सोमवार, 17 दिसंबर 2012

बाड़मेर में 45 लाख रूपये की अवेध शराब बरामद

बाड़मेर में 45 लाख रूपये की अवेध शराब बरामद 

ट्रेलर टेंकर में भरी अवेध हरियाणा निर्मित शराब के 703 कार्टन जब्त एक गिरफ्तार

 बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री अर्जुनसिह पुलिस उप अधीक्षक गुड़ामालानी व श्री गौरव अमरावत नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गुड़ामालानी के निर्देशन पर श्री रावताराम स.उ.नि. मय जाप्ता की गठित टीम द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सोमवार वक्त प्रातः चार बजे  पर मेगा हाईवे पर सरहद आलपुरा के पास नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी वक्त 5.15 एएम पर बालोतरा की तरफ से आ रहे टेंकर टेलर नम्बर जीजे 12 जेड 1767 आता दिखाई दिया जिसको रूकवाकर चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम अर्जुनराम पुत्र गोरधनराम जाति जाट निवासी चोहटन होना बताया। टेंकर मे भरे माल के बारे मे पुछने पर टेंकर को खाली होना बताया मगर संदिग्ध होने से टेंकर की तलाशी ली गई तो टेंकर के 5 खानो मे अवैध व बिना लाईसेन्स की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब भरी पाई गई जिसमें ओफीसर सोईस पव्वो के 360 कार्टन, ओफीसर चोईस बोतलो के 145 कार्टन, पार्टी स्पेशल बोतलो के 98 कार्टन व ब्लयू मूड बोतलो के 100 कार्टन इस प्रकार कुल 703 कार्टन में 4116 बोतल 17280 पव्वें अंग्रेजी बरामद कर मुल्जिम अर्जनराम को गिरफतार कर ट्रक को जब्त किया जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में महत्वपूर्ण सफलात प्राप्त की गई। बरामद शराब की अनुमानित किमत करीब 45 लाख रूपये आंकी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें