सोमवार, 7 जनवरी 2013

बाड़मेर बालोतरा में प्रदर्शनकारी दलितों पर लाठियां भांजी पुलिस ने

बाड़मेर बालोतरा में प्रदर्शनकारी दलितों पर लाठियां  भांजी पुलिस ने 

बाड़मेर बालोतरा में चार दिन पूर्व एक युवक हुई मारपीट में घायल हुए युवक की कल देर शाम मौत से गुस्साए लोगो ने उपखंड कार्यालय के सामने शव रख कर प्रदर्शन किया !छगनलाल पुत्र ओमप्रकाश मेगवाल निवासी नेहरू कोलोनी बालोतरा से 4जनवरी को उसके पड़ोस में रहने वाले स्वजाति लोगो ने मारपीट की जिससे उसे गंभीर चोटे आई परजनो उसे नाहटा राजकीय अस्पताल जहा उसकी गंभी हालत को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर कर दिया जहा कल उसने दम तोड़ दिया ! युवक के परिजनों ने आरोप लगाया की मारपीट की घटना के वक्त पुलिस को फोन किया था पुलिस मौके पर भी पहुची लेकिन उन्होंने उस युवक को बचाने की कोई कोशिश नहीं की लोगो ने दोषी पुलिस कर्मियों के निलंबन व् मारपीट करने वाले सात नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की की !हंगामे की सुचना मिलने पर बालोतरा पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर मेगवाल ,कार्यवाह उपखंड अधिकारी विवेक व्यास ,थानाधिकारी कैलास चन्द्र मीणा वहा पहुचे और लोगो से समझाईस लेकिन बड़ी संख्या में जमा लोग अपनी मागो को लेकर अड़े रहे और उपखंड कार्यालय के सामने रास्ता जाम कर दिया और जैम कर नारेबाजी की मामले की सुचना मिलाने पर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत भी वह पहुचे और लोगो से समझाईस की, इस बिच कुछ युवको ने रस्ते पर पत्थर डाल हंगामा किया जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उत्पाती युवको को खदेड़ा करीब चार घंटे के हंगामे के बाद उनके प्रतिनिधिओ ने विधायक ,पुलिस उपाधीक्षक कार्यवाह उपखंड अधिकारी से वार्ता कर शव उठाया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें