सोमवार, 7 जनवरी 2013

बाड़मेर पर्दाफास शिव के पास हुई हत्या का पर्दाफाश



पर्दाफास  शिव  के पास हुई हत्या का पर्दाफाश 

एक महिला सहित दो गिरफ्तार गिरफ्तार
बाड़मेर तीन रोज पूर्व  पुलिस थाना शिव के हल्खा क्षेत्र में भीयाड. जाने वाली सड़क पर सरहद बीसूखुर्द में खारिया ट्यूबवैल के पास एक आदमी की लाश मिलने पर थानाधिकारी शिव मय जाब्ता के घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी की। सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के पास मिले पहचान पत्र व मोबाईल के बिल के आधार पर तथा मौके पर उपस्थित लोगों से मृतक की पहचान भूराराम पुत्र श्री रामजीराम जाति जाट उम्र 18 वर्ष निवासी रतेऊ के रूप में हुई। घटनास्थल पर मिले दो संदिग्ध व्यक्तियों के फुट मोल्ड एम. ओ. बी. टीम बुलाकर उठवाये गये । मृतक के चाचा हरदानराम पुत्र श्री मुकनाराम जाति जाट निवासी रतेऊ की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया।

अज्ञात मुलजिम होने से प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा वृत्ताधिकारी बाड़मेर श्री नाजिम अली के नेतृत्व में श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी शिव व श्री मनीष देव उ.नि. थानाधिकारी बायतू मय जाब्ता की विशोष टीम गठित की जाकर आवश्यक निर्देश दिये गये। टीम द्वारा मुलजिमान का पता लगाने के लिए संदिग्ध लोगों से पूछताछ की व मृतक श्री भूराराम के मोबाईल नम्बर की कॉल डिटेल निकलवाई गई। सी. डी. आर. में संदिग्ध मिले नम्बरों के आधार पर देवाराम पुत्र श्री हनुमानराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी रतेऊ व उसकी बहिन हीरां पुत्री हनुमानराम जाति जाट निवासी रतेऊ की भूमिका संदिग्ध पायी गयी। जिस पर थानाधिकारी शिव मय जाब्ता ने दिनांक 06.01.2013 को बालोतरा से कानि0 परीक्षा समाप्ति के पश्चात संदिग्ध देवाराम को बालोतरा से दस्तयाब किया जाकर गहन पूछताछ की गई तो देवाराम द्वारा अपनी बहिन हीरां के साथ मिलकर मृतक भूराराम को ससुराल चलने का कहकर अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर दिनांक 01.01.2013 को सरहद बीसू खुर्द में खारिया ट्यूबवैल के पास सूर्यास्त के पश्चात सिर पर लाठी का वार करके व गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। देवाराम से हुई पूछताछ व कॉल डिटेल के आधार पर उसकी बहिन हीरां को आज प्रातः थानाधिकारी शिव व थानाधिकारी बायतू की टीम द्वारा रतेऊ स्थित उसकी ाणी से महिला कानि0 की उपस्थिति में दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो अपना जुर्म स्वीकार करने पर हीरां पुत्री हनुमानराम जाति जाट उम्र 24 साल व उसके भाई देवाराम निवासी रतेऊ को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा भरषक प्रयास कर अज्ञात मुलजिमानो का पता लगाकर हत्या के अज्ञात प्रकरण को मात्र 3 दिन में ही पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें