जैेसलमेर जिला परिषद द्वारा एल.डी.सी. भर्ती में किया बडा फर्जीवाडा
जनप्रतिनिधियो सहीत अधिकारी लगे दबाने में
जैेसलमेर। जिले में एलडीसी भर्ती पक्रियां में फर्जीवाडे को लेकर जनप्रतिनिधयों सहित अधिकारी इस एलडीसी भर्ती में हुए भर्जीवाडे को दबाने में लगे हुए है। मनरेगा संविदा कार्मिक संघ,
जैसलमेर के अध्यक्ष महिलपाल सिंह डांगरी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा संविदा पर लगे कर्मचारियो को स्थाई करने के उद्वेष्य से संविदा कार्मिको को अनुभ का लाभ देकर स्थाई करने के लिये प्रति वर्ष के 10 अंक अधिकतक 30 बोनस अंक वैटज देकर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गई थी जिसमे ं जिला परिषद जैसलमेर द्वारा ऐसे अभयर्थीयो का बोनस अंक देकर चयनित कर दिया जिसने कभी कहीं पर भी कार्य नहीं किया फिर भी स्थाई नोकर पा ली एक ओर पिछले 12 वर्षो से कार्यरत संविदा कार्मिक जो इस आस पर बैठे थे कि हम अनुभव के आधार पर स्थाई होगे। जबकि जिला परिषद द्वारा अपने चेहतो को अनुभव अंक देकर जाली दस्तावेजो के आधार पर नियुक्तियां दे दी इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री सहीत, कैबीनेट मंत्री शालेहमहोम्मद, कैबीनेट महंत्री बी.डी. कल्ला ,रुपाराम विधायक जैसलमेर, अंजना मेगवाल जिला प्रमुख सहित जनप्रतिनिधियो को ज्ञापन दिये गये पर आज तक काई कार्यवाही नहीं की गई। राजस्थान सरकार शेष रहे पदो को को भरने के लिये षिघ्र कार्यवाही करने जा रही है। जबकि जैसलमेर जिला परिषद द्वारा पहले फर्जी तरिके से पद भर दिये गये। सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त सूचना से ज्ञात हुआ कि ऐसे कई अभयर्थीयो को नियुक्तियां दी जो अधिकतर जैसलमेर से बाहर के निवासी है। जिन्होने कही पर किसी भी विभाग में कार्य नहीं किया जिसकी कई बार जिला प्रषासन को षिकायत करने पर भी कार्यवाहीं के बजाय जिला परिषद द्वारा किये फर्जीवाडे को दबाने में लगा है। आज जन अभाव अभियोग निराकरण एंव सतर्कता समिति को संघ द्वारा ज्ञापन देकर जांच करवाने कि मांग की गई। ज्ञापन में जिला अध्यक्ष महिपालसिहं डांगरी, जितेन्द्रसिहं, गुलमोहम्मद, कैलाष सैन, कमलसिहं, गंगाराम, मोटूराम, इन्द्रसिहं, फूसाराम, धौकलाराम सहित कई संविदा कार्मिक उपस्थित हूए। समय रहते पद रिक्त नहीं किये गये तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा।
जनप्रतिनिधियो सहीत अधिकारी लगे दबाने में
जैेसलमेर। जिले में एलडीसी भर्ती पक्रियां में फर्जीवाडे को लेकर जनप्रतिनिधयों सहित अधिकारी इस एलडीसी भर्ती में हुए भर्जीवाडे को दबाने में लगे हुए है। मनरेगा संविदा कार्मिक संघ,
जैसलमेर के अध्यक्ष महिलपाल सिंह डांगरी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा संविदा पर लगे कर्मचारियो को स्थाई करने के उद्वेष्य से संविदा कार्मिको को अनुभ का लाभ देकर स्थाई करने के लिये प्रति वर्ष के 10 अंक अधिकतक 30 बोनस अंक वैटज देकर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गई थी जिसमे ं जिला परिषद जैसलमेर द्वारा ऐसे अभयर्थीयो का बोनस अंक देकर चयनित कर दिया जिसने कभी कहीं पर भी कार्य नहीं किया फिर भी स्थाई नोकर पा ली एक ओर पिछले 12 वर्षो से कार्यरत संविदा कार्मिक जो इस आस पर बैठे थे कि हम अनुभव के आधार पर स्थाई होगे। जबकि जिला परिषद द्वारा अपने चेहतो को अनुभव अंक देकर जाली दस्तावेजो के आधार पर नियुक्तियां दे दी इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री सहीत, कैबीनेट मंत्री शालेहमहोम्मद, कैबीनेट महंत्री बी.डी. कल्ला ,रुपाराम विधायक जैसलमेर, अंजना मेगवाल जिला प्रमुख सहित जनप्रतिनिधियो को ज्ञापन दिये गये पर आज तक काई कार्यवाही नहीं की गई। राजस्थान सरकार शेष रहे पदो को को भरने के लिये षिघ्र कार्यवाही करने जा रही है। जबकि जैसलमेर जिला परिषद द्वारा पहले फर्जी तरिके से पद भर दिये गये। सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त सूचना से ज्ञात हुआ कि ऐसे कई अभयर्थीयो को नियुक्तियां दी जो अधिकतर जैसलमेर से बाहर के निवासी है। जिन्होने कही पर किसी भी विभाग में कार्य नहीं किया जिसकी कई बार जिला प्रषासन को षिकायत करने पर भी कार्यवाहीं के बजाय जिला परिषद द्वारा किये फर्जीवाडे को दबाने में लगा है। आज जन अभाव अभियोग निराकरण एंव सतर्कता समिति को संघ द्वारा ज्ञापन देकर जांच करवाने कि मांग की गई। ज्ञापन में जिला अध्यक्ष महिपालसिहं डांगरी, जितेन्द्रसिहं, गुलमोहम्मद, कैलाष सैन, कमलसिहं, गंगाराम, मोटूराम, इन्द्रसिहं, फूसाराम, धौकलाराम सहित कई संविदा कार्मिक उपस्थित हूए। समय रहते पद रिक्त नहीं किये गये तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें