मंगलवार, 8 जनवरी 2013

प्रतिबंध के बावजूद पुष्कर के धोरों में नशीली पार्टी


प्रतिबंध के बावजूद पुष्कर के धोरों में नशीली पार्टी

50 से अधिक देसी विदेशी युगलों ने नशे में जम कर मचाया धमाल, शराब-कबाब के चले दौर, पुलिस को कुछ नहीं मिला

पुष्करएसपी, एएसपी और बारह सीआई एसीबी के हत्थे चढऩे के बाद जिले में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है या पुलिस ने ही अपनी जिम्मेदारियों से बेरुखी बना ली है। इसका एक नजारा बीती रात पुष्कर के रेतीले धोरों में देखने को मिला जब प्रतिबंध के बावजूद खुले आम यहां नशीली पार्टी आयोजित की गई। इसमें न सिर्फ जाम से जाम टकराए, बल्कि नशे में मदहोश विदेशी मेहमान और दिल्ली के युगल खूब झूमे। देर रात तक पार्टी चलती रही, उन्हें शराब-कबाब परोसे गए लेकिन पुलिस-प्रशासन बेखबर रहा। पार्टी खत्म होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 'कुछ नहीं मिला' की तर्ज पर खाली हाथ लौट भी आई। पुष्कर तीर्थ की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए वहां असामाजिक तत्वों व विदेशी पर्यटकों की अवांछनीय गतिविधियों पर रोक के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र के रेतीले धोरों में होने वाली नशीली पार्टियों के आयोजन पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद बीती रात सावित्री पहाड़ी के पिछवाड़े धोरों में खुले आम ग्राम लीला सेवड़ी में संचालित एक रिसोर्ट के प्रबंधकों द्वारा पार्टी आयोजित की गई। पार्टी में पचास से अधिक विदेशी मेहमान व दिल्ली के नौजवान युवक-युवतियां नशे में मदहोश होकर झूमीं। इन्हें रिसोर्ट से रेतीले धोरों तक लाने ले जाने के लिए आयोजकों ने एसी वाहनों व ऊंट गाडिय़ों की भी व्यवस्था की। साथ ही पार्टी में देसी-विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए ऊंचे दामों पर शराब व कबाब परोसा गया तथा मनोरंजन के लिए कालबेलिया नृत्यांगनाओं को भी बुलाया गया। सूत्रों के अनुसार पार्टी में खुलकर मादक पदार्थों का भी उपयोग हुआ। पार्टी देर रात तक बेरोकटोक चली लेकिन पुलिस इससे अनजान रही। अलबत्ता पार्टी खत्म होने के बाद मौके पर पहुंची लेकिन वहां न तो आयोजक मिले और ना ही देसी-विदेशी पर्यटक। इस संबंध में थाने के एएसआई निसार मोहम्मद ने बताया कि देर रात को पार्टी की सूचना मिली थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें