मंगलवार, 8 जनवरी 2013

सरक्रीक में दो नावें जब्त,14 पाकिस्तानी मछुआरे गिरफ्तार


सरक्रीक में दो नावें जब्त,14 पाकिस्तानी मछुआरे गिरफ्तार
पाकिस्तानी मछुआरे
बाड़मेर भारत के सरहदी क्षेत्र सरक्रीक में बीएसएफ ने भारतीय जल सीमा में घुसपैठ करने पर दो नौकाओं को जब्त कर 14 पाकिस्तानी मछुआरों को गिरफ्तार किया है.

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया,‘कल देर रात सर क्रीक के करीब नल क्रीक में भारतीय जल सीमा में मछली पकड़ने का प्रयास करने वाले 14 पाकिस्तानी मछुआरों को गिरफ्तार कर उनकी दो नौकाओं को जब्त कर लिया गया.’

उन्होंने कहा कि मछुआरों को पुलिस के हवाले किए जाने से पहले कोटेर स्थित बीएसएफ की बटालियन इकाई में भेजा जाएगा.

पुलिस उन्हें आगे की जांच के लिए संयुक्त जांच केंद्र के अधिकारियों को सौंपेगी.

28 दिसंबर को बीएसएफ ने सर क्रीक के इलाके के पास हरामी नाला से एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ा था. हालांकि, मछुआरे फरार हो पाने में कामयाब रहे थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें