जैसलमेर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह रोकथाम साझा अभियान के तहत ब्लाॅक स्तरीय साथिन कार्यषाला का आयोजन
जैसलमेर उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग राजेन्द्र कुमार चैधरी ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह रोकथाम साझा अभियान के तहत ब्लाॅक स्तरीय साथिन कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला के दौरान साथिन को उनके जिम्मेदारियो से अवगत कराते हुए कहा गया कि वह स्वस्थ बेटी सुपोषित बेटी अभियान को पंचायत स्तर पर लागू करें एवं बेटी जन्मोत्सव को आयोजित करे एवं माताओ का सम्मान करने में सहयोग करे। उनसे यह भी अपेक्षा की जाती है कि वह जाजम बैठक के दौरान साझा किये गये महिला मुद्दो का जिला स्तर तक पहुंचाएं तथा ग्राम पंचायत में शत प्रतिषत नामांकन में भ्ूुमिका निभाने के साथ ही अध्यापको एवं पुलिस किषोर ईकाई के सम्पर्क में रहे, तथा स्वयं सही नियमो की जानकारी रखते हुए सम्बन्धित पंचायत की महिलाओं को भी जागरूक करे। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी रखने के निर्देष दिये गये ताकि सही लाभार्थियों तक योजनाओं की जानकारी एवं लाभ पहुंचाया जा सके। कार्यषाला में प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना की भी जानकारी अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा दी गई जिसमे बताया गया कि प्रथम प्रसव वाली महिलाओ के पोषण के लिए तीन किस्तो में लाभ दिया जाता है, अभी तक 8772 लाभार्थियो को लगभग 3 करोड़ 1 लाख रूपये खातो में दिया जा चुका है।। इस कार्यषाला में सम परियोजना पर्यवेक्षक देवीराम मीणा द्वारा सभी प्रतिभागियों को पोषण की आवष्कता एवं किषोरियों पर पड़ने वाले असर की जानकारी दी गई। कार्यषाला में ऐक्षन ऐड एसोसिएषन जिला समन्वयक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह रोकथाम साझा अभियान सरिता मौर्य, राष्ट्रीय पोषण अभियान के ब्लाॅक समन्वयक, ब्लाॅक परियोजना सहायक मठार खांन उपस्थित रहे।
जैसलमेर उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग राजेन्द्र कुमार चैधरी ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह रोकथाम साझा अभियान के तहत ब्लाॅक स्तरीय साथिन कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला के दौरान साथिन को उनके जिम्मेदारियो से अवगत कराते हुए कहा गया कि वह स्वस्थ बेटी सुपोषित बेटी अभियान को पंचायत स्तर पर लागू करें एवं बेटी जन्मोत्सव को आयोजित करे एवं माताओ का सम्मान करने में सहयोग करे। उनसे यह भी अपेक्षा की जाती है कि वह जाजम बैठक के दौरान साझा किये गये महिला मुद्दो का जिला स्तर तक पहुंचाएं तथा ग्राम पंचायत में शत प्रतिषत नामांकन में भ्ूुमिका निभाने के साथ ही अध्यापको एवं पुलिस किषोर ईकाई के सम्पर्क में रहे, तथा स्वयं सही नियमो की जानकारी रखते हुए सम्बन्धित पंचायत की महिलाओं को भी जागरूक करे। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी रखने के निर्देष दिये गये ताकि सही लाभार्थियों तक योजनाओं की जानकारी एवं लाभ पहुंचाया जा सके। कार्यषाला में प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना की भी जानकारी अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा दी गई जिसमे बताया गया कि प्रथम प्रसव वाली महिलाओ के पोषण के लिए तीन किस्तो में लाभ दिया जाता है, अभी तक 8772 लाभार्थियो को लगभग 3 करोड़ 1 लाख रूपये खातो में दिया जा चुका है।। इस कार्यषाला में सम परियोजना पर्यवेक्षक देवीराम मीणा द्वारा सभी प्रतिभागियों को पोषण की आवष्कता एवं किषोरियों पर पड़ने वाले असर की जानकारी दी गई। कार्यषाला में ऐक्षन ऐड एसोसिएषन जिला समन्वयक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह रोकथाम साझा अभियान सरिता मौर्य, राष्ट्रीय पोषण अभियान के ब्लाॅक समन्वयक, ब्लाॅक परियोजना सहायक मठार खांन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें