बुधवार, 19 दिसंबर 2012

30 लाख लेने के बाद गौरी मेम को शादी के लिए किया इंकार


30 लाख लेने के बाद गौरी मेम  को शादी के लिए किया इंकार



जैसलमेर ब्रिटेन की एक महिला पर्यटक ने जैसलमेर के रहने वाले एक युवक पर धोखाधड़ी कर बहला फुसला कर 30 लाख रुपए ऐंठने व शादी के लिए मना कर देने के संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने धारा 420, 406 व 494 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

ब्रिटेन की महिला अलेक्संट्रा स्मिथ बड़ाबाग के रहने वाले भूरा राम माली के साथ पिछले चार वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। महिला की रिपोर्ट के अनुसार भूरा राम शादीशुदा था। उसने महिला को बताया था कि उसकी पहली पत्नी से कोई संतान नहीं है। उसने अलेक्संट्रा को शादी का झांसा भी दिया। मगर बार बार उसके कहने पर आखिरकार भूरा राम शादी से मुकर गया। विदेशी महिला ने इस संबंध में धोखाधड़ी कर पैसे ऐंठने का मुकदमा दर्ज करवाया है।

कभी बहन की शादी के लिए तो कभी कार खरीदने के लिए मांगे पैसे

अलेक्संट्रा की रिपोर्ट के अनुसार भूरा राम ने उससे कभी बहन की शादी के लिए डेढ़ लाख रुपए लिए तो कभी नई कार खरीदने के लिए चार लाख रुपए मांगे। इसी प्रकार उसने होटल बनाने के लिए भी उससे मोटी रकम ली। रिपोर्ट के अनुसार भूरा राम ने उससे 30 लाख रुपए बहला फुसलाकर ले लिए। रिपोर्ट के अनुसार चार साल तक भूरा राम उसके साथ रहा और बाद में उसने विदेशी महिला को छोड़ दिया।

गौरतलब है कि जैसलमेर पर्यटन मानचित्र पर खूब नाम कमा चुका है। यहां हर साल सैलानियों की तादाद बढ़ रही है। इस बीच यहां कई प्रकार से व्यापार पनप रहा है। जिसमें से एक यह भी है कि विदेशी बुजुर्ग महिला को शादी का झांसा देकर उससे पैसे ऐंठना। आम तौर पर देखा गया है कि विदेशी बुजुर्ग महिलाएं ही ऐसे मामलों में सामने आती है। उनका संबंध यहां रहने वाले 25 से 30 वर्षों के युवकों के साथ होता है। पूर्व में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें कइयों ने विदेशी महिलाओं को पैसा वापिस दे दिया। वहीं एक बार एक विदेशी महिला एक युवक से शादी करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गई थी। वर्तमान में भी कई विदेशी महिलाएं जैसलमेर के युवकों के साथ लिव इन रिलेशनशिप की तरह रह रही है। वे वीजा खत्म होने पर वापिस चली जाती है और थोड़े ही दिनों में वापिस यहां आ जाती है।

यहां चलता है ऐसा व्यापार


 ब्रिटेन  की एक महिला ने स्थानीय शादीशुदा युवक के खिलाफ पुलिस में दर्ज करवाई रिपोर्ट
 चार साल तक दोनों लिव इन रिलेशनशिप की तरह रहे

॥ ब्रिटेन की एक महिला ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसका कहना है कि भूरा राम ने उसके साथ धोखाधड़ी कर बहला फुसला कर 30 लाख रुपए ऐंठ लिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
वीरेंद्रसिंह, थानाधिकारी, जैसलमेर



मंगलवार, 18 दिसंबर 2012

बिशाला में रात्रि चौपाल का आयोजन 24 को



बिशाला में रात्रि चौपाल का आयोजन 24 को

बाडमेर, 18 दिसम्बर। उपखण्ड अधिकारी बाडमेर विनीता सिह द्वारा बाडमेर तहसील के बिशाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन 24 दिसम्बर को रात्रि 6.30 बजे किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद खुली जन सुनवाई भी की जाएगी।

उपखण्ड अधिकारी विनीता सिह ने बताया कि चौपाल मे संबंधिंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्र के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पशु  पालन, कृशि, िक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी, भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्राम सेवक आवयक रूप से उपस्थित होंगे।

उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, पाु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसद वितरण व्यवस्था, कार्मिकों की उपस्थिति, पोशाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता एवं कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी। उन्होने बताया कि 2 जनवरी, 2013 को बाडमेर तहसील के ग्राम पंचायत हाथीतला मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन रात्रि 6.30 बजे किया जाएगा।

उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 को संषोधन कर बनावे प्रभावी- अर्जुन मेघवाल

उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 को संषोधन कर बनावे प्रभावी- अर्जुन मेघवाल
लोक सभा मे तारंाकित प्रष्न के माध्यम से उठाया उपभोक्ताओं का मुद्दा
नई दिल्ली। 18 दिसम्बर 2012। मंगलवार को लोक सभा में बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने तारांकित प्रष्न संख्या 343 के द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 में देष में उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने में ओर अधिक प्रभावी बनाने के लिए संषोधन विधेयक 2011 को पारित किया जावें। सांसद मेघवाल ने कहा कि देष का प्रत्येक नागरिक किसी न किसी रूप में उपभोक्ता होता है। जब कोई व्यक्ति अपनी आवष्यकता के अनुरूप कोई सामान खरीदता है तो वह उपभोक्ता की श्रेणी मे आता है और यदि वह किसी संस्थान की सेवाऐं लेता है तो भी वह उपभोक्ता की श्रेणी मे सम्मिलित होता है। उपभोक्ता उचित गुणवक्ता वाला उत्पाद नहीं मिलने पर , मिलावटी सामान प्राप्त होने पर , नापतौल मे कम सामान प्राप्त होने पर , उचित मुल्य के बजाय सौदेबाजी के आधार पर अधिक मुल्य पर सामान मिलने पर अपने आपको ठगा सा महसूस करता है।
उपभोक्ताओं की हितो की रक्षा के लिए 1986 में उपभोक्ता सरंक्षण अधिनियम बनाया गया , इसके बाद 2011 में संषोधन करने का प्रयास किया। इस सब के बावजूद भी अभी भी उपभोक्ता ठगासा महसूस करता है। जिला , प्रदेष व राष्ट्रीय स्तर पर उपभोक्ताओं के प्रकरण को निस्तारण करने के लिए एक तंत्र बना हुआ है, लेकिन क्या कभी सरकार ने यह जानने का प्रयास किया है कि यह तंत्र समुचित ढं़ग से काम नहीं कर रहा है तथा उपभोक्ताओं के प्रकरण निस्तारण नहंी होने से इस तंत्र के प्रति उपभोक्ताओं की रूचि कम होती जा रही है, तो इस तंत्र को ठीक करने के लिए सरकार क्या कदम उठाने जा रही है?
जब महात्मा गांधी ने आजादी के आंदोलन के दौरान ही यह कह दिया था कि उपभोक्ता को भगवान समझों , तो फिर सरकार ने 1986 तक कानून बनाने का इंतजार किया एवं संषोधन करने के लिए इतने साल लगाने पडे। इससे प्रतीत होता है कि सरकार की नजरों मे उपभोक्ता हित कोई विषेष प्राथमिकता नहीं रखता है। उपभोक्ता न्यायालयों में जो प्रकरण लम्बित है उनका निस्तारण करने के लिए कोई सरकार फास्ट ट्रेक कोर्ट या टाईम बाउन्ड मैनर मे प्रकरणो का निस्तारण करने के लिए कोई न्यायिक तंत्र विकसित करने का विचार है?
सांसद अर्जुन मेघवाल के प्रष्न का जवाब देते हुये उपभोक्ता मामलात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रो. के.वी. थॉमस ने बताया कि उपभोक्ता सरंक्षण प्रणाली को सुदृढ करने और वर्तमान परिदृष्य में इसे अधिक सुग्राही बनाने के लिए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 में संषोधन का प्रस्ताव संषोधित विधेयक, 2011 को संसदीय स्थायी समिति को भेजा गया है। प्रस्तावित संषोधन की मुख्य बाते निम्नलिखित है:-
1. कनफोनेट स्कीम के माध्यम से डिजिटल न्यायनिर्णय प्रणाली प्रारंभ करना।
2. 28 दिनांे के उपरांत षिकायत को स्वीकृत समझना।
3. निकटवर्ती जिला मंचों को इकटठा करने का प्रावधान करना।
4. जिला स्तर पर सर्किट बैंचो का प्रावधान करना।
5. अपील दायर करने के लिए जमा कराई जाने वाली राषि मे बढ़ोतरी करना।

उपलब्धियाँ कर रही जयगान मरुधरा पर पसरा विकास का पैगाम



उपलब्धियाँ कर रही जयगान मरुधरा पर पसरा विकास का पैगाम

- डॉ. दीपक आचार्य

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी,

जैसलमेर

राजस्थान का सरहदी जिला जैसलमेर बहुआयामी विकास के सुनहरे परिदृश्य से साक्षात् कराने लगा है। प्रदेश सरकार के बीते चार वर्ष में लोक उत्थान व समग्र सामुदायिक विकास की कई योजनाओं व कार्यक्रमों ने जिले के दूरदर्शी विकास को जो अभिनव दिशा-दृष्टि प्रदान की है वह आने वाले कई युगों तक अविस्मरणीय रहकर कीर्तिगान करती रहेगी।

खासकर आम आदमी के लिए जरूरी बुनियादी सेवाओें व संसाधनों की उपलब्धता, विकास एवं विस्तार की दृष्टि से जैसलमेर जिले में हाल के वर्ष ढेरों उपलब्धियों के साथ उल्लेखनीय रहे हैं। तरक्की की तीव्र रफ्तार को आम जन अच्छी तरह महसूस करने लगा है वहीं परिवेश में विकास की स्वर्णिम आभा की दमक हर किसी को मुग्ध करने लगी है।

पेयजल सुविधाओं का विस्तार

जैसलमेर जिले में 98 करोड़ 31 लाख 78 हजार रूपए व्यय किये जाकर 464 गांव/ढांणियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया गया और 844 नये हैण्डपम्प व 75 नये नलकूप लगाये गये। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत जिले में अनुसूचित जाति की 106 बस्तियों को पेयजल सुविधा से लाभान्वित किया गया।

बिछा जाल सड़कों का

जैसलमेर जिले में वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों में बेहतर उपलब्धियाँ प्राप्त की गई हैं।

जिले में 89 करोड़ 11 लाख 86 हजार रुपये व्यय कर 346.85 किलोमीटर सड़काें का निर्माण किया गया,और 185 किलोमीटर सड़काें का उन्नयन किया गया।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 324.15 किलोमीटर नई डामर सड़कों का निर्माण किया गया और 185 किलोमीटर सड़कों का उन्नयन कार्य एवं 39 गांवों को जोड़ा जाकर 58.73 करोड़ रुपये की धनराशि का व्यय किया गया। मिसिंग लिंक परियोजना केे अन्तर्गत 149.08 लाख रुपए की राशि का व्यय कर 11 किलोमीटर सड़कों का नवनिर्माण किया गया। सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत 38.08 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च कर 377.50 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया।

इसी प्रकार राज्य मार्ग/जिला सड़क के चौड़ाईकरण, सुदृढ़ीकरण व नवीनीकरण कार्य के अन्तर्गत 25.15 करोड़ रुपए की लागत से 237.68 किलोमीटर का निर्माण किया गया।

लोकोपयोगी भवनों का हुआ निर्माण

आलोच्य अवधि में जिले में विभिन्न लोकोपयोगी भवनों का निर्माण किया गया है। इनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सम ( राशि 74.08 लाख ), जैसलमेर जिला परिषद के पास अम्बेडकर छात्रावास (34.28 लाख ), पोकरण में अम्बेडकर छात्रावास (23.16) लाख तथा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जैसलमेर के प्रथम चरण का निर्माण ( राशि 180.43 लाख ) आदि के कार्य प्रमुख हैं।

गाँव-ढांणियों तक पहुँची बिजली

जिले में 153 गाँवों का विद्युतीकरण किया गया एवं 3 हजार 196 (कृषि कनेक्शन ) कुओं का ऊर्जाकरण किया गया, वहीं 10 हजार 120 घरेलू विद्युत कनेक्शन दिये गये तथा 33 के.वी. के 22 विद्युत सब-स्टेशन बनाये गये।

ग्रामीण विकास

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के अन्तर्गत कुल 22753.95 लाख रुपए व्यय किये जाकर 63 हजार 321 परिवारों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध करवाया गया ।

शिक्षा क्षेत्र ने पाए नए आयाम

जिले में 90 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालय में कृमोन्नत किया गया एवं 9 नये प्राथमिक विद्यालय खोले गये। वहीं 228 वरिष्ठ अध्यापक द्वितीय ग्रेड के लगाये गये हैं एवं तीन मॉडल स्कूलों (जैसलमेर,पोकरण एवं फतेहगढ़) का कार्य प्रगति पर है। जिले में 416 तृतीय श्रेणी अध्यापकाें को नियुक्ति दी गई। जिले में 73 मदरसों में शिक्षा सहयोगी नियुक्त किये गये और 32 मदरसो को कम्प्यूटरीकृत किया गया।

विद्यार्थियों को प्रोत्साहन

जिले में अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 7 हजार 361 विद्यार्थियों को 12.70 लाख रूपए की उत्तर मेट्रिक छात्रवृति उपलब्ध करवाई गई । साथ ही 468 छात्रो को 23.40 लाख रूपए के प्रोत्साहन पुरस्कार (इंसपायर अवार्ड ) एवं ‘आपकी बेटी योजना ’ के तहत 74 छात्राओं को 81 हजार 40 रुपए की राशि दी गई। जिले में 120 लाख रुपए राशि लागत के 3 बालिका छात्रावासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

लोक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार

जिले में चांदन,भागू का गांव व फतेहगढ में 3 नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सर्जित किये गये है और एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फलसूण्ड को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया गया। जिले को 13 जननी सुरक्षा एक्सपे्रस एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई गयी है।

आहत को राहत का अहसास

जिले में लोक समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हुई हैं। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तर पर आम जनता की जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रतिदिन कार्यदिवस के दौरान जिला कलक्टर द्वारा अपराह्न 2ः30 से 3ः30 बजे तक जन सुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। माह मई, 2011 से 27 नवम्बर, 2012 तक की अवधि में 782 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 628 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण किया गया।

सर्तकता ( विजिलेन्स) व्यवस्था

जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठकें प्रत्येक माह के अंतिम शुक्रवार को आयोजित करने के राज्य सरकार के निर्देश की पालना में समिति की मासिक बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जा रही हैं।

जिला स्तरीय सतर्कता समिति में वर्ष 2011 के 41 प्रकरण शेष थे एवं वर्ष 2012 के तहत ( जनवरी से नवम्बर 2012 तक ) 62 प्रकरण प्राप्त हुए। इस प्रकार कुल 103 प्रकरणों में से 83 प्रकरणों का जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठकों के माध्यम से निस्तारण करवाया जा चुका है। इसके अंतर्गत अवशेष 20 प्रकरणों के संबंध में संबंधित विभागों को निस्तारण के लिए भिजवाए जा चुके हैं।

वर्षा जल संरक्षण की पहल

जैसलमेर जल संसाधन उपखण्ड द्वारा महानरेगा सुनिश्चित रोजगार योजना के तहत जिले में 15 तालाबों की खुदाई का कार्य करवाया गया। इन पर 38529 मानव दिवस सृजित हुए और 33.49 लाख का भुगतान हुआ। इन सभी तालाबों की भराव क्षमता में 65.47 करोड़ लीटर की बढ़ोतरी हुई व वर्षा जल संरक्षण की उपलब्धि हासिल हुई।

खनन से खुशहाली

जैसलमेर जिला भूगर्भीय सम्पदा की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण होने के साथ ही राजस्व संग्रहण का बहुत बड़ा स्रोत भी है। जैसलमेर जिले में पिछले चार वर्ष में खान एवं भू विज्ञान विभाग द्वारा कुल 224 खनन पट्टे स्वीकृत किए गये। इनमें मारबल-27, ग्रेनाईट-19, लाईम स्टोन (फ्लोरिंग)-147, मैसनरी स्टोन-29 तथा प्रधान खनिज के रूप में जिप्सम व सिलिसियस अर्थ का एक-एक पट्टा स्वीकृत है। इन पट्टों से लक्ष्याधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है। विगत चार वर्ष में जैसलमेर जिले में अवैध खनन के 25 तथा अवैध निर्गमन के 173 प्रकरण बनाये गये जिनमें 36.65 लाख रुपयों की वसूली की गई। जिले में स्वीकृत खानों से परोक्ष-अपरोक्ष रूप से 3500 श्रमिकों को आजीविका प्राप्त हो रही है।

इसी प्रकार विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों में जैसलमेर जिला उल्लेखनीय उपलब्धियों के साथ विकास के पथ पर अग्रसर है।

जैसलमेर प्रशासन डायरी आज की खबरें


जैसलमेर प्रशासन डायरी आज की खबरें 

बाल श्रम रोकथाम के लिए समन्वित प्रयास की जरूरत अध्यक्ष मोदी

जिले को बाल श्रम से मुक्त करायें

बाल संरक्षण समिति की बैठक में बाल संरक्षण के नये प्रावधानों की दी जानकारी

जैसलमेर, 18 दिसम्बर/ जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अशोक मोदी ने कहा कि जिले में बाल श्रम रोकथाम के लिए समन्वित प्रयास की जरूरत हैं। उन्होने कहा कि हम सबको मिलजुल कर बाल श्रम करने वालों को रोकना हैं एवं इसके लिए समाज में जनचेतना भी जगानी हैं। उन्होने कहा कि बालश्रम एक कानूनी अपराध जिसे कानून के तहत रोकने के भी हमें पूरे प्रयास करनें है।

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मोदी मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में बाल कल्याण संरक्षण एवं उनके पुनर्वास के लिए संचालित मानक प्रकि्रया एवं नये प्रावधानों की जानकारी के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में संभागियों को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यशाला में पुलिस उप अधीक्षक शायरसिंह, वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा , शिक्षाविद बालकृष्ण जोशी, समिति सदस्य श्रीमती तुलछी देवी व्यास, श्रीमती भगवती देवी तंवर, प्रेम प्रकाश सेवक, के साथ ही अन्य संभागी उपस्थित थे।

बालश्रम रोकथाम के नये प्रावधानों की दी जानकारी

मोदी ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बाल श्रमिक पहचान,मुक्ति, संरक्षण एवं पुनर्वास के लिए संचालित नवीन प्रावधानों एवं कानून की विस्तार से जानकारी दी एवं बाल श्रम रोकथाम के पुलिस, श्रम विभाग, बाल कल्याण समिति, जिला बाल कल्याण संरक्षण ईकाई, जिला प्रशासन के अधिकारों एवं दायित्वो पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।

सूचना मिलते ही कराये बाल श्रमिक को मुक्त

अध्यक्ष मोदी ने जिले में बाल श्रम रोकथाम के लिए इन विभागो को विशेष कार्य सलाह दी एवं कहा कि बाल श्रम की सूचना मिलते ही उसको बाल श्रम से मुक्त कराएं एवं बाल श्रम कराने वाले नियोक्ता के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लावें ताकि हम इस ओर सार्थक प्रयास कर सके।

कन्या भ्रुण हत्या रोकथाम के लिये करे विशेष प्रयास

मोदी ने कहा कि जिले में सभी के प्रयासो से बाल श्रम रोकथाम के लिए विशेष कार्य करने के कारण बाल श्रम के कम से कम मामले आये है इसके लिये सभी बधाई के पात्रा है। उन्होंने कन्या भु्रण हत्या रोकथाम के लिये भी विशेष प्रयास करने की आवश्यकता जताई। उन्होने सभी से आग्रह किया हैं कि शादीविवाह में भी बाल श्रम को राकने के पूरे प्रयास करे।

पुलिस विभाग दे पूरा सहयोग

उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक से आग्रह किया है कि वे प्रत्येक थाने में बाल श्रम कल्याण अधिकारी की नियुक्ति करे एवं बाल श्रम रोकथाम के पूरे प्रयास करे तथा बाल कल्याण समिति को इसके लिये पूरा सहयोग दे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक तीन माह में प्रत्येक थानाधिकारी को उनके क्षेत्रा में बाल श्रम के कितने मामले दर्ज हुए है एवं उसमे क्या कार्यवाही की उसके बारे में जिला बाल कल्याण समिति को रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।

बालश्रम कराने पर यह होगी कार्यवाही

उपाधीक्षक पुलिस शायरसिंह ने कार्यशाला में बालश्रम रोकथाम के लिये पुलिस द्वारा पूरा सहयोग दिलाने का विश्वास दिलाया। सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बाल श्रम रोकथाम के लिये जारी नवीन दिशानिर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक दोषी नियोजक के विरूद्ध अधिनियम के तहत 20 हजार रूपये की वसुली की जायेगी तथा प्रति बालश्रमिक 5 हजार रूपये राज्य सरकार के और से बालश्रमिक के कल्याण कोष में जमा करवाया जाकर उसके पुनर्वास पर खर्च किये जायेगे।

समाज में जगायें जागृति

वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा, शिक्षाविद बालकृष्ण जोशी ने भी बालश्रम रोकथाम के लिये सारगर्भित सुझाव दिये एवं कहां कि इसके लिये समाज में जागृति पैदा करने तथा आवश्यकताओं के कारण बालश्रम कराने वाले परिवारों के नियोजन की तरफ विशेष प्रयास करने की सलाह दी।

ये थे उपस्थित

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी के.पी.सिंह, प्राचार्य श्रीवल्लभ पुरोहित, जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी जयप्रकाश चारण, श्रम निरीक्षक हरेन्द्र शर्मा, उरमूल ट्रस्ट के अशोक शर्मा, चाईल्ड हैल्प के योगेन्द्र रॉय, महिला एवं बाल विकास के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

--000---

प्रशासन गांव के संग अभियान 2013

शिविरों में राजस्व विभाग द्वारा ये कार्य किए जायेगे


जैसलमेर, 18 दिसम्बर/ जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2013 का संचालन 10 जनवरी से प्रारम्भ किया जायेगा। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा शिविर के दौरान अनेकों कार्य सम्पादित किए जाकर लोगों को राहत प्रदान की जायेगी।

जिला कलक्टर त्यागी ने बताया कि अभियान के दौरान आयोजित शिविर में राजस्व विभाग द्वारा कृषि भूमि के विभिन्न प्रकार के नामान्तकरण खोले जायेगे, पात्रा गैर खाते दार कृषको को खातेदारी अधिकार प्रदान करने, कृषि प्रयोजनार्थ राजकीय भूमि का आवंटन, पूर्व में आवंटित की गई भूमि का नियमानुसार राजस्व रिकॉर्ड में इन्द्राज करना, नवीन पासबुक्स जारी करना, पुरानी पासबुको को आंदिनांक करना एव वितरण करने संबंधित कार्य किये जायेगे।

इसी प्रकार कृषको को राजस्व रिकॉर्ड की मौके पर प्रति उपलब्ध कराना, आबादी भूमि विस्तार के लिए राजकीय भूमि का आंबटन, जन उपयोगी परियोजनार्थ के लिए भूमि का आरक्षण एवं आवटन, राजकीय भवनो के लिए भूमि का आरक्षण एवं आवटन, रास्तों का राजस्व रिकॉर्ड में इन्द्राज, सह काश्तकारों की सहमति से कृषि जोतो का विभाजन, पत्थरगी सीमा ज्ञान के प्रार्थना पत्राों का निस्तारण, पात्रा व्यक्तियों को जाति एवं मूल निवासी प्रमाण पत्रा, अतिक्रमण के मामलों का निस्तारण, राजस्व विभाग द्वारा जारी नागरिक अधिकार पत्रा के बारे में जानकारी एवं प्राप्त शिकायतो का निस्तारण, सरकारी भूमि पर पूराने बने हुए कुओ का नियमितीकरण, राजस्व रिकॉर्ड में दुरस्ती, लोकसेवा गारण्टी एवं जनसुनवाई अधिकार के प्रावधानों की जानकारी इत्यादि कार्य शिविर में किए जायेगे।

--000---

पर्यावरण संरक्षण के संबंध में विशेष कार्य करें अतिरिक्त जिला कलकटर धानका

जैसलमेर, 18 दिसम्बर / अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कही पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष कार्य करे। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को और अधिक शुद्ध बनाया जा सकता है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर धानका ने मंगलवार को कलक्टेट सभागार में आयोजित जिला पर्यावरण समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में जिले में पर्यावरणीय समस्याओं पर विस्तार से समीक्षा की गई एवं उनके समाधान के संबंध में सुझाव पर चर्चा की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की नहर के किनारे पडे पेडो को हटाकर उसकी लकडी की बिक्री के लिए आवश्यक कार्यवाही करे ताकि समय पर राजस्व अर्जित हो सके वही अवैध रूप से लकडी की चोरी भी न हो।

उन्होंने जैसलमेर नगर परिषद क्षेत्रा में खाली पडी भूमि पर आगामी वर्षाकाल में वन विभाग को पौधे लगाने के निर्देश दिए वही नगरपरिषद को इसमें पूरा सहयोग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए की वे बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए इनसीलेटर की व्यवस्था करे।

बैठक में समिति सचिव एवं उपवन संरक्षक जी.क.े वर्मा, उपनिदेशक डेजर्ट नेशनल पार्क करण सिहं, अधीकक्षण अभियन्ता डी.सी. हर्ष, अरावली जिप्सम के पंकज कुमार, आवासन मंडल के नरेश मेहता, जिला शिक्षा अधिकारी के.पी सिंह, पुरातत्व विभाग के महेन्द्र कुमार उपस्थित थे।

--000---

अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण सतर्कता समिति की बैठक बुधवार को

जैसलमेर, 18 दिसम्बर/ अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण के लिए गठित सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में बुधवार, 19 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। सहायक निदेशक हिम्मत सिंह कविया ने यह जानकारी दी।

--000---

जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति की बैठक बुधवार को

जैसलमेर, 18 दिसम्बर/ जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 19 दिसम्बर, बुधवार को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। श्रम निरीक्षक हरेन्द्र शर्मा ने यह जानकारी दी।

युवक ने किया आत्मदाह,मौके पर मौत

युवक ने किया आत्मदाह,मौके पर मौत

हनुमानगढ़। तनाव और मानसिक रूप से परेशान एक 37 वर्षीय युवक दीपक ने मंगलवार को यहां पुलिस डिप्टी एसपी ऑफिस के पास आत्मदाह कर लिया। पुलिस के सामने गंभीर रूप से झुलसे इस युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

सूत्रों के अनुसार उसने सुबह करीब 10 बजे मृतक दीपक ने खुद पर तेल डालकर आग लगा ली। सूचना पर मौक पर पुलिसकर्मी भी पहुंचे लेकिन दीपक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार दीपक सहनक (37) सांगरिया के वार्ड-2 धानका बस्ती का रहने वाला था। वह पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से तनाव ग्रस्त था। परिवाल वालों का कहना है कि दीपक मानसिक रूप से परेशान था और नशा भी करता था। दीपक के दो बच्चे है।

मुंबई: जायदाद की खातिर महिला ने किए पति के 11 टुकड़े



मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे कल्याण में संपत्ति के लिए पत्नी पर पति की हत्या का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

यही नहीं महिला ने पति की हत्या के बाद शव के 11 टुकड़े कर दिए और बैग में रखकर ठिकाने लगाने की कोशिश की थी. 

पुलिस के मुताबिक महिला ने मुंबई के पास टिटवाला में अपने पति की करोड़ों की जायदाद हड़पने के लिए जेठ और कुछ लोगों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. 

आरोप है कि पत्नी ने इन लोगों के साथ पति के शव के 11 टुकड़े किए और उन्हें बैग में भरकर टिटवाला के शनि मंदिर के पास फेंक दिया. 

स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर पुलिस को इस बैग के बारे में पता चला. जिस व्यक्ति की हत्या हुई है वो दूध का कारोबार करता था और उसके नाम करोड़ों की संपत्ति है. 

जिस महिला पर हत्या का आरोप है वो मृतक की दूसरी पत्नी है.

जैनों ने माँगा अल्पसंख्यक का आरक्षण

जैनों ने माँगा अल्पसंख्यक का आरक्षण 

जैन समाज ने आरक्षण की मांग लेकर निकली रैली 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मंगलवार को जैन समाज के सेकड़ो लोगो ने रैली निकल जैनों को अल्पसंख्यक घोषित कर आरक्षण का लाभ देने की मांग की हें .जैन समाज के लोगो ने मंगलवार को प्रताज दस बजे बड़ी तादाद में एकत्रित होकर रैली के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जन्हा समाज के लोगो ने ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंप लार जैन समाज को अल्पसंख्यक वर्ग में शामिल कर आरक्षण का लाभ देने की मांग की .

अनुकरणीय मोरखाना में शराब पर पाबंदी

अनुकरणीय मोरखाना में शराब पर पाबंदी


नोखा। मोरखाना ग्राम पंचायत व ग्रामवासियों ने सोमवार को सभा कर सर्व सम्मति से गांव में शराब पीने व बेचने पर पाबंदी लगाने का फैसला किया। सरपंच सुमित्रा कंवर ने बताया कि इस फैसले की सूचना उपखंड अघिकारी व थानाघिकारी को दे दी गई है। सरपंच ने बताया कि गांव में शराब पीकर उत्पात मचाने की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर मोरखाना आथूना व अगूना गांव के मुखियाओं की सभा बुलाई गई।

इसमें विचार विमर्श के बाद शराब के सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया गया। अगर कोई व्यक्ति शराब पीता पकड़ा गया तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। सभा में नोखा पंचायत समिति उप प्रधान मदन कंवर, पूर्व सरपंच शेरसिंह भाटी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

बाड़मेर बाईस कोचिंग पर छात्रो के दो गुट भीडे


बाड़मेर बाईस कोचिंग पर छात्रो के दो गुट भीडे


पुलिस पहुंची मौके पर


बाड़मेर जिला मुख्यालय कल्याण पूरा मार्ग नंबर चार पर संचालित निजी कोचिंग सेंटर बाईस कोचिंग पर मंगलवार प्रातः सात बजे छात्रो के दो गुटों के बीच जोरदार झड़प हो गई .जिसे बढ़ता देख स्थानीय पुलिस विभाग को सूचित किया .घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली .शहर कोतवाल नाजिम अली सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा तथा मामला शांत कराया .शहर की मुख्य आबादी के बीच चल रहे बाईस कोचिंग को लेकर पदौसियो द्वारा कई बार पुलिस और प्रशासन को आपतिया दर्ज कराइ गई मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई .आये दिन छात्र गुटों के बीच झगड़े के कारन मोहलेवासियो को परेशानी का सामना करना पद रहा हें ,मंगलवार सबह छत्रो के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई जिसने शीघ्र उग्र रूप धारण कर लिए नौबत हाथा पी और मारपीट तक पहुँचाने पर पुलिस को सूचित किया गया .पुलिस मौके पर हें .

हीरो बनाने का झांसा दे 7 किशोरों को ठगा



जयपुर। अशोक नगर थाने के पास एक होटल में ठहरे तीन युवक व दो युवतियों ने पंजाबी फिल्म में काम देने का झांसा देकर 7 किशोरों से10 मोबाइल, एक लैपटॉप व 17 हजार रूपए उड़ा लिए। पीडितों का आरोप है कि अभियुक्तों के फरार होने पर होटल प्रशासन ने उनको पकड़ लिया और अभियुक्तों के बिल का खर्च एक लाख रूपए वसूलने का दबाव बनाया। दिन भर बंधक रहने के बाद सोमवार शाम को किशोरों के परिजन होटल पहुंचे, तब उनको छोड़ा गया।
city news 
इस संबंध में पीडितों ने अशोक नगर थाने में शिकायत दी है। जयसिंहपुरा खोर निवासी हरीश कुमार, ऎरिक जोसफ, विकास सिंह, दीपक मीणा, विशाल खत्री व कूकस निवासी ओमप्रकाश शर्मा व रेशू शर्मा ने एक डांस ग्रुप बना रखा है। सभी दसवीं और बारहवीें के छात्र हैं। इन लोगों ने अपने ग्रुप के संबंध यू-ट्यूब पर जानकारी दे रखी है।

एक शॉट का एक हजार
शनिवार को होटल में ठहरे विक्रम, सिद्धार्थ ओबराय, उदयभान व दो युवतियों ने किशोरों से मोबाइल पर संपर्क किया और पंजाबी फिल्म में काम देने का झांसा दे होटल बुलाया। रविवार शाम पीडित होटल पहुंचे तो उन्हें एक शॉट के एक-एक हजार रूपए देने का झांसा दिया। अभियुक्तों ने प्रेक्टिस के दौरान मोबाइल, लैपटॉप व रूपए रखवा लिए। सोमवार तड़के अभियुक्त चुपचाप पीडितों के मोबाइल, लैपटॉप व रूपए लेकर फरार हो गए। होटल प्रशासन ने बिल न देकर जाने पर पीडितों को पकड़कर बैठा लिया।

new foto maharawal of jaisalmer riyasat..brijraj singh









maharawal of jaisalmer riyasat..brijraj singh 


जैसलमेर रियासत के महारावल ब्रिजराज सिंह 

जैसलमेर सूर्यागढ़ बनी लीडर्स ऑफ टूमारो


जैसलमेर सूर्यागढ़ बनी लीडर्स ऑफ टूमारो
--------------------------------
 
जैसलमेर स्टार कैटेगरी की होटल सूर्यागढ़ लगातार बुलंदियां छू रही है। इसी क्रम में पिछले दिनों होटल सूर्यागढ़ को दिल्ली में लीडर्स ऑफ टूमारो का अवार्ड मिला। होटल के एमडी मानवेन्द्रसिंह को वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा और सुनील भारती मित्तल ने इस अवार्ड से नवाजा। एमडी मानवेन्द्रसिंह ने बताया कि ईटी नाउ की ट्रेवल एंड होस्पीटेलिटी कैटेगरी में सूर्याग
ढ़ को यह अवार्ड मिला। उन्होंने बताया कि इसके लिए कुल 63 हजार एंट्री थी जिसमें से पांच बेस्ट इंडस्ट्रीज को चुना गया। सूर्यागढ़ की टक्कर बड़ी बड़ी कंपनियों से थी, जिसमें सूर्यागढ़ ने बाजी मारी और यह अवार्ड हासिल किया। उन्होंने बताया कि यह अवार्ड जैसलमेर व सूर्यागढ़ के लिए बहुत मायने रखता है और इसका श्रेय टीम वर्क को है। —

जोधपुर.दो मसाज पार्लर और एक होटल में चल रहा था सेक्स का धंधा!

दो मसाज पार्लर और एक होटल में चल रहा था सेक्स का धंधा!दो मसाज पार्लर और एक होटल में चल रहा था सेक्स का धंधा!दो मसाज पार्लर और एक होटल में चल रहा था सेक्स का धंधा!


जोधपुर.शहर के अलग-अलग इलाकों में मसाज पार्लर की आड़ में अनैतिक कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार को दो स्पा सेंटर और एक होटल पर दबिश देकर 17 जनों को गिरफ्तार किया है। इनमें 8 युवतियां व और 9 युवक हैं।
 डीसीपी (पश्चिम) अजयपाल लांबा ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की शिकायतें मिली थी। इस आधार पर एसीपी (पश्चिम) की टीम को इनकी निगरानी के निर्देश दिए गए। इन टीमों ने कई दिनों तक निगरानी के बाद अनैतिक गतिविधियों की पुष्टि की तो एसीपी प्रीति जैन, कुंवर राष्ट्रदीप व पहाड़सिंह की अलग-अलग टीमें बनाई गई। इनमें एसीपी जैन की टीम ने सरदारपुरा बी रोड स्थित गंगा स्पा सेंटर के संचालक भवानी सिंह राजावत, जितेंद्र सिंह, गणोश सिंह शेखावत, मणिपुर निवासी लियांग सिलयु, चोआंग पिलयु को गिरफ्तार किया। इसी तरह, एसीपी कुंवर राष्ट्रदीप की टीम ने ओलिंपिक रोड स्थित होटल नवरतन प्लाजा पर दबिश दी। यहां से पुलिस ने होटल संचालक राजीव कुमार रंजन, शबनम, पिंकी, चैनाराम व महेंद्र को पीटा के तहत गिरफ्तार किया। एसीपी पहाड़सिंह की टीम ने सरदारपुरा ए रोड पर अरिहंत टॉवर में स्थित तेजस स्पा एंड मसाज सेंटर पर दबिश दी। यहां से स्पा सेंटर के संचालक अरुण अशोककेन, भाग्यलक्ष्मी, शालिनी, राजेश्वरी, उदयमन, अमुआनंदन, सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया। इस संबंध में सरदारपुरा थाने में पीटा के तहत तीन प्रकरण दर्ज कर जांच सरदारपुरा थानाधिकारी कालूराम को सौंपी गई है।

दुष्कर्म के आरोपियों को 10 वर्ष का कारावास

दुष्कर्म के आरोपियों को 10 वर्ष का कारावास


जालोर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेशचंद्र पारीक ने दुष्कर्म के दो आरोपियों को 10-10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। मामले के अनुसार दो वर्ष पूर्व शाम के समय दूध लेने जा रही सरनाऊ निवासी एक युवती को भंवराराम पुत्र जावताराम विश्नोई व वसनाराम पुत्र करसन भील जबरदस्ती जीप में डालकर ले गए। जिसके बाद रमणा गांव के पास एक खेत में ले जाकर दोनों ने युवती से दुष्कर्म किया। जिसके बाद वे युवती को प्रभुराम गवारिया के सुपुर्द कर चले गए, उसने भी उससे दुष्कर्म किया। घटना के बाद युवती के पिता ने सांचौर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद न्यायाधीश ने दुष्कर्म का दोषी मानते हुए वचनाराम भील और प्रभुराम गवारिया को 10-10 वर्ष की सजा सुनाई। इस मामले में अब तक तीसरा आरोपी भंवराराम विश्नोई फरार है

सोने की चूडिय़ां नहीं देने पर बहू को जलाया


सोने की चूडिय़ां नहीं देने पर बहू को जलाया


भीलवाड़ा की बेटी के साथ मप्र के जावरा में हुई घटना, दस दिन से जिंदगी व मौत से संघर्ष करने के बाद दम तोड़ा

भीलवाड़ा सोने की चूडिय़ां नहीं देने पर भीलवाड़ा की बेटी को उसके मध्यप्रदेश के जावरा स्थित ससुराल में जिंदा जला दिया। करीब दस दिन से जिंदगी से संघर्ष कर रही इस बेटी ने सोमवार सुबह भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में दम तोड़ दिया। जावरा थाना प्रभारी बीपी वर्मा ने दूरभाष पर बताया कि नाथद्वारा सराय भीलवाड़ा निवासी माया की शादी 12 साल पहले जावरा के दुर्गाशंकर सिंधी से हुई थी। पति दुर्गाशंकर ट्रेन में नमकीन बेचता था। माया से पति, सास निर्मला व ननद पुष्पा दहेज स्वरूप सोने की चूडिय़ों की मांग कर रहे थे। पीहर पक्ष की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से माया, आरोपियों की यह मांग पूरी नहीं कर पाई। मांग पूरी नहीं करने पर छह दिसंबर की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे सास निर्मला ने माया पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। इस दौरान पति व ननद भी कमरे में मौजूद थे। इससे माया गंभीर रूप से झुलस गई। उन्हें रतलाम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सात दिसंबर को रतलाम से भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। घटना के दस दिन बाद सोमवार सुबह माया ने दम तोड़ दिया। जावरा पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव पीहर पक्ष को सौंप दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि जानलेवा हत्या का मामला दर्ज कर दिया गया है।


पति, सास व ननद गिरफ्तार

आठ दिसंबर को जावरा पुलिस ने माया के बयान पर पति, सास व ननद के खिलाफ दहेज की मांग कर प्रताडि़त करने व जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। उसी दिन पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश करने पर तीनों को जेल भेज दिया गया था।

पहले भी कर चुके कोशिश : माया को जान से मारने की कोशिश एक साल पहले भी उसके ससुराल पक्ष के लोग कर चुके हैं। तब इन लोगों ने माया को छत से धकेल दिया था। माया बच गई। इसके बावजूद वह इन आरोपियों की प्रताडऩाओं का सामना कर ससुराल में ही रह रही थी।

छोटी बहन को भी मारा था : यूआईटी के पूर्व ट्रस्टी विनोद झुर्रानी ने बताया कि माया की एक बहन को दस साल पहले दहेज की खातिर जिंदा जला दिया था। उसकी भी मौत हो गई। इस मामले में पति को उम्र कैद हो गई थी।



मृतका चार बच्चों की मां थी, जबकि माया के आठ वर्षीय एक बेटा है।

नानी पर पांच बच्चों की जिम्मेदारी

माया के पिता नहीं है। मां और दो भाई हैं। भाई बीमार हैं। परिवार मां चलाती हैं। माया की छोटी बहन की मौत के बाद उसके चार बच्चे नानी के पास थे। अब माया की मौत हो जाने व पति सास के जेल में होने से उसके भी एक बेटे को पालने की जिम्मेदारी माया की मां पर आ गई है।

सोमवार, 17 दिसंबर 2012

7 विभूतियों को "राजस्थान रत्न"

7 विभूतियों को "राजस्थान रत्न"

जयपुर। मरूधरा की 7 विभूतियां सोमवार को "राजस्थान रत्न" से सम्मानित हुईं। राज्यपाल माग्रेट आल्वा,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पर्यटक मंत्री बीना काक ने राजधानी के जवाहर कला केन्द्र में आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान देने वाली इन विभूतियों को इस सम्मान से नवाजा।

सम्मान के रूप में इन विभूतियों को एक लाख रूपए का चैक,शॉल,प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। प्रदेश में पहली बार शुरू हुए इस सम्मान की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में की थी।

"राजस्थान रत्न" से सम्मानित होने वालों में लोक कला संरक्षण एवं संवर्घन के लिए स्व. कोमल कोठारी,साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले स्व. कन्हैया लाल सेठिया,,गजल गायक स्व. जगजीत सिंह,राजस्थानी कथा साहित्य के लिए विजय दान देथा,मोहन वीणा वादन के लिए पंडित विश्व मोहन भट्ट,मांड गायकी (लोक गायन) के लिए स्व. अल्लाह जिलाई बाई तथा राजस्थानी साहित्य एवं संस्कृति के लिए वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मी कुमारी चुडावत शामिल हैं।

ट्रक-जीप भिड़ंत में 18 की मौत,7 घायल

ट्रक-जीप भिड़ंत में 18 की मौत,7 घायल
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र में सोमवार कोे ट्रक और यात्री जीप की आमने सामने की जोरदार भिडंत के दर्दनाक हादसें में 18 लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मैहर थाना क्षेत्र के सरला नगर में सुबह दस बजे करीब विपरीत दिशा से आ रही जीप कोे ट्रक ने सामने से जोरदार टककर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप पूरी तरह से ट्रक में घुसकर चिपक गई।

हादसे की खबर लगने पर घटनास्थल पहुंचे पुलिस बल और अन्य की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया गया, तब जाकर मृतकों और घायल कों का पता लगा। घटनास्थल पर ही 12 लोगों ने दम तोड़ दिया था और 13 घायलों को मैहर और सतना जिला मुख्यालय में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इलाज के दौरान 6 घायलों के दम तोड़ देने से मृतकों की संख्या 12से बढ़कर 18 हो गई। मृतको में 11 पुरूष, 4 महिला, 2 बालिका और एक बालक शामिल है। मृतकों में जीप में सवार 16 यात्री शामिल है। इनमें राजा बाबू (50), रामी कोल(48), पुष्पेन्द्र कोरी (3), नीलम कुशवाह (12), रजनी नामदेव (35), वृन्दा कोरी (45), गुहिया बुनकर (32), विश्वभर कोरी (58), कांति कुमार शुक्ला (27), गुलाम रानी मिश्रा (78), हिमांशु गुप्ता (40), चुनकाई प्रजापति (44), और रामकिशोर मिश्रा (35) है। शेष दो मृतकों में इंडिका कार में सवार 35 वष्ाीüय राजेश्वर और 34 वर्षीय रामकिशोर भी शामिल है। मैहर और सतना के शासकीय अस्पताल में सात घायलों का इलाज चल रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह दर्दनाक हादसा ट्रक को ओवर टेक कर रही यात्रियों से भरी जीप के सामने से आ रहे ट्रक से टकरा जाने से हुआ है। ट्रक से टकराने के बाद जीप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर ट्रक से चिपक गई थी। हादसे की भयावता का पता इस बात से पता चलता है कि जीप के चालक और क्लीनर को काफी मशककत के बाद जीप के नीचे से निकाला गया। इसके चलते जीप में बैठे 22 यात्रियों में से 16 मौत का शिकार हो गए। इस हादसे के दौरान पीछे से आ रहा ट्रक भी सामने से आ रही कार से टकरा गया।

जिससे कार में सवार दो लोग की अकाल मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों और मृतकों के शव फंसी हुई जीप से निकालने में मदद की। साथ आसपास के लोगों ने इस काम में काफी सहयोग प्रदान किया। इस दर्दनाक में देढ दर्जन लोगों के मारे जाने से मैहर और सतना जिला मुख्यालय में शोक लहर दौड़ गई। मोहल्लों और चौराहों पर लोग इस हादसे के बारे में जानकारी लेते हुए देखे गए।

राज्य मंत्री राजकुमार को 3 साल की सजा

राज्य मंत्री राजकुमार को 3 साल की सजा

जयपुर। जयपुर की निचली अदालत ने सोमवार को 15 साल पुराने मामले में राजस्थान के चिकित्सा राज्य मंत्री राजकुमार शर्मा को 3 साल सजा सुनाई है। छात्रनेता से मंत्री बने राजकुमार शर्मा को राजकार्य में बाधा पहुंचाने का दोषी पाया गया।

उनके साथ विधायक हनुमान बेनिवाल व विजय देहुड़ा को भी 3-3 साल की सजा सुनाई गई। हालांकि,कोर्ट ने तीनों को जमानत पर रिहा कर दिया है।


3 साल की सजा वाले इस फैसले के खिलाफ राजकुमार शर्मा सहित अन्य के पास ऊपरी अदालत में जाने का विकल्प है। उल्लेखनीय है कि मंत्री पद पर रहते हुए इस मामले में राजकुमार पहले भी जमानत ले चुके हैं।

यह था मामला

राजकार्य में बाधा पहुंचाने का यह मामला 1997 का है। राजकुमार शर्मा उस समय राजस्थान यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत थे। बतौर छात्र नेता उन्होंने महारानी कॉलेज के बाहर पुलिस का रास्ता रोका था।

इस दौरान राजकुमार और अन्य के खिलाफ पुलिस से मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। मामले में पिछले 15 साल से सुनवाई चल रही थी। इस दौरान राजकुमार छात्रनेता से राजनेता बने और फिर राज्य सरकार में मंत्री बन गए। मंत्री रहते हुए राजकुमार इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में उपस्थित नहीं हो सके और उन्हें जमानत भी लेनी पड़ी थी।

पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ की पत्नी की हत्या

इस्लामाबाद।। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मोटरसाइकल सवार अज्ञात बंदूकधारियों ने राजनीतिज्ञ की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।

न्यूज पेपर 'जिओ न्यूज' ने पुलिस के हवाले से बताया कि 2 बंदूकधारियों ने कोटरी के सिकंदराबाद कॉलोनी में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-नवाज) के जिला अध्यक्ष निसार अहमद चांडिया के घर पर दो बंदूकधारियों ने शनिवार रात को हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि हमले में बिलकिस चांडिया की मौत हो गई। गोली उनके सिर में लगी थी। राजनीतिज्ञ ने आपसी रंजिश की बात से इनकार किया है।

रिजर्वेशन में प्रमोशन बिल राज्यसभा से पास

नई दिल्ली।। राज्यसभा में आज प्रमोशन में आरक्षण का रास्ता साफ करने वाले संविधान संशोधन बिल को राज्यसभा ने भारी बहुमत से पास कर दिया है। अब यह बिल मंजूरी के लिए लोकसभा को भेजा जाएगा।

सोमवार को प्रमोशन में रिजर्वेशन बिल पर हुई वोटिंग में बिल के पक्ष में 184 मत पड़े जबकि इसके खिलाफ 8 वोट। उच्च सदन से पास होने के बाद अब यह बिल लोकसभा में पेश किया जाएगा।

समाजवादी पार्टी और शिवसेना पहले ही घोषणा कर चुकी थीं कि वे इस बिल का विरोध करेंगी। बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने इसके समर्थन में विप जारी कर रखा था। मायावती भी इस बिल को पारित करवाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए थीं। ऐसे में 117वें सविंधान संशोधन बिल का राज्यसभा से पारित होना पहले से तय माना जा रहा था।

दरअसल कांग्रेस और बीजेपी का बड़ा तबका अंदरखाने इस बिल के पक्ष में नहीं था। लेकिन दोनों पार्टियां सोशल इंजीनियरिंग की वजह से इसका विरोध करने से परहेज कर रही थीं। ऐसे में आशंका यह भी जताई जा रही थी कि कहीं क्रॉस वोटिंग न हो जाए। मगर, राज्यसभा में यह बिल बिना किसी दिक्कत के पास हो जाने के बाद अब माना जा रहा है कि लोकसभा में भी इसके पास होने में खास कठिनाई नहीं होगी।

केरलः बहन को हवस का शिकार बना दोस्तों से गैंगरेप करवाता रहा भाई

कसरगोड़. केरल में परिजनों द्वारा रेप के मामलों के पर्दाफाश का सिलसिला जारी है। इस बार एक 14 वर्षीय लड़की के साथ उसके सगे भाई और भाई के दोस्तों द्वारा दो साल तक रेप करने का मामला सामना आया है।
केरलः बहन को हवस का शिकार बना दोस्तों से गैंगरेप करवाता रहा भाई
पुलिस के मुताबिक पिछले दो साल के दौरान पीड़ित लड़की को कर्नाटक के कई स्थानों पर ले जाकर बलात्कार किया गया। पुलिस द्वारा लड़की को चार लोगों के साथ होटल में देखकर पूछताछ करने के बाद बलात्कार का यह मामला सामने आया। लड़की से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस का कहना है कि लड़की के साथ कुछ और लोगों ने भी बलात्कार किया हो सकता है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

पिछले कुछ महीनों में केरल में सगे रिश्तेदारों द्वारा रेप के कई सनसनीखेज मामले सामने आए हैं। एर्नाकुलम में 17 साल की एक लड़की के साथ उसके पिता और अन्य लोग पिछले एक साल से रेप कर रहे थे। वहीं एक 6 साल की बच्ची से पिता ने जबरदस्ती शराब पिलाकर रेप किया। केरल के ही कन्नूर जिले में एक 13 साल की एक लड़की के साथ पिता, भाई और चाचा पिछले दो साल से रेप कर रहे थे।

एग्जिट पोलः गुजरात में मोदी को फिर मिलेगा पूर्ण बहुमत

narendra-modi

नई दिल्ली ।। गुजरात में सोमवार को दूसरे और आखिरी दौर की वोटिंग समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती नतीजों के मुताबिक गुजरात में बीजेपी को एक बार फिर विशाल बहुमत मिलने वाला है। हिमाचल में जरूर कांग्रेस के आने की बात कही गई है।

(हम पाठकों के सामने यह बात साफ कर देना चाहते हैं कि ये नतीजे एग्जिट पोल के हैं जो एक तरह का अनुमान हैं। चुनाव के नतीजे 20 दिसंबर को आएंगे।)

सी वोटर के मुताबिक गुजरात में बीजेपी को इस बार 46 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। एजेंसी के मुताबिक अगर यह अनुमान सही है तो प्रदेश की 182 सीटों में से 124 सीटों पर बीजेपी का कब्जा हो जाएगा। सी वोटर के मुताबिक कांग्रेस को 34 फीसदी वोट मिलने वाले हैं। एक अन्य एजेंसी चाणक्या के एग्जिट पोल मुताबिक तो बीजेपी को 140 सीटें मिलने वाली हैं। चाणक्या के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सत्ता में वापसी नहीं हो पाएगी। यहां कांग्रेस को 40 सीटें मिलेंगी जबकि बीजेपी की सीट संख्या 23 तक सिमट आएगी। चाणक्या के एग्जिट पोल के नतीजे टाइम्स नाउ, न्यूज 24 और ईटीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे हैं। ये नतीजे आप नीचे के टेबलों में भी देख सकते हैं।

गुजरात: सीटों का अनुमान (चाणक्या)
पार्टी
वोट
2007
वोट
2012(भविष्यवाणी)
सीट
2007
सीट
2012(भविष्वाणी)
बीजेपी
49%
50% ± 3%
117
140 ± (प्लस/माइनस) 11 सीटें
कांग्रेस
38%
35% ± 3%
59
40 ± (प्लस/माइनस) 11 सीटें
अन्य
13%
15% ± 3%
6
2 ± (प्लस/माइनस) 3 सीटें
हिमाचल प्रदेश: सीटों का अनुमान (चाणक्या)
पार्टी
वोट
2007
वोट
2012(भविष्यवाणी)
सीट
2007
सीट
2012(भविष्यवाणी)
कांग्रेस
39%
44 ± 3%
23
40 ± (प्लस/माइनस) 7 सीटें
बीजेपी
44%
39 ± 3%
41
23 ± (प्लस/माइनस7 सीटें
अन्य
17%
17 ± 3%
4
5 ± (प्लस/माइनस) 3 सीटें

बाड़मेर में 45 लाख रूपये की अवेध शराब बरामद

बाड़मेर में 45 लाख रूपये की अवेध शराब बरामद 

ट्रेलर टेंकर में भरी अवेध हरियाणा निर्मित शराब के 703 कार्टन जब्त एक गिरफ्तार

 बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री अर्जुनसिह पुलिस उप अधीक्षक गुड़ामालानी व श्री गौरव अमरावत नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गुड़ामालानी के निर्देशन पर श्री रावताराम स.उ.नि. मय जाप्ता की गठित टीम द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सोमवार वक्त प्रातः चार बजे  पर मेगा हाईवे पर सरहद आलपुरा के पास नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी वक्त 5.15 एएम पर बालोतरा की तरफ से आ रहे टेंकर टेलर नम्बर जीजे 12 जेड 1767 आता दिखाई दिया जिसको रूकवाकर चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम अर्जुनराम पुत्र गोरधनराम जाति जाट निवासी चोहटन होना बताया। टेंकर मे भरे माल के बारे मे पुछने पर टेंकर को खाली होना बताया मगर संदिग्ध होने से टेंकर की तलाशी ली गई तो टेंकर के 5 खानो मे अवैध व बिना लाईसेन्स की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब भरी पाई गई जिसमें ओफीसर सोईस पव्वो के 360 कार्टन, ओफीसर चोईस बोतलो के 145 कार्टन, पार्टी स्पेशल बोतलो के 98 कार्टन व ब्लयू मूड बोतलो के 100 कार्टन इस प्रकार कुल 703 कार्टन में 4116 बोतल 17280 पव्वें अंग्रेजी बरामद कर मुल्जिम अर्जनराम को गिरफतार कर ट्रक को जब्त किया जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में महत्वपूर्ण सफलात प्राप्त की गई। बरामद शराब की अनुमानित किमत करीब 45 लाख रूपये आंकी गई है।

बाड़मेर प्रशासन से ...आज की खबरें

बाड़मेर प्रशासन से ...आज की खबरें 

गणतन्त्र दिवस हशोर्ल्लास के साथ मनाया जाएगा 

बाडमेर, 17 दिसम्बर। गणतन्त्र दिवस (26 जनवरी,2013) के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर पुरोहित ने कहा कि प्रतिवशर की भांति इस वशर भी गणतन्त्र दिवस हशर और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि इस मौके पर राश्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होने बताया कि गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर भाहर के मुख्य स्थानों, चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकशर्क रोानी की व्यवस्था की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रमों के दौरान निकाली जाने वाली झांकियो तथा सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होने झांकियों में जिले के विकास कार्यो तथा उपलब्धियों को समाहित करते हुए आकशर्क झांकियां निकालने तथा उनके भाीशर्क एवं वाहनों की आवयकता के बारे में 19 जनवरी तक जिला रसद अधिकारी कार्यालय को सूचना भिजवाने के निर्दो दिए। इस दौरान दोपहर में आयोजित होने वाले खेलकूद के कार्यक्रमों पर भी चर्चा की।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर पुरोहित ने गणतन्त्र दिवस पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों तथा व्यवस्थाओं आदि पर विस्तार पूर्वक विचार विमार पचात संबंधित अधिकारियों को सौपी गई जिम्मेदारी को निश्ठापूर्वक पूर्ण करने के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि प्रास्ति पत्रों के लिए प्रस्ताव निर्धारित समय पर भिजवाए जाए।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीणा, उपखण्ड अधिकारी विनीता सिंह जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया, जिला िक्षा अधिकारी (मा.) गोरधनसिंह पंजाबी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 20 को 

बाडमेर, 17 दिसम्बर। जिला परिशद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर भानु प्रका एटूरू की अध्यक्षता में 20 दिसम्बर को दोपहर 12.00 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि उक्त बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की माह नवम्बर तक की वितीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा के अलावा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की प्रगति, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, इन्दिरा आवास योजना, महानरेगा, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम सहित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।
राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम 

जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक 20 को


बाडमेर, 17 दिसम्बर। राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम के कि्रयान्वयन एवं समीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिला कलेक्टर भानु प्रका एटूरू की अध्यक्षता में 20 दिसम्बर को प्रातः 10.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

0-

विदेशी पर्यटको के साथ लपकागिरी करते चार लपके गिरफतार

विदेशी पर्यटको के साथ लपकागिरी करते चार लपके गिरफतार 

 जैसलमेर पर्यटक सिजन एवं आगामी नये साल को जैसलमेर शहर में पर्यटको की भीडभाड को देखते हुए ममता राहुल पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक एवं शायरसिंह वृताधिकारी जैसलमेर के द्वारा लपको के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देशो के तहत सोमवार को वीरेन्द्रिंसह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर एवं शैतानसिंह सउनि प्रभारी पर्यटन सहायता बल के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता एवं पर्यटन सहायता बल में तैनात हैड कानि0 गणपतसिंह, कानि0 देवेन्द्रसिंह, जालमसिंह, भंवरसिंह एवं हेमेन्द्र द्वारा अलगअलग समय में किला उपर, जैन मंदिर, गोपा चौक इत्यादि जगहों पर विदेशी पर्यटकों के साथ लपका गिरी करते 1. जुगताराम पुत्र सांवलाराम जाति मेघवाल नि0 कुछड़ी, 2. महेन्द्रसिंह पुत्र घनश्यामसिंह हजुरी नि0 तालरिया पाड़ा जैसलमेर, 3. राणेखां पुत्र ईमामखां जाति मैरासी नि0 गफूर भटठा जैसलमेर 4. उदयदान पुत्र श्री दुर्गदान चारण नि0 सिंयाधा पु0था0 शेरग़ हाल पुलिस लाईन कच्ची बस्ती जैसलमेर को पर्यटन अधिनियम 2010 के तहत गिरफतार किया गया।

जयपुर जंक्शन पर दिखेगी महिला कुली

जयपुर जंक्शन पर दिखेगी महिला कुली

जयपुर। हर क्षेत्र में अपना स्थान बनाने वाली महिलाएं अब एक नए रोजगार की ओर कदम बढ़ाने जा रही हैं। इसी कड़ी में अब जल्द ही जयपुर जंक्शन पर प्रदेश की पहली महिला कुली नजर आएगी। जानकारी के अनुसार एक महिला ने अपने पति की मौत के बाद उसके स्थान पर कुली का काम करने के लिए आवेदन किया है।

नियमानुसार कार्रवाई करते हुए रेलवे प्रशासन ने महिला को कुली का लाइसेंस पोट्र्स जारी करने की कवायद शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जयपुर जंक्शन पर कार्यरत बिल्ला नंबर 15 कुली महादेव प्रसाद का देहांत बीते मार्च माह में हो गया। महादेव की मौत के बाद उसकी पत्नी मंजु देवी के सामने अपने दो बच्चों के लालन पालन का संकट खड़ा हो गया।

हालांकि मंजु देवी ने पुनर्विवाह कर लिया है, लेकिन फिर भी वह आत्मनिर्भर बनना चाहती है। रेल प्रशासन ने मंजु देवी का मेडिकल करवा लिया है। एक सीनियर डिविजनल मेडिकल ऑफिसर ने उक्त महिला को कुली का कार्य करने के लिए फिट मानते हुए फिटनेस सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया है। जयपुर मंडल दस्तावेज प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही उसे लाइसेंस पोट्र्स जारी करेगा।

उदयपुर में छात्रों के बीच खूनी खेल,एक मरा

उदयपुर में छात्रों के बीच खूनी खेल,एक मरा
उदयपुर। शहर के दो कॉलेजों के छात्र गुट आपस में भिड़ गए। एक गुट ने दूसरे पक्ष के छात्रों पर चाकूओं से हमला कर दिया। इसमें एक छात्र की मौत हो गई,जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार कॉमर्स कॉलेज और एमबी कॉलेज के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर शनिवार को झगड़ा हो गया था। हालांकि समझा बूझाकर मामला शांत करा दिया गया। लेकिन सोमवार को दोनों गुट के छात्र जब थड़ी पर चाय पी रहे थे,इसी दौरान किसी बात को लेकर फिर झगड़ा शुरू हो गया।

एक गुट ने दूसरे पक्ष के छात्रों पर चाकूओं से हमला कर दिया। इसमें एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जयपाल सिंह पाली जिले के पदमपुरा गांव का निवासी था। वह यहां एमबी कॉलेज के प्रथम वर्ष का छात्र था। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से पास के कॉलेजों में छुट्टी करा दी। कॉलेज और अस्पताल में पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया है।

सच्चाई पसंद नहीं हें गहलोत ...

सच्चाई पसंद नहीं हें गहलोत ...


राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने फेसबुक पर आपका मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नामक पेज बना रखा हें जिसमे दावा किया गया थी की जनता के लिए बनाया हें ,...मगर हमने तीन चार समस्याए ,भरष्टाचार सम्बंधित पोस्ट उन्हें डाली तो हमें ब्लोक कर दिया ...चमचागिरी और लोकप्रियता ऐसे नहीं मिलती अशोकजी जनता की बात चाहे कड़वी हो आपको सुनानी पड़ेगी ..हमें ब्लोक करने से आपकी लोक प्रियता नहीं बढ़ेगी लोक प्रियता जनता की समस्याओ के समाधान से होगी ..आपकी पोस्टो को आँखे मूँद कर लाईक करे या आपकी शान में लिखे वो आपके हितेषी नहीं हो सकते .खरी खरी भी सुन कर उस पर मनन करना चाहिए ........तभी जनता आपकी सुनेगी ...

बीयर के तीन कार्टन जब्त,युवक गिरफ्तार

बीयर के तीन कार्टन जब्त,युवक गिरफ्तार

पोकरण। पुलिस ने रविवार शाम जैसलमेर रोड पर एक निजी बस को रूकवाकर उसमें सवार एक व्यक्ति के कब्जे से तीन कार्टन अवैध बीयर बरामद कर उसे गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया कि थानाधिकारी रमेशकुमार शर्मा ने   मुखबिर की सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक श्रवणकुमार के नेतृत्व में सिपाही भाईराम मीणा, सुभाषचंद्र विश्Aोई, जितेन्द्रसिंह, सवाईसिंह भाटी, मूलचंद ने पोकरण से जैसलमेर की तरफ जा रही एक निजी बस को रूकवाया तथा उसकी तलाशी ली, तो बस की पीछे की सीटों पर तीन कार्टन में अवैध बीयर रखी हुई थी। पूछताछ करने पर रतन की बस्सी निवासी शिवसिंह पुत्र हाथीसिंह ने बताया कि यह बीयर के कार्टन उसके है।

जब पुलिस ने लाइसेंस के बारे में पूछताछ की, तो उसके पास इस तरह का कोई लाइसेंस नहीं पाया गया। जिस पर पुलिस ने उसे अवैध शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार कर कार्टन में रखी बीयर की 36 बोतलें जब्त की।  

चलती बस में लड़की से गैंगरेप, बॉयफ्रैंड सहित फेंका बाहर


दिल्ली. दिल्ली के वसंत विहार इलाके में रविवार देर रात चलती वाइट लाइन बस में एक लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है।
 

रेप के बाद उसके बॉयफ्रैंड और लड़की को चलती बस से फेंक दिया गया। लड़की को गंभीर चोट आयी है जबकि, लड़का भी घायल हुआ है। लड़की फिलहाल एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती है।


घटना 12 से 1 बजे रात के बीच हुई बताई जाती है। लड़की अपने बॉयफ्रैंड के साथ वाइट लाइन बस में सवार थी। लड़की के साथ गैंगरेप किया गया और वसंत विहार इलाके में लड़की को उसके बॉयफ्रैंड सहित चलती बस से बाहर फेंक दिया गया।


घटना में लड़की को गंभीर चोट आई जबकि, लड़का किसी तरह उसे अस्पताल तक ले गया। मामला पुलिस के प्रकाश में आ चुका है। फ़िलहाल किसी के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है।

कनॉट प्लेस में ताबड़तोड़ फायरिंग, सीसीटीवी कैमरे फेल



नई दिल्ली. दिल्ली का दिल माना जाने वाला कनॉट प्लेस रविवार तड़के हुई फायरिंग की वारदात से थर्रा उठा। शराब के नशे में धुत युवकों द्वारा अंजाम दी गई इस वारदात में एक वेटर को निशाना बनाया गया। वेटर का कसूर बस इतना था कि उसने नशे में चूर इन युवकों का झूठा खाना खाने से इंकार कर दिया था।

कनॉट प्लेस में ताबड़तोड़ फायरिंग, सीसीटीवी कैमरे फेल 

गनीमत है कि गोली किसी को नहीं लगी। लेकिन कनॉट प्लेस जैसे अति सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में बदमाशों ने करीब छह राउंड गोलियां चलाईं। बीट कांस्टेबल और स्थानीय लोगों की मदद से एक बदमाश पकड़ा गया, जबकि उसके दो साथी फरार होने में सफल रहे।


पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तम नगर निवासी राजेश (25) के रूप में हुई। उसके पास से घटना में प्रयुक्त .32 बोर पिस्तौल दो राउंड गोलियां बरामद हुई हैं। घटना स्थल से पुलिस ने उस सेंट्रो कार को भी जब्त कर लिया गया है जिसमें सवार होकर तीनों बदमाश आए थे। राजेश उत्तम नगर में जिम चलाने के साथ-साथ साप्ताहिक बाजारों में छोले-भटूरे की रेहड़ी लगाता है।
 दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि यह वारदात कनॉट प्लेस स्थित शिवाजी स्टेडियम के पास बने जैन ढाबे पर सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई। सेंट्रो कार में सवार राजेश अपने दो साथी नीरज और साहिल के साथ ढाबे पर खाना खाने के लिए आया था। ढाबे के मालिक राज किशोर पांडे ने बताया कि आर्डर पर खाना मुहैया कराने के बाद वहां मौजूद कर्मी ढाबे की साफ-सफाई में लगे थे। तीनों नशे में धुत बदमाश ढाबे के कर्मचारी मोनू को उनके खाने की प्लेट में मौजूद झूठा खाना खाने को कहने लगे। मोनू इंकार करने पर तीनों भड़क उठे और उन्होंने पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव के लिए ढाबे के अन्य कर्मचारी वहां आ गए। भीड़ बढ़ती देख राजेश ने जेब से पिस्तौल निकाली और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस के मुताबिक फायरिंग की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित बीट कांस्टेबल धर्मवीर भी वहां आ गया और स्थानीय लोगों की मदद से उसने राजेश को धर दबोचा। इस दौरान उसके साथ नीरज और साहिल मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस के तीनों ने शराब पी थी या नहीं इसकी पुष्टि राजेश की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। हालांकि कार के अंदर नमकीन आदि मिलने की पुष्टि पुलिस ने की है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या के प्रयास) और आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस राजेश के दो फरार साथियों की तलाश कर रही है।

भ्रष्टाचार के खुलासों से सरकार की साख गिरी'

माक्र्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी यूनाईडेट का संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न


जैसलमेर



भारत की माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (यूनाईटेड) का संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन मलका प्रोल के बाहर स्थित पुष्करणा वृद्धाश्रम में रविवार को संपन्न हुआ। जोधपुर संभाग के जोधपुर, पाली, जैतारण, जैसलमेर, बाड़मेर, गोटन से आए कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड कुलदीप सिंह ने झंडारोहण की रस्म अदा की। सम्मेलन का विधिवत् उद्घाटन कामरेड वी.बी. चेरियन ने किया। सम्मेलन को पोलित ब्यूरो सदस्य कुलदीप सिंह, वी.बी. चेरियन, गोपीकिशन, एम.वी. रेड्डी, एम. राजन, किरणजीतसिंह शेखो, मोहम्मद घोस, विजयशंकर झा, सहित अनेक वक्ताओं ने संंबोधित किया और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। वक्ताओं ने आमजन तथा विशेषकर श्रमिक वर्ग के समक्ष विद्यमान समस्याओं को विविध एवं बहुआयामी बताया। उन्होंने कहा कि श्रमिक वर्ग की परिस्थिति न्यून वेतन, महंगाई, भयानक बेरोजगारी, भारतीय मुद्रा के अवमूल्यन आदि से बिगड़ती ही जा रही है। वक्ताओं ने कहा कि विश्व के समक्ष मौजूद आर्थिक मंदी का नतीजा बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था में अस्थिरता के रूप में सामने आया है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार की विफलता लगभग स्पष्ट हो चुकी है। एक के बाद एक स्कैंडल व घोटाले और ऊंचे पदों पर भ्रष्टाचार के खुलासे ने सरकार की साख खत्म कर दी है। जीडीपी विकास दर 5.3 प्रतिशत के निचे स्तर पर पहुंच गई है। उद्योग, कृषि और यहां तक कि सेवा क्षेत्र भी अपने निचले स्तर की ओर डुबकी ले गया है। वर्षो बीत जाने के बाद यहां तक कि दस पंचवर्षीय योजनाएं बीत जाने पर भी आर्थिक विकास की प्रक्रिया के नतीजे शर्मनाक ढंग से दौलत का केन्द्रीकरण कर रहे है। वक्ताओं ने कहा कि वामपंथी शक्तियों को प्रभावशाली बनाकर ही देश और मेहनतकश जनता को बचाया जा सकता है। इसके बिना वर्तमान सरमायेदारी व्यवस्था का विकल्प संभव नहीं है। सम्मेलन आरंभ होने से पूर्व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रांतों से आए प्रतिनिधियों का माल्र्यापण कर अभिनंदन किया। इस सम्मेलन में महिलाओं ने भी बढ चढ़कर शिरकत की। गगनभेदी इंकलाबी नारों के साथ लालझण्डों, बैनरों व लाल टोपियों पहने हुए प्रतिनिधियों से सुसज्जित सम्मेलन था। सम्मेलन में अध्यक्ष मंडल का निर्माण किया गया। कॉ बृजकिशोर व कॉ गंगासिंह मेड़तिया, दयालराम गुर्जर, दुर्गाराम को अध्यक्ष मंडल का सदस्य चुना गया।



रविवार, 16 दिसंबर 2012

इंडिया गेट पर युद्घ स्मारक को लेकर ऐ के एंटोनी और शीला दिक्षित आमने सामने

इंडिया गेट पर नहीं कहीं और बनाएं युद्घ स्मारक: शीला दीक्षित
इंडिया गेट पर युद्घ स्मारक को लेकर ऐ के एंटोनी और शीला दिक्षित आमने सामने 
नई दिल्ली। इंडिया गेट के पास राष्ट्रीय युद्ध स्मारक बनाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने जहां इसपर अपनी आपत्ति जताई है वहीं रक्षा मंत्री ने इंडिया गेट को स्मारक के लिए सही जगह क़रार दिया है। स्मारक बनाने से जुड़ा प्रस्ताव जल्द ही केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।इंडिया गेट पर नहीं कहीं और बनाएं युद्घ स्मारक: शीला दीक्षित  
दरअसल इंडिया गेट दिल्ली के लोगों के लिए सैर-सपाटे और घूमने की सबसे पसंदीदा जगह है। अब यहां पर प्रस्तावित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के निर्माण के सवाल पर केंद्र और दिल्ली सरकार आमने-सामने आ गए हैं। रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की आपत्तियों को खारिज करते हुए इंडिया गेट को मेमोरियल के लिए सही जगह करार दिया है।

प्रस्ताव के तहत इंडिया गेट के करीब स्वतंत्रता के बाद शहीद हुए सैनिकों की याद में एक राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण किया जाना है। स्मारक की दीवारों पर तमाम शहीदों के नाम लिखे जाएंगे। करगिल युद्ध के बाद से ही इस स्मारक के निर्माण की चर्चा होती रही है। लेकिन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पहले ही रक्षा मंत्री ए के एंटनी, गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और शहरी विकास मंत्री कमलनाथ को चिट्ठी लिखकर इंडिया गेट पर इस स्मारक के निर्माण का विरोध कर चुकी हैं। दो दिनों पहले लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा था कि 'यदि यहां पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक बनता है तो इस इलाके में सेना के सुरक्षा के इंतजाम के चलते आम लोगों के लिए इंडिया गेट पहुंचना मुश्किल होगा। ऐसे में बेहतर यह होगा कि दिल्ली में ही कोई दूसरी जगह तलाश कर स्मारक का निर्माण किया जाए।'

वैसे एंटनी के रुख से साफ है कि केंद्र सरकार ने शीला की चि्टठी को दरकिनार कर दिया है। सूत्रों की मानें तो मेमोरियल से जुड़े प्रस्ताव को मंज़ूरी के लिए जल्द ही केंद्रीय कैबिनेट के सामने लाया जाएगा।

पाकिस्तान को छाछरो देने का मलाल

पाकिस्तान को छाछरो देने का मलाल

जयपुर। आज से ठीक 41 साल पहले 16 दिसम्बर 1971 को शाम चार बजे पाकिस्तान के जनरल नियाजी ने 93 हजार सैनिकों के साथ भारतीय सेना के समक्ष समर्पण किया था। इस युद्ध में जयपुर के 12 जवानों समेत राजस्थान के 307 सपूतों ने शहादत दी थी। दो मोर्चो पर लड़े गए इस युद्ध में राजस्थान की सीमा पर जयपुर के ब्रिगेडियर भवानी सिंह के नेतृत्व में छाछरो इलाके को जीता गया था। पाकिस्तान की हुकूमत से परेशान वहां के हिन्दुओं ने तब राहत की सांस ली थी, लेकिन बाद में शिमला समझौते में यह जमीन लौटा दी गई। 50 हजार हिन्दू परिवार रातों-रात भारत आने को मजबूर हो गए। उन लोगों ने कई माह तक तम्बुओं में रात बिताई। छाछरो आज भी उन्हें भुलाए नहीं भूल रहा है।

कहां है छाछरो
छाछरो पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थारपारकर जिले में तहसील मुख्यालय है। यह बाड़मेर से करीब 160 किलोमीटर की दूरी पर है और गडरा रोड बॉर्डर से मात्र 70 किलोमीटर दूर है।

घर का नाम रखा छाछरो हाउस
जयपुर में गोपालपुरा मोड़ स्थित बसंत बहार कॉलोनी में रह रहे घनश्याम मोहता ने छाछरो की याद में घर का नाम छाछरो हाउस रखा है। 1977 में इंदिरा गांधी जब जयपुर आईं तो मोहता ने पुस्तक लिखी, "एक लाख हाथ इंदिरा गांधी के साथ"। उन्होंने लिखा था कि हम 50 हजार शरणार्थी भी भारत के विकास में योगदान देना चाहते हैं। वहीं, प्रभुलाल महेश्वरी का कहना है कि यहां सब कुछ मिला, लेकिन जन्मभूमि से जबरदस्ती नाता टूटने की टीस है।

टंगेल पुल पर कब्जा करने की थी जिम्मेदारी
वह क्षण हम कभी नहीं भूल पाएंगे जब ढाका कंटोनमेंट के इंचार्ज जमशेद खां ने उन्हीं की धरती पर भारतीय सेना के जनरल नागरा के सामने अपनी पिस्टल रख दी थी। हर तरफ हमारी सेना के सामने पाकिस्तानी नतमस्तक हो रहे थे।... यह कहना है 1971 युद्ध के वीर चक्र विजेता जयपुर के ब्रिगेडियर वी.के. सारदा का। तब वे मेजर थे और पैराशूट रेजीमेंट के कम्पनी कमांडर थे। बकौल बिग्रेडियर सारदा उन्हें ढाका के पास टंगेल पुल पर कब्जा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिससे भारतीय फौज ढाका में घुस सके। 11 दिसम्बर 1971 को पैराशूट रेजीमेंट टंगेल में उतरी। वहां पाकिस्तानियों ने कई पुल नष्ट कर दिए थे। दोनों तरफ से गोलीबारी के बीच उन्होंने पाकिस्तान के 200 सैनिकों को बंधक बना लिया था और 70-80 को मार गिराया था। इसके बाद कदम पीछे नहीं हटे और अगले दिन भारतीय सेना ढाका में थी और 16 दिसम्बर को इतिहास रचा गया। ढाका के लोगों ने हमारी सेनाओं को अभूतपूर्व स्वागत किया।

जयपुर के शहीद
राइफलमैन- मोहन सिंह, सांभर
लांसनायक- बहादुर सिंह, मोलाहेड़ा
राइफलमैन- सूरजभान, पावटा
गनर- घीसाराम, कारौली कोटपूतली
गनर- मेहताब सिंह, मोलाहेड़ा
सिपाही- हुकमाराम जाट, सांभर
सवार- गजसिंह, खेजरोली
लांसनायक- मदन सिंह, खेजरोली
राइफलमैन- सवाई सिंह, बामनवास, कोटपूतली
सूबेदार- बद्रीसिंह, करीरी
राइफलमैन- रामसिंह, राजनौता

गीता बसरा नहीं करेगी हरभजन से शादी

गीता बसरा नहीं करेगी हरभजन से शादी

मुंबई। क्रिकेटर हरभजन सिंह के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। एक तो खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम इण्डिया में जगह नहीं मिल पा रही। दूसरी ओर गर्लफ्रेंड ने भी साथ छोड़ दिया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा ने साफ कर दिया है कि वह हरभजन सिंह से शादी नहीं करने जा रही।

गीता ने कहा कि मैं फिलहाल सिंगल हूं। शादी जब होनी होगी तब हो जाएगी लेकिन फिलहाल मैं किसी से संबंध नहीं रखना चाहती। मैं सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना चाहती हूं। हालांकि उन्होंने यह जरूर स्वीकार किया कि हरभजन उनकी जिंदगी में अहम व्यक्ति हैं। गीता काफी समय बाद फिल्मी पर्दे पर दिखाई देगी।

जिला गाजियाबाद में वह आईटम डांस करते हुए नजर आएगी। गीता ने कहा कि मैं बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए इंग्लैण्ड से मुंबई शिफ्ट हुई थी। लोग काफी समय बाद मुझे फिल्मी पर्दे पर देखेंगे। मेरा समय अच्छा नहीं चल रहा था लेकिन आइटम सांग से मेरे लिए फिर दरवाजे खुल सकते हैं।


ज्योति मिर्धा बन सकती है कांग्रेस सचिव

ज्योति मिर्धा बन सकती है कांग्रेस सचिव

नई दिल्ली। जयपुर में अगले साल जनवरी में होने वाले चिंतन शिविर से पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हो सकता है। ये फेरबदल 20 दिसंबर को खत्म हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के बाद हो सकता है। एक समाचार पत्र ने कांग्रेस के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

अक्टूबर में हुए कैबिनेट फेरबदल के बाद संगठन में फेरबदल की अटकलों ने जोर पकड़ा है। कैबिनेट फेरबदल के समय सात ने मंत्री पद छोड़ दिया था। इनमें अंबिका सोनी,एसएम कृष्णा,मुकुल वासनिक,सुबोध कांत सहाय शामिल थे। उस समय इन सभी ने कहा था कि वे पार्टी में काम करने के इच्छुक हैं।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि संगठन में फेरबदल शीतकालीन सत्र के पहले होना था लेकिन रिटेल में एफडीआई और प्रमोशन में आरक्षण बिल के कारण कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसे मानसून सत्र खत्म होने तक टाल दिया। फेरबदल के लिए होमवर्क पूरा हो चुका है। सिर्फ फाइनल टच दिया जाना शेष है।

ऎसे संकेत हैं कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की करीबी ज्योति मिर्धा और मौसम नूर को सचिव बनाया जा सकता है। मिर्धा राजस्थान से हैं और नूर पश्चिम बंगाल से। तमिलनाडु की मनिका टैगोर भी इस पद के लिए उम्मीदवार है।

चिंतन शिविर आयोजित करने वाली समिति से जुड़े कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि ज्योति मिर्धा के अच्छे चांस हैं। पश्चिम बंगाल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि मौसम नूर के संगठन में शामिल होने की मजबूत संभावना है। हालांकि एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष के सामने राहुल गांधी की सिफारिशें सिर्फ सलाह होगी। कई वरिष्ठ नेताओं ने इस्तीफे दिए हैं इसलिए उनको भी जल्द से जल्द समायोजित करना है।

7 भारतीय फौजी बर्फ में जिंदा दफन

7 भारतीय फौजी बर्फ में जिंदा दफन

श्रीनगर। सियाचिन ग्लेशियर में सेना की अग्रिम चौकी के रविवार सुबह हिमस्खलन की चपेट में आने से सात सैनिक जिंदा बर्फ में दफन हो गए।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जेएस बराट ने बतायाकि समूचे सियाचिन क्षेत्र में पिछले दो दिन से हिमपात हो रहा है। तुरतुंक सब सेक्टर में स्थित सेना की एक अग्र्रिम चौकी सुबह 06.15 बजे हिमस्खलन की चपेट में आ गई। हादसे की सूचना मिलते ही निकटवर्ती चौकियों से बचाव टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।

अभी तक छह सैनिकों के शव बरामद किए गए हैं। हालांकि खराब मौसम की वजह से सातवें जवान की तलाश के प्र्रयासों में रूकावट आ रही है। यह इन सर्दियों में सियाचिन में हुआ पहला बड़ा हादसा है। इससे पहले 07 अप्रेल को सीमा के दूसरी ओर 135 पाकिस्तानी सैनिक हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे।

बाड़मेर हरसानी क्षेत्र की जनता ने मंत्री अमीन खान का किया बहिष्कार

बाड़मेर हरसानी क्षेत्र की जनता ने मंत्री अमीन खान का किया बहिष्कार 

जनता का इंतज़ार करते मंत्री अमीन खान 


जनता नहीं आई तो मुंह लटका के चल दिए मंत्रीजी 

मंत्रीजी करते रहे इंतजार, जनता ने किया बहिष्कार

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कांग्रेस की दुर्गति के दिन लगता हें शुरू हो गए हें ,राज्य के एक मंत्री को जनता के लिए तरसना पड़ा जनता थी की बहिष्कार छोड़ने को तयार नहीं .आखिरकार मंत्री ने जनता की भावना को समझ कार्यक्रम किये बिना ही लौट जाना उचित समझा .हुआ युनकी शिव विधानसभा क्षेत्र के हरसानी गाँव में राजीव गांधी सेवा केंद्र के उदघाटन का कार्यक्रम पंचायत समिति शिव द्वारा रखा गया ,उद्घाटन क्षेत्र के विधायक और राज्य में अलाप्संख्यक मामलात मंत्री अमीन खान करने निर्धारित समय पहुँच गए तथा पंचायत भवन में लगे टेंट में बता कर जनता के आने का इंतज़ार करने लगे उनके साथ विकास अधिकारी टीकमाराम चौधरी सहित एक दो व्यक्ति और थे ,दो घंटे तक मंत्रीजी जनता का इंतज़ार करते रहे मगर गाँव से एक भी बन्दा कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचा अलबता जनता बड़ी तादाद में टेंट के ठीक सामने सड़क के किनारे खादी मंत्रीजी का तमाशा देख रही थी ,मंत्रीजी को बताया गया की हरसानी की जनता ने उनके बहिष्कार का निर्णय लिया हें तो उनके पांवो के नीचे की जमीन खिसक गई .उन्होंने बी डी  ओ के माध्यम से जनता से सुलह का प्रयास भी किया मगर जनता ने बात सुनाने से इनकार कर दिया ,आखिरकार मंत्रीजी केंद्र का उद्घाटन किये बिना ही चलते बने .
हरसानी के ग्रामीणों का कहना था की अमीन खान क्षेत्र के विकास की तरफ ना तो ध्यान देते हें ना ही जनता से मिलते हें ,उनका बहिष्कार जारी रहेगा .बहरहाल जोधपुर संभाग में इससे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फलौदी सभा का भी वहा की जनता ने बहिष्कार किया था दूसरी घटना बाड़मेर में अमीन खान का बहिष्कार .