मंगलवार, 8 जनवरी 2013

आसाराम ने कहा,आलोचक भौंकने वाले कुत्ते

आसाराम ने कहा,आलोचक भौंकने वाले कुत्ते

नई दिल्ली/मुंबई। दिल्ली गैंग रेप की शिकार दामिनी के बारे में दिए विवादित बयान के बाद हो रही आलोचना का आसाराम बापू पर कोई असर नहीं पड़ रहा। उल्टा वह मीडिया को ही दोषी ठहराने में लगे हैं।

बापू का कहना है कि मीडिया उनको बदनाम करने में लगा है लेकिन वह झूठे और कलंकित करने वाले अभियान से डरने वाले नहीं है। महाराष्ट्र के पंढरपुर में अपने भक्तों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चैनलों को सिर्फ टीआरपी की चिंता है। टीआरपी के लिए चैनल उनको निशाना बना रहे हैं।

उन्होंने अपना बयान वापस लेने से भी इनकार किया है। बापू ने कहा कि बयान को लेकर हो रहे हंगामे से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि यह सब उनको बदनाम करने के लिए किया जा रहा है,इसलिए उस पर ध्यान न दें।

आम लोगों की कही गई बातों का महान लोगों पर कोई असर नहीं पड़ता। हाथी के पीछे कुत्ते भौंकते रहते हैं। हाथी को कोई फर्क नहीं पड़ता। पहले एक कुत्ता भौंकता है। बाद में दूसरा। इसके बाद सभी कुत्ते भौंकने लगते हैं। अगर कुत्तों के डर से हाथी भाग जाए तो इससे कुत्तों की वैल्यू बढ़ जाएगी और हाथी की कम हो जाएगी।

"ठंड से आसाराम बापू की बुदि्ध भ्रष्ट हो गई है"

उधर राखी सांवत ने बापू को आड़े हाथों लिया है। राखी का कहना है कि ज्यादा ठंड पड़ने के कारण आसाराम बापू के दिमाग का पारा गिर गया है। लगता है उनकी बुदि्ध भ्रष्ट हो गई है।

आसाराम बापू ने कहा था कि अगर रेप पीडिता आरोपियों को भाई बना लेती और उनके सामने रहम की भीख मांगती तो उसकी इज्जत और जान बच जाती। इस सलाह पर राखी ने कहा कि खुद आसाराम बापू के आश्रम में बहुत महिलाएं रहती है। क्या वे उन्हें भी यही सलाह देंगे? उन्होंने कहा कि बापू के आश्रम में गलत हरकतों के चलते बच्चों की मौत हुई थी। क्या

राखी ने कहा कि यह बड़े दुख की बात है कि रेप विक्टिम के प्रति सहानुभूति जताने की बजाय आए दिन कोई न कोई नेता और साधु अजीबो गरीब बयान दे रहा है। जब भी रेप की घटना होती है तो लड़कियों के कपड़ों को लेकर जरूर बयान दिए जाते हैं।

ऎसे लोगों को समझना चाहिए कि बलात्कार कपड़ों के कारण नहीं शराब के कारण होते हैं। लड़कियों को माता सीता की तरह हद में रहने की नसीहत देने वाले शराब पर पाबंदी लगाने की बात क्यों नहीं करते?दिल्ली में गैंग रेप करने वाले आरोपियों ने भी शराब पी रखी थी। जब नशा उतरा तो उन्होंने माफी मांग ली। राखी सावंत दिल्ली गैंग रेप की घटना से इतनी आहत थी कि उसने 31 दिसंबर को होने वाला अपना शो रद्द कर दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें