सोमवार, 17 दिसंबर 2012

रिजर्वेशन में प्रमोशन बिल राज्यसभा से पास

नई दिल्ली।। राज्यसभा में आज प्रमोशन में आरक्षण का रास्ता साफ करने वाले संविधान संशोधन बिल को राज्यसभा ने भारी बहुमत से पास कर दिया है। अब यह बिल मंजूरी के लिए लोकसभा को भेजा जाएगा।

सोमवार को प्रमोशन में रिजर्वेशन बिल पर हुई वोटिंग में बिल के पक्ष में 184 मत पड़े जबकि इसके खिलाफ 8 वोट। उच्च सदन से पास होने के बाद अब यह बिल लोकसभा में पेश किया जाएगा।

समाजवादी पार्टी और शिवसेना पहले ही घोषणा कर चुकी थीं कि वे इस बिल का विरोध करेंगी। बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने इसके समर्थन में विप जारी कर रखा था। मायावती भी इस बिल को पारित करवाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए थीं। ऐसे में 117वें सविंधान संशोधन बिल का राज्यसभा से पारित होना पहले से तय माना जा रहा था।

दरअसल कांग्रेस और बीजेपी का बड़ा तबका अंदरखाने इस बिल के पक्ष में नहीं था। लेकिन दोनों पार्टियां सोशल इंजीनियरिंग की वजह से इसका विरोध करने से परहेज कर रही थीं। ऐसे में आशंका यह भी जताई जा रही थी कि कहीं क्रॉस वोटिंग न हो जाए। मगर, राज्यसभा में यह बिल बिना किसी दिक्कत के पास हो जाने के बाद अब माना जा रहा है कि लोकसभा में भी इसके पास होने में खास कठिनाई नहीं होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें