सोमवार, 17 दिसंबर 2012

जयपुर जंक्शन पर दिखेगी महिला कुली

जयपुर जंक्शन पर दिखेगी महिला कुली

जयपुर। हर क्षेत्र में अपना स्थान बनाने वाली महिलाएं अब एक नए रोजगार की ओर कदम बढ़ाने जा रही हैं। इसी कड़ी में अब जल्द ही जयपुर जंक्शन पर प्रदेश की पहली महिला कुली नजर आएगी। जानकारी के अनुसार एक महिला ने अपने पति की मौत के बाद उसके स्थान पर कुली का काम करने के लिए आवेदन किया है।

नियमानुसार कार्रवाई करते हुए रेलवे प्रशासन ने महिला को कुली का लाइसेंस पोट्र्स जारी करने की कवायद शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जयपुर जंक्शन पर कार्यरत बिल्ला नंबर 15 कुली महादेव प्रसाद का देहांत बीते मार्च माह में हो गया। महादेव की मौत के बाद उसकी पत्नी मंजु देवी के सामने अपने दो बच्चों के लालन पालन का संकट खड़ा हो गया।

हालांकि मंजु देवी ने पुनर्विवाह कर लिया है, लेकिन फिर भी वह आत्मनिर्भर बनना चाहती है। रेल प्रशासन ने मंजु देवी का मेडिकल करवा लिया है। एक सीनियर डिविजनल मेडिकल ऑफिसर ने उक्त महिला को कुली का कार्य करने के लिए फिट मानते हुए फिटनेस सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया है। जयपुर मंडल दस्तावेज प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही उसे लाइसेंस पोट्र्स जारी करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें