सोमवार, 7 जनवरी 2013

बाड़मेर स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना में जमकर धांधली ...पैसो की बंदरबांट

स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना में जमकर धांधली ...पैसो की बंदरबांट



बाड़मेर नगर परिषद् बाड़मेर में स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना में चल रही धांधली की शिकायत ग्रुप फॉर पीपुल्स ने जिला कलेक्टर बाड़मेर को की .इस आशय प् ज्ञापन सोमवार को जिला कलेक्टर और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ग्रुप के रमेश सिंह इन्दा ,दिनेश विश्नोई ,अशोक सारला सहित कई कार्यकर्ताओ ने दिया .ज्ञापन में लिखा हें कि नगर परिषद् बाड़मेर द्वारा राज्य सरकार की महत्ती स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना में इसके प्रभारी अधिकारी भरी भरष्टाचार कर योजना को धरातल पर लाये बिना योजना का पैसा आपस में बाँट रहे हें ,गत पांच छह सालो से प्रभारी अधिकारी डी के सांखला की बालोतरा की स्वयं सेवी संस्था रेड्डी के साथ सेटिंग हो रखी हें ,इस योजना का समस्त कार्य इसी संस्था को दिया जाता हें ,इस बार भी यही होने जा रहा हें ,इस संस्था के खिलाफ पालिका की बर्ड बैठक में भरष्टाचार का मामला उठाया गया जिसमे काम किये बगैर भुगतान उठाने के गंभीर आरोप थे .बोर्ड में मामला उठाने पर इसकी जांच की गई जांच में आरोप सही पाए गए थे जिस पर इस संस्था को ब्लेक लिस्टेड करने के निर्देश दिए थे मगर अधिकारियो की मिलीभगत के कारण इस संस्था को ब्लेक लिस्टेड नहीं किया ,अलबता इस संस्था को इस बार फिर मिली भगत से डूडा की बैठक जो मंगलवार को होनी हें में प्रस्ताव पारित करने का आवेदन रखा जा रहा हें ,इस संस्था पर पूर्व में विभिन विभागों में भरष्टाचार के आरोप लगे हें ,डूडा के प्रभारी अधिकारी द्वारा नियमानुसार निविदा जारी कर संस्थाओ से प्रस्ताव मांगने की बजाये सीधे इसी संस्था को कोल के जरिये प्रस्ताव मांग डूडा की बैठक मेंजिला कलेक्टर से प्रस्ताव पारित करा लिए जाते हें .उन्होंने लिखा की इस अधिकारी की संस्था से मिलीभगत साफ़ दिखाती हें की इनके प्रभार में आने वाले जिलो का कम सीधे रेड्डी संस्था को दिए जा रहे हें ,ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री को भेज पुरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की हें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें