गुरुवार, 12 सितंबर 2019

जसोल दुखांतिका के पीडि़तांे को प्रधानमंत्री सहायता कोष से 2.5 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर,श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान विकास के
34 कार्याें के लिए 7 करोड़ की स्वीकृति जारी


बाड़मेर, 12 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे अभिनव पहल करते हुए श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान विकास के 34 कार्याें के लिए 7 करोड़ 14 लाख 34 हजार रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। यह कार्य महात्मा गांधी नरेगा योजना एसएफसी तथा एफएफसी के तहत कन्वर्जेस के तहत कराए जाएंगे।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले के विभिन्न स्थानांे पर श्मशान घाट विकास के 29 एवं कब्रिस्तान विकास के 5 कार्य स्वीकृत किए गए है। इसके तहत विशाला ग्राम पंचायत मंे विशाला एवं छापरी, केलनोर ग्राम पंचायत मंे रासबानी, धनाउ एवं चक गूंगा राजस्व गांव मंे कब्रिस्तान विकास के कार्य स्वीकृत किए गए है। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि धारणा, सिणेर, अर्जियाणा, मोतीसरा, इन्द्राणा, मांगी, गोलिया, कुशीप, ईटवाया, मूठली, विशाला ग्राम पंचायत मंे छापरी, नोसर, बोडवा मंे घोलानाडा, चोखला मंे बागासर, सेवनियाला मंे भोजासर एवं सेवनियाला, केलनोर मंे कल्याणपुरा, अकदड़ा, गुलजी का पाना, बरसिंगा, मिठड़ा, आलमसर मंे दो तथा नया सोमेसरा मंे श्मशान विकास के कार्य स्वीकृत किए गए है। इन कार्याें को संपादित करवाने के लिए एफएफसी एवं एसएफसी के 153 लाख रूपए की राशि का कन्वर्जेन्स किया गया है।

जसोल दुखांतिका के पीडि़तांे को प्रधानमंत्री सहायता कोष से
2.5 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 12 सितंबर। जसोल दुखांतिका के पीडि़तों को प्रधानमंत्री सहायता कोष से 2 लाख 50 हजार की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जसोल दुखांतिका में पीडित परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण प्रधानमंत्री की ओर से संवेदना प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों तथा घायलों को प्रधानमंत्री सहायता कोष से 2 लाख 50 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि पचपदरा तहसील क्षेत्र में नम्बर 13 मनणावास पादरू निवासी राणीदेवी पत्नी फरसाराम मेघवाल की दुखांतिका में मृत्यू हो जाने के कारण उनके आश्रित फरसाराम पुत्र गोबराराम को 1 लाख 50 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह गंभीर घायल जसोल निवासी पुखराज पुत्र मुल्तानमल दर्जी तथा कमला नेहरू नगर जोधपुर निवासी गिरधारीलाल पुत्र मेवाराम को 50-50 हजार रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की गई है।

मुख्यमंत्री सहायता कोष से 47 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाडमेर,12 सितंबर। जसोल दुखांतिका के पीडि़तों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 47 हजार 500 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जसोल दुखांतिका में पीडित परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री की ओर से संवेदना प्रकट करते हुए घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 47 हजार 500 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उन्हांेने बताया कि गंभीर घायल जसोल निवासी पुखराज पुत्र मुल्तानमल दर्जी तथा किशनगढ अजमेर निवासी श्रवण पुत्र मोतीलाल खटीक को 20-20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह सामान्य घायल असाडा निवासी श्रीमती हरकंवर पत्नी मनोहरसिंह राजपूत, जसोल निवासी श्रीमती सायरादेवी पत्नी मोतीलाल माली तथा भीलासर तहसील कोलायत बीकानेर निवासी प्रहलादसिंह पुत्र करणीसिंह राजपूत को 2500-2500 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

16 ग्राम पंचायतांे में आज लगेंगे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर
बाड़मेर, 12 सितंबर। बाड़मेर जिले में शुक्रवार को 16 ग्राम पंचायत  मुख्यालयांे पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि शुक्रवार को चौहटन पंचायत समिति में ग्राम पंचायत मते का तला, सिवाना में वेरानाडी, शिव में भींयाड, बालोतरा में खेड, बायतु में नौसर, बाड़मेर मंे बिसाला, चूली, धोरीमन्ना में लूखू, सिणधरी में नाकोड़ा, सेड़वा में भेरूडी, धनाऊ में बीजासर, गुड़ामालानी मंे रतनपुरा, गडरारोड़ मंे बीजावल, समदडी में खंडप, पाटोदी में सिमरखिया, कल्याणपुर में देवरिया एवं रामसर में देरासर ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

जिला टास्क फोर्स की बैठक आज
बाड़मेर, 11 सितंबर। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को दोपहर 12ः30 बजे जिला कलक्टर कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि समस्त सदस्यों को आवश्यक सूचनाआंे के साथ निर्धारित समय पर बैठक में भाग लेने के लिए निर्देशित किया गया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें