जैन संत मुनियों पर हमले की निंदा
आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
बाड़मेर कांग्रेस की महिला नेत्री और वार्ड पार्षद श्रीमती उर्मिला जैन ने केन्द्रीय गृह मंत्री को ज्ञापन भेज गत दिनों गुजरात में जैन संत मुनियों पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ़्तारी और संत मुनियों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की .उन्होंने लिखा हें की गत दिनों गुजरात के गिरनार में जैन संत मुनियों पर असामाजिल तत्वों द्वारा जानलेवा हमला किया गया .हमले के आरोपी आज तक गिरफ्तार नहीं हुए .गिरनार में संत जैन मुनि प्रबल्सागर महाराजा पर असामाजिल तत्वों ने चाकू से वार कर जान लेवा हमला किया था .इस हमले की हम भत्सर्ना करते हे .हमारी आपसे मांग हें की जैन संत मुनियों को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए ,ताकि उनके धार्मिक कार्यो में विघ्न ना पड़े .धार्मिक संतो पर हमले से विभिन समाजो में रोष व्याप्त हें ,गुजरात में घटित इस कृत्य के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही ना होना निंदनीय हें ,
उन्होंने लिखा कि कि हमले के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए तथा जैन संत मुनियों को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए ,अहिंसा का प्रसार प्रचार करने वाले मुनिओ पर हमले निंदनीय कृत्य हें .बाड़मेर वासी इसकी भर्तसना करते हें .
आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
बाड़मेर कांग्रेस की महिला नेत्री और वार्ड पार्षद श्रीमती उर्मिला जैन ने केन्द्रीय गृह मंत्री को ज्ञापन भेज गत दिनों गुजरात में जैन संत मुनियों पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ़्तारी और संत मुनियों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की .उन्होंने लिखा हें की गत दिनों गुजरात के गिरनार में जैन संत मुनियों पर असामाजिल तत्वों द्वारा जानलेवा हमला किया गया .हमले के आरोपी आज तक गिरफ्तार नहीं हुए .गिरनार में संत जैन मुनि प्रबल्सागर महाराजा पर असामाजिल तत्वों ने चाकू से वार कर जान लेवा हमला किया था .इस हमले की हम भत्सर्ना करते हे .हमारी आपसे मांग हें की जैन संत मुनियों को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए ,ताकि उनके धार्मिक कार्यो में विघ्न ना पड़े .धार्मिक संतो पर हमले से विभिन समाजो में रोष व्याप्त हें ,गुजरात में घटित इस कृत्य के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही ना होना निंदनीय हें ,
उन्होंने लिखा कि कि हमले के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए तथा जैन संत मुनियों को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए ,अहिंसा का प्रसार प्रचार करने वाले मुनिओ पर हमले निंदनीय कृत्य हें .बाड़मेर वासी इसकी भर्तसना करते हें .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें