बुधवार, 9 जनवरी 2013

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म

गुरदासपुर. गुरदासपुर की बाठ वाली गली निवासी कालेज का अध्यापक दो बच्चों की मां को बहला-फुसला कर उसके साथ सात महीने तक दुष्कर्म करता रहा। जब महिला ने उससे छुटकारा पाने की कोशिश की तो अध्यापक ने उसकी अश्लील वीडियो ली और उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा। दो महीनों तक अलमारी में छुपा के रखा, पिता को भी नहीं लगी बेटे की करतूत की भनक 
उक्त अध्यापक ने दो महीने महिला को चंडीगढ़ में रख कर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में वह उसे अपने घर पर लाकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। महिला के पति की शिकायत पर अमृतसर की देहाती पुलिस ने रविवार देर रात को दुष्कर्म करने वाले अध्यापक को गुरदासपुर के बाठ वाली गली स्थित उसके आवास से हिरासत में लिया है। मामले की पुष्टि एसएसपी (ग्रामीण) अमृतसर प्रितपाल सिंह विर्क ने कर दी है। लेकिन उन्होंने महिला से दुष्कर्म और उसकी वीडियो रिकार्डिग के बारे में कुछ भी नहीं बताया। उनका कहना है कि पुलिस जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार गुरदासपुर की बाठ वाली गली निवासी रोहित सैनी अविवाहित है और एक कालेज में अध्यापक है। रोहित सैनी की जंडियाला निवासी
दो बच्चों की मां से सात महीने पहले टेलीफोन पर बात हुई और दोनों के बीच मुलाकातों का दौर शुरू हो गया। 16 जून को महिला के पति ने थाना जंडियाला में अपनी पत्नी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस जांच में पता चला कि महिला को लेकर रोहित चंडीगढ़ चला गया और वहां पर दो महीने उसके साथ रहा और शारीरिक संबंध बनाता रहा।उसके बाद वह उसे लेकर गुरदासपुर में स्थित अपने घर आ गया। घर में रोहित महिला को इतने गोपनीय तरीके से रखता था कि उसके पिता को भी
इसकी भनक नहीं थी। वह उसे अपने कमरे में रखा कि जब भी कोई उसके कमरे में आता तो वह उसे आलमारी में बंद कर देता था। उसके साथ शारीरिक
संबंध बनाने की उसने वीडियो भी बना ली थी। जिसकी सीडी उसने आलमारी के लॉकर में रखी थी। वह जब भी उससे छुटकारा चाहती तो वह उसे सीडी दिखा कर ब्लैकमेल करता था।

दोस्तों से भी करवाया दुष्कर्म

ब्लैकमेलिंग से तंग आकर महिला ने भी जंडियाला पुलिस के समक्ष बयान दे दिया। जिसके आधार पर रविवार देर रात करीब 11.40 बजे थाना जंडियाला के एसएचओ हरदीप सिंह और एएसआई हरपाल सिंह ने पुलिस टीम और पीड़ित महिला को लेकर गुरदासपुर में स्थित रोहित के घर पर आए, जहां महिला ने उसके घर में जाकर आलमारी की चाभी कहां रखी है यह भी बताया और उसने खुद ही आलमारी से सीडी निकाल कर पुलिस को दी। उसने बताया कि रोहित अपनी सफेद रंग की करिश्मा बाइक और कार की चाभी कहां रखता है। किसी के आने पर वह आलमारी में उसे बंद करता था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित महिला का मेडिकल करवा लिया गया है। इस मामले को लेकर सोमवार को एसएसपी, डीएसपी और एसएचओ के बीच बैठक भी हुई। एसएसपी प्रितपाल सिंह विर्क ने इतना ही बताया कि 16 जून को महिला के गायब होने की सूचना दर्ज हुई थी। जांच के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें