सोमवार, 17 दिसंबर 2012

एग्जिट पोलः गुजरात में मोदी को फिर मिलेगा पूर्ण बहुमत

narendra-modi

नई दिल्ली ।। गुजरात में सोमवार को दूसरे और आखिरी दौर की वोटिंग समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती नतीजों के मुताबिक गुजरात में बीजेपी को एक बार फिर विशाल बहुमत मिलने वाला है। हिमाचल में जरूर कांग्रेस के आने की बात कही गई है।

(हम पाठकों के सामने यह बात साफ कर देना चाहते हैं कि ये नतीजे एग्जिट पोल के हैं जो एक तरह का अनुमान हैं। चुनाव के नतीजे 20 दिसंबर को आएंगे।)

सी वोटर के मुताबिक गुजरात में बीजेपी को इस बार 46 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। एजेंसी के मुताबिक अगर यह अनुमान सही है तो प्रदेश की 182 सीटों में से 124 सीटों पर बीजेपी का कब्जा हो जाएगा। सी वोटर के मुताबिक कांग्रेस को 34 फीसदी वोट मिलने वाले हैं। एक अन्य एजेंसी चाणक्या के एग्जिट पोल मुताबिक तो बीजेपी को 140 सीटें मिलने वाली हैं। चाणक्या के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सत्ता में वापसी नहीं हो पाएगी। यहां कांग्रेस को 40 सीटें मिलेंगी जबकि बीजेपी की सीट संख्या 23 तक सिमट आएगी। चाणक्या के एग्जिट पोल के नतीजे टाइम्स नाउ, न्यूज 24 और ईटीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे हैं। ये नतीजे आप नीचे के टेबलों में भी देख सकते हैं।

गुजरात: सीटों का अनुमान (चाणक्या)
पार्टी
वोट
2007
वोट
2012(भविष्यवाणी)
सीट
2007
सीट
2012(भविष्वाणी)
बीजेपी
49%
50% ± 3%
117
140 ± (प्लस/माइनस) 11 सीटें
कांग्रेस
38%
35% ± 3%
59
40 ± (प्लस/माइनस) 11 सीटें
अन्य
13%
15% ± 3%
6
2 ± (प्लस/माइनस) 3 सीटें
हिमाचल प्रदेश: सीटों का अनुमान (चाणक्या)
पार्टी
वोट
2007
वोट
2012(भविष्यवाणी)
सीट
2007
सीट
2012(भविष्यवाणी)
कांग्रेस
39%
44 ± 3%
23
40 ± (प्लस/माइनस) 7 सीटें
बीजेपी
44%
39 ± 3%
41
23 ± (प्लस/माइनस7 सीटें
अन्य
17%
17 ± 3%
4
5 ± (प्लस/माइनस) 3 सीटें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें