बुधवार, 9 जनवरी 2013

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म

गुरदासपुर. गुरदासपुर की बाठ वाली गली निवासी कालेज का अध्यापक दो बच्चों की मां को बहला-फुसला कर उसके साथ सात महीने तक दुष्कर्म करता रहा। जब महिला ने उससे छुटकारा पाने की कोशिश की तो अध्यापक ने उसकी अश्लील वीडियो ली और उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा। दो महीनों तक अलमारी में छुपा के रखा, पिता को भी नहीं लगी बेटे की करतूत की भनक 
उक्त अध्यापक ने दो महीने महिला को चंडीगढ़ में रख कर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में वह उसे अपने घर पर लाकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। महिला के पति की शिकायत पर अमृतसर की देहाती पुलिस ने रविवार देर रात को दुष्कर्म करने वाले अध्यापक को गुरदासपुर के बाठ वाली गली स्थित उसके आवास से हिरासत में लिया है। मामले की पुष्टि एसएसपी (ग्रामीण) अमृतसर प्रितपाल सिंह विर्क ने कर दी है। लेकिन उन्होंने महिला से दुष्कर्म और उसकी वीडियो रिकार्डिग के बारे में कुछ भी नहीं बताया। उनका कहना है कि पुलिस जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार गुरदासपुर की बाठ वाली गली निवासी रोहित सैनी अविवाहित है और एक कालेज में अध्यापक है। रोहित सैनी की जंडियाला निवासी
दो बच्चों की मां से सात महीने पहले टेलीफोन पर बात हुई और दोनों के बीच मुलाकातों का दौर शुरू हो गया। 16 जून को महिला के पति ने थाना जंडियाला में अपनी पत्नी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस जांच में पता चला कि महिला को लेकर रोहित चंडीगढ़ चला गया और वहां पर दो महीने उसके साथ रहा और शारीरिक संबंध बनाता रहा।उसके बाद वह उसे लेकर गुरदासपुर में स्थित अपने घर आ गया। घर में रोहित महिला को इतने गोपनीय तरीके से रखता था कि उसके पिता को भी
इसकी भनक नहीं थी। वह उसे अपने कमरे में रखा कि जब भी कोई उसके कमरे में आता तो वह उसे आलमारी में बंद कर देता था। उसके साथ शारीरिक
संबंध बनाने की उसने वीडियो भी बना ली थी। जिसकी सीडी उसने आलमारी के लॉकर में रखी थी। वह जब भी उससे छुटकारा चाहती तो वह उसे सीडी दिखा कर ब्लैकमेल करता था।

दोस्तों से भी करवाया दुष्कर्म

ब्लैकमेलिंग से तंग आकर महिला ने भी जंडियाला पुलिस के समक्ष बयान दे दिया। जिसके आधार पर रविवार देर रात करीब 11.40 बजे थाना जंडियाला के एसएचओ हरदीप सिंह और एएसआई हरपाल सिंह ने पुलिस टीम और पीड़ित महिला को लेकर गुरदासपुर में स्थित रोहित के घर पर आए, जहां महिला ने उसके घर में जाकर आलमारी की चाभी कहां रखी है यह भी बताया और उसने खुद ही आलमारी से सीडी निकाल कर पुलिस को दी। उसने बताया कि रोहित अपनी सफेद रंग की करिश्मा बाइक और कार की चाभी कहां रखता है। किसी के आने पर वह आलमारी में उसे बंद करता था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित महिला का मेडिकल करवा लिया गया है। इस मामले को लेकर सोमवार को एसएसपी, डीएसपी और एसएचओ के बीच बैठक भी हुई। एसएसपी प्रितपाल सिंह विर्क ने इतना ही बताया कि 16 जून को महिला के गायब होने की सूचना दर्ज हुई थी। जांच के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म

युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म

गुढ़ागौड़जी(झुंझुनूं)। दिल्ली में "दामिनी" के साथ गैंगरेप को लोग अभी भूले भी नहीं हैं कि गुढ़ागौड़जी थाना इलाके में एक युवती का अपहरण करके उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। ज्यादती के बाद आरोपित पीडिता को सर्द रात में सड़क पर पटककर गायब हो गए। पुलिस के अनुसार गांव भोड़की के गोदारों की ढाणी निवासी

नेकीराम व उसका परिचित छऊ निवासी सुमित शनिवार दोपहर बोलेरो जीप लेकर गांव गोदारों की ढाणी में नेकीराम के दूर के रिश्ते के भाई के घर आए। घर पर उन्नीस वर्षीय एक युवती अकेली थी। उस वक्त उसके परिजन खेत पर गए हुए थे। दोनों युवकों ने उसे चाकू दिखाकर जबरन बोलेरो गाड़ी में बैठा लिया और उसे पानी में नशीला पदार्थ पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपितों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

युवती को होश आया तो उसे बोलेरो गाड़ी में खुद के हाथ-पांव बंधे हुए मिले। इसके बाद आरोपित उसे सीकर जिले के गांव बेरी व तारपुरा में ले गए। वहां दिन व रात में उससे दुष्कर्म किया। पीडिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ सोमवार रात अपहरण व दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने पीडिता का मेडिकल मुआयना भी करवाया है।मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है ।

बाय में छोड़कर गए
आरोपित युवती को बोलेरो गाड़ी से नवलगढ़ के पास स्थित गांव बाय लेकर आए रविवार रात पौने नौ बजे बाय के बस स्टेण्ड पर छोड़ गए। युवती को बदहवास हालत में देख ग्रामीणों ने उससे पूछताछ की और उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन रविवार रात को ही बाय पहुंचे और रात करीब 11 बजे युवती को अपने घर लेकर आए। युवती ने सोमवार रात अपने परिजनों के साथ पुलिस थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। नवलगढ़ डीएसपी नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने पुलिस थाने पहुंचकर घटना की जानकारी ली है।

पहले मांगा पानी, फिर अपहरण
आरोपी नेकीराम पीडिता का दूर के रिश्ते में चाचा लगता है। इसलिए वह उसे जानती थी। नेकीराम अपने परिचित युवक सुमित के साथ उसके घर आया। आरोपितों ने युवती से पानी मांगा। वह पानी लाने जा रही थी तब आरोपितों ने मौका पाकर उसे पकड़ना चाहा तो उसने विरोध किया। इस पर आरोपितों ने उसे चाकू दिखाकर और उसका मुंह बंद कर बोलेरो गाड़ी में डालकर उसका अपहरण करके ले गए।


इनका कहना है...
युवती की रिपोर्ट पर अपहरण व दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। पीडिता का मेडिकल भी करवाया है। जांच में सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है । आरोपितों की तलाश की जा रही है।शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-शब्ब्ाीर खान, थानाधिकारी, गुढ़ागौड़जी


घर में घुसकर विवाहिता से दुष्कर्म
सीकर। रानोली इलाके के गोरियां गांव की एक विवाहिता ने गांव के दो भाइयों के खिलाफ चार-पांच दिन पहले घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जानकारी मिलने पर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने गोरियां गांव पहुंच कर पीडिता से मामले की जानकारी ली । पीडिता का मेडिकल करवाया गया है। पुलिस दुष्कर्म के आरोपी दोनों भाइयों से पूछताछ कर रही है।

थानाप्रभारी कृष्ण कुमार धनकड़ ने बताया कि गोरियां गांव निवासी विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया है कि उसका पति आदतन शराबी है। करीब छह माह पहले गांव का शिवपाल व उसका भाई प्रहलाद उसके घर आए । दोनों ने उसके जेवरात निकाल लिए तथा दुष्कर्म किया। इसके बाद बाद से दोनों लगातार उसका यौन शोष्ाण कर रहे हैं। पांच दिन पहले दोनों फिर घर में घुस गए तथा दुष्कर्म किया। विवाहिता ने सोमवार को मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस अधीक्षक ने ली मामले की जानकारी

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव मंगलवार को गोरियां गांव पहुंचे। एसपी ने पीडित महिला से मामले की पूरी जानकारी ली। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक (ग्रामीण) सज्जनसिंह कर रहे है। पुलिस दोनों भाइयों से पूछताछ कर रही है।

बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर राजनीती गरमाई

अब तो बालोतरा को जिला बना दो ...

बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर राजनीती गरमाई 

पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के दो जिले जैसलमेर और बाड़मेर देश के पांच राज्यों से बड़े है। बाडमेर के मुनाबाब रेलवे स्टेशन से ही भारत और पाकिस्तान के बीच रेल भी संचालित होती है। जैसलमेर और बाड़मेर दोनों ही जिलों का क्षेत्रफल देश के पांच राज्यों से भी ज्यादा है। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक मणिपुर 22347, मेघालय 22429, मिजोरम 21081, नागालैंड 16579 तथा सिक्किम 7096 किमी क्षेत्रफल वाले राज्य हैं। बाड़मेर का क्षेत्रफल सिक्किम से तो चार गुना ज्यादा है। वहीं जैसलमेर जिला तो बाड़मेर से बड़ा है, हालांकि दोनों ही जिलों का अधिकांश हिस्सा रेगिस्तानी है, यहां आबादी दूर-दूर बसी हुई है। दोनों ही जिलों की पाकिस्तान में काफी रिश्तेदारियां भी हैं।

देश के पांच राज्यों से बड़े होने के कारण अब दो की बजाय पांच जिले बनाए जाने को लेकर राजस्थान में राजनीति तेज हो गई है। इस साल के अंत में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिहाज से अब कांग्रेस एवं भाजपा के नेता दो के स्थान पर पांच जिले बनाने को लेकर लॉबिंग में जुट गए हैं। मामला कांग्रेस आलाकमान तक पहुंच गया है। दोनों ही जिलों के आधा दर्जन कांग्रेसी विधायक एवं पार्टी पदाधिकारी पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर दो के बजाय पांच जिले बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निर्देश देने का आग्रह कर चुके हैं। दोनों जिले के वरिष्ठ नेता अब 18 से 20 जनवरी तक जयपुर में होने वाले कांग्रेस चिंतन शिविर में यह मामला फिर कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष उठाने की रणनीति बनाई है। इन नेताओं का तर्क है कि बाड़मेर जिले के सबसे बड़े कस्बे बालोतरा को जिला बनाने की मांग 1964 से की जा रही है। इसके पीछे सबसे बड़ा तर्क यह है कि बाड़मेर का क्षेत्रफल 18,387 वर्ग किमी होने से लोगों को एक से दूसरी जगह पहुंचना भारी पड़ जाता है। बालोतरा वालों को जिला मुख्यालय में काम के लिए 110 किमी का सफर तय करना पड़ता है।

बुजुर्गो की मानें तो जिला बनने का पहला मौका बाड़मेर से पहले बालोतरा को ही मिला था, लेकिन कुछ कारणों से पीछे रह गया। बाद में जब लोगों को जिला बनने के फायदों का पता चला तो आंदोलन शुरू हो गए, जो 48 साल बाद भी जारी हैं। बालोतरा जिला निर्माण एवं विकास समिति की ओर से सरकार को जो रिपोर्ट दी है, उसमें बाड़मेर जिले के क्षेत्रफल को आधार मानते हुए अलग जिले की जरूरत बताई है। समिति की दलील है कि कई जिलों का क्षेत्रफल बाड़मेर से 20 प्रतिशत से भी कम है। मसलन राज्य के डूंगरपुर जिले का क्षेत्रफल 3770, धौलपुर 3500, सिरोही 5136, बांसवाड़ा 5037 और बूंदी का 5550 वर्ग किमी है। इस हिसाब से बाड़मेर जिले को तोड़कर पांच से छह जिले बनाए जा सकते है। बाड़मेर जिले की लंबाई करीब 325 किमी और चौड़ाई 275 किमी है। बालोतरा क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को बाड़मेर पहुंचने के लिए दो-तीन जगह यातायात के साधन बदलने पड़ते हैं। गोदावास, गवालनाड़ा, डोली, कोरणा, मंडली आदि बाड़मेर से 180 किमी दूर है। बालोतरा को जिला बनाने से मुख्यालय से कोई भी क्षेत्र 75 किमी से दूर नहीं होगा। बालोतरा में सभी सरकारी कार्यालय है अगर इसे जिला बनाया जाता है तो तत्काल भवन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। पालिका का अपना बड़ा भवन है। इसके अलावा पालिका ने आवासीय और सरकारी कार्यालयों के उद्देश्य से करीब 934 बीघा जमीन पहले से ही अवाप्त कर रखी है। समिति ने जो रिपोर्ट सरकार को दी है, उसमें प्रस्तावित बालोतरा जिले में पचपदरा और सिवाना तहसील को शामिल करने की मांग है। इन दोनों की कुल जनसंख्या 6 लाख 96 हजार 117 है। इनमें 411 राजस्व गांव और 106 पटवार मंडल है। अगर जिले के लिहाज से यह जनसंख्या कम पड़ती है तो सिवाना उपखंड के समदड़ी और बालोतरा उपखंड के कल्याणपुर और मंडली को नई तहसीलें बनाकर शामिल किया जा सकता है।

मंगलवार, 8 जनवरी 2013

पति ने लुटवा दी पत्नी की आबरू

पति ने लुटवा दी पत्नी की आबरू

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक महिला ने अपने पति और उसके तीन भाईयों सहित सात लोगों पर अपहरण कर गैंगरेप करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीडित महिला का कहना है कि उसके पति ने उसके पुत्र से न केवल बालश्रम करवाया बल्कि सिगरेट से दागकर उसे यातनाएं भी दी। विवाहिता अपने पति से अलग अपने मायके में रह रही है। और उसकी ससुराल वालों से मुकदमें बाजी चल रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि चरथावल कस्बे की रहने वाली महिला ने पुलिस अधिकारियों को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका विवाह 10 वर्ष पूर्व सूजडू निवासी युवक के साथ हुआ था।

पीडित महिला ने बताया कि विवाह के बाद उसने एक पुत्र को जन्म दिया। आरोप है कि पति व ससुराल वाले दहेज की मांग करते थे। दहेज की मांग पूरी न होने पर उन लोगों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद वह अपने मायके जाकर रहने लगी और ससुराल वालों के विरूद्ध दहेज उत्पीडन का मुकदमा दर्ज कराया जो न्यायालय में चल रहा है।

उसका दस वर्षीय पुत्र अपने पिता के पास मिलने सूजडू चला जाता था। आरोप है कि उसके पति ने अपने पुत्र से चाय की दुकान पर बर्तन मंजवाए और इनकार करने पर उसे जलती सिगरेट से दागा गया। महिला ने आरोप लगाया कि छह जनवरी को उसका पति अपने तीन भाईयों व तीन अन्य साथी के साथ उसके घार आया और उसका अपहरण कर जंगल में ले गए और उसके साथ सामूहिक रूप से दुराचार किया और बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीडित महिला का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वह चरथावल थाने पहुंची लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

नापाक दरिंदगीः भारतीय सीमा में घुस सैनिकों का गला काटा, सीमा पार से फायरिंग जारी

जम्मू. जम्मी-कश्मीर में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के नजदीक भारत की पेट्रोलिंग पार्टी के दो जवानों के शहीद हो गए। घटना जम्मू-कश्मीर के मेंढर इलाके की है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत में घुसपैठ कर दो सैनिकों का गला रेत दिया। इस रिपोर्ट के मुताबिक एक सैनिक का सिर भी पाकिस्तानी सैनिक अपने साथ ले गए। वहीं सेना ने सैनिकों का गला काटे जाने की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।
नापाक दरिंदगीः भारतीय सीमा में घुस सैनिकों का गला काटा, सीमा पार से फायरिंग जारी
पाकिस्तान की ओर से 7 और पोस्टों पर मंगलवार देर शाम फायरिंग शुरु हुई। रिपोर्टों के मुताबिक लाइन ऑफ कंट्रोल के नजदीक मेंढर सेक्टर में 7 चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से फॉयरिंग शुरू की गई। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने घटना की पूरी जानकारी लेकर रक्षा मंत्री एके एंटनी को रिपोर्ट दी है।

वहीं टीवी चैनल टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सैनिक का शव बेहद झत-विक्षत हालत में मिला है। मेजर जनरल नरसिमहन के मुताबिक लांस नायक हेमराज और लांस नायक सुधाकर सिंह पाकिस्तानी फायरिंग में शहीद हुए हैं। एक शैनिक के शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। सेना घटना के बारे में अधिक जानकारी इकट्ठा कर रही है। सैनिक के साथ इस तरह का व्यवहार न सिर्फ युद्ध विराम का उल्लंघन है बल्कि तमाम अंतरराष्ट्रीय समझौते का भी उल्लंघन है। सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने उत्तरी कमांड के अधिकारियों से इस बारे में पूरी रिपोर्ट ली है।

भारतीय सेना के अधिकारियों के मुताबिक पेट्रोल पार्टी पर पाकिस्तान की ओर से हमला किया गया जिसमें दो जवान शहीद हो गए। सेना की ओर से घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि मंगलवार सुबह पुंछ के मेंढर इलाके में घना कोहरा था। पाक सेना ने इस कोहरे का फायदा उठाकर भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश की। भारतीय सैनिकों ने पाक की ओर से हलचल को देखकर जवाबी फायरिंग की। दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक फायरिंग की गई। भारतीय सेना ने पाक की ओर से घुसपैठ की कोशिश को तो नाकाम कर दिया लेकिन दो सैनिक इस कार्रवाई में शहीद हो गए।

सेना के मुताबिक मौसम में बदलाव के मद्देनजर पाकिस्तान की ओर से युद्ध विराम की घटनाएं बढ़ गई हैं। हाल ही में पाक की ओर से कई बार फायरिंग की गई है। पाकिस्तान बर्फ का सहारा लेकर भारत में घुसपैठ कराना चाहता है। पिछले एक महीने में पाक सेना ने कम से कम एक दर्जन बार युद्ध विराम का उल्लंघन किया है। राजौरी, उरी, केरान और पुंछ सेक्टर में फायरिंग की कई वारदातें हुई हैं।

पिछले 48 घंटे के भीतर ही यह दूसरी बार है जब पाकिस्तानी सेना ने युद्ध विराम का उल्लंघन किया है। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2003 से युद्ध विराम लागू है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने ट्वीट करते हुए कहा, 'संघर्ष विराम का उल्लंघन बुरी बात है लेकिन सैनिकों के शव को क्षत-विक्षत करना किसी भी समाज में स्वीकार्य नहीं है। स्पष्ट है कि कमांड की कड़ी में कोई है जो नहीं चाहता कि दोनों देशों के बीच हालात बेहतर हों।'

वसुंधरा बाड़मेर जैसलमेर के भाजपा के नेताओ से 15-16 जनवरी को लेगी फीड बेक

वसुंधरा बाड़मेर जैसलमेर के भाजपा के नेताओ से 15-16 जनवरी को लेगी फीड बेक 

बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश राजनीति जयपुर से सिमटकर धौलपुर के सिटी पैलेस में चल रहीं है। इस दौर में बाड़मेर के भाजपा नेताओ से वसुंधरा राजे सुलह जनवरी को तथा जैसलमेर के नेताओ से पंद्रह जनवरी को फीड बेक लेगी .वसुंधरा ने बाड़मेर जैसलमेर के करीब डेढ़ सौ नेताओ को फीडबेक के लिए बुलाया हें जिसमे पूर्व विधायक ,हारे हुए प्रत्यासी ,जिला परिषद् सदस्य ,संभावित दावेदारों को धौलपुर में पन्द्र सुलह जनवरी का समय दिया हें .भाजपा के सूत्रों ने बताया की बाड़मेर भाजपा में चल रही गुटबाजी और बाहरी नेताओ के बाड़मेर में दखल से वसुंधरा ने नाराजगी जाती हें ,वसुंधरा ने सभी गुटों के नेताओ को आमंत्रित किया हें .। राजे ने विधानसभा चुनावों के बारे में फीडबैक लेने के साथ-साथ निजी मुलाकातों में कुछ निजी लोगों से पार्टी की धड़ेबाजी के बारे में भी बात करेगी ।
राजे राज्य के सभी जिलो से पदाधिकारियों को धौलपुर बुला कर आगामी विधानसभा चुनावों का फीड बेक ले रही हें ,। जन्हा बातचीत के दो दौर चलते है पहला सुबह साढ़े ग्यारह बजे से व दूसरा शाम साढ़े चार बजे से। सबसे पहले सामूहिक चर्चा होती है जिसमें वे अपने द्वारा तैयार कुछ सवालों पर चर्चा करती है जिसमें भाजपा शासन व वर्तमान शासन की तुलना होती है। उसके बाद यह भी पूछा जाता है कि आपके जिले का कोई ऐसा मुद्दा हो जिसे चुनावी घोषणापत्र में शामिल किया जा सकता है तो वह भी बताओ। सभी को बोलने का मौका दिया जाता है। लोग खुले मन से अपनी बात कहते है । चर्चा में जन सामान्य से जुड़े बिजली, पानी , चिकित्सा आदि के मुद्दों पर खास जोर है। उसके बाद कुछ समय खास लोगों को अलग से मुलाकात का भी मिलता है जिनसे से पार्टी की अदंरूनी स्थिति पर चर्चा करती है।

सरक्रीक में दो नावें जब्त,14 पाकिस्तानी मछुआरे गिरफ्तार


सरक्रीक में दो नावें जब्त,14 पाकिस्तानी मछुआरे गिरफ्तार
पाकिस्तानी मछुआरे
बाड़मेर भारत के सरहदी क्षेत्र सरक्रीक में बीएसएफ ने भारतीय जल सीमा में घुसपैठ करने पर दो नौकाओं को जब्त कर 14 पाकिस्तानी मछुआरों को गिरफ्तार किया है.

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया,‘कल देर रात सर क्रीक के करीब नल क्रीक में भारतीय जल सीमा में मछली पकड़ने का प्रयास करने वाले 14 पाकिस्तानी मछुआरों को गिरफ्तार कर उनकी दो नौकाओं को जब्त कर लिया गया.’

उन्होंने कहा कि मछुआरों को पुलिस के हवाले किए जाने से पहले कोटेर स्थित बीएसएफ की बटालियन इकाई में भेजा जाएगा.

पुलिस उन्हें आगे की जांच के लिए संयुक्त जांच केंद्र के अधिकारियों को सौंपेगी.

28 दिसंबर को बीएसएफ ने सर क्रीक के इलाके के पास हरामी नाला से एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ा था. हालांकि, मछुआरे फरार हो पाने में कामयाब रहे थे.

पश्चिमी सरहद पर अगले सप्ताह ओपरेशन सर्द हवा

पश्चिमी सरहद पर अगले सप्ताह ओपरेशन सर्द हवा 

बाड़मेर  पाकिस्तान की सरहद पर पश्चिमी क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल का ओप्रेसन सर्द हवा अगले सप्ताह शुरू होगा ,सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों ने बताया की सर्दी व धुंध बढ़ने के साथ सीमा पार से हलचल बढ़ गई है। सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क हो गए हैं। सुरक्षाकर्मियोने सेक्टर की सीमा के साथ लगते पाकिस्तानी क्षेत्र में हो रही किसी भी हलचल को देखने व पैनी नजर रखने के लिए तारबंधी के आगे अपने क्षेत्र को साफ कर खुले मैदान की तरह बनाया है। उल्लेखनीय है कि सर्दी शुरू होने के साथ ही सीमा पार से हलचल शरू हो जाती है।ज्ञात रहे कि पिछले साल भी सर्दी में सीमा पार से पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ के प्रयास किए गए थे। सीमा सुरक्षा बल के स्तरों ने बताया की सरहद पर पद रही हाड कम्पने वाली सर्दी के बीच दुश्मनों से कैसे निपटा जाए इसी प्रशिक्षण के लिए ओपरेशन सर्द हवा आरम्भ किया जा रहा हें ,सूत्रों ने बताया कि सर्दी व धुंध के दिनों में सीमा पर सबसे ज्यादा हलचल बढ़ जाती है। पिछले चार सालों से पाकिस्तान की ओर से लगातार इस मौसम में घुसपैठ करवाने का प्रयास किया जाता रहा है। इसको देखते हुए सीमा पर सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क हैं। तारबंधी के आगे उग आए सरकंडे व झाड़ियों को पूरी तरह से साफ करने के साथ पाकिस्तानी  इलाके में धुंध में देखने के यंत्र लगाए गए हैं। इसके साथ अतिरिक्त जवान हर जगह तैनात किए गए हैं।उन्होंने बताया की लगभग दस दिन चलने वाले इस अभ्यास में कडा प्रशिक्षण दिया जाएगा जवानो को .

आसाराम ने कहा,आलोचक भौंकने वाले कुत्ते

आसाराम ने कहा,आलोचक भौंकने वाले कुत्ते

नई दिल्ली/मुंबई। दिल्ली गैंग रेप की शिकार दामिनी के बारे में दिए विवादित बयान के बाद हो रही आलोचना का आसाराम बापू पर कोई असर नहीं पड़ रहा। उल्टा वह मीडिया को ही दोषी ठहराने में लगे हैं।

बापू का कहना है कि मीडिया उनको बदनाम करने में लगा है लेकिन वह झूठे और कलंकित करने वाले अभियान से डरने वाले नहीं है। महाराष्ट्र के पंढरपुर में अपने भक्तों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चैनलों को सिर्फ टीआरपी की चिंता है। टीआरपी के लिए चैनल उनको निशाना बना रहे हैं।

उन्होंने अपना बयान वापस लेने से भी इनकार किया है। बापू ने कहा कि बयान को लेकर हो रहे हंगामे से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि यह सब उनको बदनाम करने के लिए किया जा रहा है,इसलिए उस पर ध्यान न दें।

आम लोगों की कही गई बातों का महान लोगों पर कोई असर नहीं पड़ता। हाथी के पीछे कुत्ते भौंकते रहते हैं। हाथी को कोई फर्क नहीं पड़ता। पहले एक कुत्ता भौंकता है। बाद में दूसरा। इसके बाद सभी कुत्ते भौंकने लगते हैं। अगर कुत्तों के डर से हाथी भाग जाए तो इससे कुत्तों की वैल्यू बढ़ जाएगी और हाथी की कम हो जाएगी।

"ठंड से आसाराम बापू की बुदि्ध भ्रष्ट हो गई है"

उधर राखी सांवत ने बापू को आड़े हाथों लिया है। राखी का कहना है कि ज्यादा ठंड पड़ने के कारण आसाराम बापू के दिमाग का पारा गिर गया है। लगता है उनकी बुदि्ध भ्रष्ट हो गई है।

आसाराम बापू ने कहा था कि अगर रेप पीडिता आरोपियों को भाई बना लेती और उनके सामने रहम की भीख मांगती तो उसकी इज्जत और जान बच जाती। इस सलाह पर राखी ने कहा कि खुद आसाराम बापू के आश्रम में बहुत महिलाएं रहती है। क्या वे उन्हें भी यही सलाह देंगे? उन्होंने कहा कि बापू के आश्रम में गलत हरकतों के चलते बच्चों की मौत हुई थी। क्या

राखी ने कहा कि यह बड़े दुख की बात है कि रेप विक्टिम के प्रति सहानुभूति जताने की बजाय आए दिन कोई न कोई नेता और साधु अजीबो गरीब बयान दे रहा है। जब भी रेप की घटना होती है तो लड़कियों के कपड़ों को लेकर जरूर बयान दिए जाते हैं।

ऎसे लोगों को समझना चाहिए कि बलात्कार कपड़ों के कारण नहीं शराब के कारण होते हैं। लड़कियों को माता सीता की तरह हद में रहने की नसीहत देने वाले शराब पर पाबंदी लगाने की बात क्यों नहीं करते?दिल्ली में गैंग रेप करने वाले आरोपियों ने भी शराब पी रखी थी। जब नशा उतरा तो उन्होंने माफी मांग ली। राखी सावंत दिल्ली गैंग रेप की घटना से इतनी आहत थी कि उसने 31 दिसंबर को होने वाला अपना शो रद्द कर दिया था।

स्कूल प्रींसिपल को देनी पड़ी बाबू को रिश्वत

स्कूल प्रींसिपल को देनी पड़ी बाबू को रिश्वत

जयपुर। उदयपुर के एक सरकारी स्कूल के प्रींसिपल को अपनी इज्जत बचाने के लिए शिक्षा विभाग के बाबू को रिश्वत देनी पड़ी। मामला भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक कार्रवाई के दौरान मंगलवार को सामने आया। रिश्वत लेने वाला बाबू मदन मोहन प्रारम्भिक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक के रूप में कार्यरत है और उसे 4 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी के महानिरीक्षक टी.गुईटे के अनुसार गोरधन लाल कमलिया उच्च प्राथमिक विद्यालय छिपाला तहसील गोगून्दा उदयपुर में प्रींसिपल हैं। गोरधन की ने एसीबी को शिकायत की थी कि आरोपी बाबू उससे 5 हजार रूपए रिश्वत ले चुका है और एक मामले को रफा-दफा करने के लिए 5 हजार रूपए और मांग रहा है। इसी शिकायत पर मंगलवार को एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

यह था मामला
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार प्रींसिपल गोरधन के खिलाफ अम्बालाल ने शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत की थी। अम्बालाल ने शिकायत की थी कि प्रींसिपल गोरधन लाल और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध हैं। इसकी शिकायत पर जांच हुई तो मामला झूंठा निकला। लेकिन वहां कार्यरत बाबू मदन मोहन ने गोरधन लाल को पूर्व में रखी चिट्ठी का हवाला देते हुए,इस मामले को रफा-दफा करने की एवज में पांच हजार रूपए की मांग की थी लेकिन दोनों में चार हजार रूपए में सौदा तय हो गया।

शिकायत पर ब्यूरो टीम उदयपुर द्वारा ट्रेप का आयोजन कर मदन मोहन को चार हजार रूपए की रिश् वत लेते हुए कार्यालय में ही गिरफ्तार कर लिया गया। हांलाकि इससे पहले इस मामले में मदन मोहन से पहले प्रींसिपल गोरधन लाल से 5 हजार रूपए ले चुका था।

बाड़मेर क्राईम न्यूज़ डायरी ...आज की अपराध की खबरें

बाड़मेर क्राईम न्यूज़ डायरी ...आज की अपराध की खबरें 
आबकारी अधिनियम के तीन प्रकरणों में अवैध शराब सहित मुलजिम बरामद
 बाड़मेरराहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री कैलाशदान उ.नि. पुलिस थाना गड़रारोड़ मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर कस्बा गड़रारोड़ में मुलजिम रमेश पुत्र जेतमालसिंह राजपूत नि. गड़रारोड़ के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 70 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गड़रारोड़ पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह बाड़मेरलाखाराम स.उ.नि. पुलिस थाना सदऱ मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर रिको एरिया में मुलजिम भेराराम पुत्र जबराराम प्रजापत नि. रामनगर के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 9 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसी प्रकार श्री हनुमानाराम हैड कानि. थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम भोजाराम पुत्र देवाराम जाट नि. खरटीया को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 30 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदऱ पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किये गये। 

जुआ अधिनियम में 2 गिरफ्तार

 बाड़मेररूपाराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर नेहरू नगर में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पतो पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे मुलजिम रमेश पुत्र दुर्गाराम भील नि. नेहरू नगर बाड़मेर वगेरा 2 को दस्तयाब कर उसके कब्जा से ताश व 350/रूपये जुआ राशि बरामद कर पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पिछले 24 घण्टो में दर्ज मारपीट और दहेज़  के प्रकरण 

 बाड़मेर हुकमाराम पुत्र धमाराम देशान्तरी नि. धोरीमना ने मुलजिम जगदीश पुत्र भंवराराम देशान्तरी नि. धोरीमना वगेरा 8 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर बाड़मेरश्रीमति कालीदेवी पत्नि किशनाराम विश्नोई नि. कोजा ने मुलजिम किशनाराम पुत्र विरधाराम विश्नोई नि. कोजा वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा को दहेज के लिए तंग परेशान कर मारपीट कर घर से निकालना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह बाड़मेर टीकमाराम पुत्र मानाराम जाट नि. डाबली सराणा ने मुलजिम बगताराम पुत्र भीखाराम जाट नि. निम्बलकोट वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

"गरिमा" के लिए जयपुर में लेडी एसीपी तैनात

"गरिमा" के लिए जयपुर में लेडी एसीपी तैनात
जयपुर। जिला प्रशासन की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन गरिमा में अब पुलिस भी सीधा सहयोग करेगी। पुलिस आयुक्त ने ऑपरेशन गरिमा में आने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए सहायक पुलिस आयुक्त(एसीपी) को तैनात किया है जो जिला प्रशासन की ओर से मिलने वाली शिकायतों का निस्तारण कर जिला कलेक्टर को सूचित करेगी।

पुलिस आयुक्त बीएल सोनी के अनुसार "गरिमा हेल्पलाइन" को मदद करने के पुलिस आयुक्तालय जयपुर स्तर पर सहायक पुलिस आयुक्त (महिला प्रकोष्ठ) को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को परेशान करने,फ ोन पर अश्लील बातें करने और फेसबुक पर फेक एकाउन्ट खोलकर महिलाओं का दुष्प्रचार कर उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली किसी भी प्रकार की शिकायत "गरिमा हेल्पलाइन" के मेल एड्रेस या फ ोन नंबर 78910-91111 के अलावा सहायक आयुक्त (महिला प्रकोष्ठ) को भी शिकायत की जा सकती है।

गरिमा हेल्पलाइन की ई-मेल आईडी द्वारा अग्रेषित ई-मेल के प्राप्त होते ही शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस नियंत्रण कक्ष,जयपुर द्वारा भी गरिमा हेल्पलाइन से एसएमएस प्राप्त कर घटनास्थल के अनुसार संबंधित थानाधिकारी को उसे अग्रेषित किया जाएगा ताकि महिलाओं की गरिमा हनन से संबंधित किसी भी समस्या का त्वरित निदान हो सके।

दिल्ली में फिर गैंगरेप,पांच ने लूटी अस्मत

दिल्ली में फिर गैंगरेप,पांच ने लूटी अस्मत
नई दिल्ली। दामिनी से हुए गैंग रेप का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि देश की राजधानी में एक और गैंग रेप का मामला सामने आया है। घटना 1 जनवरी की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पांच लोगों ने एक शादीशुदा महिला को अगवा कर उससे सामूहिक बलात्कार किया।

मेडिकल रिपोर्ट में महिला से बलात्कार की पुष्टि हो गई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल,सुनील और योगेंद्र के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस ने अब तक इस मामले को दबाकर रखा था लेकिन जब तीन लोगों गिरफ्तार कर लिया गया तब जाकर पुलिस ने मीडिया को घटना का जानकारी दी।

पुलिस का कहना है कि पीडिता कई आरोपियों को जानती है। बताया जा रहा है कि पीडिता आगरा की रहने वाली है। आगरा में वह अपने पति के साथ रहती है। वह अपने मित्र के घर दिल्ली आई थी। पीडिता का कहना है कि पांच लड़कों ने उसे एक कार में अगवा किया और बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके के बख्तावरपुर में ले जाकर बलात्कार किया।

चोरी की कार पर सवार थानेदार

चोरी की कार पर सवार थानेदार
जयपुर। इसे खाकी की दबंगई कहें या कुछ और...आठ साल पहले सचिवालय से चोरी गई जिस कार की तलाश में पुलिस हार गई, वह इन दिनों थानेदार कमल नयन की सवारी है।

डीजीपी के बंगले पर स्टाफ ऑफिसर नयन न केवल डयूटी पर इसी कार से आते हैं, बल्कि ये उनकी निजी जैसी ही है। कार मालिक इसकी शिकायत लेकर अफसरों के यहां चक्कर लगा रहा है। आरजे 14-7 सी 3036 नंबर की कार कानोता के हीरावाला निवासी नन्दकिशोर के नाम है। सचिवालयकर्मी नन्दकिशोर ने 2004 में यह कार हनुमान दास से खरीदी थी। नाम करवाने के साथ नन्द किशोर ने इस पर निजी फाइनेंस कम्पनी से लोन लिया, लेकिन दिसम्बर 2004 में कार सचिवालय के पास सहदेव मार्ग से चोरी हो गई। इसकी रिपोर्ट अशोक नगर थाने में दर्ज कराई गई।

सुराग न मिलने पर थाना पुलिस ने 318 नम्बर के इस मामले में 10 जनवरी 2005 को एफआर लगा दी।

वर्षो पहले ही देखा था
मामले में एफ.आर. लगने के बाद नन्दकिशोर बीमा कम्पनी से क्लेम लेने का प्रयास करते रहे। कुछ साल बाद यही कार थानेदार कमल नयन के पास देखी गई। कभी रामगंज थाने में तैनात रहे कमल नयन को नन्दकिशोर पहले से जानता है। दरअसल कार खरीदने के बाद उसका रूपयों के लेनदेन को लेकर हनुमानदास से विवाद हो गया था। इस पर हनुमानदास ने रामगंज थाने में मामला दर्ज कराया था। पूर्व परिचित हनुमान दास की रिपोर्ट पर नन्दकिशोर को गिरफ्तार किया था। इस घटना से पहले ही कार चोरी हो चुकी थी। बताते हैं कि तब भी कार कमल के पास ही थी।


इन सवालों का जवाब नहीं
परिवहन विभाग के दस्तावेज में कार नन्दकिशोर के नाम। उसने किसी को बेची नहीं। उसका विवाद हनुमान दास से था, फिर कार कमल नयन तक कैसे पहुंची?
कमल ने रामगंज थाने के मामले में ऎसी क्या पड़ताल की कि किसी और की कार उनके पास आ गई?
पीडित ने कई बार अर्जी दी फिर भी सुनवाई नहीं?

बंगले से भी पुष्टि
पत्रिका संवाददाता ने पीछा किया तो पता चला, कमल डयूटी ही नहीं, घर पर भी इसका इस्तेमाल करते हैं। डीजीपी बंगले पर तैनात पुलिसकर्मी ने बताया, थानेदार इसी कार से आते हैं।

मैं तो कार एक दिन के लिए ही हनुमान दास से लाया था।
कमल नयन, उप निरीक्षक

प्रदेशाध्यक्ष का फैसला करने जेटली आएंगे

प्रदेशाध्यक्ष का फैसला करने जेटली आएंगे
जयपुर। चुनावी वर्ष शुरू होने के साथ ही भाजपा और कांग्रेस में गतिविधियां बढ़ गई हैं। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष का कार्यकाल भी पूरा हो चुका है। ऎसे में पार्टी में नए प्रदेशाध्यक्ष को लेकर कवायद चल रही है। इसकी टोह लेने के लिए पार्टी के प्रदेश प्रभारी के बाद अब राष्ट्रीय नेताओं के भी जयपुर आने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है।

जेटली से जहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और वरिष्ठ विधायक गुलाबचंद कटारिया, घनश्याम तिवाड़ी सोमवार को दिल्ली में मिल चुके हैं। इनकी मुलाकातों को प्रदेशाध्यक्ष के लिए चल रही लॉबिंग से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है इस माह के अंत में राज्यसभा में पार्टी के नेता अरूण जेटली सहित अन्य नेता भी जयपुर आने का कार्यक्रम बना रहे हैं। जयपुर में ये प्रदेशाध्यक्ष को लेकर चर्चा के साथ ही चुनावी तैयारियों को लेकर भी चर्चा करेंगे।

बैठाएंगे जातीय समीकरण संतुलन
चुनावी वर्ष होने के कारण प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति में वोटों की गणित को भी ध्यान रखा जा रहा है। इसी को ध्यान में रखकर पार्टी जाट या अनुसूचित जाति जनजाति के नेता को अध्यक्ष पद पर तैनात कर सकती है। इसके लिए पार्टी-संघ के बीच चर्चा चल रही है। प्रदेश की निचले स्तर तक टोह लेने के लिए अरूण जेटली सहित अन्य नेताओं के जयपुर दौरे के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

प्रदेशाध्यक्ष के लिए विधायक गुलाबचंद कटारिया,घनश्याम तिवाड़ी,फूलचंद भिंडा,राव राजेंद्र सिंह का भी चर्चा में हैं, लेकिन फिलहाल इन पर सहमति बनती नहीं दिख रही है। सर्वसहमति के अभाव और राष्ट्रीय अध्यक्ष के दोबारा निर्वाचन होने की स्थिति में प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी को भी फिर से मौका दिया जा सकता है।

बाड़मेर नगर वधुओ की बदनाम बस्ती ...जहॉ बच्चे मॉ के नाम से जाने जाते हैं





बाड़मेर नगर वधुओ की बदनाम बस्ती ...जहॉ बच्चे मॉ के नाम से जाने जाते हैंसाटिया बस्ती को विकास और सुविधा की दरकार


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सिवाना क्षैत्र के सांवरड़ा गांव जिले की एक मात्र बदनाम बस्ती हैं।जहॉ सदियों से नगर वधुऐं देह व्यापार में लिप्त हैं।साटिया जाति के लगभग सत्तर परिवार यहा आबाद हैं।पुरुषविहीन इस बस्ती में नगर वधुऐं और उनके बच्चें निवास करते हैं।यहा पैदा हुए बच्चों को कभी पिता का नाम नहीं मिला जिसके कारण ये बच्चे अपनी माताओं के नाम से ही जाने जाते हैं।यहॉ तक की इन बच्चों के विद्यालयों में भी पिता के नाम के स्थान पर माता का नाम दर्ज हैं।बाड़मेर जिले का सांवरडा गांव सदियों से देह व्यापार के धन्धे में लिप्त हे।ंपिच्यासी परिवारों के इस गांव में 132 नगर वधुऐं हैं वहीं 40-45 बच्चे हैं।इस गांव में प्राथमिक स्तर का एक विद्यालय हैं।जिसमें नगर वधुओं के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं।इन बच्चों के नाम विद्यालय में दर्ज हैं।इस बस्ती में बेटियों से देह व्यापर कराया जाता हें ,घर आने वाली बहुओ को देहव्यापार के धंधे से दूर रखा जा रहा हें ,इस बस्ती में शादी की परंपरा थी चार साल पूर्व ही आरम्भ हुई .कृष्णासंस्था के प्रयासों से पहली बार बारात इस गाँव में आई थी .उस वक्क यह निर्णय लिया की बहुओ से देहव्यापार नहीं करेंगे .यह निर्णय आज भी लागू हें .


इन बच्चों के पिता के नाम के स्थान पर माता का नाम दर्ज हैं।विद्यालय के अध्यापक पुखराज जो इसी बस्ती का बेटा हैं ने बताया कि बस्ती की महिलाऐं देह व्यापार कर दो जून की रोटी का इंतजाम कर अपना और अपने परिवार का पेट पालती हैं।इन परिवारों में शादी का रिवाज नही हैं।जिसके कारण घर पुरुष विहीन हैं।बस्ती के बच्चों को पिता का भान नहीं हैं।बच्चो के लिए उनको जन्म देने वाली मॉ ही मॉबाप का फर्ज अदा करती हैं।देह व्यापार से जुड़ी पेम्पली देवी ने बताया कि बस्ती में परम्परागत रुप से देह व्यापार होता हैं।कुछ नगर वधुऐं पढ़ी लिखी हैं।पहले हम बच्चों को विद्यालय नहीं भेजते थे।कृष्णा संस्था के द्वारा हमें समझाइ्रस कर बच्चो को विद्यालय में भिजवाना आरम्भ किया।


समाज की मुख्य धारा में शामिल होने की चाह के चलते इन नगर वधुओं ने अपना नाम देकर बच्चों को शिक्षित करने का साहस दिखाया।विद्यालय दस्तावेजों में देवा पुत्र छगनी,राजु पुत्र शारदा ,संतोष पुत्री मदनी देवी आदी दर्ज हैं।विद्यालय में इन बच्चो को माकुल सुविधा तो दूर आवश्यक सुविधा तक उपलब्ध नही हैं।इन विद्यार्थियों को नि:शुल्क पुस्तके,पोशाके और पाठय सामग्री तक नहीं मिलती।कृष्णा संस्था द्घारा प्रयास कर इन बच्चो के लिए पानी का एक टेंक बनाया गया था।इसके बाद इनकी तरफ प्रशासन या सरकार ने कभी झांका तक नही॥बस्ती की महिलाओं ने विद्यालय की क्रमोनति की कई र्मतबा प्रशासन से मांग की मगर कोई कार्यवाही नही हुई।इस बस्ती के पुखराज,शांति,और मदन प लिख कर सरकारी सेवा तक पहुॅचने में सफल हुए हैं।इन बच्चों को सम्बल की आवश्यक्ता हैं।पढ लिख कर बच्चे समाज की मुख्य धारा में जुड़ना चाहते हैं।


देहव्यापार से जुडी महिलाओ के बच्चो को शिक्षण सुविधा के लिए राज्य सरकार को जिला प्रशासन के मार्फ़त कई प्रस्ताव भिजवाए मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई ,नगर वधुए अपने बच्चो को शिक्षित कर इस दल दल से दूर रखना चाहती हें ,.बस्ती के कई बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हें ,बस्ती का बीटा पुखराज अध्यापक हे ,मदन साटिया ने स्नातक तक शिक्षा ग्रान कर राखी हें ,अभी वह शिक्षा केंद्र संचालित कर रहा हें ,साटिया बस्ती को विकास और सुविधा की दरकार हें .

बाड़मेर का कैमल ब्यूटी पार्लर

बाड़मेर का कैमल ब्यूटी पार्लर

भारत पाकिस्तान सरहद पर बसे रेगिस्तानी जिले बाड़मेर के ऊंट विश्व भर में अपनी खास पहचान रखते हैं. 'रेगिस्तान' के जहाज के नाम से मशहूर इन ऊंटों की पशुपालक खास देखभाल करते हैं. एक दशक में ऊंटों की संख्या में काफी कमी आई है. कभी ग्रामीण अंचलों में - ऊंट घर घर की जरूरत रहे हैं. रेगिस्तानी धोरों में संचार व यातायात के बेहतर साधनों में ऊंटों का ही उपयोग किया जाता था, तो खेतों में जुताई का कार्य भी ग्रामीण ऊंटों के माध्यम से करते थे. संचार, कृषि के आधुनिक साधनों और संसाधनों के बढ़ते प्रभाव ने ऊंटों का महत्व भले ही कम कर दिया हो लेकिन ऊटों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अब बाड़मेर विशेष ब्यूटी पार्लर खुल गए हैं, जहां ऊंटों को सजाया-संवारा जाता है.
डेर्जट ब्यूटी पार्लर ऐसा ही सैलून है, जहां ऊंटों के लिए विशेष कटिंग का प्रावधान है. सैलून संचालक मंगाराम बताते हैं कि ऊंटों की कीमतें अब कम हो जाने के कारण ऊंट पालकों के सामने आजीविका का संकट खडा हो गया है. ऊंट पालक अपने ऊंटों को खास लुक देने के लिए विशेष कटिंग करवा कर खरीदारों का ध्याआन आकर्षित करते हैं. इससे कई मर्तबा ऊंट पालको को अच्छे खरीददार मिल जाते हैं. आजकल ऊंटों के शरीर पर, विशेष तौर से बाल कटिंग कर, तरह - तरह के टैटू बनाए जाते हैं. यह टैटू ऊंटों में विशेष आकर्षण पैदा करते हैं. मगाराम के अनुसार विशेषज्ञ टैटू कटिंग के 500 से 700 स्पये तक लेते हैं.

उधर जैसलमेर में आने - वाले देसी विदेशी पर्यटकों के लिए भी ऐसे ऊंट विशेष आकर्षण का केन्द्र होते हैं. रेगिस्तान 'कैमल सफारी के लिए विशेष कटिंग वाले ऊंटों की बुकिंग हाथोंहाथ हो है जाती' में, साथ ही किराया भी अच्छा मिलता है. 'कैमल सफारी का काम करने वाले सादिक खान ने बताया कि ऊंटों का रूप संवारने के लिए पैसा खर्च करने का लाभ मिलता है. ऊंटों के बालों - पर तरह तरह के कटिंग करा कर फूल - पत्तियां, बेल - बूटे, पक्षी आदि की डिजाईन उकेरते हैं. सैलानियों को इस तरह की डिजाईनें बेहद पसन्द आती 'हैं तथा' कैमल सफारी लिए ऐसे ऊंट पहली पसन्द होते हैं.

पूर्व में इस तरह ऊंटों के सैलून नहीं थे, 'ब्यूवटी पार्लर काफी मात्रा में खुल गए मगर विभिन्न पशु मेलों में इसका प्रचलन देख बाड़मेर और जैसलमेर में' जो रेगिस्तान 'के जहाज ऊंटों को संवारने का काम करते हैं हैं, कैमल. पूर्व में पशुपालक स्वयं ऊंटों के बाल काटते थे. ग्रामीण क्षेत्रों में सभी पशुपालक एक स्थान पर एकत्रित होकर ऊंटों के बाल सामुहिक रूप से काटते थे. अब कैमल सैलूनों का प्रचलन बढ़ गया है.

प्रतिबंध के बावजूद पुष्कर के धोरों में नशीली पार्टी


प्रतिबंध के बावजूद पुष्कर के धोरों में नशीली पार्टी

50 से अधिक देसी विदेशी युगलों ने नशे में जम कर मचाया धमाल, शराब-कबाब के चले दौर, पुलिस को कुछ नहीं मिला

पुष्करएसपी, एएसपी और बारह सीआई एसीबी के हत्थे चढऩे के बाद जिले में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है या पुलिस ने ही अपनी जिम्मेदारियों से बेरुखी बना ली है। इसका एक नजारा बीती रात पुष्कर के रेतीले धोरों में देखने को मिला जब प्रतिबंध के बावजूद खुले आम यहां नशीली पार्टी आयोजित की गई। इसमें न सिर्फ जाम से जाम टकराए, बल्कि नशे में मदहोश विदेशी मेहमान और दिल्ली के युगल खूब झूमे। देर रात तक पार्टी चलती रही, उन्हें शराब-कबाब परोसे गए लेकिन पुलिस-प्रशासन बेखबर रहा। पार्टी खत्म होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 'कुछ नहीं मिला' की तर्ज पर खाली हाथ लौट भी आई। पुष्कर तीर्थ की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए वहां असामाजिक तत्वों व विदेशी पर्यटकों की अवांछनीय गतिविधियों पर रोक के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र के रेतीले धोरों में होने वाली नशीली पार्टियों के आयोजन पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद बीती रात सावित्री पहाड़ी के पिछवाड़े धोरों में खुले आम ग्राम लीला सेवड़ी में संचालित एक रिसोर्ट के प्रबंधकों द्वारा पार्टी आयोजित की गई। पार्टी में पचास से अधिक विदेशी मेहमान व दिल्ली के नौजवान युवक-युवतियां नशे में मदहोश होकर झूमीं। इन्हें रिसोर्ट से रेतीले धोरों तक लाने ले जाने के लिए आयोजकों ने एसी वाहनों व ऊंट गाडिय़ों की भी व्यवस्था की। साथ ही पार्टी में देसी-विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए ऊंचे दामों पर शराब व कबाब परोसा गया तथा मनोरंजन के लिए कालबेलिया नृत्यांगनाओं को भी बुलाया गया। सूत्रों के अनुसार पार्टी में खुलकर मादक पदार्थों का भी उपयोग हुआ। पार्टी देर रात तक बेरोकटोक चली लेकिन पुलिस इससे अनजान रही। अलबत्ता पार्टी खत्म होने के बाद मौके पर पहुंची लेकिन वहां न तो आयोजक मिले और ना ही देसी-विदेशी पर्यटक। इस संबंध में थाने के एएसआई निसार मोहम्मद ने बताया कि देर रात को पार्टी की सूचना मिली थी।

दो टे्रलर व ट्रक में भरी डेढ़ करोड़ की शराब जब्त, चार गिरफ्तार


दो टे्रलर व ट्रक में भरी डेढ़ करोड़ की शराब जब्त, चार गिरफ्तार

भीलवाड़ा  हरियाणा व पंजाब से तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब पुलिस नाकाबंदी में पकड़ी गई। प्रताप नगर पुलिस ने दो ट्रेलर और गुलाबपुरा पुलिस ने एक ट्रक शराब सहित जब्त किया। शराब तस्करी के आरोप में तीनों वाहन चालकों व एक खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

एसपी डॉ. नितिनदीप बल्लगन के मुताबिक, मुखबिर से मिली शराब तस्करी की सूचना पर प्रताप नगर व गुलाबपुरा थाना सर्किल में नाकाबंदी करवाई। पुलिस ने भीलवाड़ा बाईपास पर पुर ओवरब्रिज के नजदीक नाकाबंदी कर अजमेर की ओर से आए दो ट्रेलरों को रोका। एक ट्रेलर को कुरुक्षेत्र जिले के बाबण गांव निवासी जितेंद्र सिख और दूसरे ट्रेलर को सबदलपुर, पटियाला निवासी कुलविंदर सिंह चला रहा था। कुलविंदर के साथ नीलोखेड़ी, करनाल निवासी मनप्रीत सिंह खलासी था।

ट्रेलरों की तलाशी लेने पर इनमें करीब तीन हजार पेटी अंग्रेजी शराब मिली। परमिट व लाइसेंस नहीं मिलने पर शराब सहित दोनों ट्रेलर जब्त कर दोनों चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया। जब्त शराब एक करोड़ रुपए की बताई गई है। पकड़े गए आरोपियों ने शराब से भरे यह ट्रेलर झज्जर से बड़ोदरा ले जाना कबूल किया। इसी तरह गुलाबपुरा पुलिस ने सुपर मिल के पास नाकाबंदी कर अजमेर की ओर से आ रहे ट्रक की तलाशी में अंग्रेजी शराब की 976 पेटियां मिलीं। इस शराब सहित ट्रक को जब्त कर चालक जलेवाल, तरणताल (पंजाब) निवासी पपेंद्र सिंह सिख को गिरफ्तार कर लिया। गुलाबपुरा पुलिस ने बरामद शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई है। आरोपी चालक ने पुलिस को बताया कि पंजाब से यह ट्रक उसे गुजरात बॉर्डर पर ले जाकर एक होटल के बाहर खड़ा करने के लिए कहा गया था। इस काम के बदले उसे 30 हजार रुपए मिले थे।

ट्रेलर में शराब, बिल्टी पशु आहार की

सीआई गोमा राम चौधरी ने बताया कि ट्रेलरों को रोकने पर दोनों चालकों ने ट्रेलर में पशु आहार भरा होना बताया। हरियाणा से बड़ोदरा ले जाने संबंधित बिल्टी भी पेश की। जांच करने पर ट्रक में पशु आहार के बजाए अंग्रेजी शराब मिली। इसी तरह गुलाबपुरा पुलिस को तलाशी के दौरान ट्रक में चावल के भूसे से भरे 25 कट्टे मिले। कट्टों को हटाने पर शराब की पेटियां मिली। हालांकि इस ट्रक के चालक ने कोई बिल्टी पुलिस के सामने पेश नहीं की।

50 मानव तस्कर अरेस्ट,18 महिलाएं मुक्त

50 मानव तस्कर अरेस्ट,18 महिलाएं मुक्त

बीजिंग। चीन में महिलाओं की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने 50 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के कब्जे से वियतनाम की 17 महिलाओं और चीन की एक महिला को मुक्त कराया गया है। गिरोह का सरगना एक वियतनामी नागरिक बताया गया है। मीडिया रिपोर्टो में कहा गया है कि 17 से 30 साल की उम्र की महिलाओं को या तो धन का लालच देकर या फिर वियतनाम में उनका अपहरण कर सीमा पार युन्नान प्रांत लाया गया।

गिरोह के सदस्यों ने पहले चीनी ग्रामीणों को यह कहने के लिए सिखाया कि उन्होंने इन्हें (महिलाओं को) बेटियों के रूप में गोद लिया है, लेकिन बाद में इन महिलाओं को गरीबी से ग्रस्त गनसू इलाकों में कुंआरों के हाथों बेच दिया गया।

इस अपराध का पता तब चला, जब एक ग्रामीण ने पुलिस को बताया कि उसने बीबी खरीदने के लिए 90,000 यूआन खर्च किया था, लेकिन एक माह बाद ही महिला घर से रफूचक्कर हो गई। उसने बताया कि वह बिचौलिए के हाथों ठगा महसूस कर रहा है। जांच में पुलिस ने पाया कि गनसू में कई परिवारों में वियतनामी महिलाएं हैं। महिलाओं ने दावा किया है कि उन्हें अपह्वत कर चीन लाया गया। कई महीनों तक चले अभियान में पुलिस ने युन्नान, गनसू और बीजिंग से 50 संदिग्धों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 18 महिलाओं को मुक्त कराया।

सोमवार, 7 जनवरी 2013

बाड़मेर स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना में जमकर धांधली ...पैसो की बंदरबांट

स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना में जमकर धांधली ...पैसो की बंदरबांट



बाड़मेर नगर परिषद् बाड़मेर में स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना में चल रही धांधली की शिकायत ग्रुप फॉर पीपुल्स ने जिला कलेक्टर बाड़मेर को की .इस आशय प् ज्ञापन सोमवार को जिला कलेक्टर और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ग्रुप के रमेश सिंह इन्दा ,दिनेश विश्नोई ,अशोक सारला सहित कई कार्यकर्ताओ ने दिया .ज्ञापन में लिखा हें कि नगर परिषद् बाड़मेर द्वारा राज्य सरकार की महत्ती स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना में इसके प्रभारी अधिकारी भरी भरष्टाचार कर योजना को धरातल पर लाये बिना योजना का पैसा आपस में बाँट रहे हें ,गत पांच छह सालो से प्रभारी अधिकारी डी के सांखला की बालोतरा की स्वयं सेवी संस्था रेड्डी के साथ सेटिंग हो रखी हें ,इस योजना का समस्त कार्य इसी संस्था को दिया जाता हें ,इस बार भी यही होने जा रहा हें ,इस संस्था के खिलाफ पालिका की बर्ड बैठक में भरष्टाचार का मामला उठाया गया जिसमे काम किये बगैर भुगतान उठाने के गंभीर आरोप थे .बोर्ड में मामला उठाने पर इसकी जांच की गई जांच में आरोप सही पाए गए थे जिस पर इस संस्था को ब्लेक लिस्टेड करने के निर्देश दिए थे मगर अधिकारियो की मिलीभगत के कारण इस संस्था को ब्लेक लिस्टेड नहीं किया ,अलबता इस संस्था को इस बार फिर मिली भगत से डूडा की बैठक जो मंगलवार को होनी हें में प्रस्ताव पारित करने का आवेदन रखा जा रहा हें ,इस संस्था पर पूर्व में विभिन विभागों में भरष्टाचार के आरोप लगे हें ,डूडा के प्रभारी अधिकारी द्वारा नियमानुसार निविदा जारी कर संस्थाओ से प्रस्ताव मांगने की बजाये सीधे इसी संस्था को कोल के जरिये प्रस्ताव मांग डूडा की बैठक मेंजिला कलेक्टर से प्रस्ताव पारित करा लिए जाते हें .उन्होंने लिखा की इस अधिकारी की संस्था से मिलीभगत साफ़ दिखाती हें की इनके प्रभार में आने वाले जिलो का कम सीधे रेड्डी संस्था को दिए जा रहे हें ,ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री को भेज पुरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की हें

जैन संत मुनियों पर हमले की निंदा

जैन संत मुनियों पर हमले की निंदा
आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग 

बाड़मेर कांग्रेस की महिला नेत्री और वार्ड पार्षद श्रीमती उर्मिला जैन ने केन्द्रीय गृह मंत्री को ज्ञापन भेज गत दिनों गुजरात में जैन संत मुनियों पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ़्तारी और संत मुनियों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की .उन्होंने लिखा हें की गत दिनों गुजरात के गिरनार में जैन संत मुनियों पर असामाजिल तत्वों द्वारा जानलेवा हमला किया गया .हमले के आरोपी आज तक गिरफ्तार नहीं हुए .गिरनार में संत जैन मुनि प्रबल्सागर महाराजा पर असामाजिल तत्वों ने चाकू से वार कर जान लेवा हमला किया था .इस हमले की हम भत्सर्ना करते हे .हमारी आपसे मांग हें की जैन संत मुनियों को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए ,ताकि उनके धार्मिक कार्यो में विघ्न ना पड़े .धार्मिक संतो पर हमले से विभिन समाजो में रोष व्याप्त हें ,गुजरात में घटित इस कृत्य के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही ना होना निंदनीय हें ,


उन्होंने लिखा कि कि हमले के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए तथा जैन संत मुनियों को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए ,अहिंसा का प्रसार प्रचार करने वाले मुनिओ पर हमले निंदनीय कृत्य हें .बाड़मेर वासी इसकी भर्तसना करते हें .

बाड़मेर गेंग रेप मामले की चार्जशीट बाड़मेर पुलिस को वापस लोटाई अदालत ने

बाड़मेर गेंग रेप मामले की चार्जशीट बाड़मेर पुलिस को वापस लोटाई अदालत ने 
बाड़मेर बाड़मेर पुलिस द्वारा गेंग रेप प्रकरण में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायलय में पेश की चार्जशीट वापस यह कहते लौटा दी की इस तरह के प्रकरणों की सुनवाई विशेष अदालते सुनती हें .राजस्थान के बाड़मेर में नाबालिग गैग रैप मामले में बाड़मेर पुलिस जोचार्जसीट सात दिन मेंमुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में दाखिल की थी इस मामले कोमुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटकोर्टने वापस लोटा दिया क्यों की पुलिस ने इस मामले में जो स्पेशल धारा5(जी)/6 दी प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रोम सेक्सुअल ओफेन्सेज एक्ट 2012लगाई थी उसके सुनने के लिए वह सक्षम नहीं है अब पुलिस मगलवार को इसचार्जसीट को डीजे कोर्ट बालोतरा में दाखिल करेगे
बाड़मेर पुलिस ने पिछलेसप्ताह ही गैग रेप मामले में तीन आरोपियों को खिलाफ मगलवार दाखिल की थी
बाड़मेर पुलिस अधिशक राहुल बाहरठ ने बताया कि एक्ट को पिछले सालनवम्बर महिल की 8 तारीख को लागु किया गया था लेकिन इस धारा के मामले कीसुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट होते है लेकिन इस तरह के कोर्ट राजस्थान मेंएक या दो है पुलिस के अनुसार सर्कार ने इस तरह मामले की सुनवाई के लिए कुछ स्पेशल आदेश दे रखे है जिसमे अगर स्पेशल कोर्ट नहीं है तो मामले केसुनवाई उच्च कोर्ट में की जाएगी

बाड़मेर पुलिस अधिशक राहुल बाहरठ के अनुसार अब आदेश की प्रतिलिपि के साथही डीजे कोर्ट बालोतरा में चार्जसीट को पेश करेगे इस तरह मामलों कीसुनवाई के लिए सरकार की और स्पेशल कोर्ट के गठन की प्रक्रिया अभीराजस्थान में चल रही है अगर इस मामले को डीजे कोर्ट बालोतरा नहीं सुनाता है तो आगे हाई -कोर्ट भी जा सकते है

दरसल राजस्थान में इस एक्ट लागु होने के बाद पहली बार इस धारा उपयोगबाड़मेर पुलिस की और से किया गया था इस धारा में बाल यों अपराध के तहतआजीवन कारवास का प्रवाधान है लेकिन अब इस धारा के उपयोग के कारण उलझन में पड़ गया है--बाड़मेर पुलिस महकमा 

रिमोट से चलने वाली भारत की पहली BIKE, 44000 रुपये में देगी 80 का माइलेज

देश की नामी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बाइक सेगमेंट में भी कदम रख दिया है। कंपनी ने 110 सीसी के सेगमेंट में 2 बाइक सेंटुरो और पेंट्रो को पेश किया। हीरो की पैसन प्रो और होंडा की युगा जैसी बाइकों को टक्कर देने के लिए लॉन्च की गई यह बाइक जल्द ही बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। महिंद्रा ने इन बाइकों हाई सिक्योरिटी मॉडल पर तैयार किया है।
रिमोट से चलने वाली भारत की पहली BIKE, 44000 रुपये में देगी 80 का माइलेज
दिलचस्प है कि रीमोट-की से चलने वाली यह भारत की पहली बाइक है। इन बाइकों में ओरिजनल चाबी की जगह डुप्लीकेट चाबी लगाने पर एक अलार्म बजने लगेगा। वहीं, कंपनी ने इसमें 96 बिट का सिक्योर एक्सेस भी दिया है। इतना ही नहीं, इन बाइकों में वाटर प्रूफ रिमोट कंट्रोल, एलईडी टॉर्च, फाइंड मी और इमोबिलाइजर सिस्टम भी मौजूद है। महिंद्रा की इन बाइकों में रिमोट-कंट्रोल चाबी में ही टॉर्च भी दिया गया है।

महिंद्रा ने पेंट्रो और सेंटुरो को डिजिटलाइज करने के लिए इसमें डिजिटल मीटर लगाया गया है। विकल्प के तौर पर कंपनी ने इसे टी1, टी2, टी3 और टी4 वैरिएंट के साथ सेल्फ और किक स्टार्ट में पेश किया है।

महिंद्रा ने वैसे तो अभी अपनी इन दोनों बाइकों की कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन इसकी कीमत 44 हजार और 49 हजार के आस-पास रहने की बात की जा रही है। वहीं, माइलेज के मामले में इन बाइकों से 1 लीटर में 80 किमी का एवरेज मिल सकता है।

इन मॉडल का विकास महिंद्रा के पुणे स्थित शोध एवं विकास केंद्र में किया गया है। इनके लिए एमसीआई-5 इंजन का विनिर्माण कंपनी के मध्य प्रदेश स्थित पीथमपुर संयंत्र में किया गया है।

सहायक डिपो प्रबंधक रिश्वत लेते गिरफ्तार

सहायक डिपो प्रबंधक रिश्वत लेते गिरफ्तार

बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के सहायक डिपो प्रबंधक सहित दो अधिकारियों को छह हजार रूपए की रिश्वत लेते सोमवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक नियाज मोहम्मद ने बताया कि नोखा तहसील के जयसिंहदेसर गांव के लेखराम और दो अन्य पीलीबंगा से अपने ट्रकों में गेंहू भरकर नोखा में स्थित एफसीआई के गोदाम लाए थे।

एफसीआई के सहायक डिपो प्रबंधक प्रभुदयाल मीणा ओर एक वरिष्ठ कर्मचारी अजित कुमार ने गेहूं को गीला बताते हुए जमा करने से इंकार कर दिया और इसकी एवज में उनसे दस हजार रूपए की रिश्वत मांग की।

इसकी शिकायत उन्होंने रविवार को बीकानेर में ब्यूरो की पुलिस चौकी में की। उन्होंने बताया कि इसकी रविवार को ही जांच कराई गई जिसमें दोनों आरोपियों के छह हजार रूपए पर सहमत होने की पुष्टि हो गई। तब ब्यूरो ने दोनों को नोखा में एफसीआई के गोदाम में रिश्वत के छह हजार रूपए लेतेे हुए रंगे हाथों धर दबोचा।

हेलिकॉप्टर कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ

हेलिकॉप्टर कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ

फलौदी (जोधपुर)। भारतीय वायुसेना प्रमुख एअर मार्शल एनएके ब्राउन ने सोमवार को यहां मीडियम लिफ्ट हेलिकॉप्टर कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया।


बेहतरीन इंजीनियरिंग से निर्मित ये हैंगर भारतीय वायुसेना मेंं अपने तरीके के सर्वाधिक बडे1 हैंगर है। यह कॉम्प्लेक्स वायुसेना के एमआई 17 वी5 हेलिकॉप्टर के नए स्क्वैड्रन के लिए भारत-पाकसीमा पर फलौदी में बनाया गया है।


इस कॉम्प्लेक्स से नए एअर बेस की संचालन क्षमता में बढ़ोतरी होगी। इस कॉम्ल्पेक्स का महत्व इसलिए भी है क्योंकि इसके निर्माण से वायुसेना पाक सीमा पर अपने स्क्वैड्रन की तैनाती कर अपनी उपस्थिति में मजबूती ला सकती है।


रक्षा प्रवक्ता कर्नल एसडी गोस्वामी ने कहा कि यहां से हेलिकॉप्टर किसी भी मौसम में उड़ान भर सकते हैं। एमआई-17वी 5 सशस्त्र हेलिकॉप्टर की श्रेणी में आता है। एअर चीफ मार्शल ने इस अवसर पर कहा कि यह एक साल के दौरान देश की छठी हेलिकॉप्टर यूनिट तैनात की गई है। शीघ्र ही महाराष्ट्र में भी ऎसी यूनिट स्थापित की जाएगी। यह यूनिट स्थाई रूप से यहां तैनात रहेगी। उन्होंंने कहा कि देश में अनेक स्थानों पर हेलिकाप्टर की 59 यूनिटों की स्थापना के लिए आदेश हो चुके हंै।


ब्राउन ने कहा कि फलौदी एअरबेस सामरिक दृष्टि से काफी मायने रखता है और हम तेज गति से इसे विशेष रूप से विकसित कर रहे हैं। व्राउन ने बताया कि आने वाले तीन सालों में इस एअरबेस पर विवाहित वायुसैनिकों के आवासीय सुविधा तैयार कर देंगे। उन्होंंने कहा कि इस साल फरवरी एवं अप्रैल में होने वाले युद्धाभ्यासों में फलौदी एअरबेस की अहम भूमिका रहेगी।

वायुसेना स्टेशन फलौदी में वायुसेनाध्यक्ष के आगमन पर दक्षिण-पश्चिम वायु कमान के वायु अफसर कमांडिग इन चीफ एअर मार्शल ए के गोगोई तथा वायु सेना स्टेशन फलौदी के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन प्रशांत मोहन ने उनकी अगवानी की।

गांव-ढाणी से राज्य स्तर तक महिला सशतीकरण के नये आयाम - प्रभात गोस्वामी


राजीव गांधी किशोरी बालिका सशतीकरण योजना राज्य के 10 जिलों, भीलवाड़ा, जोधपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, झालावाड़, डूंगरपुर, बीकानेर, जयपुर, बाड़मेर एवं श्रीगंगानगर का पायलट आधार पर चयन


घर की चार दीवारी के भीतर अपने परिवार के उत्थान् के साथ-साथ अब महिलाएं प्रदेश के विकास में भी सक्रिय भूमिका अदा कर रही हैं। ग्राम पंचायत से लेकर जिला परिषद तक और नगर पालिका से लेकर नगर निगम तक महिलाओं ने विकास की शानदार पताका फहराई है। प्रशासनिक सेवाएं हों या कोई अन्य सेवा, उद्योग व्यवसाय से लेकर जीवन के हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने महिलाओं के प्रति सम्मान के साथ उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से प्रदेश में महिला अधिकारिता निदेशालय का गठन करने के साथ ही उनके सामाजिक सशतीकरण की दिशा में सात सूत्रीय कार्यक्रम लागू किया। आज राजस्थान की महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में ना केवल आगे बढ़ रही हैं अपितु प्रदेश के विकास को परवान चढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही। प्रदेश में महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवं सशतीकरण के उद्देश्य से लागू किये गये सात सूत्रीय कार्यक्रम से महिलाओं में आत्म विश्वास बढ़ा है। राज्य में सामूहिक विवाह को प्रोत्साहन एवं नियमन के उद्देश्य से “राजस्थान सामूहिक विवाह नियमन एवं अनुदान नियम, 2009” लागू किये गये। इसके तहत प्रति जोड़ा 6000 रुपये अनुदान का प्रावधान है। जिसमें से 75 प्रतिशत राशि वधु के नाम सावधि जमा की जा रही है। सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत आयोजक संस्था एवं वधु को दिये जाने वाले अनुदान की सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये की गई है। महिला विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यरत साथिनों एवं आशा सहयोगिनियों के मानदेय में वर्ष 2011-12 से 2012-13 के मध्य 650 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है। राज्य में जेण्डर की अवधारणा को प्रोन्नत करने एवं विभिन्न विभागों के बजट को जेण्डर उन्मुखी (जी.आर.बी.) बनाने के उद्देश्य से महिला अधिकारिता निदेशालय में “जेण्डर प्रकोष्ठ” की स्थापना की गई है। विभागों के बजट की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। राष्ट्रीय महिला सशतीकरण मिशन के अन्तर्गत राज्य के पाली जिले का चयन किया गया है। मिशन पूर्ण शति के तहत पायलट प्रोजेट का शुभारम्भ 16 सितम्बर, 2011 को किया गया। इसके तहत जिले के 150 चयनित गांवों में संदर्भ केन्द्र प्रारम्भ किये जा चुके हैं। इस मिशन का प्रमुख लक्ष्य केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों द्वारा संचालित उसकी विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को जोड़कर महिलाओं का सशतीकरण करना है। राज्य सरकार की बजट घोषणा 2010-11 के अनुसार कलेवा योजना को सभी 368 सामुदायिक केन्द्रों पर लागू किया गया था। अब इसका विस्तार करते हुए सभी राजकीय अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सेटेलाइट हॉस्पीटलों पर भी प्रसूता महिलाओं को निःशुल्क आहार की सुविधा सुलभ करवाई जा रही है। अब तक सात लाख 25 हजार प्रसूताओं को लाभान्वित किया जा चुका है। राज्य में महिलाओं के आर्थिक सशतीकरण के लिए भी अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये गये। अब तक राज्य में कुल 2 लाख 30 हजार 315 स्वयं सहायता समूहों का गठन हो चुका है। जिनमें से 1 लाख 86 हजार 986 समूहों को 552.52 करोड़ रुपये के बैंक ऋण उपलध करवाये जा चुके हैं। राज्य में प्रियदर्शिनी आदर्श स्वयं सहायता समूह योजना की क्रियान्विति भी निरन्तर की जा रही है। इसके तहत प्रत्येक जिले से चिन्हित 10 स्वयं सहायता समूहों को प्रियदर्रि्शनी आदर्श स्वयं सहायता समूह के रूप में विकसित किया जाता है। राज्य में सभी जिलों में कुल 330 समूहों का विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों द्वारा क्षमतावद्र्धन किया जा रहा है। इन समूहों के आदर्श स्थिति में पहुंचकर स्वरोजगार से जुड़ने तक 25 हजार रुपये प्रोत्साहन स्वरूप नकद प्रदान किये जाते हैं। अमृता पुरस्कार योजना की शुरूआत वर्ष 2009-10 में की गई थी। इसके तहत राज्य स्तर पर एक श्रेष्ठ स्वयं सहायता समूह को 50 हजार रुपये तथा एक श्रेष्ठ गैर सरकारी संगठन को 20 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाता है। राज्य में विधवा एवं परित्यकत्ता महिलाओं को स्वरोजगार उपलध कराकर स्वावलम्बी बनाने के लिए “स्वावलम्बन योजना” के तहत 7 हजार 88 महिलाओं को गैर सरकारी संगठन के माध्यम से पारम्परिक तथा गैर पारम्परिक व्यवसायों में आय जनक गतिविधि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष-2010-11 के अन्तर्गत महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए 30 हजार महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लिये जाने वाले बैंक ऋणों पर 50 प्रतिशत याज अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है। इसके तहत अब तक 16 हजार 283 समूहों को लाभान्वित कर एक करोड़ 66 लाख रुपये का याज अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जा चुका है। महिला स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से ही राशन की दुकानें आवंटित करने का निर्णय लिया गया। अब तक विभिन्न जिलों में 44 राशन की दुकानें महिला स्वयं सहायता समूहों को आवंटित की जा चुकी हैं। इन समूहों को प्रति दुकान 75 हजार रुपये की राशि कॉर्पस राशि के रूप में स्वीकृत की जाती है। जिससे समूह प्रतिमाह राशन सामग्री का क्रय कर सकते हैं। इन समूहों को सुदृढ़ कर इन्हें स्थायित्व प्रदान करने एवं माइक्रो फाइनेंस द्वारा स्वावलंबन के लिए प्रेरित करने के लिए मिशन ग्राम्याशति की स्थापना की गई है। बजट वर्ष 2011-12 में सहरिया महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई थी। इस पैकेज में बारां जिले के किशनगंज एवं शाहबाद में सहरिया जाति की महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों का गठन कर इनकी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए याज अनुदान तथा प्रोत्साहन प्रदान किये जा रहे हैं। अब तक 1360 सहरिया महिला समूहों का गठन एवं 830 समूहों को बैंक ऋण प्रदान किये जा चुके हैं। महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्री की सरकारी खरीद में प्राथमिकता देने के लिए सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियमों में आवश्यक प्रावधान किये गये हैं। राज्य में महिलाओं की सुरक्षा एवं संरक्षण की ओर भी उचित कार्यवाही कर महिलाओं को शोषण एवं उत्पीड़न से बचाने के साथ ही उन्हें संरक्षण प्रदान करने के लिए राज्य सरकार संवेदनशील प्रयास कर रही है। इस दिशा में राजस्थान महिला (अत्याचार निवारण) विधेयक-2012 प्रक्रियाधीन है। महिलाओं को शोषण एवं उत्पीड़न से बचाने के साथ उन्हें संरक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य महिला आयोग के तत्वावधान में “महिला हैल्प लाईन” स्थापित की गई है जो 24 घंटे कार्य कर रही है। महिला अधिकारिता निदेशालय ने एक “विशेष महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ” की स्थापना की गई है। राज्य के सभी 39 पुलिस जिलों में एक-एक महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की स्थापना की गई है। ये केन्द्र गैर शासकीय संस्थाओं के माध्यम से चलाये जाते हैं। इसके लिए महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र नियमन एवं अनुदान योजना-2010 लागू की गई है। केन्द्र के संचालन हेतु 3 लाख रु तक का अनुदान दिया जा रहा है। महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाने, उन्हें संरक्षण दिये जाने और राहत एवं आपातकाल में संरक्षण प्रदान करने के लिए राज्य में घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम-2005 का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके लिए 607 अधिकारियों को संरक्षण अधिकारियों के रूप में अधिकृत किया गया है। साथ ही 13 संस्थाओं को आश्रय गृह के रूप में अधिसूचित किया गया है। राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों को चिकित्सा सुविधा के लिए अधिसूचित किया गया है। शोषित एवं उत्पीड़ित महिलाओं को अविलम्ब राहत देने, आवश्यक सहायता तथा मार्गदर्शन प्रदान करने तथा शोषण के प्रकरणों का पुनरीक्षण कर शीघ्र कार्यवाही करवाने के उद्देश्य से समस्त जिलों में जिला प्रमुख की अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय महिला सहायता समिति का गठन किया गया है। इसकी पूरक इकाई के रूप में खण्ड स्तर पर भी सहायता समितियां गठित की जा रही है ताकि महिलाओं को स्थानीय स्तर पर यह सुविधा मिल सके। महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए भी अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। समेकित बाल विकास सेवा कार्यक्रम, राजीव गांधी किशोरी बालिका सशतीकरण योजना (सबला योजना) का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा राजीव गांधी किशोरी बालिका सशतीकरण योजना के तहत राज्य की 11-15 वर्ष आयु की स्कूल नहीं जाने वाली तथा 15-18 वर्ष की सभी बालिकाओं को वर्ष में 300 दिन पूरक पोषाहार जिसमें 600 किलो कैलोरी एवं 18-20 ग्राम माइक्रो न्यूट्रिएन्ट की मात्रा होगी, उपलध करवाई जा रही है। योजना के तहत प्रथम चरण में राज्य के 10 जिलों, भीलवाड़ा, जोधपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, झालावाड़, डूंगरपुर, बीकानेर, जयपुर, बाड़मेर एवं श्रीगंगानगर का पायलट आधार पर चयन किया गया है। वर्तमान में सबला कार्यक्रम के अन्तर्गत लगभग 6.68 लाख किशोरी बालिकाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना के तहत राज्य के 2 जिलों उदयपुर एवं भीलवाड़ा में 19 वर्ष या इससे अधिक की आयु की महिलाओं को मां एवं बच्चे के स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी कुछ निर्धारित शर्तें पूरी करने पर 4 हजार रुपये की नकद राशि 2 प्रसवों तक प्रदान की जा रही है। इसके तहत 11 हजार 643 महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। महिला सशक्तीकरण की दिशा में राज्य सरकार के गंभीर प्रयासों का ही परिणाम है कि आज प्रदेश में महिलाएं सामाजिक रूपान्तरण एवं चेतना में सक्रिय भूमिका निभाते हुए विकास की मुख्य धारा में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में सफल हो रही है।

प्रमुख शासन सचिव डॉ. मालोविका पंवार से वीडियो कांफ्रेंसिंग



प्रमुख शासन सचिव डॉ. मालोविका पंवार से वीडियो कांफ्रेंसिंग

जैसलमेर जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने दी तैयारियों की जानकारी


जैसलमेर, 7 जनवरी/ प्रमुख शासन सचिव राजस्व श्रीमती मालोविका पंवार ने सोमवार को जैसलमेर जिला कलक्टर शुचि त्यागी सहित विभिन्न जिलों के जिला कलक्टरों एवं संभागीय आयुक्तों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये चर्चा करते हुए दस जनवरी से शुरू हो रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के बारे में अब तक की तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली और अभियान को आशातीत सफलता प्रदान करने के निर्देश दिए।

जैसलमेर जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने प्रमुख शासन सचिव को जैसलमेर जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यापक तैयारियों की जानकारी दी और विश्वास दिलाया कि जिले में इस अभियान का बेहतर क्रियान्वयन किया जाकर इसे अधिक से अधिक उपादेय बनाया जाएगा।

जिला कलक्टर ने प्रमुख शासन सचिव को जानकारी दी कि जिले में बारानी भूमि के आवंटन पर रोक हटाने के लिए ग्रामीणों की मांग है वहीं काफी पहले आवंटित हो चुकी किन्तु कब्जा और पट्टा विहीन और अब मूल्य बढ़ोतरी से संबंधित भूमि के बारे में राज्य सरकार के निर्देशों की प्रतीक्षा है। जिला कलक्टर ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत आपसी सहमति से बंटवारों के मामले सर्वाधिक आने की उम्मीद है। शुचि त्यागी ने प्रमुख शासन सचिव को बताया कि अभियान को देखते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा चुका है तथा जन प्रतिनिधियों की कार्यशाला भी हो चुकी है।

इस दौरान् एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र जैन्थ, ओमप्रकाश के साथ ही विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

राज्य स्तर से व्यापक प्रबन्ध सुनिश्चित

वीडियो कॉफ्रेिंसंग में बताया कि इस अभियान में 21 विभागों को जोड़ा गया है और सभी विभागों के कार्यों को स्पष्ट कर दिया गया है। शिविर प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगेगा जो दो दिन का होगा। एक दिन तैयारी शिविर होगा और दूसरे दिन सभी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया जायेगा।

प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि इन शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने से ही इसका सही लाभ मिल पायेंगा और राज्य सरकार की मंशा की भी पूर्ति होगी। राज्य के सभी जिलों से ग्राम पंचायतवार शिविर का कार्यक्रम तय कर लिया गया है। उन्होेंने अभियान के बारे में सभी जनप्रतिनिधियों को जानकारी देने, ग्रामीणों की पर्याप्त भागीदारी सुनिश्चित करने और शिविरों को बहुद्देशीय उपादेयताजनक बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर अभियान की प्रभारी अधिकारी श्रीमती स्नेहलता पंवार उप शासन सचिव राजस्व को बनाया गया है। दो पारियों में जयपुर में नियंत्रण कक्ष चलेगा जिसमें जिलों से मांगे जाने वाले मार्गदर्शन और जानकारी 24 घंटे में उपलब्ध करा दी जायेगी। इसके लिए प्रभारी अधिकारी उप शासन सचिव (रूल्स) लेखराज तोषवाड़ा को लगाया है।

----000---

प्रशासन गांवों के संग अभियान 10 जनवरी से

जैसलमेर जिले में ग्राम पंचायतवार शिविर लगेंगे

जिला प्रशासन ने की व्यापक तैयारियाँ


जैसलमेर, 7जनवरीै/आम लोगों की दिक्कतों एवं समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जैसलमेर जिले में 10 जनवरी, गुरुवार से आरंभ होगा। यह अभियान 28 फरवरी,2013 तक चलेगा। इन शिविरों का समय सोमवार से शनिवार तक रोजाना प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक रहेगा।

जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि ”प्रशासन गांवों के संग अभियान” के तहत सभी 128 ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किये जायेंगे। जैसलमेर जिले में अभियान की तैयारियों के साथ सभी आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूरी की जा चुकी हैं।

इस अभियान के संचालन में शामिल सभी 21 विभाग अपने समन्वित प्रयासों से मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करेंगे। ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित किये जाने वाले शिविरों में अभियान के दिन ग्राम पंचायत की बैठक बुलाई जायेगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर का आयोजन दो दिन होगा।

अभियान के दौरान राजस्व विभाग से संबंधित बिन्दुओं के अलावा उपनिवेशन विभाग, सैनिक कल्याण विभाग, ऊर्जा विभाग, समेकित बाल विकास विभाग, सहकारिता विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जल संसाधन विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, आयुर्वेद विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं पशुपालन विभाग जिनका ग्रामीण समुदाय से सीधा संबंध है के कार्य बिन्दुओं को भी शामिल किया गया है।

इस अभियान के दौरान राजस्व, ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, समेकित बाल विकास एवं सहकारिता विभाग द्वारा आमजन को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के साथ जन कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं विकास योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। साथ ही सभी विभागों द्वारा समन्वित प्रयासों से मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्यवाही की जायेगी।

---000---

जैसलमेर जिला परिषद की बैठक स्थगित
जैसलमेर, 7 जनवरी/ जैसलमेर जिला परिषद की 8 जनवरी, मंगलवार को होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वल ने दी।

बाड़मेर बालोतरा में प्रदर्शनकारी दलितों पर लाठियां भांजी पुलिस ने

बाड़मेर बालोतरा में प्रदर्शनकारी दलितों पर लाठियां  भांजी पुलिस ने 

बाड़मेर बालोतरा में चार दिन पूर्व एक युवक हुई मारपीट में घायल हुए युवक की कल देर शाम मौत से गुस्साए लोगो ने उपखंड कार्यालय के सामने शव रख कर प्रदर्शन किया !छगनलाल पुत्र ओमप्रकाश मेगवाल निवासी नेहरू कोलोनी बालोतरा से 4जनवरी को उसके पड़ोस में रहने वाले स्वजाति लोगो ने मारपीट की जिससे उसे गंभीर चोटे आई परजनो उसे नाहटा राजकीय अस्पताल जहा उसकी गंभी हालत को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर कर दिया जहा कल उसने दम तोड़ दिया ! युवक के परिजनों ने आरोप लगाया की मारपीट की घटना के वक्त पुलिस को फोन किया था पुलिस मौके पर भी पहुची लेकिन उन्होंने उस युवक को बचाने की कोई कोशिश नहीं की लोगो ने दोषी पुलिस कर्मियों के निलंबन व् मारपीट करने वाले सात नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की की !हंगामे की सुचना मिलने पर बालोतरा पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर मेगवाल ,कार्यवाह उपखंड अधिकारी विवेक व्यास ,थानाधिकारी कैलास चन्द्र मीणा वहा पहुचे और लोगो से समझाईस लेकिन बड़ी संख्या में जमा लोग अपनी मागो को लेकर अड़े रहे और उपखंड कार्यालय के सामने रास्ता जाम कर दिया और जैम कर नारेबाजी की मामले की सुचना मिलाने पर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत भी वह पहुचे और लोगो से समझाईस की, इस बिच कुछ युवको ने रस्ते पर पत्थर डाल हंगामा किया जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उत्पाती युवको को खदेड़ा करीब चार घंटे के हंगामे के बाद उनके प्रतिनिधिओ ने विधायक ,पुलिस उपाधीक्षक कार्यवाह उपखंड अधिकारी से वार्ता कर शव उठाया

बाड़मेर पर्दाफास शिव के पास हुई हत्या का पर्दाफाश



पर्दाफास  शिव  के पास हुई हत्या का पर्दाफाश 

एक महिला सहित दो गिरफ्तार गिरफ्तार
बाड़मेर तीन रोज पूर्व  पुलिस थाना शिव के हल्खा क्षेत्र में भीयाड. जाने वाली सड़क पर सरहद बीसूखुर्द में खारिया ट्यूबवैल के पास एक आदमी की लाश मिलने पर थानाधिकारी शिव मय जाब्ता के घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी की। सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के पास मिले पहचान पत्र व मोबाईल के बिल के आधार पर तथा मौके पर उपस्थित लोगों से मृतक की पहचान भूराराम पुत्र श्री रामजीराम जाति जाट उम्र 18 वर्ष निवासी रतेऊ के रूप में हुई। घटनास्थल पर मिले दो संदिग्ध व्यक्तियों के फुट मोल्ड एम. ओ. बी. टीम बुलाकर उठवाये गये । मृतक के चाचा हरदानराम पुत्र श्री मुकनाराम जाति जाट निवासी रतेऊ की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया।

अज्ञात मुलजिम होने से प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा वृत्ताधिकारी बाड़मेर श्री नाजिम अली के नेतृत्व में श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी शिव व श्री मनीष देव उ.नि. थानाधिकारी बायतू मय जाब्ता की विशोष टीम गठित की जाकर आवश्यक निर्देश दिये गये। टीम द्वारा मुलजिमान का पता लगाने के लिए संदिग्ध लोगों से पूछताछ की व मृतक श्री भूराराम के मोबाईल नम्बर की कॉल डिटेल निकलवाई गई। सी. डी. आर. में संदिग्ध मिले नम्बरों के आधार पर देवाराम पुत्र श्री हनुमानराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी रतेऊ व उसकी बहिन हीरां पुत्री हनुमानराम जाति जाट निवासी रतेऊ की भूमिका संदिग्ध पायी गयी। जिस पर थानाधिकारी शिव मय जाब्ता ने दिनांक 06.01.2013 को बालोतरा से कानि0 परीक्षा समाप्ति के पश्चात संदिग्ध देवाराम को बालोतरा से दस्तयाब किया जाकर गहन पूछताछ की गई तो देवाराम द्वारा अपनी बहिन हीरां के साथ मिलकर मृतक भूराराम को ससुराल चलने का कहकर अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर दिनांक 01.01.2013 को सरहद बीसू खुर्द में खारिया ट्यूबवैल के पास सूर्यास्त के पश्चात सिर पर लाठी का वार करके व गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। देवाराम से हुई पूछताछ व कॉल डिटेल के आधार पर उसकी बहिन हीरां को आज प्रातः थानाधिकारी शिव व थानाधिकारी बायतू की टीम द्वारा रतेऊ स्थित उसकी ाणी से महिला कानि0 की उपस्थिति में दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो अपना जुर्म स्वीकार करने पर हीरां पुत्री हनुमानराम जाति जाट उम्र 24 साल व उसके भाई देवाराम निवासी रतेऊ को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा भरषक प्रयास कर अज्ञात मुलजिमानो का पता लगाकर हत्या के अज्ञात प्रकरण को मात्र 3 दिन में ही पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की गई।

अब एनडीपीएस मामलों की सुनवाई होगी बाड़मेर में



अब एनडीपीएस मामलों की सुनवाई होगी बाड़मेर में


प्रमुख शासन सचिव ने रजिस्‍ट्रार जनरल राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय जोधपुर को दिए निर्देश

बाड़मेर। बाड़मेर अधिवक्‍ता संघ के लम्‍बे समय से चली आ रही मांग के बाद प्रमुख शासन सचिव विधि एंव विधिक कार्य विभाग राजस्‍थान सरकार ने राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय जोधपुर रजिस्‍ट्रार जनरल को एनडीपीएस मामलों की सुनवाई बाड़मेर में ही करवाने के निर्देश दिए है। गौरतलब है कि अब तक बाड़मेर में दर्ज होने वाले एनडीपीएस मामलों की सुनवाई जोधपुर में होती थी। बाड़मेर के वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता यज्ञदत्‍त जोशी के मुताबिक एनडीपीएस मामलों की सुनवाई जोधपुर में होने के कारण ऐसे मामलों में लोगों को अपने मामलों की पैरवी के लिए जोधपुर जाना पड़ता था, जिससे समय और धन की बर्बादी के साथ ही न्‍याय मिलने में भी देरी होती है।


जोशी ने बताया कि बीते दिना बाड़मेर बार एशोसिएसन के अध्‍यक्ष सोहनलाल चौधरी के अध्‍यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल ने जयपुर में मुख्‍यमंत्री से मिलकर एनडीपीएस मामलों की सुनवाई जोधपुर के बजाय बाड़मेर में करवाने की मांग की थी। जोशी ने बताया कि बाड़मेर अधिवक्‍ता संघ की मांग पर मुख्‍यमंत्री ने तत्‍काल ही प्रमुख शासन सचिव विधि एंव विधिक कार्य विभाग राजस्‍थान सरकार को अधिवक्‍ता संघ की मांग पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।

जोशी ने बताया कि मुख्‍यमंत्री के निर्देशों के बाद प्रमुख शासन सचिव विधि एंव विधिक कार्य विभाग राजस्‍थान सरकार ने बीती 31 दिसम्‍बर को राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय जोधपुर रजिस्‍ट्रार जनरल को एनडीपीएस मामलों की सुनवाई बाड़मेर जिला मुख्‍यालय स्थित अपर जिला एवं सेशन न्‍यायालय अथवा विशिष्‍ट न्‍यायालय अनुसूचित जाति जनजाति (अत्‍याचार निवारण प्रकरण) बाड़मेर को सूपुर्द करने के लिए पत्र लिखा है।

स्वर्ण नगरी में देह व्यापार को मिल रहा है खाकी का प्रश्रय…



-जैसलमेर से सिकंदर शेख़||

स्वर्ण नगरी जैसलमेर विश्व् मानचित्र पर पर्यटन नगरी के नाम से विख्यात है, देश दुनिया से लाखों की संख्या में पर्यटक हर वर्ष इसको निहारने यहाँ आते हैं जिससे इस शहर की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा सुदृढ़ है, आज भी यहाँ के बाशिंदे अपनी सभ्यता और संस्कृति के लिए खासे जाने जाते हैं. लेकिन कुछ एक वर्षों से यहाँ अपराधिक गतिविधियाँ ज्यादा बढ़ गयी है, चाहे वो चोरी की हो, लूट की हो, यहाँ तक की हत्या जैसी भी घटनाये यहाँ बढ़ गयी है, पुलिस की बात की जाए तो वो एक नाकर सिस्टम के साथ यहाँ बैठी है, चाहे हरीश हत्याकांड हो, डालूराम हत्याकांड या फिर हाल ही में होटल काम्प्लेक्स के पास मिला एक युवक का शव , इन सारी हत्याओं के पीछे कोई न कोई तथ्य जरूर रहा है मगर पुलिस इन हत्याकांडों की गुथियाँ सुलझाने में असमर्थ ही रही है या यूँ कहे की अपनी ड्यूटी को निभाने में वो असफल रही है ,सभी हत्याओं पर गौर किया जाय तो सबके पीछे कोई ना कोई वजह जरूर रही होगी, लेकिन पुलिस का मानना है की इन सब हत्याओं के पीछे अवैध संबंधों की बू आती है.

अब बात यहाँ आ पहुंची है तो गौर करने वाली बात ये है की पिछले कुछ समय से जैसलमेर में ऐसा कौन आ गया जिसके पीछे हत्याओं का सिलसिला शुरू हो गया जो कि इस जैसलमेर जैसे शांत वातावरण में ज़हर घोलने का कार्य कर रहा है

इसका सबसे बड़ा उदाहरण है यहाँ बाहर से आई वो महिलाएं जो शहर के विभिन्न हिस्सों में देह व्यापार का कारोबार फैला कर बैठी है, कच्ची बस्तियों में इस तरह का व्यापर आम बात हो गयी है, ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी पुलिस या प्रशासन को नहीं है , जानकारी है मगर सूत्र बताते हैं की इन महिलाओं का नेटवर्क इतना तगड़ा है की पुलिस भी इनपर हाथ डालने से घबराती है, पहले इस तरह के कार्य रात के अँधेरे में होते थे मगर आज कल तो दिन में खुलेआम देह व्यापार का कार्य होता देखा जा सकता है

गफूर भट्टा हो बब्बरमगरा हो, वहाँ रात दिन वासना का खेल पैसे लेकर खेला जाता है, आस पड़ोस के लोगों का तो जीना ही मुहाल हो गया है. मगर पुलिस में शिकायत करने से भी घबराने वाले लोग दबी जुबां में कहते हैं कि यहाँ तो ऐसे लोगों को भी आते देखा है जो की काफी ऊंची पहुँच वाले है तो इन महिलाओं का हौसला इतना बुलंद है कि बेचारा पडोसी किसी मामले में फंस न जाय, इससे ये शिकायत करते भी घबरा जाता है.

यहाँ के युवाओं को भटकाती ये बाहर से आई देह व्यापार करने वाली महिलाएं उन्हें इस गर्त में धकेल रही है साथ ही साथ इनका नेटवर्क भी इतना बढ़ गया है कि जोधपुर और अहमदाबाद से लडकियां लाकर यहाँ सप्लाई की जाती है , और पर्यटन सीजन में तो ये लड़कियों को होटलों और बाहर बने रिसोर्ट में भी भेजती है जिससे बाहर से आने वाले पर्यटक को सीधे लडकियां सप्लाई की जाती है ,

गफूर भट्टे पर भी एक बाहर से आई महिला इस तरह का कारोबार करती है मज़े की बात तो ये है की वो जिस मकान में रहती है वो पूरा अतिक्रमण है. ना तो उसका कोई सर्वे हो रखा है और न ही कोई पट्टा है, मगर फिर भी वो महिला धड़ल्ले से वहाँ रह रही है और बेखोफ देहव्यापार का कारोबार चला रही है.

नगरपरिषद जहाँ एक और गरीबों के झोंपड़े तोड़ रहा है वहीँ, इस महिला के अतिक्रमण पर उसकी कोई नज़र भी नहीं जाती है और पुलिस तो यहाँ आये ही क्यों? क्योंकि यहाँ तो उसका कोई काम ही नहीं है, कहने वाले कहते हैं कि कई खाकी वर्दी वाले भी यहाँ रात को मंडराते दिखाई पड़ते हैं, मगर कोई कार्रवाई करने नहीं अपितु……! सुनने में तो ये भी आया था की एक बुजुर्ग को इस महिला ने काफी समय से ब्लैकमेल कर रखा था जो कि अभी इन दिनों यहाँ आया था और उसने बड़ी मुश्किल से इस महिला से पीछा छुड़ाया. क्योंकि इस महिला ने उससे काफी रकम भी ऐंठ रखी थी और काफी लम्बे समय से ब्लैकमेल भी कर रही थी बेचारे उस बुजुर्ग के लड़के ने यहाँ आकर उससे पीछा छुड़ाने के लिए जिन लोगों से मध्यस्थता करवाई वो भी सब लोगों को पता चल चुकी है कि कौन लोग थे. इन महिलाओं को आप जिला कलेक्ट्रेट में भी बिना हिचक घुमते देख सकते है.

गौरतलब है की जैसलमेर में बढ़ रहे अपराधों में इस तरह के देह व्यापार का भी बहुत अहम् हाथ है ये एक तरह की वो काली स्याही है जो धीरे धीरे समाज में एक बिमारी की तरह फ़ैल रही है अगर समय रहते इसे रोका ना गया तो इसका हश्र क्या होगा ये कोई नहीं जानता.

90 साल के शख्स ने नाबालिग से की शादी

90 साल के शख्स ने नाबालिग से की शादी
दुबई। सऊदी अरब के 90 साल के एक शख्स ने 15 साल की लड़की से निकाह किया है। अल अरेबिया के मुताबिक निकाह से नाराज लड़की ने खुद को कमरे में बंद कर दिया और दो दिन तक शौहर को बेडरूम में घुसने नहीं दिया।

बाद में लड़की अपने पिता के घर चली गई। उधर लड़की के शौहर का कहना है कि उसका निकाह कानूनी तौर पर वैध है। उसने निकाह के लिए लड़की के परिजनों को 17 हजार डॉलर दिए थे। उसने लड़की के घर वालों से कहा है कि या तो वे अपनी बेटी को उसके घर भेज दें नहीं तो उसके पैसे लौटाएं।

लड़की के पिता यमन मूल के हैं जबकि मां सऊदी अरब की है। मीडिया में खबर आने के बाद मानवाधिकार संगठन इस निकाह का विरोध कर रहे हैं। सोशन नेटवर्किग साइट्स पर भी लोग लड़की को इंसाफ दिलाने के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। उनका कहना है कि लालची माता-पिता ने पैसों की खातिर अपनी बेटी का सौदा कर दिया।

रेपिस्टों की पेशी,वकीलों का हंगामा

रेपिस्टों की पेशी,वकीलों का हंगामा

नई दिल्ली। दिल्ली गैंग रेप मामले की सुनवाई बंद कमरे में होगी। अदालती कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिग की जाएगी। मीडिया मामले की सुनवाई की रिर्पोटिंग नहीं कर पाएगा। साकेत कोर्ट ने पुलिस की अर्जी पर इसकी इजाजत दे दी। इससे पहले गैंग रेप के पांच आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। पेशी से पहले कोर्ट में उस वक्त हंगामा हो गया जब दो वकील आरोपियों का केस लड़ने के लिए तैयार हो गए।

अन्य वकीलों ने इसका जमकर विरोध किया। उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। गौरतलब है कि साकेत बार एसोसिएशन के सदस्यों ने फैसला किया था कि कोई भी वकील आरोपियों का केस नहीं लड़ेगा। वकील एमएल शर्मा ने कहा कि आरोपियों का परिवार केस लड़ने की गुहार लेकर उनके पास आया था।

पुलिस ने कहा,गवाह की जरूरत नहीं

इस बीच पुलिस सूत्रों ने कहा है कि उसे सरकारी गवाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके पास पर्याप्त सबूत हैं। आरोपियों को दोषी साबित करने के लिए उनके पास पर्याप्त फोरेंसिक सबूत हैं। अगर आरोपियों को दोषी करार दिया जाता है तो उन्हेे फांसी की सजा भी हो सकती है। गौरतलब है कि दो आरोपियों ने रविवार को साकेत कोर्ट में जज के सामने सरकारी गवाह बनने की इच्छा जताई थी।

आरोपी पवन गुप्ता और विनय शर्मा ने कानूनी मदद लेने से इनकार कर दिया था और कहा था कि उन्हें सरकारी गवाह बनने दिया जाए। बाकी दो आरोपी राम सिंह और उसके भाई मुकेश ने अपनी पैरवी के लिए वकील की मांग की थी। इस केस में पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी हैए जिसके बाद कोर्ट ने छह में से पांच आरोपियों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया था।

बेटी, यह धर्म है पाप नहीं, कुंवारी कन्या बाप का मुंह देखती रह गई!



राजस्थानी धोरों के आगोश में हजारों प्रेम कहानियां खामोश छिटकीं पड़ी हैं। हवा के सर्द झोंके जब धोरों में सिहरन पैदा करते हैं तो फिजां में प्रेम आख्यान गूंजने लगते हैं। ऐसे ही प्रेम आख्यानों में से एक है जेठवा उजली की प्रेम कहानी, जब प्रेम में समर्पण की बात आती है लोगों की जुबां पर उजली का नाम होता हैं। राजस्थान के प्रसिद्ध साहित्यिक हस्तियों में से एक लक्ष्मीकुमारी चूड़ावत ने जेठवा उजली के प्रेम पर आधारित कहानी भी रची हैं। .जेठवा-उजली के उस अमर प्रेम की दास्तान..जहां समर्पण ही सबकुछ है...
बेटी, यह धर्म है पाप नहीं, कुंवारी कन्या बाप का मुंह देखती रह गई!
एक दिन बरड़े की पहाडिय़ों में जबर्दस्त आंधी, तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हुई। बरसात ऐसी कि इस तलहटी में अपने पशु चराने आए चारणों के परिवारों के बच्चे सहम गये और अपनी मांओं की छातियों से चिपक गए। बूढ़ों को लगा जैसे आज ही काल आ गया। क्या औरत, क्या आदमी और क्या बच्चे सब ईश्‍वर से प्रार्थना करने लगे कि प्रभु अपनी इस प्रकोपी बरसात को वापस ले लो। एक कामचलाउ झोंपड़ी में अस्सी बरस का बूढ़ा अमरा चारण अपनी गुदड़ी में दुबका, ठिठुरता हुआ माला के मनके फर रहा था।
बेटी, यह धर्म है पाप नहीं, कुंवारी कन्या बाप का मुंह देखती रह गई!
आधी रात का वक्त इस भयानक बारिश में कब आ गया पता ही न चला। ऐसे ही वक्त अमरा को झोंपड़ी के बाहर घोड़े की टापों की आवाज सुनाई दी। थोड़ी देर में आवाज झोंपड़ी के बाहर आकर रूक गई। घोड़े की हिनहिनाहट सुनाई दी। बूढ़े अमरा ने अपनी जवान बेटी को आवाज दी, बेटी उजली! उठकर जरा बाहर तो देख, इस तूफानी रात में कौन आया है।ठण्ड में कांपती उजली ने गुदड़ी फेंकी और बाहर देखा तो एक घोड़ा खड़ा था। घुड़सवार घोड़े के पांवों के पास गठरी हुआ पड़ा था, बिल्कुल अचेत, पानी में तर बदन और आंखें बंद। उजली ने बापू को सारा दृश्‍य बताया तो बूढ़ा बाप बाहर आया और देखा कि नौजवान घुड़सवार की नाड़ी चल रही है। दोनों बाप-बेटी जैसे-तैसे नौजवान को झोंपड़ी के भीतर लाए।

बाप ने बेटी से कहा कि इस नौजवान को बचाना है तो इसका शरीर गर्म करना पड़ेगा, नहीं तो ठण्ड के मारे बदन अकड़ जाएगा। उजली ने बापू से कहा कि गुदडी़ तो एक ही है, बाकी सब बरसात में गीली हो गई हैं। पिता ने कहा कि चूल्हे में आग जला कर भी गर्मी पैदा की जा सकती है। उजली ने बताया कि थोड़ी-सी लकडिय़ां हैं।लेकिन वो भी गीली हैं। भयानक बारिश के बीच यह एक और भयानक संकट। 

घर आया अतिथि मर जाए तो भयानक पाप के भागी होंगे बाप-बेटी।पिता ने आखिरी उपाय सोचकर कहा, बेटी अगर यह मर गया तो नरक में भी जगह नहीं मिलेगी। घर आए मेहमान की जान बचाना हमारी जिम्मेदारी है। अब तो एक ही उपाय है कि अपने बदन की गर्मी से इसकी जान बचाई जाए। मेरे बूढ़े शरीर में तो गर्मी है नहीं, तू अपने बदन की गर्मी इसे देकर बचा सकती है। बेटी बाप का मुंह देखती रह गई। बाप ने कहा, इस बेहोश नौजवान के साथ भांवरें ले और ईश्‍वर को साक्षी मान कर कह कि आज से यही मेरा पति है। उजली ने पिता की बात मानी और परदेसी के साथ भांवर ले भगवान को प्रणाम कर अनजान परदेसी को पति स्वीकार किया और गुदड़ी में उसे लेकर सो गई।

उजली के बदन की गर्मी से नौजवान परदेसी की बेहोशी टूटी और फिर टूट गये सब बंधन। दो अनजान बदन एक ही रात में एक दूजे के हो गए। पोरबंदर का राजकुमार जेठवा गरीब अमरा चारण की उजली का संसार हो गया। सुबह बारिश थमने के बाद दोनों के बीच मिलन और धूमधाम से शादी के वायदे हुए। कुछ दिन उजली के साथ बिताकर जेठवा वापस चला गया।
उधर, उजली जेठवा की राह तकती रही। वह सुबह से लेकर शाम तक पोरबंदर की तरफ जाने वाली राह पर जेठवा के घोड़े की टापों की आवाज सुनने और जेठवा को देखने के लिए बैठी रहती। कभी उस राह कोई घुड़सवार आता तो उसकी आंखों में चमक आ जाती लेकिन जब वो पास आता तो जेठवा को ना पाकर फिर निराश हो जाती। रातों में वो चांद सितारों से जेठवा को लेकर बातें करतीं। लेकिन अब ना तो जेठवा को आना था और न ही वो आया।

उजली के दिल का दर्द काव्य की लड़ी में गुंथता जाता, उसकी जबान से दोहों और सोरठों की झड़ी लगने लगती। उसे सारा संसार ही जेठवामय दिखाई देता। पशु, पक्षी, ताल, तलैया, सारी प्रकृति में उसे जेठवा घुलामिला लगता। खेत में सारस का एक जोड़ा चुग रहा था। उजली रो पड़ी, संसार में प्रेम को निभाने वाला सारस का जोड़ा या फिर चकोर पक्षी। जेठवा, मुझे तो तीसरा कोई प्रेम निभाने वाला दिखाई नहीं देता।


आषाढ़ के बादल फिर आए और बरसने लगे। उजली के मन पर बरसात की बूंदें अंगारों की तरह पड़ने लगीं। विरही उजली के दिल में विरह के गीत गूंजने लगे। उजली ने अपने रचे सोरठे जेठवा के पास भेजे, जवाब में जेठवा ने कहला भेजा, ‘तू चारण की बेटी, मैं राजपूत, मेरे लिए तू बहन समान, भूल जा मुझे और कर ले किसी चारण से ब्याह।’ उजली ने जवाब में कहलवाया, ‘जिससे मन लग जाए वही प्रेम और पति होता है, जात-पांत का कोई भेद नहीं होता प्रेम में।’ लेकिन जेठवा का पत्थर दिल जरा भी नहीं पिघला। उसने उजली को कहला भेजा कि अगर तुझे जात-पांत की परवाह नहीं तो मुझसे भी बड़े राजा हैं, कर ले उनसे ब्याह।‘
उजली के तन-मन में आग लग गई। गुस्से से भरी उजली एक दिन निकल पड़ी पैदल ही पोरबंदर की राह। महल के बाहर भूखी-प्यासी पड़ी रही तीन दिन तक। तीसरे दिन जेठवा ने झरोखे से झांकते हुए कहा, ‘उजली तू किसी चारण के बेटे से शादी कर ले और मुझसे आधा राज ले ले।’ सुनकर उजली उठी, पास ही रत्नाकर सागर लहरा रहा था, उजली गई और सीधे सागर में कूद गई।

महाराष्ट्र : धुले में संघर्ष के दौरान पुलिस गोलीबारी में चार मरे, 176 घायल

मुम्बई: महाराष्ट्र के धुले में रविवार को दो समुदायों में संघर्ष के बाद भीड़ पर पुलिस की गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 176 अन्य घायल हो गए जिनमें अधिकतर पुलिसकर्मी हैं। घायलों में 63 स्थानीय लोग व 113 पुलिसकर्मी शामिल हैं।महाराष्ट्र : धुले में संघर्ष के दौरान पुलिस गोलीबारी में चार मरे, 176 घायल
एक होटल में छोटी-मोटी बात को लेकर हिंसा शुरू हो गई जो माचिबाजार और माधवपुरा इलाके में फैल गई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार की रात बताया कि माधवपुरा इलाके में दो गुटों में हिंसक संघर्ष छिड़ जाने के बाद पुलिस ने गोलियां चलाई जिसमें 4 व्यक्तियों की जान चली गई।

अधिकारी के अनुसार हिंसा में 48 पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक पुलिसकर्मी समेत दो व्यक्तियों की हालत गंभीर है।

अधिकारी ने कहा कि संघर्ष की वजह चार लोगों के समूह द्वारा होटल के बिल का भुगतान नहीं करना है। जब होटल के कर्मचारियों ने उन्हें पीट दिया तब वे चले गए और बड़ी संख्या में लोगों को लेकर आए। मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण एवं गृहमंत्री आरआर पाटिल ने शांति की अपील की है।