पश्चिमी सरहद पर अगले सप्ताह ओपरेशन सर्द हवा
बाड़मेर पाकिस्तान की सरहद पर पश्चिमी क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल का ओप्रेसन सर्द हवा अगले सप्ताह शुरू होगा ,सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों ने बताया की सर्दी व धुंध बढ़ने के साथ सीमा पार से हलचल बढ़ गई है। सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क हो गए हैं। सुरक्षाकर्मियोने सेक्टर की सीमा के साथ लगते पाकिस्तानी क्षेत्र में हो रही किसी भी हलचल को देखने व पैनी नजर रखने के लिए तारबंधी के आगे अपने क्षेत्र को साफ कर खुले मैदान की तरह बनाया है। उल्लेखनीय है कि सर्दी शुरू होने के साथ ही सीमा पार से हलचल शरू हो जाती है।ज्ञात रहे कि पिछले साल भी सर्दी में सीमा पार से पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ के प्रयास किए गए थे। सीमा सुरक्षा बल के स्तरों ने बताया की सरहद पर पद रही हाड कम्पने वाली सर्दी के बीच दुश्मनों से कैसे निपटा जाए इसी प्रशिक्षण के लिए ओपरेशन सर्द हवा आरम्भ किया जा रहा हें ,सूत्रों ने बताया कि सर्दी व धुंध के दिनों में सीमा पर सबसे ज्यादा हलचल बढ़ जाती है। पिछले चार सालों से पाकिस्तान की ओर से लगातार इस मौसम में घुसपैठ करवाने का प्रयास किया जाता रहा है। इसको देखते हुए सीमा पर सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क हैं। तारबंधी के आगे उग आए सरकंडे व झाड़ियों को पूरी तरह से साफ करने के साथ पाकिस्तानी इलाके में धुंध में देखने के यंत्र लगाए गए हैं। इसके साथ अतिरिक्त जवान हर जगह तैनात किए गए हैं।उन्होंने बताया की लगभग दस दिन चलने वाले इस अभ्यास में कडा प्रशिक्षण दिया जाएगा जवानो को .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें