बिशाला में रात्रि चौपाल का आयोजन 24 को
बाडमेर, 18 दिसम्बर। उपखण्ड अधिकारी बाडमेर विनीता सिह द्वारा बाडमेर तहसील के बिशाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन 24 दिसम्बर को रात्रि 6.30 बजे किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद खुली जन सुनवाई भी की जाएगी।
उपखण्ड अधिकारी विनीता सिह ने बताया कि चौपाल मे संबंधिंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्र के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पशु पालन, कृशि, िक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी, भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्राम सेवक आवयक रूप से उपस्थित होंगे।
उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, पाु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसद वितरण व्यवस्था, कार्मिकों की उपस्थिति, पोशाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता एवं कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी। उन्होने बताया कि 2 जनवरी, 2013 को बाडमेर तहसील के ग्राम पंचायत हाथीतला मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन रात्रि 6.30 बजे किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें