौरान नाव एक तरफ झुक गई और पलट गई. इस दौरान नाव में सवार श्रद्धालु मूर्ति के नीचे आ गए. अब तक 11 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. बाकी लापता लोगों की तलाश जारी है.जैसे ही हादसे का पता चला तो स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी लोगों का रेस्क्यू करने में लगी हुई थी. जिन लोगों की मौत हुई है वह पिपलानी के 1100 क्वार्टर के रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया.रेस्क्यू ऑपरेशन कर एसडीआरएफ की टीम ने पांच लोगों को बचा लिया. प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि जांच में पता चलेगा कि यह घटना कैसे हुई. उन्होंने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.

गुरुवार, 12 सितंबर 2019

जयपुर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित*

एसओजी की कार्रवाई*
      *इनामी अपराधी विक्रम और पपला को फरार करवाने में सहयोग करने वाले गिरोह के ₹50000 के इनामी बदमाश सहित पांच सदस्य गिरफ्तार*
           जयपुर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित*

जयपुर 12 सितम्बर । थाना बहरोड पर हमला व फायरिंग कर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को फरार कराने के आरोप में एसओजी ने गुरुवार को गिरोह के एक इनामी अपराधी व चार अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है ।
        अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी श्री अनिल पालीवाल ने बताया कि एसओजी ने स्थानीय पुलिस व अन्य राज्यों की पुलिस के समन्वय से अभियुक्तों की सघन तलाश के पश्चात आज प्रकरण के अनुसंधान में तीव्रता लाते हुए गैंग के मुख्य अभियुक्त व ₹50 हजार इनामी अपराधी दिनेश कुमार पुत्र कैलाश चंद गुर्जर निवासी खैरोली, बैरावास थाना महेंद्रगढ़, हरियाणा सहित गिरोह के चार और सदस्य नरेंद्र पुत्र कंवर सिंह (21) निवासी टिहली थाना तिजारा जिला अलवर, श्याम सुंदर उर्फ अशोक पुत्र हवासिंह गुर्जर (21) निवासी खैरोली जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा, जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र फूल सिंह गुर्जर (27) निवासी बुरहेड़ा थाना खुशखेड़ा जिला अलवर तथा विक्रम सिंह पुत्र जय सिंह गुर्जर (35) निवासी टिहली थाना तिजारा जिला अलवर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनमें से दिनेश कुमार व विक्रम सिंह के विरुद्ध पूर्व में आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
          महानिदेशक पुलिस राजस्थान श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा फरार मुख्य अभियुक्त विक्रम और पपला गुर्जर को गिरफ्तार करने वाले या करवाने वाले या गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को ₹100000 का इनाम घोषित किया गया है।
     ज्ञातव्य है कि 6 सितंबर 2019 को थाना बहरोड़ से पपला उस विक्रम गुर्जर को उसकी गैंग द्वारा थाने पर हमला व फायरिंग कर फरार करा लिया गया था जिसका अनुसंधान एसओजी द्वारा किया जा रहा है। प्रकरण में फरार कराने के षड्यंत्र में शामिल अभियुक्त विनोद स्वामी, कैलाश चंद, जगन खटाना, महिपाल गुर्जर व सुभाष गुर्जर को एसओजी द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। इस प्रकार एसओजी द्वारा प्रकरण में शामिल एवं फरारी में सहयोग करने के आरोप में अब तक कुल 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
     गिरफ्तार मुल्जिमों से  गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। अन्य अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

सीएम अशोक गहलोत ने पीएम को लिखा पत्र राजस्थानी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने का किया अनुरोध -

सीएम   अशोक गहलोत ने पीएम को लिखा पत्र 

राजस्थानी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने का किया अनुरोध - मुख्यमंत्री

जयपुर, 12 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर राजस्थानी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने और इसे संवैधानिक मान्यता देने का अनुरोध किया है।
राजस्थान विधानसभा ने 2003 में पारित किया था संकल्प मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि उनके पिछले कार्यकाल में राजस्थान विधानसभा द्वारा वर्ष 2003 में सर्वसम्मति से एक संकल्प पारित कर केन्द्र सरकार को भेजा गया था, जिसमें राजस्थानी को संविधान की 8वीं अनुसूची में सम्मिलित करने का अनुरोध किया गया था। इसके बाद भी कई बार राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता देने के लिए राज्य सरकार की ओर से अनुरोध किया जाता रहा है।
राजस्थानी देश की समृद्धतम स्वतंत्र भाषाओं में से एक श्री गहलोत ने पत्र में आगे लिखा है कि राजस्थानी देश की समृद्धतम स्वतंत्र भाषाओं में से एक है जिसका अपना इतिहास है। राजस्थानी के बारे में लगभग 1000 ई. से 1500 ई. के कालखंड को ध्यान में रखकर गुजराती भाषा एवं साहित्य के मर्मज्ञ स्व. श्री झवेरचंद मेघाणी ने भी लिखा है कि राजस्थानी व्यापक बोलचाल की भाषा है और इसी की पुत्रियां बाद में ब्रजभाषा, गुजराती का नाम धारण कर स्वतंत्र भाषाएं बनी। अन्य भाषाओं की तरह ही राजस्थानी की भी मारवाड़ी, मेवाड़ी, ढूंढ़ाड़ी, वागड़ी आदि कई बोलियां हैं। ये बोलियां इसे वैसे ही समृद्ध करती हैं जैसे पेड़ को उसकी शाखाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान में इस बात का स्पष्ट उल्लेख है कि एक भूभाग की अगर कोई भाषा है तो उसे बचाया और संरक्षित किया जाए। राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलना हमारी संस्कृति और समृद्ध परम्पराओं से नई पीढ़ी को अवगत करवाने के साथ ही भावी पीढ़ियों के मानवीय अधिकारों के संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम होगा।
महापात्र समिति ने भी की थी सिफारिश श्री गहलोत ने कहा कि संविधान की 8वीं अनुसूची में सम्मिलित भाषाओं के अलावा दूसरी भाषाओं को इसमें शामिल करने एवं इसके लिए वस्तुनिष्ठ मानदंड तैयार करने के लिए श्री सीताकांत महापात्र की अध्यक्षता में गठित समिति ने भी अपनी सिफारिशों में राजस्थानी को संवैधानिक भाषा के दर्जे के लिए पात्र बताया था। यह विडम्बना है कि इतना समय गुजरने के बाद भी समिति की सिफारिशें केन्द्रीय गृह मंत्रालय में विचाराधीन हैं और अभी तक राजस्थानी को संवैधानिक भाषा का दर्जा नहीं मिल पाया है।
मुख्यमंत्री ने पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि राजस्थान विधानसभा द्वारा वर्ष 2003 में भेजे गये राजस्थानी को संविधान की 8वीं अनुसूची में सम्मिलित करने संबंधी संकल्प का सम्मान करते हुए राजस्थानी को संवैधानिक मान्यता देने के संबंध में यथोचित आदेश प्रसारित करावें।
----

जोधपुर 35 लाख रुपये मूल्य की भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार*

जोधपुर  35 लाख रुपये मूल्य की भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार*

जयपुर 12 सितम्बर। जोधपुर आयुक्तालय की थाना राजीव गांधी नगर पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर 690 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद कर ट्रक को जब्त किया गया है। बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये है।
       पुलिस आयुक्त जोधपुर आयुक्तालय श्री प्रफुल्ल कुमार के अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु दिए गए सख्त निर्देशों की पालना में पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम प्रीति चंद्रा के निकट निर्देशन में एडीसीपी श्री उमेश कुमार ओझा व एसीपी श्री विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में थानाधिकारी राजीव नगर श्री बलराज सिंह मान के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।
    पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम श्रीमती प्रीति चंद्रा ने बताया कि अनंत चतुर्दशी गणेश प्रतिमा विसर्जन मेला ड्यूटी में कानून व्यवस्था के दौरान अरणा फांटा पर नाकाबंदी के दौरान बड़ली की तरफ से आते हुए एक आयशर ट्रक  को रुकवा कर चेक किया तो उसमें अंग्रेजी शराब क्रेजी रोमनोवस्की के कुल 495 कार्टून तथा पार्टी स्पेशल डीलक्स व्हिस्की के 195 कुल 690 कार्टून अंग्रेजी शराब शराब के बरामद किए गए।
     श्रीमती चंद्रा ने बताया कि अवैध शराब के परिवन करने पर मेघावा, थाना चितलवाना जिला जालौर निवासी ट्रक ड्राइवर मुलजिम नैनाराम पुत्र फ़गलू राम विश्नोई (35) को गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त किया गया है।
       उन्होंने बताया कि आरोपी से अवैध शराब परिवहन के बारे में पूछताछ जारी है। अवैध अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये के करीब है।

जैसलमेर भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ हिंगलाज महोत्सव का आगाज खत्री समाज की शोभा यात्रा में उमड़े समाजबन्धू

 जैसलमेर भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ हिंगलाज महोत्सव का आगाज
खत्री समाज की शोभा यात्रा में उमड़े समाजबन्धू

जैसलमेर! श्री ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज, जैसलमेर द्वारा बुधवार को प्रातः 9 बजे मनोरम झांकियों एवं कलष लिए महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ हिंगलाज महोत्सव का शुभारम्भ शोभा यात्रा के साथ किया गया। शोभा यात्रा हनुमान चैराहे से रवाना हुई जो मुख्य बाजार, गोपा चैक एवं आसनी रोड़ से होते हुए हिंगलाज मन्दिर गांधी काॅलोनी पहुंची। शोभा यात्रा की अगुवाई घोड़ों तथा ऊठों पर चढ़े समाजबन्धुओं ने की तथा पीछे मंगल कलष के साथ महिलाएं एवं बालिकायें थी। शोभा यात्रा में देवी देवताओं की मनोरम झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। जोधपुर से आई आॅक्रेस्ट्रा पार्टी एवं गायकों द्वारा मां हिंगलाज के मनोरम भजनों का गायन किया गया। शोभा यात्रा का जगह जगह पर पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया तथा अल्पाहार एवं जलपान भी करवाया गया। विषाल शोभा यात्रा में पूरे जैसलमेर जिले के तथा अन्य स्थानों से पधारें मेहमानों ने भी सिरकत की तथा समाज की एकजुटता का परिचय दिया। शोभा यात्रा की सफलत का पूरा श्रेय एकता मण्डल एवं हिंगलाज मण्डल के कार्यकर्ताओं का रहा जिन्हें अपनी पूरी मेहनत से इस विषाल शोभा यात्रा को सम्पन्न करवाया। शोभा यात्रा के हिंगलाज मन्दिर पहुंचने पर मन्दिर परिसर में महाआरती एवं पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात् समाज भवन में पधारे सभी समाजबन्धुओं ने अल्पाहार किया।
हिंगलाज महोत्सव के शुभारम्भ के साथ ही सभी समाजबन्धुओं ने लौद्रवा स्थित मां हिंगलाज मन्दिर के मेला प्रांगण में प्रस्थान किया। लौद्रवा में मां हिंगलाज का पुरातन मन्दिर हैं जहां दषकों से ब्रह्मक्षत्रिय समाज द्वारा मेले का आयोजन किया जाता रहा हैं। समाज अध्यक्ष रमेष दड़ा ने सभी समाजबन्धुओं ने कार्यकर्ताओं का हौसला अबजाही करते हुए कहा किए ऐसे आयोजनों को इसी तरह धूमधाम से बनाया जाये इसलिए पूरी लगन और मेहनत से लगे रहे।

खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री मीना दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर

ramesh meena के लिए इमेज परिणामखाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री

 मीना दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर

जैसलमेर, 12 सितम्बर। खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री रमेष चन्द मीना दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार व रविवार जैसलमेर आएगें। वे यहां रविवार को बैठक एवं जनसुनवाई करेगें।

जिला रसद अधिकारी जैसलमेर ने बताया कि यात्रा कार्यक्रम के अनुसार खाद्य,नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री श्री मीना 14 सितम्बर ,शनिवार को सायं 6ः30 बजे बाड़मेर से फतेहगढ होते हुए जैसलमेर पहुंचेगें तथा मंत्री महोदय का रात्रि विश्राम सर्किट हाउस जैसलमेर में होगा। इसके बाद दूसरे दिन रविवार ,15 सितम्बर को प्रातः 9 बजेः सर्किट हाउस में जनसुनवाई कार्यक्रम रखा गया है। मत्री श्री मीना इसी दिन दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विभागियों अधिकारियों की बैठक भी लेगें।

इस संबंध में सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण यथा ऊर्जा ,जलदाय ,चिकित्सा ,सार्वजनिक निर्माण़ विभाग ,पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं गृह विभाग के अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे आयोजित होने वाली इस बैठक व जनसुनवाई के मौक पर आवष्यक सूचनाओं सहित नियत समय अनिवार्य रुप से उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

जयपुर,राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा ‘‘कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (रसायन-विष) सीर्धी भर्ती परीक्षा 13 व 14 को

जयपुर,राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा 
‘‘कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (रसायन-विष) सीर्धी भर्ती परीक्षा 13 व 14 को
vacancy के लिए इमेज परिणाम

जयपुर, 12 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री जगरूप सिह यादव ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा ‘‘कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (रसायन) सीर्धी भर्ती परीक्षा-2019‘‘ 13 सितम्बर 2019 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे के मध्य आयोजित होगी ‘‘कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक विष सीर्धी भर्ती परीक्षा‘‘ 14 सितम्बर को दोपहर 3 बजे से 5 बजे के मध्य आयोजित होगी। परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचानल हेतु कलेक्ट्रेट जयपुर के कक्ष नं. 116 मंे एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो दिनांक 12.09.2019 से 13.09.2019 तक प्राप्तः 9.30 बजे से सांय 6 बजे तक तथा दिनांक 14.09.2019 को प्रातः बजे  से परीक्षा समाप्ति उपरान्त परीक्षा नियंत्रण कक्ष से संबंधित कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा।

बाड़मेर सी एस आर के पैसे का हिसाब मांगो कलेक्टर साहब।।बंदरबांट को रोको ।।जनता को लाभ पहुंचाओ।।*

बाड़मेर सी एस आर के पैसे का हिसाब मांगो कलेक्टर साहब।।बंदरबांट को रोको ।।जनता को लाभ पहुंचाओ।।*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक चन्दन सिंह भाटी*
cairn india के लिए इमेज परिणाम
*बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में कार्यरत केयर्न इंडिया,वेदांता और राजवेस्ट पावर प्लांट परियोजनाओं में सी एस आर फंड की व्यवस्था है।जिसका उद्देश्य परियोजना के आसपास और प्रभावित गांवों का सामुदायिक संगठन से विकास करना जिसके लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित है जो अब तक कि सबसे नकारा कमिटी हैं क्योंकि सी एस आर का फंड कंपनी अधिकारी अपनी मनमर्जी से बंदरबांट करते हैं।जिसमे लेनदेन करने वाली संस्थाए खूब फल फूल रही हैं।इस मद में अब तक कम्पनियों ने करोड़ो रुपये व्यय करने का दावा कर रही हैं।मगर यह पैसा आज तक प्रभावित क्षेत्र और उनके रहवासियों को राहत नही दे सका।निरंकुश हो चुके अधिकारी अपनी गणित को ध्यान में रख चंद संगठनों के साथ सेटिंग रख उन्ही को बजट आवंटित करती हैं इन अधिकारियों को हिसाब पूछने वाला कोई नही।।यह मामला विधानसभा में भी उठा।इसके खिलाफ धरने प्रदर्शन भी हुए मगर इन कंपनियों के कानों पे जूं नही रेंगी।इनकी मनमर्जी अनवरत जारी हैं।क्योंकि इनका कहना है सूचना का अधिकार इन पे लागू नही हैं।आर टी आई लगाई तो उसका जवाब एक लाइन में देते है कि हम आपको सूचना राष्ट्रहित में नही दे सकते।।जिला कलेक्टर सी एस आर कमिटी के अध्यक्ष होने के बावजूद उन्हें पता नही की कितना बजट ये लोग सामुदायिक विकास के नाम ठग चुके हैं।।जिला कलेक्टर को चाहिए जिन जिन संस्थाओं को सी एस आर बजट आवंटन किया उनकी स्पेसल ऑडिट के साथ कार्यो का भौतिक सत्यापन कराया जाए।।उच्च स्तरीय एजेंसी से जांच कराई जाए।सूत्रों की माने तो सारा खेल कमीशन खोरी पे चलता हैं।।सी एस आर फंड से बाड़मेर और बाड़मेर के गांवों का विकास होना चाहिए।इस फंड के पैसे का सदुपयोग हो।इसके लिए जिला कलेक्टर को कड़े कदम उठाने होंगे साथ ही चापलूस किस्म की संस्थाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे।।*

*बाड़मेर की जनता को युवा और ऊर्जावान कलेक्टर से बड़ी उम्मीदें हैं।भ्रस्टाचार के इस खेल की कलाई भी आप ख़ौल सकते हैं। सी एआस आर फंड का आवंटन सी एस आर कमिटी के माध्यम से स्वीकृति के बाद हो ऐसी व्यवस्था की जाए।।ताकि बाड़मेर की जनता को इसका लाभ मिले।।*

जैेसलमेर जिला परिषद द्वारा एल.डी.सी. भर्ती में किया बडा फर्जीवाडा जनप्रतिनिधियो सहीत अधिकारी लगे दबाने में

जैेसलमेर  जिला परिषद द्वारा एल.डी.सी. भर्ती में किया बडा फर्जीवाडा 
जनप्रतिनिधियो सहीत अधिकारी लगे दबाने में


जैेसलमेर। जिले में एलडीसी भर्ती पक्रियां में फर्जीवाडे को लेकर जनप्रतिनिधयों सहित अधिकारी इस एलडीसी भर्ती में हुए भर्जीवाडे को दबाने में लगे हुए है। मनरेगा संविदा कार्मिक संघ,
जैसलमेर के अध्यक्ष महिलपाल सिंह डांगरी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा संविदा पर लगे कर्मचारियो को स्थाई करने के उद्वेष्य से संविदा कार्मिको को अनुभ का लाभ देकर स्थाई करने  के लिये प्रति वर्ष के 10 अंक अधिकतक 30 बोनस अंक वैटज देकर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गई थी जिसमे ं जिला परिषद जैसलमेर द्वारा ऐसे अभयर्थीयो का बोनस अंक देकर  चयनित कर दिया जिसने कभी कहीं पर भी कार्य नहीं किया फिर भी स्थाई नोकर पा ली एक ओर पिछले 12 वर्षो से कार्यरत संविदा कार्मिक जो इस आस पर बैठे थे कि हम अनुभव के आधार पर स्थाई होगे। जबकि जिला परिषद द्वारा अपने चेहतो को अनुभव अंक देकर जाली दस्तावेजो के आधार पर नियुक्तियां दे दी इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री सहीत, कैबीनेट मंत्री शालेहमहोम्मद, कैबीनेट महंत्री बी.डी. कल्ला ,रुपाराम विधायक जैसलमेर, अंजना मेगवाल जिला प्रमुख सहित जनप्रतिनिधियो को ज्ञापन दिये गये पर आज तक काई कार्यवाही नहीं की गई। राजस्थान सरकार शेष रहे पदो को को भरने के लिये षिघ्र कार्यवाही करने जा रही है। जबकि जैसलमेर जिला परिषद द्वारा पहले फर्जी तरिके से पद भर दिये गये। सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त सूचना से ज्ञात हुआ कि ऐसे कई अभयर्थीयो को नियुक्तियां दी जो अधिकतर जैसलमेर से बाहर के निवासी है। जिन्होने कही पर किसी भी विभाग में कार्य नहीं किया जिसकी कई बार जिला प्रषासन को षिकायत करने पर भी कार्यवाहीं के बजाय जिला परिषद द्वारा किये फर्जीवाडे को दबाने में लगा है। आज जन अभाव अभियोग निराकरण एंव सतर्कता समिति को संघ द्वारा ज्ञापन देकर जांच करवाने कि मांग की गई। ज्ञापन में  जिला अध्यक्ष महिपालसिहं डांगरी, जितेन्द्रसिहं, गुलमोहम्मद, कैलाष सैन, कमलसिहं, गंगाराम, मोटूराम, इन्द्रसिहं, फूसाराम, धौकलाराम सहित कई संविदा कार्मिक उपस्थित हूए। समय रहते पद रिक्त नहीं किये गये तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा।

पाली एटीएम क्लोनिंग कर रुपये निकालने वाली गैग के मुख्य सरगना सहित 3 गिरफ्तार*

पाली एटीएम क्लोनिंग कर रुपये निकालने वाली गैग के मुख्य सरगना सहित 3 गिरफ्तार*

जयपुर 12 सितम्बर। पाली जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को एटीएम की क्लोनिंग कर डुप्लीकेट एटीएम तैयार कर एटीएम से रुपये निकालने वाली गैग के मुख्य सरगना सहित 2 अन्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
      पुलिस अधीक्षक पाली श्री आनन्द कुमार शर्मा द्वारा आपराधिक वारदातो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली श्री रामेश्वर लाल व वृत्ताधिकारी पाली शहर श्री नारायण दान के निर्देशन मे थानाधिकारी कोतवाली श्री गंगाराम के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई।
     श्री शर्मा ने बताया कि पुराना बस स्टेण्ड पाली निवासी श्री हेमराज गहलोत पुत्र ढलाराम (40) ने 25 व 26 जुलाई 2018 को दो दिन में उसके खाते से कुल 1 लाख 220 रुपये रात्रि में निकलने की रिपोर्ट थाना कोतवाली मे दर्ज की थी। जिसका अनुसंधान किया जा रहा था।
      उन्होंने बताया कि बुधवार को टीम द्वारा एटीएम क्लोन गैंग के मुख्य सरगना समस्तीपुर बिहार हाल थाना रनहौला दिल्ली निवासी पेशे से प्राइवेट अध्यापक सुभाष ठाकुर पुत्र श्री रामनारायण नाई (33) तथा इसके सहयोगी थाना वाजिरगंज जिला गया बिहार हाल उतम नगर नई दिल्ली निवासी पेशे से प्राइवेट अध्यापक लीडर उर्फ साहिल खान पुत्र श्री हलीम खान (32) व थाना वाजिरगंज जिला गया बिहार हाल थाना अमरकोलोनी दिल्ली निवासी शाहबाज खान पुत्र श्री हलीम खान (23) पैशा मोबाईल रिपेयरिंग को गिरफ्तार किया गया।
     गिरफ्तारशुदा मुलजिमानो से पूछताछ जारी है मुलजिमानो से राज्य तथा राज्य से बाहर की कई वारदाते खुलने की संभावना है।
*तरीका वारदातः-*
आरोपी दिन मे रैकी कर एटीएम केबिन मे ग्राहको की मदद के लिये एटीएम मांग कर एटीएम को स्वेप कर उनका डाटा चुराकर एटीएम का क्लोनिंग तैयार कर खाते से पैसे निकाल लेते थे।

बाड़मेर *हुडा जिला अध्यक्ष एवम जाखड़ जिला सयोंजक बनें।*

 बाड़मेर *हुडा जिला अध्यक्ष एवम जाखड़ जिला सयोंजक बनें।*
------------------------------------------------




 बाड़मेर आदर्श जाट महासभा(रजिटर्ड)राजस्थान प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष श्री भेरूराम डागर बगरू ,जयपुर के द्वारा  श्री मोहन लाल हुडा गाँव हुडोकी ढाणी बाड़मेर को बाड़मेर जिले का जिलाध्यक्ष  ओर श्री चेतन राम जाखड़ गाँव शिवकर बाड़मेर की बाड़मेर जिले के जिला सयोंजक  मनोनीत किया गया। इसी कड़ी में श्री राजेन्द्र सिंह चोधरी को प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।
जिला अध्य्क्ष एव जिला सयोंजक को निर्देशित किया गया कि अपने पद के अनुरूप कार्य करते हुए अपनें जिले की कार्यकारिणी का सुचारू रूप से गठन कर समाज हित मे समाज सेवा के रुप मे अग्रणी होकर कार्य करेगें।

*जैसलमेर : कांगो फीवर से युवक की मौत*

*जैसलमेर : कांगो फीवर से युवक की मौत*
कांगो फीवर के लिए इमेज परिणाम
हटार गांव की है घटना, लोकेश मेघवाल (18वर्ष) की हुई मौत। जोधपुर एम्स में इलाज के दौरान हुई मौत। प्रदेश में कांगो से पहली मौत बताई जा रही है। पशुपालन विभाग की टीमो को भेजा गया हटार। गांव में संक्रमण रोकने के शुरू हुए प्रयास।सुचना के बाद चिकित्सा विभाग की टीम गांव में पहुंच मामले की जाँच कर रही 

भीलवाड़ा*खाकी वर्दी दागदारलोगो ने पकडा सिपाही को महिला के साथ,सिपाही निलंबित

भीलवाड़ा*खाकी वर्दी दागदारलोगो ने पकडा सिपाही को महिला के साथ,सिपाही निलंबित 



चेतन ठठेरा
भीलवाड़ा/ जिले मे बीती रात को कोटडी थाना क्षेत्र में खाकी वर्दी दागदार हो गई जब एक मेला ड्यूटी में लगे एक सिपाही को एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत मे पकड लिया इससे वहां हंगामा भी हुआ । हंगामें की सूचना पर मौके पर पहुंची  कोटडी थाना पुलिस ने महिला व सिपाही को हिरासत मे ले लिया । सूत्रो के अनुसार बड़लियास थाने मे तैनात  सिपाही रामेश्वर सोनी की कोटडी चारभुजा मेले मे ड्यूटी लगी हुई थी बीती रात को कोटडी के समीप पपलाज गांव के निकट वीरान मे सिपाही शराब के नशे में रंगरेलियां मनाते हुए ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया तो उसने अपनीसवर्दी का दौड बता ग्रामीणो का डरा भागने का प्रयास किया परंतु  पपलाज गांव के ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया बताया जा रहा है की रात्रि में गश्त के दौरान गांव के लोग पहरेदारी करते हैं उसी दौरान पपलाज गांव के पास में एक सुनसान जगह पर बिना नंबर की कार खड़ी हुई थी उस कार में एक महिला के साथ एक पुरुष दिखा दोनों ही शराब के नशे में थे  । ग्रामीणों को देखकर नशेड़ी सिपाही ने कार को भगाने का प्रयास किया जिससे दो से तीन ग्रामीणों को चोटे भी आई लोगों ने गाड़ी का पीछा कर सिपाही को दबोच लिया जिसमें खुद का नाम रामेश्वर सो बताया और बडलियास थाने का सापाहच बताया उसके साथ में एक महिलाभी थी वही सिपाही और महिला ने गांव के लोगों के साथ गाली गलौज की इसके बाद ग्रामीणों ने कोटडी पुलिस को सूचना दी कोटडी पुलिस ने महिला व पुरुष को हिरासत में लिया इस घटना से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने कोटड़ी थाने के बाहर प्रदर्शन किया कहीं ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया है.पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को निलंबित कर दिया 

जैसलमेर, राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती समारोह मे अधिक से अधिक भागीदार सुनिष्चित करें- स्टेट संयोजक मनीष शर्मा

जैसलमेर, राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती समारोह मे  अधिक से अधिक भागीदार सुनिष्चित करें- स्टेट संयोजक मनीष शर्मा

नवीन कार्यक्रमों को भी समावेष करेंगे-जिला कलक्टर



      

जैसलमेर, 12 सितम्बर। जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के अन्तर्गत रविवार, 15 सितम्बर से 17 सितम्बर तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जायेगा। इस दौरान विविध कार्यक्रमों के जरिये गांधीजी के जीवन दर्षन को जीवन्त किया जायेगा।



गांधी जयन्ती समारोह के तीन दिवसीय कार्यक्रमों की तैयारी के संबंध में जिला कलक्टर नमित मेहता के साथ महात्मा गांधी जीवन दर्षन समिति के राज्य संयोजक मनीष शर्मा ने बैठक ली एवं अब तक की गई तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। राज्य संयोजक मनीष शर्मा ने जैसलमेर में गांधी जयन्ती समारोह को यादगार बनाने पर जोर दिया। वहीं उन्होंने गांधी दर्षन रैली में अधिक से अधिक विद्यार्थियों के साथ ही जनभागीदारी कराने पर जोर दिया। उन्होंने ब्लाॅक स्तर पर भी विद्यालयों में निर्धारित विषयों पर प्रतियोगिताएं आयोजित कराने, श्रमदान आयोजित कराने, गांधीजी से संबंधित फिल्म का प्रदर्षन कराने का भी सुझाव दिया। उन्होंने इस कार्यक्रमों में नवाचार पर जोर देने की आवष्यकता जताई। बैठक के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, जिला स्तरीय संयोजक उम्मेदसिंह तंवर के साथ ही अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थें।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बैठक में बताया कि 15 सितम्बर को गांधी दर्षन रैली को उनके सुझावों से ओर अधिक रोचक बनाया जायेगा। वहीं उन्होंने तहसीलदार जैसलमेर को 16 सितम्बर को अपरान्ह् सम में ऊंट श्रंखला के साथ ही श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देष दिए। इसके साथ ही वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी पुलिस लाईन में कराने पर चर्चा की गई। उन्हांेने जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे गांधी दर्षन यात्रा में 1 हजार के लगभग विद्यालयों के विद्यार्थियों को शामिल करें वहीं गांधीजी की वेषभूषा के भी विद्यार्थियों की संख्या अच्छी रखने एवं झांकियों का आयोजन रखने के निर्देष दिए। उन्हांेने 3 दिवस तक आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 15 सितम्बर को गांधी संदेष यात्रा रैली आयोजित होगी जो बुर्ज गडीसर से मुख्य सडक से गुजरते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचेगी जहां गांधीजी के जीवन पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्षनी का भी उद्घाटन किया जायेगा।


दूसरे दिवस दिन में निबंध प्रतियोगिता, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी तो सांयकाल में हनुमान चैराहा पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं गांधीजी के भजनों पर आधारित भजन संध्या का आयोजन होगा। इसी प्रकार तृतीय दिवस 17 सितम्बर को ‘‘ गांधी का ग्राम स्वराज ‘‘ विषय पर संगोष्ठी एवं समापन समारोह का आयोजन होगा।


सहायक निदेषक जनसम्पर्क श्रवण कुमार चैधरी ने बैठक के दौरान तीन दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं बताया कि 15 सितम्बर को जनसम्पर्क विभाग द्वारा गांधीजी की जीवनी पर प्रदर्षनी का आयोजन किया जाकर उसका उद्घाटन करवाया जाएगा।










---000---

जैसलमेर,सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण कर परिवादियो को पहुंचाएं राहत-जिला कलक्टर 7 प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर,सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से

निस्तारण कर परिवादियो को पहुंचाएं राहत-जिला कलक्टर

7 प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर, 12 सितम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण कर परिवादियों को समय पर राहत पहुंचावें ताकि इस उच्च स्तरीय फोर्म के प्रति लोगों का विष्वास बढ़े। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देष दिए कि वे समिति में दर्ज प्रकरणों को सदैव गंभीरता से लें एवं परिवादी को बुलाकर उसके मामले में क्या राहत मिल सकती है उसके बारे में भी अवगत करावें एवं साथ ही उनके स्तर से जिन समस्या का निस्तारण हो सकें उनका निदान करें ताकि लोगों को जिला स्तर की सतर्कता समिति मे कम से कम प्रकरणांे के लिए आना पडें। बैठक में समिति स्तर पर दर्ज 22 प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा की गई एवं संबंधित विभागों द्वारा आवष्यक कार्यवाही करने के बाद समिति स्तर से 7 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया।

बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर अजय, फतेहगढ विकास राजपुरोहित, पोकरण आकांक्षा बैरवा, आयुक्त नगरपरिषद सुखराम खोखर, सचिव नगर विकास न्यास चंचल वर्मा के साथ ही अन्य जिला अधिकारी एवं परिवादी उपस्थित थे।

बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों के मामले में जिन विभागों को जो समय सीमा दी गई है उस समय सीमा में प्रकरण निस्तारण गंभीरता से करें। उन्होंने साथ ही यह भी हिदायत दी कि प्रकरण में की गई कार्यवाही से परिवादी को भी अवगत करायें। उन्होंने बैठक में प्रकरणों से संबंधित परिवादियांे को बुलाया एवं अधिकारियांे द्वारा उनके प्रकरण में क्या कार्यवाही की गई है उससे भी अवगत कराया।

इन्हें मिली राहत

बैठक के दौरान परिवादी नखतसिंह निवासी जसकरणपुरा के पडत भूमि पर अतिक्रमण के मामलें में तहसीलदार जैसलमेर ने अवगत कराया कि टीम गठित करके अतिक्रमण हटा दिया गया है इसलिए यह प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया। परिवादी तेजाराम के मामले में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने बताया कि इनका प्रकरण न्यायालय से खारिज हो चुका है इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया। परिवादी लोकेन्द्रसिंह निवासी तेजमालता द्वारा बताया गया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हाॅल एवं लाईबे्ररी का काम चालू नहीं हुआ है इस मामले में जिला षिक्षा अधिकारी ने बताया कि कार्य चालू कर दिया गया है इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया है। परिवादी रायमलसिंह निवासी तेजमालता के सिवाय चक भूमि पर अतिक्रमण के मामले में तहसीलदार फतेहगढ ने बताया कि रास्ते का अतिक्रमण हटा दिया गया है इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया है।

इन प्रकरणांे में दिए निर्देष

जिला कलक्टर ने परिवादी सवाईसिंह निवासी पारेवर के मामले में जिला कलक्टर ने परिवादी को सुनकर 10 दिवस में मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जांच टीम गठित कर फर्जीवाडे की जांच कराने के निर्देष दिए। इसी प्रकार परिवादी रूपचन्द सोनी द्वारा मोहनगढ मंे राजकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के मामले में कार्यवाही नहीं होने पर जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को 17 सीसीए की चार्जषीट जारी करने के साथ ही आगामी 7 दिवस में जारी कर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। इसी प्रकार परिवादी अल्लाखां के मामले में सहकारी बैंक के अधिकारी को 15 दिवस में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। वहीं परिवादी मीना देवी मोहता चाचा पाडा के मामले में नगरपरिषद की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के मामले में आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच कर 7 दिवस में प्रभावी कार्यवाही करें।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि आमजन को राहत पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है इसलिए सभी अधिकारी लोगों की समस्याएं धैर्य से सुनंे एवं उनका निराकरण करें। उन्हांेने सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणांे में विषेष रूचि दिखाकर राहत पहुंचाने की आवष्यकता जताई। जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग ने भी पुलिस से संबंधित परिवादों को सुना एवं संबंधित लोगों को आवष्यक कार्यवाही कराने का विष्वास दिलाया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने बैठक में एक-एक प्रकरण को विस्तार से रखा वहीं विभागों द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे प्रकरणांे के मामले में पालना प्रगति प्रतिवेदन समय पर प्रस्तुत करें।

----000----

जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में लोगों की सुनी धैर्य से परिवेदनाएॅं,

प्राथमिकता से निस्तारित कर राहत पहुंचाने के दिए निर्देष

जनसुनवाई के प्रति लोगों में बढ़ें विष्वास,

जैसलमेर, 12 सितम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान लोगों की धैर्य के साथ परिवेदनाएॅं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इन परिवेदनाओं में प्राथमिकता से कार्यवाही करते हुए संबंधित को राहत पहुंचावें। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि जनसुनवाई से समय पर राहत मिले तभी लोगों का इस पर विष्वास बढता है। जिला स्तरीय जनसुनवाई में अच्छी संख्या में लोग उपस्थित हुए एवं अपनी व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्या से सम्बन्धित प्रार्थना-पत्र पेष किए।

जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर अजय, फतेहगढ विकास राजपुरोहित, पोकरण आकांक्षा बैरवा, आयुक्त नगरपरिषद सुखराम खोखर, सचिव नगर विकास न्यास चंचल वर्मा के साथ ही अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने विषेष रुप से आमजन की सेवाओं से जुड़े अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे उनके विभाग की समस्याओं के प्रति सजग रह कर समस्या का समाधान अपने स्तर से करें ताकि लोगों को जिला स्तर तक नहीं आना पडें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी आमजन की जनसमस्या के निराकरण को प्राथमिकता दे रहीं है इसलिए सभी अधिकारी अपने विभाग स्तर पर गंभीरता से लोगों की समस्याएं सुनकर समाधान करना है तभी हम गुड गर्वनेंस को दे सके। उन्होंने नगरपरिषद के पानी, बिजली के साथ ही सडक पर किए गए अतिक्रमणों के मामले में भी अपने स्तर से नियमित रूप से निरीक्षण करवाकर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

जनसुनवाई के दौरान परिवादी शम्भूसिंह सहायक व्यवस्थापक के परेषान करने के मामले में सहकारी बैंक को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच करावें। इसी प्रकार ग्राम सेवा सहकारी समिति ढेडा के ऋण वितरण की जांच करने के निर्देष दिए। इसी प्रकार परिवादी प्रकाष परिहार के बाल भारती विद्यालय गीता आश्रम चैराहा पर परिसर में चल रहें अन्य गतिविधियों को बंद कराने के मामले में भी जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच करावें।

इस प्रकार जिला स्तरीय जनसुनवाई लोगों के लिए काफी लाभदायी रहीं। जनसुनवाई में परिवादियों को राहत मिलने से जिला स्तरीय जनसुनवाई के प्रति लोगों का विष्वास बढ़ रहा है एवं जनसुनवाई में परिवादियों की संख्या में हर बार बढोतरी हो रही है।

----000----


बाड़मेर,दिव्यांग के मामले मंे होगी प्रभावी कार्रवाई,गोचर से हटेंगे अतिक्रमण -जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जन सुनवाई मंे सुनी आमजन की परिवेदनाएं।

बाड़मेर,दिव्यांग के मामले मंे होगी प्रभावी कार्रवाई,गोचर से हटेंगे अतिक्रमण
-जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जन सुनवाई मंे सुनी आमजन की परिवेदनाएं।


बाड़मेर, 12 सितंबर। जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने आमजन की परिवेदनाएं सुनी। इस दौरान कई मामलों मंे संबंधित विभागीय अधिकारियों को परिवादियांे को राहत प्रदान करने के निर्देेश दिए गए। जिला कलक्टर गुप्ता ने उपखंड अधिकारियांे एवं तहसीलदारांे को भूमि आवंटन संबंधित प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।
भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंे जन सुनवाई के दौरान जूना केराडू मार्ग निवासी दिव्यांग मांगीलाल पुत्र वख्तावरमल ने अपनी परिवेदना देते हुए बताया कि उसके भूखंड पर अतिक्रमण किया गया है। आरोपियांे के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। इस पर जिला कलक्टर ने पुलिस उप अधीक्षक विजयसिंह को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्हांेने बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र को मौका मुआयना करने के निर्देश दिए। इस दौरान जलदाय विभाग के सेवानिवृत कार्मिक के पेंशन संबंधित प्रकरण मंे विभागीय अधिकारियांे को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जन सुनवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने, गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने, आबादी भूमि का विस्तार करने, आम रास्ता खुलवाने, विद्युत कनेक्शन करवाने, रतरेड़ी कला ग्राम पंचायत मंे तालाब के रास्ते के किए गए अतिक्रमण को हटाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से लाभांवित करवाने, छात्रवृति का भुगतान दिलवाने समेत विभिन्न तरह की परिवेदनाएं आमजन की ओर से प्रस्तुत की गई। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान बायतू क्षेत्र से जन सुनवाई मंे पहुंचे एक किसान की गुरूवार शाम तक केवीसी बनवाकर अवगत कराने के निर्देश एलबीओ को दिए गए। जिला कलक्टर गुप्ता ने जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति मंे दर्ज प्रकरणांे मंे भी सुनवाई करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, पुलिस उप अधीक्षक विजयसिंह, आयुक्त पवन मीणा,महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, हरिकृष्ण, हेमंत चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सोमवार तक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंः जन सुनवाई के दौरान परिवादी मोहनलाल ने बताया कि उसके बच्चांे का आरटीई मंे आवेदन भरा था। लेकिन अब विद्यालय प्रबंधन की ओर से फीस की मांग की जा रही है। जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को सोमवार तक वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए।
विद्युत कनेक्शन करवाने के निर्देशः जन सुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न स्थानांेे से आए ग्रामीणांे ने विद्युत कनेक्शन नहीं होने के बावजूद बिल आने, दूसरे स्थान पर मीटर लगाने समेत विभिन्न प्रकार की परिवेदनाएं प्रस्तुत की। जिला कलक्टर ने ऐसे मामलांे मंे प्रभावी कार्रवाई करते हुए विद्युत कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कनेक्शन नहीं होने के मामले मंे सोमवार तक विद्युत कनेक्शन करने के निर्देश दिए। ऐसा नहीं होनेे पर डिस्काम के संबंधित विभागीय अधिकारी को चार्जशीट जारी की जाएगी।
जेटीए को कार्यस्थल पर भेजाः मीठड़ा के ग्रामीणांे की ओर से सड़क निर्माण मंे अनियमितता संबंधित शिकायत पर बाड़मेर विकास अधिकारी को कनिष्ठ तकनीकी सहायक को मौके पर भेजने के निर्देश दिए। उन्हांेने स्वीकृत मस्टरोल, श्रमिकांे की उपस्थिति, कार्य की गुणवत्ता के बारे मंे तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा।
अतिक्रमण हटाने के निर्देशः जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर गुप्ता ने भींडे का पार मंे चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। भीमथल मंे ओरण भूमि से अतिक्रमण हटाने, बींजासर एवं राजड़ाल मंे आम रास्ता खुलवाने के लिए संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया गया। इसी तरह सरली गांव मंे आम रास्ते के मामले मंे आवश्यक कार्रवाई के लिए बाड़मेर उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए गए।
आदान अनुदान राशि के बारे मंे वस्तुस्थिति से अवगत कराएंः जन सुनवाई के दौरान शिव क्षेत्र से आए किसानांे से कृषक आदान अनुदान राशि नहीं मिलने संबंधित परिवेदना प्रस्तुत की। इस पर शिव उपखंड अधिकारी को वस्तुस्थिति से अवगत कराने एवं वंचित होने की स्थिति में ऐसे किसानांे की पटवार मंडलवार सूची भिजवाने के निर्देश दिए गए।


प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढाई
बाड़मेर, 12 सितंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित आवासीय विद्यालयों, राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों तथा महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में प्रवेश के लिए 20 सितम्बर तक आवेदन किए जा सकते हैं ।
निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव सांवरमल वर्मा ने बताया कि प्रदेश में संचालित आवासीय विद्यालयों, राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों तथा महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में 20 मई से ऑनलाईन प्रवेश प्रारंभ किए गए थे। विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवेदन की तिथि बढाने का निर्णय लिया गया है। नवीन संशोधित तिथियों के अनुसार अब आवासीय विद्यालयों, राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों तथा महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में प्रवेश के लिए 20 सितंबर 2019 तक ऑनलाईन आवेदन किए जा सकते हैं। इससे संबधित समस्त जानकारी विभागीय वेबसाइट    www.sje.rajasthan.gov.in
   पर देखी जा सकती है।

जसोल दुखांतिका के पीडि़तांे को प्रधानमंत्री सहायता कोष से 2.5 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर,श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान विकास के
34 कार्याें के लिए 7 करोड़ की स्वीकृति जारी


बाड़मेर, 12 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे अभिनव पहल करते हुए श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान विकास के 34 कार्याें के लिए 7 करोड़ 14 लाख 34 हजार रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। यह कार्य महात्मा गांधी नरेगा योजना एसएफसी तथा एफएफसी के तहत कन्वर्जेस के तहत कराए जाएंगे।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले के विभिन्न स्थानांे पर श्मशान घाट विकास के 29 एवं कब्रिस्तान विकास के 5 कार्य स्वीकृत किए गए है। इसके तहत विशाला ग्राम पंचायत मंे विशाला एवं छापरी, केलनोर ग्राम पंचायत मंे रासबानी, धनाउ एवं चक गूंगा राजस्व गांव मंे कब्रिस्तान विकास के कार्य स्वीकृत किए गए है। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि धारणा, सिणेर, अर्जियाणा, मोतीसरा, इन्द्राणा, मांगी, गोलिया, कुशीप, ईटवाया, मूठली, विशाला ग्राम पंचायत मंे छापरी, नोसर, बोडवा मंे घोलानाडा, चोखला मंे बागासर, सेवनियाला मंे भोजासर एवं सेवनियाला, केलनोर मंे कल्याणपुरा, अकदड़ा, गुलजी का पाना, बरसिंगा, मिठड़ा, आलमसर मंे दो तथा नया सोमेसरा मंे श्मशान विकास के कार्य स्वीकृत किए गए है। इन कार्याें को संपादित करवाने के लिए एफएफसी एवं एसएफसी के 153 लाख रूपए की राशि का कन्वर्जेन्स किया गया है।

जसोल दुखांतिका के पीडि़तांे को प्रधानमंत्री सहायता कोष से
2.5 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 12 सितंबर। जसोल दुखांतिका के पीडि़तों को प्रधानमंत्री सहायता कोष से 2 लाख 50 हजार की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जसोल दुखांतिका में पीडित परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण प्रधानमंत्री की ओर से संवेदना प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों तथा घायलों को प्रधानमंत्री सहायता कोष से 2 लाख 50 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि पचपदरा तहसील क्षेत्र में नम्बर 13 मनणावास पादरू निवासी राणीदेवी पत्नी फरसाराम मेघवाल की दुखांतिका में मृत्यू हो जाने के कारण उनके आश्रित फरसाराम पुत्र गोबराराम को 1 लाख 50 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह गंभीर घायल जसोल निवासी पुखराज पुत्र मुल्तानमल दर्जी तथा कमला नेहरू नगर जोधपुर निवासी गिरधारीलाल पुत्र मेवाराम को 50-50 हजार रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की गई है।

मुख्यमंत्री सहायता कोष से 47 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाडमेर,12 सितंबर। जसोल दुखांतिका के पीडि़तों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 47 हजार 500 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जसोल दुखांतिका में पीडित परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री की ओर से संवेदना प्रकट करते हुए घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 47 हजार 500 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उन्हांेने बताया कि गंभीर घायल जसोल निवासी पुखराज पुत्र मुल्तानमल दर्जी तथा किशनगढ अजमेर निवासी श्रवण पुत्र मोतीलाल खटीक को 20-20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह सामान्य घायल असाडा निवासी श्रीमती हरकंवर पत्नी मनोहरसिंह राजपूत, जसोल निवासी श्रीमती सायरादेवी पत्नी मोतीलाल माली तथा भीलासर तहसील कोलायत बीकानेर निवासी प्रहलादसिंह पुत्र करणीसिंह राजपूत को 2500-2500 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

16 ग्राम पंचायतांे में आज लगेंगे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर
बाड़मेर, 12 सितंबर। बाड़मेर जिले में शुक्रवार को 16 ग्राम पंचायत  मुख्यालयांे पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि शुक्रवार को चौहटन पंचायत समिति में ग्राम पंचायत मते का तला, सिवाना में वेरानाडी, शिव में भींयाड, बालोतरा में खेड, बायतु में नौसर, बाड़मेर मंे बिसाला, चूली, धोरीमन्ना में लूखू, सिणधरी में नाकोड़ा, सेड़वा में भेरूडी, धनाऊ में बीजासर, गुड़ामालानी मंे रतनपुरा, गडरारोड़ मंे बीजावल, समदडी में खंडप, पाटोदी में सिमरखिया, कल्याणपुर में देवरिया एवं रामसर में देरासर ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

जिला टास्क फोर्स की बैठक आज
बाड़मेर, 11 सितंबर। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को दोपहर 12ः30 बजे जिला कलक्टर कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि समस्त सदस्यों को आवश्यक सूचनाआंे के साथ निर्धारित समय पर बैठक में भाग लेने के लिए निर्देशित किया गया है।



जैसलमेर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह रोकथाम साझा अभियान के तहत ब्लाॅक स्तरीय साथिन कार्यषाला का आयोजन

जैसलमेर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह रोकथाम साझा अभियान के तहत ब्लाॅक स्तरीय साथिन कार्यषाला का आयोजन

जैसलमेर उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग राजेन्द्र कुमार चैधरी ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह रोकथाम साझा अभियान के तहत ब्लाॅक स्तरीय साथिन कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला के दौरान साथिन को उनके जिम्मेदारियो से अवगत कराते हुए कहा गया कि वह स्वस्थ बेटी सुपोषित बेटी अभियान को पंचायत स्तर पर लागू करें एवं बेटी जन्मोत्सव को आयोजित करे एवं माताओ का सम्मान करने में सहयोग करे। उनसे यह भी अपेक्षा की जाती है कि वह जाजम बैठक के दौरान साझा किये गये महिला मुद्दो का जिला स्तर तक पहुंचाएं तथा ग्राम पंचायत में शत प्रतिषत नामांकन में भ्ूुमिका निभाने के साथ ही अध्यापको एवं पुलिस किषोर ईकाई के सम्पर्क में रहे, तथा स्वयं सही नियमो की जानकारी रखते हुए सम्बन्धित पंचायत की महिलाओं को भी जागरूक करे। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी रखने के निर्देष दिये गये ताकि सही लाभार्थियों तक योजनाओं की जानकारी एवं लाभ पहुंचाया जा सके। कार्यषाला में प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना की भी जानकारी अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा दी गई जिसमे बताया गया कि प्रथम प्रसव वाली महिलाओ के पोषण के लिए तीन किस्तो में लाभ दिया जाता है, अभी तक 8772 लाभार्थियो को लगभग 3 करोड़ 1 लाख रूपये खातो में दिया जा चुका है।। इस कार्यषाला में सम परियोजना पर्यवेक्षक देवीराम मीणा द्वारा सभी प्रतिभागियों को पोषण की आवष्कता एवं किषोरियों पर पड़ने वाले असर की जानकारी दी गई। कार्यषाला में ऐक्षन ऐड एसोसिएषन जिला समन्वयक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह रोकथाम साझा अभियान सरिता मौर्य, राष्ट्रीय पोषण अभियान के ब्लाॅक समन्वयक, ब्लाॅक परियोजना सहायक मठार खांन उपस्थित रहे। 

बाड़मेर,राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री आज बाड़मेर आएंगे

 बाड़मेर,राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री आज बाड़मेर आएंगे
ramesh meena के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर, 12 सितंबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चन्द मीना शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे। खाद्य मंत्री शनिवार को प्रातः जन सुनवाई के उपरांत विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री रमेश चन्द मीना शुक्रवार को सांय 6.30 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। इसके उपरांत सर्किट हाउस मंे रात्रि विश्राम करेंगे। उन्हांेने बताया कि खाद्य मंत्री मीना
शनिवार को प्रातः 9 बजे सर्किट हाऊस में जन सुनवाई करने के साथ दोपहर 12 बजे कलेक्टेªट सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके उपरांत सायं 4 बजे बाड़मेर से जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।


म्हारो राजस्थान, समृद्ध राजस्थान कार्यक्रम के बैनर का विमोचन  

बाड़मेर, 12 सितंबर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं राजयोग एजुकेशन एंड रिचर्स फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में पूरे प्रदेश मंे आयोजित होने वाले म्हारो राजस्थान, समृद्ध राजस्थान कार्यक्रम के बैनर का विमोचन जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने म्हारो राजस्थान, समृद्व राजस्थान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे मंे अधिकाधिक लोगांे से शामिल होने का अनुरोध किया। उन्हांेने इस तरह के आयोजन को सामाजिक सरोकार की श्रेष्ठ मुहिम बताया। इससे पहले जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, ब्रह्मा कुमारी संस्था प्रमुख बबिता बहिन, राधा रामावत ,एडवोकेट मुकेश जैन,अबरार मोहम्मद, उदघोषक हरीश जांगिड़ ने बैनर का विमोचन किया। म्हारो राजस्थान, समृद्ध राजस्थान कार्यक्रम के तहत 15 एवं 16 सितंबर को बाड़मेर जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण ,संपूर्ण स्वास्थ्य एवं व्यसन मुक्ति, जल एवं ऊर्जा संवर्धन, किसान सशक्तिकरण ,ह्रदयरोग निवारण विषयक सेमीनार आयोजित किए जाएंगे।


बुधवार, 11 सितंबर 2019

सरसंघचालक ने जन्मदिवस पर 123 वर्षीय संत का आशीर्वाद लिया

संत-महापुरूसों के अनुभवों का लाभ ले समाज- डाॅ. मोहनराव भागवत 

सरसंघचालक ने जन्मदिवस पर 123 वर्षीय संत का आशीर्वाद लिया 
बहरोड में भी गोमाता को गुड़ खिलाया 


जयपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत बुधवार को अलवर जिले के गहनकर गांव पहुंचे। जहां उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर 123 वर्षीय बाबा कमलनाथ महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। सुबह करीब 11 बजे संत आश्रम पहुंचे भागवत का ग्राम विकास समिति ने अभिनंदन किया, इसके बाद भागवत ने बाबा कमलनाथ महाराज के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। भागवत ने कमलनाथ महाराज को शॉल ओढा श्रीफल भेट कर आध्यात्मिक एवं राष्ट्रीय विषयों पर मंत्रणा की।
आश्रम में अपने संक्षिप्त उदबोधन में सरसंघचालक डाॅ. मोहनराव भागवत ने कहा कि हमारे समाज में बाबा कमलनाथ महाराज जैसे संत-महापुरूष मौजूद हैं। इनकी त्याग-तपस्या के चलते समाज जीवन के क्षेत्र में अनेकों परिवर्तन हुए हैं। ऐसे में समाज के सभी लोगों को ऐसे महापुरूषो के अनुभवों का लाभ लेना चाहिए। हमारे बीच बाबा कमलनाथ महाराज जैसी महान विभूतियां मौजूद हैं, इनके बताए मार्ग पर चलते हुए समाज को संगठन की दिशा में बढना चाहिए। इसके बाद सरसंघचालक मोहन भागवत व बाबा कमलनाथ ने करीब आधा घंटे धार्मिक व सामाजिक विषयों पर चर्चा की।
सम्बोधित करते हुए बाबा कमलनाथ महाराज ने कहा कि मैं अनेकों वर्षों से देखता आ रहा हूं कि संघ के स्वयंसेवक समाज में अनेकों सेवा कार्य करते हैं। स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य समाज के लोगों के लिए आदर्श व प्रेरणादायी बन रहे हैं, समाज को भी इसका लाभ मिल रहा है। बाबा कमलनाथ ने कहा कि जिस दिन हिन्दू जागृत होकर संगठित हो जाएगा। हमारा देश स्वर्ग बन जाएगा। उन्होंने गो हत्या प्रतिबंधित करने व नशाबंदी की बात भी कही। इस दौरान अलवर सांसद बाबा बालकनाथ ने सरसंघचालक डाॅ. भागवत व बाबा कमलनाथ को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर संघ के अखिल भारतीय गो सेवा प्रमुख शंकरलाल, क्षेत्र प्रचारक दुर्गादास, सहक्षेत्र प्रचारक निम्बाराम, प्रांत प्रचारक डाॅ. शैलेन्द्र, विभाग प्रचारक मुकेश कुमार समेत प्रबुद्धजन व ग्रामीण मौजूद थे। सरसंघचालक ने जयपुर लौटते वक्त बहरोड में गोमाता को गुड खिलाकर आशीर्वाद लिया।

कैंसर के उपचार के लिए विख्यात हैं बाबा कमलनाथ
मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से बिहार के गोविंदपुर में 1896 को जन्मे बाबा कमलनाथ करीब 80 साल पहले तिजारा के जंगलों में आकर रहने लगे और 1965 में गहनकर गांव आए। 1980 के दशक में उन्होंने आश्रम की स्थापना की और पिछले करीब 30 सालों से आश्रम में रहकर लोगों को असाध्य रोगों की दवा दे रहे हैं। बाबा कमलनाथ नशा करने के प्रखर विरोधी हैं। आश्रम में प्रमुख रूप से कैंसर की दवा के अलावा मिर्गी, हार्ट अटैक, बीपी, टीबी के उपचार की जड़ी बूटियों से निर्मित दवाओं का वितरण होता है। बाबा कमलनाथ जनसेवा के तहत कई दशकों से निःशुल्क दवा वितरित कर रहे हैं। आश्रम में देश के कई राज्यों के अलावा विदेशों से भी लोग दवा लेने के लिए आते हैं। बाबा आश्रम में जड़ी बूटियों से कैंसर के मरीजों का निशुल्क उपचार करते हैं। कैंसर के उपचार के कारण बाबा की ख्याति देश-विदेश में फैली है।

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री को लिखा पत्र रिफाइनरी प्रोजेक्ट के लिए व्यापक यातायात प्रवाह प्रबंधन योजना शीघ्र बनाने का किया आग्रह

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री को लिखा पत्र
रिफाइनरी प्रोजेक्ट के लिए व्यापक यातायात प्रवाह
प्रबंधन योजना शीघ्र बनाने का किया आग्रह 



बाड़मेर, 11 सितंबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के पचपदरा में लगने वाली राष्ट्रीय महत्व की रिफाइनरी सह पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स परियोजना के उत्पादों के सुचारू परिवहन एवं यात्रियों की सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-25 पर एक व्यापक यातायात प्रवाह प्रबंधन योजना शीघ्र बनाने के लिये केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी को पत्र लिखा है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 लेन चौड़ा हो एनएच-25
गहलोत ने गडकरी से अनुरोध किया है कि इस यातायात प्रबंधन योजना में रिफाइनरी प्रोजेक्ट के आस-पास के क्षेत्रों में एक माल परिवहन गलियारा बनाने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-25 के जोधपुर-बाड़मेर के पूरे सेक्शन को 6 लेन चौडा किया जाए। साथ ही यात्रियों एवं वाहन चालकों की सुविधा के लिये पार्किंग, विश्रामगृह, रेस्टोरेंट, भारी वाहनों की मरम्मत के लिये सर्विस स्टेशन, ईंधन स्टेशन आदि सुविधाएं विकसित करने के उद्देश्य से सर्विस लेन बनाने का प्रावधान भी इस योजना में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा है कि वे इस परियोजना के राष्ट्रीय महत्व को देखते हुए यातायात प्रवाह प्रबंधन योजना के तत्काल क्रियान्वयन के लिये आदेश प्रदान करें।

 एमएमटीपीए के पेट्रो उत्पादों का सड़क मार्ग से होगा परिवहन
मुख्यमंत्री ने पत्र के माध्यम से गडकरी को अवगत कराया कि परियोजना का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और अक्टूबर-2022 तक इसके पूरा होने का अनुमान है। इस परियोजना में लगभग 5 एमएमटीपीए के पेट्रोलियम उत्पाद तथा 4 एमएमटीपीए के पेट्रोकैमिकल प्रोड़क्ट्स का उत्पादन होने की संभावना है। इनमें से 2 एमएमटीपीए के उत्पाद सडक मार्ग द्वारा ही परिवहन किये जाएंगे। साथ ही यहां पेट्रोकैमिकल आधारित एक औद्योगिक केन्द्र स्थापित करने की भी योजना है। इनके उत्पादों, कच्चा माल तथा अन्य उत्पाद जैसे जिप्सम, लाइमस्टोन, सल्फर, स्टील, सीमेंट, भारी उपकरणों आदि का परिवहन भी सड़क मार्ग के जरिये होगा।

रोज गुजरेंगे एक हजार से अधिक ट्रक एवं टैंकर
 गहलोत ने बताया कि रिफाइनरी सह पेट्रोकैमिकल प्रोजेक्ट के निर्माण के दौरान तथा इसके शुरू होने के बाद बडी संख्या में भारी वाहनों का आवागमन बढेगा और पब्लिक तथा प्राइवेट ट्रांसपोर्ट में भी तेजी से वृि़द्ध होगी। इस प्रकार करीब एक हजार ट्रक एवं टैंकरों का इस सेक्शन से प्रतिदिन आवागमन होगा। वर्तमान में एनएच-25 का यह सेक्शन बिना डिवाइडर के 2 तथा 4 लेन में ही संचालित हो रहा है। यातायात बढने पर इससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पडेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि परियोजना के संचालन में इन तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए भावी आवश्यकताओं के अनुरूप केन्द्र सरकार शीघ्र ही एक समग्र योजना बनाकर इसके तत्काल क्रियान्वयन की कार्यवाही करने और एनएच-25 को 6 लेन तक चौडा करने के आदेश प्रदान करे।
Attachments area