ज्योति मिर्धा बन सकती है कांग्रेस सचिव
नई दिल्ली। जयपुर में अगले साल जनवरी में होने वाले चिंतन शिविर से पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हो सकता है। ये फेरबदल 20 दिसंबर को खत्म हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के बाद हो सकता है। एक समाचार पत्र ने कांग्रेस के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।
अक्टूबर में हुए कैबिनेट फेरबदल के बाद संगठन में फेरबदल की अटकलों ने जोर पकड़ा है। कैबिनेट फेरबदल के समय सात ने मंत्री पद छोड़ दिया था। इनमें अंबिका सोनी,एसएम कृष्णा,मुकुल वासनिक,सुबोध कांत सहाय शामिल थे। उस समय इन सभी ने कहा था कि वे पार्टी में काम करने के इच्छुक हैं।
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि संगठन में फेरबदल शीतकालीन सत्र के पहले होना था लेकिन रिटेल में एफडीआई और प्रमोशन में आरक्षण बिल के कारण कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसे मानसून सत्र खत्म होने तक टाल दिया। फेरबदल के लिए होमवर्क पूरा हो चुका है। सिर्फ फाइनल टच दिया जाना शेष है।
ऎसे संकेत हैं कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की करीबी ज्योति मिर्धा और मौसम नूर को सचिव बनाया जा सकता है। मिर्धा राजस्थान से हैं और नूर पश्चिम बंगाल से। तमिलनाडु की मनिका टैगोर भी इस पद के लिए उम्मीदवार है।
चिंतन शिविर आयोजित करने वाली समिति से जुड़े कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि ज्योति मिर्धा के अच्छे चांस हैं। पश्चिम बंगाल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि मौसम नूर के संगठन में शामिल होने की मजबूत संभावना है। हालांकि एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष के सामने राहुल गांधी की सिफारिशें सिर्फ सलाह होगी। कई वरिष्ठ नेताओं ने इस्तीफे दिए हैं इसलिए उनको भी जल्द से जल्द समायोजित करना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें