खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री
मीना दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर
जैसलमेर, 12 सितम्बर। खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री रमेष चन्द मीना दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार व रविवार जैसलमेर आएगें। वे यहां रविवार को बैठक एवं जनसुनवाई करेगें।
जिला रसद अधिकारी जैसलमेर ने बताया कि यात्रा कार्यक्रम के अनुसार खाद्य,नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री श्री मीना 14 सितम्बर ,शनिवार को सायं 6ः30 बजे बाड़मेर से फतेहगढ होते हुए जैसलमेर पहुंचेगें तथा मंत्री महोदय का रात्रि विश्राम सर्किट हाउस जैसलमेर में होगा। इसके बाद दूसरे दिन रविवार ,15 सितम्बर को प्रातः 9 बजेः सर्किट हाउस में जनसुनवाई कार्यक्रम रखा गया है। मत्री श्री मीना इसी दिन दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विभागियों अधिकारियों की बैठक भी लेगें।
इस संबंध में सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण यथा ऊर्जा ,जलदाय ,चिकित्सा ,सार्वजनिक निर्माण़ विभाग ,पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं गृह विभाग के अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे आयोजित होने वाली इस बैठक व जनसुनवाई के मौक पर आवष्यक सूचनाओं सहित नियत समय अनिवार्य रुप से उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।
मीना दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर
जैसलमेर, 12 सितम्बर। खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री रमेष चन्द मीना दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार व रविवार जैसलमेर आएगें। वे यहां रविवार को बैठक एवं जनसुनवाई करेगें।
जिला रसद अधिकारी जैसलमेर ने बताया कि यात्रा कार्यक्रम के अनुसार खाद्य,नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री श्री मीना 14 सितम्बर ,शनिवार को सायं 6ः30 बजे बाड़मेर से फतेहगढ होते हुए जैसलमेर पहुंचेगें तथा मंत्री महोदय का रात्रि विश्राम सर्किट हाउस जैसलमेर में होगा। इसके बाद दूसरे दिन रविवार ,15 सितम्बर को प्रातः 9 बजेः सर्किट हाउस में जनसुनवाई कार्यक्रम रखा गया है। मत्री श्री मीना इसी दिन दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विभागियों अधिकारियों की बैठक भी लेगें।
इस संबंध में सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण यथा ऊर्जा ,जलदाय ,चिकित्सा ,सार्वजनिक निर्माण़ विभाग ,पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं गृह विभाग के अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे आयोजित होने वाली इस बैठक व जनसुनवाई के मौक पर आवष्यक सूचनाओं सहित नियत समय अनिवार्य रुप से उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें